Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 20 -
होम ब्लॉग पेज 20

मोदी सरकार केवल जनता को कर रही भ्रमित : मल्लिकार्जुन खड़गे

भीलवाड़ा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जनता को भ्रमित एवं गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसके पास न कोई योजना हैं और न ही गरीबों के लिए काम करने का हौसला एवं फितरत है, केवल कांग्रेस को गालियां देते जायेंगे और कहते रहेंगे परिवारवाद और कांग्रेस ने पिछले 70 साल में क्या किया जबकि कांग्रेस का एक लम्बा इतिहास है।

खड़गे बुधवार को भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार है, यह कहीं किसी को ऊपर आने नहीं देती है और जो कांग्रेस ने पहले किया है, उसको मिटाने में खुशी मानते हैं। जो-जो चीजें हमने की हैं, उसको वहीं रोक दिया गया और वो जो नई-नई योजनाएं कहकर ला रहे हैं, उसमें कुछ भी नहीं रहा क्योंकि उनके पास न प्लानिंग है, न गरीबों के लिए काम करने का हौसला है और न ही गरीब के लिए कुछ नई-नई योजनाएं लाने की उनकी फितरत है। वो कुछ नहीं करेंगे, सिर्फ कांग्रेस को गालियां देते जाएंगे और हमने क्या नहीं किया। बार-बार हमें पूछते हैं कि भाई, 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया।

उन्होंने राजस्थान को महान हस्तियों का प्रदेश बताते हुए कहा कि बप्पा रावल हो, महाराणा प्रताप हों, मुहम्मद शाह हों, सभी ने इस धरती पर जन्म लेकर अपना पराक्रम दिखाया है और देश की रक्षा के लिए उन्होंने अपनी जान की कुर्बानी भी दी है। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा के विकास में कांग्रेस का भी योगदान है। यहां एक तो टैक्सटाइल वर्कर का और टैक्सटाइल काम की बहुत बड़ी देन है देश को।

उन्होंने कहा कि जब सीपी जोशी केन्द्र में ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर थे उस वक्त मेमू ट्रेन की एक फैक्ट्री बनाने के लिए मैं और सोनिया गांधी यहां पर आए थे और उसकी बुनियाद हम डाल कर गए थे। लेकिन वह पत्थर वहीं रह गया, क्योंकि मोदी सरकार कहीं किसी को ऊपर आने नहीं देती। उन्होंने कहा कि राजस्थान में आजादी के बाद भू सुधार कौन लाया, जो काश्तकार थे उनको मालिक किसने बनाया, वो तो कांग्रेस ने बनाया। हम कभी भी झूठ नहीं बोलते, लोगों को मजबूत करने के लिए हमारा हर काम है। भूमि सुधार यहां पर हुआ। उन्होंने कहा कि उसी के साथ यहां पर जो छोटे-मोटे राजे महाराजे थे, उन सबकी तनख्वाह भी बंद कर दी और इंदिरा गांधी ने गरीबों के लिए बैंकों के रास्ते भी खोल दिए, ये है कांग्रेस का काम। भाजपा के लोगों के पास कोई हिम्मत नहीं है काम करने की।

खड़गे ने कहा कि ये लोग कहीं भी जाओ, परिवारवाद, परिवारवाद, क्या है परिवारवाद। किसके लिए बोलते हैं, क्योंकि राहुल गांधी लगातार कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पैदल चले। भारत जोड़ो यात्रा उन्होंने की, साढे चार हजार किलोमीटर चले। चलकर लोगों के दुख और दर्द को समझा। उस भारत जोड़ो यात्रा में गरीब आए, किसान आए, मजदूर आए, विद्यार्थी आए, महिलाएं आई और अनेक लोग उसमें शामिल हो गए। एक बहुत बड़ी, इतनी बड़ी यात्रा शायद भारत में पहले कभी हुई नहीं और आगे भी नहीं होगी। इतना बड़ा राहुल गांधी जी ने कदम उठाकर भारत जोड़ो यात्रा उन्होंने की।

