Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 164 -
होम ब्लॉग पेज 164

अजमेर में बकरीद 29 जून को मनाई जाएगी

अजमेर। राजस्थान में बिपरजाय की बरसात के चलते गहराए बादलों में ईद का चांद नजर नहीं आया लेकिन देश के अनेकों हिस्सों से चांद के दीदार की पुष्टि होने के बाद अब अजमेर में भी बकरीद 29 जून गुरुवार को मनाई जाएगी।

अजमेर में चांद की शाहादत के समाचार उत्तरप्रदेश के लखनऊ से पहुंचे। मंगलवार को ईस्लामिक कलैंडर के जिलहिज्ज माह की पहली तारीख है और पहली तारीख से 10वें दिन ईद मनाए जाने की परम्परा हैन। ऐसे में ‘ईद-उल-जुहा'(बकरीद) 29 जून को मनाया जाना तय हो गया है। खुदा की राह में कुर्बानी देने वाले मुस्लिम बिरादरी के इस पर्व को लेकर अजमेर में उत्साह है क्योंकि सभी को चांद के दीदार का इंतजार था।

सोमवार को कई दौर की मूसलाधार बरसात के चलते दरगाह और उसके आसपास के क्षेत्र सहित पूरा अजमेर जलमग्न हो गया था, इसके चलते बादलों की ओट में छुपा ईद का चांद किसी को दिखाई नहीं दिया। देश के अनेक हिस्सा से चांद के समाचारों के बाद अब बकरीद 29 तारीख को ही मनाई जाएगी।

यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए रेलवे की स्पेशल ड्राइव

अजमेर। भारतीय रेलवे ट्रेन यात्रियों को बेहतर और अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से स्पेशल ड्राइव चला रहा है।

रेलवे बोर्ड के आदेशों के अंतर्गत रेल यात्रियों को सुविधा, साफ सफाई, पानी की व्यवस्था आदि की विशेष निगरानी के लिए आगामी 15 दिनों तक विशेष रूप से स्टेशन व सामान्य कोचों में उचित निगरानी के लिए एक अभियान चला रहा है। इस अभियान के दौरान स्टेशनों व ट्रेनों की सफाई, शौचालयों की सफाई, ट्रेनों में एसी कोचों में एसी का ठीक प्रकार से संचालन, भीड़ पर नियंत्रण, पीने के पानी की उपलब्धता जैसे मामलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके अतिरिक्त शिकायत निवारण के लिए त्वरित व्यस्था का प्रावधान किया गया है जिससे किसी भी शिकायत/समस्या का शीघ्र निवारण किया जा सकें।

इसके लिए अजमेर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ के निर्देश पर अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम द्वारा आदेश जारी किए गए हैं जिसके अंतर्गत अगले 15 दिनों के लिए अजमेर स्टेशन पर चौबीसों घंटे अधिकारियों की तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं।

साथ ही मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मंडल परिचालन प्रबंधक, मंडल वित्त प्रबंधक, मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर, स्टेशन अधीक्षक अजमेर, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, सहायक कार्मिक अधिकारी, सहायक बिजली इंजीनियर, सहायक इंजीनियर, सहायक सुरक्षा आयुक्त, सहायक परिचालन प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों के ड्यूटी आदेश जारी किए गए हैं।

झमाझम बारिश के बीच मनाया चम्पालाल महाराज का जन्मदिन

अजमेर। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज का 58वां जन्मदिवस झमाझम तेज बारिश के बीच धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाराज ने पूरे विधिविधान के साथ सर्वप्रथम बाबा भैरव मां कालिका की विशेष पूजा अर्चना की।

महाराज को बधाई देने के लिए उनके भक्तों, जन प्रतिनिधियो व आमजन का आने का सिलसिला सुबह से ही प्रारम्भ हो गया था धाम पर आए लोगों ने महाराज के 58वें जन्मदिवस पर 1100 किलो का पुष्पहार पहनाकर अभिनन्दन किया। विशेष रूप से तैयार केक भी काटा गया। मंदिर प्रांगण को सुन्दर व भव्य रूप से सजाया गया। श्रद्धालुओं नेे महाराज को फूलमाला पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

