Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 161 -
होम ब्लॉग पेज 161

सिरोही विधायक ने फीता काटा और भूल गए, अब मरीज परेशान

सिरोही चिकित्सालय में बंद पड़ी सिरोही विधायक द्वारा उद्घाटित प्याऊ।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। सोशल मीडिया पर सिरोही विधायक संयम लोढ़ा के द्वारा उनके कार्यकाल में शिलान्यास और लोकार्पित करवाये गए काम की सूची फिर से वायरल्ड है।

लेकिन, इस सूची में वो काम नहीं हैं जिनके फीते सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने काटे और फीते काटने के बाद उनसे फीता कटवाने वाले उस जगह पर अपना नाम चिपका कर उस काम को भूल गए और नाम चिपकाने की इजाजत देने वाले बेभान होकर सो गए। ऐसा ही काम है सिरोही जिला चिकित्सालय में महिला चिकित्सालय विंग की तरफ बनवाई गई पानी की प्याऊ का।
– साथ-साथ काटा था फीता
महिला चिकित्सालय परिसर में पूरी गर्मी में इलाज के लिए आने वाले लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ा। यहाँ दो प्याऊ हैं। दानदाताओं के द्वारा बनाई हुई। एक पूरी बाई पुनमा जी माली चेरिटेबल ट्रस्ट की प्रेरणा से गैरी बाई और सीता देवी की स्मृति में बनी नव निर्मित महावीर जल मंदिर। दूसरी महवीर इंटरनेशनल की तरफ से बनाई प्याऊ।

शिलालेख बता रहा हैं कि पहली वाली का उद्घाटन सिरोही विधायक संयम लोढ़ा और ट्रस्ट के अध्यक्ष रघुनाथ माली ने किया था। जमीन चिकित्सालय की है तो स्वाभाविक है कि शिलालेख लगाने के लिए तो प्रशासन ने ये प्याउ बनवाई नहीं होगी। इसका संचालन भी करना होगा। अब इसका संचालन न तो चिकित्सालय प्रशासन करवा रहे है और न ही रघुनाथ माली की ट्रस्ट से प्रेरित हुए दानदाता। एक तरफ के तो नल भी गायब हैं। इस परिसर में आने वाले ओपीडी पेशंट को पानी पीने के लिए भटकना पड़ता है।

सिरोही चिकित्सालय में महिला परिसर में गंदगी के ढेर में तब्दील हो चुकी महावीर इंटरनेशनल द्वारा बनवाई गई प्याऊ।

दूसरी प्याऊ शौचालय में तब्दील
महावीर इंटरनेशनल की तरफ से बनवाई ये प्याऊ शौचालय में तब्दील हो चुकी है। इसके चारों तरफ सिर्फ गंदगी व्याप्त है। यहां लगे शिलालेख के अनुसार ये 1988 में मालगांव के दानदाता ने बनवाई थी। सालों से इसका भी संचालन नहीं हो रहा। लोगों को पानी को तरसते देख कुछ लोगों ने इस परिसर में लोगों के पीने के लिए केन की व्यवस्था तो करवा दी है। लेकिन, इनडोर पेशेंट और दूसरे लोगों को इस परिसर में शाम को पीने के पानी की व्यवस्था करने में दिक्कत आती है।

इतने बड़े बड़े ढांचे दानदाताओं के नाम प्रचारित करने के लिए लगाने का औचित्य समझ से परे है। यदि इनका संचालन दानदाताओं के द्वारा किया जाना था तो चिकित्सालय प्रशासन उन्हें इसके लिए पाबंद करे और चिकित्सालय प्रशासन को करना था तो वो इसे संचालित करे ताकि इनका उद्देश्य सफल तो होवे।

जीई एयरोस्पेस ने भारत में जेट इंजन बनाने के लिए एचएएल के किया करार

नई दिल्ली/वाशिंगटन। अमरीकी कंपनी जीई एयरोस्पेस ने गुरुवार को बताया कि उसने विमान विनिर्माता हिंदुस्तान एयरोनटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ मिल कर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू जेट विमानों के लिए इंजन बनाने के करार पर हस्ताक्षर किए है।

