Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 155 -
होम ब्लॉग पेज 155

आसमान से उतरी आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की ट्रॉफी

दुबई। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी को अभूतपूर्व तौर से अंतरिक्ष में भेजकर ट्रॉफी टूर 2023 लॉन्च किया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार विश्व कप ट्रॉफी को ज़मीन से 12000 फीट की ऊंचाई पर समतापमंडल (स्ट्रैटोस्फेयर) में भेजकर टूर की शुरुआत हुई, जिसके बाद यह ट्रॉफी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरी।

ट्रॉफी टूर की आधिकारिक शुरुआत 27 जून से होगी और यह ट्रॉफी कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली, अमरीका और मेजबान देश भारत सहित दुनिया भर के 18 देशों की यात्रा करेगी।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने ट्रॉफी टूर के लॉन्च पर कहा कि आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी टूर अब तक के सबसे बड़े आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप की उलटी गिनती में एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस दौरे पर ट्रॉफी राष्ट्राध्यक्षों से मिलेगी, सामुदायिक पहल शुरू करेगी और दुनिया भर के कुछ सबसे प्रतिष्ठित स्थलों का दौरा करने के अलावा क्रिकेट विकास कार्यक्रमों का समर्थन करेगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने कहा कि क्रिकेट की तरह भारत को कोई और खेल एकजुट नहीं करता। पूरे देश में उत्साह बढ़ रहा है क्योंकि हम छह सप्ताह तक दिल थाम देने वाली क्रिकेट के दौरान दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमों की मेजबानी करने की तैयारी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विश्व कप की उलटी गिनती शुरू होने के साथ यह ट्रॉफी टूर प्रशंसकों के लिए इस आयोजन का हिस्सा बनने का एक शानदार मौका है, चाहे वे कहीं भी हों। ट्रॉफी पूरे भारत में बड़े पैमाने पर यात्रा करेगी और समुदायों को क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन के उत्साह को साझा करने के लिये प्रेरित करेगी। साथ ही पूरे देश में प्रतिष्ठित स्थानों, शहरों और स्थलों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगी।

दुनियाभर से प्रशंसकों को अद्वितीय अनुभव देने के बाद ट्रॉफी चार सितंबर को भारत लौटेगी जहां अक्टूबर-नवंबर में एकदिवसीय विश्व कप 2023 का आयोजन किया जाएगा।

नसीराबाद : राजोसी रोड पर रेलवे अंडरपास में पम्प लगाने की मांग

नसीराबाद। नगरपालिका स्थित राजोसी रोड पर रेलवे अंडर पास में गत दस दिन पानी भरा हुआ होने से राजकीय आईटीआई में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी नहीं आ पा रहे हैं। आईटीआई में नए प्रवेश प्रारम्भ हैं लेकिन नए विद्यार्थियों को भी आने बहुत परेशानी हो रही है।

कई छात्रों के मोबाईल फोन संस्थान आते समय पानी मे गिर गए। छात्र छात्राओं सहित स्टाफ के वाहन भी पानी के कारण खराब हो जाते हैं। राजकीय आईटीआई के अधीक्षक राजेश बनसीवाल ने बताया है कि इस मार्ग के अलावा संस्थान में आने का और कोई रास्ता नहीं है।

संस्थान के विद्यार्थियों सहित स्टाफ ने कलेक्टर, नसीराबाद एसडीएम, राजोसी सरपंच, नान्दला सरपंच, नगर पालिका के चेयरमैन, नगरपालिका के सीओ, नसीराबाद के पूर्व विधायक एवं पीसीसी सचिव महेन्द्र सिंह गुर्जर, विधायक को कई बार लिखित शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

संस्थान के स्टाफ व विद्यार्थियों ने उक्त अंडरपास मार्ग पर पम्प लगाने की मांग की है ताकि पानी भरने पर उसकी निकासी करवाई जा सके और संस्थान में आने वाले विद्यार्थियों और स्टाफ को परेशानी ना हो। इस समस्या का समाधान शीघ्र ना होने की सूरत में आंदोलन तथा ब्यावर नसीराबाद मार्ग को जाम करने की चेतावनी भी दी है।

केसरपुरा ग्राम पंचायत का मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

नसीराबाद। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल ने सोमवार को ग्राम पंचायत केसरपुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के लिए गांव पहुंचने पर सरपंच शक्ति सिंह रावत ने उनका स्वागत किया

