Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 22 -
होम ब्लॉग पेज 22

बड़वानी : इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए जिंदा व्यक्ति की अर्थी निकाली

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के राजपुर अनुविभाग के अंतर्गत ओझर कस्बे में कई दिनों से बारिश नहीं होने के चलते इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए आज जिंदा व्यक्ति की अर्थी निकाली गई।

बड़वानी से करीब 55 किलोमीटर दूर ओझर कस्बे में आज प्रजापति समाज और अन्य समाज के लोगों ने जिंदा व्यक्ति की अर्थी निकाली। नागरिक अर्थी को पूरे कस्बे में घुमा कर शमशान घाट ले गए और वहां इंद्र भगवान से बारिश के लिए प्रार्थना की गई।

नारायण सोनी, जग्गू यादव, सुफ़ा कुरैशी और राजू प्रजापति ने बताया कि वर्षा की लंबी खेंच के चलते फसले सूख रही है और किसान बेहद परेशान हैं। उन्होंने बताया कि पशुओं के लिए भी पानी का संकट बना हुआ है और यही स्थिति रही तो भविष्य में मनुष्यों के लिए भी पेयजल संकट पैदा होगा।

इसके अलावा क्षेत्र में बारिश को लेकर चिंता में डूबे नागरिक शिवजी को भी पानी में डुबो रहे हैं तो कहीं सुंदरकांड रामायण के पाठ आयोजित कर बारिश की कामना कर रहे हैं। आज शाम ओझर स्थित पुलिस चौकी पर ग्राम टकली, कुकड़िया बेड़ा, सोलियापुरा कवचापुरा व ओझर के किसानों ने नागलवाड़ी उद्वहन परियोजना का पानी नालों में छोड़े जाने के लिए जमकर प्रदर्शन कर आत्मदाह की चेतावनी दी।

इस परियोजना का हाल ही में मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया था। इस मामले में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अनुविभागीय अधिकारी मनोहर पटेल ने बताया कि नियमानुसार नवंबर से फरवरी तक रबी फसलों के लिए पानी दिए जाने का प्रावधान है।

भारतीय किसान संघ के बैनर तले कल बड़वानी ठीकरी और राजपुर के विद्युत वितरण कंपनी के दफ्तरों के समक्ष कम से कम 10 घंटे बिजली दिए जाने को लेकर प्रदर्शन किया गया। इसी तरह कल भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसान सूखी फसले हाथ में लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और खरगोन जिले को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने की मांग का ज्ञापन सौंपा।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार किसानों की मांग के चलते बड़वानी जिले की पांचपुला दक्षिण स्थित लोअर गोई परियोजना से कल नहरों में 5 सेंटीमीटर पानी छोड़ा गया। तीन दिन पूर्व ही वर्षा नहीं होने के चलते बड़वानी जिले के सिलावद कस्बे को बंद रख हिंदू तथा मुसलमान समाज के लोगों ने अपने धार्मिक रीति रिवाज के मुताबिक प्रार्थनाएं की थी। हिंदू परिवारों ने उजवणी परम्परा के तहत घर में भोजन न बनाकर खेतों में जाकर भोजन बनाया था और ग्रहण किया था।

खरगोन जिले के कसरावद रोड स्थित अधीक्षक यांत्रिक के कार्यालय के समक्ष 7 ग्रामों के किसानों ने बिजली का शेड्यूल परिवर्तन किए जाने को लेकर 2 सितंबर को प्रदर्शन कर चक्काजाम किया था।

बड़वानी जिले में पिछली बार अभी तक हुई 618 मिमी वर्षा के मुकाबले मात्र 401 मिमी वर्षा ही हुई है। बड़वानी जिले की औसत वर्षा 746.3 मिमी है। इसी तरह खरगोन जिले में पिछले वर्ष 629.60 मिमी वर्षा के मुकाबले इस वर्ष आज तक 378 मिमी वर्षा ही हुई है जो खरगोन जिले के औसत 825 मिमी से काफी कम है।

राष्ट्रपति भवन के निमंत्रण पत्र में ‘दि प्रेसीडेंट ऑफ भारत’ लिखने पर विवाद

नई दिल्ली। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में जी-20 के अवसर पर राष्ट्रपति भवन द्वारा आयोजित रात्रिभोज के अंग्रेज़ी के निमंत्रण पत्र में इंडिया नाम हटा कर भारत लिखा गया है जिसे लेकर विपक्ष एवं सत्तापक्ष में वाद विवाद आरंभ हो गया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शनिवार नौ सितंबर को भारत मंडपम में मल्टी फंक्शन हॉल में आयोजित रात्रिभोज के निमंत्रण पत्र को साझा किया जिसमें अंग्रेज़ी में दि प्रेसीडेंट ऑफ भारत लिखा गया है। थरूर ने कहा किहालांकि भारत को भारत कहने में कोई संवैधानिक आपत्ति नहीं है, जो देश के दो आधिकारिक नामों में से एक है, मुझे उम्मीद है कि सरकार इतनी मूर्ख नहीं होगी कि इंडिया से पूरी तरह से छुटकारा पा ले, जिसकी सदियों से बनी बहुत बड़ी ब्रांड वैल्यू है। हमें इतिहास के उस नाम पर अपना दावा छोड़ने के बजाय दोनों शब्दों का उपयोग जारी रखना चाहिए, एक ऐसा नाम जिसे दुनिया भर में मान्यता प्राप्त है।

