Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 24 -
होम ब्लॉग पेज 24

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान प्रबोध टिर्की कांग्रेस में शामिल

भुवनेश्वर। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान प्रबोध टिर्की सोमवार को यहां कांग्रेस भवन में एक समारोह में कांग्रेस में शामिल हो गए।

टिर्की को सांसद और ओडिशा में कांग्रेस के प्रभारी डॉ ए चेला कुमार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शरत पटनायक, पूर्व पार्टी अध्यक्ष निरंजन पटनायक और अभियान समिति के अध्यक्ष बिजय कुमार पटनायक के अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल किया गया।

टिर्की ने बाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पार्टी की विचारधारा पसन्द होने के चलते वह कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उन्होंने तलसारा से 2024 विधानसभा चुनाव लड़ने की अपनी योजना का खुलासा किया। यह कांग्रेस का गढ़ था लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी के पास है।

एक सौ पैंतीस (135) अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच खेल चुके हॉकी खिलाड़ी ने कहा कि हालांकि राजनीति और खेल दो अलग-अलग क्षेत्र हैं, लेकिन तलसरा विधानसभा क्षेत्र में उनका बड़ा समर्थन आधार है। टिर्की ने कहा कि वह जल्द ही निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करेंगे और लोगों से बातचीत करेंगे।

पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान ने कहा कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बहुत प्रभावित है और जब पार्टी नेताओं ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।

जसप्रीत बुमराह के घर गूंजी ‘अंगद’ की किलकारी

0

मुंबई। भारत के अग्रणी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन ने अपने परिवार में बेटे ‘अंगद’ का स्वागत किया है।

बुमराह ने सोमवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है। हमारे दिल इतने भर आए हैं जितना कभी सोचा भी नहीं था। आज सुबह हमने अपने नन्हे से बेटे अंगद जसप्रीत बुमराह का इस दुनिया में स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि बुमराह भारत के साथ एशिया कप खेलने श्रीलंका गए थे लेकिन बेटे के जन्म के लिए वह रविवार को स्वदेश लौट आए। इस कारण वह भारत और नेपाल के बीच सोमवार को होने वाले मुकाबले में हिस्सा भी नहीं ले सके।

बुमराह ने कहा कि हम चांद के ऊपर हैं। हमारे जीवन का यह नया अध्याय जो कुछ अपने साथ लाया है, उसका इंतज़ार नहीं कर सकते। बुमराह अब सुपर-चार चरण में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका लौटेंगे, जहां भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान से होगा।

कंगना रनौत की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पी वासु के निर्देशन में बनी फिल्म चंद्रमुखी 2 वर्ष फिल्म 2005 में प्रदर्शित चंद्रमुखी की अगली कड़ी है। ट्रेलर में कंगना रनौत काफी प्रभावी नजर आ रही हैं। कंगना फिल्म में डांसर चंद्रमुखी के रोल में हैं। राघव लॉरेंस राजा वेट्टैयान राजा की भूमिका निभा रहे हैं।

चंद्रमुखी 2 का ट्रेलर एक बड़े परिवार के हवेली में रहने से शुरू होता है, जहां उन्हें दक्षिण ब्लॉक से बचने का निर्देश दिया जाता है, जिसे चंद्रमुखी का घर माना जाता है। जब ये लोग इस कोने में पहुंचते हैं, तो क्या होता है। यही फिल्म की कहानी है। यह फिल्म 15 सितंबर को तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कंगना ने चंद्रमुखी 2 को लेकर कहा है कि यह एक पैसा-वसूल एंटरटेनमेंट फिल्म है। फिल्म में थोड़ा एक्शन, कॉमेडी, हॉरर, रोमांस है और यह म्यूजिकल भी है। मैं पहली बार इस तरह का किरदार कर रही हूं और फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं।

कथित ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे लगाने के आरोप पर सुप्रीम कोर्ट में बहस

