Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 33 -
होम ब्लॉग पेज 33

दौसा जिले में पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बनाते 6 बदमाश अरेस्ट

दौसा। राजस्थान में दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा ने बताया कि कर मंगलवार रात नहन्या का तिबारा इलाके में एक बाजरे के खेत पर नजदीकी पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे छह बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो तमंचे, दो कारतूस, एक लोहे का सरिया, तीन लाठी एवं दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी एवं भरतपुर जिले में डीग जिले के थाना नगर निवासी विष्णु मीना (20), जगवीर उर्फ जीतू मीना (24) और बंटी मीना (19), करौली जिले में सूरौठ निवासी कुलदीप जाट (21) एवं शुभम जाट (20) तथा भरतपुर जिले के थाना हलेना निवासी यदुवीर जाट (19) को गिरफ्तार किया।

दौसा : कांस्टेबल प्रहलाद सिंह हत्याकांड का दूसरा आरोपी भी अरेस्ट

दौसा/भरतपुर। राजस्थान के दौसा में पुलिस कॉन्स्टेबल प्रहलाद सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे दूसरे आरोपी करौली जिले के सूरौठ क्षेत्र के विजयपुरा गांव निवासी 19 वर्षीय सौरभ जाट को भरतपुर से बापर्दा गिरफ्तार कर लिए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।

दौसा की पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि आरोपी सौरभ जाट घटनाक्रम के दिन पुलिस की पकड़ से बचने के लिए चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस की विशेष टीम ने गुरुग्राम, दिल्ली एवं जम्मू कश्मीर में पीछा करते हुए बुधवार को उसे भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया। उसके अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में लगे होने का भी पता चला है। पुलिस उससे गहन पूछताछ में जुटी है।

बताया गया कि सौरभ जाट कॉम्पीटिशन की तैयारी के बहाने जयपुर में किराए के मकान में रहकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आसपास के पार्क या पार्किंग से मौका मिलते ही बाइक पार कर उसे जयपुर से भरतपुर के लिए सप्लाई कर देता था।

गौरतलब है कि 24 अगस्त को जयपुर-आगरा हाईवे पर पुलिस कॉन्स्टेबल प्रहलाद सिंह को गोली मारने के बाद जयपुर रेंज आईजी एवं एसपी के निर्देशन में सैकड़ों पुलिस कर्मियों की टीम ने रेटा पेट्रोल पंप के पीछे बाजरे के खेत में बदमाश नवीन सिनसिनवार निवासी कल्याणपुर भरतपुर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद उसे एसएमएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था।

चीन में रिहायशी इमारत में आग लगने से 6 लोगों की मौत

बीजिंग। चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत में बुधवार को एक रिहायशी इमारत में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई।

स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला सरकार ने कहा कि आग तड़के करीब 3:40 बजे ताइझोउ शहर के लुकियाओ जिले के हेंगजी टाउनशिप के कियानयांगपान गांव में एक घर में लगी।

पुलिस से रिपोर्ट मिलने के बाद बचाव कर्मी मौके पर पहुंचे और आग के कारण छह लोगों को फंसा हुआ पाया। घटनास्थल पर तीन शव पाए गए, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में मे दम तोड़ दिया। दुर्घटना के कारणों की आगे की जांच की जा रही है।

तेलंगाना में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती की रहस्यमय मौत, बहन लापता

जगतियाल (तेलंगाना)। तेलंगाना के कोरुटला शहर के भीमुनिडुब्बा में मंगलवार को एक 24 वर्षीय युवती की रहस्यमय मौत हो गयी और उसकी एक बहन लापता है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम दीप्ति (24) है, वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी और अपना काम करने के लिए घर से दूर रहती थी।

इन बहनों के माता-पिता रविवार को एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद गए थे। सोमवार रात 10 बजे तक उनका बेटियों से संपर्क बना रहा। मंगलवार दोपहर को हालांकि उन्होंने जब बातचीत करने का प्रयास किया, तो दीप्ति ने कॉल नहीं उठाया और उसकी बहन चंदन का फोन बंद था।

