अजमेर। राजस्थान के अजमेर में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से स्थानीय जीएलओ ग्राऊंड पर 4 से 10 सितंबर को होने जा रहे वैश्य प्रिमियर लीग डे-नाईट क्रिकेट मैच में प्रतिदिन तीन मैच खेले जाएंगे।
कार्यक्रम संयोजक सुभाष काबरा ने पत्रकारों को बताया कि एक सप्ताह के इन मैचों में कुल 12 टीमें भाग लेंगी। महिलाओं की दो टीम अलग से मैच खेलेंगी। साथ ही उद्घाटन सत्र का मैच अजमेर मीडिया बनाम वीपीएल-11 के मध्य होगा, जिसके विशिष्ट अतिथि सांसद भागीरथ चौधरी होंगे। फाइनल मैच के साथ ही पुलिस-प्रशासन बनाम वीपीएल-11 के बीच मैत्री मैच भी होगा।
उन्होंने बताया कि डे-नाईट मैच दोपहर 3.30, शाम 6.30 तथा रात्रि 9.30 बजे खेले जाएंगे। इस दौरान दर्शकों को कूपन भी मिलेंगे तथा लाटरी के जरिये गिफ्ट प्रदान किए जायेंगे। मैच के विजेता को 1,11,111 रूपए का प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार 55,555 रूपए का होगा। मैन आफ द सीरीज ट्राफी 11,000 रूपए, बेस्ट बालर एवं बेस्ट बैट्समैन को 5100-5100 की राशि से पुरूस्कृत किया जाएगा।
मैच के दौरान सभी टीमों के खिलाड़ी अपनी विशेष ड्रेस में होंगे। सभी मैच अन्तर्राष्ट्रीय मापदंड के अनुरूप खेले जाएंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान मैच के पोस्टर को भी जारी किया गया। जिला अध्यक्ष रमेश तापडीया एवं जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने वैश्य समाज को सम्पूर्ण मैच में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए बताया कि टूर्नामेट में विशेष रूप से अशोक टनी, श्रीगोपाल राठी, राजेन्द्र गुप्ता व विमल बड़जात्या किशनगढ का विशेष सहयोग रहेगा।
वैश्य प्रीमियर लीग के सहसयोजक ओमप्रकाश घेवर, नीतिन जैन, शैलेन्द्र अग्रवाल होंगे एवं कालीचरण दास खंडेलवाल पुखराज पहाड़िया श्रीगोपाल बाहेती, विजय जैन, शिवशंकर हेडा, धर्मेश जैन मार्ग दर्शन मण्डल में रहेंगे।
इन टीमों के बीच होगा मुकाबला
युवा अध्यक्ष पुष्पेन्द्र पहाडिया एवं अभिनव नाहर ने बताया की टूनामेन्ट में दिनांक 4 सितम्बर को उद्घाटन मैच अजमेर मीडिया 11 वर्सेज वीपीएल 11 के मध्य कराया जाएगा तद्पश्चात 3 मैच दोपहर 3.30, 6.30, 9.30 बजे से आयोजित होंगे जिसमें वैश्य फ्लायर्स वर्सेज वैश्य सुपर जॉईन्टस, वैश्य चैलेंजर वर्सेज वैश्य चैम्पस, वैश्य टाईटन वर्सेज वैश्य रिबेल्स, इसी प्रकार दिनांक 5 सितम्बर को वैश्य वॉरीयर वर्सेज वैश्य फ्लायर्स, वैश्य किंग राईडर वर्सेज वैश्य सुपर किंग, वैश्य रॉयल वर्सेज वैश्य चैलेन्जर्स, दिनांक 6 सितम्बर को वैश्य सुपर किंग वर्सेज वैश्य स्ट्राईकर, वैश्य टाईटन वर्सेज वैश्य सैनराईज, वैश्य रॉयल वर्सेज वैश्य चैम्पस इसी प्रकार दिनांक 8 सितम्बर को वैश्य वारीयर वर्सेज वैश्य सुपर जॉईन्टस, वैश्य सैनराईस वर्सेज वैश्य रीबेल्स, वैश्य नाईट राईडर्स वर्सेज वैश्य स्टाईर्क्स इसी प्रकार शनिवार 9 सितम्बर को दोपहर 3:30 बजे सेमीफाईल 1 एवं शाम 6:30 बजे सेमीफाईनल 2 का आयोजन किया जायेगा। खेल का समापन रविवार 10 सितम्बर को फाईनल मैच के साथ होगा।