Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 29 -
होम ब्लॉग पेज 29

प्रतापगढ़ में आदिवासी महिला को न्यूड कर गांव में घुमाया, पति समेत 8 लोग अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में धरियावद थाना क्षेत्र के पहाड़ा ग्राम पंचायत के निचलाकोटा गांव में एक महिला को नग्न कर घुमाने के मामले में आठ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि प्रतापगढ़ में महिला से दुर्व्यवहार के इस मामले में दस लोगों को नामजद किया गया है और पुलिस ने इनमें मुख्य आरोपी सहित आठ आरोपियों को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी एवं महिला का पति कान्हा गमेती, नेतिया सहित आरोपी बेनिया एवं पिंटू तथा एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया हैं इनके अलावा तमाशबीन पुनिया, खेतिया, मोतीलाल आदि को भी हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि दबिश के दौरान कान्हा ,नेतिया एवं बेनिया के चोंटे भी आई हैं जिन्हें जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है और मौके पर शांति एवं जाप्ता मौजूद है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना की जानकारी प्राप्त की है और इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने बताया कि घटना का पता पुलिस को शुक्रवार शाम लगा और घटना संभवत गुरुवार की है। इसके बाद थानाधिकारी, वृत्ताधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जयपुर से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एमएन दिनेश को भी मौके पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस की कई टीमें लगाई गई और पुलिस अधीक्षक स्वयं इनका नेतृत्व कर रहे है और शेष आरोपियों को भी शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि महिला ने पति कान्हा गमेती और उसके साथ सूरज, वेणिया, नेतिया, नाथू, महेंद्र के खिलाफ उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले जाने एवं पति के घर से नग्न कर घुमाने की शिकायत करने पर इस मामले में दंड सहिता की धारा 323, 341, 342, 354, 354ख, 294, 365, 120, 504, 506, 498ए, 509 और धारा 4/6 स्त्री अशिष्ट रूपन अधिनियम और धारा 67ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बाल योषण के आरोप में यूट्यूबर रूबी फ्रांके अरेस्ट

0

वाशिंगटन। प्रमुख यूट्यूब सदस्य रूबी फ्रांके को उनके बिजनेस पार्टनर के साथ गंभीर बाल शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अमरीका के सांता क्लारा-इविंस सार्वजनिक सुरक्षा विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि किशोर भोजन और पानी मांग रहा था। उसकी हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें सांता क्लारा-आइविंस की आपातकालीन चिकित्सा सेवा (ईएमएस) जांच की और इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया।

विज्ञप्ति के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि उन्हें बुधवार को खुले घावों वाले एक दुर्बल और कुपोषित किशोर के बारे में एक रिपोर्ट मिली, जो मदद मांग रहा था। इकतालीस वर्षीय फ्रांके ने अब बंद हो चुके अपने यूट्यूब चैनल ‘8 पैसेंजर्स’ के माध्यम से कुख्याति प्राप्त की थी। इस चैनल में वह अपने छह बच्चों के साथ अपने पालन-पोषण के तरीकों दिखाती थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांके पर यह भी आरोप है कि उसने अपने बच्चों को दंडित करने के लिए विवादास्पद तरीकों का इस्तेमाल किया, जैसे कि उन्हें खाना देना बंद कर दिया।

मेरठ में 10 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ गन्ने के खेत में रेप

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को मेरठ के ग्रामीण इलाके जानी के एक गांव में छठी कक्षा में पढ़ने वाली 10 वर्षीय बालिका शौच के लिए जा रही थी कि माेंटी (32) नामक व्यक्ति ने उसको बंधक बनाकर गन्ने के खेत में बलात्कार किया।

बालिका के घर वापस नहीं लौटने पर चिंतित ग्रामीणों ने लाउडस्पीकर से ऐलान करवाया और तलाशी अभियान शुरू किया। करीब चार घंटे की तलाश के बाद बच्ची खेत में गंभीर हालत में पड़ी मिली।

उसे तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति के कारण उसे कांकेर खेड़ा के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी गांव से फरार हो गया और उसका मोबाइल भी फोन बंद है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने बताया कि एक पुलिस टीम को संदिग्ध का पता लगाने और उसे पकड़ने का काम सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो अधिनियम (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं।

