Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 160 -
होम ब्लॉग पेज 160

अजमेर की पहली एनएबीएच असेसर बनी कविता लालवानी

अजमेर। अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएच) द्वारा मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर की क्वालिटी अधिकारी एवं कोआर्डिनेशन क्लिनिकल सेफ्टी कविता लालवानी को वर्ष 2023 से एनएबीएच असेसर प्रमाणित किया है।

एनएबीएच भारत की गुणवत्ता परिषद का एक घटक बोर्ड है, जो स्वास्थ्य सेवा संगठनों के लिए मान्यता कार्यक्रम स्थापित करने और संचालित करने के लिए स्थापित किया गया है। गुणवत्ता परिषद द्वारा अजमेर की कविता लालवानी का एनएबीएच असेसर प्रमाणित करने से पूर्व उन्हें एनएबीएच ट्रेनिंग एग्जाम और इंटरव्यू के कठिन दौर से गुजरना पड़ा।

मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ दिलीप मित्तल ने एक सादा समारोह में कविता लालवानी को बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उपस्थित निदेशक सुनील मित्तल, मनोज मित्तल, सीईओ एस के जैन, वाईस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी, डिप्टी जनरल मैनेजर विजय रांका, एजीएम प्रशासनिक शाजी टी आर, प्राचार्य मित्तल कॉलेज आफ नर्सिंग रविन्द्र कुमार शर्मा, अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ दीपक अग्रवाल एवं नर्सिंग अधीक्षक राजेन्द्र गुप्ता, सीनियर जनसम्पर्क प्रबंधक सन्तोष कुमार गुप्ता ने लालवानी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

उल्लेखनीय है कि लालवानी मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग में मास्टर डिग्री की दक्षता रखती हैं। उन्हें बीएससी नर्सिंग अध्यापन का भी अच्छा अनुभव है। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को एनएबीएच मान्यता नवीनीकरण का पांचवां संस्करण पाने के लिए गठित टीम में क्वालिटी अधिकारी एवं कोऑडिनेशन क्लिनिकल सेफ्टी कविता लालवानी की अह्म भूमिका रही है। एनएबीएच असेसर बनने वाली कविता लालवानी अजमेर मित्तल हॉस्पिटल से पहली हैं।

वासुदेव देवनानी ने महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की नियुक्ति पर उठाया सवाल

अजमेर। राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री वासूदेव देवनानी ने चुनावी वर्ष में राज्य की गहलोत सरकार द्वारा महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की होने वाली नियुक्तियों पर गहलोत सरकार की मंशा पर सवाल उठाए है।

अजमेर उत्तर विधायक देवनानी ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि गहलोत सरकार बेरोजगारों के साथ छल कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को महात्मा गांधी सेवा प्रेरक नियुक्त कर सरकारी खर्च कर चुनावी लाभ लेने जा रही है ताकि सेवा प्रेरकों से चुनाव में लाभ लिया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा राज्य के बेरोजगारों को राहत देने के बजाय अपने कार्यकर्ताओं को शहर से गांव-ढाणी तक सेवा प्रेरक के रूप में भेजकर सरकारी खर्च पर चुनावी हित साधने की है।

उन्होंने कहा कि चयनित प्रेरकों को गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविरों में प्रशिक्षित किया जायेगा, जहां पहले से ही कांग्रेसी मौजूद हैं। ऐसे में कांग्रेसी पाठ पढ़ाकर उनसे कांग्रेस का प्रचार-प्रसार कराने का काम कराया जाएगा। और यह सब तब हो रहा है जब आगामी एक वर्ष में राजस्थान विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव भी होने को हैं। उल्लेखनीय है कि गांधी सेवा प्रेरकों का चयन कर उनकी सेवाएं एक वर्ष के लिए ही ली जाएगी, जिसके लिए उन्हें 4500 रूपए प्रति माह मानदेय दिया जाएगा।

मध्यप्रदेश के दमोह की युवती बेंगलूरु में लव जिहाद की शिकार

दमोह। कर्नाटक के बेंगलूरु में लव जिहाद की शिकार मध्यप्रदेश के दमोह जिले निवासी एक युवती ने दमोह वापस आकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है।

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा कल इस मामले में शिकायत महिला थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें उसके द्वारा वीडियो एवं फोटो बना लेने की बात भी कहीं गई है। मामला दर्ज कर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।

दमोह जिले की एक युवती बेंगलूरु की एक निजी कंपनी में नौकरी करने गई थी। वहां उसकी अपनी ही कंपनी के एक युवक राजीव से दोस्ती हो गई। दोनों ने विवाह करने का फैसला कर लिया। इसी बीच युवती को पता चला कि आरोपी का असली नाम उमर फारुक है और वह असम का निवासी है।

ये जानकारी लगते ही युवती ने उससे दूरी बनाना शुरु कर दी, लेकिन आरोपी ने उसके कुछ निजी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। इसी बीच युवक की शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवती वापस दमोह आ गई और उसने कल दमोह के महिला थाना में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई।