धाम के प्रवक्ता अविनाश ने बताया कि सरपंच संघ अध्यक्ष श्रीनगर, नांदला, जेठाना आदि के नेतृत्व में एक विशाल वाहन रैली निकाली गई जो कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नसीराबाद से प्रारम्भ होकर भवानी खेड़ा होते हुए राजगढ़ धाम पर पहुंची। वाहन रैली के राजगढ़ धाम पर पहुंचने के साथ ही जोरदार आतिशबाजी भी की गई।

महाराज ने अपना जन्म्दिन मानव जीव सेवा को समर्पित किया और कहा कि मानव जीव की सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है। इस मौके पर उपस्थित लोगों को महाराज ने संदेश दिया कि हमें अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए। खुब वृक्षारोपण करें, युवा पीढी नशे की लत से दूर रहे।

प्रवक्ता सेन ने बताया कि महाराज को बधाई देने वालो का तांता देर रात तक लगा रहा। धाम पर प्रेम सिंह गौड, कमल शर्मा, रमेश सेन, अविनाश सेन, राहुल सेन, सागर सेन, मुकेश सेन पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, नितिन शर्मा, जसवंत राजानी, डॉ सूर्यप्रकाश, चन्द्रभान गुर्जर, कालू यादव, हसीना चीता उपप्रधान श्रीनगर, चमन चीता, दिलीप राठी सरपंच श्रीनगर, पार्षद श्रवण सेन, पार्षद नीतिन् जैन, नान्दला सरपंच मान सिंह, कुलदीप मेघवशी, जेठाना सरपंच पदम चंद जैन, ज्ञान सिंह भवानीखेड़ा सरपंच, भंवर सिंह झडवासा सरपंच, विजेंद्र राठौड सलीम, सुरेन्द्र गुर्जर, राजू गुर्जर, गोपाल गुर्जर नाहरपुरा, पूर्व सरपंच श्रीकिशन गुर्जर, प्रकाश रांका, अनिल कटारिया, कैलाश सेन आदि मौजूद थे।

शाहजहांपुर : रेप पीड़िता के परिवार को आसाराम बापू से खतरा

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने बाली रेप पीड़िता के पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि कथावाचक आसाराम के गुर्गे अभी भी उसके घर की रेकी कर रहे हैं। उनके परिवार को अभी भी आसाराम के गुर्गों से जान का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने पीड़िता के घर पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया है।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने मंगलवार को बताया कि कथावाचक आसाराम मामले में पीड़िता के पिता उनसे मिले थे। उन्होंने बताया कि शहर में आसाराम के गुर्गों द्वारा रविवार को ‘ऋषि प्रसाद नामक’ किताब तथा पंपलेट बांटे गए हैं इसी के चलते उन्हें अपनी तथा अपने परिवार की जान का खतरा उत्पन्न हो गया है।

एस आनंद ने बताया एहतियातन पीड़िता के आवास पर चार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जबकि वहां पर पहले से ही सुरक्षाकर्मी तैनात थे। इसके अलावा चल रहे मुकदमों में पैरवी आदि पर जाने के लिए पीड़िता के पिता को अलग से सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी तथा इस पूरे मामले में हम लगातार मानिटरिंग कर रहे हैं। संबंधित थाना को भी सुरक्षा के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।

पीड़िता के पिता ने बताया कि शाहजहांपुर में आसाराम का ‘आश्रम’ अभी भी संचालित हो रहा है और उसी आश्रम से उनके खिलाफ गलत गतिविधियां चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि आसाराम के गुर्गे शहर में जगह-जगह आसाराम के फेवर में किताबें बांट रहे हैं साथ ही आसाराम के गुर्गे उनके घर की रेकी भी कर रहे हैं।

