Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 153 -
होम ब्लॉग पेज 153

सबगुरु राशिफल : 28 जून बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। आषाढ़ मास, शुक्ल पक्ष, नवमी तिथि, वार बुधवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 03.05 बजे बाद दशमी तिथि प्रारम्भ।

मेष:- आज आप धार्मिक या मांगलिक प्रसंग में शामिल हो सकते हैं। रिस्की कार्यों से दूर रहें। आपके कार्य सरलतापूर्वक पूर्ण होते रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों को प्रोत्साहन मिल सकता है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है। प्रभावशाली लोगों के सहयोग आपका उत्साह दोगुना होगा। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नजरअंदाज करें।

वृषभ :- अपनी दीर्घकालीन योजनाओं के साथ आगे बढ़ो, जैसा कि पहलुओं का दृढ़ संकल्प और संरचना का पक्ष है नई चीजों की कोशिश करने से डरो मत, खासकर जब आप अपने पसंदीदा लोगों के साथ हों। कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है। इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें। आपकी लगन और मेहनत पर लोग गौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी खुशी की वजह साबित होगा। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें।

मिथुन :- आज मन चिंतामुक्त रह सकता है। कार्यों में विघ्न आने से कार्यपूर्ति में विलंब हो सकता है। सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त करने में असफल रह सकते है। दांपत्य जीवन में तकरार का वातावरण रह सकता है अतः जीवनसाथी से सम्मानजनक तरीके से आचरण रखें। शाम के समय सफलता मिल सकती है। आपके हंसने-हंसाने का अंदाज आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे। कार्यक्षेत्र में हिम्मत न हारें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं। आपके खर्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं।

कर्क :- आज आपके व्यापार-धंधे में खूब सफलता मिलेगी। कानूनन न फंसे, इसका ध्यान जरूर रखें। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक्कत महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। किसी के साथ पैसों की लेन-देन को लेकर सफल रहेंगे। देश-विदेश में व्यवसाय करने वालों को फायदा होगा। सब कुछ दोबारा जांचें और दूसरी राय प्राप्त करें, यह गलत समय और भ्रम की स्थिति के रूप में कुछ भी नया शुरू करने का एक अच्छा समय नहीं है, लेकिन पुराने मुद्दों को खत्म करने के लिए यह अच्छी अवधि है।

सिंह :- नौकरी पेशा के लोगों लिए समय अनुकूल दिखाई दे रहा है। आज के दिन आप अत्यधिक संवेदनशील रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र की बात की जाए तो आज का दिन कार्यक्षेत्र को लेकर आपके लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। किसी की वाणी तथा बर्ताव की वजह से आपके मन को चोट लग सकती है तथा माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आज आप बौद्धिक शक्ति से लेखनकार्य और सृजन कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे। आपका विचार किसी एक बात पर स्थिर नहीं रहेगा तथा उसमें लगातार परिवर्तन होता रहेगा। मित्रों से सहयोग मिल सकता है। यात्रा-प्रवास हो सके तो न करें।

कन्या :- आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है। नकारात्मक विचारों को अपने पर प्रभावी न होने दें। आकस्मिक व्यय होने के संकेत हैं। मध्याह्न के बाद परिस्थिति में कुछ सुधार आ सकता है। स्वभाव में उग्रता रह सकती है। आज के दिन आपको मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा। परिवार का माहौल बिगड़े नहीं, इसके लिए वाद-विवाद टालें। माता का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। धन-प्रतिष्ठा की हानि होगी। स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। व्यापार धंधे के लिए भावी योजना सफलतापूर्वक संपन्न होगी।

तुला :- आज के दिन आप चिंता के बोझ से मुक्ति पा लेंगे। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अत्यधिक लाभदायक सिद्ध होगा। आज के दिन आप परिजनों की तरफ से विशेष ध्यान देने की कोशिश करेंगे। इस समय आपके आर्थिक आयोजन भी पूरे होंगे आपकी इच्छा शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में कामयाब रहेंगे। भावुक फैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। अनुमान नुकसानदेह साबित हो सकता है, इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें। आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी।

