Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 162 -
होम ब्लॉग पेज 162

औरैया में कार में फंसी महिला को डेढ़ किमी तक घसीटा, मौत

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के कस्बा बिधूना में सड़क पार कर रही महिला को मंगलवार देर रात एक कार ने टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर कर कार में ही फंस गई। चालक कार को भगाने के प्रयास में महिला को लगभग डेढ़ किमी तक घसीटता ले गया।

बाद में कार चालक ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए ऐरवाकटरा रोड़ पर नकेड़ी पुलिया के पास कार में फंसी महिला को निकाल दिया और भाग गया। कार का पीछा कर रहे युवक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी बिधूना पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बिधूना के मोहल्ला आर्यनगर निवासी रीता देवी (61) देर रात अपने एक घर से सड़क पार कर नगर पंचायत कार्यालय के सामने स्थित दूसरे घर में जा रही थी कि तभी बेला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अल्टो कार सवार ने महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला सड़क पर गिर कर कार के नीचे आ गई और उसमें फंसकर लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी तहसील के पास नकेड़ी की पुलिया तक घिसटती चली गई।

कार द्वारा महिला को टक्कर मारने और उसमें फंसकर घिसटती महिला को देखकर कुछ युवकों ने कार का पीछा किया। इस बीच कार चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए ऐरवाकटरा रोड़ पर तहसील के समीप नकड़ी पुलिया के पास कार चालक ने फंसी महिला को बाहर निकाल कर कार सहित मौके से भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही पीछे से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने युवकों के सहयोग से गंभीर घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ कार व चालक की तलाश में लगी लगी हुई है।

शाहजहांपुर में समलैंगिक युवती को लड़का बनाने का झांसा देकर हत्या

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के रामचंद्र मिशन क्षेत्र में एक युवती ने तांत्रिक के साथ मिल कर समलैंगिक को लड़का बनाने का झांसा दिया और साथी युवती की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी। लड़की के भाई ने दो महीने पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच करते हुए सर्विस लांस की मदद से समलैंगिक लड़की और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल ने बुधवार को बताया कि थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र निवासी पूनम उर्फ प्रिया (30) से थाना पुवाया की रहने बाली प्रीति (24) से समलैंगिक संबंध थे। प्रिया लडकों की तरह प्रीति से व्यवहार करती थी जिससे प्रीति की शादी नहीं हो पा रही थी। प्रीति की मां उर्मिला ने तांत्रिक राम निवास की मदद से प्रिया को तंत्र मंत्र से लड़का बनाने का झांसा दिया।

13 अप्रैल को प्रीति चुपचाप योजना बनाकर घर से बुला लिया। उधर प्रीति और उसकी मां ने प्रिया की हत्या करने का डेढ़ लाख में तांत्रिक राम निवास से सौदा कर लिया। योजना के अनुसार प्रीति ने प्रिया को बुलाया और उसे विश्वास दिलाया कि तांत्रिक उसे तंत्र विद्या से लड़का बना देगा। उसके बाद प्रिया को लखीमपुर जिले के मोहमदी के जंगल ले जाया गया जहा उसको आंखे बंद करके लिटा दिया गया और गड़ासे से प्रिया की गर्दन काट कर हत्या कर दी।

पुलिस को मृतक प्रिया का कंकाल बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने जांच की सर्विसलॉन्स की मदद से आखरी बात करने की काल डिटेल तांत्रिक और प्रिया की निकली। पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो प्रीति की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया।

तांत्रिक राम निवास की निशान देही पर उसके घर से धार दार गड़ासा बरामद कर लिया गई।पुलिस ने प्रिया उसकी मां उर्मिला और तांत्रिक राम निवास के खिलाफ सुगंत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर प्रिया और राम निवास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

योग दिवस समारोह में मोदी का फोटो नहीं होने पर देवनानी ने की आलोचना

अजमेर। राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री वासूदेव देवनानी ने बुधवार को आयोजित 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिलास्तरीय समारोह के मंच पर लगाए बैनर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो एवं नाम नहीं होने पर राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन की कड़ी आलोचना की है।

