Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 37 -
होम ब्लॉग पेज 37

गायक अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ के साथ की सगाई

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने गायक अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ के साथ सगाई कर ली है।अरमान मलिक ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सगाई की खबर दी है। अरमान मलिक ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से सगाई कर ली है। अरमान मलिक पिछले कई सालों से आशना श्रॉफ को डेट कर रहे थे।

अरमान मलिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर तीन फोटो शेयर की है। पहली तस्वीर में वह आशना को रिंग पहना रह हैं। वहीं, दूसरी फोटो में उन्हें गले लगाते और तीसरी तस्वीर में उनके माथे पर किस करते हुए नजर आए। पोस्ट के साथ अरमान ने कैप्शन में लिखा, और हमारा फॉरएवर बस अभी शुरु हुआ है।

जीवन में कभी भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए : अर्जुनराम मेघवाल

अजमेर। केन्द्रीय कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि भारत के चंद्रयान मिशन से यह संदेश मिलता है कि हमें जीवन में कभी भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए। यदि हमारे भीतर जिद और संकल्प हो तो असफलता को भी सफलता में बदला जा सकता है।

मेघवाल आज राजस्थान के अजमेर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र 2 सभागृह में आयोजित रोजगार मेले के अवसर पर नई नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां 250 ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र प्रदान किए जो अर्द्धसैनिक बलों में अब सेवाएं देंगे। इस अवसर पर मंच पर सांसद भगीरथ चौधरी, विधायक अनिता भेदल व वासुदेव देवनानी, सीआरपीएफ के आईजी विक्रम सहगल, डीआईजी एके सिंह व संजय यादव, कमाडेंट मोहन प्रकाश, डिप्टी कमाडेंट सुरेंद्र सिंह व राधाकृष्णन इत्यादि उपस्थित थे।

मेघवाल ने कहा कि चंद्रमा से हमारी देश की मातृशक्ति का सबसे ज्यादा लगाव रहा है, इसलिए यह स्वाभाविक है कि चंद्रयान तीन की सफलता में इसरो की महिला वैज्ञानिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं का यह कर्तव्य है कि अपनी आने वाली पीढ़ी को वे प्रदूषण मुक्त देश सौंपे। इसके लिए उन्होंने हर पूर्णिमा को रात को घर की लाइट बंद करके चंद्र प्रकाश में समय गुजारने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि भारत अब विभिन्न क्षेत्रों में एक बड़ी शक्ति के रूप में उभर रहा है। अब अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी विकसित देश अपनी सेटेलाइट अंतरिक्ष में भेजने के लिए भारत से संपर्क कर रहे हैं। इसके अलावा देश ऑटो मोबाइल, फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।

प्रारंभ में सीआरपीएफ के आईजी विक्रम सहगल ने केंद्रीय मंत्री एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सीआरपीएफ संपूर्ण विश्व में सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है। यह देश की एकता एवं अखंडता के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा के कुशल प्रबंधन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया। उल्लेखनीय है कि देश के 45 शहरों में आयोजित रोजगार मेले के आठवें संस्करण में अर्धसैनिक बलों में कुल 51,106 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। राजस्थान में अजमेर तथा जोधपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। देश में अब तक पिछले करीब एक वर्ष में पांच लाख से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा चुके हैं।

मोदी के कार्यक्रमों से रोजगार के अवसर खुल रहे हैं : अर्जुनराम मेघवाल

केन्द्रीय कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों से जहां रोजगार के अवसर खुल रहे हैं, वहीं विकसित भारत का संकल्प साकार हो रहा है।

राजस्थान में अजमेर के फायसागर रोड स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप-2 के सभागार में आज आयोजित रोजगार मेले में सुरक्षा, अर्द्धसैनिक बलों एवं अन्य विभागों के लिए 250 अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र देने के बाद मीडिया से बात करते हुए मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत रोजगार दिए जाने का अभिनव कर्म किया जा रहा है। इसके जरिए सिस्टम को पारदर्शी बनाया गया है और परीक्षा से लेकर सभी काम आनलाइन किए जा रहे है जिसमें घर बैठे नौकरी दी जा रही है।