रेप पीड़िता के पिता ने पुलिस से मांग की है कि आसाराम के गुर्गों की पहचान कराकर उन्हें गिरफ्तार किया जाए और उनके परिवार की सुरक्षा को बढ़ाया जाए। शाहजहांपुर में बना आसाराम का आश्रम जिला प्रशासन द्वारा सीज (बन्द) कराया जाए क्योंकि आसाराम के गुर्गे आश्रम में समय-समय पर आसाराम का अवतरण दिवस और साक्षात्कार दिवस मनाते हैं।

गौरतलब है कि शाहजहांपुर की रहने वाली एक नाबालिग से आसाराम ने अपने जोधपुर स्थित आश्रम में दुराचार किया था। पीड़िता के पिता द्वारा इस मामले की रिपोर्ट दिल्ली में दर्ज कराई गई थी जिसके बाद आसाराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इसी मामले में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है और आसाराम जेल में बंद है।

पीलीभीत में युवती की गोली मार कर हत्या कर युवक ने की सुसाइड

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के घुंघचिहाई क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक ने सरेराह एक युवती की गोली मारकर हत्या करने के बाद स्वयं को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ज्ञानपुर महोलिया गांव निवासी अर्चना वर्मा (18) अपनी सहेली हिना के साथ धान रोपाई करने के लिए खेत पर जा रही थी कि पहले से ही घात लगाए बैठे मंजीत ने पहले हिना को धक्का देकर गिरा दिया फिर अर्चना वर्मा को गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोग कुछ समझ पाते कि घर के अंदर जाकर युवक ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना मिलने पर एएसपी अनिल कुमार यादव सीओ पूरनपुर सुनील दत्त समेत कई अफसर मौके पर पहुंच गए। एएसपी अनिल कुमार यादव ने मीडिया को बताया कि सभी बिंदुओं पर पड़ताल चल रही है। फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पड़ताल की है। दोनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं। घटना की वजह को लेकर पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है।

आदिपुरुष पर हो रहे विवाद पर कृति सैनन ने दिया रिएक्शन!

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने फिल्म आदिपुरूष को लेकर हो रहे विवाद को लेकर अपना रियेक्शन दिया है।

ओम राउत निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ इन दिनों विवादों में है। फिल्म के डायलॉग्स, वीएफएक्स और कई सींस पर लोग आपत्ति जता रहे हैं। इस फिल्म में राम और सीता का किरदार प्रभास और कृति सैनन ने निभाया है, जबकि रावण, सैफ अली खान बने हैं।

कृति सैनन ने खुले तौर पर ‘आदिपुरुष’ के विवाद पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन उन्होंने अपने एक पोस्ट में इशारों-इशारों में इसके विरोध पर रिएक्शन दिया है। कृति सैनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियोज शेयर किए हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “चीयर्स और तालियों पर ध्यान दे रही हूं। जय श्री राम।

अशोक गहलोत ने बिपरजॉय प्रभावितों क्षेत्रों का किया हवाई सर्वे

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को बाड़मेर, सांचौर और सिरोही जिले में बिपरजॉय तूफान प्रभावितों क्षेत्रों हवाई सर्वे किया। गहलोत ने बाड़मेर जिले के चौहटन, धनाऊ और आसपास के क्षेत्रों में सर्वे करने के बाद प्रभावितों से मुलाकात की और राहत कार्यों का जायजा भी लिया।

इसके बाद मुख्यमंत्री सांचौर पहुंचे और सांचौर में प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया। इसके बाद सिरोही के आबू रोड़ में प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया। उन्होंने बिपरजॉय चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करने के बाद प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से मुलाकात की।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने बाड़मेर जिले में प्रभावितों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिपरजॉय को गंभीरता से लेकर पूर्व में ही तैयारियां कर ली गई थीं। हालांकि कच्चे मकानों, पशुओं और विद्यालय भवनों को नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में सर्वेक्षण कराकर नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। गहलोत ने कहा कि 15 हजार से अधिक लोगों को बिपरजॉय आने से पूर्व ही शिफ्ट किया गया था। साथ ही लगभग दो हजार लोगों को बचाव टीमों द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