वृश्चिक :- शारीरिक-मानसिक सुख बने रहेंगे। मित्रों और स्वजनों के साथ आज का दिन खूब आनंद और उल्लास से व्यतीत करेंगे। आज मन खुश और शांत रहेगा। जीवनसाथी के प्रति विशेष आकर्षण अनुभव करेंगे, जिससे मधुरता रहेगी। आर्थिक लाभ के योग हैं। आज के दिन किसी से छेड़छाड़ या किसी से झगड़ा, वाद-विवाद करने से बचे, इससे भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अपने अतिरिक्त खर्चों पर रोक लगाए नहीं तो आपको भविष्य में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु :- आपको आज के दिन विशेष रुप से हर प्रकार के कार्य में सफलता प्राप्त होगी लेकिन थोड़ा विलंब भी हो सकता है। धैर्य से काम करें आप अपने तमाम कार्य को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे आर्थिक आयोजनों में अवरोध दूर होगा। किया गया हर कार्य सफलतापूर्वक पूरा होगा। घर परिवार और निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खास काम आज आपके हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग है। कफ्यूजन दूर करने के लिए दिमाग में नया तरीका आ सकता है। विद्यार्थी के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा। आज यात्रा टालनी होगी।

मकर :- आज साधारण सी बात दांपत्य जीवन में कलह का कारण बन सकती है। सांसारिक विषयों पर अपने व्यवहार को उदासीन बनाए रखें। वाद-विवाद से बचें। अदालती कार्यवाही के संकेत है। सामाजिक दृष्टि से अपमानित हो सकते हैं। चिंता के भार से स्वास्थ्य को हानि पहुंचेगी। उग्र दलीलों या वाद-विवाद से किसी के साथ संघर्ष हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सावधानीपूर्वक कदम उठाएं। भावनाओं के प्रवाह में बहकर आप कोई अविचारी कार्य न कर बैठें, इसका ध्यान रखें। वाणी और व्यवहार में संयम तथा विवेक बनाए रखने की सलाह है।

कुंभ :- आज आउटडोर गतिविधियां काफी थकावटी और तनाव देने वाली साबित होंगी। उधार मांगने वाले लोगों को नजरअंदाज करें। अपनी बातों पर काबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े बुजुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। आज आप अपने आसपास के लोगों के इरादे आसानी से समझ सकते हैं। कोई करीबी व्यक्ति आज आपको बात-बात में खास जानकारी दे सकते हैं। हर चुनौती को अलग करते हुए लगे रहने का समय है। अपने कामकाजी जीवन में अपने संपर्कों का फायदा उठाने में सफल हो सकते हैं। कफ्यूजन की स्थिति कार्यक्षेत्र में निर्मित हो सकती है।

मीन :- आज पूरी तरह किसी काम के परिणाम आपके अनुसार मिल सकते हैं। आज वही होगा जो आप चाहेंगे। आर्थिक मामलों में मजबूती मिलेगी। आज आप खुद में बदलाव महसूस करेंगे। नौकरी की दिशा में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। नए अवसर पर खुले मन से विचार करना होगा। खुद को किसी भी गलत और गैर जरूरी चीज से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फंस सकते हैं। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएं तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है। लेकिन सब्र का बांध न टूटने दें। स्त्री वर्ग अपनी वाणी पर काबू रखें।

ब्रह्माकुमारी उषा बहन का जीवन समपर्ण समारोह : तखतगढ़ में निकलेगी शोभायात्रा

तखतगढ़ (पाली)। बीते आठ सालों से तखतगढ़ राजयोग केन्द्र में प्रशिक्षण ले रही ब्रह्माकुमारी उषा बहन अब 30 जून को अपने जन्मदिन पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में जीवन समपर्ण करेगी। ब्रह्माकुमारी उषा बहन के जीवन के समपर्ण को लेकर 2 जुलाई को तखतगढ़ में समारोह को लेकर शोभायात्रा निकलेगी।

तखतगढ़ के भूतपूर्व सैनिक कॉलोनी राजयोग केन्द्र से प्रारम्भ होकर कुन्देश्वर महादेव मन्दिर से मैन बाजार होते हुए भूतपूर्व सैनिक कॉलोनी राजयोग केन्द्र पहुंचेगी। तखतगढ़ के ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आयोजित समारोह की अध्यक्षता राजयोगी राज ऋषि तपस्वी ब्रह्माकुमार सूर्य भाई करेंगे। जबकि विशेष अतिथि जालोर की राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी रंजु दीदी होगी।