नई दिल्ली। अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय के समक्ष सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मुख्य याचिकाकर्ता नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद मोहम्मद अकबर लोन के कथित तौर पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने के मुद्दे को सोमवार को जोर-शोर से उठाया।

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बीआर गवई तथा न्यायमूर्ति सूर्यकांत की संविधान पीठ के समक्ष सॉलिसिटर जनरल ने दलीलें देते हुए मुख्य याचिकाकर्ता लोन को एक हलफनामा दायर करने का निर्देश देने की गुहार लगाई। संविधान पीठ ने कहा कि वह इन आरोपों पर याचिकाकर्ता से प्रतिक्रिया मांगेगी।

मेहता ने पीठ के समक्ष दलील दी कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाले सांसद लोन को भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा के कारण एक हलफनामा दायर कर यह बताना चाहिए कि वह आतंकवाद और अलगाववाद का विरोध करते हैं।

केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे मेहता ने कहा कि वह (लोन) कोई सामान्य व्यक्ति नहीं हैं, बल्कि वह एक संसद सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्याप्त नहीं है कि वह पश्चाताप व्यक्त करें। उन्हें यह कहना होगा कि मैं जम्मू-कश्मीर या अन्य जगहों पर आतंकवाद और पाकिस्तान की किसी भी अलगाववादी गतिविधि का विरोध एवं आपत्ति करता हूं। इसे रिकॉर्ड पर आना चाहिए।

मेहता ने इस बात पर जोर दिया कि चूंकि वह (लोन) अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाले प्रमुख याचिकाकर्ता हैं, इसलिए उन्हें भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा के कारण एक हलफनामा प्रस्तुत करना चाहिए।

प्रमुख याचिकाकर्ताओं में शामिल लोन की साख पर सवाल उठाते हुए रविवार को शीर्ष अदालत के समक्ष एक हस्तक्षेप याचिका दायर की गई थी। कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक प्रमुख संगठन ‘रूट्स इन कश्मीर’ ने अपनी याचिका में दावा किया है कि लोन जम्मू-कश्मीर में सक्रिय अलगाववादी ताकतों के एक ज्ञात समर्थक हैं। अतीत में उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पटल पर पाकिस्तान समर्थक नारे भी लगाए थे।

हस्तक्षेप आवेदन के जरिए दावा किया गया कि लोन 2002 से 2018 तक विधान सभा के सदस्य थे और उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पटल पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ जैसे नारे लगाए थे। उनके दावे के समर्थन में कई मीडिया रिपोर्टों का हवाला दिया गया है। रूट्स इन कश्मीर द्वारा दायर हस्तक्षेप आवेदन में मामले में कुछ अतिरिक्त दस्तावेजों और तथ्यों को रिकॉर्ड पर लाने की गुहार लगाई गई है।

याचिका में दावा किया गया है कि उन्होंने (लोन) न सिर्फ नारे लगाने की बात स्वीकार की थी, बल्कि पत्रकारों के पूछने पर माफी मांगने से भी इनकार कर दिया था। यह भी दावा किया गया कि मीडिया को संबोधित करते समय वह (लोन) खुद को भारतीय बताने में झिझक रहे थे। दावा किया गया कि इसी तरह वह अपनी रैलियों में भी पाकिस्तान समर्थक भावनाएं फैलाने के लिए जाने जाते हैं।

कांग्रेस सरकार के कार्यों से प्रभावित जनता प्रदेश में फिर से कांग्रेस का राज लाएगी : राजू

अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की एससी-एसटी, ओबीसी एवं माइनोरिटी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के राजू ने कहा है कि राजस्थान की जनता को कांग्रेस सरकार के कामों पर भरोसा है और विधानसभा चुनाव में किया काम दिल से-कांग्रेस फिर से के नारे के साथ जनता के बीच जाकर फिर से कांग्रेस राज लाएगी।