लव जिहाद की शिकार युवती के मामले में पुलिस भेजी जाएगी कर्नाटक

दमोह जिले की एक युवती के कथित तौर पर बंगलुरु में लव जेहाद का शिकार होने के मामले में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि प्रदेश पुलिस की टीम कर्नाटक भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी उमर फारूक पर धर्म स्वातंत्र्य विधेयक, एट्रोसिटी एक्ट और धर्मांतरण संबंधित अन्य धाराएं भी लगाई गई हैं।

डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि पीड़ित युवती ने कल दमोह के महिला थाने में रिपेार्ट दर्ज कराई है। आज ही प्रदेश पुलिस की एक टीम कर्नाटक भेजी जाएगी। हालांकि उन्होंने इस मामले के बहाने कांग्रेस महासचिव और पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ जैसी बात करती हैं। इस मामले में उनसे अनुरोध है कि वे पीड़िता को न्याय दिलाने में प्रदेश सरकार की मदद करें।

शोपियां मामले में फर्जी सबूत पेश करने के आरोप में दो डॉक्टर बर्खास्त

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर सरकार ने गुरुवार को डॉ़ बिलाल अहमद दलाल और डा़ निगहत शाहीन चिल्लू को कथित तौर पर एक साजिश का हिस्सा होने और तथ्यों को गलत पेश कर 2009 में दो महिलाओं की मौत को बलात्कार और हत्या के रूप में साबित करने पर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

30 मई 2009 को शोपियां में दो महिलाएं, आसिया और नीलोफर, एक नदी में मृत पाई गईं। आरोप थे कि सुरक्षा कर्मियों द्वारा उनके साथ बलात्कार किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। इस मामले के कारण कश्मीर में एक महीने से अधिक समय तक बड़े पैमाने पर अशांति फैली।

पुलिस ने शुरुआत में मामले की जांच की और बाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले की जांच के दौरान पाया कि दोनों महिलाओं के साथ कभी बलात्कार नहीं हुआ था। दोनों डॉक्टर बिलाल और निगहत महिलाओं के पोस्टमॉर्टम से जुड़े हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों डाक्टरों को पाकिस्तान के साथ सक्रिय रूप से काम करने और शोपियां की आसिया और नीलोफर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को गलत साबित करने एवं साजिश रचने के लिए सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि दोनों महिलाओं की मृत्यु 29 मई 2009 को डूबने से हुई थी।

उन्होंने कहा कि दोनों का उद्देश्य सुरक्षा बलों पर बलात्कार और हत्या का झूठा आरोप लगाकर राज्य में असंतोष पैदा करना था। जांच से पता चला कि तत्कालीन सरकार के शीर्ष अधिकारियों को तथ्यों के बारे में पता था, जिसे दबा दिया गया था।

भारतीय लोकतंत्र में किसी के साथ जाति, धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं : मोदी

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर उठाई जा रही आशंकाओं को गुरुवार को खारिज करते हुए कहा कि लोकतंत्र भारत की रगों में है, और देश में जाति धर्म भौगोलिक क्षेत्र या उम्र के आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है।

अमरीका की राजकीय यात्रा पर आए मोदी यहां राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भारत में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर उठाए गए मीडिया के एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास और सबके प्रयास की मूल भावना के साथ काम कर रही है।

मोदी ने कहा कि भारत सरकार हमारे पूर्वजों द्वारा दिए गए संविधान के अनुसार कार्य करती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का मतलब ही है किसी भी प्रकार के भेदभाव से मुक्त शासन व्यवस्था, बराबरी के अधिकार के बगैर लोकतंत्र हो ही नहीं सकता।

जलवायु परिवर्तन से जुड़े एक प्रश्न पर अमरीकी राष्ट्रपति की बात को आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने पेरिस जलवायु सम्मेलन में जो भी वादे किए थे उसे पूरे करने वाला जी20 समूह का पहला देश है।

उन्होंने भारत द्वारा स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में भारत द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जा रही विभिन्न पहल का विस्तार से ब्यौरा देते हुए कहा कि भारत यह सब इसलिए नहीं कर रहा है कि कार्बन उत्सर्जन बढ़ाने में भारत का हाथ है, बल्कि भारत के लिए प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा आस्था का प्रश्न है।

मोदी ने विश्वास जताया कि विकसित देशों द्वारा जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए जरूरतमंद देश को प्रौद्योगिकी और धन की मदद मिलेगी और इसे प्रकृति की रक्षा की दिशा में वास्तविक सुधार दिखेंगे। मोदी ने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ियां के लिए प्राकृतिक संकटों से मुक्त दुनिया बनानी है।

इससे पहले अपने वक्तव्य में मोदी ने कहा कि आज का दिन भारत और अमरीका के संबंधों के इतिहास में एक विशेष महत्व रखता है। आज की हमारी चर्चा और हमारे द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों से भारत अमरीका वैश्विक सामरिक भागीदारी में एक नया अध्याय जुड़ा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के फैसलों से भारत अमरीका संबंधों को एक नई ऊर्जा मिली है। यह नई ऊर्जा न केवल दोनों देशों के लिए ही नहीं बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है।