कंपनी ने कहा है कि वह भारत में इंजन बनाने के लिए अमरीकी सरकार से रक्षा निर्यात संबंधी आवश्क लाइसेंस प्राप्त करने में लगी है। यह करार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्तमान अमरीका यात्रा की एक बड़ी उपलधि के रूप में देखा जा रहा है।

अमरीका में ओहियो की कंपनी जीई एयरोस्पेस ने कहा है कि इस करार के तहत उसके एफ414 जेट इंजन का भारत में एचएएल के साथ मिल कर विनिर्माण किए जाने की संभावना है। जीई एयरोस्पेस ने कहा है कि वह इसके लिए अमरीकी सरकार से निर्यात संबंधी आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करने के लिए बातचीत कर रही है।

जीई एयरोस्पेस के मुख्य अधिशासी अधिकारी एच लारेंस कल्प जूनियर ने एक बयान में कहा कि हमारे एफ414 इंजन बेजोड़ हैं। इससे दोनों देशों को आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण लाभ मिल सकते हैं क्योंकि हम अपने ग्राहकों के लिए उनके सैन्य बेड़े की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सर्वोत्तम इंजन बनाने में उनकी मदद करते हैं।

उन्होंने एचएएल और जीई एयरोस्पेस के बीच इस करार को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह भारत और एचएएल के साथ हमारी पूरानी भागीदारी के चलते संभव हो सका है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच निकट सहयोग के राष्ट्रपति बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी के सपने की प्रगति में सहयोग की अपनी भूमिका निभाते हुए हमें गर्व है।

जीई भारत में इंजीनियरिंग, विमानन, सेवा और विनिर्माण क्षेत्र में काम कर रही है। एचएएल द्वारा विकसित तेज विमानों में इस समय जीई के ही एफ404 इंजन लगाए जा रहे हैं। एफ414 की ताकत बेजोड़ है।

बाडमेर : टांके में डूबती भाभी को बचाने में नाकाम रहा देवर, दोनों की मौत

बाडमेर। राजस्थान के बाडमेर में जिले के धनाउू थाना क्षेत्र के बामणोर भीलों की बस्ती गांव में टांके में डूबने से देवर भाभी की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार बामणोर भीलों की बस्ती निवासी लक्ष्मी (19) पत्नी नेनूराम खेत में बने टांके पर पानी निकाल कर रही थी। इस दौरान लक्ष्मी का पैर फिसल गया और टांके में गिर गई। इस दौरान चचेरा देवर नरेश कुमार (15) ने टांके में गिरता देख भाभी को बचाने के लिए पीछे चिल्लाते हुए कूद गया।

सरकारी टांके में पानी ज्यादा होने के कारण दोनों डूब गए। चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास से ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने बाहर निकालने की खूब कोशिश की। लेकिन निकाल नहीं पाए। जानकारी मिलने पर धनाऊ पुलिस एवं तहसीलदार मौके पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से फुल भरे टांके से पानी को बाहर निकाला।

इसके बाद कल रात को करीब 10 बजे भाभी-देवर के शवों को बाहर निकालकर सेडवा हॉस्पिलट की मोर्चरी में रखवाया। गुरूवार सुबह दोनों के शवों को पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

धमतरी-बस्तर मार्ग पर ट्रक से टकराई कार, 2 की मौत, 4 घायल

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी-बस्तर मार्ग में आज सुबह खड़ी ट्रक से एक अनियंत्रित कार के टकराने से उसमें सवार एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नेशनल हाईवे पर मुंजालगोंदी के पास खड़ी ट्रक में कार टकरा गई। जिसमें 3 साल की बच्ची गुरलीन कौर तथा 32 वर्षीय महिला कुलदीप कौर की मौत हो गई। अन्य 4 लोग घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए रायपुर रिफर कर दिया गया।