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख एवं सांसद जयराम रमेश ने कहा कि तो ये खबर वाकई सच है। राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी20 रात्रिभोज के लिए सामान्य दि प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया के बजाय दि प्रेसीडेंट ऑफ भारत के नाम पर निमंत्रण भेजा है। अब संविधान में अनुच्छेद 1 को ऐसे पढ़ा जा सकता है- भारत, जो इंडिया था, राज्यों का एक संघ होगा। लेकिन अब इस राज्यों के संघ पर भी हमला हो रहा है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने अपने ट्वीटर हैंडल में अपना परिचय, मुख्यमंत्री, असम, भारत लिख लिया है। शर्मा ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के ट्वीट के जवाब में लिखा, अब मेरी आशंका सच साबित हो गई है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी को भारत के प्रति सख्त नफरत है। ऐसा प्रतीत होता है कि आईएनडीआईए गठबंधन नाम जानबूझकर भारत को हराने के उद्देश्य से चुना गया था।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीटर पर कहा कि गुलामी की मानसिकता पर एक और गहरी चोट.. जी20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज के निमंत्रण पत्र पर दि प्रेसीडेंट ऑफ भारत लिखा जाना प्रत्येक देशवासी के लिए गौरव का क्षण है। भारत माता की जय!

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि हमें अपने ‘भारत के राष्ट्रपति’ – राष्ट्रपति भवन पर गर्व है। आइए भारत शब्द को भूल जाएं..।

सूर्य मिशन : आदित्य-एल1 दूसरी कक्ष ईबीएन 2 में स्थापित

चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने मंगलवार को घोषणा की कि भारत के पहले सूर्य मिशन आदित्य-एल1 को पृथ्वी से जुड़ी दूसरी कक्ष (ईबीएन 2) में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया है।

इसरो ने कहा कि आदित्य-एल1 का अगला कक्ष 10 सितंबर को भारतीय समयानुसार लगभग दो बजकर 30 मिनट पर बदला जाएगा। इसरो के ग्राउंड स्टेशनों ने इस बदलाव के दौरान उपग्रह को ट्रैक किया और इसकी पूरी जानकारी दी।

इसरो ने कहा कि मॉरीशस, बेंगलूरु और पोर्ट ब्लेयर में इस्ट्रैक/इसरो के ग्राउंड स्टेशनों ने इस ऑपरेशन के दौरान उपग्रह को ट्रैक किया तथा नई कक्ष 282 किमी गुणा 40225 किमी प्राप्त की।

एक अपडेट में इसरो ने पोस्ट किया कि आदित्य-एल1 मिशन: दूसरा पृथ्वी-बाउंड कक्ष बदलने का काम (ईबीएन-2) आईएसटीआरएसी, बेंगलुरु से सफलतापूर्वक किया गया है। मॉरीशस, बेंगलुरु और पोर्ट ब्लेयर के ग्राउंड स्टेशनों ने इस ऑपरेशन के दौरान उपग्रह को ट्रैक किया।अंतरिक्ष यान को दो सितंबर को एसएचएआर रेंज से लॉन्च किया गया था और यह सौर क्षेत्र की चार महीने की 15 लाख किमी लंबी यात्रा पर निकला है।

चंद्रमा पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद इसरो ने दो सिंतबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से देश का पहला सौर मिशन आदित्य-एल1 लॉन्च किया था। इस मिशन के तहत यान में सूर्य का विस्तृत अध्ययन करने के लिए सात अलग-अलग पेलोड भेजे गए हैं, इसमें से चार सूर्य से प्रकाश का निरीक्षण करेंगे और अन्य तीन प्लाज्मा तथा चुंबकीय क्षेत्र के इन-सीटू मापदंडों को मापेंगे।

आदित्य-एल1 सूर्य के व्यापक अध्ययन के लिए समर्पित एक उपग्रह है, जो सूर्य के बारे में अज्ञात तथ्यों का पता लगाएगा। उपग्रह 16 दिनों तक पृथ्वी की कक्षाओं में यात्रा करेगा इस दौरान इसे अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए आवश्यक गति प्राप्त करने के लिए पांच प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। इसके बाद आदिया-एल1 कई कक्षाओं से गुजरेगा जिसमें 110 दिन लगेंगे। उपग्रह एल-1 बिंदु तक पहुंचने के लिए लगभग 15 लाख किलोमीटर की यात्रा करेगा।

