Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 21 -
होम ब्लॉग पेज 21

सबगुरु राशिफल : 6 सितम्बर बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

0

सबगुरु न्यूज। भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार बुधवार, सम्वत 2080, शरद ऋतु, रवि दक्षिणायन, दोपहर 03.38 बजे बाद अष्टमी तिथि प्रारम्भ, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी।

मेष :- आज आप धार्मिक या शुुुभ प्रसंग में शामिल हो सकते हैं। रिस्की कार्यों से दूर रहें। आपके कार्य सरलतापूर्वक पूर्ण होते रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों को प्रोत्साहन मिल सकता है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है। प्रभावशाली लोगों के सहयोग आपका उत्साह दोगुना होगा। विवाद, मतभेद और दूसरों की आप में कमियां निकालने की आदत को नजरअंदाज करें।

वृषभ :- अपनी दीर्घकालीन योजनाओं के साथ आगे बढ़ो, जैसा कि पहलुओं का दृढ़ संकल्प और संरचना का पक्ष है नई चीजों की कोशिश करने से डरो मत, खासकर जब आप अपने पसंदीदा लोगों के साथ हों। कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है। इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें। आपकी लगन और मेहनत पर लोग गौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी खुशी की वजह साबित होगा। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें।

मिथुन :- आज मन चिंतामुक्त रह सकता है। कार्यों में विघ्न आने से कार्यपूर्ति में विलंब हो सकता है। सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त करने में असफल रह सकते है। दांपत्य जीवन में तकरार का वातावरण रह सकता है अतः जीवनसाथी से सम्मानजनक तरीके से आचरण रखें। शाम के समय सफलता मिल सकती है। आपके हंसने-हंसाने का अंदाज आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे। कार्यक्षेत्र में हिम्मत न हारें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं। आपके खर्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं।

कर्क :- आज आपके व्यापार-धंधे में खूब सफलता मिलेगी। आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। किसी के साथ पैसों की लेन-देन को लेकर सफल रहेंगे। देश-विदेश में व्यवसाय करने वालों को फायदा होगा। सब कुछ दोबारा जांचें और दूसरी राय प्राप्त करें, यह गलत समय और भ्रम की स्थिति के रूप में कुछ भी नया शुरू करने का एक अच्छा समय नहीं है, लेकिन पुराने मुद्दों को खत्म करने के लिए यह अच्छी अवधि है।

सिंह :- नौकरी पेशा के लोगों लिए समय अनुकूल है। आज के दिन आप अत्यधिक संवेदनशील रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र की बात की जाए तो आज का दिन कार्यक्षेत्र को लेकर आपके लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। किसी की वाणी तथा बर्ताव की वजह से आपके मन को चोट लग सकती है तथा माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आज आप बौद्धिक शक्ति से लेखनकार्य और सृजन कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे। आपका विचार किसी एक बात पर स्थिर नहीं रहेगा तथा उसमें लगातार परिवर्तन होता रहेगा। मित्रों से सहयोग मिल सकता है। यात्रा-प्रवास हो सके तो न करें।

कन्या :- आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है। नकारात्मक विचारों को अपने पर प्रभावी न होने दें। आकस्मिक व्यय होने के संकेत हैं। मध्याह्न के बाद परिस्थिति में कुछ सुधार आ सकता है। स्वभाव में उग्रता रह सकती है। आज के दिन आपको मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा। परिवार का माहौल बिगड़े नहीं, इसके लिए वाद-विवाद टालें। माता का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। धन-प्रतिष्ठा की हानि होगी। स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। व्यापार धंधे के लिए भावी योजना सफलतापूर्वक संपन्न होगी।

तुला :- आज के दिन आप चिंता के बोझ से मुक्ति पा लेंगे बहुत अधिक रह सकती है। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अत्यधिक लाभदायक सिद्ध होगा। आज के दिन आप परिजनों की तरफ से विशेष ध्यान देने की कोशिश करेंगे। इस समय आपके आर्थिक आयोजन भी पूरे होंगे आपकी इच्छा शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में कामयाब रहेंगे। भावुक फैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। अनुमान नुकसानदेह साबित हो सकता है, इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें। आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी।