अजमेर विधायक देवनानी ने योग अभ्यास कार्यक्रम में भाग लिए बाद दिए बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर विश्व ने योग के महत्व को स्वीकार कर 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाना स्वीकार किया और अमरीका में उनके नेतृत्व में ही योग किया जा रहा है। ऐसे में अजमेर योग कार्यक्रम के मंच पर लगे बैनर से मोदी की तस्वीर व नाम न रख, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं मंत्री सुभाष गर्ग की तस्वीरों का होना, कांग्रेस सरकार की ओछी मानसिकता का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर आज योग वैश्विक महाअभियान बन चुका है और विश्व के सभी देशों ने पिछले नौ सालों में इसे अपनाया है। देवनानी ने अजमेर प्रशासन की इस बात के लिए भी आलोचना की कि प्रचार-प्रसार के अभाव में आम आदमी नहीं जुड़ पाया। चंद सरकारी कारिंदों के बीच ही योग अभ्यास औपचारिकता बन कर रह गया।

अजमेर : बिजली के खंभे में दौड़ रहे करंट से छात्र की मौत

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के रामगंज थानाक्षेत्र में विद्युत पोल में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से एक छात्र की अकाल मृत्यु हो गई।

खानपुरा निवासी मोहनसिंह ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उनका भांजा नरेंद्र उम्र 17 वर्ष जो कि 10वीं कक्षा का छात्र था, उनसे मिलने आया था। निकटवर्ती दौराई के हबीब नगर में डेयरी परिसर के पास स्थित मंदिर में दर्शन कर लौट रहा था, तभी बिजली के पोल में दौड़ रहे करंट पानी में प्रवाहित हो गया और नरेंद्र उसकी चपेट में आ गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजनों ने विद्युत विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप जड़ा है। मोहनसिंह ने बताया कि बिजली के पोल में करंट की सूचना पूर्व में दी जा चुकी थी, लेकिन विद्युत विभाग ध्यान नहीं दिया। बहरहाल, पुलिस प्राप्त शिकायत की तफतीश में जुटी है।

किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस सरकार पर लगाए करीब 66 हजार करोड़ के खान घोटाले के आरोप

जयपुर। भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में थाने के बाहर धरना दे रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद डा किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर लगभग 66 हजार करोड़ रुपए के खान घोटाले के आरोप लगाये और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इसकी जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की।

मीणा ने धरनास्थल पर मीडिया से बातचीत में यह आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के इस कार्यकाल में खान विभाग में भी अनियमितताएं हैं। प्रदेश की खानों को मिलजुलकर लूटा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि खान विभाग में करीब 66 हजार करोड रुपए का घोटाला हुआ है, जिसमें 27 हजार करोड का खनिज स्टॉक, 20 हजार करोड़ का बजरी, 10 हजार 800 करोड का अरावली हिल, 2500 करोड़ का हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, 2400 करोड़ का जिंदल कोल, दो हजार करोड़ का ईआरसीसी घोटाला, एक हजार करोड़ का सीमेंट ब्लॉक, एक हजार करोड़ का स्टांप, 200 करोड़ का सावर घोटाला प्रमुख है।

मीणा ने कहा कि अरावली की पहाड़ियों में मार्च 2022 से खनन पर पूर्णतया रोक है, इसके बावजूद भी भारी संख्या में वहां खनन चल रहा है। अलवर जिले के रामगढ़ तहसील में 50 से ज्यादा जगहों पर अवैध खनन किया जा रहा है। जिसमें करीब 200 करोड रुपए की पेनल्टी सरकार ने माफ की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में खनन करने पर मौके पर ही पेनल्टी में 48 प्रतिशत की छूट दी जाती है। उन्होंने सरकार के एक मंत्री की कृपा से सपोटरा में गीता मित्तल की खान 15 साल से बंद थी, उसे अवैध तरीके से चालू कराने का आरोप भी लगाया।

उल्लेखनीय है कि डा मीणा ने हाल में राज्य के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महेश जोशी एवं एक आईएएस अधिकारी पर केन्द्र की जल जीवन मिशन योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों को लेकर बीस हजार करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप लगाये और मंगलवार को इस मामले में अशोक नगर थाने में एफआईआर दर्ज करानी चाही। एफआईआर दर्ज नहीं होने पर डा मीणा परिवादी के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठ गए जो बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अजमेर में ध्यान शिविरों का आयोजन

अजमेर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में हार्टफुलनेस संस्थान श्री राम चंद्र मिशन के सहयोग से वार्ड संख्या 45 में आगामी 25 जून तक योग महोत्सव मनाया जा रहा है। यह टोरंटो पैलेस 9 नंबर पेट्रोल पंप भजन गंज में आयोजित हो रहा है। इसमें योग, ध्यान, मुद्राएं आदि सिखाई जा रही हैं।