विश्व कप टीम : केएल राहुल अंदर, तिलक वर्मा, संजम सैमसन बाहर

0

कोलंबो। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने पूरी तरह फिट होकर भारत की विश्व कप टीम में जगह बना ली, जबकि संजू सैमसन और तिलक वर्मा को 15 सदस्यीय स्क्वाड से बाहर रहना पड़ा।

राहुल को भारत की 17 सदस्यीय एशिया कप टीम में भी शामिल किया गया था लेकिन वह ग्रोइन की चोट के कारण शुरुआती दो मैचों में हिस्सा नहीं ले सके। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार राहुल ने टीम चयन से पहले सोमवार को बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी फिटनेस साबित कर दी थी। वह एशिया कप के बचे हुए मैचों में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका पहुंच गए हैं।

राहुल की जगह टीम प्रबंधन ने एशिया कप में ईशान किशन को आजमाया और उन्होंने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की नायाब पारी खेलकर अपने चयन को सही साबित किया। राहुल और किशन की उपस्थिति ने स्वतः ही सैमसन की विश्व कप खेलने की संभावनाओं को समाप्त कर दिया। युवा प्रतिभावान बल्लेबाज तिलक भी मध्यक्रम में कारगर साबित हो सकते थे लेकिन टीम प्रबंधन ने सूर्यकुमार यादव के अनुभव पर निर्भर रहना बेहतर समझा।

एशिया कप के लिए चुने गए प्रसिद्ध कृष्णा को भी 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड में जगह नहीं मिली, हालांकि चोट के कारण लंबी छुट्टी के बाद वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर विश्व कप टीम में बने हुए हैं। भारत की कोर टीम में विराट कोहली, शुभमान गिल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

गौरतलब है कि भारत ने आखिरी बार 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विश्व कप जीता था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को विश्व कप टीम सौंपने की समय सीमा पांच सितंबर है, लेकिन टीमें आईसीसी से अनुमोदन की आवश्यकता के बिना 28 सितंबर तक बदलाव कर सकती हैं।

भारतीय टीम 17 सितंबर को खत्म होने वाले एशिया कप के बाद 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगा, जबकि उसे अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ करनी है।

विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

ईडी ने टीएमसी नेता एवं अभिनेत्री नुसरत जहां को जारी किया समन

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस की नेता व अभिनेत्री नुसरत जहां को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन जारी किया है, जिसमें एक रियल एस्टेट फर्म के साथ उनके कथित संबंध में 12 सितंबर को जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय एजेंसी ने सेवन सेंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राकेश सिंह को भी उसी तारीख को सुबह 11 बजे तलब किया है। यह समन वरिष्ठ नागरिकों के एक समूह द्वारा प्रवर्तन निदेशालय शिकायत दर्ज कराने के बाद हुआ, जिसमें रियल एस्टेट फर्म सेवन सेंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड पर आरोप लगाया गया था। इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लि. ने शहर के उत्तरपूर्वी हिस्से में न्यू टाउन इलाके में फ्लैट देने का वादा करके धोखाधड़ी की।

कथित वंचित घर खरीदारों से शिकायतें मिलने के बाद, ईडी ने अपनी ओर से इस मुद्दे पर एक प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दायर की। केंद्रीय एजेंसी को मिली शिकायतों के अनुसार, फर्म ने कथित तौर पर निवेशकों से चार साल के भीतर आवासीय फ्लैट देने का वादा करके कई करोड़ रुपए एकत्र किए लेकिन वो वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं।

उत्तर 24 परगना में बशीरहाट लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाली टॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत जहां ने दो अगस्त को कोलकाता के प्रेस क्लब में एक मीडिया सम्मेलन में कहा था कि मैं किसी भी गलत काम या किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी में शामिल नहीं हूं। मैंने बहुत पहले मार्च 2017 में इस कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था। मुझे नहीं पता कि मुझ पर झूठा आरोप क्यों लगाया जा रहा है।

गड़करी ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा के चौथे रथ को किया गोगामेडी से रवाना

हनुमानगढ़। केन्द्रीय सड़क एवं परिवर्तन मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के चौथे रथ को मंगलवार को हनुमानगढ के गोगामेड़ी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इससे पहले गडकरी ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अगर किसान को खेती के लिए पर्याप्त पानी मिले तो उसे दोगुना लाभ होगा और वह समृद्ध और संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि कई सालों से पानी को लेकर जो मामला नहीं सुलझा, उसे पंजाब से समझौता कराकर सुलझाया गया। उन्होंने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार के आने के बाद प्रदेश के पार्टी के लोगों के द्वारा राज्य से जुड़ी कोई भी समस्या उनके पास लाई गई उसके समाधान के हरसंभव प्रयास किया गया हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क चार गुना बढ़ गया है। इतनी सड़कें बनाई गई उन्हें यह हमेशा याद रहेगा। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हवाई जहाज उतर रहे हैं। पानी, सड़क, बिजली और संचार जहां इन चार बातों का विकास होगा वहां उद्योग आएंगे एवं निवेश होगा और रोजगार आएगा।

उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं स्थानीय नेताओं की मांग पर तीन आरओबी के निर्माण की घोषणा के साथ अन्य कई कार्यों के कराए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन है कि देश के साढ़े छह लाख गांवों में साढ़े चार लाख गांव सड़कों से जुड़े। गड़करी ने कहा कि वह इतने काम करा देंगे कि अगली बार स्थानीय नेताओं को काम के लिए पर्चा लेकर आने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।

गड़करी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास के एक से बढ़कर एक काम हो रहे हैं और राजस्थान में आगामी चुनाव में भाजपा की सरकार बनानी हैं ताकि केन्द्र में भी भाजपा और राज्य में भी भाजपा की सरकार होने पर डबल इंजन की सरकार बनेगी तो विकास भी तेज गति से दौड़ेगा।

जनसभा को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित पार्टी अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। भाजपा की यह चौथी परिवर्तन संकल्प यात्रा 18 दिन में दो हजार से अधिक किलोमीटर की दूरी तय करेगी और हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झूझुंनूं और अलवर जिले के पचास विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी और इस दौरान छोटी एवं बड़ी कई सभाएं आयोजित होगी।

एशिया कप 2023 : नेपाल को 10 विकेट से रौंदकर सुपर 4 में पहुंचा भारत

0

पाल्लेकेले। कप्तान रोहित शर्मा (74 नाबाद) और शुभमन गिल (67 नाबाद) के आक्रामक अर्द्धशतकों की बदौलत भारत ने एशिया कप 2023 के वर्षाबाधित ग्रुप-ए मुकाबले में सोमवार को नेपाल को 10 विकेट से रौंदकर सुपर-चार चरण में प्रवेश कर लिया।

नेपाल ने भारत के सामने 50 ओवर में 231 रन का लक्ष्य रखा, जिसे बारिश के कारण घटाकर 23 ओवर में 145 रन कर दिया गया। बारिश हालांकि भारत की उम्मीदों पर पानी नहीं फेर सकी और रोहित-गिल की जोड़ी ने 20.1 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम सुपर-चार में पहुंच गई, जहां उसका मुकाबला 10 सितंबर को एक बार फिर चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा।

क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट जीतकर एशिया कप में पहुंचे नेपाल ने भारत के खिलाफ ऑलआउट होने से पहले सराहनीय प्रदर्शन करते हुए 48.2 ओवर खेले। सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख (58) के अर्द्धशतक और आठवें नंबर के बल्लेबाज सोमपाल कामी (48) की महत्वपूर्ण पारी ने नेपाल को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया था, लेकिन रोहित-गिल की जोड़ी ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कभी भी हावी होने का मौका नहीं दिया।

रोहित ने जहां पहला ओवर मेडेन खेला, वहीं गिल ने दूसरे ओवर में तीन चौके जड़कर अपने इरादे साफ कर दिये। रोहित ने भी तीसरे ओवर की शुरुआत चौका लगाकर की लेकिन बारिश ने फौरन ही मैदान पर दस्तक दे दी। करीब दो घंटे तक मैच रुका रहने के कारण भारत को नेपाल से अंक बांटने पड़ सकते थे लेकिन निर्धारित समय समाप्त होने से कुछ देर पहले ही अंपायरों ने मुकाबला पुनः शुरू करने का फैसला लिया।

रोहित ने मैदान पर लौटने के बाद आक्रामकता दिखाने में कोई कमी नहीं की। उन्होंने सातवें ओवर में संदीप लमिछाने को एक चौका और एक छक्का लगाया, जबकि अगले ओवर में दो रन लेकर भारत का पचासा पूरा किया। कप्तान रोहित ने मुख्यतः स्पिनरों को निशाना बनाते हुए 40 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया।

दूसरे छोर पर खड़े गिल 47 गेंद में अपने अर्द्धशतक तक पहुंचे। नेपाल के पास इन दोनों की आक्रामकता का कोई जवाब नहीं था और गिल ने 21वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर भारत की जीत पर मुहर लगायी। रोहित 59 गेंद पर छह चौकों और पांच छक्कों के साथ 74 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि गिल 62 गेंद पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाकर अविजित रहे।

इससे पूर्व, भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन 25 गेंद के अंदर तीन कैच छोड़ना उसके लिये भारी पड़ा। कुशल भुर्तेल (दो) और आसिफ को जीवनदान मिलने के बाद दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिये 65 रन की साझेदारी कर डाली। एक समय पर नेपाल की रन गति छह से ऊपर की थी लेकिन शार्दुल ठाकुर ने आतिशी बल्लेबाजी कर रहे भुर्तेल (25 गेंद, 38 रन) को आउट कर पारी पर लगाम कसी। रवींद्र जडेजा ने भीम शर्की, रोहित पौडेल और कुशाल मल्ला को छोटे स्कोरों पर आउट कर भारत को राहत पहुंचाई, जबकि आसिफ 97 गेंद पर आठ चौकों की सहायता से 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