मेघवाल ने राजस्थान की कानून व्यवस्था को बिगड़ी हुई बताते हुए कहा कि -यहां सरकार दो खेमों में बंटी हुई है। पहले दिन से ही ‘असुरक्षित भाव’ से सत्ता में काबिज है और पूरे साढ़े चार साल कुर्सी बचाने में लगे रहे और आज भी इसके लिए संघर्ष कर रहे है। गुड गवर्नेंस के नाम पर सत्ता में आई सरकार से गवर्नेंस गायब है।

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 156 के दावे को भी उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि उन्हें सर्वे को उजागर करना चाहिए। सच्चाई ये है कि इस बार बहुमत के साथ भाजपा सत्ता में आने जा रही है। इस मौके पर सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासूदेव देवनानी व अनीता भदेल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

 

डूंगरपुर जिले में हैड कांस्टेबल तीन हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

डूंगरपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने डूंगरपुर जिले में रामसागड़ा थाने के हैड कांस्टेबल रमेश चन्द्र यादव को एक मामले में तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की उदयपुर इकाई को शिकायत की कि उसके द्वारा दी गई शिकायत में कार्यवाही करने तथा उसके विरुद्ध दी गई शिकायत में कार्यवाही नहीं करने की एवज में हैड कांस्टेबल दस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

इस पर ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद यादव को परिवादी से तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गायेल के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है।

भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य-एल1 ले जाएगा 7 वैज्ञानिक पेलोड

चेन्नई। भारत का पहला सौर अन्वेषण मिशन आदित्य-एल1 उपग्रह सूर्य की सतह का व्यवस्थित अध्ययन करने के लिए देश में विभिन्न प्रयोगशालाओं द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित सात वैज्ञानिक पेलोड ले जाएगा। जो सितंबर के पहले सप्ताह में लाॅन्च किया जाएगा।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बताया कि कि आदित्य एल-1 के साथ 7 पेलोड (नीतभार) भी अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे। ये पेलोड सूरज की प्रकाशमंडल, वर्णमंडल और सबसे बाहरी परत का अध्ययन करेंगे। सात में से चार पेलोड लगातार सूर्य पर नजर रखेंगे जबकि तीन पेलोड परिस्थितियों के हिसाब से कणों और मैग्नेटिक फील्ड का अध्ययन करेंगे।

इसरो ने कहा कि आदित्य-एल1 मिशन के साथ सूर्य का व्यवस्थित अध्ययन करने के लिए सात वैज्ञानिक पेलोड ले जाएगा। इसके अलावा विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ (वीईएलसी) सौर कोरोना और कोरोनल मास इजेक्शन की गतिशीलता का अध्ययन करता है।

अंतरिक्ष यान वैद्युत-चुम्बकीय और कण और चुंबकीय क्षेत्र संसूचकों का उपयोग करके फोटोस्फीयर, क्रोमोस्फीयर और सूर्य की सबसे बाहरी परतों (कोरोना) का निरीक्षण करने के लिए सात नीतभार ले जाएगा। विशेष सहूलियत बिंदु एल1 का उपयोग करते हुए, चार नीतभार सीधे सूर्य को देखते हैं और शेष तीन नीतभार लाग्रेंज बिंदु एल1 पर कणों और क्षेत्रों का यथावस्थित अध्ययन करते हैं, इस प्रकार अंतर-ग्रहीय माध्यम में सौर गतिकी के प्रसार प्रभाव का महत्वपूर्ण वैज्ञानिक अध्ययन प्रदान करते हैं।

सौर अल्ट्रा-वायलेट इमेजिंग टेलीस्कोप (एसयूआईटी) पेलोड अल्ट्रा-वायलेट (यूवी) के निकट सौर प्रकाशमंडल और क्रोमोस्फीयर की तस्वीरें लेता है और यूवी के निकट सौर विकिरण भिन्नता को भी मापता है।

