Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 32 -
होम ब्लॉग पेज 32

न्यायपालिका में भ्रष्टाचार वाले बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यू टर्न

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न्यायपालिका में भ्रष्टाचार को लेकर दिए अपने बयान पर गुरुवार को सफाई देते हुए कहा कि वह उनकी निजी राय नहीं हैं, उन्होंने हमेशा न्यायपालिका का सम्मान एवं उस पर विश्वास किया है।

गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि कल मैंने ज्यूडिशियरी के करप्शन को लेकर जो कहा वो मेरी निजी राय नहीं हैं। मैंने हमेशा ज्यूडिशियरी का सम्मान एवं उस पर विश्वास किया है।

समय-समय पर सुप्रीम कोर्ट के अनेकों रिटायर्ड न्यायाधीशों एवं रिटायर्ड मुख्य न्यायाधीशों तक ने ज्यूडिशियरी में भ्रष्टाचार पर टिप्पणयां की हैं एवं उस पर चिंता व्यक्त की है। मेरा न्यायपालिका पर इतना विश्वास है कि मुख्यमंत्री के रूप में जजों की नियुक्ति के लिए हाईकोर्ट कॉलेजियम के जो नाम हमारे पास टिप्पणी के लिए आते हैं, मैंने उन पर भी कभी कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा स्पष्ट मानना है कि हर नागरिक को न्यायपालिका का सम्मान करना चाहिए और ज्यूडिशियरी पर विश्वास करना चाहिए। इससे लोकतंत्र मजबूत होगा। उल्लेखनीय है कि बुधवार को गहलोत ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा था कि अदालतों में भ्रष्टाचार है और कोर्ट के फैसले तक वकील लिखते हैं।

ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ावा देने के लिए तेंदुलकर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

मुंबई। महाराष्ट्र में सत्तारुढ़ गठबंधन की सहयोगी प्रहार जनशक्ति पार्टी (पीजेपी) ने एक विज्ञापन में ऑनलाइन गेमिंग का समर्थन करने को लेकर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के आवास के बाहर गुरुवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

ओमप्रकाश बाबाराव उर्फ बच्चू कडु के नेतृत्व में पीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मास्टर ब्लास्टर आवास के बाहर उनके खिलाफ नारे लगाए और उनसे ऐसी अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना बंद करने का आह्वान किया, जो युवा पीढ़ी के लिए नुकसानदायक हो सकता हैं।

बाद में, कडू और कम से कम बारह पीजेपी कार्यकर्ताओं को बांद्रा पुलिस थाने ले जाया गया, जबकि अन्य समर्थकों ने मास्टर ब्लास्टर के आवास के बाहर धरना दिया। पीजेपी विधायक ने कहा कि अगर तेंदुलकर को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया होता, तो उन्हें निशाना नहीं बनाया होता, उन्होंने कहा कि पैसा राष्ट्रीय हित से पहले नहीं होना चाहिए।

कुंडू ने सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर मांग की, अगर वह ऐसी चीजों को बढ़ावा देकर 300 करोड़ रुपए कमाना चाहते हैं, तो उन्हें तुरंत भारत रत्न वापस कर देना चाहिए।

मध्यप्रदेश : 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, बिजली के बढ़े बिल स्थगित

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिपरिषद् की बैठक में प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की कनेक्शनधारी महिलाओं को सावन माह में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

बैठक के बाद गृह मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बैठक में प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के कनेक्शनधारी महिलाओं को सावन माह में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया है कि मध्यप्रदेश में 31 अगस्त 2023 तक के बिजली के बढ़े हुए सभी बिल स्थगित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद् ने आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि को दो हजार रुपए से बढ़ाकर छह हजार रुपए करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके साथ ही आशा पर्यवेक्षकों की प्रोत्साहन राशि को साढ़े तीन सौ से बढ़ाकर पांच सौ रुपए करने और अधिकतम 15 हजार रुपए प्रतिमाह करने की मंजूरी दी है।

