Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 38 -
होम ब्लॉग पेज 38

सबगुरु राशिफल : 28 अगस्त सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। सावन मास, शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम 06.23 बजे बाद त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। आज व्यापार आदि संबंधित कार्यों के लिए भी लाभदायक दिन सिद्ध होगा। घर में कोई शुभ कार्य का आयोजन हो सकता है। निवेश से आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है। दोपहर बाद स्वास्थ्य केे प्रति सजग रहें।

वृषभ :- आज का दिन मिला-जुला असर वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आप किसी नई कार्य-योजना पर काम कर सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद हो सकता है। व्यापारियों को फिलहाल यात्रा करने का लाभ नहीं होगा। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति हो सकती है।

मिथुन :- आज नकारात्मक विचारों को मन से दूर रखना हितकर रहेगा। खान-पान का ध्यान रखिएगा। इसके अलावा कोई अकारण खर्च भी आज करना पड़ सकता है। किसी जरूरी काम से बाहर भी जाना पड़ सकता है। फिलहाल आपका धन का खर्च अधिक न हो, इसका ध्यान रखने की खास जरूरत है।

कर्क :- आज आपको अपने मन के सारे काम करने के पूरे अवसर प्राप्त होंगे। वहीं आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। आज अचानक धन खर्च करना पड़ सकता है। नौकरी- व्यवसाय में परिस्थिति अनुकूल बनी रहेगी। अपने गुस्से को काबू में रखने का लाभ मिलेगा। फिलहाल किसी नए काम की शुरुआत मत करिए।

सिंह :- आज व्यापार विस्तार के लिए नई योजनाओं को अमल में ला सकते हैं। आज किसी अच्छे काम के लिए धन खर्च होगा। विदेश से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। फिलहाल प्रबल लाभ के योग बन रहे हैं। आकस्मिक धन खर्च होगा। भागीदारों के साथ आंतरिक मतभेद हो सकते हैं। किसी नए कार्य की शुरुआत आज करने से बचें।

कन्या :- आज का दिन सुख व शांतिपूर्वक बीतेगा। श्रम के साथ-साथ कला के प्रति भी अभिरुचि बनी रहेगी। व्यापार के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। व्यवसाय व कार्यक्षेत्र में स्थिति आपके अनुकूल बनेगी और साथी कर्मचारियों का सहयोग भी प्राप्त होगा।

तुला :- आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। आपका स्वास्थ्य कुछ नरम बना रहेगा। परिवार या कार्यक्षेत्र में किसी से बड़ा वाद-विवाद हो सकता है। परंतु दोपहर बाद से आपकी स्थिति में सुधार आता जाएगा। वहीं आज आप किसी कलात्मक विधा के प्रति आर्कषित हो सकते हैं।

वृश्चिक :- आज संपत्ति संबंधित कार्यों में पूर्णतः सफलता प्राप्त होगी। भाई-बंधुओं का पूरा सहयोग मिलेगा। वहीं सभी प्रतिस्पर्धी परास्त होंगे। परंतु दोपहर बाद से कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। व्यावहारिक जीवन में अपयश मिलने की संभावना भी बनी हुई है। आज दिन खत्म होने तक कोई भारी धन हानि का भी योग बन रहा है।

धनु :- आज किसी करीबी की बात से मन दुख सकता है। वहीं स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। आज का दिन आध्यात्मिक प्रवृत्तियों के लिए बहुत अच्छा है। व्यवसाय में आर्थिक लाभ भी होगा। दोपहर बाद से सभी अधूरे काम पूरे होते नजर आएंगे। आज आपके शत्रु कमजोर रहेंगे। ईश्वर का ध्यान करें।

मकर :- आज धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में आज वृद्धि होगी। व्यापार में भी वातावरण अनुकूल बना रहेगा। आज आपके हर कार्य सरलता से पूर्ण होंगे। फिर भी दोपहर बाद से आपके विचारों में नकारात्मक प्रभाव बढ़ सकते हैं। इससे हताशा बढ़ेगी। शेयर में निवेश का अच्छा लाभ मिलेगा।