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्राम पंचायत केसरपुरा के मॉडल खेल मैदान का निरीक्षण किया। संपूर्ण जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत में केसरपुरा खेल मैदान की तर्ज पर खेल मैदान तैयार किए जाएंगे। उन्होंने खेल मैदान के रखरखाव और निर्माण के बारे में संक्षिप्त जानकारी ली।

संपूर्ण परिसर में वृक्षारोपण, ओपन जिम, बास्केटबॉल ग्राउंड, ट्रैक, स्टेडियम, वॉलीबॉल ग्राउंड, विद्युत व्यवस्था को देख ग्राम पंचायत केसरपुरा सरपंच शक्ति सिंह रावत एवं संपूर्ण स्टाफ को धन्यवाद दिया।

उन्होंने ग्राम पंचायत केसरपुरा क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की जांच की। अर्जुनपुरा खालसा में बने अमृत सरोवर एवं ग्राम कोटाज सार्वजनिक कम्युनिटी शौचालय आदि का निरीक्षण किया और गुणवत्तापूर्ण पाए जाने पर सभी कार्यों पर संतोष जताया।

निरीक्षण के दौरान गोपाल गर्ग (विकास अधिकारी पंचायत समिति पीसांगन), सांवर सिंह रावत (JTA), उमेद ओलानिया (सहायक विकास अधिकारी पीसांगन), अशोक पूनिया (ग्राम विकास अधिकार), तारा देवी (कनिष्ठ सहायक), जितेन्द्र कुमार वैष्णव (पंचायत सहायक), वार्ड पंच पूनम सिंह, वार्ड पंच प्रेम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता, भागचंद सिंह, महेंद्र सिंह, बाबू सिंह, बलराम, गोपाल सिंह, गुमान सिंह, दयाल चंद, शायर सिंह, आदि उपस्थित रहे।

तखतगढ़ : बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राशि वितरण में जुटा उपखंड प्रशासन

दानदाता मणिलाल ने 5लाख से बढ़ाकर 11 लाख की राशि
तखतगढ़ (पाली)। बिपारजॉय चक्रवाती तूफान से तखतगढ़ में बीते दिनों आई बाढ़ से आहत परिवारों की मदद के लिए उपखंड प्रशासन सक्रिय हो गया है। तखतगढ़ निवासी दानदाता मणिलाल आईदान जी रायगांधी परिवार ने 5 लाख से बढ़ाकर 11 लाख की राशि उपखंड अधिकारी को सौंपी है।

सोमवार शाम को उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल ने पूर्व पालिकाध्यक्ष व पार्षद डॉ चंदनमल गांधी के सानिध्य एवं पालिकाध्यक्ष ललित राकांवत की मौजूदगी में पीड़ित परिवारों को प्राथमिकता देते हुए वर्तमान हालातों को देखते हुए अलग-अलग राशि वितरित करने में जुटे है। सोमवार शाम को उपखंड अधिकारी स्वयं बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में परिवारों को नगद राशि भेंट कर रहे हैं।

तखतगढ़ में प्रथम चरण में किए गए सर्वे के दौरान करीब 200 परिवारों के आहत होने की सूची बनाई है। उपखंड अधिकारी ने स्वयं इन पीड़ित परिवारों को प्राथमिकता देते हुए स्वयं परिजनों के निवास पर जाकर नकद राशि दे रहे हैं। इस मौके पर उपाध्यक्ष मनोज नामा, महामंत्री दिनेश कुमावत, नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता आकाश गोमतीवाल, दिनेश जैन सहित अन्य नगरवासी मौजूद रहे।

