Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 27 -
होम ब्लॉग पेज 27

ओडिशा के 6 जिलों में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत

भुवनेश्वर। ओडिशा के छह जिलों में बिजली गिरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग झुलस गए।

विशेष राहत आयुक्त कार्यालय (एसआरसी) कार्यालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि खुर्दा में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, बलांगीर में दो, अंगुल, बौध, जगतसिंहपुर और ढेंकनाल जिले में क्रमश: एक-एक की मौत हुयी है। इन जिलों में शनिवार को दो घंटे से अधिक समय तक भारी बारिश हुई और बिजली गिरी। हादसाें में तीन लोग झुलस गए जिन्हें खुर्दा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजस्थान में 50 फास्ट ट्रैक कोर्ट खोलने पर किया जा रहा विचार : गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश में पीडितों को त्वरित न्याय उपलब्ध कराने के लिए फास्ट ट्रैक अदालतें खोलने के संबंध में केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भिजवाने के साथ ही राज्य स्तर पर भी उच्च न्यायालय से विमर्श कर फास्ट ट्रैक अदालतें खोलने के प्रयास किए जाएंगे।

गहलोत शनिवार रात को मुख्यमंत्री निवास पर कानून- व्यवस्था की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पचास फास्ट ट्रैक कोर्ट खोलने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने आपराधिक घटनाओं के बाद शव रखकर प्रदर्शन को अनुचित बताते हुए कहा कि इससे अनुसंधान कार्य में वैधानिक अड़चनें आती हैं तथा यह दिवंगत के प्रति भी असंवेदनशीलता है।

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मनचलों का रिकॉर्ड पुलिस थानों में दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू होने से ऐसी घटनाओं में कमी आई है एवं महिलाओं एवं अभिभावकों में सुरक्षा की भावना आई है। गंभीर अपराधों में केस ऑफिसर्स स्कीम के तहत कार्यवाही कर त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने धरियावद एवं कुचामन सहित अन्य घटनाओं में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मुल्जिमों की तत्काल धरपकड़ की सराहना की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाए रखने के साथ ही अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए आदतन अपराधियों, जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों, मादक पदार्थों के तस्करों आदि पर कड़ी कार्रवाई की जाए। गहलोत ने प्रत्येक थाना क्षेत्र में आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने प्रभावी रात्रि गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त होमगॉर्ड्स को नियोजित किया जाए। उन्होंने नवसृजित जिलों सहित अन्य जिलों में पुलिस नफरी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था संधारण हेतु होमगॉर्ड्स नियोजित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती जिलों में आपराधिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के साथ ही इन क्षेत्रों में अतिरिक्त जाब्ते के लिए होमगॉर्ड्स नियोजित करने एवं क्विक रेस्पांस टीमें गठित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिरिक्त 112 वाहन भी नियोजित करने के निर्देश दिए। गहलोत ने कहा कि पार्थिव देह का समय पर पोस्टमॉर्टम नहीं होने की स्थिति में साक्ष्य व सबूत कमजोर होने की संभावना रहती है और इससे अपराधियों को लाभ भी मिल सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने कानून पारित किया है।

उन्होंने कहा कि कई अवसरों पर पीडित पक्ष द्वारा शव रखकर प्रदर्शन करने के कारण एफआईआर देरी से दर्ज करवाई जाती है। इससे डिटेन किए गए मुल्जिमों को भी इसका लाभ मिलने की संभावनाएं रहती हैं। इन प्रदर्शनों से अनुसंधान व न्यायिक प्रक्रिया में अनेक अड़चनें पैदा करने वाली परिस्थितियां निर्मित होती हैं और पीड़ित परिवार को भी न्याय मिलने में बाधा उत्पन्न होती है।

उन्होंने असामाजिक तत्वों के उकसावे में आकर पार्थिव शरीर को लेकर प्रदर्शन करने की प्रवृत्ति को अनुचित बताते हुए आमजन से इस संबंध में कानून का पालन करने का आग्रह किया है।