आर्मी सहित एसडीआरएफ की 17 और एनडीआरएफ की आठ टीमों सहित राहत एवं बचाव कार्यों में आपदा मित्रों, नागरिक सुरक्षा की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रदेश में क्षतिग्रस्त हुए सड़क, बिजली पोल और ट्रांसफॉर्मर एवं अन्य हुए नुकसान की शीघ्र मरम्मत के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

गहलोत ने आमजन से अपील की है कि वे नदी या अन्य जलभराव वाले स्थानों पर नहीं जाएं। बच्चों को तैरने से रोके तथा पानी के तेज बहाव में पैदल अथवा वाहन से नहीं गुजरें। किसी अनहोनी के अंदेशा होने पर प्रशासन को तुरंत सूचित करें। इस दौरान आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित एवं पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने सांचौर में बिपरजॉय से हुए नुकसान से संबंधित समस्याओं को सुना और अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भराव क्षेत्र, प्रभावित हुई नर्मदा केनाल, क्षतिग्रस्त सड़कों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस विपत्ति में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा, आपदा मित्रों ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए आमजन को राहत पहुंचाई है।

गहलोत ने कहा कि प्रारंभिक आकलन में 8700 कच्चे घर, 225 विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। करीब 35 हजार घरों में आंशिक क्षति हुई है। प्रदेश में 8500 बिजली के पोल व लगभग 2000 ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि इस विपदा में राज्य सरकार आपके साथ है। सर्वे कराकर पीड़ितों को नियमानुसार मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने सड़कों की मरम्मत और विद्युत आपूर्ति के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान सांचौर में आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल, जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया, श्रम राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई, पूर्व विधायक रतन देवासी, संभागीय आयुक्त कैलाश चंद्र मीणा, पुलिस महानिरीक्षक जय नारायण, जिला प्रभारी सचिव आशुतोष ए.टी.पेडणेकर, विशेषाधिकारी सांचौर पूजा पार्थ मौजूद थे।

आबू रोड पर सरकारी उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, पिण्ड़वाड़ा-आबू विधायक समाराम गरासिया, रेवदर विधायक जगसी राम, सिरोही कलक्टर डॉ. भंवर लाल, पुलिस अधीक्षक जयेष्ठा मैत्रयी आदि मौजूद थे।

इटावा में पिता ने की शराबी बेटे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के उसराहार इलाके के कटैला गांव में एक व्यक्ति ने शराब के लती पुत्र की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि लक्ष्मी नारायण शाक्य ने शराब के लती अपने पुत्र दर्शन सिंह (30) की कुल्हाड़ी से वार कर उस समय हत्या कर दी जब वह शराब के पैसे न मिलने पर अपने मासूम पुत्र की गर्दन पर पैर रख कर खड़ा हो गया। पोते की जान बचाने के लिए लक्ष्मी नारायण ने पुत्र पर कुल्हाड़ी से एक के बाद एक प्रहार किए। हत्या के बाद आरोपी ने अपने कपड़े पास के कुएं में फेंक दिए।

उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे ऐसा कहा गया है कि दर्शन सिंह अपनी ढाई बीघा जमीन को बिकवाने के लिए पिता पर दबाव बना रहा था। दबाव ना मानने पर अपने ही मासूम बेटे को मारने पीटने लगा जिसमें गुस्से पर आकर पिता ने कुल्हाड़ी से प्रहार करके देखे को मौत के घाट उतार दिया। मृतक से परिवार के लोग इतने तंग थे कि हत्या जैसी संगीन वारदात के बावजूद भी कोई परिजन पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोई प्रार्थना पत्र देने के लिए तैयार नहीं हुआ।

कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से पिता को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या मे प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है। लक्ष्मी नारायण ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।हत्यारोपी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि राहुल के तीन बच्चे हैं। परिवार मे मात्र ढाई बीघा जमीन है। राहुल काफी समय से शराब पीने का आदी हो गया था। कोई काम न करने के बाद रोज घर पर शराब के लिए पैसे मांगता था। पैसे न मिलने पर वह अपनी पत्नी ब बच्चों की पिटाई करता था, मजबूरन वह शराब के लिए राहुल को पैसे देते थे इसके बाद भी राहुल उनपर ढाई बीघा जमीन बेचने के लिए दबाव बनाता था।