के राजू आज अजमेर में पार्टी के लीडरशिप डवलपमेंट मिशन के तहत अजमेर संभाग की कार्यशाला में भाग लेने से पहले सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने जनहित के ऐतिहासिक एवं उल्लेखनीय जनकल्याण योजनाएं लागू कर प्रदेश की जनता को बड़ी राहत दी है। इससे अच्छी जनसेवा हो नहीं सकती।

उन्होंने कहा कि संगठन की लीडरशिप डवलपमेंट मिशन कार्यशाला का मकसद गांव गांव, ढाणी ढाणी में ऐसी लीडरशिप विकसित करना है जो टिकट की चाहत के बजाय जनसेवा का कार्य कर सकें। ऐसे लीडर जनता की समस्याओं को समझ सकें और उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचा कर उनका निदान कराने में अपना योगदान दे सके। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 6 माह से इस दिशा में कार्य चल रहा है और अब तक प्रदेश की 59 विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की कार्यशाला आयोजित की जा चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि अजमेर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित अम्बेडकर सभागार में संभाग स्तरीय कार्यशाला चल रही है जिसमें एसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, कांग्रेस सहप्रभारी अमृता धवन सहित अनेक नेता भाग ले रहे हैं।

शॉपिंग मॉल की तीसरी मंजिल से गिरकर इवेंट मैनेजमेंट अधिकारी की मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के उत्तर-पूर्वी हिस्से में बिधाननगर में सिटी सेंटर शॉपिंग मॉल की तीसरी मंजिल से संदिग्ध रूप से गिरने के बाद तपन मंडल नाम का एक इवेंट मैनेजमेंट अधिकारी की मौत हो गई।

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के सेक्टर 1 के डीसी ब्लॉक में सिटी सेंटर I शॉपिंग मॉल में रात में लगभग 10.30 बजे घटित हुयी। मृतक की प्रियंका मंडल ने पुलिस को बताया कि उन्हें अपने पति से एक संदेश मिला कि वह बिल्कुल भी दबाव नहीं ले सकते। पीड़ित एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के नए दफ्तर में कार्यरत था।

पुलिस ने कहा कि उस व्यक्ति को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके परिवार ने बताया कि वह अवसाद से पीड़ित था दफ्तर में कुछ समस्याओं से जूझ रहा था। उन्होंने बताया कि शख्स ने मरने से पहले अपनी पत्नी को मैसेज किया था। परिवार हालाँकि यह मानने को तैयार नहीं है कि उसने आत्महत्या की है। इस घटना से शॉपिंग मॉल में दहशत फैल गई।

पुलिस ने कहा कि वह मौत की वजहों की जांच कर रही है। मृतक की मां ने दावा किया कि उसका पुत्र आत्महत्या नहीं कर सकता। मृतक के परिवार में विधवा मां, पत्नी और एक नाबालिग पुत्री है।

बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा धरियावद में धरने पर बैठे

प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने प्रतापगढ़ जिले के धरियावद क्षेत्र में महिला के साथ दुर्व्यवहार मामले में पीड़िता को काउंसलिंग की आड़ में पीड़िता सहित उनके परिजनों को बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए इस मामले में अलवर जिले के थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म मामले की तरह पैकेज देने एवं पीड़िता से मिलने देने की मांग करते हुए रविवार को धरने पर बैठ गए।

मीणा धरियावाद थाने के सामने स्थानीय लोगों के साथ मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि इस मामले को लेकर दिए जाने वाले सहायता पैकेज में भेदभाव नहीं करे। पैकेज में 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी के साथ पक्का मकान भी देना चाहिए। जिस तरह थानागाजी मामले पीड़िता को पुलिस की नौकरी एवं जयपुर में 35 लाख का मकान दिया गया था, आर्थिक सहायता अलग।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़िता और उसके परिवार से हमको मिलने नहीं दिया जा रहा है, काउंसलिंग की आड़ में पीड़िता सहित उनके परिजनों के बंधक बना रखा है उन्हें छोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आदिवासी बेटी के पैकेज में भेदभाव ना करके 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी, रहने के लिए पक्का मकान की तुरंत प्रभाव से घोषणा करें।

