Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 35 -
होम ब्लॉग पेज 35

रक्षाबंधन का तोहफा : मोदी सरकार ने गैस सिलेंडर किया 200 रुपए सस्ता

नई दिल्ली। सरकार ने ओणम और रक्षाबंधन के त्योहार पर देश के 33 करोड़ रसोई गैस उपभोक्ताओं को तोहफा देते हुए प्रति सिलेंडर दाम 200 रुपए कम करने और 75 लाख नए उज्ज्वला कनेक्शन जारी करने की मंगलवार को घोषणा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर कहा कि रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश की बहनों को तोहफे के रूप में प्रधानमंत्री मोदी का यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इससे वर्ष 2023-24 में सरकारी खजाने पर 7680 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्हें 200 रुपए की मौजूदा सब्सिडी के साथ ही 200 रुपए की कमी का भी फायदा होगा। उन्हें अब 400 रुपए बचेंगे। ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में 75 लाख नए उज्ज्वला गैस कनेक्शन जारी करने का फैसला किया है। इस तरह से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।

रसोई गैस का फैसला वोट पाने का चुनावी तोहफा : खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि मोदी सरकार रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर माता बहिनों को रुलाती रही है, लेकिन अब चुनाव सामने हैं तो उसने वोट पाने का खेल करते हुए इसकी कीमत घटा दी है।

खड़गे ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफ़े लगे बंटने। जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली निर्दयी मोदी सरकार अब माताओं-बहनों से दिखावटी सदभावना जता रही है। साढ़े नौ वर्षों तक 400 रुपए का रसोई गैस का सिलेंडर 1100 रुपए में बेच कर आम आदमी की ज़िंदगी तबाह करते रहे, लेकिन तब कोई ‘स्नेह भेंट’ की याद क्यों नहीं आई।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ये जान ले कि 140 करोड़ भारतीयों को साढ़े नौ साल तड़पाने के बाद ‘चुनावी लॉलीपॉप’ थमाने से काम नहीं चलेगा। आपके एक दशक के पाप नहीं धुलेंगे। भाजपा लागू कमरतोड़ महँगाई का मुक़ाबला करने के लिए कांग्रेस पार्टी पहली बार कई राज्यों में ग़रीबों के लिए केवल 500 रुपए का सिलेंडर करने वाली है। राजस्थान जैसे कई राज्य इसे लागू भी कर चुके हैं।

रसोई गैस की कीमत कम करने को उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन के डर से लिया गया निर्णय बताया और कहा कि मोदी सरकार ये जान लें कि 2024 में देश की परेशान जनता के ग़ुस्से को 200 रुपए की सब्सिडी से कम नहीं किया जा सकता। इंडिया गठबंधन से डर अच्छा है, मोदी जी, जनता ने मन बना लिया है। महंगाई को मात देने के लिए भाजपा को बाहर जाने का रास्ता दिखाना ही एकमात्र विकल्प है।

हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की नई मोटरसाइकिल करिज्मा XMR, कीमत 172900 रुपए

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने प्रीमियम सेग्मेंट में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए आज अपनी बहुप्रतीक्षित करिज्मा एक्सएमआर मोटरसाइकिल लॉन्च की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 172900 रुपए है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निरंजन गुप्ता ने इस मोटरसाइकिल को लॉन्च करते हुए कहा कि नई करिज्मा एक्सएमआर अपनी श्रेणी में सबसे दमदार मोटरसाइकिल है, जो सबसे ज्यादा टोर्क पैदा करती है। यह मोटरसाइकिल 210 सीसी के लिक्विड कूल्ड डीओएचसी इंजन और 6-स्पीड ट्रांसमिशन द्वारा संचालित होती है, जो स्लिप और असिस्ट क्लच तथा डूअल चैनल एबीएस के साथ आती है। यह स्पोर्ट्स सेगमेंट की परफेक्ट राइड को फिर से परिभाषित करने के उद्देश्य से बनाई गई है।