महाराष्ट्र के जलगांव में दो भाइयों सहित 3 लोगों की हत्या, दो घायल

नासिक। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में भुसावल शहर के पास कंडारी गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर दो भाइयों सहित तीन लोगों की कथित तौर पर हत्या कर दी गई और दो अन्य घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को श्रीराम नगर इलाके के निवासी निखिल सुरेश राजपूत (35) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस रिकॉर्ड में सजायाफ्ता अपराधी निखिल की श्रीराम नगर इलाके में नगर निगम की पानी की टंकी पर सोते समय एक युवक ने कथित तौर पर गला काटकर हत्या कर दी, जिससे इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया।

वहीं एक अन्य घटना में शुक्रवार की रात कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तलवार और चाकू से हमला किए जाने से दो भाइयों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में राकेश सालुंखे और शांताराम सालुंखे की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि इन घटनाओं के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भुसावल में डेरा डाले हुए हैं।

सबगुरु राशिफल : 3 सितम्बर रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम 06.24 बजे बाद पंचमी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। आज व्यापार आदि संबंधित कार्यों के लिए भी लाभदायक दिन सिद्ध होगा। घर में कोई शुभ कार्य का आयोजन हो सकता है। निवेश से आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है। दोपहर बाद स्वास्थ्य केे प्रति सजग रहें।

वृषभ :- आज का दिन मिला-जुला असर वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आप किसी नई कार्य-योजना पर काम कर सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद हो सकता है। व्यापारियों को फिलहाल यात्रा करने का लाभ नहीं होगा। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति हो सकती है।

मिथुन :- आज नकारात्मक विचारों को मन से दूर रखना हितकर रहेगा। खान-पान का ध्यान रखिएगा। इसके अलावा कोई अकारण का खर्च भी आज करना पड़ सकता है। किसी जरूरी काम से बाहर भी जाना पड़ सकता है। फिलहाल आपका धन का खर्च अधिक न हो, इसका ध्यान रखने की खास जरूरत है।

कर्क :- आज आपको अपने मन के सारे काम करने के पूरे अवसर प्राप्त होंगे। वहीं आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। आज अचानक धन खर्च करना पड़ सकता है। नौकरी- व्यवसाय में परिस्थिति अनुकूल बनी रहेगी। अपने गुस्से को काबू में रखने का लाभ मिलेगा। फिलहाल किसी नए काम की शुरुआत मत करिए।

सिंह :- आज व्यापार विस्तार के लिए नई योजनाओं को अमल में ला सकते हैं। आज किसी अच्छे काम के लिए धन खर्च होगा। विदेश से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। फिलहाल प्रबल लाभ के योग बन रहे हैं। आकस्मिक धन खर्च होगा। भागीदारों के साथ आंतरिक मतभेद हो सकते हैं। किसी नए कार्य की शुरुआत आज करने से बचें।

कन्या :- आज का दिन सुख व शांतिपूर्वक बीतेगा। श्रम के साथ-साथ कला के प्रति भी अभिरुचि बनी रहेगी। व्यापार के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। व्यवसाय व कार्यक्षेत्र में स्थिति आपके अनुकूल बनेगी और साथी कर्मचारियों का सहयोग भी प्राप्त होगा।

तुला :- आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। आपका स्वास्थ्य कुछ नरम बना रहेगा। परिवार या कार्यक्षेत्र में किसी से बड़ा वाद-विवाद हो सकता है। परंतु दोपहर बाद से आपकी स्थिति में सुधार आता जाएगा। वहीं आज आप किसी कलात्मक विधा के प्रति आर्कषित हो सकते हैं।

वृश्चिक :- आज संपत्ति संबंधित कार्यों में पूर्णतः सफलता प्राप्त होगी। भाई-बंधुओं का पूरा सहयोग मिलेगा। वहीं सभी प्रतिस्पर्धी परास्त होंगे। परंतु दोपहर बाद से कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। व्यावहारिक जीवन में अपयश मिलने की संभावना भी बनी हुई है। आज दिन खत्म होने तक कोई भारी धन हानि का भी योग बन रहा है।

धनु :- आज किसी करीबी की बात से मन दुख सकता है। वहीं स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। आज का दिन आध्यात्मिक प्रवृत्तियों के लिए बहुत अच्छा है। व्यवसाय में आर्थिक लाभ भी होगा। दोपहर बाद से सभी अधूरे काम पूरे होते नजर आएंगे। आज आपके शत्रु कमजोर रहेंगे। ईश्वर का ध्यान करें।