मोदी ने कहा कि अमरीका आज भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। हमने निर्णय लिया है कि व्यापार से जुड़े लंबित मुद्दों को समाप्त कर नई शुरुआत की जाए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की ओर से महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग का निर्णय किया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेमीकंडक्टर , अंतरिक्ष, क्वांटम और दूरसंचार जैसे क्षेत्र में हम अपना सहयोग बढ़ाकर एक मजबूत और भविष्योन्मुखी साझेदारी विकसित करेंगे।

अमरीका की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा भारत में निवेश करने का निर्णय, इस फ्यूचरिस्टिक भागीदारी का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान मुझे अमेरिका की कई बड़ी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बातचीत करने का अवसर मिला। उनमें भारत के बारे में एक नई सकारात्मक सोच और उत्साह दिखा।

मोदी ने कहा कि भारत अमरीका सामरिक भागीदारी को आगे बढ़ाने में उद्योग-व्यवसाय और अकादमी संस्थाओं का साथ आना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में प्रगति के लिए भारत अमरीका सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए हमने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, इनमें ग्रीन हाइड्रोजन, बैटरी स्टोरेज, कार्बन कैप्चर जैसे क्षेत्र शामिल हैं। हमने यह भी निर्णय लिया है। वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत और अमरीका ट्रस्टेड पार्टनर्स की तरह विश्वसनीय वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला तैयार करने में सहयोग करेंगे।

मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच करीबी रक्षा सहयोग हमारे परस्पर विश्वास भरे राजनीतिक संबंधों का प्रतीक है। पुराने क्रेता-विक्रेता के संबंध को पीछे छोड़कर हम प्रौद्योगिकी हस्तांतरण सह-विकास और सह-उत्पादन की ओर बढ़ चुके हैं।

मोदी ने कहा कि जीई एयरोस्पेस द्वारा भारत में प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के माध्यम से जेट इंजन बनाने का निर्णय एक ऐतिहासिक कदम है। इससे दोनों देशों में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और आने वाले समय में यह हमारे रक्षा सहयोग को एक नया स्वरूप देगा। इस सहयोग में दोनों देशों के रक्षा उद्योग और स्टार्ट अप भी भागीदार हैं। इन्हें आपस में जोड़ना हमारे रक्षा उद्योग की बृहद योजना का हिस्सा है। आज हमने अंतरिक्ष अनुसंधान में सहयोग की आर्टमिस संधि में शामिल होने का निर्णय लेकर अंतरिक्ष क्षेत्र में अमेरिका के साथ सहयोग की दिशा में एक लंबी छलांग लगाई है। भारत और अमेरिका की साझेदारी के लिए आसमान से भी ऊंची संभावनाएं हैं।

मोदी ने कहा हमारे संबंधों का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ है दोनों देशों की जनता के बीच के पारस्परिक संबंध। भारतीय मूल के 40 लाख से अधिक लोग आज अमरीका की प्रगति में हाथ बंटा रहे हैं।

सबगुरु राशिफल : 23 जून शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। आषाढ़ मास, शुक्ल पक्ष, पंचमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2080, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, शाम 07.54 बजे बाद षष्ठी तिथि प्रारम्भ।