आदित्य सोलर विंड पार्टिकल एक्सपेरिमेंट (एएसपीईएक्स) और प्लाज्मा एनालाइजर पैकेज फॉर आदित्य (पीएपीए) पेलोड सौर पवन और ऊर्जावान आयनों के साथ-साथ उनके ऊर्जा वितरण का अध्ययन करते हैं।

सोलर लो एनर्जी एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर और हाई एनर्जी एल1 ऑर्बिटिंग एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर विस्तृत एक्स-रे ऊर्जा रेंज में सूर्य से आने वाली एक्स-रे फ्लेयर्स का अध्ययन करते हैं। मैग्नेटोमीटर पेलोड एल1 बिंदु पर अंतरग्रहीय चुंबकीय क्षेत्र को मापने में सक्षम है। आदित्य-एल1 के विज्ञान पेलोड देश में विभिन्न प्रयोगशालाओं द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किए गए हैं।

वीईएलसी उपकरण भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान, बैंगलोर में, इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स, पुणे में,एसयूआईटी उपकरण, भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला, अहमदाबाद में,एएसपीईएक्स उपकरण, अंतरिक्ष भौतिकी प्रयोगशाला, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, तिरुवनंतपुरम में, पापा पेलोड, सोलेक्स और हेल1ओएस पेलोड यू आर राव सैटेलाइट सेंटर, बेंगलूरु में और मैग्नेटोमीटर पेलोड इलेक्ट्रो ऑप्टिक्स सिस्टम प्रयोगशाला, बैंगलोर में विकसित किया गया है। सभी पेलोड इसरो के विभिन्न केंद्रों के निकट सहयोग से विकसित किए गए हैं।

पुष्कर के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से थांवला के दो कांवड़ियों की मौत

0

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के निकटवर्ती तीर्थराज पुष्कर के समीपवर्ती ग्राम तिलोरा के निकट बाड़ी घाटी के नजदीक अज्ञात वाहन की टक्कर से दो कावड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नजदीकी टंकी पूरा थांवला के 15 से 20 कावड़िये पुष्कर पवित्र सरोवर का जल लेकर रात 12 बजे थांवला के लिए रवाना हुए, जहां थांवला शिवालय में आज सावन के आखरी सोमवार को शिवाभिषेक तथा सहस्त्रधारा करना था लेकिन रात दो बजे बाद किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो कावड़िये हादसे के शिकार हो गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ चल रहे अन्य कावंड़ियों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी।

घटना की सूचना पर पुष्कर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को रात ही राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। मृतकों में हेमराज बावरी (16) तथा गणपतलाल बावरी (25) थांवला निवासी हैं। घटना में मौत की सूचना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।

आदर्श विद्या निकेतन पुष्कर मार्ग में स्मार्ट कक्षाओं का शुभारंभ


अजमेर
। भारत तेज गति से अपने विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है ऐसे समय में युगानुकुल तकनीक को समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में प्रभावी तरीके से अपनाना आवश्यक हो गया है लेकिन भारत के विकास की अवधारणा में भारतीय संस्कृति के संस्कारों के साथ तकनीक का समन्वय इसे विश्व में अद्वितीय बनाने में सक्षम होगा।

इस दिशा में स्थानीय विद्यालय द्वारा आज दो कक्षा कक्षों को स्मार्ट क्लास में रूपांतरित किया गया है यह निःसंदेह विद्यालय के भैया बहिनों को युगानुकुल शिक्षा दे पाने में विद्यालय के सामर्थ्य में और वृद्धि करने वाला सिद्ध होगा। यह विचार सोमवार को पुष्कर रोड स्थित आदर्श विद्या निकेतन में निर्मित नवीन स्मार्ट कक्षाओं के शुभारंभ के अवसर पर विद्या भारती राजस्थान के संगठन मंत्री गोविंद कुमार ने कही।

शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आरबीआई के सेवानिवृत्ति सहायक महाप्रबंधक त्रिलोकचंद अग्रवाल ने कहा कि आज भारत तकनीक के क्षेत्र में बहुत तेजी से प्रगति कर रहा है। ऐसे समय में भारत के प्रत्येक बच्चे को प्रभावी तकनीकी शिक्षा देने की आवश्यकता है इस दिशा में विद्या भारती द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय है।

प्रधानाचार्य भूपेंद्र उबाना ने बताया कि 21वीं सदी के कौशलों से युक्त भारतीय पीढ़ी को सांस्कृतिक मूल्यों की छांव में गढ़ने के लिए विद्यालय में रोबोटिक्स, 3डी, मैकेनिकल, ड्रोन तकनीक, सेंसर तकनीक आदि की पढ़ाई अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से करवाई जा रही है। स्मार्ट क्लास के द्वारा बाकी विषयों को भी रोचक और प्रभावी बनाया जा सकेगा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय सचिव योगेश गौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।

नीरज चोपड़ा ने जीता विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का पहला स्वर्ण

बुडापेस्ट। शीर्ष भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 40 साल के इतिहास में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीत लिया है।

टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज ने रविवार को हुए फाइनल में 88.17 के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ विश्व चैंपियन का ताज अपने सिर सजाया। पाकिस्तान के अरशद नदीम 87.82 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि चेक गणराज्य के जाकुब वाडलेच ने 86.67 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर कांस्य पदक हासिल किया।

नीरज के हमवतन किशोर जेना (84.77 मीटर) ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया। डीपी मनू 84.14 मीटर की थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहे। यह एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और ओलंपिक में स्वर्ण जीत चुके नीरज पेरिस ओलंपिक 2024 के लिये भी क्वालीफाई कर चुके हैं।

उन्होंने पिछले साल यूजीन में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में भी रजत पदक जीता था। नीरज के अलावा अंजू बॉबी जॉर्ज (महिला लंबी कूद, 2003) विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए पदक जीतने वाली एकमात्र एथलीट हैं।

राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन का महापड़ाव समाप्त

जयपुर। राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश व्यापी आह्वान पर तेरह सूत्री मांग पत्र को लेकर जयपुर में चल रहा महापड़ाव मांगों पर सहमति बनने के बाद रविवार रात समाप्त हो गया।

जगतपुरा स्थित सीबीआई फाटक के पास गत गत 21 अगस्त को शुरु हुआ महापड़ाव रविवार को सातवें दिन शाम को निगम प्रबंधन और सरकार के बीच हुई वार्ता के बाद समाप्त हो गया। राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर ने बताया कि रात आठ बजे निगम प्रबंधन और सरकार की और से वार्ता के लिए बुलावा आया। इसके बाद 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ऊर्जा भवन पहुंचा जहां ऊर्जा सचिव भास्कर सावंत, जयपुर डिस्कोम के प्रबंधक निदेशक, ऊर्जा मंत्री के निजी सचिव, मुख्य कार्मिक अधिकारी ने वार्ता की।

उन्होंने बताया कि वार्ता में पुरानी पेंशन की विसंगती के संबंध में जारी आदेश में निगम से स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए है और किसी कर्मचारी से पैसा नही लिया जाएगा वही एक निगम से दूसरे निगम में स्थानांतरण चाहने वालों की सूची यूनियन के लेटरपेड पर लिखकर देने पर मीटिंग का हवाला देते हुए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा।

नये केडर का ऑप्शन ले चुके टेक्नीकल हेल्पर कर्मचारियों के 2400 एवं 2800 ग्रेड पे के जयपुर डिस्कॉम की भांति फिक्सेशन डेट ऑफ जॉइनिंग से देने के लिए आगामी दिनों में आयोजित होने वाली बैठक में जोधपुर ओर अजमेर डिस्कोम को निर्देश जारी किए जाएंगे। हेल्पर द्वितीय की ग्रेड पे 1750 या 1850 से बढ़ाकर 2000 करने के संबंध में प्रमोशन चैनल पांच साल में करवा कर ग्रेड पे लागू करने की सहमति बनी।