चिंतित माता-पिता ने अपने पड़ोसियों से सहायता मांगी। एक पड़ोसी ने बताया कि दीप्ति का शव सोफे पर पाया गया, जबकि चंदना कहीं नहीं मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद बताया कि कमरे में शराब की दो बोतलें और सांप के निशान मिले।

बस स्टैंड के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चंदना एक पुरुष साथी के साथ निजामाबाद जाने वाली बस में चढ़ी है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों ने अजमेर कारागृह में बंदियों को बांधी राखी

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के केन्द्रीय कारागृह में रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर बहन-भाई के रिश्ते को मजबूती प्रदान की।

अजमेर केन्द्रीय कारागृह प्रबंधन ने जेल के मुख्य द्वार पर राखी के लिए आने वाली बहनों के लिये खास बंदोबस्त किए और किसी को भी निराश नहीं किया। राखी बांधने दूरदराज से आई कई बहनें राखी बांधने के बावजूद निराश नजर आई और उनकी आंखें भी नम हो गई। ये सिलसिला दिनभर चलता रहा।

जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि इस बार जेल में बंद कैदी भाईयों और राखी बांधने आई बहनों को मायूस नहीं होने दिया गया। उन्होंने बताया कि भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के महत्वपूर्ण इस त्यौहार पर सभी आने वाली बहनों को रक्षासूत्र बांधने का मौका दिया गया।

इधर, अजमेर स्थित प्रदेश की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में भी राखी का त्यौहार मनाने के समाचार हैं लेकिन हार्डकोर अपराधियों के चलते कैदी भाईयों पर सख्ती रही। केन्द्रीय कारागृह में सुरक्षा की दृष्टि से आने वाली बहनों के साथ होने वाले सामान की भी तलाशी ली गई, लेकिन किसी भी आगन्तुक बहन को अपने कैदी भाई के हाथ की कलाई पर राखी बांधने का मौका दिया गया।

राजस्थान की बदहाली से बहुत डरावने हो गए हैं हालात : सतीश पूनियां

जयपुर। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर राजस्थान की बदहाली का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके शासन में राजस्थान की बदहाली एवं अराजकता से बहुत डरावने हालात हो गए हैं।

डा पूनियां ने कुचामन सिटी क्षेत्र में दो दलित युवकों की हत्या के मामले में अपनी प्रतिक्रिया में बयान जारी कर यह बात कही। उन्होंने कहा कि अक्सर थानों पर पंचलाइन लिखी होती है कि आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय, इसके उलट राजस्थान में हुआ है और अपराधों की लगातार फेहरिस्त बढ़ती जा रही है।

उन्होंने कहा कि सात हत्याएं प्रतिदिन यह राजस्थान की कांग्रेस सरकार के शासन की बानगी है, राजस्थान इस समय सर्वाधिक अपराधग्रस्त राज्य है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति ना घर में सुरक्षित है, ना सड़क पर सुरक्षित है, कुचामन क्षेत्र में जिस तरीके से कुचलकर दो नौजवानों की हत्या की गई, उस समाज का और शासन का एक दृश्य साफ दिखाई देता है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में पिछले कुछ अरसे से दलितों पर अत्याचार बढ़ने का जो क्रम है, उसमें 61 प्रतिशत अपराध दलितों पर हुए। राज्य में पौने पांच वर्षों में 11 लाख मुकदमों की बानगी यह स्पष्ट तौर पर नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों को पुख्ता करती है।

पूनियां ने कहा कि राजस्थान सरकार के गृहमंत्री अशोक गहलोत की सरपरस्ती में जिस तरीके से कानून व्यवस्था की बदहाली हुई है, इससे समाज तो विचलित है ही लेकिन शासन की संवेदनाएं खत्म हो गईं, यह प्रतीत होता है।