इस कार्यक्रम में मंजू चौधरी, अंजलि, सुभाष प्रजापति, राज सोनी, कैलाश सांखला आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी प्रकार समृद्धि डायनेस्टी में 4 दिन का योग महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। यह 23 जून तक चलेगा। इसमें ध्यान, योग एवं मुद्राएं आदि सिखाए जा रहे हैं। इसमें हार्टफुलनेस प्रशिक्षक शैलेश कुमार गौड़ तथा योग प्रशिक्षक विक्रमादित्य अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में राम दरबार व राधा कृष्ण की प्राण प्रतिष्ठा

हरीभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार 21 जून को राम दरबार एवं राधा कृष्ण की मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ।

मंदिर में 3 दिन चले, इस कार्यक्रम में 19 जून को शोभा यात्रा निकाली गई। मूर्तियों को ढ़ोल बाजे से हर्ष उल्लास के साथ नगर भ्रमण भी कराया गया। इसी तरह 20 जून को हवन का कार्यक्रम हुआ। आज 21 जून को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन संपन्न हुआ।

इस दौरान धान अधिवास पुष्प अधिवास फल अधिवास घी अधिवास कराए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने बनाने में हरीभाऊ उपाध्याय नगर विकास समिति के अध्यक्ष श्री आलोक गौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरज नारायण मोदी, सचिव हेमराज जैन, उपाध्यक्ष प्रह्लाद पारीक एवं सौरव गोयल, कोषाध्यक्ष जेपी जयसवाल एवं संगठन मंत्री योगेश चौहान एवं मातृशक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

गहलोत सरकार जनता के सुख-दुख में भागीदार : महेंद्रजीत सिंह मालवीय

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के प्रभारी एवं राज्य के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उनकी सरकार तथा अधिकारी, जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है तथा उनके सुख-दर्द में भागीदार हैं।

अजमेर जिले की मसूदा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नंदवाडा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग महंगाई राहत शिविर में लाभार्थियों को गांरटी कार्ड वितरण के बाद उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गारंटी राहत शिविर में पंजीकरण के बाद मिलने वाली राहत अभूतपूर्व है। ऐसी राहत तो देश के किसी राज्य में नहीं। यहां तक कि पड़ौसी राज्यों गुजरात-मध्यप्रदेश में भी नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों राज्य में मेरी रिश्तेदारी है । मालूम करने पर पता चलता है कि वहां की सरकारों ने जनता को राहत जैसा कोई काम नहीं किया।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद राजस्थान पहला ऐसा राज्य है, जहां एक नहीं, ब्लकि दस योजनाओं में लाभ के लिए जनता को गारंटी दी जा रही है। गांरटी कार्ड दिया जा रहा है। इस गारंटी कार्ड को बैंक की डायरी समझ कर ‘अबेर’ कर रखना। सम्भाल कर रखना, ये खोना नहीं चाहिए। उन्होंने रसोई गैस, बिजली, किसानों को बिजली राहत पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर मसूदा विधायक राकेश पारीक, कलक्टर डा. भारती दीक्षित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में पंजीयन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।

दयानन्द महाविद्यालय में 10 दिवसीय आर्ट कैम्प का शुभारम्भ

अजमेर। ललित कला अकादमी जयपुर, जवाहर फाउंडेशन एवं दयानंद महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय आर्ट कैंप का शुभारंभ बुधवार को किया गया।

दयानन्द महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत ने बताया ने इस ग्रीष्मकालीन 10 दिवसीय शिविर का आयोजन 21 जून से एक जुलाई तक किया जाएगा। इस शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन अंतिम दिन करेंगे। कला की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण महाविद्यालय के ही प्राध्यापक डॉ. ऋतु शिल्पी, डॉ. अनीता शर्मा एवं अलका शर्मा देंगे।

मुख्य अतिथि कलाविद् डॉ. राम जयसवाल ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन अजमेर शहर में होते रहने चाहिए। नवीन कलाओं की विधियों का ज्ञान भी आने वाली पीढ़ी को होना चाहिए। दयानंद महाविद्यालय ऎसे आयोजन में अग्रणी रहा है।

विशिष्ट अतिथि ललित कला अकादमी की सदस्या ममता चौहान ने कहा कि निश्चित ही जीवन में सीखी हुई कला या कार्य व्यर्थ नहीं जाता है। सीखना ही उन्नति की ओर जाने का एकमात्र रास्ता है। कला जीवन को उत्तरोत्तर निखारती है।