उसने बताया कि पूरे परिवार को पालने के लिए उसके पास जमीन ही सहारा थी लेकिन इस बात को उसका शराबी बेटा मानने को तैयार नहीं था। राहुल ने दिन में घर पर लडाई की और शराब के लिए पैसे लिए रात को फिर वह मकान की छत पर अपनी पत्नी को पीटने लगा तो वह बचाने पहुंच गए लेकिन राहुल ने उन्हें धक्का दे दिया। गुस्से से तमतमाया राहुल सुबह ही जमीन बेचने के लिए उनसे कहने लगा जब मना किया तो उसने अपने दो वर्षीय बेटे की गर्दन पर लात रखकर मारने की कोशिश करने लगा यह देख उनकी रूह कांप गई और उन्होंने कुल्हाड़ी उठाकर राहुल की गर्दन और चेहरे पर वार कर दिए जिससे उसकी मौत हो गई।

बिपरजॉय की पूर्व सूचना के बावजूद सरकार की लापरवाही से दावों की खुली पोल

अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि बिपरजॉय चक्रवाती तूफान की पूर्व सूचना के बावजूद भी सरकार की लापरवाही से उसके ही दावों की पोल खुल गई।

अजमेर दौरे पर आए जोशी ने आज चक्रवाती तूफान एवं बारिश के कारण जलमग्न हुए शहर के इलाकों का दौरा किया तथा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी पहले से ही जारी कर दी गई थी जिसके चलते गुजरात और राजस्थान दोनों में ही आपदा का संकट सामने था। गुजरात में 120 किलोमीटर की स्पीड से तूफानी हवाएं चलीं और राजस्थान मे 60 की स्पीड से तूफानी हवाएं चली लेकिन राज्य की जनता को ज्यादा तकलीफ का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि यहां पोपाबाई का राज चलने से सरकारी दावों की पोल खुल गई।

जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान इस संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़ी है और केंद्र सरकार आपदा राहत कोष से पैसा भी भेजता है लेकिन राजस्थान की जनता को इस संकट में डालने के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार है। उन्होंने इस बात पर भी तंज कसा कि मुख्यमंत्री द्वारा आज से शुरू हुए हवाई सर्वेक्षण कार्य में अजमेर को अलग रखा गया। यहां कांग्रेसजनों की लड़ाई इसका एक कारण हो सकती है।

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नर्मदा महाआरती कार्यक्रम में हुए शामिल

जबलपुर। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज देर शाम यहां पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ नर्मदा नदी के प्रसिद्ध तट ग्वारीघाट में आयोजित नर्मदा महाआरती में शामिल हुए। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद थे।

उप राष्ट्रपति धनखड़ और उनकी पत्नी ने अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में परंपरागत तरीके से आयोजित नर्मदा महाआरती कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उप राष्ट्रपति ने आरती को अपने दोनों हाथों में धारण कर ‘नर्मदा मैया’ की आरती की। इसके पहले वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नर्मदा मैया की पूजा अर्चना भी की गई। ग्वारीघाट पर उप राष्ट्रपति की उपस्थिति के मद्देनजर सुरक्षा आदि के आवश्यक प्रबंध किए गए थे।

धनखड़ और उनकी पत्नी विशेष विमान से शाम को यहां डुमना हवाईअड्डे पर पहुंचे। राज्यपाल पटेल और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के अलावा अन्य गणमान्य नागरिकों ने उप राष्ट्रपति की अगवानी की। उप राष्ट्रपति रात्रि विश्राम यहीं पर करेंगे और मंगलवार सुबह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यहां के नर्मदा नदी के तट पर प्राकृतिक संगमरमर पत्थर से युक्त पहाड़ों के बीच स्थित प्रसिद्ध भेड़ाघाट क्षेत्र में योग महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे विशेष विमान से वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।