समारोह में विशेष अतिथि हरिपुरी महाराज हेममठ, कवलां एवं युवाचार्य अभयदास महाराज तखतगढ़ होगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रतापसिंह बिठिया (दूध डेयरी चेयरमैन पाली), ललित रांकावत अध्यक्ष नगरपालिका तखतगढ़ एवं मनोज नामा उपाध्यक्ष नगरपालिका तखतगढ़ होगे। राजयोग केंद्र की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी भावना बहन व संचालिका शोभा बहन समर्पण समारोह के आयोजन को लेकर पत्रिका वितरण करने में जुटी हुई है।

ब्रह्माकुमारी उषा बहन जीवन परिचय

महाराष्ट्र प्रांत के नागपुर जिले के आरोली निवासी पिता कंठीराम तुकाराम नान्हे एवं माता दुर्गा कंठीराम नान्हे के दांपत्य जीवन में 30 जून 1989 को उषा बहन का जन्म हुआ। उनकी पढ़ाई नागपुर में हुई। बीए तक पढ़ी उषा बहन के दो भाई हैं।

पीएम मोदी ने धारवाड़-बेंगलूरु वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

बेंगलूरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल रूप से धारवाड़ रेलवे स्टेशन से धारवाड़-केएसआर बेंगलूरु के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

दक्षिण-पश्चिम रेलवे के मुख्य लोक सूचना अधिकारी अनीस हेगड़े ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस 489 किलोमीटर की दूरी साढ़े छह घंटे में तय करेगी। उन्होंने कहा कि दोनों शहरों के बीच की यात्रा का समय अब लगभग एक घंटे कम हो गया है और यह ट्रेन सांस्कृतिक शहर धारवाड़, प्रमुख व्यापार एवं वाणिज्य केंद्र हुबली, कपड़ा केंद्र दावणगेरे और तकनीकी-सॉफ्टवेयर केंद्र बेंगलूरु के बीच संपर्क को बढ़ावा देगी।

हेगड़े ने कहा कि इस ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को ज्यदा तेज, आरामदायक और सुविधाजनक रेल यात्रा का अनुभव भी प्राप्त होगा और संपूर्ण उत्तर एवं मध्य कर्नाटक क्षेत्र में व्यापार, वाणिज्य एवं आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इस ट्रेन से सॉफ्टवेयर एवं व्यावसायिक पेशेवरों, पर्यटकों, आईआईटी, आईआईआईटी, कर्नाटक विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय, धारवाड़ आने वाले छात्रों के साथ-साथ हुबली में श्री सिद्धरूधा स्वामीजी मठ का दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों को फायदा मिलेगा। हेगड़े ने कहा कि इसके अलावा, धारवाड़-बेंगलूरु वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने से इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर संपर्क को प्रोत्साहन मिलेगा।

इस अवसर पर, कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, भाजपा विधायक अरविंद बेलाड, विधान पार्षद एसवी संकनूर, महापौर वीना बारादवाड़ समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए। सभी गणमान्य लोगों ने धारवाड़ से एसएसएस हुबली तक इस विशेष ट्रेन में यात्रा की।

यह ट्रेन वाई-फाई, जीपीएस, भव्य इंटीरियर, बायो-वैक्यूम टॉयलेट, एलईडी लाइटिंग, चार्जिंग पॉइंट, व्यक्तिगत रीडिंग लाइट जैसी उन्नत सुविधाओं से लैस है। इसमें बेहतर हीट वेंटिलेशन और रोगाणु मुक्त वायु आपूर्ति के लिए यूवी लैंप के साथ-साथ एक उत्तम एयर कंडीशनिंग प्रणाली भी मौजूद है।

अजमेर : 18 लाख रूपए की डकैती के मामले में फरार आरोपी अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की मांगलियावास थाना पुलिस ने पांच जून को दर्ज कराई गई 18 लाख रुपए की डकैती के मामले में फरार मुल्जिम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