आदित्य-एल1 उपग्रह पृथ्वी की निचली कक्ष में सफलतापूर्वक स्थापित

श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने देश के पहले सूर्य मिशन के तहत आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान को शनिवार को पृथ्वी की कक्ष में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया।

इसरो सूत्रों के मुताबिक 23 घंटे 40 मिनट की उल्टी गिनती समाप्त होने के साथ ही पूर्वाह्न 11.50 बजे पीएसएलवी-सी57 के जरिए शार रेंज से प्रक्षेपित आदित्य एल-1 को अब पृथ्वी की निचली कक्ष में स्थापित कर दिया गया है। इसी के साथ ही 125 दिनों की लंबे सफर में सूर्य के बाहरी वातावरण का अध्ययन करने का सिलसिला शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि मिशन नियंत्रण केंद्र के वैज्ञानिक पूरे अभियान पर नजर रखे हुए हैँ।

इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा कि आदित्य-एल1 सूर्य का अध्ययन करने वाला पहला अंतरिक्ष आधारित भारतीय मिशन है। सफल प्रक्षेपण के साथ ही सभी चार चरणों के प्रज्वलन और पृथक्करण के बाद रॉकेट को करीब 600 किलोमीटर की ऊंचाई पर निर्धारित कक्ष में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया।

उन्होंने कहा कि 15 लाख किलोमीटर की यात्रा करने के बाद अंतरिक्ष यान आदित्य-एल1 जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में सूर्य के क्षेत्र में प्रवेश करेगा। करीब 1,475 किलोग्राम वजनी अंतरिक्ष यान को सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के लैग्रेंज प्वाइंट-1 (एल1) के चारों ओर एक प्रभामंडल कक्षा में रखा जाएगा जो पृथ्वी से लगभग 15 लाख किमी दूर है।

सोमनाथ ने कहा कि अंतरिक्ष यान को पृथ्वी की निचली कक्ष में रखे जाने के बाद कक्ष को और अधिक अण्डाकार बनाया जाएगा और बाद में अंतरिक्ष यान को ऑन-बोर्ड प्रोपल्शन थ्रस्टर्स का उपयोग करके लैग्रेंज बिंदु एल1 की ओर प्रक्षेपित किया जाएगा। जैसे ही अंतरिक्ष यान एल1 की ओर बढ़ेगा यह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र (एसओआई) से बाहर निकल जाएगा। एसओआई से बाहर निकलने के बाद, क्रूज चरण शुरू हो जाएगा और बाद में अंतरिक्ष यान को एल1 के चारों ओर एक बड़ी प्रभामंडल कक्षा में स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यू आर राव सैटेलाइट सेंटर (यूआरएससी), बेंगलूरु में तैयार आदित्य-एल 1 अंतरिक्ष यान को सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के लैग्रेंज बिंदु 1 (एल 1) के चारों ओर एक प्रभामंडल कक्षा में रखा जाएगा, जो पृथ्वी से लगभग 15 लाख किमी दूर है।

सिरोही जिले में भाजपा का परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम जारी

सिरोही में 10 सितम्बर को आयेगी भाजपा की परिर्वतन यात्रा।

परीक्षित मिश्रा

सिरोही। विधानसभा चुनाव के चलते भाजपा परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम तय हो चुका है। जोधपुर संभाग में आयोजित होने वाली यह यात्रा 10 सितंबर को सिरोही के रेवदर विधानसभा में प्रवेश करेगी। यह यात्रा दो दिनों तक जिले में रहेगी। इस दौरान जिले की तीनों विधानसभा को कवर करेगी। जिला भाजपा संगठन की ओर से इस यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने बताया कि जोधपुर संभाग की परिवर्तन यात्रा होने वाली है। आगामी 10 सितंबर को यह यात्रा सांचौर, रानीवाड़ा होते हुए रेवदर पहुंचेगी। रेवदर में आमसभा आयोजित होगी। इसके बाद यह यात्रा आबूरोड जाएगी। आबूरोड होते हुए सरूपगंज में आमसभा आयोजित होगी। यात्रा पिंडवाड़ा होते हुए सिरोही में आएगी तथा यात्रा का रात्रि विश्राम रहेगा। दूसरे दिन सिरोही में आमसभा के बाद शिवगंज होते हुए पाली में प्रवेश करेगी।