मकर :- आज धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में आज वृद्धि होगी। व्यापार में भी वातावरण अनुकूल बना रहेगा। आज आपके हर कार्य सरलता से पूर्ण होंगे। फिर भी दोपहर बाद से आपके विचारों में नकारात्मक प्रभाव बढ़ सकते हैं। इससे हताशा बढ़ेगी। निवेश का अच्छा लाभ मिलेगा।

कुंभ :- आज मिला-जुला दिन है। धार्मिक और सामाजिक कार्यों के पीछे अधिक धन खर्च होगा। करीबी लोगों के साथ वाद-विवाद से मन अशांत रहेगा। दोपहर बाद आज सभी कार्य सरलतापूर्वक पूरे होते नजर आएंगे। वहीं दफ्तर में आपके प्रभाव क्षेत्र में भी वृद्धि होगी। उच्च अधिकारियों की कृपादृष्टि आप पर बनी रहेगी।

मीन :- व्यावसायिक तथा अन्य क्षेत्रों में आज का दिन आप के लिए लाभप्रद रहेगा। किसी शुभ कार्य के आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं। आस-पास के क्षेत्रों की यात्रा तथा मित्रों से उपहार आदि मिल सकते हैं। दोपहर बाद हर कार्य में कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता है। व्यावसायिक कार्यों में काम बनते नजर आएंगे।

पाकिस्तान पर रोमांचक जीत के साथ भारत बना एशियाई चैंपियन

0

सलालाह। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को हॉकी 5एस एशिया कप जीतकर एफआईएच पुरुष हॉकी 5एस विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया।

भारतीय पुरुषों ने वैश्विक आयोजन में जगह बनाने के लिए एशियाई क्वालीफायर के रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को 4-4 (शूटआउट 2-0) से हराया। भारत के लिए मोहम्मद रहील (19वां, 26वां मिनट) ने दो गोल किए, जबकि जुगराज सिंह (सातवां मिनट) और मनिंदर सिंह (10वां मिनट) ने एक-एक गोल जमाया।

पाकिस्तान की ओर से अब्दुल रहमान (पांचवां मिनट), अब्दुल राणा (13वां मिनट), ज़िकरिया हयात (14वां मिनट) और अरशद लियाक़त (19वां मिनट) ने एक-एक गोल किया और फुल टाइम पर स्कोर बराबर रहने के कारण मुकाबला शूटआउट में चला गया। शूटआउट में गुरजोत सिंह और मनिंदर सिंह भारत के गोल करने में सफल रहे, जबकि मोहम्मद मुर्तज़ा और अरशद लियाक़त पाकिस्तान के लिए गोल नहीं कर सके।

लीग चरण में पाकिस्तान से करीबी मुकाबला हारने के बावजूद भारतीय टीम ने उत्साह के साथ शुरुआत की और विपक्षी टीम पर दबाव बनाया। पाकिस्तान ने हालांकि बाएं फ्लैंक से मौके बनाना शुरू किए। भारतीय गोलकीपर सूरज कारकेरा ने महत्वपूर्ण बचाव करने के लिए कदम बढ़ाया लेकिन अब्दुल रहमान ने पांचवें मिनट में पाकिस्तान का पहला गोल कर दिया।

पाकिस्तान ज्यादा देर तक भारत की फॉरवर्ड पंक्ति को शांत नहीं रख सका। जुगराज और मनिंदर ने तीन मिनट के अंदर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। भारत की यह बढ़त हाफ टाइम तक बरक़रार रह सकती थी लेकिन अब्दुल राणा और हयात ने क्रमशः 13वें और 14वें मिनट में गोल दागकर पाकिस्तान को 3-2 से आगे कर दिया।

भारत ने दूसरे हाफ में जल्दी गोल तलाशने की कोशिश की लेकिन अरशद 19वें मिनट में गोल जमाकर पाकिस्तान की बढ़त दोगुनी करने में कामयाब रहे। भारतीय टीम 2-4 से पिछड़ने के बाद दबाव में आ सकती थी लेकिन रहील ने ऐसा नहीं होने दिया। सेमीफाइनल में चार गोल जमाकर भारत की जीत के नायक रहे रहील ने अरशद के गोल के फौरन बाद भारत का तीसरा गोल किया।