उन्होंने कहा कि आजकल के ग्राहक उन्नत टेक्नोलॉजी की खोज कर रहे हैं। इसे देखते हुए नई करिज्मा एक्सएमआर को अपने सेग्मेंट में पहली बार एडजस्ट किए जाने में सक्षम विंडशील्ड, इंटेलिजेंट इलूमिनेशन हेडलैंप और टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन से लैस किया गया है। इन खूबियों से इसका बेमिसाल मोटरसाइकिलिंग अनुभव सुनिश्चित होता है।

निर्माण, सहयोग और प्रेरणा के लिए अपने मिशन के अनुरूप, नई करिज्मा एक्सएमआर हीरो के जयपुर स्थित अत्याधुनिक सेंटर फॉर इनोवेशन ऐंड टेक्नोलॉजी (सीआईटी) में विश्व स्तरीय इंजीनियरों और म्युनिख के निकट हीरो टेक सेंटर जर्मनी (टीसीजी) के बीच अद्वितीय सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि नई करज्मा एक्सएमआर की बुकिंग आज से शुरू हो गई है और तीन हजार रुपए में इसकी बुकिंग ऑनलाइन या कॉल कर की जा चुकी है।

अजमेर : कुख्यात अपराधी धनसिंह ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में कुख्यात अपराधी धनसिंह ने मंगलवार को अपने वकील की मौजूदगी में स्थानीय एससी.एसटी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर जिले में कुख्यात डकैत के नाम से जाने जाने वाले धनसिंह को आत्मसमर्पण के बाद में पुलिस ने न्यायालय स्थित बैरक में सुरक्षित रख दिया। इस बीच मीडिया के सवालों के जवाब में धनसिंह ने कहा कि जिले में कहीं भी कोई अपराध होता है मुझे राजनीतिक द्ववेष्तावश फंसा लिया जाता है।

उसने कहा कि मेरा नए किसी मामलें में हाथ नहीं है, पुराने मामले जरूर हैं। उसने यह भी कहा कि वह अपनी सुरक्षा के लिहाज से कोर्ट की शरण में आया है। धन सिंह ने पुलिस पर उसके एनकाउंटर की साजिश रचने का भी आरोप लगाया है। उल्लेखनीय है कि अजमेर जिला पुलिस को केकड़ी में 17 मार्च 2023 के फायरिंग मामले में तलाश थी। गैंगस्टर धनसिंह पर विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज है।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्बों में की अस्थाई बढोतरी

अजमेर। अतिरिक्त यात्री यातायात भार को ध्यान में रखते हुए रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी कर रही है। अजमेर मंडल से संबंधित रेल सेवाएं इस प्रकार है-

1. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 1.09.23 से 30.09.23 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 2.09.23 से 1.10.23 तक 1 द्वितीय शयनयान एवं 1 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

2. गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर रेलसेवा में दिनांक 1.09.23 से 30.09.23 तक 1 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी व 01 थर्ड एसी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

3. गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 04.09.23 से 25.09.23 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 5.09.23 से 26.09.23 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

4. गाडी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 02.09.23 से 30.09.23 तक तथा अमृतसर से दिनांक 3.09.23 से 1.10.23 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

5. गाडी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 2.09.23 से 30.09.23 तक तथा अमृतसर से दिनांक 3.09.23 से 1.10.23 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

6. गाडी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से दिनांक 4.09.23 से 25.09.23 तक एवं कोलकाता से दिनांक 7.09.23 से 28.09.23 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।

7. गाडी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी- उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 2.09.23 से 30.09.23 तक एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 4.09.23 से 2.10.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

8. गाडी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में दिनांक 01.09.23 से 30.09.23 तक 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

9. गाडी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 01.09.23 से 30.09.23 तक एवं खजुराहो से दिनांक 03.09.23 से 02.10.23 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

10. गाडी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 05.09.23 से 30.09.23 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 7.09.23 से 2.10.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने मोहन चौधरी पर ठोका मानहानि का दावा

पुष्कर। चुनावी सरगर्मियों के बीच पुष्कर से भाजपा विधायक सुरेश सिंह रावत ने आखिरकार मोहन चौधरी के खिलाफ मानहानि का परिवाद पेश कर दिया।