आरजीएचएस स्कीम को विधुत निगमों में भी राज्य सरकार के अन्य विभागों के समान तरीके से लागू पर भी निगम प्रबंधन द्वारा जल्द आदेश जारी करने की सहमति प्रदान की। हार्डड्यूटी अलॉउंस राशि लिए प्रस्ताव बनाकर सरकार को भिजवाने, दिलाने, 12वीं पास अनुकंपा नियुक्ति कर्मचारियों को एलडीसी बनाने के लिए आज की मीटिंग का हवाला देकर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने और शीघ्र निर्णय करने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार एफआरटी टीम एवं जीएसएस संचालन के लिए लगाए गए कर्मचारियों को ठेकेदारी से मुक्त करके संविदा पर लगाने के संबंध में निगम प्रबंधन ने कहा कि इस बजट घोषणा की जल्द क्रियान्वयन कराया जाएगा। साथ ही इनके वेतन संबंधित कोई शिकायत है तो लिखकर देने पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। साथ ही कही किसी कंपनी से किसी कर्मचारी को निकाला गया है तो उन्हें वापिश लगाया जाएगा। साथ ही यूनियन को कार्यालय का आवंटन दो दिन में जारी करने का निर्णय किया गया।

इसके बाद ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से बात कर हड़ताल समाप्त करने का ऐलान किया गया। बाद में आंदोलनकारियों ने महापड़ाव और कार्य बहिष्कार को समाप्त कर दिया।

जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में राजस्थान प्रीमियर लीग शुरू

जोधपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) द्वारा आयोजित राजस्थान प्रीमियर लीग जोधपुर में रविवार से बरकतुल्ला खां स्टेडियम में शुरू हुआ।

इसका शुभारंभ राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, ब्राण्ड एम्बेसेडर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव, आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत, गायक रवीन्द्र उपाध्याय आदि अतिथियों की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर मिश्र ने प्रीमियर लीग की ट्रॉफी का अनावरण किया। उन्होंने शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए इसके आयोजन के लिए वैभव गहलोत एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि जब भी क्रिकेट मैच होता है तब जुनून की हद तक डूबकर लोग इसे देखते हैं।

उन्होंने कहा कि खेलों की यही बड़ी विशेषता है कि वहां हार-जीत प्रमुख नहीं होती बल्कि वहां स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा होती है जिसमें टीम भावना से खेलों की सार्थकता का दिग्दर्शन होता है। खेल व्यक्ति को उदात्त बनाते हुए बल्कि समूह के लिए सोचने को प्रेरित करते हैं।

राज्यपाल ने स्वामी विवेकानन्द के विचारों को उद्धृत करते हुए कहा कि युवा अपने जीवन में खेलों और योग को अपनाते हुए शारीरिक सौष्ठव के साथ तन-मन स्वस्थ रखते हुए व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास को सम्बल प्रदान करें और भगवद्गीता के संदेश को आत्मसात करते हुए फल की कामना से परे रहकर समाज-जीवन के हर क्षेत्र में प्रतिबद्धता से कर्म करें।