डॉ मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तर्ज पर खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक युवाओं के लिए संभाग स्तरीय, ज़िला स्तरीय और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजन कराने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। मंत्रिपरिषद् ने मेधावी विद्यार्थी योजना की वार्षिक आय सीमा को 6 लाख रुपए से बढ़ाकर 8 लाख रुपए करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

उन्होंने बताया कि रीवा जिले में नवीन अनुविभाग जवा का सृजन करने का निर्णय लिया गया है। नए अनुविभाग में 100 पटवारी हल्के शामिल करने के साथ 12 पद स्वीकृत किये गए हैं।

मंत्रिपरिषद् ने पश्चिम भोपाल बाइपास में फोरलेन व पेव्ड शोल्डर में हाइब्रिड एनओटी मॉडल के तहत निर्माण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके तहत लगभग दो हजार 981 करोड़ रुपए की लागत से 40.90 किमी सड़क का निर्माण किया जाएगा। नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों और नगर निगमों में कायाकल्प योजना के अंतर्गत शहरों की सड़कों के समृद्धीकरण के लिए 12 सौ करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी गई है।

चित्रकूट में बेटी को हवस का शिकार बनाने वाले हैवान पिता को उम्रकैद

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की एक अदालत ने नाबालिग पुत्री को हवस का शिकार बनाने वाले हैवान को उम्रकैंद की सजा सुनाई है। विशेष न्यायाधीश विनीत नारायण पाण्डेय की अदालत ने आरोप पत्र दाखिल किए जाने के 21वें दिन दोष सिद्ध होने के बाद बुधवार को यह सजा सुनाई।

विशेष लोक अभियोजक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि मऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग पुत्री ने थाने जाकर पिता द्वारा दुराचार करने की शिकायत की थी। बीती नौ जुलाई को हुई इस घटना की रिपोर्ट दूसरे दिन 10 जुलाई को बाल कल्याण अधिकारी बालकिशुन ने दर्ज कराई थी।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने इस मामले में मऊ पुलिस टीम को त्वरित कार्यवाही करते हुए न्यायालय में भी प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए थे। इसके चलते प्राथिमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराकर कोर्ट में बयान कराए थे। साथ ही आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

पुलिस द्वारा इस मामले में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करने के 21वें दिन विशेष न्यायधीश विनीत नारायण पाण्डेय ने निर्णय सुना दिया। जिसमें दोष सिद्ध होने पर आरोपी पिता को आजीवन कारावास और 43 हजार अर्थदण्ड से दंडित किया गया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को बांधी राखी

मुंबई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को रक्षा बंधन के अवसर पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन के आवास पर गईं और उन्हें राखी बांधी।

बच्चन परिवार ने दिन में ‘दीदी’ को एक कप चाय के लिए आमंत्रित किया था। बनर्जी गुरुवार से यहां शुरू हो रहे भाजपा विरोधी इंडिया गठबंधन के तीसरे सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर शहर पहुंची है ।

बनर्जी ने बैठक के बाद कहा कि मैं बहुत खुश हूं… मैं ‘भारतरत्न’ अमिताभ बच्चन से मिली… मैंने उन्हें ‘राखी’ बांधी… मैं इस परिवार की पूजा करती हूं… वे देश के लिए बहुत योगदान देने वाला भारत का नंबर एक परिवार हैं। मैंने उन्हें दुर्गा पूजा महोत्सव और अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (कोलकाता में) में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया है।

बनर्जी का बच्चन परिवार के साथ घनिष्ठ संबंध है, जबकि अमिताभ अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में नियमित रूप से आमंत्रित होते रहे हैं, उनकी पत्नी जया ने 2021 के विधानसभा चुनावों में बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया।

लोकसभा से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का निलंबन रद्द

नई दिल्ली। संसद की विशेषाधिकार समिति ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए इस्तेमाल शब्दों के कारण किए गए निलंबन को रद्द कर दिया है।

विशेषाधिकार समिति ने बुधवार को चौधरी का निलंबन रद्द करने का प्रस्ताव कर उसे तत्काल मंजूरी प्रदान कर दी। सूत्रों के अनुसार चौधरी ने समिति के सामने हाजिर होकर बताया कि उनका मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था।