वृश्चिक :- कभी कभी वैवाहिक जीवन वाकई काफी खीझ पैदा कर सकता है लगता है कि आपके लिए आज कुछ कुछ वैसा ही दिन है। शारीरिक-मानसिक सुख बने रहेंगे। मित्रों और स्वजनों के साथ आज का दिन खूब आनंद और उल्लास से व्यतीत करेंगे। आज मन खुश और शांत रहेगा। जीवनसाथी के प्रति विशेष आकर्षण अनुभव करेंगे, जिससे मधुरता रहेगी। प्रवास की संभावना और आर्थिक लाभ के योग हैं। आज के दिन किसी से छेड़छाड़ या किसी से झगड़ा, वाद-विवाद करने से बचे, इससे भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु :- आपको आज के दिन विशेष रुप से हर प्रकार के कार्य में सफलता प्राप्त होगी लेकिन थोड़ा विलंब भी हो सकता है। धैर्य से काम करें आप अपने तमाम कार्य को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे आर्थिक आयोजनों में अवरोध दूर होगा। किया गया हर कार्य सफलतापूर्वक पूरा होगा। घर परिवार और निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खास काम आज आपके हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग है। कफ्यूजन दूर करने के लिए दिमाग में नया तरीका आ सकता है। विद्यार्थी के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा। आज आपको अचानक कही यात्रा करने के लिए जाना पड़ सकता है। इसलिए आज तैयार रहे।

मकर :- आज साधारण सी बात दांपत्य जीवन में कलह का कारण बन सकती है। सांसारिक विषयों पर अपने व्यवहार को उदासीन बनाए रखें। वाद-विवाद से बचें। सामाजिक दृष्टि से अपमानित हो सकते हैं। चिंता के भार से स्वास्थ्य को हानि पहुंचेगी। वाद-विवाद से किसी के साथ संघर्ष हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सावधानीपूर्वक कदम उठाएं। भावनाओं के प्रवाह में बहकर आप कोई अविचारी कार्य न कर बैठें, इसका ध्यान रखें। वाणी और व्यवहार में संयम तथा विवेक बनाए रखने की सलाह है। अपने अतिरिक्त खर्चों पर रोक लगाए नहीं तो आपको भविष्य में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

कुंभ :- आज उधार मांगने वाले लोगों को नजरअंदाज करें। अपनी बातों पर काबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े बुजुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। आज आप अपने आसपास के लोगों के इरादे आसानी से समझ सकते हैं। कोई करीबी व्यक्ति आज आपको बात-बात में खास जानकारी दे सकते हैं। हर चुनौती को अलग करते हुए लगे रहने का समय है। अपने कामकाजी जीवन में अपने संपर्कों का फायदा उठाने में सफल हो सकते हैं। कफ्यूजन की स्थिति कार्यक्षेत्र में निर्मित हो सकती है।

मीन :- आज वही होगा जो आप चाहेंगे। आर्थिक मामलों में मजबूती मिलेगी। आज आप खुद में बदलाव महसूस करेंगे। नौकरी की दिशा में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। नए अवसर पर खुले मन से विचार करना होगा। खुद को किसी भी गलत और गैर जरूरी चीज से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फँस सकते हैं। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएं तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है। लेकिन सब्र का बांध न टूटने दें। स्त्री वर्ग अपनी वाणी पर काबू रखें।

मंडल के एक दर्जन लोग इकट्ठे नहीं कर पाए सिरोही भाजपा मंडल अध्यक्ष

सिरोही क्लेक्टर कार्यालय के बाहर फ़ोटो खिंचवाते लोकेश खंडेलवाल के आह्वान पर आये भाजपा पदाधिकारी।

सिरोही। भाजपा के मंडल अध्यक्ष अन्य कार्यक्रमों की तरह मंगलवार को स्वघोषित ज्ञापन कार्यक्रम के लिए अपने मंडल के भी 12 लोग इकट्ठे नहीं कर पाए। संगठन के दूसरे घटक नहीं होते तो लोकेश खंडेलवाल अपने खुदके मंडल में एक दर्जन लोग इकट्ठे नहीं कर पाते । जबकि इनकी खुदकी कार्यकारिणी 3 दर्जन की है।