उन्होंने कहा कि हम भारत जोड़ो बोलते हैं, तो हमेशा वो ये कहते हैं कि भारत तोड़ो। अब इधर-उधर इंडिया की जो ऑल पार्टी की मीटिंग थी। हमने सबको मिलाकर इकट्ठा करके जो हमारे लाइक माइंडेड लोग हैं उनको मिलाकर हमने एक मजबूत संगठन बनाया। उसको देखकर, उसका नाम रखा गया इंडिया। इंडिया को देखते ही वो घबरा रहे हैं। अरे आप इंडिया छोड़ दो, आप भारत नाम रखो। अब भारत नाम रखने के लिए आ रहे हैं। संविधान में है इंडिया मतलब भारत, ये दोनों शब्द है। भाई आपको क्या एतराज। हम भारत जोड़ो पहले ही बोल रहे हैं। लेकिन आप कुछ ना कुछ नया लाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने तो ये संदेश साढ़े चार हजार किलोमीटर तक फैलाया, भारत जोड़ो, भारत जोड़ो और आप कुछ अगर लोगों को फायदा होता है, उसकी अगर हम कहीं बात करते हैं तो जल्द से जल्द वो उसको बदनाम करने की कोशिश करते हैं या लोगों को दिशाहीन एवं भ्रमित करते हैं।

खड़गे ने कहा कि अगर राजस्थान में जय नारायण व्यास नहीं होते, मोहन लाल सुखाड़िया नहीं होते और केन्द्र में पंडित जवाहरलाल नेहरु नहीं होते तो क्या राजस्थान को जो फायदा पहुंचाय़ा गया, क्या वो सब हो पाता, वो हमने किया। आपने क्या किया, कुछ नहीं। कांग्रेस को गालियां देते हैं। ये या तो धर्म के नाम पर इकट्ठा करो, हिंदू-मुसलमान, हिंदू- मुसलमान करते हैं। देश के गरीबों को कैसे बचाएंगे, ये बोलो, उनका पेट कैसे भरेंगे, ये बोलो, उनको नौकरी कैसे देंगे, ये बोलो और महंगाई को कैसे खत्म करेंगे, ये बोलो। सिलेंडर 500 रुपए में कब देंगे सभी भारतवासियों को, ये बोलो।

उन्होंने कहा हमारे अशोक गहलोत ने तो 500 रुपए में सिलेंडर कर दिया। यह किसने किया, कांग्रेस ने किया, अब भाजपा को हम लोगों से बार-बार यह पूछना बंद कर देना चाहिए कि आपने क्या किया। भाजपा को काम करने का अधिकार मिला है, गालियां देने के लिए नहीं मिला। दूसरों के प्रति द्वेष रखकर उनको जेल में डालने के लिए नहीं मिला, रेड करने के लिए नहीं मिला। हमारे लोगों को डरा-डरा कर, इंकम टैक्स छापे, सीबीआई केस, ईडी के मामले के लिए नहीं मिला है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कभी ईवीएम, कभी आरएसएस का उपयोग करते हैं, कभी धर्म का उपयोग करते हैं। कभी धर्म के नाम पर वोट बांटने की कोशिश करते हैं। कुछ नहीं मिला तो कहीं से कुछ लाते हैं और देश के लिए, देश को आजाद कराने वाले हम हैं और देश को बचाने वाले भी हम हैं और जान देने वाले भी हम हैं।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए भाजपा वालों ने कुछ किया है। हमारे कांग्रेस के नेता लोग 14 साल जेल गए, जेल में मरे और आजादी के लिए लड़े, झंडे के नीचे लड़े। बताइए जनसंघ के लोग और आज के भाजपा एवं आरएसएस के लोग कितने लोग मरे, कितने लोग जेल में गए, दो उसका हिसाब, दो उनका नाम, कोई है। तुम्‍हारे पास देश की आजादी के लिए कोई नहीं लड़ा, देश को एक रखने के लिए कोई नहीं लड़ा, सिर्फ आप हमें गालियां देकर ऊपर आना चाहते है।