मांगलियावास थाना प्रभारी सुनील ताड़ा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बबलू काठात (18) निवासी भीमगढ़ पुलिस थाना रास जिला पाली है। प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार मुल्जिमान से पुराना स्क्रैप तथा 18 लाख रुपए के संपूर्ण माल में से 15 लाख का माल बरामद हो चुका है। शेष माल के बरामदगी के प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि आज गिरफ्तार आरोपी बबलू काठात से पूछताछ की जा रही है।

पानी में डूब जाने से दो बच्चों की मौत

अजमेर जिले के मसूदा उपखंड के ग्राम किशनपुरा हडेडा स्थित पौंड के पानी में डूब जाने से दो बच्चों की अकाल मौत हो गई। मसूदा पुलिस थाना सूत्रों के अनुसार दोनों बच्चे अपनी मां के साथ खेत पर थे तभी पहले एक बच्चा और फिर उसे बचाने के चक्कर में दूसरा बच्चा भी पानी में चला गया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोनों बच्चों को बाहर निकाला लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

मृतक बच्चों में नादिरा मंसूरी (8) तथा रेहान (10) है जिन्हें पौंड के पानी से बाहर निकालने के बाद सीएचसी मसूदा लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों बच्चों के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए।

अजमेर में लैपर्ड सवारी संरक्षित क्षेत्र होगा विकसित

अजमेर में नए पर्यटन स्थल के रूप में ग्राम काजीपुरा वन्य क्षेत्र में श्री गंगा भैरव घाटी लैपर्ड सवारी संरक्षित क्षेत्र विकसित किए जाने का रास्ता साफ हो गया है।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ की पहल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने योजना का अनुमोदन कर वन विभाग को योजना बनाने के निर्देश दिए जिस पर आज मुख्य वन संरक्षक शारदा प्रताप सिंह ने जयपुर की झालाना डूंगरी की तर्ज पर योजना को अंतिम रूप दिया और क्षेत्र का मौका मुआयना भी किया। वन विभाग की ओर से करीब पांच हजार हेक्टेयर भूमि पर बनने जा रहे इस नवीन पर्यटन स्थल पर 425 लाख रुपए का खर्च संभावित है।

कोटा में नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को 20 साल की सजा

कोटा। राजस्थान के कोटा में पॉक्सो कोर्ट क्रम 3 ने नाबालिग से बलात्कार के मामले में मंगलवार को 20 साल के कारावास की सजा सुनाई एवं 25 हजार के अर्थदंड से दंडित किया है।

कोटा के उधोगनगर इलाके में प्रेम नगर अफोर्डेबल इमारत में रहने वाले रोहित पर अपने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग को बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाने का आरोप है।

अभियोजक पक्ष के अनुसार नाबालिग के पिता फरियादी ने 15 अक्टूबर 2022 को उद्योग नगर थाना में शिकायत दी थी। जिसमें बताया था 14 अक्टूबर को सुबह 5 बजे उसकी पत्नी को पड़ोस में रहने वाला रोहित नाम का युवक उनकी पुत्री के साथ छेड़खानी करते हुए दिखाई दिया लेकिन पत्नी को देख कर भाग गया। पत्नी ने बेटी को नीचे लाकर पूछा तो उसने बताया कि रोहित काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा है।

कोर्ट में 12 गवाहों के बयान हुए। मामले की सुनवाई के बाद न्यायालय ने आरोपी को दोषी मानते हुए आज 20 साल के कारावास की सजा से दंडित किया है। साथ ही 25 हजार के अर्थदंड से भी दंडित किया है।

कोटा में एक और कोचिंग छात्र मेहुल वैष्णव ने की आत्महत्या

कोटा। राजस्थान के कोटा में मंगलवार को एक और कोचिंग छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के वैष्णव समाज के छात्रावास में रहने वाले नीट की तैयारी कर रहे एक कोचिंग छात्र मेहुल वैष्णव (18) ने आज मध्यरात्रि कोे आसपास किसी समय फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूत्रों ने बताया कि पिछले करीब दो महीने से कोटा में रह रहे मेहुल को सोमवार रात करीब 11 बजे तक छात्रावास में देखा गया था और उसके बाद वह अपने कमरे में चला गया था। आज जब वह सुबह 11 बजे तक भी कमरे से बाहर नहीं निकला तो यहां रहने वाले अन्य छात्रों ने इस बारे में छात्रावास के प्रबंधकों को सूचना दी।

