Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 157 -
होम ब्लॉग पेज 157

ब्राह्मण पंचायत और ब्राह्मण महाकुंभ आयोजित

सिरोही में ब्रह्मण पंचायत में मौजूद सिरोही व बाहर से आए ब्राह्मण ।

सबगुरु न्यूज -जालोर/सिरोही। जिले में रविवार को विप्र सेना के तत्वावधान में ब्राह्मण महापंचायत का अयोजन किया गया तो निकटवर्ती जालौर जिले में विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में विप्र महाकुंभ का अयोजन किया गया।

अजमेर के केकड़ी में अलग अलग मामलों में 18 बदमाश अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की केकड़ी सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज अलग अलग मामलों में 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

केकड़ी सदर थाना अधिकारी मोतीलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के विशेष धड़पकड़ अभियान के तहत की गई गिरफ्तारी में अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ प्रहलादनाथ योगी (60) निवासी सरसड़ी को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 550 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

इसके अलावा एक स्थाई वारंटी, तीन गिरफ्तारी वारंटी के अलावा 14 लोगों को 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा। अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने भी संदिग्ध आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।

अवैध डोडा पोस्त का अंतरराज्यीय तस्कर अरेस्ट

अजमेर जिले की बिजयनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हनुमान प्रसाद अग्रवाल (55) निवासी शक्ति विहार कॉलोनी बहरोड़ जिला अलवर के खिलाफ अनेक प्रकरण दर्ज है जिनमें से एक भिनाय थाने में भी फरवरी 2023 में प्रकरण दर्ज है।

इसके अलावा भी आरोपी के खिलाफ पंजाब, हरियाणा के साथ साथ गुलाबपुरा, छोटी सादड़ी थानों में अवैध डोडा पोस्त एवं अफीम तस्करी के प्रकरण दर्ज है जिसमें वह वांछित चल रहा था।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त हनुमान प्रसाद अग्रवाल के विषय में अन्य थानों को भी सूचित किया है।

अजमेर : नसीराबाद में जिंदा मिले दो बमों को सेना की टीम ने किया डिफ्यूज

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के नसीराबाद में बरामद दो जिंदा बमों को आज सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में डिफ्यूज कर दिया गया।

नसीराबाद छावनी स्थित सदर थाना क्षेत्र के गांव नयागांव में शनिवार को जमीन में दबे दो पुराने बम मिले जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को दी और थाना पुलिस ने सैन्य अधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद आज दोनों बमों को डिफ्यूज करने की योजना बनाई गई।

रविवार दोपहर में सेना की टीम एवं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को घेराबंदी में लेते हुए खेत की ओर जाने वाले रास्तों को बंद कर वहां बम मिलने के स्थान से कुछ दूरी पर बड़ा गड्ढा खोदकर दोनों बमों को गड्ढे में डालकर बारुद और बेटरी के जरिए उसको डिफ्यूज कर दिया। डिफ्यूज से पहले गड्ढे को मिट्टी के कट्टों से भर दिया गया ताकि डिफ्यूज के दौरान कोई अनहोनी न हो।

बताया जा रहा है कि बैटरी के जरिए बमों को ब्लास्ट कर धमाके के साथ नष्ट कर दिया गया जिस पर सेना की टीम और पुलिस ने राहत की सांस ली। खास बात यह है कि सैन्य अधिकारियों ने बमों के विषय में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी। बम डिफ्यूज करने के दौरान दूरी पर भीड़ का जमावड़ा लगा रहा। बम डिफ्यूज करने में करीब आधे घंटे तक प्रक्रिया अपनाई गई।

आपातकाल बीत गया लेकिन कांग्रेस की मानसिकता में कोई परिवर्तन नहीं आया : पीयूष गोयल

जयपुर। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि देश में आपातकाल बीत गया लेकिन कांग्रेस की मानसिकता में कोई परिवर्तन नहीं आया है। गोयल भारतीय जनता पार्टी द्वारा जयपुर के मानसरोवर स्थित विद्यालय में रविवार को आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में सहयोग दिया वही कांग्रेस आगे चलकर भी देश की जनता को प्रताड़ित करेगी ऐसा कभी भारतवर्ष के लोगों ने सोचा भी नहीं था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज भी देश को आजादी के 75 वर्ष होने के बावजूद भी उन्हीं पद चिह्नों पर चल रही है जिनको महात्मा गांधी ने कांग्रेस को आगाह किया था लेकिन यह कांग्रेस आज भी नहीं सुधरी है और वही कार्य कर रही है जो देश हित में नहीं है।