खड़गे ने कहा कि क्‍या राहुल प्रधानमंत्री बने थे बार-बार उनका नाम लेते हो, सोनिया गांधी क्‍या प्रधानमंत्री बनीं थी, राजीव गांधी के बाद कोई गांधी फैमिली से कुछ नहीं बना, कुर्बानियां दीं, लेकिन कभी अधिकार उनके हाथ में आया नहीं, मिला भी नहीं, मिला तो भी उन्‍होंने मनमोहन सिंह जैसे नेता को दिया और इंदिरा गांधी ने देश की एकता के लिए गोलियां खाईं। एक उनके बॉडीगार्ड ने उनके सीने में 36 गोलियां मारकर उनकी हत्‍या की। उन्होंने लोगों से विनती की कि वे एक होकर प्रदेश में फिर से कांग्रेस पार्टी को वापस लाइए, जिताइए, आज जो सहूलियतें आपको मिल रही हैं, इससे भी ज्‍यादा सहूलियतें दिलाई जायेगी यह हमारा वायदा है।

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजस्‍थान गरीब कल्‍याण और सामाजिक न्‍याय का बेहतरीन मॉडल है। इस मॉडल को दिखाना है और इस मॉडल के लिए काम करना है, लोगों, किसानों, मजदूरों एवं युवकों की भलाई के लिए। उन्होंने कहा कि मैंने देखा आज डेयरी के निमित गाय की पूजा की गई, उसी वक्‍त डिसेबल्‍ड लोग जो हैं, उनको स्‍कूटर दिए, ऐसे बहुत से काम दिए और खुद महिलाएं बोलती हैं, पुरुष बोलते हैं, हमको मिल रहा है, सीधे हमारे खाते में आ रहा है पैसा। अब ऐसे काम करने के बाद भी हमको डराने की कोशिश कर रहे हैं। मेरे पास वो है, मेरे पास लाल डायरी है, पीली डायरी है, काली डायरी है, क्‍या-क्‍या ही बोलते हैं। रख लो भाई तुम्‍हारी डायरियां तुम्‍हारे पास रख लो, अगर कुछ है तो दिखा दो। हम लड़ेंगे कोर्ट में, क्‍या है, या लोगों को भी सच बताएंगे, डराने की कोशिश मत करो।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इसीलिए बोला है कि डरो मत, डर गए तो मर गए। आप अगर डर जाते हो तो मर गए। हिम्‍मत से एक होकर सभी लोग आज के नेतृत्‍व को एक होकर, कलेक्टिव लीडरशिप, यह किसी एक की नहीं, कांग्रेस में हमेशा यह रहता है कि सब मिलकर लड़ते हैं, लेकिन एक ही कैप्‍टन होता है। खड़गे ने कहा कि आज तो काम जो हो रहा है, जो मुख्यमंत्री के नेतृत्‍व में उसके लिए हम सभी लोगों को मदद करना चाहिए और लोगों को ये बताना चाहिए कि कांग्रेस की सरकार फिर से आती है, सब सुखी और समृद्ध बनते हैं, यह एक संदेश आपको देना है।

उन्होंने कहा कि यहां राजस्‍थान की सरकार ने 21 लाख किसानों के 16 हजार करोड़ रुपए माफ कर दिए। 46 लाख किसानों का 76,333 करोड़ कृषि ऋण भी माफ किया गया है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हए कहा कि जहां-जहां हमारी सरकार आती है, तोड़फोड़ करते हैं। जहां हम बहुमत से जीतते हैं, कर्नाटक जीते (2018 में), मध्यप्रदेश जीते (2018 में), मणिपुर जीते थे, गोवा जीते थे, हर जगह हम जीतकर आए थे। वहां उन्होंने तोड़ा, पैसे देकर तोड़ा, किसी जगह झूठ बोलकर तोड़ा, किसी जगह कुछ और बोला। तो ऐसा बोलकर हमारी सरकारें तोड़ दी। जम्हूरियत मे, लोकतंत्र में जो लोगों की तरफ से चुनकर आते हैं, उनको तोड़-फोड़ कर आप हुकुमत बनाते हैं और ऊपर से नीति की बात करते हैं।

उन्होंने कहा कि गनीमत है कि अशोक गहलोत ने अपनी सरकार को बचा लिया, नहीं तो यह भी चली जाती। यहां के नेता लोग, एमएलए, हमारे जो भी कांग्रेस के कट्टर जितने भी स्वाभिमानी हैं, उन्होंने अपनी सरकार को बचा लिया। इसलिए आज दूध का उत्पादन, क्रेडिट कार्ड ये सारी चीजें जो हो रही हैं, उस वजह से हो रही हैं।

