जयपुर। पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी का जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में वार्षिक समारोह का आयोजन कर सबसे कम उम्र के बाल साहित्यकार अद्वैत जिन्दल को लक्ष्मी कुमारी चूंडावत बाल साहित्य पुरस्कार सहित विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए गए।
बुधवार को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष डॉ. राजीव अरोडा रहे जबकि कला संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव डॉ. गायत्री राठौड़ विशेष अतिथि थी। समारोह में जयपुर के केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक के छात्र अद्वैत को उनके कहानी संग्रह ‘तनव और चुलबुली कहानियां’ के लिए यह पुरस्कार दिया गया।
अकादमी की ओर से राष्ट्रीय पं. नेहरू सम्मान से भोपाल के ख्याति प्राप्त लेखक पीयूष बबेले को नवाजा गया। राजस्थान के वरिष्ठ बाल साहित्यकार मनोहर वर्मा सम्मान जगदीश प्रसाद शर्मा गिलूण्ड को तथा लक्ष्मी नारायण रंगा सम्मान डॉ. आईदान सिंह भाटी को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर दीनदयाल शर्मा हनुमानगढ़, डॉ. भैंरू लाल गर्ग भीलवाड़ा, डॉ. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी लाड़नूं, प्रभात सवाईमाधोपुर, तरूण दाधीच उदयपुर, डॉ. कृष्ण कुमार आशु गंगानगर को बाल साहित्य मनीषी सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर अकादमी की ओर से प्रकाशित बाल साहित्यकारों की 57 पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया।
टोक्यो। जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जाक्सा) ने अपना पहले चंद्र मिशन को एच-2ए वाहक रॉकेट 47 से एक्स-रे इमेजिंग तथा स्पेक्ट्रोस्कोपी मिशन (एक्सआरआईएसएम) नामक उपग्रहों के साथ तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से गुरुवार को प्रक्षेपित किया।
जाक्सा ने इससे पहले इस प्रक्षेपण को 26 अगस्त के लिए निर्धारित किया गया था लेकिन खराब मौसम के कारण इसे दो बार स्थगित करना पड़ा था। जापान के लैंडर के तीन-चार महीने में चंद्रमा की कक्षा में पहुंचने और चार-छह महीने में उसकी स्तर पर उतरने की संभावना है।
मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज चंद्र मॉड्यूल विकसित करने के लिए जॉक्सा के साथ काम कर रही है ताकि लैंडिंग कराने की योजना सफल रहे। यदि लैंडिंग सफल रही, तो इस अभियान के डेटा का उपयोग चंद्रमा और मंगल मिशन की अमरीका के आर्टेमिस के लिए तैयारियों में किया जाएगा।
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि आज उनकी भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ है और तब से नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकानें लगातार खुल रही हैं। गांधी ने एक्स पर लिख भारत जोड़ो यात्रा का एक साल।
नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकानें खुल रही हैं। भारत जोड़ो यात्रा के एकता और मोहब्बत की ओर करोड़ों कदम, देश के बेहतर कल की बुनियाद बने हैं। यात्रा जारी है – नफ़रत मिटने तक, भारत जुड़ने तक। ये वादा है मेरा। इसके साथ ही उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें भारत जोड़ो यात्रा की झांकियां प्रदर्शित की गई है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहल गांधी को इस यात्रा के लिए बधाई दी और कहा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के एक वर्ष पूरे होने पर, मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, सभी भारत यात्रियों और हमारे लाखों नागरिकों को बधाई देता हूं जो इस यात्रा में शामिल हुए।