यात्रा को सफल बनाने को लेकर सौंपी जिम्मेदारी

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने प्रदेश के निर्देशानुसार जिले की समिति की घोषणा की है जिसमें लुंबाराम चौधरी को यात्रा का जिला संयोजक, नितिन बंसल को जिला सहसंयोजक, वीरेंद्र सिंह चौहान को स्वागत प्रमुख, पायल परसरामपुरिया को कार्यक्रम प्रमुख, अर्जुन पुरोहित को सभा प्रमुख, छगन घाची को वाहन प्रमुख, लोकेश खंडेलवाल को प्रचार-प्रसार प्रमुख, सतीश शेट्टी को रूट प्रमुख, हितेंद्र ओझा को आवास प्रमुख, ताराराम माली को भोजन प्रमुख, चिराग रावल को मीडिया प्रमुख, विनोद रावल को सोशल मीडिया प्रमुख, नरेंद्र चारण को प्रशासनिक प्रमुख, दुर्गेश शर्मा को कार्यालय एवं मॉनिटरिंग प्रमुख, राजेंद्र सोलंकी को अतिथि प्रमुख, शिवलाल जीनगर को डॉक्यूमेंटेंशन प्रमुख,गणपत सिंह राठौड़ को मोर्चा यात्रा समन्वयक की जिम्मेदारी सौंप गई।

एप्पल कंपनी के इमेजिन का जयपुर में शुरू हुआ 10वां शोरूम

जयपुर। राजस्थान में एप्पल कंपनी के इमेजिन के 10वें शोरूम का जयपुर में शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। जयपुर के प्रतापनगर में एप्पल कंपनी के मोबाईल, टेबलेट, लेपटॉप, स्मार्ट वॉच सहित अनेक उत्पादों के लिए इमेजिन नाम से अधिकृत शोरूम का उद्घाटन किया गया जहां एप्पल सहित अन्य ब्रांडेड कंपनियों के उत्पाद उपलब्ध रहेंगे।

इस अवसर पर समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। एप्पल के उत्पादों को खरीदने के साथ उनकी रिपेयरिंग करने के लिए जयपुर शहर में चार इमेजिन शोरूम हैं।

इस मौके इमेजिन ग्रुप के सीईओ आशीष गुप्ता ने बताया कि अब हम इमेजिन के माध्यम से आगे बढ़ते हुए राज्य के हर शहर में अपना अधिकृत सेंटर स्थापित कर रहे हैं। सेल्स हेड कुनाल सेंगर ने बताया कि जयपुर मैं ऐपल प्रॉडक्ट्स के डिमांड को देखते हुए हमने चौथा अधिकृत शोरूम खोलने का फ़ैसला किया है। आने वाले समय में हम जल्द ही पूरे राजस्थान में ईमेजिन सेंटर शुरू करेंगे।

ग्रुप मार्केटिंग हेड डॉ श्रवण कोकरू ने बताया की लॉन्चिंग ऑफर के तहत ग्राहक स्टोर पर एक से चार सितम्बर तक सभी एप्पल उत्पादों पर 20 प्रतिशत की छूट और एक्सेसरीज पर 30 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

Rs 2000 के 93 प्रतिशत नोट वापस आए, अंतिम तिथि 30 सितंबर

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दो हजार रुपए के नोट के चलन से वापस लिए लाने के बाद अब तक 93 प्रतिशत नोट लोगों ने जमा करा दिए हैं जबकि सात प्रतिशत नोट अभी भी जाम कराए जाने हैं।

केन्द्रीय बैंक ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि 31 अगस्त 2023 तक प्रचलन से 2000 रुपए के 93 प्रतिशत बैंक नोट अर्थात 3.32 लाख करोड़ रुपए वापस आए जबकि 0.24 लाख करोड़ रुपए के बैंक नोट प्रचलन में अभी भी है। 19 मई 2023 तक 3.56 लाख करोड़ रुपए के नोट प्रचलन में थे।

रिज़र्व बैंक ने 19 मई 2023 को 2000 के बैंक नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी। प्रचलन में 2000 के बैंक नोटों का कुल मूल्य, जो 31 मार्च को 3.62 लाख करोड़ था। 19 मई, 2023 को कारोबार की समाप्ति पर 2023 घटकर 3.56 लाख करोड़ रह गया था।