जैसे-तैसे कमरे का दरवाजा खोला तो मेहुल फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक छात्र उदयपुर संभाग के सलूंबर का रहने वाला था। कोटा में जून महीने में कोचिंग कर रहे छात्र की आत्महत्या करने की यह चौथी घटना है। आत्महत्या करने वाले छात्रों में से तीन छात्र नीट की तैयारी कर रहे थे जबकि एक जेईई की कोचिंग ले रहा था। छात्र मेहुल के कमरे से मृत्यु पूर्व लिखा पत्र बरामद नहीं हुआ है।

गहलोत सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में रही है विफल : सीपी जोशी

उदयपुर। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने राज्य की गहलोत सरकार पर अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह कन्हैया लाल हत्याकांड के पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं सम्बल प्रदान नहीं कर पा रही हैं।

जोशी ने आज यहां एक वर्ष पहले हत्या की गई कन्हैयालाल के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही। इससे पहले उन्होंने ‌कन्हैयालाल के परिजनों से मुलाकात की और हरसंभव सहायता के लिए आश्वस्त किया।

उन्होंने कहा कि कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद किसी भी सरकार की मुख्य जिम्मेदारी पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं सम्बल प्रदान करना होता है लेकिन अफसोस की बात है कि प्रदेश की गहलोत सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से विफल रही। आज भी पीड़ित परिवार और उनके रिश्तेदार दहशत में जीवनयापन कर रहें है। गवाहों को भी लगातार धमकियां मिल रही है।

उन्होंने कहा कि उदयपुर का मालदास स्ट्रीट बाजार जहां पर लोगों की काफी भीड़ रहती थी, इस घटना के एक साल बाद भी जन जीवन सामान्य नहीं हो पाया है। गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। दहशत के कारण आम आदमी यहां आने से भी घबराता है। कई व्यापारियों ने दुकाने खाली कर दी और बचे हुए दुकानदार आज भी डर के माहौल में जीने को मजबूर है।

जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने यहां पर स्थिति सामान्य करने के लिए कोई आवश्यक कदम नहीं उठाए जबकि सरकार को कडे कदम उठाने चाहिए और जनता को यह विश्वास दिलाना चाहिए कि अगर कोई किसी प्रकार की धमकी देता है, तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी, जिससे जनता भय मुक्त हो।

उन्होंने कहा कि इस घटना के दोनों आरोपियों रियाज और गौस मोहम्मद को पकडवाने वाले शक्ति सिंह और प्रहलाद को बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया था और दोनों की सुरक्षा के लिए गार्ड और लाइसेंसधारी बंदूक देने की बात कही गई थी लेकिन आज तक दोनों युवक बेराजगार होकर सुरक्षा की गुहार लगाते भटक रहे हैं। दोनों को अपनी जान का खतरा है और परिवार पर भी हमले की आशंका है। सरकार की ओर से सुरक्षा और सहायता नहीं दिए जाने पर ये लाचार हैं।

होंडा इंडिया ने 22 साल में बेचे तीन करोड़ एक्टिवा स्कूटर

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय बाजार में 22 वर्षाें में तीन करोड़ एक्टिवा ब्रांड के स्कूटर बेचने का रिकार्ड बनाया है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि भारत के नंबर एक बिकने वाले स्कूटर ब्राण्ड एक्टिवा’ ने 3 करोड़ उपभोक्ताओं का आंकड़ा हासिल कर भारतीय दोपहिया उद्योग में एक और इतिहास रच दिया है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि भारतीय स्कूटर बाज़ार में एचएमएसआई की मजबूत स्थिति को दर्शाती है, इससे स्पष्ट है कि ब्राण्ड भारत में अत्याधुनिक, भरोसेमंद एवं शीर्ष पायदान की दोपहिया मोबिलिटी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

2001 में लॉन्च किया गया होंडा एक्टिवा भारतीय दो-पहिया बाज़ार में क्रान्तिकारी बदलाव लेकर आया, जिसने रोज़मर्रा के परिवहन को नया आयाम दिया और असंख्य लोगों के जीवन को बेहतर बनाया है। आधुनिक टेक्नोलॉजी, उत्कृष्ट परफोर्मेन्स एवं बेजोड़ विश्वसनीयता का संयोजन एक्टिवा हमेशा से भारत की पहली पसंद बना रहा है। अपनी 22 सालों की यात्रा के दौरान ब्राण्ड एक्टिवा ने कई उपलब्धियां हासिल कीं और असाधारण सफलता पाई है।