मंगलवार को प्रेम प्रकाश आश्रम पुष्कर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रावत ने कहा कि चौधरी उनके खिलाफ षड्यंत्र के तहत भ्रामक तथ्य और झूठ फैला रहे थे। कुछ दिनों पहले चौधरी उर्फ मोहन भधाला नामक व्यक्ति ने मेरे खिलाफ विरोधियों के साथ मिलकर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने, पुष्कर में अवैध रूप से संचालित कारोबार को बचाने तथा मीडिया की सुर्खियां बनने के लिए झूठे आरोप लगाए थे।

चौधरी ने मनगढंत तथ्य प्रस्तुत कर जो आरोप लगाए वे सर्व निराधार हैं। रावत ने अपने समर्थकों का धन्यवाद करते हुए कि इस षडयंत्रपूर्वक रची गई साजिश के खिलाफ भारी आक्रोश उत्पन्न होने के बावजूद सभी ने संयम व शांति बनाए रखी। जातियों को लडाने के इस षडयंत्र को नाकाम करने लिए चौम्मालिसा जाट समाज ने पहल की। चौधरी के कृत्य के खिलाफ एकजुट होकर मोर्चा खोला। चौधरी ने जो व्हाट्स ऐप चेटिंग मीडिया को दी वह सरासर फर्जी हैं साथ ही दिल्ली का जो घटनाक्रम बताया वह भी असत्य हैं।

मोहन चौधरी व उसके भाईयो द्वारा संचालित की जा रही गारमेन्टस की फैक्ट्रियां आवासीय भूमि पर संचालित हैं जो बिना लेन्ड यूज चेन्ज कराए, व्यवसायिक मानचित्र स्वीकृत कराए बिना अवैध रूप से संचालित की जा रही हैं। भूमि का वाणिज्यिक उपयोग किया जा रहा हैं। उक्त फैक्ट्रियों के दिन रात संचालन से व ध्वनि प्रदूषण के चलते क्षेत्रवासी परेशान व आक्रोशित थे।

ऐसे में पुष्कर क्षेत्र से जनप्रतिनिधि होने की हैसियत से दिनांक 12 फरवरी 2020 को राजस्थान विधानसभा जयपुर में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से इस संबंध में प्रश्न उठाया व कार्यवाही करने की मांग की। जिस पर अवर शासन सचिव, निदेशालय स्थानीय निकाय राजस्थान जयपुर द्वारा नगर पालिका पुष्कर के अधिशाषी अधिकारी से उक्त फैक्ट्रीयो के संबंध में सूचना मांगी ई।

तदुपरान्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका पुष्कर (अजमेर) के द्वारा मोहन चौधरी के भाई मांगीलाल चौधरी को उक्त अवैध फैक्ट्रियों के संबंध में नोटिस भी दिया गया। चूंकि मोहन चौधरी व उसके परिवार द्वारा पुष्कर नगर पालिका क्षेत्र में संचालित की जा रही उक्त अवैध फेक्ट्रियों के संबंध में मेरे द्वारा राजस्थान विधानसभा जयपुर में प्रश्न उठाया गया व कार्यवाही किए जाने की मांग की गई इस कारण से मोहन चौधरी मुझसे वैमनस्य व द्वैषता रखने लगा।

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव इस वर्ष 2023 में ही होने हैं। मेरी समाज, पुष्कर व अजमेर क्षेत्र में साफ सुथरी छवि, ख्याति, मान प्रतिष्ठा के चलते तथा पुष्कर क्षेत्र से लगातार दो बार विधायक निर्वाचित हो चुका हूं। इस बार भी पूर्ण संभावना हैं कि पार्टी पुन: एक बार फिर विधानसभा चुनाव में मुझे प्रत्याशी बनाएगी।

मोहन चौधरी मुझसे वैमनस्य व द्वैषतावश मुझे बदनाम कर मेरी ख्याति व छवि धूमिल करना चाहता हैं ताकि पार्टी विधानसभा चुनाव में मुझे पुन: टिकिट ना दे। अगर टिकिट दे देवे तो मेरी इस मनगढंत फैलाई जा रही बदनामी के चलते चुनाव ना जीत सकूं और मेरे पूरे राजनीतिक भविष्य पर धब्बा लग जाए।