सिराज ने अपने अगले ओवर में गुलशन झा (35 गेंद, 23 रन) को भी आउट किया। नेपाल के छह विकेट 144 रन पर गिरने के बाद निचले क्रम ने साहसी प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सोमपाल के साथ 50 रन की साझेदारी की। ऐरी ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर पगबाधा होने से पहले 25 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 29 रन बनाये।

सोमपाल इसके बाद भी नहीं रुके और उन्होंने 47वें ओवर में सिराज को छक्का लगाकर अर्द्धशतक की ओर कदम बढ़ाया। नेपाल 250 रन तक पहुंचने का अंदेशा दे रही थी लेकिन शमी की गेंद पर सोमपाल के विकेट के साथ इसकी संभावनाएं खत्म हो गयीं।

सोमपाल ने 56 गेंद पर एक चौका और दो छक्के लगाकर 48 रन बनाये। अनुभवी ऑलराउंडर संदीप लमिछाने (नौ) रन भी इसी ओवर में रनआउट हुए, जबकि सिराज ने 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर ललित राजबंशी को बोल्ड कर नेपाल की पारी का अंत किया।

जडेजा 10 ओवर में 40 रन के बदले तीन विकेट लेकर भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। सिराज ने भी तीन विकेट लिये लेकिन उनके 9.2 ओवर में 61 रन भी गये। शमी, पांड्या और ठाकुर को एक-एक सफलता हासिल हुई। कुलदीप यादव ने 10 ओवर में दो मेडेन सहित 34 रन दिये लेकिन उन्हें कोई विकेट न मिल सका।

सबग्रुरु राशिफल : 5 सितम्बर मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार मंगलवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम 03.46 बजे बाद सप्तमी तिथि प्रारम्भ।

मेष राशि :- आज के दिन आपको नकारात्मक मानसिक वृत्ति टालने की कोशिश करना होगा। न बोलने में नौगुण की नीति अपनाकर चलेंगे तो पारिवारिक सदस्यों के साथ संघर्ष से बच सकेंगे। स्वास्थ्य सम्बंधी शिकायत रहेगी। अनावश्यक खर्च पर अंकुश लगाना आवश्यक है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अवरोध आएगा।

वृष राशि :- आज आप नए कार्य या आयोजन का निर्णय ले सकेंगे। नौकरी-धंधे में लाभ के साथ अतिरिक्त आय खड़ी कर सकेंगे। मित्र वर्ग, विशेष रूप से स्त्री मित्रों से आपको लाभ होगा। सामाजिक मंडल में आप ख्याति और प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकेंगे। पत्नी और पुत्र की तरफ से आप सुख और संतोष अनुभव करेंगे। वैवाहिक संयोग निर्मित होंगे। तन-मन से आनंदित रहेंगे।

मिथुन राशि :- आपके लिए आज का दिन शुभ फलदायक है। काम की सफलता और उच्च पदाधिकारियों के प्रोत्साहन आपके उत्साह को बढ़ाएंगे। व्यापारियों को भी व्यापार और आय में वृद्धि होगी। बकाया राशि का भुगतान होगा। पिता एवं बुजुर्ग वर्ग से लाभ होगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। परिवार में सुख-शांति रहेगी। उन्नति के संयोग बनेंगे। सरकार की तरफ से लाभ होगा।

कर्क राशि :- आज आपको प्रतिकूलताओं का सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। शारीरिक स्वास्थ्य के सम्बंध में शिकायत रहेगी। मन पर चिंता का बोझ रहने से मानसिक बेचैनी का अनुभव होगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ खटराग होगा। माता के स्वास्थ्य के सम्बंध में चिंता पैदा होगी। पढ़ाई के लिए अनुकूल समय नहीं है। स्थाई संपत्ति, वाहन से सम्बंधित समस्याएं सामने आएंगी। धन खर्च की संभावना है।

सिंह राशि :- मौज-मस्ती और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में आपको विशेष रुचि होगी। कुटुंबीजन, मित्र-मंडल या प्रिय व्यक्ति के साथ समय बीतेगा। सार्वजनिक जीवन में मान-प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। प्रणय-प्रसंगों की पूर्व भूमिका निर्मित होगी। सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान के अधिकारी बनेंगे। आपके हाथ से दान-धर्म के कार्य होंगे।

कन्या राशि :- आज आपको ताजगी और स्फूर्ति का अभाव रहेगा। उसके साथ ही क्रोध की अधिकता रहेगी। इसके परिणाम स्वरूप आपका काम बिगड़ने की संभावना रहेगी, अतः गुस्से पर नियंत्रण रखना पड़ेगा। ऑफिस में अधिकारियों और घर में कुटुंबीजनों तथा विरोधियों के साथ वाद-विवाद में पड़े बिना मौन रहकर दिन व्यतीत करना बेहतर रहेगा। किसी धार्मिक कार्य में जाने का अवसर आएगा।