उदयनिधि के बाद परमेश्वर के बिगडे बोल, हिंदू धर्म की उत्पत्ति पर उठाया सवाल

तुमकुर। तमिलनाडु के खेलमंत्री उदयनिधि स्टालिन की ओर से सनातन धर्म विरोधी टिप्पणी के कुछ दिनों बाद, कर्नाटक के गृह मंत्री डा जी परमेश्वर ने हिंदू धर्म की उत्पत्ति पर सवाल उठा कर एक और विवाद उत्पन्न कर दिया है।

डॉ जी परमेश्वर ने कहा कि दुनिया के इतिहास में कई धर्म उभरे हैं। जैन धर्म और बौद्ध धर्म की उत्पत्ति यहीं हुई। हिंदू धर्म की उत्पत्ति कब हुई और इसे किसने बनाया। यह अभी भी एक सवाल है। बौद्ध धर्म की उत्पत्ति हमारे देश में हुई। जैन धर्म की उत्पत्ति हमारे देश में हुई। इस्लाम और ईसाई धर्म विदेश से हमारे देश में आए।

उदयनिधि की विवादास्पद टिप्पणी के बाद, डॉ. परमेश्वर ने कोराटागेरे के मारुति कल्याण मंडपम में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम में यह बयान दिया। इससे पहले, उदयनिधि ने कहा था कि भारत से सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए। उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की।

इस बयान ने पूरे भारत में उथल-पुथल मचा दी। उदयनिधि की टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने इंडिया ब्लॉक के खिलाफ तीखा हमला बोला और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री व द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन के पुत्र से माफी की मांग की। भाजपा ने यह भी दावा किया कि हाल ही में मुंबई में हुई बैठक में ऐसे एजेंडे पर चर्चा हुई थी।

उदयनिधि इस बात पर अड़े हुए हैं कि वह अपने बयान पर कायम हैं और उन्होंने स्पष्ट किया कि वह हिंदू धर्म के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि सनातन धर्म में जाति प्रथाओं के खिलाफ हैं।

तमिलनाडु में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

चेन्नई। तमिलनाडु में बुधवार को एक सड़क हादसे में एक साल के मासूम बच्ची सहित एक ही परिवार को छह लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित हादसे के समय ओमनी वैन से सलेम जा रहे थे। इसी दौरान चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया तथा वाहन चिन्नगौनदनूर में खड़े ट्रक से जा टकराया। सूत्रों के मुताबिक मृतकों की पहचान पलानीस्वामी, पी. पपति, सेलवराज, मंजूला अरुणुगम तथा मासूम बच्ची संजना के तौर पर हुई है।

घायलों को संकरी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को भी इसी अस्पताल में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि वैन चालक काफी तेज से वाहन चला रहा था। हादसे के समय ट्रक चालक ट्रक में सो रहा था और टक्कर होने पर आवाज सुन कर उठा। इसे चोट नहीं लगी है, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सलेम के कलेक्टर एस. करनेगम तथा पुलिस अधीक्षक एके अरुण कबिलन घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। साथ ही अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की।

दिल्ली में जन्माष्टमी के दिन डाकघर खुलेंगे, 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सात सितंबर को जन्माष्टमी को राजपत्रित अवकाश होने के बावजूद दिल्ली में सभी डाकघर खुले रहेंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार सात सितंबर को डाक वितरण और पार्सल सहित सभी वस्तुओं की डिलीवरी के लिए दिल्ली सर्किल के सभी डाकघर खुले रहेंगे।

दिल्ली में नौ और 10 सितम्बर को जी-20 शिखर सम्मेलन हैं। इसके मद्देनजर आठ से 10 सितम्बर यातायात और परिवहन पर कुछ प्रतिबन्ध लगए गए हैं। इसके मद्देनजर आठ से 10 सितम्बर तक डाकघर बंद रहेंगे, जिससे डाक वितरण में विलम्ब हो सकता है।