मेरी ख्याति, छवि, मान, प्रतिष्ठा को धूमिल करने तथा मेरी सामाजिक व राजनीतिक साख को हानि पहुंचाने की मंशा से मोहन चौधरी उर्फ मोहन भदाला ने जानबूझकर आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मेरे विरूद्ध बिना किसी आधार के असत्य, अनर्गल व अपमानजनक कथन 22 अगस्त को पुष्कर में प्रिन्ट मीडिया व इलेक्ट्रोनिक मीडिया की प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर मुझ पर अपमानजनक, असत्य आरोप लगाए हैं, जो झूठे व मनगढंत हैं।

मोहन चौधरी ने यह कृत्य जानबूझकर मुझे अपमानित कर मेरी सामाजिक, राजनीतिक छवि व प्रतिष्ठा को धूमिल करने, समाज, पार्टी एवं पुष्कर, अजमेर क्षेत्र की जनता के समक्ष नीचा गिराने के दुराशय से कारित किया है जो धारा 500 आईपीसी के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।

मोहन चौधरी द्वारा षड्यंत्र रच कर मेरी छवि खराब करने के लिए और अपनी अवैध फैक्ट्री बचाने के लिए लगाए गए मिथ्या आरोप के खिलाफ मेरे द्वारा विधिक राय लेने के उपरान्त अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या तीन अजमेर में मानहानि का फौजदारी परिवाद दायर किया है। प्रकरण में न्यायालय से धारा 500 आईपीसी के तहत प्रसंज्ञान लेकर मोहन चौधरी को तलब फरमाकर व विचारण कर दंडित करने की मांग की है।

अजमेर : चंद्रयान 3 की सफलता का उत्साह रंगोली में समाया

0

अजमेर। चंद्रयान 3 की सफलता पर देश भर में मनाए जा रहे जश्न के संग अजमेर के मित्तल ग्रुप के कार्मिकों ने भी अपने उत्साह और खुशी को रंगों के माध्यम से प्रदर्शित किया।

मंगलवार को मित्तल हॉस्पिटल सभागार में आयोजित इन हाउस रंगोली प्रतियोगिता में मित्तल ग्रुप के कर्मचारियों ने एक से बढ़कर एक विजन के साथ रंगोली बनाकर निर्णायकों को अचम्भित कर दिया। निर्णायकों ने कहा कि प्रतियोगिता में जीत और हार अपनी जगह है पर भारत के मुट्ठी में चांद आने की खुशी जिस तरह प्रतियोगियों ने प्रदर्शित की है वह सभी को गर्व से भर देती हैं।

रंगोली प्रतियोगिता का निर्णय एसडीएम अजमेर शिवाक्षी खांडल, सहायक कलक्टर श्रद्धा गोमे, उपायुक्त नगर निगम सीता वर्मा तथा एसीएमएस एनडब्ल्यूआर डॉ अजीत सिंह ने किया।प्रतियोगिता में हॉस्पिटल के प्रशासनिक, नर्सिंग, हाउसकीपिंग, फ्रंट आफिस स्टाफ, मेंटेनेंस, तकनीकी स्टाफ, मित्तल नर्सिंग कॉलेज स्टाफ की कुल 22 टीम एवं व्यक्तिगत प्रतियोगियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।

इससे पूर्व निर्णायकों के आगमन पर मित्तल हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसके जैन, वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी, डिप्टी जनरल मैनेजर विजयरांका, अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ दीपक अग्रवाल, नर्सिंग अधीक्षक राजेन्द्र गुप्ता ने स्वागत किया और हॉस्पिटल की सांस्कृतिक एवं खेलकूद से जुड़ी गतिविधियों से अवगत कराया।

निर्णायकों ने हॉस्पिटल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही कर्मचारियों के मध्य इस तरह की गतिविधियों के आयोजन से आपसी सहयोग, समन्वय, सौहार्द और सदभाव तो बढ़ता ही है साथ में कर्मचारी दैनिक एक जैसे काम और जिम्मेदारियों से अलग कुछ समय के लिए स्वयं को तनाव मुक्त भी महसूस करता है। ऐसे आयोजन निश्चित ही प्रशंसनीय हैं।