पार्टी के संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा भारतीय राजनीति में एक बेहद परिवर्तनकारी घटना थी। यह यात्रा बढ़ती आर्थिक असमानता, बढ़ते सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक तानाशाही जैसे विषयों पर केंद्रित थी।
राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान अपने मन की बात नहीं की बल्कि इस अवसर का इस्तेमाल जनता की चिंता को सुनने के लिए किया। यह यात्रा अलग-अलग रूपों में आज भी जारी है। यह देश भर में छात्रों, ट्रक ड्राइवर्स, किसानों और कृषि श्रमिकों, मैकेनिकों, सब्जी व्यापारियों, एमएसएमई के साथ राहुल गांधी की मुलाक़ातों एवं मणिपुर में उनकी उपस्थिति के साथ-साथ लद्दाख की उनकी सप्ताह भर की विस्तारित यात्रा से स्पष्ट है।
आबूरोड। सिरोही जिले के रेवदर विधानसभा क्षेत्र में जगसीराम कोली 15 साल भाजपा से विधायक हैं। वहीं कांग्रेस से नीरज डांगी का भी यहां दबदबा है। लेकिन, इन 15 सालों में 2008 के परिसीमन में रेवदर विधानसभा में आए आबूरोड में कितना बदलाव हुआ है ये यहां की बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था की बदहाली से पता चल जाएगा। ये ही मुद्दे हैं जो किसी नेता के जनसमस्याओं के लिए संविदनशील बनाते हैं। लेकिन, दोनों ने यहां का कोई विजन प्लान नहीं बना रखा। जिससे जिले की सबसे बड़ी शहरी आबादी होने का बाद भी यहां मूल सुविधाएं लोगों को नियमित नहीं मिल पा रही।
एक चौथाई शहर ग्रामीण फीडर पर
आबूरोड शहर नगर पालिका के वार्डों में पड़ने वाले एक चौथाई हिस्सा बिजली के ग्रामीण फीडर पर जुड़ा हुआ है। जहां कण बिजली जा रही है, कब आ रही है कोई ठिकाना नहीं। 2008 से 13 तक अशोक गहलोत सरकार में डांगी को बिधायक प्रोटोकॉल था, 2013 से 18 तक वसुंधरा सरकार में जगसीराम कोली खुद भाजपा विधायक थे।
फिर 2018 से 23 तक नीरज डांगी विधायक प्रोटोकॉल में हैं। इसके बावजूद ये दोनों लोग आबूरोड नगर पालिका के सारे क्षेत्रों को एक शहरी फीडर से जोड़ने के विजन से मुक्त रहे। तरतौली से मानपुर होते हुए आकराभट्टा जैसे नगर पालिका क्षेत्र के हिस्से को डिस्कॉम ने मोरथला, खड़ात, चांदमारी जैसे बाहरी इलाकों से जोड़ रखा है।
ऐसे में बाहरी इलाकों में फॉल्ट आने पर इन शहरी क्षेत्रों की बिजली घंटों गायब रहती है। जबकि दोनो नेता दावा करते हैं कि उन्होंने अपने अपने राज में रेवदर विधानसभा में 15 साल में 4 हजार करोड़ से ज्यादा का विकास करवा दिया है। यहां से ज्यादा व्यवस्थित विद्युत वितरण व्यवस्था सिरोही शहर की हो रखी है। आबूरोड के शहरी इलाके की बदहाली में इन दोनों नेताओं और स्थानीय डिस्कॉम अधिकरियो की गैर जवाबदेही पूर्ण भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
ये है कार्यप्रणाली
आबूरोड शहर में डिस्कॉम की व्यवस्था और मोनिटरिंग कितनी लचर और जानलेवा है ये बुधवार को पता चला। यहां पर बारिश से पहले एक इलाके में पेड़ की डालियों के 11 केवी लाइन के छूने से लगातार स्पार्किंग हो रही थी। ये घटना रिहायशी कोलोनी के मुख्य मार्ग पर हो रही थी। इसकी सूचना मानपुर डिस्कॉम कार्यालय में दी तो वो टालमटोली करके ठेकेदारों को राहत देने के लिए ये काम सुबह करने को कहते रहे। जबकि यहां की बिजली मरम्मत व्यवस्था ठेके पर दी हुई है।
जिला कंट्रोल रूम पर फोन करने के बाद टीम आई और पेड़ की डालियां काटी। इसके आधे घण्टे बाद ही तेज बारिश हो गई। यदि ये डालियां काटने में लापरवाही करते तो ये जानलेवा भी हो सकता था। यही हाल अन्य स्थानों पर करने की वजह से आबूरोड शहर के बड़े इलाके को 5 घण्टे से ज्यादा अंधेरे, गर्मी और मच्छरों में रहना पड़ा। दोपहर में 11 बजे फिर से बिना पूर्व सूचना के 4 घण्टे कटौती कर दी गई। बारिश से पूर्व मेंटिनेंस के लिए शट डाउन लेने के बाद भी आबूरोड डिस्कॉम किस तरह से काम कर रहा है इसकी परिणीति है हल्की बारिश में पूरे सिस्टम का शट डाउन होना।