  • मेष :- आज आपको कोई नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है। परिवार और पैसों के मामलों में आप व्यस्त हो सकते हैं। ग्रह-स्थिति शुभ है। धन लाभ के योग बन रहे हैं। आप सिर्फ अपने मन पर भरोसा रखें। किसी रिश्तेदार के स्वभाव या व्यवहार के बारे में आपको कुछ बातें समझ आ सकती हैं। दूसरों की बातें सुनने और समझने में सावधान रहें। कर्ज चुकाने में आसानी रहेगी। सकारात्मक मन रखने की कोशिश करें। धैर्य रखें। आज आप काफी जोश और उत्साहित नजर आएंगे और सजने संवरने में आपकी रूचि ज्यादा रहेगी।
  • वृषभ :- आज सफलता प्रदान करने वाला दिन है। दूसरों की सलाह ज्यादा गंभीरता से न लें। बेचैनी के कारण आप परेशान हो सकते हैं। जो भी काम करे अपनी जानकारी में करे और सोच समझकर करे। पुराना मित्र मिलेगा। आधी बात सुनने-समझने से समस्या हो सकती है। इसी तरह अपनी बात ठीक से न कह पाने के कारण भी कोई समस्या हो सकती है। हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फायदा होगा। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज जान पाएंगे। किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करे नहीं तो आज धोखा भी खा सकते है।
  • मिथुन :- आज आप आस्था और आत्मविश्वास से सभी क्षेत्रों में उम्मीद से अच्छा करेंगे। अधिकारीगण आप के कार्य से संतोष का अनुभव करेंगे। मुसीबत से बाहर निकलने के लिए आपको अपनों की मदद लेनी चाहिए। स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आकस्मिक धनलाभ होने की भी संभावना है। आपको मानसिक संतोष मिलेगा। पिता और बड़ों के आशीर्वाद से लाभ होगा। प्रभावशीलता बनी रहेगी। सेहत के लिहाज से जरा संभलकर रहें। कहीं बाहर आप अपने दोस्तों के साथ वक़्त का भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं। इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें खत्म कर दें।
  • कर्क :- आज व्यापार के क्षेत्र में आपको लाभ होगा। संतानों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। आप के व्यवसाय से अन्य व्यापारी भी धन का लाभ ले पाएंगे। स्वास्थ्य संभालकर चलिएगा। दूर स्थित स्नेहीजनों के समाचार मिलेंगे। मध्याह्न के बाद कार्यालय में उपरी अधिकारी का सहयोग मिलेगा। गृहस्थों को सुख और संतोष की भावना आज दिनभर मन में रहेगी। व्यावसायियों को पदोन्नति से लाभ होगा। सम्मान होने से आज मन प्रसन्न रहेगा। विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के साथ संभलकर व्यवहार करें नहीं तो परेशानी होगी। पैसों के मामलों में आप बहुत उदार हो सकते हैं। विदेश जाने के अनुकूल परिस्थिति का निर्माण होगा।
  • सिंह :- आज आप निजी और पेशेवर जीवन दोनों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने में सक्षम होंगे। निजी जीवन में कुछ अच्छे बदलाव होंगे। परिवार के सदस्यों का प्यार व सहयोग प्राप्त होगा। तन-मन से स्वस्थ और प्रफुल्लित रहेंगे। पड़ोसी और भाई-बंधुओं के साथ के संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। भाग्यवृद्धि के लिए अवसर सामने आएंगे। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे। किसी भी प्रकार के वाद विवाद से दूरी बनाये रखें। नई योजनायों का आरम्भ करके और नाम कमायेंगे। व्यापार में भी लाभ होने की संभावना है। हाथ में लिए हुए कार्य समय पर पूरा न होने पर हताशा अनुभव कर सकते हैं।
  • कन्या :- नए कार्यों का आयोजन करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए अनुकूल दिन है। नौकरी और व्यवसाय में लाभदायक परिणाम मिलेंगे। व्यापार में नई दिशाएं खुलती प्रतीत होंगी। सरकार द्वारा लाभ के समाचार मिलेंगे। आप की शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक प्रफुल्लता बनी रहेगी। परिवारजनों और मित्रों के साथ खान-पान का स्वाद ले पाएंगे। मध्याह्न के बाद आप को सहसा शारीरिक शिथिलता और मानसिक व्यग्रता का अनुभव होगा। मध्याह्न के बाद खान-पान में ध्यान रखिएगा। कार्य अपूर्ण रह जाने की पूरी संभावना है। प्रवास में विघ्न आएंगे। आध्यात्मिकता और ईश्वरभक्ति ही आप को सहायता देगी।
  • तुला :- आज कोई भी बड़ा निवेश करने से पहले आपका सोच-विचार कर लेना ठीक रहेगा। रुका हुआ पैसा भी मिल सकता है। सामाजिक और सार्वजनिक क्षेत्र में प्रसिद्धि मिलेगी। परिवार एवं दांपत्य जीवन में सुख-संतोष का अनुभव करेंगे। रोमांस की पराकाष्ठा का अनुभव होगा। जीवनसाथी के साथ अच्छा मेल-जोल रहेगा। आज आपको हर मामले में अनुकूलता का अनुभव होगा। घर में सुख-शांति आएगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। आज का दिन घर से बाहर जाने तथा मित्रों से लाभ मिलने का है।
  • वृश्चिक :- आज आपको पारिवारिक जीवन में शांति बनाए रखने के लिए आपको कड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है। किसी भी वाद-विवाद में पड़ने की बजाय अगर आप मामलों को शांति से सुलझाएं तो आपके लिए बेहतर होगा। आपको किसी कठिन स्थिति का सामना भी करना पड़ सकता है। परिवार में भी किसी न किसी तरह की उलझन भरी स्थिति बन सकती है। इन समस्याओं में समय और ऊर्जा काफी खर्च हो सकती है। आपके खर्चे भी बढ़ सकते हैं, सावधान रहें। कोई परेशानी की स्थिति बनने पर शांत रहने की कोशिश करें। व्यापारीगण साझेदारों के साथ धैर्य से काम लें। सार्वजनिक जीवन में अपयश न मिले इसका ध्यान रखें।
  • धनु :- आज नौकरी में आप अपने कार्य को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। जो पहल करेंगे या नया कदम उठाएंगे, समय आने पर उसके अच्छे नतीजे भी आपको मिल सकते हैं। आपके लिए बेहतर यह रहेगा कि सोचे हुए काम करते जाएं। अपने महत्वपूर्ण कामों की लिस्ट बनाएं और उन पर ध्यान दें। खुद को किसी से कम न समझें। जो आप सोचेंगे वह आसानी से करेंगे। कई महत्वपूर्ण मामले आज टल भी सकते हैं, लेकिन उससे आपको फायदा होगा। घर के बाहर के मामलों में आपकी महत्वाकांक्षाएं भी बढ़ सकती है। आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
  • मकर :- आज का दिन लाभकारी रहेगा। पैसों का फायदा होने और कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि मिलने का योग बन रहा है। आज आप शांत मन से काम करेंगे तो आपको काफी फायदा होगा। दूसरों की बात गंभीरता से सुने। कोई महत्वपूर्ण जानकारी आपको मिल सकती है। इस राशि के जो लोग प्लास्टिक के व्यापार से जुड़े हैं आज उनकी किसी बड़े व्यापारी से साझेदारी हो सकती है। विवाहितों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। जीवनसाथी से आपको सरप्राइज मिल सकता है।
  • कुंभ :- आज शिथिलता एवं अधिक कार्यभार के कारण मानसिक व्याकुलता का अनुभव होगा। सामाजिक दृष्टि से अपमानित न होना पड़े इस बात का ध्यान रखें। नए कार्य का प्रारंभ न करने की सलाह है। दूर रहने वाली संतानों से शुभ समाचार मिलेंगे। निर्धारित समय में आप अपना कार्य पूर्ण कर पाएंगे। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए हानिकर भोजन न लें। प्रवास में विघ्न आने की संभावना है। परंतु मध्याह्न के बाद दूर स्थित स्नेही सम्बंधियों के समाचार मिलने से आप का आनंद दूना हो जाएगा। नौकरी पेशावालों के लिए आज का दिन शुभ है। आकस्मिक धन खर्च की संभावना है।
  • मीन :- आज का दिन आपके लिए शानदार रहेगा। कोई नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फायदा दिलायेगा। बिजनेसमैन पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे आने वाले अच्छे वक़्त की ओर देखें। आपकी कोशिशें फलदायी रहेंगी। जीवनसाथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने पर विवाद हो सकता है।सेहत आज फिट रहेगी। नए कार्यों का प्रारंभ कर सकेंगे। नए कार्य का प्रारंभ करने का भी आज के दिन उत्साह रहेगा।