तुला राशि :- आज आप शारीरिक और मानसिक स्वस्थता से काम करेंगे। सृजनात्मक प्रवृत्तियों में विशेष दिलचस्पी रहेगी। साहित्य और कला के क्षेत्र में कुछ नए सृजन करके प्रेरणा मिलेगी। प्रेमीजनों एवं प्रिय व्यक्तियों के साथ मुलाकात होगी। संतानों से जुड़े शुभ समाचार मिलेंगे। धार्मिक या परोपकारी कार्यों में आपका मन लगा रहेगा।

वृश्चिक राशि :- अत्यधिक कार्यभार और खान-पान में लापरवाही से आपका स्वास्थ्य खराब होगा। समय से भोजन और नींद न लेने के कारण मानसिक रूप से बेचैनी का अनुभव होगा। प्रवास में विघ्न आने की संभावना है, संभव हो तो प्रवास न करें। निर्धारित समय पर कार्य पूरा नहीं कर पाने से चिड़चिड़ापन महसूस करेंगे। योग, ध्यान और आध्यात्मिक पठन राहत देगी।

धनु राशि :- वर्तमान समय भाग्यवृद्धि का है, इसलिए साहस के साथ कार्य हाथ में लेने के लिए आज शुभ दिन है। योग्य जगह पर पूंजी-निवेश आपके लिए लाभदायक रहेगा। परिवार में भाई-बंधुओं के साथ आत्मीयता और मेल-मिलाप रहेगा। छोटे धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकेंगे। विदेश से अच्छे समाचार मिलेंगे।

मकर राशि :- आज का दिन आपके लिए खुशी और सफलता का है। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। नौकरीपेशा वालों के लिए ऑफिस में अनुकूल वातावरण रहेगा। नौकर वर्ग और ननिहाल पक्ष से लाभ होगा। स्वास्थ्य बना रहेगा। आर्थिक लाभ होगा, लेकिन आवश्यक खर्च भी होंगे। प्रतिस्पर्धियों को परास्त कर सकेंगे।

कुंभ राशि :- आज आपको निर्धारित कार्य में सफलता और आर्थिक लाभ मिलने की संभावना दिखाई देती है। सपरिवार मांगलिक प्रसंग में उपस्थित होंगे। धार्मिक कार्य मे मन लगेगा। स्वजनों के साथ मिलन आपको हर्षित करेगा। दांपत्य जीवन में निकटता और मधुरता का अनुभव करेंगे। समाज में आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी।

मीन राशि :- आज आप धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में अत्यधिक व्यस्त रहेंगे। पूजा-पाठ या धार्मिक कार्य के पीछे आपका धन खर्च होगा। सगे-सम्बंधियों तथा परिवारजनों के साथ संभलकर बोलें, क्योंकि आपकी वाणी से किसी को चोट पहुंचने की संभावना है। अधिक परिश्रम से कम सफलता मिलने से हताशा पैदा होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दांपत्य जीवन में खटराग होगा। ईश्वर आपकी मुसीबत कम करेंगे।

CM का विजन मिशन 2030, माउंट SDM का विजन मिशन को चुनौति!

माउंट आबू नगर कांग्रेस मंडल की बैठक में संघर्ष समिति में शामिल भाजपा नेताओं द्वारा माउंट आबू के आम लोगों के हितों पर कुठाराघात करने पर बरसती पार्षद तस्लीमा बानो।

सबगुरु न्यूज-माउंट आबू। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी टीम में शामिल वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के द्वारा तैयार  मिशन 2030 को लागू करने का विजन लेकर चल रहे हैं। वहीं माउंट आबू के उपखंड अधिकारी मिशन 2030 के अहम बिंदुओं को पूरा करने वाले माउंट आबू के जोनल मास्टर प्लान 2030 को लागू नहीं होने दे रहे हैं।
जेडएमपी 2030 के प्रावधानों के तहत मोनिटरिंग कमिटी और माउंट आबू के स्थानीय लोगों को दिए अधिकारों के कथित हनन करके उसको लागू नहीं होने देने में उपखंड अधिकारियो का सहयोग में उतरे कथित संघर्ष समिति के नेताओं पर भाजपाई होने का आरोप सोमवार को आयोजित माउंट आबू कांग्रेस नगर मंडल की बैठक में लगा दिया गया। इस बैठक में कांग्रेस पार्षद ने जो आरोप लगाए वो सबगुरु न्यूज को सूत्रों से मिली खबर की भी पुष्टि करता है कि भाजपा वालों ने संघर्ष समिति।की आड़ में अपने और बड़े होटल मालिकों के काम करवाये और माउंट आबू के आम लोगों के पक्ष में नहीं बोले।

-क्या बोली महिला पार्षद?
विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की माउंट आबू नगर मंडल की बैठक में महिला पार्षद तस्लीमा बानो ने कहा कि मोनिटरिंग कमिटी अच्छा काम कर रही थी। उसमें जो भी हुआ हमे अच्छा नहीं लगा।    आरोप लागया कि संघर्ष समिति में जितने भी लोग हैं वो सब बीजेपी वाले हैं। उन लोगों ने जब पट्टे ले लिए, अपने काम करवा लिए तो उसके बाद वो जाकर अब ज्ञापन दे रहे हैं तो वो ऐसा काम ना करें।  वो माउंट आबू की जनता को न्याय दिलाने का काम करें।