पंजाब के जसकरन सिंह बने केबीसी सीजन 15 के पहले करोड़पति

मुंबई। सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 का मंगलवार को जसकरण सिंह के तौर पर पहला करोड़पति मिल गया। जसकरण पंजाब प्रांत में एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

इक्कीस वर्षीय जसकरण प्रतिदिन दो घंटे तक सफर करके अपने कॉलेज जाते हैं क्योंकि वे शिक्षा के महत्व को जानते हैं। घर वापस आकर वह कॉलेज की पढ़ाई, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और केबीसी की तैयारियों में संतुलन बनाए रखते हैं। उनकी सारी मेहनत और समर्पण तब फलीभूत हुई, जब जसकरण ने खुद को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठा पाया।

केबीसी के गौरवशाली मेजबान जसकरण द्वारा शो में लाए गए महत्वाकांक्षा और साहस के बवंडर से मंत्रमुग्ध हुए बिना नहीं रह सके। जसकरण ने मंच पर उत्साह और भावनाओं के बीच खुलासा किया कि कैसे उनका परिवार उन्हें शिक्षा का उपहार देने के लिए उनके साथ खड़ा रहा, जिसका बदला वह अब केबीसी में मिली शानदार सफलता से चुकाना चाहते हैं। अदम्य भावना से लैस, इस युवा फायरब्रांड ने स्पष्टता के साथ घोषणा की कि उनकी यात्रा दृढ़ता से भरी थी, हमें याद दिलाया कि सीखने का असली रोमांच स्कूल की दीवारों से परे ही शुरू होता है।

जसकरण के सपने सिर्फ एक करोड़ रुपए जीतने तक ही सीमित नहीं है क्योंकि वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि केबीसी अध्ययन सत्र से लेकर एक करोड़ रुपए का चेक पकड़ने तक की छलांग परिवर्तन का प्रतीक है। इसके लिए मैं अमिताभ बच्चन सर को हार्दिक धन्यवाद देता हूं। उन्होंने मुझे अपने जीवन के सबक दिए, जिन्होंने मुझे सोच-समझकर जोखिम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। मेरे परिवार का भी आभार, जिनके अटूट समर्थन और सलाह ने मुझे हॉटसीट तक पहुंचाया।

उन्होंने कहा कि यह जीत एक बड़ी महत्वाकांक्षा की प्रस्तावना है। मैं एक आईएएस अधिकारी के रूप में हमारे देश की सेवा करना चाहता हूं। जैसे-जैसे मैं आगे देखता हूं, मुझे इन जीतों का दोहरा उद्देश्य दिखाई देता है – पारिवारिक खुशी सुनिश्चित करना और उन स्थानों की खोज के लिए धन जुटाना जहां मैंने अध्ययन किया है। यह सिर्फ एक पुरस्कार नहीं है, यह मेरे भविष्य को आकार देने का मौका भी है।

श्रीगंगानगर में पिकअप इंदिरा नहर में गिरने से दंपती की मौत

0

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में राजियासर थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर में एक पिकअप गिरने से एक दंपती की मौत हो गई।

राजियासर अधीन बिरधवाल पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई सत्यप्रकाश जांगिड़ ने घटना की जानकारी देते बताया कि शंकरदास स्वामी और राजबाला कल शाम को पल्लू में मंदिर के दर्शन करने के लिए गए थे। यह दंपती देर रात को वापस अपने एगांव जा रहा था।

इंदिरा गांधी नहर की बुर्जी संख्या 185 के पुल को पार करते समय पिकअप वाहन काबू हो गया और नहर में गिर गया। जब यह दंपती अपने गांव नहीं पहुंचा तो परिवार वाले उसका पता लगाने लगे।

पुलिस ने बताया कि पिकअप वाहन में जीपीएस लगा हुआ था। जीपीएस को ट्रैक करने पर पता चला कि पिकअप वाहन बुर्जी संख्या 185 तक गया है। परिवारजन रात को ही पुलिस को लेकर बुर्जी संख्या 185 के पुल पर पहुंचे तो पिकअप के नहर में गिरने के निशान दिखाई दिए।