गोयल ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को सिर्फ सत्ता का मोह है कांग्रेस की नीतियां देश की जनता के हित में बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने कहा कि बिना कोई कानूनी प्रक्रिया एवं कारण के आरएसएस के स्वयंसेवकों को बिना वजह जेल में कई महीनों तक बंद कर दिया गया था। देश की जनता में आत्मविश्वास खत्म सा होता दिख रहा था। आपातकाल का दिन वो काला अध्याय था जो कभी नहीं मिटने वाला है। आजाद भारत के इतिहास का वह दिन था जिस दिन भारत के लोकतंत्र की हत्या की गई थी।

उन्होंने कहा कि आपातकाल देश में एक ऐसा दौर था कि मानो देश को वापस किसी ने जकड़ लिया हो। आपातकाल के दौरान देश की छवि संपूर्ण विश्व में किरकिरी हो गई थी। उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेदार कांग्रेस सरकार रही है। देश के एक लाख चालीस हजार से अधिक कार्यकर्ताओं और राजनीति से जुड़े व्यक्तियों को बिना वजह जेलों में डाल दिया गया।

पाली के कोसेलाव गांव में एक साथ तीन अंतिम संस्कार, गांव गमगीन

तखतगढ़ (पाली)। पाली जिले के कोसेलाव गांव में रविवार शाम को नम आंखों से एक साथ तीन अर्थियों का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में पूरा गांव उमड़ पड़ा। इस दौरान परिजनों के साथ ग्रामीणों की आंखें भी नम नजर आई। हर कोई हादसे को लेकर शोक जता रहा था। सुबह से पूरे गांव में चूल्हा तक नहीं जला।

दरअसल, बालेसर थानान्तर्गत जैसलमेर हाइवे पर तोलेसर फांटा के पास शनिवार अपराह्न टायर फटने से शनिवार को अनियंत्रित होकर पिकअप के पलटने से दो महिलाओं सहित तीन जनों की मौत हो गई तथा 15 जने घायल हो गए। घायलों में चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार पाली जिले में तखतगढ़ के समीप कोसेलाव गांव निवासी देवासी समाज के एक ही परिवार से जुड़े करीब 30 व्यक्ति शुक्रवार रात 11 बजे रामदेवरा जाने के लिए बोलेरो पिकअप से रवाना हुए थे। बाबा रामदेव मंदिर के दर्शन करने के बाद शनिवार सुबह दस बजे सभी श्रद्धालु गांव के लिए वापस निकले।

रास्ते में खाना खाने के बाद अपराह्न करीब 3.30 बजे तोलेसर फांटा के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप का पीछे का एक टायर फट गया। चालक अमराराम ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन बोलेरो अनियंत्रित हो गई और सड़क पर दो-तीन बार पलट गई। उसमें सवार महिलाओं व बच्चों में चीख-चीत्कार मच गई। वहां से निकल रहे वाहन चालकों व सामने होटल से ग्रामीण मौके पर आए। बोलेरो पिकअप सीधी कर सभी हताहतों को बाहर निकाला।

आगोलाई चौकी से एएसआई रूघाराम मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस व निजी वाहनों से मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा, लेकिन कोसेलाव गांव निवासी राधा (35) पत्नी भंवाराम देवासी व लीला (32) पत्नी नेमाराम देवासी की रास्ते में मौत हो गई। जबकि रूपाराम (40) पुत्र नेमाराम देवासी की अस्पताल में मृत्यु हो गई। पुलिस ने परिजन को सूचित कर शव मोर्चरी में रखवाए हैं।

इस हादसे में कोसेलाव निवासी छत्राराम (17) पुत्र अमराराम देवासी, कालूराम देवासी (60), प्रकाश (13) पुत्र मोतीलाल, उसकी मां सारकी (40), बाबू (60) पत्नी बालूराम, जती (50) पत्नी जोराराम, जोताराम (70) पत्नी करनाराम देवासी, जोगाराम (70) पुत्र फगलूराम, भाणी (30) पत्नी देवाराम, किशन (7) पुत्र देवाराम, मनु (25) पत्नी नारायणराम देवासी, दरिया (25) पत्नी राजूराम, उसका पुत्र लोकेश (1), रविन्द्र (5) पुत्र भंवराराम व राजूराम (26) पुत्र हवाराम घायल हो गए। जिनका एमडीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है।