पुलिस को दिए बयान में इंदरपाल सिंह निवासी मोवा रायपुर ने बताया कि उनका परिवार कार में 21 जून की रात 8 बजे कांकेर शादी कार्यक्रम में गया हुआ था। सुबह सभी लोग कार से वापस रायपुर लौट रहे थे। मुंजालगोंदी के पास सड़क में खड़ी ट्रक में कार टकरा गई।

कार में सवार सभी को इलाज के लिए यहां जिला अस्पताल लाया गया। कार में सवार गुरमुख सिंह, महेंदर पाल कौर, हरप्रीत सिंह और रणजीत कौर को इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया। दोनों शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

राहुल को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस कर रही हैं कोशिश : अमित शाह

दुर्ग(छत्तीसगढ़)। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि 2024 में कांग्रेस राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की कोशिश कर रही है और लोगों को नरेन्द्र मोदी एवं राहुल के बीच चुनाव करना है।

शाह ने आज यहां मोदी सरकार के नौ वर्ष के शासन के पूरा होने पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए लोगों से पूछा कि 2024 में कौन प्रधानमंत्री होगा राहुल बाबा या नरेन्द्र मोदी। भीड़ से आवाज आई नरेन्द्र मोदी। विपक्ष की कल पटना में होने वाली बैठक से ठीक पहले शाह ने एक तरह से 2024 में मोदी एवं राहुल के बीच प्रधानमंत्री पद के लिए मुकाबले को खड़ा करने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि नौ वर्षों में मोदी जी ने देश का सम्मान दुनिया में बढ़ाया और देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की 11वीं से पांचवीँ अर्थव्यवस्था बना दिया। उन्होंने कहा कि नौ वर्षों में मोदी सरकार ने बहुत सारे परिवर्तन किए जबकि 10 वर्ष सत्ता में रही मनमोहन सरकार ने घपले घोटाले किए और भारी भ्रष्टाचार हुआ, जबकि नौ वर्षों के शासनकाल पर मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के एक भी आरोप नही लगे।

शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में देश में आतंकवादी घटनाएं होती थी हमारे जवानों के लिर काट लिए जाते थे। पाकिस्तान को आदत पड़ चुकी थी उसने कश्मीर में पुलवामा और उरी में हमला किया जिसका मुंह तोड़ जवाब उसे मिला। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाया जिसे कांग्रेस सरकार 70 वर्षों से नही हटा सकी थी। छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि वामपंथ उग्रवाद की कमर तोड़ दी गई है और बस्तर के महज कुछ इलाकों तक नक्सली सिमट गए है।

उन्होंने अयोध्या में बन रहे राम मन्दिर का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस राम मन्दिर के निर्माण को लटका कर रखे हुई थी और लोगों को भ्रमा रही थी। मोदी जी सत्ता में आते ही एक दिन जाकर भूमि पूजन कर दिया। मन्दिर तेजी से बन रहा है। उन्होंने लोगों को राम मन्दिर में दर्शन के लिए तैयार रहने के अपील करते हुए कहा कि जनवरी में रामलला की प्रतिमा वहां स्थापित हो जाएंगी।

शाह ने छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि यहां की बघेल सरकार घोटाले पर घोटाले कर रही है। यह वादाखिलाफी करने वाली सरकार है। इसने शराबबन्दी का वादा पूरा नहीं किया बल्कि उसकी होम डिलवरी शुरू करवा दी। दस लाख नौकरियां देने का वादा किया था वह भी पूरा नहीं किया। बुजुर्ग माताओं को वृद्धावस्था पेंशन नही मिल रही है, साथ ही राज्य पर डेढ़ लाख करोड़ का कर्ज हो गया है। राज्य में बघेल सरकार का कार्यकाल में एक हजार किसानों ने आत्महत्या की और इस छोटे राज्य में पांच हजार बलात्कार की घटनाएं हुई।

उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने नौ वर्षों में राज्य को तीन लाख करोड़ रूपए दिए जबकि 10 वर्ष की मनमोहन सरकार में महज 74 हजार करोड़ रूपए ही मिले थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा दी गई यह राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता इस सरकार से त्रस्त है और वह वह चुनाव की राह देख रही है। चुनाव में इस सरकार की कुर्सी पलटना तय है।

मध्यप्रदेश के मुरैना में कोचिंग संचालक को छात्रों ने गोली मारी

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में आज दो छात्रों ने एक कोचिंग संचालक को गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए संचालक को मुरैना जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने इलाज के लिए ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कोचिंग संचालक मुरैना गांव में कोचिंग चलाता था। दोपहर मोटर साइकिल पर सवार दो छात्र उसके कोचिंग सेंटर पर आए और उसे बाहर बुलाकर कुछ बातचीत की और उसके बाद उसे गोली मारकर फरार हो गए।

गंभीर रूप से घायल कोचिंग संचालक को वहां मौजूद लोग जिला अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों द्वारा गोली मारने के कारणों की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार उक्त छात्र पूर्व में घायल संचालक के कोचिंग सेंटर पर पढ़ते थे।

सबगुरु न्यूज के लिए समाचार भेजने और विज्ञापन व किसी अन्य जानकारी के लिए संपर्क करें।

M. +91-9887907277, 7737385114 , Email: sabgurunews@gmail.com

सबगुरु न्यूज कार्यालय पता

अजमेर : 6/12 बी ब्लाक, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, पंचशील नगर अजमेर 305004

जयपुर : D8, गोवेर्धन कॉलोनी मोहन मार्ग विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पास जयपुर 302019

सबगुरु न्यूज़ डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म

फेसबुक पेज लिंक : https://www.facebook.com/sabgurunews/

वेबसाइट लिंक : https://www.sabguru.com/18-22/

यूट्यूब चैनल लिंक : https://www.youtube.com/channel/UCCcLf90UP-prqTinNwqUXZg/

English Article Link: https://www.sabguru.com/18-22/en/the-role-of-dopamine-understanding-the-feel-good-hormone/

बाराबंकी में शारीरिक शोषण व ब्लैकमेल से आहत किशोरी ने दी जान

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में शारीरिक शोषण व ब्लैकमेल से परेशान किशोरी ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में 14 दिन पूर्व एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास हुआ था। काफी प्रयास के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन आरोपी आपत्तिजनक वीडियो के द्वारा किशोरी को ब्लैकमेल कर रहा था। आज सुबह किशोरी का शव घर के अंदर फंदे पर लटका मिला।

सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची मगर परिजनों ने शव देने से इंकार कर दिया और प्रदर्शन करने लगे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कई बार कोतवाली के चक्कर लगाने के बाद भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की।

रेप का प्रयास और शारीरिक शोषण करने वाले युवक के परिजन कह रहे थे कि चाहे जितना पैसा लग जाए कार्रवाई नहीं होने देंगे। सुबह से मृतका के घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ प्रदर्शन कर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझाने की कोशिश कर रही हैं मगर परिजन उनसे बार-बार कह रहे हैं कि अगर कार्रवाई की होती तो किशोरी फांसी लगाकर जान नहीं देती।

अलवर : बेटे ने आईटीबीपी हैड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के बानसूर गांव रामपुर निवासी इण्डो तिब्बत बोर्डर पुलिस (आईटीबीपी) में तैनात हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र मीणा की अधिकारी के बेटे ने गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है।

कांस्टेबल भूपेन्द्र मीणा दिल्ली के छावला आईटीबीपी कैंप में हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। पुलिस ने हैड कांस्टेबल की हत्या करने वाले आईटीबीपी अधिकारी के बेटे दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार घटना बुधवार क़रीब की है। जहां दिल्ली के छावला आईटीबीपी कैंप में तैनात हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र मीणा निवासी भौराजवाला रामपुर बानसूर की आईटीबीपी कैंप परिसर में आईसीसी रैंक के बेटे दिग्विजय सिंह ने हैड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी।