आज सुबह होने पर पुलिस ने पिकअप वाहन की तलाश शुरू करवाई। पुल के पास ही नहर में पिकअप मिल गई। उसे बाहर निकल गया तो राजबाला का शव मिल गया। शंकर दास स्वामी का अभी तक पता नहीं चला। पुलिस ने बताया कि उसकी तलाश जारी है।

पहलवान बजरंग पूनिया को मानहानि मामले में मिली राहत

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आपराधिक मानहानि के एक मामले में पहलवान बजरंग पूनिया को राहत देते हुये उन्हे निजी रूप से पेश होने की छूट प्रदान की है।

गौरतलब है कि कुश्ती कोच नरेश दहिया ने पूनिया के खिलाफ आपराधिक मानहानि की याचिका दायर की थी। उनका आरोप है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के निर्वतमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने के दौरान पूनिया ने दस मई को एक प्रेस कांफ्रेंस में उनके खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी की थी।

इस मामले में पूनिया के वकील ने अदालत से गुहार लगाई थी कि उनके मुवक्किल को बुखार है और वह निजी तौर पर अदालत में पेश नहीं हो सकता है जिसे मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट यशदीप चहल की अदालत ने स्वीकार कर लिया। मामले की अगली सुनवाई 14 सितंबर को होगी।

कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बनाई कई समितियां

जयपुर/नई दिल्ली। कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कमेटी, समन्वय समिति, घोषणा पत्र समिति सहित कई समितियों का गठन किया है।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन समितियों के लिए सभी नामों को संस्तुति दी है। कोर कमेटी का का प्रमुख राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को बनाया गया है जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यख गोविंद सिंह डोटासरा, जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, हरीश चौधरी, महेंद्र जीत मालवीय, मोहन प्रकाश, सीपी जोशी तथा गोविंद राम मेघवाल को इसका सदस्य बनाया गया है।

समन्वय समिति में अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा, जितेंद्रसिंह, सचिन पायलट, हरीश चौधरी, महेंद्र जीत मालवीय, मोहन प्रकाश, गिरजा व्यास, नरायन सिंह, बीडी कल्ला, चंद्रभान, रघुवीर सिंह मीणा, नमो नाराण मीणा, रघु शर्मा, हेमराम चौधरी, प्रसादीलाल मीणा, उदयलाल अंजना, भजन लाल जाटव, टीकाराम जुली, भंवर सिंह भाटी, ताराचंद भगोरा, शांति धारीवाल, गुरमीत सिंह कुन्नर, मंजू देवी मेघवाल, महेंद्र चौधरी तथा दिनेश खोडानिया को सदस्य बनाया गया है।

प्रचार समिति का जिम्मा गोविंद राम मेघवाल को दिया गया है जबकि उपाध्यक्ष अशोक चांदना, संयोजक राज कुमार शर्मा और सह संयोजक दानिश अबरार और चेतन डूढी को बनाया गया है। समिति में प्रताप सिंह खचारियावास, रामलाल जाट, कृष्णा पूनिया, गणेश गोर्गा, रामलाल मीणा, वैभव गहलोत, महेंद्र गहलोत, घनश्यान मेहर, गजेंद्र सिंह सांखला, कृष्णलाल जेडिया, जगदीश श्रीमाली, राखी गौतम, हेमसिंह शेखावत, अभिषेक चौधरी, यशवीर शूरा तथा नीतू कंवर भाटी को बनाया गया है।

चुनाव घोषणा पत्र का अध्यक्ष सीपी जोशी और उपाध्यक्ष नीरज डांगी को बनाया गया है जबकि संयोजक गौरव बल्लभ, सह संयोजक टीकाराम मीणा और पुखराज पराशर को बनाया गया है। समिति में निरंजन आर्य, विजेंद्र सिंह सिद्धू, परेश व्यास, जाकिर हुसैन, कुलदीप सिंह पूनिया, शेर सिंह सूपा, गिरजा गिरिराज गर्ग, जीएस बापना, रूप सिंह बरहाट, पीएस वर्मा, जगदीश चंद्र जांगिड, सीताराम लाम्बा, आईवी त्रिवेदी, हिमत सिंह गुर्जर, सनील परिहार तथा वंदना मीना को सदस्य नियुक्त किया गया है। रणनीतिक समिति में हरीश चौधरी, धीरज गुर्जर, रोहित बोहरा, रामसिंह कासवा, अमित चाचन, रामेश्वर डूढी, शकुंतला रावत, वाजिब अली, मदन प्रजापति शामिल हैं।