सहायक कलक्टर श्रद्धा ने कहा कि रंगोली का संयोजन और प्रस्तुति इतनी बढ़ियां थी कि लगा ही नहीं यह कर्मचारियों ने बनाई है, लग रहा था कि यह किसी कॉलेज स्टूडेंट के हाथों की हैं। एसीएमएस एनडब्ल्यूआर डॉ अजीत सिंह ने कहा कि सभी रंगोलियां उम्मीद से कही ज्यादा बेहतरीन और खूबसूरत बनाई गई है। एसडीएम सीता वर्मा और उपायुक्त नगर निगम सीता वर्मा ने सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के द्वारा प्रस्तुत इतनी सुन्दर रंगोली बनाई गई है कि निर्णय करना ही मुश्किल रहा।

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार वंदना हिरानी भार्गव व कविता शर्मा, दूसरा योगिता थोमारे तथा तृतीय पुरस्कार संतोष कुमार गुप्ता व दौलत राम शर्मा की टीम को दिया गया। सभी को हॉस्पिटल के निदेशकणों अनिल मित्तल, सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल एवं मनोज मित्तल ने बधाई दीं।

इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना : नसीराबाद कैम्प में पहुंची कलक्टर दीक्षित

अजमेर। महिलाओं को मोबाईल फोन उपलब्ध कराने की इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के नसीराबाद कैम्प का मंगलवार को कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने अवलोकन किया साथ ही विकास कार्य का निरीक्षण भी किया।

कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि सरकार महिलाओं को जन कल्याणकारी योजनाओं तक सीधी पहुंच बनाने के लिए स्मार्ट फोन प्रदान कर रही है। इसके लिए जिले में शिविर संचालित किए जा रहे है। नसीराबाद उपखंड क्षेत्र दिलवाड़ा ग्राम में संचालित इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के शिविर का मंगलवार को अवलोकन किया गया। शिविर में विभिन्न काउण्टरों एवं जोन से जाकर व्यवस्थाएं देखी गई। मोबाईल फोन वितरण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के दिलवाड़ा शिविर में व्यवस्थाएं माकूल पाई गई। शिविरों में भीड़ का प्रबन्धन करने पर विशेष जोर दिया जाए। राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार ही विभिन्न जोन बनाकर कार्य को व्यवस्थित तरीके से किया जाए। प्रत्येक जोन में प्रवेश से पूर्व लाभार्थी की पात्रता जांची की जाए। केवल पात्र व्यक्तियों को ही जोन में प्रवेश की अनुमति हो।

यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसे गम्भीरता से किया जाए। लाभार्थियों की संख्या के अनुपात में भौतिक एवं मानवीय संसाधनों में वृद्धि की जाएगी। आवश्यकतानुसार कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा अन्य स्टाफ को नियुक्त कर कार्य की गति को बढाया जाए। पर्याप्त संख्या में मोबाइल सिम एवं मोबाइल फोन स्टॉक में रहने चाहिए। इसके लिए तीन दिन का बफर स्टॉक अग्रिम उपलब्ध रहना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के क्रियान्वयन के लिए समस्त विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए। कार्यकारी संस्था स्थानीय निकाय को स्थानीय आवश्यकता के अनुसार आवश्यक जोन एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी चाहिए।

कलक्टर ने सीता देवी को दिया मोबाइल फोन

न्यारा ग्राम की सीता देवी को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के माध्यम से मोबाइल प्राप्त हुआ था। उन्होंने शिविर में अपनी पसंद का मोबाइल फोन चुना। समस्त प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात उन्हें जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा मोबाइल फोन प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अंशुल आमेरिया, तहसीलदार महेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य श्रीकिशन गुर्जर सहित अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

नसीराबाद क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों का अवलोकन

नसीराबाद क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों का कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित ने अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखी। कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित ने यहां उपखण्ड अधिकारी कार्यालय का अवलोकन किया। मुख्य कार्यालय भवन में मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। कार्य की गुणवत्ता के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। मरम्मत कार्य समय पर पूर्व करने के लिए अधिकारियों को पाबन्द किया।