कुंभ :- आज मिला-जुला दिन है। धार्मिक और सामाजिक कार्यों के पीछे अधिक धन खर्च होगा। करीबी लोगों के साथ वाद-विवाद से मन अशांत रहेगा। दोपहर बाद आज सभी कार्य सरलतापूर्वक पूरे होते नजर आएंगे। वहीं दफ्तर में आपके प्रभाव क्षेत्र में भी वृद्धि होगी। उच्च अधिकारियों की कृपादृष्टि आप पर बनी रहेगी।

मीन :- व्यावसायिक तथा अन्य क्षेत्रों में आज का दिन आप के लिए लाभप्रद रहेगा। किसी शुभ कार्य के आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं। आस-पास के क्षेत्रों की यात्रा तथा मित्रों से उपहार आदि मिल सकते हैं। दोपहर बाद हर कार्य में कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता है। व्यावसायिक कार्यों में सरकारी प्रभाव से काम बनते नजर आएंगे।

निर्भीक पत्रकार की लेखनी से ही लोकतंत्र मजबूत : सतीश पूनियां

एनयूजेआई का 2 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न
जयपुर। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, इंडिया का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार को यहां जयपुर स्थित निम्स सभागार में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में पत्रकार हितों को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए गए।

राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वयं को मेजबान बताते हुए देश भर के 22 राज्यों से आए 1500 से अधिक पत्रकारों का स्वागत किया और कहा कि 90 के दशक में जब ऐसा अधिवेशन जयपुर में हुआ था तब वे छात्र संगठन के साथ जुड़े थे और कुर्सियां लगाई थी, आज इसी संगठन के तत्वावधान में हो रहे कार्यक्रम में वह मंच पर हैं।

उन्होंने इसे पत्रकारों की कलम की ताकत बताते हुए कहा कि वे स्वयं उदाहरण हैं कि कुर्सी लगाने वाले को आज उसी मंच की कुर्सी पर बैठाया गया है। उन्होंने कहा कि खेत में किसान का पसीना गिरता है तभी फसल लहराती है, सीमा पर जवान का शौर्य दमकता है तब देश सुरक्षित रहता है, नींव में श्रमिक का पसीना गिरता है तब बुनियाद मजबूत होती है, उसी तरह सच्चे और निर्भीक पत्रकार की कलम की स्याही जब कागज पर उभरती है, तब लोकतंत्र मजबूत होता है।

पूनियां ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के बाद भी पत्रकार सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं यह वाकई गहरी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि शौर्य की धरती राजस्थान से किए गए एन यू जे आई के शंखनाद में उनका पूरा सहयोग रहेगा। सच्ची और निर्भीक पत्रकारिता के लिए वे सदैव साथ खड़े नजर आएंगे।

पत्रकार सुरक्षा के मुद्दे पर वे सदैव पत्रकारों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को लेकर भी वे सहमत है और इसके निराकरण में भी वे सहयोग की भूमिका में रहेंगे। पूनियां ने भी सवाल उठाया कि जिस तरह आज सोशल मीडिया का बोलबाला बढ़ गया है, अपुष्ट सूचनाओं की बाढ़ सी आ जाती है, इन परिस्थितियों में सही और गलत पत्रकार की पहचान मुश्किल का काम है, इस जद्दोजहद का रास्ता ढूंढने की आवश्यकता है।