गौरतलब है कि मानसून सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 10 अगस्त को लोकसभा में चर्चा में हिस्सा लेते हुए चौधरी ने कहा था कि मणिपुर और हस्तिनापुर में कोई फर्क नहीं है। प्रधानमंत्री मणिपुर की हिंसा को लेकर नीरव मोदी बनकर चुप्पी साधे हैं।

चौधरी को इस टिप्पणी के कारण उसी दिन निलंबित किया गया था और मामला संसद की विशेषाधिकार समिति को सौंपा गया जहां आज वह पेश हुए और समिति ने चौधरी का पक्ष सुनकर उनका निलंबन रद्द कर दिया।

सूत्रों के अनुसार चौधरी ने समिति के सामने बताया कि नीरव का मतलब शांत रहना होता है और उन्होंने सदन में भी कहा था कि नीरव का मतलब शांत रहना होता है। संसदीय कार्य मंत्री के प्रस्ताव के तहत लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें 10 अगस्त को निलंबित कर दिया था।

सबगुरु राशिफल : 31 अगस्त गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। सावन मास, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि दक्षिणायन, सुबह 07.05 बजे बाद प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज आप धार्मिक या शुुुभ प्रसंग में शामिल हो सकते हैं। रिस्की कार्यों से दूर रहें। आपके कार्य सरलतापूर्वक पूर्ण होते रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों को प्रोत्साहन मिल सकता है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है। प्रभावशाली लोगों के सहयोग आपका उत्साह दोगुना होगा। विवाद, मतभेद और दूसरों की आप में कमियाँ निकालने की आदत को नजरअंदाज करें।

वृषभ :- अपनी दीर्घकालीन योजनाओं के साथ आगे बढ़ो, जैसा कि पहलुओं का दृढ़ संकल्प और संरचना का पक्ष है नई चीजों की कोशिश करने से डरो मत, खासकर जब आप अपने पसंदीदा लोगों के साथ हों। कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है। इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें। आपकी लगन और मेहनत पर लोग गौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी खुशी की वजह साबित होगा। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें।

मिथुन :- आज मन चिंतामुक्त रह सकता है। कार्यों में विघ्न आने से कार्यपूर्ति में विलंब हो सकता है। सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त करने में असफल रह सकते है। दांपत्य जीवन में तकरार का वातावरण रह सकता है अतः जीवनसाथी से सम्मानजनक तरीके से आचरण रखें। शाम के समय सफलता मिल सकती है। आपके हंसने-हंसाने का अंदाज आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे। कार्यक्षेत्र में हिम्मत न हारें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं। आपके खर्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं।

कर्क :- आज आपके व्यापार-धंधे में खूब सफलता मिलेगी। आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। किसी के साथ पैसों की लेन-देन को लेकर सफल रहेंगे। देश-विदेश में व्यवसाय करने वालों को फायदा होगा। सब कुछ दोबारा जांचें और दूसरी राय प्राप्त करें, यह गलत समय और भ्रम की स्थिति के रूप में कुछ भी नया शुरू करने का एक अच्छा समय नहीं है, लेकिन पुराने मुद्दों को खत्म करने के लिए यह अच्छी अवधि है।

सिंह :- नौकरी पेशा के लोगों लिए समय अनुकूल है। आज के दिन आप अत्यधिक संवेदनशील रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र की बात की जाए तो आज का दिन कार्यक्षेत्र को लेकर आपके लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। किसी की वाणी तथा बर्ताव की वजह से आपके मन को चोट लग सकती है तथा माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आज आप बौद्धिक शक्ति से लेखनकार्य और सृजन कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे। आपका विचार किसी एक बात पर स्थिर नहीं रहेगा तथा उसमें लगातार परिवर्तन होता रहेगा। मित्रों से सहयोग मिल सकता है। यात्रा-प्रवास हो सके तो न करें।