पाकिस्तान ने इसके बाद डिफेंस में कुछ गलतियां भी कीं और रहील 26वें मिनट में एक लॉन्ग पास की मदद से चौथी बार पाकिस्तान के डिफेंस को भेदने में कामयाब रहे। दोनों टीमों की पूरी कोशिशों के बाद घड़ी में 30वां मिनट होने तक स्कोर बराबर ही रहा। शूटआउट में अविचल गुरजोत और मनिंदर ने भारत के लिए गोल जमाकर उसे एशियाई चैंपियन बनाया।

इस बीच, हॉकी इंडिया ने एशियाई चैंपियन बनने पर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को दो लाख रुपए जबकि सहयोगी स्टाफ को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की। एफआईएच पुरुष हॉकी 5एस विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने और स्वर्ण पदक जीतने पर टीम को बधाई देते हुए हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. दिलीप टिर्की ने कहा कि मैं ओमान में उल्लेखनीय प्रदर्शन और टूर्नामेंट जीतने के लिए टीम को बधाई देना चाहता हूं।

इसमें शामिल सभी लोगों का शानदार हरफनमौला प्रदर्शन था और हमारी महीनों की कड़ी मेहनत और तैयारी सफल रही। मैं एफआईएच पुरुष हॉकी5एस विश्व कप ओमान 2024 के लिए टीम को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वे ऐसे ही चमकते रहेंगे।

हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा कि मैं टूर्नामेंट में अविश्वसनीय उपलब्धि के लिये सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को बधाई देता हूं। बड़ी जीत के साथ, टीम ने अपने प्रदर्शन से देश को एक बार फिर गौरवान्वित किया है। हमें अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है कि वे एफआईएच पुरुष हॉकी 5एस विश्व कप 2024 में एक बार फिर भारतीय ध्वज फहराएंगे। टूर्नामेंट के लिये हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।

झारखंड से कोटा बेचने को लाई बच्ची बरामद, तीन अरेस्ट

कोटा। राजस्थान के कोटा में उद्योग नगर पुलिस ने झारखंड राज्य से कोटा में बेचने के लिए लाई गई एक बच्ची को उसकी मां के साथ दस्तयाब किया जबकि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने शनिवार को बताया कि बचपन बचाओ आंदोलन की सहायक परियोजना अधिकारी रेखा कुमारी ने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी थी कि उद्योग नगर थाना क्षेत्र की प्रेम नगर अफोर्डेबल आवासीय योजना के एक मकान में एक बच्ची और उसकी मां को बंधक बनाकर रखा हुआ है। इस बच्चे को झारखंड से बेचने के लिए कोटा लाया गया है।

चौधरी ने बताया कि इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित की और साइबर सेल की मदद से बचपन बचाओ आंदोलन के अधिकारियों के साथ प्रेम नगर अफोर्डेबल आवासीय योजना के एक मकान में छापा मारकर एक नाबालिग बच्ची और उसकी मां को दस्तयाद किया और उन्हें आश्रय के लिए नारीशाला भिजवा दिया।

इस बच्ची को बेचने वाले गिरोह के स्थानीय सम्पर्क के व्यक्ति ललित माहेश्वरी (39) सहित झारखंड के बोकारो निवासी रवि कुमार (32) और गिरिडीह निवासी राजेंद्र मंडल (49) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह तीनों इस बच्ची को बेचने की कोशिश में थे और उन्होंने बच्ची और उसकी मां को यहां एक मकान में बंधक बनाकर रखा हुआ था। पुलिस पकड़े गए लोगों से विस्तार से पूछताछ कर रही है।

एशिया कप : भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बारिश में धुला

0

पाल्लेकेले। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को खेला गया बहुप्रतीक्षित एशिया कप ग्रुप-ए मुकाबला बारिश में धुलने के बाद पाकिस्तान ने सुपर-चार चरण में प्रवेश कर लिया।