फेक न्यूज़ और फर्जी पत्रकारों के खिलाफ आंदोलन चलेगा एनयूजेआई

नेशनल यूनियन का जर्नलिस्ट इंडिया (एनयूजेआई) ने ऐलान किया है कि वह फेक न्यूज़ और फर्जी पत्रकारों के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी। यह ऐलान एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी ने रविवार को यहां जयपुर स्थित निम्स सभागार में चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन पर किया। उन्होंने कहा कि इसी आंदोलन के साथ छोटे और मध्यम अखबारों की आर्थिक सहायता बढ़ाने के लिए भी सरकार से आग्रह किया जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि एनयूजेआई का आंदोलन किसी सरकार के खिलाफ नहीं है, यह आंदोलन पत्रकारिता और पत्रकार के संरक्षण, सुरक्षा, पत्रकार की आजीविका, स्वास्थ्य और उसके परिवार के यथोचित जीवन यापन के नीति निर्धारण को लेकर होगा ताकि पत्रकारिता की साख बरकरार रहे।

रास बिहारी ने कहा कि आज पत्रकार अपने बच्चों को पत्रकार नहीं बनना चाहता। इससे समझा जा सकता है कि पत्रकारिता क्षेत्र की साख कितनी रही है और यह भी सही है कि इसे बचाने के लिए मौजूदा पीढ़ी के पत्रकारों को ही आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो दिल्ली में देश भर के पत्रकार पत्रकारिता की साख बचाने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी करेंगे। इन सभी प्रयासों में सभी पत्रकार संगठनों को साथ रहने की अपील की गई है।

निर्भीक पत्रकारिता के सहयोग को हरदम रहेंगे तत्पर; डॉ. पंकज सिंह

समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि निम्स के निदेशक डॉ. पंकज सिंह ने देश पर से आए पत्रकारों का अभिनंदन करते हुए कहा कि पत्रकार जागरूकता का पर्याय है, गरीब की दबी हुई आवाज को मुखर करने वाली कलम है, पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए निस्वार्थ संघर्ष करने वाली ऊर्जा है। उन्होंने कहा कि कई लोगों का व्यक्तित्व स्वतः ही पत्रकारिता के गुणों वाला होता है। उन्होंने मलाला यूसुफजई का जिक्र करते हुए कहा कि बालपन में ही दहशतगर्दों से ना डरना भी एक तरह से उसका पत्रकारिता का गुण कहा जा सकता है ऐसे व्यक्तित्व वाले ही आगे चलकर समाज में बदलाव का बिगुल बजाते हैं। उन्होंने कहा कि निर्भीक पत्रकारिता के लिए वह हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।

ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को भी उठाएगा एनयूजेआई

समापन समारोह से पूर्व जार की जयपुर ग्रामीण इकाई के संरक्षक रामजीलाल शर्मा व जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा द्वारा ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को लेकर दिए गए प्रस्तावों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों के अधिस्वीकरण की राह भी आसान होनी ही चाहिए। हर पत्रकार और उसके परिवार के स्वास्थ्य व शिक्षा को लेकर सरकार को बेहतर योजना पर विचार करना चाहिए। रास बिहारी ने यह भी कहा कि संगठन ने अब यह निर्णय किया है कि संख्या पर नहीं गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाएगा, संगठन अब संख्या बल पर नहीं बल्कि निर्भीक और प्रभावी व्यक्तित्व वाले पत्रकारों पर फोकस करेगा। समापन सत्र में प्रेस काउंसिल इंडिया के सदस्य प्रज्ञानानंद चौधरी, प्रसन्ना मोहंती ने भी विचार रखे और कहा कि पत्रकार सुरक्षा के लिए सभी पत्रकारों को एकजुट होना होगा।

कार्यक्रम में एनयूजेआई के पूर्व महासचिव प्रसन्न मोहंती ने राजस्थान में भी अधिस्वीकरण कमेटी में वरिष्ठ पत्रकारों के पैनल की आवश्यकता पर बल दिया, साथ ही राजस्थान सरकार से यह आग्रह किया कि पत्रकारों की आकस्मिक सहायता के लिए कम से कम 10 लाख रुपये का अनुदान निर्धारित करे। एनयूजेआई के राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप तिवारी ने जार राजस्थान की ओर से की गई व्यवस्थाओं पर आभार जताते हुए कहाँ कि 28 साल पहले हुए आयोजन की तरह यह भी ऐतिहासिक आयोजन हुआ।