टैली सोल्युशन्स ने 2 गुना विकास की योजना बनाई, टैली प्राइम 3.0 को लॉन्च किया- सादगी का नया अवतार

0

  • सरल, फ्लेक्सिबल एवं सहज अनुभव के साथ टैली प्राइम का नया 3.0 वर्ज़न मल्टीपल जीएसटीआईएन के मैनेजमेन्ट को बेहद आसान बना देता है
  • यह जीएसटी रेट सेटअप को बढ़ाता है, जीएसटी रिटर्न का तेज़ एक्सेस देता है, रीकन्साइलेशन को आसान बनाता है, और ई-वे बिल्स जनरेट करने एवं ई-इनवॉयसिंग की मॉनिटरिंग का आसान तरीका है
  • टैली प्राइम 3.0 इंटीग्रेटेड पेमेंट रिक्वेस्ट फीचर के साथ आता है, जिससे कलेक्शन साइकल टाईम कम हो जाता है और बिज़नेस की ज़रूरत के अनुसार पेमेंट रिक्वेस्ट को बेहद फ्लेक्सिबल बनाया जा सकता है

जयपुर। भारत के प्रमुख बिज़नेस मैनेजमेन्ट सॉफ्टवेयर प्रदाता टैली सोल्युशन्स ने आज टैली प्राइम 3.0 के लॉन्च की घोषणा की है। इस नई रिलीज के साथ टैली जीएसटी समाधानों में सुधार लाते हुए बिज़नसेज की रिपोर्टिंग क्षमता को बेहतर बनाने के लिए तैयार है। इसकी मदद से बिज़नसेज़ को अपनी बकाया राशि तेज़ी से जुटाने में मदद मिलेगी। टैली सोल्युशन्स को उम्मीद है कि यह रिलीज़ अगले कुछ सालों में कंपनी के राजस्व को दोगुना करने और इसके कस्टमर्स की संख्या को 2.3 से 3.5 मिलियन तक पहुंचाने में मदद करेगी।

राजस्थान भारत के सबसे जीवंत राज्यों में से एक है जहां विभिन्न श्रेणियों जैसे ऑटो एवं ऑटो कम्पोनेन्ट्स, ज्वैलरी, टूरिज़्म, रीटेल, टेक्सटाईल, फूड प्रोसेसिंग आदि में 6 लाख से अधिक एमएसएमई अपना संचालन करते हैं। अकेले जयपुर में 1 लाख से अधिक एमएसएमई हैं, इस तरह बीएमएस सिस्टम के लिए बड़ी संख्या में अवसर उत्पन्न होते हैं। इन एमएसएमई को विकसित होने के लिए डिजिटलीकरण बहुत ज़रूरी है और टैली सोल्युशन्स न सिर्फ जयपुर बल्कि पूरे राजस्थान में इस दिशा में कार्यरत है। आने वाले समय में कंपनी स्वतन्त्र रूप से और उद्योग जगत के साझेदारों के साथ मिलकर विभिन्न सत्रों का आयोजन करेगी, ताकि इन एमएसएमई की समस्याओं को हल करने और इन्हें ऑटोमेशन को अपनाने के लिए मदद की जा सके।