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाए, लेकिन बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी की एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। बादलों के लगातार बरसते रहने के कारण अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार रात नौ बजकर 52 मिनट पर मैच रद्द करने का फैसला किया और दोनों टीमों ने एक-एक अंक बांटा। पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रन से रौंदने वाला पाकिस्तान सुपर-चार चरण में पहुंच गया, जबकि भारत अब चार सितंबर को नेपाल से भिड़ेगा।

बारिश से पहले शाहीन अफरीदी (35/4) की अगुवाई में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों ने भारतीय बल्लेबाजी पर कहर बरपाया, जबकि भारत की ओर से हार्दिक पांड्या और ईशान किशन विपरीत परिस्थितियों में चमके। भारत के चार विकेट 66 रन पर गिरने के बाद पांड्या ने 90 गेंद पर सात चौकों और एक छक्के के साथ सर्वाधिक 87 रन बनाए, जबकि किशन ने 81 गेंद पर नौ चौकों और दो छक्कों के साथ 82 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका।

शानदार शाहीन ने 10 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि नसीम शाह (8.5 ओवर, 36 रन) और हारिस रऊफ (नौ ओवर, 58 रन) ने तीन-तीन विकेट चटकाये। यह एशिया कप के इतिहास में पहली बार है जब एक टीम के सभी विकेट तेज़ गेंदबाज़ों ने चटकाए हों।

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन बादलों से घिरे हुए पाल्लेकेले स्टेडियम पर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शुरुआती स्विंग का भरपूर फायदा उठाया। बारिश के कारण चौथे ओवर में खेल रुका और मैदान पर वापसी के फौरन बाद शाहीन अफरीदी ने कप्तान रोहित शर्मा (11) को दर्शनीय इन-स्विंगर पर बोल्ड किया। विराट कोहली ने चौके के साथ खाता खोला लेकिन वह भी शाहीन की गेंद पर बोल्ड हो गए।

दो चौकों के साथ अच्छी शुरुआत करने वाले श्रेयस अय्यर रऊफ की छोटी गेंद पर फखर ज़मान को कैच दे बैठे, जबकि खाता खोलने के लिए लंबा समय लेने वाले शुभमन गिल 32 गेंद पर 10 रन बनाकर बोल्ड हुए।

भारत का ऊपरी क्रम जब 66 रन पर पवेलियन लौट गया तब किशन ने पारी को संभाला। केएल राहुल के फिट न होने के कारण टीम में आए किशन आग उगलती पाकिस्तानी गेंदबाजी पर आक्रमण करने से बिल्कुल नहीं हिचकिचाए। उन्होंने हारिस रऊफ की एक छोटी गेंद पर डीप बैकवर्ड पॉइंट पर छक्का जड़कर रफ्तार पकड़ी और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

किशन ने 54 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा करके भारत को 30वें ओवर में भारत को 150 रन के पार पहुंचाया। उप-कप्तान पांड्या के साथ हुई उनकी 138 रन की साझेदारी ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। भारत आसानी से 300 रन की ओर बढ़ रहा था कि तभी तेज़ गेंदबाज़ों ने मैच में पाकिस्तान की वापसी करवाई।

रऊफ ने किशन को शतक से 18 रन पहले आउट कर भारत की एकमात्र सफल साझेदारी तोड़ी। पांड्या ने रऊफ को तीन चौके जड़कर रफ्तार बढ़ानी चाही लेकिन अफरीदी ने उन्हें और रवींद्र जडेजा (14) को 44वें ओवर में आउट कर एक बार फिर पाकिस्तान का पलड़ा भारी कर दिया।

शार्दुल ठाकुर नसीम का पहला शिकार बनने से पहले सिर्फ तीन रन ही बना सके, हालांकि जसप्रीत बुमराह ने नसीम का शिकार होने से पहले 14 गेंद पर तीन चौकों की मदद से बहुमूल्य 16 रन रन बनाकर भारत को 266 रन तक पहुंचा दिया।

कोटडी में कोयला भट्टी कांड मामले में 9 आरोपितों के खिलाफ पेश की चार्जशीट

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा के कोटड़ी में कोयला भट्टी कांड मामले में आखिरकार जांच अधिकारी डीएसपी श्यामसुंदर विश्नौई ने आज एक महीने नौ आरोपितों के खिलाफ पोक्सो (2) कोर्ट में 9 आरोपितों के खिलाफ 473 पेज की चार्जशीट पेश कर दी।