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी-बहराइच नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी सरिया लदी डीसीएम में पीछे से आई बेकाबू बस टकरा गई। इस भीषण हादसे में बस के परखचे उड़ गए और सरिया भी बसों की खिड़की तोड़ यात्रियों के शरीर में घुस गए। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी साथ ही छह लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह हादसा बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर बुुधवार देर रात मसौली थाना क्षेत्र में हुआ जहां बिंदौरा गांव के पास डीसीएम पंचर होने के बाद सड़क किनारे खड़ी थी। इस दौरान बाराबंकी की ओर से सवारी लेकर गोंडा जा रही तेज रफ्तार निजी बस पीछे से डीसीएम में घुस गई। डीसीएम में लदी सरिया बाहर की ओर निकली थी।
टक्कर इतनी तेज थी कि डीसीएम की सरिया बस को चीरती हुई अंदर घुस गईं। बताया जाता है कि उस समय बस में करीब 10 यात्री थे। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि पूरा हाईवे जाम था। पुलिस ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत कर सरिया के बीच फंसे दो शव निकलवाए जबकि एक को तुरंत एंबुलेंस से केजीएमयू भेज दिया गया। छह अन्य घायलों को बड़ागांव सीएचसी भेजवाया गया।
मृतकों में से एक की पहचान बस के परिचालक गोंडा जिले के करनैलगंज थाने के कंजेमऊ निवासी अवधराज शुक्ल (44) के रूप में हुई। दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी। जिले के ही रामनगर थाना क्षेत्र के पिपरीपांव निवासी सुनील वर्मा (45), बरियारपुर गांव निवासी खादिम (55), शाकिर (32), लखरौरा गांव निवासी ऋषभ(35), बदोसराय थाना क्षेत्र के मरकामऊ गांव निवासी जुनैद (30) गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें सुनील वर्मा को लखनऊ रेफर किया गया है।
सड़क हादसे की सूचना पाकर पुलिसकर्मी पहुंचे तो कुछ देर समझ में ही नहीं आया कि क्या करें। डीसीएम की सरिया लोगों को चीरती हुई बस के अंदर घुसी थी। चालक को होश तो था मगर वह भी घायल था। कड़ी मशक्कत के बाद भी अंदर फंसे लोग नहीं निकल पाए तो जेसीबी बुलाकर बस को कटवाना पड़ गया। इस दौरान करीब दो घंटे तक बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर यातायात ठप रहा व जाम के हालात बने रहे। डीसीएम में गैरकानूनी तरीके से सरिया लदा था जबकि बस भी डग्गामार बताई जाती है।
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव में गुरूवार रात एक युवक ने 13 वर्ष की मूकबधिर किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में मौके से पकड़ कर जम कर धुनाई की बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।
एसपी ग्रामीण बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त 12/13 साल की एक मूक बधिर किशोरी कल देर शाम गांव के ही अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी तभी गांव के ही कन्हैया नामक एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने अकेले का फायदा उठाकर उसे पकड़ लिया तथा उसके साथ जबरन बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।
घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने कन्हैया को रंगे हाथ पकड़ लिया तथा बारी-बारी से जमकर धुनाई की बाद में पुलिस के हवाले कर दिया एसपी ने बताया की किशोरी को मेडिकल परीक्षण हेतु भेज दिया गया है तथा घटना की रिपोर्ट लिखकर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी का कहना है कि आरोपी पीड़िता के भाई का दोस्त बताया जा रहा है। पीड़िता के दो भाई हैं इनमें बड़ा भाई नशेड़ी है तथा दूसरा भाई मजदूरी करता है और इस कारण ज्यादातर घर से बाहर ही रहता है तथा इसी भाई पर घर की सारी जिम्मेदारी है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की आने वाली फिल ‘सुखी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।सुखी के ट्रेलर में 38 साल की सुखप्रीत यानी ‘सुखी’ की जिंदगी को दिखाया है। सुखी यानी शिल्पा शेट्टी अपने परिवार की एक-एक जरूरत का ध्यान रखती है। बच्चों के स्कूल के लंच से लेकर ससुर के गोलियों तक सब कुछ सुखी करती है।
एक दिन वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से थक जाती है और अपने तरीके से अपनी जिंदगी को जीना का सोचती है और अपने परिवार को कुछ दिनों के लिए छोड़कर दिल्ली आ पहुंचती है। जहां वो अपनी सभी सहेलियों से मिलती है।
फिल्म सुखी में शिल्पा शेट्टी के अलावा अमित साध, कुशा कपिला दिलनाज ईरानी, पवलीन गुजराल और चैतन्य चौधरी भी नजर आएंगे। सुखी भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा द्वारा निर्मित है। सुखी का निर्देशन सोनल जोशी ने किया है और इसे जोशी, राधिका आनंद, पॉलोमी दत्ता और रूपिंदर इंद्रजीत ने लिखा है। यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के लक्षमीपुर मुहल्ला के समीप अपराधियों ने गुरुवार को रोसड़ा नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अरूण महतो की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के लक्षमीपुर मुहल्ला निवासी एवं नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अरुण महतो आज सुबह अपने घर से स्टेशन की ओर जा रहे थे तभी हथियारबंद अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक समस्तीपुर जिले के रोसड़ा नगर परिषद की वर्तमान उपाध्यक्ष बबिता देवी के पति थे।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के विरोध मे आक्रोशित लोग मृतक के शव के साथ रोसड़ा के महावीर चौक पर मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन कर रहे है। आक्रोशित लोग हत्याकांड मे शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रदेश में जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए एक समिति गठित होगी, जिसके सुझावों के आधार पर राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लाया जाएगा। चौहान यहां मुख्यमंत्री निवास में आयोजित ‘पत्रकार समागम’ को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के हित में कई घोषणाएं कीं।
चौहान ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए एक समिति गठित होगी, जिसमें वरिष्ठ पत्रकारों को भी सदस्य बनाया जाएगा। समिति के सुझावों के आधार पर राज्य में ये कानून बनाया जाएगा। पत्रकारों से चर्चा के दौरान चौहान ने दावा किया कि चुनाव के बाद भी ‘हम’ ही रहने वाले हैं, लेकिन ये सब प्रावधान चुनाव के पहले ही पूरे कर लिए जाएंगे, बाद में इसे आगे बढ़ाने का काम भी ‘हम’ ही करेंगे।
उन्होंने कहा कि राजधानी भोपाल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नया पत्रकार भवन बनाया जाएगा। इसे स्टेट मीडिया सेंटर का दर्जा दिया जाएगा। चौहान ने कहा कि वरिष्ठ और बुजुर्ग पत्रकारों की सम्मान निधि बढ़ा कर 20 हजार रुपए की जा रही है।