सेवाकार्य को मिला सम्मान : अजमेर के गांधी दंपती सम्मानित

अजमेर। लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रीक्ट 3233ई2 की सत्र 2022–23 दो दिवसीय पांचवीं कैबिनेट मीटिंग और अवॉर्ड सेरेमनी नाथद्वारा में माहेश्वरी भवन सभागार में प्रांतपाल भीलवाड़ा के लायन दिलीप तोषनीवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इस दौरान लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी व स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब के इंटरनैशनल डायरेक्टर लायन वीके लाडिया, पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन कुलभूषण मित्तल, उपप्रांतपाल द्वितीय लायन श्याम सुन्दर मंत्री, उपप्रांतपाल तृतीय लायन रामकिशोर गर्ग, पूर्व प्रांतपाल लायन ओएल दवे, लायन अनिल नाहर, लायन अरविंद शर्मा, लायन बीवी माहेश्वरी, लायन जेठमल गहलोत, लायन सतीश बंसल ने गांधी दंपती को अपने अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय हैं कि लायन राजेंद्र गांधी ने लायंस की छवि निर्माण के तहत लायंस के प्रचार प्रसार का कार्य करते हुए ये उपलब्धि हासिल की हैं। इसी तरह लायन आभा गांधी ने स्वस्थ्य भारत स्वच्छ भारत के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वच्छता अभियान आदि सेवा कार्य किए गए। जिसमे प्रशासन, सामाजिक संस्थाएं सहित लायंस के माध्यम से किए गए। इस अवसर पर पूरे प्रांत के लगभग 150 से अधिक क्लब्स के 600 से भी अधिक प्रतिनिधि, सदस्य और पदाधिकारी मौजूद थे।

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दरिंदगी की शिकार युवती की मौत

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दरिदंगी का शिकार बनी एक युवती ने सोमवार को कानपुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतका एक शादी समारोह से तीन दिन पूर्व अचानक गायब हो गयी थी। बेहोशी की हालात में एक खंडहार से बरामद किया गया था।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बिदंकी थाना क्षेत्र के एक बारात घर से बीते शनिवार को युवती अचानक गायब हुई थी। खोजबीन के दौरान एक खंडहर से घायल अवस्था में बरामद किया गया था। उसके साथ बलात्कार के बाद सिर पर गहरे वार किए गए थे। इसे कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने आज दम तोड दिया। युवती गुजरात से यहां शादी समारोह में शामिल होने आई थी।

मोबाइल के काल डिटेल से फतेहपुर जिले के ज्वालागंज मोहल्ला निवासी सिकन्दर से इस युवती से बात हुई थी। उसने सोनू बनकर उसे जाल में फंसाया था। शादी समारोह के दौरान सिकंदर उर्फ साहिल ने इसे फोन पर बाहर बुलाया था। रेप के बाद इसके सिर पर चोटें मारी थी। आज उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।

अलवर : मंदिर के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगडा, दो की मौत, 11 घायल

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के नौगांवा कस्बे में जमीन पर बने मंदिर के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा 11 अन्य घायल हो गए।

नोगावा निवासी गिर्राज सैनी ने बताया कि सैनी समाज के दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में 45 वर्षीय मंगतू एवं 50 वर्षीय ब्रजेश की मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गांव में बुजुर्गों ने एक मंदिर जमीन पर बनाया था। लोक डाउन में इन लोगों ने तोड़ दिया,जिसके अभी तक अदालतों में 4 केस चल रहे हैं।

पुश्तैनी जमीन पर बने मंदिर को लेकर गांव के ही लोगों से न्यायालय में केस चल रहा था। हम घर के पास खड़े हुए थे। तभी योजनाबद्ध तरीके से घीसा, मवासी सैनी सहित परिवार के 15 से 20 लोगों ने लाठी-डंडों, फर्सी एवं धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में घायल राजेंद्र, रघुबीर, लालचंद शांति, मथुरी, पप्पी, बहादुर खमानी सहित 11 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। आधा दर्जन लोगों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि गांव में जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें एक ही समाज के दो पक्ष आपस में भिड़ गए जिनमें तेरे लोग घायल होने की सूचना है जिनमें चार लोगों को अलवर रेफर किया गया जिनकी दो की मौत हो गई है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस फोर्स भेजी गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है, दबिश दी जा रही है।

जयपुर में खुला अमूल का आइसक्रीम पार्लर

जयपुर। देश में प्रसिद्ध गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में राज्य में पहला और अपना तीसरा आइसक्रीम पार्लर खोला।

इस अवसर पर जीसीएमएमएफ के चेयरमैन शमल भाई बी पटेल एवं प्रबंध निर्देशक जयेन मेहता ने मीडिया को बताया कि उनका देश में यह तीसरा आइसक्रीम पार्लर है और आने वाले समय में देश में सौ आइसक्रीम पार्लर खोलने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि देश में सौ इस तरह के पार्लर खुलने के बाद विदेशों में भी ऐसे पार्लर खोलने की उनकी योजना है। जीसीएमएमएफ के इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद एवं महाराष्ट्र के पुणे में आईस क्रीम पार्लर संचालित है।