आरोपी ने वारदात में अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल किया था और हेड कांस्टेबल पर ताबड़तोड़ करीब पांच गोलियां बरसा दीं। जिससे हेड कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार हैड कांस्टेबल बानसूर के रामपुर की ढाणी भौराजावाला का निवासी है और दिल्ली के छावला आईटीबीपी कैंप में हेड कांस्टेबल के पद तैनात था। आईटीबीपी कैंप परिसर में ही अधिकारी के घर पर कुक का काम करता था।

वहीं, पुलिस हत्या करने के मामले में जुटी हुई है सैनिक की मौत की सूचना मिलते ही गांव में शौक की लहर दौड़ गई और बुधवार शाम को कांस्टेबल के परिजन दिल्ली पहुंच गए। मृतक सैनिक के शव गुरुवार को गांव में अंतिम संस्कार करने की संभावना है।

धरना दे रहे भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने हिरासत में लिया

जयपुर। भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में थाने के बाहर धरना दे रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद डा किरोड़ी लाल मीणा को गुरुवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

डा मीणा सुबह दिनचर्या के लिए कुछ देर के लिए धरनास्थल से उठने के बाद वहां पुलिस आई गई और डा मीणा के समर्थकों की गाड़ियों को हटा दिया गया और अवरोधक लगाकर धरना स्थल के रास्ते को रोक दिया गया।

जब डा मीणा वापस धरनास्थल के लिए आए तो उन्हें रोक दिया गया और धरनास्थल पर नहीं जाने देने पर वह सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नही माने और बैठे रहे। बाद में पुलिस ने उन्हें और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया।

इससे पहले डा मीणा ने मीडिया से कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करने पर परिवादी के साथ धरना दिया है और उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ भी यहां आए लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बयान में कई बार कह चुके हैं कि सामान्य फरियादी की भी एफआईआर दर्ज की जाए और सुप्रीमकोर्ट के भी निर्देश हैं किसी मामले की एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां 48 घंटे हो गए अभी तक भ्रष्टाचार के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की मांग की जा रही है लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हो रही।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अशोक गहलोत झूठ बोल रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं। गरीबों पर अत्याचार के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है।

सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज करने में क्या दिक्कत है, अगर यह झूठी निकलती है तो इस पर एफआर लग जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर यह मामला झूठा पाया जाता है तो मुझ पर मानहानि करो।

उल्लेखनीय है कि डा मीणा ने हाल में राज्य के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महेश जोशी एवं एक आईएएस अधिकारी पर केन्द्र की जल जीवन मिशन योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों को लेकर बीस हजार करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया और मंगलवार को इस मामले में अशोक नगर थाने में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर परिवादी के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठ गए थे।

किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस सरकार पर लगाए करीब 66 हजार करोड़ के खान घोटाले के आरोप

विद्या बालन की फिल्म नीयत का टीजर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की आने वाली फिल्म नीयत का टीजर रिलीज हो गया है। अनु मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म नीयत में विद्या बालन जासूस मीरा राव के रोल में नजर आएंगी, जो एक मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करती देखी जाएंगी। फिल्म नीयत का टीजर रिलीज हो गया है।

विद्या बालन ने फिल्म का टीजर शेयर किया, जिसकी शुरुआत एक आवाज के साथ होती है। टीजर के वॉइसओवर में कहा जाता है, संदिग्ध आ रहे हैं, मकसद बन रहे हैं, तैयार हो जाओ दोस्तों, एक सीक्रेट आ रह है।’नीयत’ फिल्म की शूटिंग यूके में की गई है। इस फिल्म में विद्या बालन के अलावा राम कपूर और राहुल बोस की भी अहम भूमिका है। फिल्म नीयत 07 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।