सम्मान निधि पाने वाले पत्रकारों का स्वर्गवास होने पर परिवार को आठ लाख रुपए की एकमुश्त सहायता राशि देंगे। अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को आवास ऋण अनुदान योजना में सीमा बढ़ाकर 30 लाख रुपए की जाएगी। पत्रकारों के बच्चों की शिक्षा के लोन के लिए पांच प्रतिशत अनुदान पांच साल के लिए राज्य सरकार वहन करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीमा कंपनी की ओर से बढ़ाई गई प्रीमियम की राशि राज्य सरकार वहन करेगी। 65 साल से अधिक के पत्रकारों और उनके जीवनसाथी का बीमा प्रीमियम सरकार वहन करेगी। बीमा आवेदन की तारीख बढ़ा कर 25 सितंबर कर दी गई है।
अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए सामान्य और गंभीर बीमारियों में आर्थिक सहायता का प्रावधान बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की आवास संबंधित समस्याओं को दूर करने के प्रयास किए जाएंगे।
सिरोही। सबगुरु न्यूज की 6 सितम्बर की खबर को रीकोट करते हुए सिरोही भाजपा के मंडल महामंत्री जब्बरसिंह ने लिखा था कि सबगुरु न्यूज की खबर गलत है। उसी मैसेज में उन्होंने शेखी बघारते हुए इसे तथ्यहीन बताया था। उनका दावा था कि सिरोही में सोमवार को सिरोही भाजपा मण्डल के द्वारा अयोजित ज्ञापन कार्यक्रम में चुनिंदा लोगों को बुलवाया था और उन्होंने इसके लिए सूचना देने का काम उनका है।
तो चलिए खोलते हैं इस गलत बयानी की कलई कि उन्होंने चुनिंदा लोगों को ही बुलाया था, बहुत ज्यादा लोगों को नहीं। भाजपा के ही 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं से जुड़े व्हाट्स एप समूह में मंडल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने लिखा था कि हिंदू समाज की भावनाओं का उपहास उड़ाने वाले डीएमके नेता के खिलाफ कार्रवाई का राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।
इसमें लिखा था कि ‘अधिकाधिक’ संख्या में आएं। तो जब्बरसिंह का ये दावा झूठा है कि उन्होने सबको आमंत्रित नहीं किया था और चुनिंदा लोगों को बुलाया था। ‘अधिकाधिक’ संख्या में ज्ञापन देने के लिए शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के इसी सन्देश को जब्बरसिंह राठौड़ ने फिर से किसी समूह में पेस्ट किया।
‘अधिकाधिक’ संख्या लिखा जाना जब्बरसिंह राठौड़ के इस दावे को भी झूठा साबित करता है कि उन्होंने चुनिंदा लोगों को बुलाया था। ये सन्देश स्पष्ट बताते हैं कि सिर्फ लोकेश खण्डेलवाल ही नहीं बल्कि मंडल महामंत्री जब्बरसिंह राठौड़ भी सिरोही मंडल में अपने अध्यक्ष की तरह निष्प्रभावी हैं। उनके आधिकाधिक बुलवाने पर भी मंडल के आधा दर्जन पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्रित नहीं हो रहे हैं।
मंडल अध्यक्ष के दावेदार
सबगुरु न्यूज के समाचार को तथ्यहीन बताने वाले भाजपा मण्डल महामंत्री जब्बरसिंह राठौड़ सिरोही नगर मण्डल के अध्यक्ष बनने के। लिए खुदको प्रबल दावेदार मानते हैं। सूत्रों के अनुसार 15 अगस्त को वास्तानजी में हुई बैठक में इस मुद्दे पर भी प्रमुखता से चर्चा हुई बताई जाती है। ऐसे में ये कयास लगाना मुश्किल नहीं है कि अधिकाधिक लोगों को बुलाने के बाद भी आधा दर्जन मंडल पदाधिकारी एकत्रित नहीं कर पा रहे हैं तो मंडल अध्यक्ष बनने के बाद कितना प्रभाव छोड़ पाएंगे।
तो फिर दलित नेताओं की अवहेलना का जिम्मेदार कौन!
ज्ञापन देते समय मुख्य भाजपा लोग भाजपा सिरोही के तीन दलित नेताओं को अपने साथ कलेक्टर चैंबर में नहीं लेकर गए। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष मगन मीना तो कलेक्टर चेंबर के बाहर ही नाराजगी जता दी थी। वहीं प्रवीण राठौड़ ने एक व्हाट्सएप समूह में इसे अपना हनन मानते हुए पूछा कि ये कब तक होगा। जब्बरसिंह राठौड़ ने दावा किया है कि उन्होंने सूचना करके लोगों को बुलाया है। तो ऐसे में दलित नेताओं को भी उनके द्वारा फोन किया जाना माना जा सकता है तो फिर इनको बुलवाकर इस तरह अवहेलना करने का ज़िम्मेदार भी इन्हें ही माना जा सकता है।