रुपाराम से बच्चों को रोते देख हर कोई स्तब्ध

रूपाराम (40) पुत्र नेमाराम देवासी का शव रविवार शाम को कोसेलाव लाया तो घर के तीन बच्चों की रुलाई देखकर मोहल्ले में माहौल गमगीन हो गया। सरल व सादगी के धनी मृतक रुपाराम के शव को गांव में देखा तो आंखें नम हो गई।

शिक्षा से जीवन का होगा उजाला : जोराराम कुमावत

सुमेरपुर में प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह
तखतगढ़(पाली)। एक कदम शिक्षा की ओर के तत्वावधान में त्रि जिला स्तरीय प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह एवं करियर गाइडेंस शिविर का सुमेरपुर में आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जोराराम कुमावत ने समाज में ऐसे कार्यक्रमों की प्रशंसा की तथा कैरियर सेमिनार के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने कहां कि शैक्षिक जीवन में कठोर परिश्रम से जीवन में सफलता मिलती है।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रामलाल कुमावत ने कहा कि जीवन में केरियर जरूरी है साथ ही सभी विशेषज्ञों एवं मार्गदर्शकों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में जाने के लिए विद्यार्थी जीवन में किए जाने वाले प्रयासों और अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए तय किए जाने वाले रास्तों के बारे में बताया।

कैरियर सेमिनार के उपरांत प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे 10, 12 तथा स्नातक और स्नातकोत्तर में उत्कृष्ट विद्यार्थियो का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रामलाल कुमावत, कस्टम एंड जीएसटी पारस प्रजापत, सहायक प्रोफेसर दीपक कुमार, असिस्टेंट मैनेजर हितेश कुमावत, जनरल फिजिशियन डॉ संजय कुमावत, डॉ रचना कुमावत, सीए दिनेश बड़वाल की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई।

कार्यक्रम में भामाशाह शिवलाल मेड़तिया, रणछोड़ जालोरा, मनरूप टांक खिमाडा, परशुराम रोटांगन, बंशीलाल गहलोत और चमनाराम वेराराम पूरा, जसराज जालौरा, लहरी बाई चुन्नीलाल चांदोरा, बाबूलाल कांसा, माधवलाल देवड़ा, भेराराम रामीना इत्यादि का स्वागत और अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष जीवाराम टांक, सचिव ललित कुमार, प्रवक्ता शेषकुमार, कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार, सहसचिव पांचाराम, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार, एडवोकेट ललित मेड़तिया इत्यादि मौजूद रहे।

समारोह में संस्था के अध्यक्ष परशुराम रोटांगन द्वारा सभी अतिथियों, सदस्यों और भामाशाहों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया।

तखतगढ़ में धोखाधड़ी के वांछित आरोपी सहित 14 आरोपी अरेस्ट

तखतगढ़ (पाली)। थाना पुलिस ने 3 साल पुराने धोखाधड़ी के मामले में वांछित आरोपी सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को उनको न्यायालय में पेश किया जाएगा।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर व जोधपुर आईजी जय नारायण शेर व एसपी गगनदीप सिंगला के निर्देशन में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस थाना तखतगढ़ में कुल 14 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

मुकदमा संख्या 161/2020 में वांछित आरोपी तगाराम पुत्र रघुनाथ राम मीणा निवासी बाबा गांव ढाणी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही, प्रकरण संख्या 63/2007 स्थाई वारंटी भलाराम पुत्र भानाराम जोगी निवासी राजपुरा को गिरफ्तार किया।

इसके साथ ही चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ने कोसेलाव द्वारा अभियान के तहत एक व्यक्ति को धारा 151 सीआरपीसी में शांतिभंग में गिरफ्तार किया तथा एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

अभियान के क्रम में ही न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट के तहत निशांत पुत्र आनन्द निवासी गुड़िया बलाना को गिरफ्तार किया। तथा अलग-अलग प्रकरण में वांछित कुल 10 अन्य मुलजिमों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी कर खुद को खुशकिस्मत मानती है कियारा आडवाणी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी कर खुद को खुशकिस्मत मानती है। कियारा आडवाणी ने इस वर्ष सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी की है। कियारा ने बताया कि उन्होंने लव मैरिज की है, इसलिए जाहिर तौर पर सच्चे प्यार पर यकीन करती हैं।