इस लॉन्च पर बात करते हुए श्री बालाजी एस , महाप्रबंधक- उत्तरी क्षेत्र, टैली सॉल्यूशंस ने कहा कि 6 साल पहले जीएसटी की शुरूआत के बाद से सरकार द्वारा कम्प्लायन्स सिस्टम को आसान और सख्त बनाने के लिए कई बदलाव लाए गए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हम जीएसटी अनुभव में सुधार लेकर आए हैं, हमने इसे बिज़नसेज़ के लिए बेहद फ्लेक्सिबल बनाया है, ताकि वे पूरे आत्मविश्वास के साथ सिस्टम का अनुपालन कर सकें। हमने रिपोर्टिंग सिस्टम को बेहतर बनाया है और आसानी से सर्च एवं सेव करने वाले फीचर्स के साथ अनलिमिटेड कस्टम रिपोर्ट्स जनरेट करने की क्षमता विकसित की है। अपने कस्टमर्स के लिए इन समाधानों का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, इसका इस्तेमाल कर वे निश्चित रूप से विकास के पथ पर बढ़ सकेंगे।

मल्टी-जीएसटीआईएन क्षमता के साथ टैली प्राइम 3.0 के यूज़र एक ही टैली कंपनी में मल्टीपल जीएसटीआईएन डेटा को मैनेज कर सकेंगे, जिससे कस्टमर्स के लिए अपने बिज़नेस डेटा को मेंटेन रखना आसान हो जाएगा। नई रीलीज जीएसटी रिटर्न जनरेट करने तथा जीएसटीआर 1, 2 ए एवं 3 बी के रीकन्साइलेशन के लिए ज़बरदस्त स्पीड देती है, इससे ये सभी काम बड़ी आसानी से हो जाते हैं। इसमें डिजिटल पेमेंट रिक्वेस्ट का फीचर भी है, जिसकी मदद से बिज़नसेज़ के लिए अपना संचालन और पैमाना बढ़ाना सरल हो जाता है।

बिज़नसेज़ इनवॉयस एवं अन्य रिपोर्ट्स में पेमेंट लिंक या क्यूआर कोड शामिल कर सकते हैं। वहीं कस्टमर्स भी अपने पसंदीदा मोड जैसे डोमेस्टिक या इंटरनेशनल डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड, ईएमआई, पे लेटर, नैट बैंकिंग, यूपीआई या मोबाइल वॉलेट के ज़रिए आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। इस तरह पेमेंट की स्पीड बढ़ती है और बिज़नेस मालिकों के लिए कैश फ्लो की समस्या हल हो जाती है। टैली ने पेयू और रेज़रपे को अपना पेमेंट गेटवे पार्टनर भी बनाया है।

टैली प्राइम का रिपोर्टिंग सिस्टम पहले से बेहद मजबूत है, जो नए रिपोर्ट्स फिल्टर्स के साथ और भी सक्षम हो गया है, जहां एक क्लिक के साथ रिपोर्ट में डेटा फिल्टर किया जा सकता है, जिससे बिज़नेस को मैनेज करना कहीं अधिक आसान हो जाता है। इस प्रोडक्ट में कई पावरफुल फीचर्स हैं जैसे पावरफुल गो टू के साथ नया बेहतर अनुभव, प्रोडक्ट में ई-वे बिल या ई-इनवॉयस जनरेट करने के लिए कनेक्टेड क्षमता, चेंज व्यू, बेसिस ऑफ वैल्यूज़, एक्सेप्शन रिपोर्ट्स और सेव व्यू के साथ अधिक अडेप्टेबल रिर्पोटिंग अनुभव। कुल मिलाकर टैली प्राइम 3.0 सिस्टम को अधिक सरल एवं दक्ष बनाता है। इसका नया वर्ज़न एक्टिव टीएसएस सब्सक्रिप्शन के साथ यूज़र्स के लिए निःशुल्क उपलब्ध है।

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने लाॅन्च की मर्सिडीज-AMG SL 55 रोडस्टर संस्करण

नई दिल्ली। बेंज़ इंडिया ने गुरुवार को मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 रोडस्टर संस्करण के लॉन्च करने की घोषणा की। जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी की भारतीय अनुषंगी ने बताया कि भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.35 करोड़ रुपए तय की गई है।

यह कार एएमजी ई 53 कैब्रियोलेट और अब तक की सबसे फास्ट प्रॉडक्शन एएमजी, एएमजी जीटी 63 एस ई परफॉर्मेंस के बाद आई है।

वाहन निर्माता का दावा है कि मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 रोडस्टर के लॉन्च से तेजी से बढ़ते टॉप-एंड व्हीकल (टीईवी) सेगमेंट में उसकी मौजूदगी और मजबूत होगी। इसके अलावा, मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 रोडस्टर अपने सबसे एडवांस्ड एएमजी संस्करण में ऑइकॉनिक एसएल रोडस्टर की वापसी का प्रतीक है।