पुलिस के अनुसार इस दौरान सभी नौ आरोपितों को भी कोर्ट में पेश किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चार पुलिस थानों का जाब्ता न्यायालय एवं आस-पास तैनात किया गया। बता दें कि इस मामले में 2 बाल अपचारियों के खिलाफ अलग से बाल न्यायालय में चार्जशीट पेश की जाएगी।

गौरतलब है कि आज से ठीक एक माह पहले 2 अगस्त को कोटड़ी थाना सर्किल के एक गांव की 14 साल की किशोरी घर से बकरियां चराने जंगल में गई जो लापता हो गई थी। सूचना पर आनन फानन में तलाश में जुटी पुलिस को बच्ची के कड़े और चप्पल पास ही जंगल में एक कोयला की भट्टी के बाहर मिले हैं।

पुलिस ने अपनी शुरूआती जांच में बच्ची के साथ गैंगरेप की आशंका जताई। पुलिस ने जब संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की तो चौंकाने वाली घटना सामने आई। इस नाबालिग के साथ दो बदमाशों ने गैंगरेप किया। इसके बाद अन्य 9 लोगों, जिनमें दो बाल अपचारी है, की मदद से शव को पहले कोयला भट्टी में झोंक दिया था। लेकिन जब शव पूरी तरह नहीं जला को उसे निकाल कर एक फार्म पोंड में डाल दिया गया था।

रोडवेज बस एवं पिकअप की टक्कर से दो व्यक्तियों की मौत

भीलवाड़ा के नेशनल हाईवेज 758 पर कुड़ी चौराहे के पास आज एक रोडवेज बस एवं पिकअप में आमने-सामने की टक्कर होने से पिकअप में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।एएसआई राम सिंह मीणा ने बताया कि भीलवाड़ा से मांडलगढ़ की तरफ जा रही एक रोडवेज बस एवं सामने से ओवरटेक कर रही तेल के खाली पीपों से भरी पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्ती की पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह से चिपक गया, जिसमें पिकअप चालक का शव फंस गया, जिसको ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

मृतकों की पहचान भूरालाल मीणा 47 निवासी उलेला, भीलवाड़ा एवं नरेश बाघेला निवासी पालनपुर, गुजरात के रूप में हुई। बस में सवार घायल देबीलाल आचार्य ने बताया कि बस सवारी से खचाखच भरी हुई थी, बस भीलवाड़ा से बूंदी की तरफ जा रही थी, इसी दौरान कुड़ी चौराहे के पास सामने से ओवरटेक कर आई एक पिकअप से टक्कर हो गई, जिसके बाद बस में की सवारियों में चीख-पुकार मच गई और जोरदार हुई इस टक्कर में बस में सवार कई सवारियां घायल हो गई। बस में तकरीबन 50 से 70 सवारियां भरी हुई थी।

हत्या के आरोपी दंपती एवं दो पुत्रों को आजीवन कारावास

भीलवाडा जिले के कांवलास गांव के एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में एडीजे, गुलाबपुरा सरिता मीना ने आज एक दंपती एवं दो बेटों को उम्र कैद की सजा सुनाई। अपर लोक अभियोजक कमल जीनगर ने बताया कि कांवलास निवासी नंदलाल गुर्जर ने 6 मई 2020 को आसींद थाने में रिपोर्ट दी कि उसके पिता श्रीराम गुर्जर एवं उसका बेटा मनोज बांटा दलवाने के लिए आटा चक्की पर जा रहे थे। इस बीच, रास्ते में इसी गांव के आरोपित घीसू लाल गुर्जर, इसकी पत्नी चंद्री देवी, बेटा सांवर लाल एवं धर्मीेचंद ने परिवादी के पिता और बेटे का रास्ता रोक लिया और सरियों और लाठियों से हमला किया। परिवादी के पिता श्रीराम की बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित दंपती एवं उनके दो बेटों के खिलाफ अपराध धारा भारतीय दंड संहिता के तहत केस दर्ज कर तफ्तीश की। इस दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक ने 26 गवाह, 49 दस्तावेज और 6 आर्टिकल न्यायालय में पेश किये। न्यायालय ने सुनवाई पूरी करने के बाद शनिवार को आरोपित दंपती घीसू, चंद्री एवं इनके दो बेटों सांवर लाल एवं धर्मीचंद को दोषी करार देते हुये आजीवन कारावास के साथ ही 50 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।