 

उन्होंने पूछा कि संघर्ष समिति वाले एक भी गरीब के लिए जाकर लड़े क्या? गरीबों के लिए अगर वो लड़े हों तो हम भी उनके साथ हैं चाहें वो बीजेपी हो या कांग्रेस। उन्होंने माउंट आबू के लोगों के लिए संघर्ष करने का भ्रम पालने वाली स्वयंभू संघर्ष समिति के लोगों पर आरोप लगाया कि उन्होंने खुदके होटलों के काम करवा लिए। खुदके रिनोवेशन करवा लिए और अब जाकर मोनिटरिंग कमिटी के खिलाफ़ ज्ञापन दे रहे हैं।

तस्लीमा बानों के ये आरोप भाजपा सांसद देवजी पटेल के उस वायरल वीडियो पर मोहर लगाते हैं जिसमें वो ये बोलते नजर आ रहे हैं हमारे कार्यकर्ता भी यहां काम करते हैं। इसलिए वो यहाँ पर बड़े होटल के खिलाफ शिकायत नहीं कर सकते। मिशन 2030 में नए उद्यमियों और उद्यमों को प्रोत्साहित करने, पारदर्शिता रखने का का भी उद्देश्य है जबकि माउंट आबू उपखण्ड अधिकारी संघर्ष समिति के भाजपा नेता के घोषित सहयोग के बल पर उन्हें दिए अधिकार की गलत व्याख्या करके नए लोगों की बजाय पुराने और रईस होटल उद्यमियों को ही पुरस्कृत करने में लगे हैं। कांग्रेस को तस्लीमा बानों के इन आरोपो की जांच के लिए मोनिटरिंग कमिटी के माध्यम से आम लोगों के हित मिलने में बाधा बनने वाले भाजपा नेताओं को पिछले आंदोलनों के दौरान मिली निर्माण सामग्री की अनुमति और साइट की जांच करने की मांग भी  मुख्य्मंत्री से करनी चाहिए जिससे वास्तविकता उजागर हो सके।

 

-एसडीएम के एडवाइजर्स की सीएम एडवाइजर को चुनौती!
मोनिटरिंग कमिटी के पत्र पर गौर करें तो स्पष्ट है कि
एसडीएम माउंट आबू ने अपने कथित आधा दर्जन सलाहकारों के कहने पर सीधे तौर पर अपनी कार्यप्रणाली से मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा को चुनौती देने की कोशिश की है। आबूरोड हवाई पट्टी पर जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आये थे तो सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने माउंट आबू उस समय नवागंतुक उपखंड अधिकारी के समक्ष ही ये कहा था कि माउंट आबू उपखंड अधिकारी अपना एकाधिकार छोड़ना नहीं चाहते।

ये वहां मोनिटरिंग कमिटी और जनप्रतिनिधियों को जनता के काम करने देना नहीं चाहते। माउंट आबू उपखंड अधिकारी पर मोनीटरिंग कमेटी ने जो आरोप लगाए हैं उससे तो ये स्पष्ट है कि माउंट आबू उपखंड अधिकारी लोढ़ा द्वारा की गई शिकायत के विपरीत काम करके संयम लोढ़ा को ही ललकारने की कोशिश में हैं।
-आखिर कितना आधिकार एसडीएम को
माउंट आबू में मोनिटरिंग कमिटी पर उपखंड अधिकारी के हावी होने के समाचार पढ़ने के बाद सबगुरु न्यूज को कई रिटायर्ड और वर्तमान वन अधिकारियो के फोन आये। उन्होंने बताया कि दरअसल मोनिटरिंग कमिटी पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1989 की धारा 3 के तहत बनाई जाती है। किसी भी सेंट्रल एक्ट पर राज्य का एक्ट ओवरकम नहीं करता। मोनिटरिंग कमिटी नोटिफाइड होकर बनी है ऐसे में ये कानून है। जबकि माउंट आबू के उपखंड अधिकारी को टोकन देने का अधिकार साधारण परिपत्र से दिया है न कि केंद्र सरकार द्वारा नोटिफिकेशन के द्वारा।

उनका कहना था कि उपखंड अधिकारी मूल कमेटी का हिस्सा ही नहीं है तो उसे सब कमिटी के पार्ट बनाकर एकाधिकार नहीं दिया जा सकता। मोनिटरिंग कमिटी को सब कमिटी बनानी भी है तो सब कमिटी के मेम्बर मोनिटरिंग कमिटी के ही होंगे। जैसे किसी भी सरकार में सांसद या विधायक बनने पर ही मंत्री बन सकते हैं, सन्सद और विधानसभा के गैर सदस्य को नहीं।  मूल मोनिटरिंग कमिटी में शामिल डीएफओ या अन्य दूसरे स्थानीय अधिकारी सब कमिटी के मेम्बर हो सकते हैं।