प्रमुख बैंकों से एकत्र किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि प्रचलन से वापस प्राप्त 2000 रुपए मूल्यवर्ग के कुल बैंकनोटों में से लगभग 87 प्रतिशत जमा के रूप में हैं और शेष लगभग 13 प्रतिशत को अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोटों में बदल दिया गया है।

केन्द्रीय बैंक ने लोगों ने मौजूद 2000 रुपएके बैंक नोटों को जमा करने या बदलने के लिए 30 सितंबर 2023 तक की शेष अवधि का उपयोग करने की अपील की है।

ब्यावर की जनता को जिला बनाकर दिया उनका हक : अशोक गहलोत

ब्यावर/अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि ब्यावर का हमेशा ओहदा ऊंचा रहा है। जिले की जनता लम्बे समय से संघर्ष कर रही थी, मैंने ब्यावर की जनता को उनका हक दिया।

गहलोत शुक्रवार को अजमेर संभाग में नवगठित जिले ब्यावर में गठन के बाद पहली सार्वजनिक सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक साथ 19 जिलों का एक साथ गठन अपने आप में रेकॉर्ड है जो आप सभी के आशीर्वाद से कांग्रेस राज में हमने करके दिखाया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हर वर्ग की मांग का ध्यान रखा है और उसे पूरा करने की कौशिश की है। ब्यावरवासियों का सपना था कि ब्यावर जिला बने, हमने उसे भी पूरा कर दिखाया है । अब यहां के विकास की सामूहिक जिम्मेदारी है।

गहलोत ने सूचना के अधिकार कानून के लिए ब्यावर में हुए संघर्ष को भी याद किया और कहा कि हमनें प्रदेश में तो मनमोहन सिंह की सरकार ने केन्द्र में कानून बना, इसे लागू किया। उन्होंने कांग्रेस राज की उपलब्धियों का भी जिक्र और कहा कि स्वास्थ्य का अधिकार, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 500 रूपए में गैस सिलेंडर, एक करोड़ से ज्यादा जन आधार कार्ड धारक महिलाओं को स्मार्ट फोन देने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड योजना का लाभ भी प्रदेश की जनता ले रही है।

अपने निर्धारित समय से दूदू जिले में सभा कर दो घंटे विलंब से ब्यावर के सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय मैदान पहुंचे गहलोत का कलक्टर रोहिताश तोमर एवं पुलिस अधीक्षक नरेंद्र चौधरी ने अगवानी की। भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने सूत की माला पहनाकर गहलोत का स्वागत किया।

सभा मंच पर विधायक राकेश पारीक, मगरा मेरवाड़ा आयोग अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, पीसीसी सदस्य पारस जैन पंच, पूर्व विधायक डा. श्रीगोपाल बाहेती, अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक माणक डाणी, कांग्रेस नेता मनोज चौहान के अलावा नसीराबाद से रामनारायण गुर्जर तथा महेन्द्र सिंह गुर्जर उपस्थित रहे।

हम मिलकर राजस्थान को बनाएंगे देश का अग्रणी राज्य : अशोक गहलोत

चन्द्रवरदाई स्टेडियम में राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ऑलम्पिक खेल का आगाज

0

अजमेर। राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ शुक्रवार को चन्द्रवरदाई नगर खेल मैदान में किया गया।

कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने शपथ दिला कर शुभारम्भ की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी दो चरणों को पार कर यहां पहुंचे। यह उनकी क्षमता को दर्शाता है। जिले में दोनों चरणों की प्रतियोगिताएं कुशलता के साथ सम्पादित हुई। खिलाड़ियों ने जीत तथा हार दोनों की समान रूप से स्वीकार किया। इस प्रतियोगिता में पीछे रहने वालाें को अगली प्रतियोगिता की पूर्ण मनोयोग से तैयारी करनी चाहिए। इसी से नई जीत की शुरूआत होती है।

जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दूरदर्शी सोच के साथ राजीव गांधी ऑलम्पिक खेल की शुरूआत की है। इसका नई पीढ़ी पर सकारात्मक प्रभाव पडे़गा। मोबाइल ने बच्चों का खेल से दूर दिया है। यह प्रतियोगिता उन्हें पुनः खेलों से जोडे़गी। प्रतियोगिता के विजेता बच्चे गांव तथा जिले का नाम रोशन करेंगे।

सौरभ बजाड़ ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उप महापौर श्री नीरज जैन ने कहा कि बच्चों को खेल के लिए प्रतियोगिता अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रही है। आज भारत खेलो इण्डिया से लेकर शहरी एवं ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों से खेलमय हो गया है।

जिला खेल अधिकारी रामनिवास चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ग्रामीण व शहरी मिलाकर 2355 बालक व बालिकाओं प्रतियोगिता में भाग लिया। खो-खो के सेमीफाइनल मुकाबले शनिवार को होंगे। इसमें अजमेर ग्रामीण-पीसांगन एवं किशनगढ-अंराई की टीमें खेलेगी।

शुक्रवार को रस्साकस्सी के फाइनल में पीसांगन ने अरांई को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार शुटिंग बॉल के फाईनल में पीसांगन ने किशनगढ को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पर्यटन विभाग तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगंज द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता का समापन 6 सितम्बर को किया जाएगा।

इस अवसर पर भंवर सिंह पलाडा, नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार, अतिरिक्त कलक्टर परसाराम, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार जोशी, सहायक निदेशक भागचन्द मण्डावारिया उपस्थित थे।

कलक्टर भारती दीक्षित ने नगर परिषद किशनगढ़ में की जनसुनवाई

0

किशनगढ़/अजमेर। कलक्टर भारती दीक्षित ने शुक्रवार को नगर परिषद किशनगढ़ में जनसुनवाई कर अभाव अभियोजन सुने। इस दौरान उन्होंने पट्टा वितरण, अवैध अतिक्रमण, निराक्षित मवेशियों और अन्य मामलों में आमजन की शिकायतें सुनीं। समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

आमजन की समस्याएं सुनने के बाद कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप निकाय क्षेत्र में आमजन को ज्यादा से ज्यादा पट्टे मिलेंगे उनकी समस्या का हरसंभव समाधान होगा। यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि परिषद के सहायक नगर नियोजक का पद रिक्त होने के कारण अजमेर नगर निगम के एटीपी को किशनगढ़ का कार्यक्षेत्र दिया गया है। पट्टा वितरण कार्य को गति देने के लिए उनका किशनगढ़ दो दिन कैम्प सुनिश्चित किया जाएगा।

कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले निकाय क्षेत्र में प्रशासन शहरों के संग अभियान के अलावा अन्य योजनाओं में आमजन को उनके आवास का मालिकाना हक दिलाने के लिए सरकार प्रयासरत है। नगर परिषद के सभी अधिकारी और कर्मचारी इसके लिए आवश्यक रूप से काम करें।

जनसुनवाई के दौरान कलक्टर दीक्षित ने शहर की सड़कों पर घूम रहे निराक्षित मवेशियों को पकड़ कर शहरी सीमा से बाहर छोड़ने, खोड़ा गणेश रोड के नाले पर अतिक्रमण और नगर परिषद में पटवारी तथा गिरदावर की उपस्थिति आवश्यक रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने रेलवे की परिधि वाले अंडरपास में भरने वाले पानी की निकासी के लिए आवश्यक प्रबंध करने के साथ उनकी साफ-सफाई के लिए उपखंड अधिकारी रामसिंह गुर्जर को रेलवे के अधिकारियों से संपर्क कर समस्या के निदान के निर्देश दिए। साथ ही उपखंड क्षेत्र में संचालित गोशालाओं में संधारित पशुओं का औचक सत्यापन करवाने को कहा।

जनसुनवाई में नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने पिछले शुक्रवार को हुई जनसुनवाई में दिए गए निर्देशों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी और नगर परिषद में संचालित विभिन्न योजनाओं में हुई प्रगति का फीडबैक दिया। इससे पूर्व उन्होंने राधास्वामी सतसंग भवन से किशनगढ़ उपखण्ड कार्यालय तक सड़क कार्य परासिया रोड़ तथा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सड़क कार्य का निरीक्षण कर गुणवतायुक्त कार्य करने के निर्देश दिए।