ये स्थिति तब थी जबकि ये एकत्रीकरण हिंदुओं को बचाने का आह्वान पर की गई थी। शहर में शीघ्र परिर्वतन यात्रा होने वाली है। जिसमें लोगों का एकत्रिकरण ही महत्वपूर्ण है। जो हालात लोकेश खंडेलवाल के प्रति उनके अपने मंडल में दिख रहे हैं उससे ऐसे नेतृत्व से भाजपा के शेष संगठन नहीं लगेंगे तो शायद ही कुछ काम हो पाए।

सिरोही में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के नेताओं को बाहर छोड़ खुदके फोटोसेशन के लिए कलेक्टर चेम्बर में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल।

नाराज हुए दलित नेता

लोकेश खंडेलवाल की नेतृत्व क्षमता और खुदको फोटो में आगे रखने की लालसा का एक उदाहरण यहां देखने को मिला। लोकेश खंडेलवाल ने तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन के द्वारा सनातन पर की गई टिप्पणी पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने का कार्यक्रम रखा। इसमें नगर मंडल और सिरोही नगर के दूसरे भाजपा पदाधिकारियों के शामिल होने का सन्देश दिया। इसके सन्देश के बाद इनके मंडल के बामुश्किल पौन दर्जन कार्यकर्ता भी इसमें शामिल नही हो पाए होंगे। शेष सवा दर्जन एससी एसटी मोर्चा और जिला संगतन के पदाधिकारी थे।

जिला कलक्टर से उनके चैंबर में मिलने जाने का लिए आधा दर्जन लोगों की संख्या निर्धारित की गई। ऐसे में नेतृत्व क्षमता का बड़प्पन दिखाते बिना अपने खास लोगों के साथ चेंबर में चले गए। अनुसूचित जाति और जनजाति प्रकोष्ठ के तीन प्रमुख पदाधिकारियों को बाहर ही छोड़ दिया। ऐसे में ये लोग स्वयं को अपमानित करते महसूस है। नेता प्रतिपक्ष मगन मीणा ने तो वहीं जबरदस्त विरोध दर्ज करवाया। वहीं अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारी प्रवीण राठौड़ ने भाजपा नगर मंडल के व्हाट्स एप समूह में लिखा कि आज फिर हमारा हनन हुआ। कब तक ऐसा होगा।

अपने पदाधिकारियों के सम्मान की रक्षा नहीं कर पाए

हाल ही में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर जिला विधानसभा स्तर पर कार्यव्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी। जो सूची प्रकाशित हुईं उसमें कनिष्ठ कार्यकर्ता का नाम इनके मंडल से पदाधिकारी से ऊपर लिखा गया। उस पदाधिकारी ने ये देखकर तुरंत जिलाध्यक्ष को फोन करके अपत्ति दर्ज करवाई। पदाधिकारी ने बताया कि उन्होंने नगर मंडल अध्यक्ष को भी इससे अवगत करवाया, लेकीन उनकी प्रतिक्रिया इसके प्रति सख्त नहीं थी जैसी अपेक्षा नेता से की जाती है।

परिवर्तन यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं को यात्रा को सफल बनाने के लिए दी जिम्मेवारी

सिरोही में परिवर्तन यात्रा को लेकर भाजपा की बैठक को सम्बोधित करते भाजपा जिलाध्यक्ष।

सिरोही। भारतीय जनता पार्टी द्वारा कुशासन, भ्रष्टाचार, जंगल राज,महिला, दलित, किसान, युवा, बेरोजगार विरोधी तथा वादाखिलाफी, तुष्टीकरण, अपराध जैसे अनेक मुद्दों के विरुद्ध एवं राजस्थान को अंत्योदय, सुशासन, विकास, समृद्धि के रास्ते पर ले जाने एवं महिलाओं के उज्जवल जीवन, गरीब, कल्याण, बेटियों के सशक्तीकरण, किसान हित सहित राजस्थान के सर्वांगीण विकास हेतु संपूर्ण प्रदेश में निकाली जाने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा 10 तारीख को जिले में प्रवेश करेगी।

भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने बैठक में परिवर्तन यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। कोठारी ने कहा कि यात्रा की जानकारी जिले भर में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का प्रयास रहे, साथ ही प्रस्तावित आमसभा एवं स्वागत सभाओं में अधिक से अधिक लोगो की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

कोठारी ने कहा कि 10 सितंबर को परिवर्तन संकल्प यात्रा रेवदर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। वहां विशाल आमसभा का आयोजन होगा। वहां से आबूरोड में भव्य स्वागत होगा फिर में आमसभा आयोजित होगी, उसके बाद पिंडवाड़ा में स्वागत होगा। यात्रा का रात्रि विश्राम सिरोही होगा।

जिले में निर्धारित आमसभा स्थलों के अलावा मार्ग में यात्रा का भव्य स्वागत होगा तथा स्वागत सभाओं पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र वासियों को रथ से ही संबोधित किया जाएगा। प्रदेश निर्देश अनुसार परिवर्तन यात्रा की जिला विधानसभा दिवस प्रमुखों की टीम को दायित्व दिया गया है। प्रत्येक कार्यकर्ता पधाधिकारी को अपने अपने वार्ड क्षेत्र में बैठक लेकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में परिवर्तन यात्रा में आने के लिए कहा गया।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि बैठक में उपस्थित पदाधिकारीओ ने भी यात्रा को सफल बनाने के लिए सुझाव दिए। इस अवसर पर राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, परिवर्तन यात्रा के जिला संयोजक लुंबाराम चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष कमलेश दवे, नारायण पुरोहित, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी, जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित, सिरोही विधानसभा प्रभारी नाहर सिंह जोधा ने भी अपने सुझाव दिए।

बैठक में जिला महामंत्री जय सिंह राव, दुर्गाराम गरासिया, प्रधान हसमुख मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष किरण राजपुरोहित, बाबूभाई बंसल, नारायण देवासी, दलीप सिंह मादानी, गंगा सिंह राठौड़, प्रज्ञा कुंवर, जिला मंत्री प्रकाश मेघवाल, दुर्गेश शर्मा, छगन पटेल, सतीश शेट्टी, विधानसभा सह सयोजक अरुण ओझा, मोर्चा जिला अध्यक्ष गणपत सिंह राठौर, अंशु वशिष्ठ, भंवर मेघवाल, गोपाल माली, मंडल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, नारायण सिंह देलदर, कुपाराम देवासी, हिदाराम माली, प्रताप परमार, कुंदन मल राठी, गणेश पुरोहित, नरपत सिंह राडबर, सोसल मीडिया के जिला संयोजक जीवन पुरोहित, तीर्थ गिरी जी महाराज सहित सिरोही विधानसभा मंडलों के पधाधिकारी उपस्थित थे।

मंडल के एक दर्जन लोग इकट्ठे नहीं कर पाए सिरोही भाजपा मंडल अध्यक्ष

मंडल के एक दर्जन लोग इकट्ठे नहीं कर पाए सिरोही भाजपा मंडल अध्यक्ष

अजमेर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

0

अजमेर। अजमेर मंडल पर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक मंगलवार को मंडल कार्यालय में आयोजित की गई। मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्ष मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति राजीव धनखड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अजमेर मंडल के भौगोलिक क्षेत्र से संबन्धित संगठनों, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, रेल यात्री संगठन, सांसदों तथा रेल मंत्रालय द्वारा नामित सदस्य बैठक में शामिल हुए और चर्चा की।

बैठक के प्रारंभ में समिति के सचिव तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। अध्यक्ष तथा मंडल रेलप्रबंधक धनखड़ ने सभी सदस्यों को मंडल पर चल रही विशेष व वाणिज्यिक गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में बताया। उपस्थित प्रतिनिधियों ने मंडल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं में विस्तार के लिए किए गए कार्यों की सराहना की तथा अपने सुझाव भी रखे।

यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों पर ठहराव व विस्तार, नई ट्रेनों के संचालन, उपलब्ध रेल सेवाओं में वृद्धि एवं डिब्बों में बढ़ोतरी, लिफ्ट व एस्केलेटर, टिकट वेंडिंग मशीन की संख्या बढ़ाने, आरओबी तथा आरयूबी का निर्माण, प्लेटफॉर्म शेल्टर का विस्तार, सुलभ शौचालय तथा पे एंड यूज शौचालय की व्यवस्था से सम्बंधी मांग, सुझावों व यात्री सुविधा से सम्बब्धित मुद्दों पर चर्चा की गई।

समिति अध्यक्ष धनखड़ ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनके सुझावों पर विचार कर उन्हें क्रियान्वित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मण्डल के स्टेशनों पर किए जा रहे पुनर्विकास के कार्यों की जानकारी भी दी।

बैठक में समिति में अजमेर, भीलवाड़ा, आबूरोड, फालना और उदयपुर से समिति के 11 सदस्यों ने भाग लिया। रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के आरके जैन मेवाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भीलवाड़ा, राजकुमार लालवानी होलसेलर्स मर्चेंट एसोसिएशन अजमेर, सागरमल अग्रवाल द रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन आबूरोड, दीपक शर्मा डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अजमेर, जयेश चंपावत प्रतिनिधि अर्जुन लाल मीणा सांसद उदयपुर, विजय गोठवाल प्रतिनिधि देवजी भाई पटेल सांसद जालौर व सिरोही, मोहनलाल पुरोहित दिव्यांग एसोसिएशन आबू रोड, अरविंद यादव प्रतिनिधि भागीरथ चौधरी सांसद अजमेर, फालना से प्रकाश चोपड़ा जोधपुर वस्त्र व्यापार तथा कुलदीप सिंह प्रतिनिधि पीपी चौधरी सांसद पाली सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।

बैठक मे रेल प्रशासन की ओर से मण्डल के शाखाधिकारिओं सहित सहायक वाणिज्य प्रबंधक मोनिका यादव व विवेकानंद शर्मा एवं मण्डल के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक के समापन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम ने सभी सदस्यों को बैठक में उपस्थिति तथा रेल यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए की गई चर्चा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

बार एसोसिएशन अजमेर के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़ का अभिनंदन

0

अजमेर। बार एसोसिएशन अजमेर के अध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र सिंह राठौड़ के प्रयासों से निर्माणाधीन नवीन कोर्ट बिल्डिंग में वकीलों की सुविधार्थ की गई कवायद सुपरिणाम देने वाली साबित हुई है।

नए कोर्ट परिसर में एडवोकेट चैंबरों की संख्या 78 से बढ़कर 275 करवाने, 16 करोड़ 30 लख रुपए का अतिरिक्त बजट तथा एडवोकेट चैंबरों व प्रवेश द्वार के साइज में बढ़ोतरी, बार एसोसिएशन कक्ष में लेट-बाथ निर्माण और समुचित व्यवस्था कराने में हाईकोर्ट से समन्वय करने के लिए बार वकील समुदाय ने राठौड़ समेत कार्यकारिणी को धन्यवाद ज्ञापित किया। सेशन कोर्ट परिसर में विभिन्न प्रमुख व वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बार अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़ व सचिव राजेश यादव का अभिनंदन किया।

एनडीटीवी ने राजस्थान में भी अपना रीजनल चैनल किया लॉन्च

0

जयपुर। देश का अग्रणी ब्रॉडकास्ट नेटवर्क एनडीटीवी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब मंगलवार को रीजनल चैनल एनडीटीवी राजस्थान भी शुरू कर दिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत की और एनडीटीवी को अपना रीजनल चैनल शुरु करने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है एनडीटीवी सच्चाई को दिखाने का प्रयास करेगा।

कार्यक्रम में उनसे किए सवाल पर गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की एक से बढ़कर एक लोककल्याणकारी योजनाओं की देश भर में चर्चा और प्रशंसा हो रही है। प्रदेश में सुशासन की वजह से इस बार अब तक कोई सत्ता विरोधी लहर भी नहीं बन पाई हैं और जनता ने मन बना लिया है और वह उसके मूड के अनुसार कह सकते है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी।