मिश्र ने विश्वास जताया कि राजस्थान प्रीमियर लीग की ये प्रतियोगिताएं राजस्थान में युवाओं को खेलों से जुड़ने के लिए आकर्षित करेंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि प्रदेश में वे इस तरह के खेलों के प्रोत्साहन के साथ ही भारतीय संस्कृति में समाहित योग से अधिकाधिक युवाओं को जोड़ने के लिए महत प्रयास करें।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान प्रीमियम लीग आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आज सिर्फ इसका शुभारंभ ही नहीं है बल्कि यह क्षण अपने आप में एक इतिहास रच रहा है क्योंकि जब कभी आरपीएल का जिक्र होगा तो जोधपुर की धरती, यहां के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम का भी जिक्र होगा। उन्होंने आयोजन की आशातीत सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पहल से राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों और खेल प्रतिभाओं को एक मंच मिलेगा। इसकी जोधपुर से शुरूआत होना सुखद अनुभूति और विशेष अवसर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल और खेल प्रतिभाओं के सर्वांगीण उत्थान के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है। इसी क्रम में राज्य में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के बाद अब शहरी ओलंपिक भी आयोजित किया जा रहा है। इन ओलंपिक में हर वर्ग और हर आयु के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

गहलोत ने राजस्थान मिशन 2030 का जिक्र किया और कहा कि राजस्थान प्रदेश आने वाले समय में खेल जगत में एक अलग मुकाम बनाएगा। मुख्यमंत्री ने ब्राण्ड एम्बेसेडर कपिलदेव को स्मृति चिह्न भेंट किया।

आरसीए के मुख्य संरक्षक एवं राजस्थान विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को बधाई दी और राजस्थान की खेल प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य की आशा जताते हुए कहा कि इस स्टेडियम से खेलने वाली खेल प्रतिभाएं राजस्थान का नाम रोशन करेंगी।

कपिल देव ने राजस्थान प्रीमियर लीग आयोजन को आरसीए का बेहतर कदम बताया और कहा कि इस लीग के साथ खेल प्रतिभाओं को नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल को पूरे जोश और खेल भावना से खेलने का आह्वान किया।

आरंभ में वैभव गहलोत ने सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए राजस्थान प्रीमियर लीग आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और प्रदेश में क्रिकेट तथा खिलाड़ियों के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा लंबे समय से राज्य की अपनी एक अलग लीग शुरू करने की मांग चल रही थी, जिसको देखते हुए क्रिकेट प्रेमियों एवं क्रिकेट प्रतिभा को एक मंच देने के लिए आज यह लीग आरंभ की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री का अभार जताते हुए कहा कि उन्होंने निरन्तर रूप से आरसीए को अपना विश्वास और सहयोग दिया जिससे राजस्थान आज क्रिकेट के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को मंच देने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

मैदान में सभी छह टीमों के कप्तानों के साथ गायक रविन्द्र उपाध्याय ने सुमधुर स्वरों में आरपीएल का थीम एंथम गाया। गायिका कनिका कपूर ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया में दुर्घटनाग्रस्त अमरीकी विमान से तीन शव बरामद

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी तट पर एक अमरीकी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मलबे से तीन अमरीकी नौसैनिकों के शवों को बरामद किया गया और तलाश अभियान मिशन जारी है।

आस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र (एनटी) के तट पर रविवार को एक नियमित सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। अमरीकी एमवी -22बी ऑस्प्रे विमान पर 23 कर्मी सवार थे।

डार्विन में मरीन रोटेशनल फोर्स ने रविवार रात तीन नौसैनिकों की मौत और अन्य 20 के घायल होने की पुष्टि की, जिनमें से पांच को इलाज के लिए रॉयल डार्विन अस्पताल ले जाया गया।

सोमवार को इस दुर्घटना के बारे में नवीनतम जानकारी देते हुए एनटी पुलिस आयुक्त माइकल मर्फी ने ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एबीसी) रेडियो को बताया कि आपातकालीन सेवाओं के बाद तीन अमेरिकी नौसैनिकों के शव बरामद हुए है।

उन्होंने कहा कि बचाव अभियान टीम ने डार्विन से लगभग 60 किमी उत्तर में मेलविले द्वीप पर उबड़-खाबड़ इलाके से शवों को निकालने के लिए रात भर अभियान चलाया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने आज एबीसी टीवी को बताया कि सरकार ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और हरसंभव मदद करने के लिए अमेरिकी राजदूत कैरोलिन कैनेडी के संपर्क में है।