कियारा आडवाणी ने कहा, अभी-अभी मेरी शादी हुई है। ये एक लव मैरिज थी। जाहिर सी बात है मैं सच्चे प्यार में विश्वास करती हूं। घर दो लोगों से बनता है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि जो मेरे साथ है, जिसके साथ मैंने अपनी जीवन जीने के लिए चुना है। मेरे जो पति हैं, वो मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। मेरे लिए वह सब कुछ हैं। वह मेरा घर हैं। हम जहां भी हों, चाहे दुनिया के किसी भी हिस्से में, शहर के किसी भी कोने में, मेरे लिए वहीं मेरा घर हैं।

गौरतलब है कि कियारा और सिद्धार्थ के बीच प्यार की शुरुआत फिल्म शेरशाह के सेट पर हुई थी। इसके बाद से ही दोनों के बीच रिलेशनशिप की खबरें शुरू हो गई थीं। इसके बाद सिद्धार्थ और कियारा शादी के बंधन में बंध गए।

अमरीका के मोंटाना प्रांत में पुल ढहने से मालगाड़ी नदी में गिरी

लॉस एंजिलिस। अमरीका के मोंटाना प्रांत में पुल के कुछ हिस्से ढहने से मालगाड़ी येलोस्टोन नदी में गिर गई।अधिकारियों ने रविवार को कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की जानकारी नहीं है।

काउंटी की आपदा और आपातकालीन सेवाओं के अनुसार यह घटना मोंटाना के स्टिलवॉटर काउंटी में येलोस्टोन नदी को पार करने वाले रेल पुल पर स्थानीय समयानुसार लगभग छह बजे हुई।

विभाग ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि पुल ढह गया, और येलोस्टोन नदी में कई रेल डिब्बे गिर गए हैं। हमने पटरी से उतरने का कारण निर्धारित नहीं किया है।

अधिकारियों ने शुरू में कहा कि मालगाड़ी से कम से कम सात डिब्बे, जिनमें गर्म डामर की तीन डिब्बे और पिघले हुए सल्फर की चार डिब्बे शामिल थीं, नदी में गिर गईं।

अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक मूल्यांकन से पता चलता है कि क्षतिग्रस्त रेल डिब्बों में पिघला हुआ सल्फर और डामर था। विभाग ने एक अपडेट में कहा कि ठंडे तापमान के संपर्क में आने पर दोनों पदार्थ तेजी से जम जाते हैं। इसके अलावा सोडियम हाइड्रोसल्फेट ले जाने वाली दो डिब्बे भी सूची में शामिल हैं।

विभाग ने कहा कि परिचालन का वर्तमान फोकस आपात स्थिति का सुरक्षित रूप से जवाब देना, सभी रिलीज को नियंत्रित करना और प्रभावों को कम करना है। मोंटाना के मछली, वन्यजीव और पार्क विभाग ने कहा कि रीड पॉइंट और कोलंबस के बीच ट्विन ब्रिज रोड के पास येलोस्टोन नदी में ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण येलोस्टोन और स्टिलवॉटर नदियों के कुछ हिस्सों को बंद कर दिया गया है।

येलोस्टोन नदी येलोस्टोन नेशनल पार्क से होकर उत्तर की ओर बहती है, जो अमरीका के सबसे बड़े राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है। यह घटना देश में हाल ही में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटनाओं के बाद सामने आई है।

अलवर : डिवाइडर से टकराकर कार में आग लगी, व्यवसायी की मौत

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले की सीमा में दिल्ली मुंबई सुपर एक्सप्रेस-वे पर एक कार के डिवाइडर से टकराकर आग लग गई जिसमें नई दिल्ली के रहने वाले एक व्यवसायी की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार शनिवार रात को दिल्ली के मॉडल टाउन निवासी राजन गुप्ता शनिवार रात को अलवर से दिल्ली के लिए निकले थे। दूसरा व्यक्ति तुलसीराम उनके साथ थे। दोनों खुद की कार से दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस-वे से होते हुए जा रहे थे।

रात करीब साढ़े 12 बजे उनकी कार किसी ट्रोले को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद आग लग गई। आग से कार में सवार राहुल गुप्ता जल गए। बाहर ही नहीं निकल सके। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर घायल हुआ है। हादसे में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जयपुर रैफर किया गया है।