पार्षद सुनीता चौहान तथा उपाचार्य डॉ. एनके सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस शिविर में ग्राफिक्स के अंतर्गत लीनो फ्रेस्को के अंतर्गत टेंपरा और रंगोली एवं मांडना का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें लगभग 45 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

राजस्थान में 50000 युवा महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की होगी नियुक्ति

जयपुर। राजस्थान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शांति एवं सदभाव का संदेश घर-घर पहुंचाने के लिए प्रदेश के 50 हजार युवा महात्मा गांधी सेवा प्रेरक बनाए जाएंगे। ये प्रेरक लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने के साथ महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं संविधान केंद्रों का संचालन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की चयन प्रक्रिया एवं नियमों के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। प्रेरकों को प्रतिमाह 4500 रुपए मानदेय मिलेगा। इनकी ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड स्तर पर नियुक्ति होगी।

प्रेरकों की योग्यता और कार्यकाल

आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं अथवा समकक्ष रखी गई है। इसमें महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के प्रमाण पत्र धारक, स्काउट गाइड, एनसीसी प्रमाण पत्र धारक, सुरक्षा सखी मित्र, पूर्व बजट घोषणा में चयनित महात्मा गांधी सेवा प्रेरक एवं महिला एसएचजी को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन के लिए आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए। इनका कार्यकाल एक वर्ष का रहेगा।

प्रत्येक जिले में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चयन प्रक्रिया के नोडल अधिकारी होंगे। चयन के लिए उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा। जिला स्तर पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति प्रेरकों का अन्तिम अनुमोदन कर चयनितों की सूची शांति एवं अंहिसा निदेशालय को भेजेगी।

चयनित प्रेरकों को गांधी दर्शन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रेरकों की ऑनलाइन उपस्थिति, मॉनिटरिंग एवं भुगतान की कार्यवाही सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सॉफ्टवेयर से की जाएगी।

सबगुरु राशिफल : 22 जून गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। आषाढ़ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि उत्तरायण, शाम 05.28 बजे बाद पंचमी तिथि प्रारम्भ।

मेष राशि: आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आज आप खूब मनोरंजन करेंगे। मित्रों के साथ आज का दिन बहुत अच्छी तरह से बीतेगा। वस्त्र, भूषण तथा भोजन का अच्छा सुख प्राप्त होगा। आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आर्थिक लाभ के भी संयोग हैं। कार्यस्थल पर मित्रों से भरपूर सहयोग मिल सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें।

वृषभ राशि: आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आज सारे कार्य आपके अनुकूल होंगे। घर का वातावरण आनंदप्रद रहेगा। शारीरिक रूप से स्वस्थता और मानसिक रूप से प्रफुल्लितता का अनुभव करेंगे। नौकरी और व्यावसायिक स्थल पर वातावरण अनुकूल रहेगा। आपका अपेक्षित सहकार मिलेगा। मायके से अच्छे समाचार आएंगे। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी। स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरतें।

मिथुन राशि: आपके लिए आज का दिन प्रतिकूल रहने के आसार बने हुए हैं। स्वभाव में रहा हठीलापन छोडऩा आपके हित में रहेगा। अधिक भावुकता के कारण मन में अस्वस्थता का अनुभव होगा। सामाजिक रूप से सम्मान का भंग न हो इसका ध्यान रखिएगा। घर और संपत्ति से जुड़े कार्यों में आज संभलकर चलें। माता से लाभ होगा। विद्याप्राप्ति के लिए आज का दिन अनुकूल है। आर्थिक आयोजन भी अच्छी तरह से होंगे।

कर्क राशि: आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आज आप आवश्यक निर्णय ले सकते हैं। सृजनात्मक शक्ति में वृद्धि होगी। विचारों में स्थिरता तथा मन में दृढ़ता रहने से आप अपना कार्य बहुत अच्छी तरह से कर सकेंगे। मित्रों के साथ आयोजन करेंगे। भाई-बंधुओं के साथ संबंधों में निकटता आएगी। सामाजिक रूप से मान-सम्मान में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