भीलवाड़ा में बालिका का अपहरण कर रेप के आरोपी को उम्रकैद

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाडा में पोक्सो न्यायालय (एक) के न्याधाधीशन देवेंद्रसिंह नागर ने आठ साल की बच्ची को चॉकलेट दिलाने के बहाने अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को आज आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

अदालत सूत्रों के अनुसार हमीरगढ़ थाना इलाके में 8 साल की एक बच्ची 5 जनवरी 21 की शाम घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान भैंसाकुंडल निवासी राजूलाल भील 35 बाइक लेकर वहां आया और चॉकलेट दिलाने के बहाने इस बच्ची को बाइक पर बैठाकर ले गया। इसके बाद जब बालिका घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरु की, लेकिन कहीं पता नहीं चलने पर बालिका की मां ने 6 जनवरी को हमीरगढ़ थाने जाकर एफआईआर दर्ज करवाई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित राजू व अगवा बच्ची की तलाश में होटल, मंदिर, ढाबे खंगाले, जंगल में तलाशी अभियान चलाया। लेकिन उनका पता नहीं चला। ऐसे में पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया। इस टीम ने चित्तौडग़ढ़ जिले के चंदेरिया थाना इलाके के अमोलिया गांव से नौ जनवरी को इस अगवा बालिका को राजू के चंगुल से पुलिस ने मुक्त करवा लिया। बालिका के मेडिकल व अन्य टेस्ट करवाये गए, जिससे उसके साथ रेप की पुष्टि हुई।

न्यायालय ने इस प्रकरण में सुनवाई प्रारंभ की। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक हर्ष रांका ने न्यायालय में 34 गवाहों के बयान करवाते हुए 40 दस्तावेज पेश कर राजू लाल पर लगे आरोप सिद्ध करवाए। न्यायालय ने बुधवार को सुनवाई पूरी करते हुए आरोपित राजू लाल को शेष नेसर्गिक जीवन के लिए कारावास और 31 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है।

भीलवाड़ा : वार्ड में जन समस्याओं के निराकरण नहीं होने से नाराज पार्षद टंकी पर चढा

0

भीलवाडा। अपने क्षेत्र में जन समस्याओं के निराकरण नहीं होने से परेशान होकर मुख्यमंत्री के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी देने वाले शहर के वार्ड नंबर आठ के पार्षद प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह आज नगर परिषद के पीछे स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए।

इस सूचना पर नगर परिषद आयुक्त, पार्षदों के साथ ही पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। करीब एक घंटे टंकी पर रहने के बाद एसडीएम ने यूआईटी सेकेट्री से वार्ता कर आश्वासन दिया कि उनके वार्ड में जो काम पैंडिंग है, वो हो जाएंगे। इस आश्वासन पर सिंह नीचे उतरे और गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गए।

यहां उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले पार्षद प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह ने कहा था कि उनका वार्ड यूआईटी का योजना क्षेत्र है। ढाई साल के कार्यकाल में कम से कम सौ लेटर यूआईटी को लिख चुके हैं, लेकिन किसी प्रकार की कोई सुनवाई अब तक नहीं हो पाई हैं। समस्याओं का निराकरण नहीं होने एवं वार्डवासियों द्वारा बार-बार शिकायत करने पर उनका समाधान नहीं कर पाने की स्थिति में पार्षद प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह ने चेतावनी दी कि वे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आने पर उनके सामने आत्मदाह करेंगे।

इसी चेतावनी के चलते गजेंद्र सिंह नगर परिषद के पीछे पहुंचे और पानी की टंकी पर जा चढ़े। इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम ने गजेंद्र सिंह को आश्वासन दिया कि उनके जो काम पेंडिंग हैं, वो करवा दिए जाएंगे। इस आश्वासन पर गजेंद्र सिंह एक घंटे टंकी पर रहने के बाद नीचे उतरे।