होंडा एक्टिवा के प्रति भारत का प्यार हर बीतते साल के साथ लगातार कई गुना बढ़ता रहा है। 2001 में अपनी शुरूआत के बाद मात्र 3 सालों के अंदर एक्टिवा स्कूटर सेगमेन्ट (2003-04) में निर्विवादित लीडर बन गया। अगले 2 सालों में इसने 10 लाख उपभोक्ताओं का आंकड़ा पार कर लिया।

टेकनोलॉजी में कौशल तथा दूरदर्शी विकास जारी रखते हुए, ब्राण्ड एक्टिवा 15 सालों के अंदर 1 करोड़ उपभोक्ताओं के आंकड़े (2015) तक पहुंच गया। स्कूटर की मांग बढ़ने के साथ, एक्टिवा ब्राण्ड ने भारत में स्कूटर मार्केट का नेतृत्व जारी रखा और भारतीय परिवारों की पहली पसंद बन गया। यह ब्राण्ड की लोकप्रियता ही है कि हाल ही में दोगुना से भी अधिक गति के साथ मात्र 7 सालों में इसके परिवार में 2 करोड़ उपभोक्ता (2023) शामिल हो गए।

जम्मू-कश्मीर में वाहन खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत, 12 घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भद्रवाह पठानकोट मार्ग पर एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और अन्य 12 घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

पुलिस ने कहा कि यात्रियों को ले जा रहा वाहन गुलदंडा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य 12 घायल हो गए।

डोडा के उपायुक्त विशेष पाल महाजन ने को बताया कि पांच लोग मारे गए हैं और अन्य 12 यात्री घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है उन्हें हेलीकॉप्टर से सरकारी मेडिकल कॉलेज जम्मू ले जाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया कि भद्रवाह-पठानकोट रोड पर एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत और अन्य 12 लोगों के घायल होने की जानकारी मिलने के बाद डीसी डोडा विशेष महाजन से बात की।

कुछ घायलों को जीएमसी डोडा में स्थानांतरित कर दिया गया। घायलों में दो यात्रियों की हालत गंभीर होने से उन्हें हेलीकॉप्टर से से जम्मू ले जाया गया। घायलों को आवश्यकतानुसार सभी अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी। मैं लगातार संपर्क में हूं। इस बीच पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

आपातकालीन लैंडिंग के दौरान ममता बनर्जी को बाएं घुटने, कमर में लगी चोट

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मंगलवार को अचानक खराब मौसम के कारण उत्तर बंगाल के सेवोके रोड पर एक आर्मी बेस पर आपातकालीन लैंडिंग के दौरान उनके बाएं घुटने और कमर में बायीं ओर चोटें आईं हैं।

सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार बनर्जी की एमआरआई रिपोर्ट से पता चला है कि उनके बाएं घुटने के जोड़ (लिगामेंट) और कमर में बायीं ओर चोट लगी है। हालांकि चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती रहने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपने आवास पर ही स्वास्थ्य लाभ करेंगी।

राजभवन ने कहा कि माननीय राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस को यह जानकर राहत मिली है कि माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज अपने हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग के बाद सुरक्षित हैं। डॉ. बोस ने उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

बनर्जी का जलपाईगुड़ी में एक स्थान पर पार्टी की रैली को संबोधित करने के बाद निजी हेलीकॉप्टर से बागडोगरा हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रही थीं। उनका कोलकाता लौटने का कार्यक्रम था। लेकिन जब उनका हेलिकॉप्टर बैकुंठपुर जंगल के ऊपर उड़ रहा था तो पायलट को सेवोके रोड पर सेना के हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

दर्द से कराह रही बनर्जी को बागडोगरा से लौटने के बाद जांच के लिए एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया और बाद में एमआरआई कराया गया। बनर्जी आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए उत्तर बंगाल की दो दिवसीय यात्रा के बाद कोलकाता लौट आईं।