सूत्रों की मानें तो उपखंड अधिकारी को उन्हीं एडवाइजर्स ने गलतफहमी में डालकर ये सब करवाया है जिन्होंने आम जनता की बजाय अपने लिये आए बड़े होटलों के लिए निर्माण सामग्री निकलवाई है। उन्होने ये भ्रम उपखण्ड आधिकारी को दिया की माउंट आबू में वही सर्वे सर्वा हैं, मोनिटरिंग कमिटी की कोई जरूरत नहीं। उन्होने ये गलतफहमी उपखण्ड अधिकारियो में डाली कि निर्माण मरम्मत के लिए बिना मोनिटरिंग कमिटी के ही वो अपनी मर्जी से निर्माण सामग्रियां मंगवा सकते हैं। जबकि हकीकत में वो सिर्फ नोडल ऑफिसर हैं, मोनिटरिंग कमिटी के कोई अधिकृत सचिव नहीं। यहां पर्यावरण का संरक्षण और नुकसान देखने के लिए सारे अधिकार मोनिटरिंग कमिटी के सद्स्य डीएफओ के पास हैं।

अब तक मोनिटरिंग कमिटी बैक फुट पर थी जैसे ही भाजपाई नेताओं के अड़ंगे से वर्तमान कांग्रेस सरकार और माउंट आबू के आम लोगों के हितों पर कुठाराघात होते देखा वैसे ही  फ्रंट फुट पर आई और सारा रायता फैल गया। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि संयम लोढ़ा के विधानसभा में टोकन व्यवस्था में उपखंड अधिकारियो की मनमानी का मुद्दा उठाने पर शांति धारिवाल ने एक समिति बना दी थी। इसे लेकर माउंट आबू की महिला होटल व्यवसायी हाइकोर्ट से इसी दलील के आधार पर स्टे लाई थी कि मोनिटरिंग कमिटी है नहीं, तो फिर उपखंड अधिकारी के साथ समिति बनाने का अधिकार राज्य को है ही नहीं।

कथित रूप से इसमें ये दलील भी थी कि साधारण परिपत्र से केंद्रीय कानून को उल्लंघित नहीं कर सकते। ये सब स्वकथित रूप से आबू हित में बनी संघर्ष समिति में शामिल भाजपा नेताओं को पता था इसके बाद भी उपखंड अधिकारी को कथित रूप से भ्रमित करके  के आम लोगों के हित में काम करने के लिए संघर्ष करने की बजाय मोनिटरिंग कमिटी के द्वारा माउंट आबू के आम लोगों के लिए संघर्ष करने वाली मोनिटरिंग कमिटी के मुद्दे के खिलाफ एसडीएम के समर्थन में ज्ञापन देने का प्रस्ताव लिया।

माउंट आबू उपखंड अधिकारियो के लिये सीएम से सीएम सलाहकार ने ये कहा था….

 

कांग्रेस की जा रही है साख तो भाजपाई खड़े हुए माउंट एसडीएम के साथ!

!

कांग्रेस की जा रही है साख तो भाजपाई खड़े हुए माउंट एसडीएम के साथ!

फडणवीस ने मराठा प्रदर्शनकारियों पर पुलिस लाठीचार्ज की घटना पर माफी मांगी

मुंबई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने जालना जिले में एक सितंबर को मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने के मामले में सोमवार को पीड़ितों से माफी मांगी।

फडणवीस ने आज दोपहर यहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ एक संयुक्त मीडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए जालना में अंतरवली-सरती गांव में प्रदर्शनकारियों पर चल रहे मराठा आंदोलन और पुलिस की कार्रवाई का राजनीतिकरण करने के प्रयासों की निंदा की। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाकर पुलिस की कार्रवाई बेहद गलत थी और कई लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। मैं इसके लिए उनसे माफ़ी मांगता हूं।

इस बीच नागपुर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख ने दावा किया कि महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय से फोन आने के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। देशमुख ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण थी और दावा किया कि राज्य के गृह मंत्रालय से एक फोन कॉल के बाद मराठा आरक्षण की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया था। उन्होंने दावा किया कि पुलिस अधिकारी वरिष्ठ के आदेश के बिना ऐसी कार्रवाई नहीं कर सकते।

पूर्व गृह मंत्री देशमुख ने यह पता लगाने के लिए एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा न्यायिक जांच की भी मांग की कि किसने जालना जिले के पुलिस अधीक्षक को फोन किया और उन्हें प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करने का आदेश दिया।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने शुक्रवार को जालना जिले के अंतरवाली सरती गांव में जब प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर अधिकारियों को मराठा आरक्षण के लिए भूख हड़ताल पर बैठे एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था तो भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े थे। लाठीचार्ज से 40 पुलिस कर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए और 15 से अधिक एसटी बसों को आग लगा दी गई।