मर्सिडीज-बेंज निर्माता ने बताया है कि हाई-परफॉर्मेंस वाले ड्रॉप-टॉप मॉडल को पावर देने के लिए एक बड़ा 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी 8 इंजन मिलता है। एएमजी स्पीडशिफ्ट एमसीटी 9जी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस यह इंजन 476 एचपी का अधिकतम पावर और 700 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

एसएल को उसके इतिहास में पहली बार पूरी तरह से मर्सिडीज-एएमजी द्वारा अफाल्टरबैक प्लांट में विकसित किया गया है। इस समय यह अपनी सातवीं पीढ़ी में एसएल कन्वर्टिबल के बिल्कुल नए एमजी संस्करण को 4मैटिक प्लस ड्राइवट्रेन मिलता है, जो इसकी हाई-परफॉर्मेंस क्षमता को बढ़ाता है। इस कार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में साल 2021 में पेश किया गया था और लंबे अंतराल के बाद इसकी भारत में वापसी हो रही है।

BJP-RSS नहीं, गहलोत सरकार की तुष्टीकरण नीति दंगों के लिए जिम्मेदार : शेखावत

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आरएसएस और भाजपा पर की गई टिप्पणी को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पलटवार किया। शेखावत ने कहा कि आरएसएस और भाजपा के खिलाफ आज तक दंगे भड़काने का कोई प्रमाण नहीं मिला है, जबकि गहलोत सरकार की तुष्टीकरण नीति राजस्थान में दंगों के लिए जिम्मेदार है। कांग्रेस की धार्मिक भेदभाव की सोच और प्रशासन की ढिलाई जिम्मेदार है।

गुरुवार को अपने बयान में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि भाजपा-आरएसएस दंगों की राजनीति में विश्वास नहीं करते। भाजपा-आरएसएस के खिलाफ आज तक दंगे भड़काने का कोई प्रमाण नहीं मिला है, जबकि गहलोत सरकार की तुष्टीकरण नीति के चलते पहले करौली में दंगा भड़का, फिर उसके बाद भीलवाड़ा और जोधपुर में दंगे हुए। इस सरकार की तुष्टीकरण नीति के चलते उदयपुर में निर्दोष कैन्हयालाल टेलर का सिर काट दिया गया।

शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार में तुष्टीकरण की हालत यह है कि दंगों की जांच और आरोपियों को पकड़ने में भी धार्मिक आधार पर भेदभाव किया जाता है। यही कारण है कि इनकी कमजोर पैरवी के चलते जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपी हाईकोर्ट से छूट गए। हद तो यह है कि अपनी तुष्टीकरण नीति को देखने के बजाय मुख्यमंत्री दूसरों पर आरोप लगाते हैं। शेखावत ने कहा कि इससे जनता में आक्रोश है और आगामी चुनाव में यह कांग्रेस की हार के रूप में सामने आएगा।

चुनाव आते ही गोभक्त हो जाते हैं मुख्यमंत्री

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि चुनाव का समय आते ही मुख्यमंत्री गोभक्त हो जाते हैं। गोदान करने का राग अलापते हैं, लेकिन वे यह भूल जाते हैं कि राजस्थान में लाखों गायें लंपी से मर गई थीं। उनके उपचार में उनकी सरकार पूरी तरफ विफल साबित हुई। अब सरकार ने मात्र 76 हजार मौतें लंपी से मानी हैं, जबकि इस महामारी में लाखों गायें मारी थीं। गोपालकों को मुआवजा देने का ढोल तो पीटा जा रहा है, लेकिन वह अभी तक पूरा नहीं दिया गया। शेखावत ने कहा कि राज्य में अभी तक 42 हजार दुधारू गायों का ही मुआवजा दिया है, जबकि पशुपालकों को राहत शिविरों में बुलाकर परेशान किया जा रहा है।

CM बोले कम करनी है गरीब-अमीर की खाई, माउंट में अधिकारी बड़ी होटलों पर मेहरबान

माउंट आबू में डंपर भरकर आती निर्माण सामग्री।
माउंट आबू में डंपर भरकर आती निर्माण सामग्री।

सिरोही। जालोर में पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले रहे कि राहुल गांधी और कांग्रेस के 4 उद्देश्य हैं। इनमे गरीब अमीर के बीच की खाई मिटाने के लिए सबको समान अवसर देना मुख्य है।

उनके दावों के विपरीत माउंट आबू में उपखंड अधिकारी भवन निर्माण और मरम्मत में एकाधिकार करके किस तरह से अमीर को अमीर और गरीब को गरीब बनाने में लगे हैं। राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भले ही समतामूलक और विकास के समान अवसर वाली व्यवस्था की बात करते हुए अडानी के एकाधिकार पर भाषण देते हों, लेकिन माउंट आबू लिम्बड़ी कोठी ही नहीं ऐसे कई उदाहरण मिल जाएंगे जिसमें वहां के उपखंड अधिकारियो और आयुक्तों ने छोटे छोटे दुकानदारों, होटल व्यवसायी और मकान मालिकों की बजाय बड़ी होटलों वालों के लिए नियम विरूद्ध अवसर और मौके खोले हैं।