कुचामन में गाड़ी से कुचलकर दो दलित युवकों की हत्या, जांच के आदेश

कुचामन में गाड़ी से कुचलकर दो दलित युवकों की हत्या, जांच के आदेश

जयपुर। राजस्थान सरकार ने कुचामन क्षेत्र में गाड़ी से कुचलकर दो दलित युवकों की हत्या के मामले को गंभीरता से लिया है और तत्काल प्रभावी कार्यवाही कर हत्यारों को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन कुचामन गये है। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस मामलें में अब तक तीन संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी और मामले का खुलासा किया जाएगा।

पुलिस महानिरीक्षक लता मनोज कुमार सहित कुचामन सिटी के पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं वहीं पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए उनकी तलाश के लिए पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कुचामन के राणासर गांव के पास एक गाड़ी से कुचलकर दो युवकों की हत्या कर देने का मामला सामने आया। मोटरसाइकिल को कई बार टक्कर मारने एवं कुचलने से दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रुप से घायल हो गया।

गंभीर रुप से घायल युवक को जयपुर रेफर किया गया है। इस वारदात में परबतसर के बिदियाद गांव के निवासी राजू और चुन्नीलाल की मौके पर मौत हो गई जबकि तीसरा युवक कृष्णाराम गंभीर रूप से घायल हो गया।

मध्यप्रदेश के शिवपुरी से चोरी 7 माह का बालक जयपुर से बरामद

जयपुर/शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के भोती थाना क्षेत्र के मानपुरा कस्बे से तीन दिन पूर्व चोरी हुए सात माह के मासूम बालक को आज तड़के राजस्थान के जयपुर से बरामद कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के भोती थाना क्षेत्र के मानपुरा कस्बे के हाट बाजार से रविवार को सात माह का बालक कार्तिक केवट को अज्ञात आरोपी चुराकर ले गए, जिनमें एक महिला भी शामिल थी।

इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था तथा पुलिस अधीक्षक ने तत्काल बालक को बरामद करने के लिए निर्देश दिए।

लोकेशन और सूचना के आधार पर पता चला कि बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के लोग राजस्थान के जयपुर के हैं। शिवपुरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तड़के चार बहनों के इकलौते भाई को जयपुर से बरामद कर लिया। पुलिस इस मामले से जुड़े आरोपियों की तलाश कर रही है।

आलिया भट्ट के साथ काम करना चाहते हैं सनी देओल

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल, अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ काम करना चाहते हैं। सनी देओल इन-दिनों फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चा में है। गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 460 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। दर्शक गदर 2 में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं।

सनी देओल से पूछा गया कि वह किस अभिनेत्री के साथ काम करना चाहेंगे। जवाब में, सनी देओल ने आलिया भट्ट का नाम लिया है। उन्होंने कहा कि मुझे आलिया भट्ट बहुत पसंद हैं। उनके साथ फिल्म करना दिलचस्प होगा। मैं हीरो-हीरोइन या विपरीत (एक-दूसरे) के रूप में नहीं कह रहा हूं, मैं बात कर रहा हूं कि यह बेटी-पिता की तरह कुछ भी हो सकता है।

टोंक में अज्ञात बदमाशों ने की भूरया महादेव मंदिर महंत की हत्या

टोंक। राजस्थान में अजमेर संभाग के टोंक जिले में डिग्गी थाना क्षेत्रान्तर्गत एक महंत की नृशंस हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिग्गी के गढ़ परकोटे के पास स्थित भूरया महादेव मंदिर महंत सियाराम बाबा की मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। हत्या के कारणों व हत्यारों का अभी पता नहीं चला है।

आज सुबह मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि मृतक महंत सियाराम बाबा पिछले 50 वर्षों से यहीं रह रहे थे और भगवान की सेवा में लगे रहते थे। डिग्गी थाना पुलिस मौके पर मौजूद है और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।