उन्होंने कहा कि उन्हें पीड़िता से मिलने दिया जाए। उन्होंने बताया कि एक और आदिवासी बेटी उनके पास बैठी है जिसका अपहरण कर तीन लाख रुपए में बेच दिया गया। जब वह दो महीने बाद वापस आकर नामजद मुकदमा दर्ज कराने बाद भी चार आरोपी अभी तक नहीं पकड़े गए हैं। सरकार कहती हैं कि वह ऐसे मामलों में दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता देती है, इस आदिवासी बेटी को एक रुपया नहीं मिला।

मीणा ने कहा कि प्रदेश में दलितों, आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार चरम सीमा पर है, कानून व्यवस्था चौपट है। उन्होंने बताया कि उन्होंने राज्यपाल के नाम पत्र लिखा है जिसमें अनुरोध किया गया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बड़ी लचर है और वह बंद से बदतर हो गई है इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बर्खास्त किया जाए।

सूडान की राजधानी खार्तूम में आरएसएफ के हमले 16 नागरिकों की मौत

खार्तूम। सूडान की राजधानी खार्तूम में अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के हमले में 16 नागरिक मारे गए हैं। यह जानकारी सूडानी सशस्त्र बल (एसएएफ) ने रविवार को दी।

सेना ने कहा कि आरएसएफ ने खार्तूम के पश्चिमोत्तर में उत्तरी ओमडुरमन में करारी और वाड अल-बखित इलाकों में अंधाधुंध गोलाबारी की, जिसमें 13 नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सेना ने कहा कि आरएसएफ ने अल-मसीद क्षेत्र (खार्तूम के दक्षिण) में भी हमला किया और नागरिकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें तीन नागरिकों की मौत हो गई।

सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि खार्तूम के दक्षिण में अल-शजारा क्षेत्र में भी दोनों सेनाओं के बीच झड़पें हुईं, जिसमें आरएसएफ के पांच सदस्य मारे गए और छह अन्य घायल हो गए। वहीं, आरएसएफ ने एसएएफ पर सूडान के दक्षिण राज्य दारफुर की राजधानी न्याला में आवासीय इलाके में बमबारी करने का आरोप लगाया, जिसमें 14 नागरिक मारे गए और कई घायल हो गए। अर्धसैनिक बलों ने एक बयान में कहा कि ओमडुरमैन शहर के पश्चिम में एसएएफ के इंजीनियर्स कोर बेस पर हमले के दौरान रविवार को उसके 60 सैनिक मारे गए।

सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सूडान में 15 अप्रैल से खार्तूम और अन्य क्षेत्रों में एसएएफ और आरएसएफ के बीच घातक सशस्त्र झड़पें देखी जा रही हैं, जिसमें 3,000 से अधिक लोग मारे गए और 6,000 से अधिक घायल हुए हैं. मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के नवीनतम अपडेट के अनुसार संघर्ष के कारण सूडान के अंदर और बाहर 40.5 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।

कांग्रेस की जा रही है साख तो भाजपाई खड़े हुए माउंट एसडीएम के साथ!