सिंह राशि: आपके लिए आज का दिन ठीक नहीं रहेगा, इसलिए संभलकर चलने की आवश्यकता है। आपको आज अपनी वाणी और वर्तन के कारण भ्रांति खड़ी न हो, इसका विशेष ध्यान रखना होगा। आवेश और उग्रता के कारण किसी से तकरार न हो जाए इसका ध्यान रखें। स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा। खासकर आंखों की पीड़ा हो सकती है। अकस्मात का योग है। परिवारजनों के साथ कलह होने की संभावना है। आज आय कम और खर्च अधिक होगा। ईश्वर का ध्यान और आध्यात्मिकता से मन शांत होगा।

कन्या राशि: आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा। आज आपको अपने निजी विचारों को छोडक़र सगे-संबंधियों के परिचितों की सलाह लेकर काम करने की आवश्यकता है। घर के तथा परिजनों के कार्य करते समय समाधानकारी व्यवहार अपनाना उचित रहेगा। वाणी पर संयम बरतिएगा, नहीं तो किसी से वाद-विवाद या मनमुटाव हो सकता है। समयानुसार, भोजन भी मिलने की संभावना कम है। खर्च पर संयम रखने से निरर्थक खर्च टाल सकेंगे। आर्थिक विषयों में सावधानी बरतिएगा।

तुला राशि: आज का दिन आपके लिए शुभ है। आज आपके कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव आज पड़ेगा। उच्च अधिकारियों के पर आपके कार्य का सकारात्मक असर होने से आप पर प्रसन्न रहेंगे। आप आज अपना कार्य दृढ़ मनोबल और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ संपन्न करेंगे। पिता के साथ सम्बंध प्रेमपूर्ण रहेंगे और उनसे लाभ भी होगा। जमीन, वाहन, संपत्ति से जुड़े कार्य करने के लिए आज का दिन अनुकूल है। मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा।

वृश्चिक राशि: आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आज आप आर्थिक जिम्मेदारियों के प्रति ध्यान देंगे तथा उसका आयोजन भी कर सकेंगे। आर्थिक लाभ होने की संभावनाएं बन रही हैं। मन में उत्साह तथा विचारों की स्थिरता के कारण सभी कार्य आप अच्छी तरह से कर सकेंगे। आज मनोरंजन, सौंदर्य-प्रसाधन, आभूषण आदि के पीछे खर्च होगा। परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे।

धनु राशि: आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा। किसी के साथ वाद-विवाद या झगड़ा करने से आपको बचना होगा। क्रोध करने से आप आपको बचना होगा और वाणी तथा वर्तन पर संयम बरतना आपके हित में रहेगा। हितशत्रुओं से भी सावधान रहिएगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखिएगा। रहस्यमय विषय तथा गूढ़ विद्या के प्रति आप आकर्षित होंगे और आध्यात्मिक चिंता के द्वारा मानसिक शांति प्राप्त कर सकेंगे।

मकर राशि: आज का दिन आपके लिए लाभकारी है। नौकरी और व्यापार में भी लाभ के संकेत हैं। आकस्मिक धनलाभ होने की संभावना है। मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय बिता सकते हैं। जो लोग अपरिणित है उनके लिए आज विवाह का योग है। आय के साधनों में वृद्धि होगी। आकस्मिक धन मिलेगा। आर्थिक योजनाएं भी सफलतापूर्वक संपन्न कर सकेंगे। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें।

कुंभ राशि: आपका आज का दिन प्रतिकूलताओं से भरा रहने के संयोग बन रहे हैं, इसलिए किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले योजना बनाएं और जरा संभलकर आगे बढ़ें। मन चिंता से व्यग्र रहेगा। शारीरिक रूप से स्फूर्ति का अभाव रहने से थकान और अशक्ति का अनुभव होगा, जिससे कार्य में मंदता रहेगी। नौकरी या व्यावसायिक स्थल पर सहकर्मचारी और ऊपरी अधिकारियों का व्यवहार नकारात्मक रहेगा। संतानों के स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी और उनके साथ मतभेद भी हो सकता है। प्रतिस्पर्धियों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

मीन राशि: आज के दिन शारीरिक रूप से आप में आलस्य, थकान, अशक्ति रहने के कारण अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। मानसिक रूप से भी आपको चिंता सताएगी। व्यावसायिक क्षेत्र में भाग्य का साथ नहीं मिलेगा। उच्चाधिकारी को आपके कार्य से संतोष नहीं होगा। मन में दुविधा रहने के कारण निर्णय लेने में बाधा आएगी। संतानों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। खर्च भी अधिक होने की संभावना है। अत सतर्कता से काम लें।