एनडीटीवी के कार्यकारी निदेशक और एडिटर इन चीफ़ संजय पुगलिया ने भरोसे की पत्रकारिता के प्रति एनडीटीवी नेटवर्क की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि राजस्थान में रीजनल चैनल लॉन्च करने का हमारा निर्णय प्रदेश की जनता को स्थानीय और उनके लिए प्रासंगिक ख़बरें पेश करने की चाह से प्रेरित है। हमारे रिपोर्टर, स्ट्रिंगर यह सुनिश्चित करेंगे कि राजस्थान का हरेक गांव, शहर राजधानी से अलग-थलग न महसूस करें।

एनडीटीवी के ही कार्यकारी निदेशक सेंथिल चेंगलवरायण का कहना है कि एनडीटीवी राजस्थान ऐसे समय में लॉन्च होने जा रहा है, जब ख़बरे सिर्फ़ राजनीति तक सिमट कर रह गई हैं। हमारे चैनल के ज़रिए हम यह सुनिश्चित करना हैं कि राजस्थान के हरेक नागरिक की आवाज़ मायने रखती है।

प्रदेश में एनडीटीवी राजस्थान प्रदेशवासियों के समक्ष महज राजनीति तक सीमित न रहने के वादे के साथ समूह की 35 वर्षों की पत्रकारिता के बेमिसाल अनुभव पर आधारित खबरें लेकर हर पल हाज़िर रहेगा। एनडीटीवी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ लॉन्च के महज दो हफ्तों में एनडीटीवी राजस्थान की लॉन्चिंग आगामी महीनों में एनडीटीवी नेटवर्क के कई और रीजनल चैनलों की शृंखला का एक अहम हिस्सा है।

कपासन में सर तन से जुदा करने की धमकी पर दो बदमाश पाबंद

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन स्थित दीवाना शाह को मेवाड़ का राजा बताने पर हुए विवाद के बीच एक युवक को सर तन से जुदा करने की धमकी का मामला आज सामने आया है। पुलिस ने दो बदमाशों को पाबंद भी करवा दिया लेकिन मामला दबाकर रखा गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार गत दिनों कपासन स्थित दीवाना शाह के उर्स समाप्ति पर एक समाचार पत्र में दीवाना शाह को मेवाड़ का राजा बताने के बाद करणी सेना और हिंदू वाली संगठनों के विरोध के दौरान कपासन के मुंगाणा निवासी एक हिंदूवादी युवक को 28 अगस्त को निम्बाहेड़ा निवासी शाहरुख, सौहेल वह अन्य ने फोन पर सर तन से जुदा करने की धमकियां दी थी।

आज इस मामले को लेकर विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने कई कार्यकर्ताओं को लेकर थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह से मुलाकात की और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला पहले से दर्ज होकर जांच के बाद शाहरुख और सौहेल को शांतिभंग में गिरफ्तार कर पाबंद करवा दिया था और कुछ और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

माउंट आबू के लोगों की राहत में अड़ंगा डालने में भाजपा का हाथ, कांग्रेस भेजेगी प्रस्ताव

माउंट आबू के लोगों की राहत में अड़ंगा डालने में भाजपा का हाथ, कांग्रेस भेजेगी प्रस्ताव

माउंट आबू। सिरोही जिले के माउंट आबू में मोनिटरिंग कमेटी के काम में अड़ंगा डालने वाली संघर्ष समिति में भाजपा के लोग हैं और ये ही लोग माउंट आबू के आम लोगों के काम में अड़ंगा डालने का काम कर रहे हैं ऐसा प्रस्ताव नगर मंडल कांग्रेस कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजेगी।