चुनाव शाखा तथा रिकाॅर्ड रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी प्रकार अम्बेडकर भवन में अस्थाई रूप से संचालित उपखण्ड कार्यालय में कार्मिकों को चुनाव कार्य को प्राथमिकता एवं गम्भीरता के साथ करने के लिए कहा। यहां विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की गई। इस दौरान दिए गए निर्देशों की पालना की साप्ताहिक रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

उन्होंने नसीराबाद सदर पुलिस थाने का निरीक्षण का कानून एवं शान्ति व्यवस्था की समीक्षा की। स्थानीय एसएचओ रोशन लाल सामरिया ने क्षेत्रा की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। विधानसभा चुनाव को प्राथमिकता पर रखने के निर्देश दिए। क्षेत्र के लाईसेन्सशुदा समस्त हथियारों को निर्धारित समय में पुलिस थाने में जमा कराएं। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अंशुल आमेरिया एवं तहसीलदार महेश कुमार भी साथ रहे।

अमरीका में गोलीबारी में 8 लोगों की मौत, बंदूक हिंसा पर नई चिंता पैदा

न्यूयॉर्क। अमरीका में पिछले सप्ताह गोलीबारी की कई घटनाएं हुईं। केंटुकी, फ्लोरिडा और कैलीफोर्निया राज्यों में आठ लोगों की जान गई है जिनमें हमलावर शामिल नहीं हैं। हाल ही में रविवार की सुबह अमरीका के लुइसविले शहर के एक रेस्तरां में गोलीबारी हुई। केंटुकी राज्य में हुई घटना में एक की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। स्थानीय मीडिया के अनुसार पुलिस संदिग्धों या संदिग्धों के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों से उनकी गुमनाम टिप लाइन पर कॉल करने का अनुरोध किया है। शनिवार दोपहर को अमेरिका के जैक्सनविले में एक डॉलर जनरल स्टोर में नस्लीय रूप से प्रेरित गोलीबारी हुई। फ्लोरिडा राज्य में गोलीबारी में हमलावर सहित कम से कम चार लोग मारे गये।

गोलीबारी ऐतिहासिक रूप से अश्वेत कॉलेज एडवर्ड वाटर्स यूनिवर्सिटी से कुछ ही दूरी पर हुई। जैक्सनविले शेरिफ टीके वाटर्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पीड़ित दो पुरुष और एक महिला सभी अश्वेत लोग थे। श्वेत बंदूकधारी रयान पामेटर (21) अपने माता-पिता के साथ फ्लोरिडा के क्ले काउंटी में रहता था।

पुलिस के अनुसार, उसने टैक्टिकल बनियान पहनकर उच्च शक्ति वाली राइफल और हैंडगन से गोलीबारी की। मीडिया ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पिछली अनैच्छिक प्रतिबद्धता के बावजूद पामेटर ने कानूनी रूप से ये हथियार खरीदे।

उसने अपने पीछे वह छोड़ दिया जिसे शेरिफ ने तीन घोषणापत्रों के रूप में वर्णित किया था जिसमें उसकी ‘नफरत की घृणित विचारधारा’ और हमले के लिए उसके मकसद को रेखांकित किया गया था। पुलिस के अनुसार माना जाता है कि पामेटर, जिसने हमले के बाद खुद को गोली मार ली थी, ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया।

अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने रविवार को एक बयान में कहा कि हमें स्पष्ट रूप से और मजबूती से कहना चाहिए कि श्वेत वर्चस्व का अमरीका में कोई स्थान नहीं है। रविवार शाम को सैकड़ों लोग जैक्सनविले गोलीबारी पीड़ितों के लिए प्रार्थना सभा और चर्च में एकत्र हुए।

गोलीबारी की तारीख जैक्सनविले में नस्लवादी अपराध की पांचवीं वर्षगांठ के साथ मेल खाती है, जब एक अन्य बंदूकधारी ने एक वीडियो गेम टूर्नामेंट के दौरान गोलीबारी की जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और फिर खुद को गोली मार ली। यह गोलीबारी वाशिंगटन में मार्च की 50वीं वर्षगांठ के साथ भी मेल खाती है, जो अमरीका में एक ऐतिहासिक नागरिक अधिकार घटना है।