माउंट आबू उपखंड अधिकारी का समर्थन करने के लिए आयोजित की गई भाजपा नेताओं के बहुमत वाली संघर्ष समिति की बैठक।

सिरोही। माउंट आबू उपखण्ड अधिकारी की कार्यप्रणाली से माउंट आबू में कांग्रेस को हो रहे नुकसान का फायदा उठाने के लिए अब भाजपा नेताओं के बहुमत वाली स्वयंभू संघर्ष समिति में शामिल भाजपाई नेता उपखंड अधिकारी के समर्थन में उतरे हैं।

भाजपा का इनके समर्थन में उतरना बता रहा है कि किस तरह माउंट आबू उपखंड अधिकारी की किस तरह कार्यप्रणाली पिंडवाड़ा आबू विधानसभा के सबसे बड़े मतदाता वर्ग में कांग्रेस की जड़ें खोदने का काम कर रही है। ये पहला मामला नहीं है जब माउंट आबू उपखंड अधिकारी की कार्यप्रणाली का समर्थन करने भाजपा ने कांग्रेस का जनाधार खिसकाने वाली गतिविधि का समर्थन किया है।

इससे पहले भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की उपखंड अधिकारियों की गतिविधि का विरोध करने पर भाजपा ने फ्रंट और बैकडोर से उपखंड अधिकारी का समर्थन करके निर्माण सामग्रियां जारी करवाई है। जिस विश्वास के साथ माउंट आबू के लोगों ने कांग्रेस पर विश्वास करके नगर पालिका में भाजपा को इंडिका कार में बैठा दिया था उस खोई जमीन को तलाशने के लिए भाजपा ये कोशिश तीसरी बार कर रही है।

कांग्रेस बोर्ड से उपखंड अधिकरियों का क्लैश

सबसे पहले ये विवाद हुआ गौरव सैनी से शुरू हुआ। इस समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने माउंट आबू में लोगों को 40 साल पुरानी समस्या से मुक्त करने के लिए बिल्डिंग बायलॉज बनाकर भेज दिए थे। लेकिन, माउंट आबू के तत्कालीन उपखंड अधिकारी गौरव सैनी, जो कार्यवाहक आयुक्त का भी थे, ने एक पत्र राज्य सरकार को भेजकर अड़ंगा लगा दिया।

संयम लोढ़ा के विधानसभा में सवाल उठाने के बाद जब वहां बिल्डिंग मटेरियल जारी करने के लिए एसडीएम, आयुक्त और पालिकाध्यक्ष की सदस्यता में समिति बनाई तो कथित रूप से इस पर स्टे लगा दिया। आरोप ये लगा कि इस को लगवाने में भूमिका अदा करने वाले भाजपा नेता को अनियमित तरीके से काफी निर्माण सामग्री जारी की गई।

फिर मॉनीटरिंग कमिटी बनी और उपखंड अधिकारी द्वारा समिति के निर्णय के मुताबिक उप समिति में निर्णय लिया गया तो मोनिटरिंग समिति को भंग करने को लेकर धरना दिया गया। आरोप ये लगा कि इसकी एवज में उपखण्ड अधिकारी ने भाजपा के एक नेता के करीबी होटल मालिक को 10 हजार स्क्वायर फिट बिल्डिंग मटेरियल जारी किया। जबकि लोग अपने टूटे टॉयलेट की शीट बदलवाने के लिए एक बोरी मटेरियल नहीं ले पा रहे थे।

तीसरा मौका अब आया है। अब फिर से उपखंड अधिकारी के मोनिटरिंग कमिटी में लिए गए निर्णय के अनुसार उप समिति में कई बैठक करके 27 जुलाई की प्रोसिडिंग की कथित पालना नहीं करने पर मोनिटरिंग कमिटी के अशोक गहलोत सरकार द्वारा मनोनीत सदस्यों से विवाद हुआ तो संघर्ष समिति में शामिल भाजपा नेताओं उपखंड अधिकारी के समर्थन में खड़े हो गए।

तीनों बार ही उपखंड अधिकारियो की कार्यप्रणाली से माउंट आबू के आम नागरिकों को राहत देने में पारदर्शिता नहीं बरतने को लेकर विवाद हुआ तो भाजपा उनके समर्थन में खड़ी हो गई। माउंट आबू एसडीएम के साथ भाजपा की ये जुगलबंदी इत्तेफाक है या विधानसभा और नगर पालिका में कांग्रेस के पांव उखाड़ने के लिए मिलीभगत से किया जा रहा राजनीतिक प्रयास ये जांच का विषय है।