आगामी विधानसभा चुनावों में पिंडवाड़ा आबू विधानसभा में कांग्रेस की जीत की रणनीति बनाने के लिए रघुनाथ मंदिर में नगर मंडल कांग्रेस की बैठक हुई। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियो ने इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने और इन योजनाओं के प्रति जागरूक करके अशोक गहलोत सरकार को फिर से लाने के लिए लोगों से सम्पर्क करने का आव्हान किया। इसमें तालीम बानो ने अब संघर्ष समिति को भाजपा के द्वारा हाइजेक करके स्वयं और रईसों के काम करवाने का आरोप लगाया गया। उन्होंने आबू के लोगों को इनसे सचेत रहने का कहा।

नारायणसिंह भाटी ने सबगुरु न्यूज को बताया कि तस्लीमा बानो के द्वारा रखी गई बात को नगर मंडल बैठक के प्रस्ताव में शामिल किया जाएगा। इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा को भेजा जाएगा।

तकलीफ में रहे नदारद, विधायक बनने पहुंचे

संघर्ष समिति के नाम पर माउंट आबू के बड़े होटल वालों की पैरोकारी के आरोप से घिरे संघर्ष समिति के स्थानीय भाजपा नेताओं ने ही मॉनिटरिंग कमिटी को भंग करके माउंट आबू के लोगों को मिलने वाले लाभ से वंचित रखने की साजिश की। वहीं माउंट आबू से वोट बटोरकर ले जाने वाले स्थानीय एमएलए समाराम गरासिया ने भी इनकी हरकतों को मौन समर्थन दिया। यही नहीं पिछले साढ़े चार सालों में उन्होंने माउंट आबू के लोगों को जनक हाल पर छोड़कर उनके वोट से मिलने वाले लाभों के भरपूर आनंद उठाया।

सांसद ने तो पहले ही अपना स्टैंड साफ कर दिया था कि उनके कार्यकर्ता भी वहां अवैध निर्माण करते हैं इसलिए माउंट आबू के लोगों को उनसे वैसे भी कोई अपेक्षा नहीं रखनी थी। लालाराम गरासिया यहां से कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशी हैं। ऐसे में कांग्रेस की सरकार में उनका स्थान सिटिंग एमएलए जैसा ही है, इसके बावजूद उन्होंने माउंट आबू में संघर्ष समिति के भाजपा के नेताओं के प्रभाव में आकर काम करने वाले अधिकारियों के संदर्भ में कुछ नहीं किया। चुनाव पास आये तो एमएलए बनने की लालसा में कांग्रेस के कई नेता माउंट आबू की बैठक में पहुंचे।

गंगाबेन गरासिया, निम्बाराम गरासिया, ललिता गरासिया पिछले 4 सालों में माउंट आबू के लोगों की आवाज राज्य सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से नहीं उठाई। संयम लोढ़ा और रतन देवसी ने ये काम किया। समाराम गरासिया ने तो अदभुत काम किया। संघर्ष समिति  को हाइजेक करके उसका दुरुपयोग माउंट आबू के सामान्य लोगों की बजाय कथित रूप से बड़े होटल वालों की पैरवी के लिए करने वाले स्थानीय भाजपा नेताओं ने उनका इस्तेमाल भी पारिवारिक लड़ाई के मुद्दे विधानसभा में उठवाने के लिए किया न कि स्थानीय अधिकारियों द्वारा माउंट आबू की राहत को अटकाने के लिए।

रंग लाया सबगुरु न्यूज का प्रयास

सबगुरु न्यूज के द्वारा पिछले तीन दिनों में लगातार माउंट आबू के लोगों की समस्याओं को उठाने के बाद अंततः कलेक्टर ने सिरोही में ही फिर से मोनिटरिंग कमिटी की बैठक आयोजित की। इसमें बड़े सौहार्दपूर्ण माहौल में चर्चा हुई। सबगुरु न्यूज के द्वारा मॉनिटरिंग कमिटी के कानूनी महत्व को उठाया गया था। ऐसे में बैठक में भी माउंट आबू के लोगों को गुरुवार से उसकी बैठकों में लिए गए जनहितकारी निर्णयों को एक एक करके अमली जामा पहनाने पर सहमति बनी।