कन्या :- आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है। नकारात्मक विचारों को अपने पर प्रभावी न होने दें। आकस्मिक व्यय होने के संकेत हैं। मध्याह्न के बाद परिस्थिति में कुछ सुधार आ सकता है। स्वभाव में उग्रता रह सकती है। आज के दिन आपको मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा। परिवार का माहौल बिगड़े नहीं, इसके लिए वाद-विवाद टालें। माता का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। धन-प्रतिष्ठा की हानि होगी। स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। व्यापार धंधे के लिए भावी योजना सफलतापूर्वक संपन्न होगी।

तुला :- आज के दिन आप चिंता के बोझ से मुक्ति पा लेंगे बहुत अधिक रह सकती है। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अत्यधिक लाभदायक सिद्ध होगा। आज के दिन आप परिजनों की तरफ से विशेष ध्यान देने की कोशिश करेंगे। इस समय आपके आर्थिक आयोजन भी पूरे होंगे आपकी इच्छा शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में कामयाब रहेंगे। भावुक फैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। अनुमान नुकसानदेह साबित हो सकता है, इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें। आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी।

वृश्चिक :- कभी कभी वैवाहिक जीवन वाकई काफी खीझ पैदा कर सकता है लगता है कि आपके लिए आज कुछ कुछ वैसा ही दिन है। शारीरिक-मानसिक सुख बने रहेंगे। मित्रों और स्वजनों के साथ आज का दिन खूब आनंद और उल्लास से व्यतीत करेंगे। आज मन खुश और शांत रहेगा। जीवनसाथी के प्रति विशेष आकर्षण अनुभव करेंगे, जिससे मधुरता रहेगी। प्रवास की संभावना और आर्थिक लाभ के योग हैं। आज के दिन किसी से छेड़छाड़ या किसी से झगड़ा, वाद-विवाद करने से बचे, इससे भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु :- आपको आज के दिन विशेष रुप से हर प्रकार के कार्य में सफलता प्राप्त होगी लेकिन थोड़ा विलंब भी हो सकता है। धैर्य से काम करें आप अपने तमाम कार्य को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे आर्थिक आयोजनों में अवरोध दूर होगा। किया गया हर कार्य सफलतापूर्वक पूरा होगा। घर परिवार और निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खास काम आज आपके हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग है। कफ्यूजन दूर करने के लिए दिमाग में नया तरीका आ सकता है। विद्यार्थी के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा। आज आपको अचानक कही यात्रा करने के लिए जाना पड़ सकता है। इसलिए आज तैयार रहे।

मकर :- आज साधारण सी बात दांपत्य जीवन में कलह का कारण बन सकती है। सांसारिक विषयों पर अपने व्यवहार को उदासीन बनाए रखें। वाद-विवाद से बचें। सामाजिक दृष्टि से अपमानित हो सकते हैं। चिंता के भार से स्वास्थ्य को हानि पहुंचेगी। वाद-विवाद से किसी के साथ संघर्ष हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सावधानीपूर्वक कदम उठाएं। भावनाओं के प्रवाह में बहकर आप कोई अविचारी कार्य न कर बैठें, इसका ध्यान रखें। वाणी और व्यवहार में संयम तथा विवेक बनाए रखने की सलाह है। अपने अतिरिक्त खर्चों पर रोक लगाए नहीं तो आपको भविष्य में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

कुंभ :- आज उधार मांगने वाले लोगों को नजरअंदाज करें। अपनी बातों पर काबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े बुजुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। आज आप अपने आसपास के लोगों के इरादे आसानी से समझ सकते हैं। कोई करीबी व्यक्ति आज आपको बात-बात में खास जानकारी दे सकते हैं। हर चुनौती को अलग करते हुए लगे रहने का समय है। अपने कामकाजी जीवन में अपने संपर्कों का फायदा उठाने में सफल हो सकते हैं। कफ्यूजन की स्थिति कार्यक्षेत्र में निर्मित हो सकती है।