इत्तेफाक से तीनों ही बार माउंट के भाजपा नेताओं ने उपखंड अधिकारी का समर्थन तब किया जब मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने माउंट आबू के लोगों को राहत दिलवाने का प्रयास किया। अभी भी मुख्यमंत्री के आबूरोड आगमन पर उन्होंने माउंट आबू उपखंड अधिकारियो द्वारा वहां अपना एकाधिकार समाप्त नहीं करने की शिकायत की थी। इसके बाद माउंट आबू एसडीएम पर उनकी शिकायत के विपरीत काम करने के आरोप में घिर गए और तीसरी बार भी माउंट आबू भाजपा एसडीएम के समर्थन में खड़ी हो गई।

सांसद देवजी पटेल भी लगा चुके हैं मोहर

सांसद देवजी पटेल भी एक वायरल वीडियो में ये बोल चुके हैं कि उनके कार्यकर्ता भी माउंट आबू में काम करते हैं इसलिए वो माउंट आबू में बड़े होटलों को राहत और आम जनता को आहत करने की स्थानीय उपखंड अधिकारियो के प्रयासों का विरोध नहीं करते। समाराम गरासिया तो खुद स्थानीय उपखंड अधिकारी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान पैदा करने वाले अपने ट्वीट को हटा चुके हैं।

सबगुरु राशिफल : 4 सितम्बर सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी, वार सोमवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम 04.42 बजे बाद षष्ठी तिथि प्रारम्भ।

मेष राशि :- आज के दिन आपको नकारात्मक मानसिक वृत्ति टालने की कोशिश करना होगा। न बोलने में नौगुण की नीति अपनाकर चलेंगे तो पारिवारिक सदस्यों के साथ संघर्ष से बच सकेंगे। स्वास्थ्य सम्बंधी शिकायत रहेगी। अनावश्यक खर्च पर अंकुश लगाना आवश्यक है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अवरोध आएगा।

वृष राशि :- आज आप नए कार्य या आयोजन का निर्णय ले सकेंगे। नौकरी-धंधे में लाभ के साथ अतिरिक्त आय खड़ी कर सकेंगे। मित्र वर्ग, विशेष रूप से स्त्री मित्रों से आपको लाभ होगा। सामाजिक मंडल में आप ख्याति और प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकेंगे। पत्नी और पुत्र की तरफ से आप सुख और संतोष अनुभव करेंगे। वैवाहिक संयोग निर्मित होंगे। तन-मन से आनंदित रहेंगे।

मिथुन राशि :- आपके लिए आज का दिन शुभ फलदायक है। काम की सफलता और उच्च पदाधिकारियों के प्रोत्साहन आपके उत्साह को बढ़ाएंगे। व्यापारियों को भी व्यापार और आय में वृद्धि होगी। बकाया राशि का भुगतान होगा। पिता एवं बुजुर्ग वर्ग से लाभ होगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। परिवार में सुख-शांति रहेगी। उन्नति के संयोग बनेंगे। सरकार की तरफ से लाभ होगा।

कर्क राशि :- आज आपको निर्धारित कार्य में सफलता और आर्थिक लाभ मिलने की संभावना दिखाई देती है। सपरिवार मांगलिक प्रसंग में उपस्थित होंगे। धार्मिक कार्य मे मन लगेगा। स्वजनों के साथ मिलन आपको हर्षित करेगा। दांपत्य जीवन में निकटता और मधुरता का अनुभव करेंगे। समाज में आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी।

सिंह राशि :- मौज-मस्ती और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में आपको विशेष रुचि होगी। कुटुंबीजन, मित्र-मंडल या प्रिय व्यक्ति के साथ समय बीतेगा। सार्वजनिक जीवन में मान-प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। प्रणय-प्रसंगों की पूर्व भूमिका निर्मित होगी। सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान के अधिकारी बनेंगे। आपके हाथ से दान-धर्म के कार्य होंगे।