इस बैठक के बाद माउंट आबू के लोगों को छोटी-मोटी मरम्मत के लिए ऊपर ही सीमेंट मिलने का मार्ग खुल सकेगा और उन्हें आबूरोड से महंगे सीमेंट नहीं लाना पड़ेगा। मोनिटरिंग कमिटी के सही से काम करने पर माउंट आबू के कानून के दायरे में रहकर जीवन जीने के इच्छुक लोगों को सम्मान पूर्वक निर्माण सामग्री मिल सकेगी। चुपके से तस्करों की तरह एक बोरी सीमेंट के लिए अपने आत्मसम्मान का मर्दन नहीं करना पड़ेगा।

कथित रूप से इस सम्मान से रईसों की पैरोकार होने के आरोप से घिरी स्वयंभू संघर्ष समिति के कथित भाजपा नेता मोनिटरिंग कमिटी को भंग करने की मांग करके माउंट आबू के लोगों को वंचित रखना चाहते थे। मोनिटरिंग कमिटी के अध्यक्ष और सदस्यों की हिम्मत तथा जिला कलेक्टर के हस्तक्षेप से माउंट आबू के लोगों का सम्मान फिर से लौटने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

मल्लिकार्जुन खड़गे भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित

भीलवाड़ा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में बुधवार को किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि खड़गे सुबह 10 बजे सम्मेलन को संबोधित करेंगे और इस अवसर पर दुग्ध उत्पादक संघ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा पार्टी के अन्य नेता भी संबोधित करेंगे।

चतुर्वेदी ने बताया कि पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन एवं अमृता धवन आदि ने मंगलवार को सम्मेलन के सभा स्थल की तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने बताया कि खडग़े पार्टी के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आग्रह पर राजस्थान आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सम्मेलन बड़ी संख्या में किसान एवं कांग्रेसजन भाग लेंगे।

आधुनिक शिक्षा के साथ प्राचीन शिक्षा का ज्ञान भी होना चाहिए : कलराज मिश्र

अजमेर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने आधुनिक शिक्षा के साथ प्राचीन शिक्षा के ज्ञान दिये जाने पर जोर देते हुए कहा है कि आनेवाले समय की चुनौतियों को स्वीकार कर शिक्षा देने से भारत विश्व गुरु की ओर अग्रसर होता चला जाएगा।

अजमेर जिले के बांदरसिंदरी स्थित राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय की ओर से आज शिक्षक दिवस के मौके पर पहली बार शुरू किए गए शिक्षक उत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान करने बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय आए मिश्र ने राज्य के उच्च शिक्षा संस्थानों के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि आने वाले कल की चुनौतियों को स्वीकार कर शिक्षा देने से भारत विश्व गुरु की ओर अग्रसर होता चला जाए।

उन्होंने कहा कि भारत के सुनहरें भविष्य का निर्माण हो, आपके माध्यम से बुलन्दियों को छुएं, इसके लिए शिक्षा, विज्ञान, तकनीक वाले विद्यार्थी यहां से निकले तो गुरू और शिष्य दोनों का इस महान पेशे की सार्थकता सिद्ध हो जाए। उन्होंने गुरु गोवरकर का विशेष याद करते हुए कहा कि वे कहत थे कि विद्यार्थी, शिक्षक का प्रथम अध्याय होता है ।विद्यार्थियों को उसकी क्षमता के अनुसार शिक्षा के साथ ज्ञान दिया जाना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा और ज्ञान ऐसा होना चाहिए जिससे भविष्य में विद्यार्थी उत्कृष्ट शिक्षा के उदाहरण बन कर उभर सकें। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय से निकले छात्र आज देश के विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न पदों पर काम कर विश्वविद्यालय का नाम कर रहे हैं।

मिश्र ने चन्द्रयान-3 तथा सूर्ययान मिशन आदित्य की कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस मिशन ने विश्व में भारत के इतिहास की दिशा बदल दी। उन्होंने संविधान के मूल सिद्धांत की बात करते हुए आवाह्न किया कि सभी को संविधान के प्रति कर्तव्यों का भी बोद्ध होना चाहिए। संविधान विरोधी काम किसी को नहीं करना चाहिए तथा संविधान में सब मसलों का हल है, इसे समझना चाहिए।