उन्होंने बताया कि देश में अमूल की 82 शाखाएं हैं और एक वर्ष में 12 से 14 नई शाखाएं खोलने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में भी जोधपुर सहित कुछ शहरों में शाखाएं हैं और अब कोटा में भी नई शाखा खोलने जा रहे हैं।

उन्होंने अमूल आईसक्रीम को देश की सबसे बड़ी आइसक्रीम की ब्रांड बताते हुए कहा कि अमूल आइस पार्लर पर 200 रुपए में 200 एमएल आइसक्रीम मिलेगी। उन्होंने बताया कि पार्लर पर 200 से अधिक प्रकार एवं 70-80 फ्लेवर की आइसक्रीम उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अमूल पार्लर पर आइस क्रीम का विश्व के चुनिंदा फ्लेवर उपलब्ध कराए गए हैं।

मेहता ने बताया कि 18 हजार 600 गांव के 36 लाख किसान अमूल से जुड़े हैं और जीसीएमएमएफ का 72 करोड़ का टर्नओवर है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता आ गई है और उन्हें पता है कि दूध से बनी ही आइसक्रीम होती है और अमूल तो पहले से ही दूध से बनी आइसक्रीम बनाता है, इसलिए लोग इस तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत विश्व में सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है और यहां दूध की कोई कमी नहीं है।

पाकिस्तान में आकाशीय बिजली गिरने से 10 की मौत, 6 घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के कुछ हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। राहत एवं बचाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य सरकार द्वारा संचालित बचाव संगठन रेस्क्यू 1122 ने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं पिछले 24 घंटों के दौरान प्रांत के शेखूपुरा और नारोवाल जिलों में हुईं, जहां भारी बारिश के बाद बिजली गिरने से कई घर भी धराशाही हो गए। घायलों को पास में ही स्थानांतरित कर दिया गया है, साथ ही किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरे प्रांत में बचाव टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान ने रविवार सुबह एक ट्वीट में कहा कि 30 जून तक पूरे देश में प्री-मानसून बारिश का अनुमान है, इस दौरान पंजाब के विभिन्न शहरों में तेज हवाएं, गरज और भारी बारिश की संभावना है।

बाराबंकी में नाती के 10 दिन पुराने शव के साथ रह रही थी बुजुर्ग महिला

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक बुजुर्ग महिला को उसके नाती के दस दिन पुराने शव के साथ रहने का मामला प्रकाश में आया है। दुर्गंध से परेशान हुए मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़े गले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कोतवाली नगर अंतर्गत शहर के मोहारीपुरवा मोहल्ले में रविवार देर शाम एक वृद्धा को नाती के शव के साथ रहते हुए पाया गया। शव को कीड़े खा रहे थे। मौके पर पहुंची सीओ और कोतवाल हकीकत जानने के बाद दंग रह गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस वृद्ध के इलाज की व्यवस्था करने में लगी है। परिजनों को सूचना दी गई है।

मोहरीपुरवा मोहल्ले के लोग पिछले तीन-चार दिनों से दुर्गंध से परेशान थे। लोग समझ नहीं पा रहे थे। रविवार की दोपहर बाद जब दुर्गंध के कारण मकान के आसपास रहने वालों का वहां रहना मुहाल हो गया तो मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिस घर से दुर्गंध आ रही थी पुलिस उसके अंदर काफी मशक्कत के बाद पहुंची। पुलिस नजारा देखकर दंग थी क्योंकि घर के अंदर पूरी तरह सड़ चुके शव के साथ करीब 65 वर्षीय वृद्धा बैठी थी।

पूछताछ में स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया वृद्धा मनोरोगी है। भीषण दुर्गंध से पुलिस वालों का रुकना भी मुश्किल था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मोहल्ले के लोगों से पूछताछ में पता चला कि उसके साथ रहने वाला युवक उसका नाती है। मृतक के माता-पिता का भी देहांत हो चुका है। वह पिछले कई साल से नानी के साथ ही रहता था। लोगों ने बताया कि वृद्धा अक्सर दरवाजा खोलती और बंद करती थी। वृद्धा के इलाज की व्यवस्था की जा रही है। लोगों के अनुसार शव करीब 10 दिन पुराना है।

पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र 17 से 19 साल के बीच होगी। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। वृद्धा के कितने पुत्र पुत्री हैं। किन हालात में वृद्धा यहां अपने नाती के साथ रह रही थी। इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चल सकेगा।