कन्या राशि :- आज आपको ताजगी और स्फूर्ति का अभाव रहेगा। उसके साथ ही क्रोध की अधिकता रहेगी। इसके परिणाम स्वरूप आपका काम बिगड़ने की संभावना रहेगी, अतः गुस्से पर नियंत्रण रखना पड़ेगा। ऑफिस में अधिकारियों और घर में कुटुंबीजनों तथा विरोधियों के साथ वाद-विवाद में पड़े बिना मौन रहकर दिन व्यतीत करना बेहतर रहेगा। किसी धार्मिक कार्य में जाने का अवसर आएगा।

तुला राशि :- आज आप शारीरिक और मानसिक स्वस्थता से काम करेंगे। सृजनात्मक प्रवृत्तियों में विशेष दिलचस्पी रहेगी। साहित्य और कला के क्षेत्र में कुछ नए सृजन करके प्रेरणा मिलेगी। प्रेमीजनों एवं प्रिय व्यक्तियों के साथ मुलाकात होगी। संतानों से जुड़े शुभ समाचार मिलेंगे। धार्मिक या परोपकारी कार्यों में आपका मन लगा रहेगा।

वृश्चिक राशि :- अत्यधिक कार्यभार और खान-पान में लापरवाही से आपका स्वास्थ्य खराब होगा। समय से भोजन और नींद न लेने के कारण मानसिक रूप से बेचैनी का अनुभव होगा। प्रवास में विघ्न आने की संभावना है, संभव हो तो प्रवास न करें। निर्धारित समय पर कार्य पूरा नहीं कर पाने से चिड़चिड़ापन महसूस करेंगे। योग, ध्यान और आध्यात्मिक पठन राहत देगी।

धनु राशि :- वर्तमान समय भाग्यवृद्धि का है, इसलिए साहस के साथ कार्य हाथ में लेने के लिए आज शुभ दिन है। योग्य जगह पर पूंजी-निवेश आपके लिए लाभदायक रहेगा। परिवार में भाई-बंधुओं के साथ आत्मीयता और मेल-मिलाप रहेगा। छोटे धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकेंगे। विदेश से अच्छे समाचार मिलेंगे।

मकर राशि :- आज का दिन आपके लिए खुशी और सफलता का है। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। नौकरीपेशा वालों के लिए ऑफिस में अनुकूल वातावरण रहेगा। नौकर वर्ग और ननिहाल पक्ष से लाभ होगा। स्वास्थ्य बना रहेगा। आर्थिक लाभ होगा, लेकिन आवश्यक खर्च भी होंगे। प्रतिस्पर्धियों को परास्त कर सकेंगे।

कुंभ राशि :- आज आप धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में अत्यधिक व्यस्त रहेंगे। पूजा-पाठ या धार्मिक कार्य के पीछे आपका धन खर्च होगा। सगे-सम्बंधियों तथा परिवारजनों के साथ संभलकर बोलें, क्योंकि आपकी वाणी से किसी को चोट पहुंचने की संभावना है। अधिक परिश्रम से कम सफलता मिलने से हताशा पैदा होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दांपत्य जीवन में खटराग होगा। ईश्वर आपकी मुसीबत कम करेंगे।

मीन राशि :- आज आपको प्रतिकूलताओं का सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। शारीरिक स्वास्थ्य के सम्बंध में शिकायत रहेगी। मन पर चिंता का बोझ रहने से मानसिक बेचैनी का अनुभव होगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ खटराग होगा। माता के स्वास्थ्य के सम्बंध में चिंता पैदा होगी। पढ़ाई के लिए अनुकूल समय नहीं है। स्थाई संपत्ति, वाहन से सम्बंधित समस्याएं सामने आएंगी। धन खर्च की आशंका है।