टॉयलेट शीट-टाइल्स पर रोक, हजारों स्क्वायर फीट मार्बल अनुमत

गहलोत शासन के उपखंड अधिकरियों ने माउंट आबू के सामान्य व्यवसायी और घरेलू लोगों के भवनों के क्षतिग्रस्त हो चुके टॉयलेट्स की टॉयलेट शीट को बदलने में पाबंदी लगा रखी है। टॉयलेट में टाइल्स तक नहीं लगा सकते हैं। लेकिन बड़ी होटलों के लिए धड़ल्ले से हजारों स्क्वायर फीट मार्बल और निर्माण सामग्री मरम्मत के नाम पर जारी करने में कोई गुरेज नहीं है।

यहां पर आम आबूवासी और बड़े होटल वालों के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय से दो नियम चलते हैं। ये भी तय है कि ये सब निस्वार्थ सेवा और समाजसेवा के भाव से तो होता नहीं होगा। जबकि ईको सेंसिटिव जोन के संबंध में जानकारी रखने वाले आईएफएस स्तर  के अधिकारीयों का कहना है कि ईएसजेड में तो इंटर्नल मरम्मत और सुधार के लिए किसी तरह की पाबन्दी भी नहीं है। न ही इससे पर्यावरण को कोई हानि होनी है।

इन्हें दी अकूत निर्माण सामग्री

जब उपखंड अधिकारी गौरव सैनी और नगर पालिका बोर्ड के बीच विवाद चला था उस समय एक शिकायत सामने आई थी। इसमें एक जिक्र दिया था कि वह यह कि एक अधिकारी ने अपने मित्र की नई की नई होटल बनवा दी। ऐसे एक नहीं कई मामले हुए हैं। जिनमें ऐसी शिकायतें गई हैं। एक शिकायत तो ऐसी भी सामने आई है, जिसमें होटल के रूप में मान्य नहीं होने के बावजूद नए फ्लोर बनने के लिए निर्माण सामग्री जारी हो गई।

चार बड़ी होटलों को बेतहाशा निर्माण सामग्री जारी करने का मामला भी ज्यादा पुराना नहीं है। आबू-देलवाड़ा मार्ग स्थित एक, बस स्टैंड-ढूंढाई मोड़ के बीच स्थित दो और नक्की के निकट एक और बड़ी होटल को बेहिसाब निर्माण सामग्री जारी की गई है। चर्चा ये है कि अधिकारियों के निजी मेहमानों को ठहराने वाले कुछ होटल्स को तो नियमित निर्माण सामग्री के टोकन जारी हो रहे हैं। जबकि छोटे व्यवसायी और आम आदमी मुख्यमंत्री के सामने एक कट्टा बजरी की अनुमति दिलवाने की गुहार लगा रहा है।

लिफ्ट नया निर्माण, तो अनुमति कैसे?

अभी ये बात भी सामने आई है कि दो होटलों को लिफ्ट लगाने की अनुमति दी है। लिफ्ट नया निर्माण है। तो राज्यपाल के माउंट आबू प्रवास के दौरान एक शिकायत पर उपखंड अधिकारी और नगर पालिका माउंट आबू का जवाब था कि ये हाईकोर्ट और एनजीटी के आदेशानुसार नए निर्माण की रोक है। ऐसे में लिफ्ट का निर्माण की अनुमति देना भी उस रोक के दायरे में ही आता है।

जर्जर व्यावसायिक और आवासीय भवनों को पुनर्निर्माण की अनुमति नहीं मिल रही है। लेकिन, बड़े होटलों के नए निर्माण जारी हैं। आबू-देलवाड़ा मार्ग और बस स्टैंड-ढूंढाई मोड़ के बीच स्थित होटलों को लिफ्ट लगाने की अनुमति मॉनिटरिंग कमिटी में प्रस्ताव पारित हुए बिना दिया गया है तो ये पूर्णतया सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी की उसी अवमानना की श्रेणी में आता है जिसकी दलील माउंट आबू के उपखंड अधिकारी और आयुक्त छोटे व्यवसाई और माउंट आबू के स्थानीय निवासियों को नजरंदाज करने के लिए देते रहते हैं।

वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर की जगह बन गया स्विमिंग पूल!

यूं तो उपखंड अधिकारी और नगर पालिका आयुक्त राज्यपाल और मुख्यमंत्री के सामने जो दलील दिए हैं उससे हर तरह का नया निर्माण करने में हाइकोर्ट और एनजीटी की रोक है। फिर वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर की अनुमति भी नए निर्माण में है।

जानकारी ये सामने आई है कि एक बड़े होटल में तो वाटर हार्वेस्टिंग ढांचे के नाम पर इतनी निर्माण सामग्री जारी कर दी गई कि उसने स्विमिंग पूल बना दिया। जबकि सुप्रीम कोर्ट की ईको सेंसेटिव जोन की गाइडलाइंस के अनुसार ये काम भी मोनिटरिंग कमिटी की अनुमति के बिना नहीं हो सकता।