एक और गोलीबारी बुधवार शाम को हुई जिसमें 59 वर्षीय सेवानिवृत्त वेंचुरा पुलिस सार्जेंट जॉन स्नोलिंग ने लॉस एंजिल्स शहर से 90 किमी दक्षिण में ट्रैबुको कैन्यन में एक ऐतिहासिक बाइकर बार में तीन लोगों और खुद की गोली मारकर हत्या कर दी और छह अन्य को घायल कर दिया।अधिकारियों ने कहा कि घायलों में हमलावर की पत्नी मैरी स्नोलिंग भी शामिल है, जो उसका निशाना थी। मैरी के साथी को घटनास्थल पर ही गोली मार दी गई थी।

अमरीका में लंबे समय तक समाज में बंदूक हिंसा एक विभाजनकारी और घातक मुद्दा रहा है। अमरीका रोग नियंत्रण और रोकथाम के सेंटर के अनुसार 2004 के बाद से अमरीका में बंदूक से संबंधित होने वाली मौतों में लगातार वृद्धि हो रही है, 2021 में यह 48,830 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है। इसके कारण देश में बंदूक हिंसा के प्रति लोगों में चिंता भी बढ़ रही है।

टोंक की महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ

जयपुर। टोंक जिले के वजीरपुर में रहने वाली एक महिला ने आयुष्मान अस्पताल में शनिवार रात को 4 बच्चों को जन्म दिया।

महिला का इलाज करने वाली डॉक्टर शालिनी अग्रवाल ने बताया कि टोंक के वजीरपुरा की रहने वाली महिला किरण कंवर की शादी को 4 साल होने के बाद भी कोई संतान ना थी। किरण अपना इलाज कराने को कुछ महीने पहले आयुष्मान हॉस्पिटल आई थी। इलाज के बाद वह प्रेगनेंट हुई और उसकी सोनोग्राफी के दौरान गर्भ में 4 बच्चे होने का पता चला। इसके बाद से ही महिला लगातार चिकित्सकों की निगरानी में अपना उपचार कराती रही।

शनिवार रात को महिला के पेट में दर्द होने की शिकायत के बाद परिजन उसे लेकर आयुष्मान हॉस्पिटल पहुंचे जहां महिला चिकित्सक शालिनी अग्रवाल ने महिला का ऑपरेशन कर प्रसव कराया। महिला 4 बच्चों जिनमें 2 लड़के और 2 लड़कियां हैं को जन्म दिया। फिलहाल 3 नवजात बच्चों का जनाना अस्पताल तो वहीं एक बच्चे और उसकी मां का आयुष्मान हॉस्पिटल में उपचार जारी है।

चीन में भारी बारिश और तूफान के मद्देनजर ब्लू अलर्ट जारी

बीजिंग। चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को आंधी-तूफान के मद्देनजर ब्लू अलर्ट जारी किया और देश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज सुबह से अगले 24 घंटे (बुधवार सुबह 8 बजे) तक हेइलोंगजियांग, जिलिन, जिआंगसु, फ़ुज़ियान, गुआंगडोंग, हैनान, युन्नान, सिचुआन और ताइवान द्वीप जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश और तूफान आने का अनुमान है।

केंद्र ने कहा कि इन क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग केन्द्र का अनुमान है कि अधिकतम प्रति घंटा वर्षा 60 मिलीमीटर से अधिक बारिश होगी, साथ ही आंधी, तूफान और ओलावृष्टि भी हो सकती है।

स्थानीय सरकारों और निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। स्कूलों और किंडरगार्टन को बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है, जबकि संभावित सड़क जलभराव और ट्रैफिक जाम के कारण ड्राइवरों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। चीन में चार स्तरीय मौसम चेतावनी प्रणाली है, जिसमें लाल सबसे गंभीर, उसके बाद नारंगी, पीला और नीला चेतावनी होती है।