विपक्ष परिवारवाद को बचाने के लिए मोदी को चाहते है हटाना : नड्डा

सवाईमाधोपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (आईएनडीआईए) के नेताओं पर परिवारवाद को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ये लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसलिए हटाना चाहते है कि मोदी के रहते परिवारवाद नहीं हो सकता।

नड्डा शनिवार को राजस्थान के सवाईमाधोपुर में प्रदेश भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कल ये लोग मुंबई में एकत्रित होकर मोदी हटाओ की बात कह रहे थे। हम कहते कि मोदी को आगे बढ़ाओं और देश को आगे ले जाओ। उन्होंने कहा कि ये लोग मोदी को इसलिए हटाना चाहते हैं क्योंकि इन्हें परिवार को बचाना हैं, मोदी के रहते परिवारवाद नहीं हो सकता।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को देश की नहीं, राहुल गांधी की चिंता है। लालू प्रसाद यादव को अपने तेज प्रताप और तेजस्वी की चिंता है, उन्होंने चारा घोटाला किया, अब जमानत पर हैं उन्हें देश की नहीं, बेटों की चिंता है। इसी तरह ममता बनर्जी को देश की नहीं, उनके भतीजे की चिंता है, शरद पवार को सुप्रीया की चिंता है इसी प्रकार इस गठबंधन के अन्य कुछ नेता भी परिवार बचाने चले हैं। इन्हें देश की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि ये सब परिवारवादी है और परिवार बचाने चले है, मोदी देश को आगे बढ़ाने चले हैं, इस बात को समझना है।

उन्होंने कहा कि संयुक्य प्रगतिशील गठबंधन सरकार के समय 12 लाख करोड़ का घोटाला हुआ और कई घोटालों से भ्रष्टाचार के चेहरे सामने आते हैं। टूजी, थ्रीजी एवं कोल स्कैम हुआ, नेशनल हेराल्ड घोटाला हुआ, सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानत पर हैं। इनमें से आधे जेल में हैं और आधे बेल पर। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार के समय लैपटॉप घोटाला हुआ, लालू का चारा घोटाला हुआ, लैंड के बदले नौकरी का घोटाला हुआ, इन्हें देश से मतलब नहीं है, परिवार बचाओ और भ्रष्टाचार पर पर्दा डालो, यही इनका योगदान है।

नड्डा ने कहा कि देश में दस साल पहले मेड इन चाइना मोबाइल होता था लेकिन आज 97 प्रतिशत मोबाइल भारत में बन रहे हैं और देश आगे बढ़ रहा है लेकिन दुख से कहना पड़ रहा है कि राजस्थान पीछे रह गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब, महिला, किसान, युवा सहित हर वर्ग का सशक्तीकरण करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पैसे भेजेती है लेकिन राजस्थान में गृह लूट कर देते है, इसको भी समझना है।

उन्होंने कहा कि देश में साढ़े तेरह करोड़ लोग जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे थे वे अब मध्यम वर्ग में आ गए है। मोदी के आने के बाद यह अंतर आया है। उन्होंने कहा कि अब भारत की अति गरीबी एक प्रतिशत भी नहीं रही है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश दुनियां में अर्थव्यवस्था के मामले में 11वें से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है और आगामी समय में उनके नेतृत्व में भारत दुनियां में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा।

आरोपों से आहत मोनिटरिंग कमिटी सदस्यों ने जनता को बताई हकीकत

माउंट आबू में 27 जुलाई को हुई बैठक। फाइल फोटो

सिरोही।  माउंट आबू की मॉनिटरिंग कमिटी में शामिल स्थानीय सदस्यों ने सोशल मीडिया पर कथित स्वार्थी तत्वों के आरोपो से आहत होकर प्रेसनोट जारी कर अपना पक्ष रखा है।