मीन :- आज वही होगा जो आप चाहेंगे। आर्थिक मामलों में मजबूती मिलेगी। आज आप खुद में बदलाव महसूस करेंगे। नौकरी की दिशा में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। नए अवसर पर खुले मन से विचार करना होगा। खुद को किसी भी गलत और गैर जरूरी चीज से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फंस सकते हैं। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएं तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है। लेकिन सब्र का बांध न टूटने दें। स्त्री वर्ग अपनी वाणी पर काबू रखें।

संघ शाखा पर रक्षाबंधन उत्सव, सेवा बस्ती में समरसता के रक्षासूत्र बांधे

0

अजमेर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सबसे पुरानी चन्द्रकुंड शाखा पर स्वयंसेवकों ने रक्षाबंधन उत्सव मनाया। परस्पर एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधे। इसके बाद समीप की लौहार बस्ती में जाकर वीर सावरकर नगर-2 के स्वयंसेवकों ने बंधुओं व बच्चों के साथ रक्षा सूत्र बांधकर समरसता का उदाहरण प्रस्तुत किया।

नगर-2 संघचालक ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि संघ की कार्य पद्धति में हिंदू समाज में आदिकाल में प्रचलित तथा समाज का मार्गदर्शन करने वाले छह प्रमुख उत्सव में से एक यह रक्षाबंधन उत्सव को माना गया है। इस अवसर पर स्वयंसेवक जहां हिंदू संस्कृति के मान बिंदुओं की रक्षा का संकल्प लेता है। वहीं समाज में समरसता उत्पन्न करने के लिए भी अग्रसर होता है। इस अवसर पर नगर व शाखा के स्वयंसेवक उपस्थित थे।

रक्षाबंधन : पंचशील नगर में महावीर शाखा पर परस्पर रक्षा सूत्र बांधते स्वयंसेवक।
रक्षाबंधन : पंचशील नगर में महावीर शाखा पर परस्पर रक्षा सूत्र बांधते स्वयंसेवक।

शैलेंद्र अग्रवाल राष्ट्रीय कार्यसमिति के विशेष आमन्त्रित सदस्य मनोनीत

0

अजमेर। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपालशरण गर्ग के निर्देशानुसार संस्था के राष्ट्रीय महामन्त्री गोपाल गोयल ने अजमेर निवासी शैलेंद्र अग्रवाल को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन संस्था की राष्ट्रीय कार्य समिति का विशेष आमन्त्रित सदस्य मनोनीत किया है।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पूरे देश के अग्रवालों का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाला एक मात्र राष्ट्रीय संगठन है, इसकी प्रादेशिक और जिला इकाइयों के साथ साथ पूरे देश में युवा मंडल और महिला मंडल की भी इकाइयां है।

उल्लेखनीय है कि शैलेंद्र अग्रवाल इस संस्था के लगभग 5 वर्ष से जिला महामन्त्री पद पर भी कार्यरत हैं तथा अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष सहित समाज की कई संस्थाओं में कार्य कर रहे हैं।

अग्रवाल को राष्ट्रीय कार्य समिति के विशेष आमन्त्रित सदस्य मनोनीत किए जाने पर अजमेर के प्रमुख अग्रवाल बंधुओं ने बधाई देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपालशरण गर्ग, राष्ट्रीय महामन्त्री गोपाल गोयल सहित अन्य पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

पश्चिम बंगाल के नादिया में टीएमसी समर्थक की गोली मारकर हत्या

नादिया। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बुधवार सुबह कुछ अज्ञात बदमाशों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थक मटियाजुल दफादार के घर में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिससे उनकी मौत है गई और उनके चाचा मोहाताली तथा बेटा सामझी घायल हो गए।

यह समस्या कल से चल रही थी और इसका असर बुधवार तड़के हुआ जब हथियारबंद हमलावरों ने टीएमसी नेता के घर पर हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी की। सभी तीन घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों ने मटियाजुल को मृत घोषित कर दिया और दोनों अन्य घायलों को कृष्णानगर अस्पताल में भर्ती किया गया।

पीड़ित परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पार्टी की अंदरूनी कलह के कारण झगड़ा हुआ और हत्या की घटना हुई लेकिन इससे टीएमसी ने इनकार किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।