आश्रय केयर होम की छात्राओं ने पत्रकार अतिथियों को बांधे रक्षा सूत्र

राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान जयपुर के आश्रय केयर होम की छात्रों ने अतिथियों को तिलक लगाया तथा रक्षा सूत्र बांधे। आश्रय केयर होम के संस्थापक आनंद कुमार डालमिया व बीना डालमिया ने बताया कि आश्रय ऐसी बालिकाओं को आश्रय देता है जिनका इस दुनिया में कोई भी नहीं रहा हो।

सभी पत्रकारों का स्मृति चिह्न भेंट

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान जार की मेजबानी में इस वर्ष जयपुर में आयोजित इस राष्ट्रीय अधिवेशन के संयोजक व जार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, पूर्व प्रदेश महासचिव संजय सैनी व अन्य पदाधिकारियों ने एनयूजेआई के पदाधिकारियों सहित देशभर से आए पत्रकार साथियों को जार राजस्थान की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनन्दन किया।

पत्रकार सुरक्षा के लिए सरकार से वार्ता का मार्ग निकालेंगे – कुलस्ते

इससे पूर्व, अधिवेशन के पहले दिन सांध्यकालीन सत्र में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि पारदर्शिता और निष्पक्षता से ही पत्रकारिता लंबी दूरी तक जा सकती है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए सुरक्षा का वातावरण भी होना ही चाहिए पत्रकारों की सुरक्षा व अन्य समस्याओं को लेकर वे सरकार से वार्ता का मार्ग निकालेंगे।

पत्रकारों ने किया दर्शनीय स्थलों का भ्रमण

अधिवेशन के समापन पर देश भर के आए पत्रकारों को जयपुर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक आमेर महल समेत अन्य स्थलों का भ्रमण कराया गया। सभी पत्रकारों को आमेर महल के इतिहास की भी जानकारी दी गई। पत्रकार महल का भ्रमण कर अभिभूत हो गए। उन्होंने मोबाइल के कैमरे से इस भ्रमण की स्मृतियों को संजोया।

कोटा में दो कोचिंग छात्रों ने की सुसाइड, एक 6ठीं मंजिल से कूदा, दूसरे ने लगाई फांसी

कोटा। राजस्थान की कथित कोचिंग सिटी कहे जाने वाले कोटा में रविवार का अवकाश होने के बावजूद टेस्ट लिए जाने के बाद दो कोचिंग छात्रों ने आत्महत्या कर ली।

एक कोचिंग छात्र अपने ही कोचिंग संस्थान की छठी मंजिल से कूद गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे कोचिंग छात्र ने टेस्ट देने के बाद अपने हॉस्टल में फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। अगस्त महीने में शहर में किसी कोचिंग छात्र के आत्महत्या करने की यह सातवीं घटना है।

कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के एक मकान में रहने वाले कोचिंग बिहार से आए छात्र आदर्श ने फ़ांसी का फ़ंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार रात करीब आठ बजे इस मामले का पता उस समय लगा जब खाना खाने के लिए उसने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला।

जैसे-तैसे दरवाजा खोल कर अन्य छात्र जब कमरे में पहुंचे तो छात्र आदर्श फ़ांसी के फ़ंदे से लटका हुआ मिला जिसे कोटा के एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है।

इसके पहले कोटा में रविवार को एक और कोचिंग छात्र ने अपने ही कोचिंग संस्थान की छठी मंजिल से कूद गए आत्महत्या कर ली। विज्ञान नगर स्थित इस कोचिंग संस्थान में रविवार को अवकाश देने होने के बावजूद टेस्ट के लिए बुलाए गए महाराष्ट्र के लातूर से कोचिंग के लिए आए छात्र 16 वर्षीय अविष्कार संभाजी कासले ने टेस्ट देकर घर पर इन्तजार कर रही अपनी नानी के पास वापस लौटने की जगह कोचिंग संस्थान की छठी मंजिल पर पहुंचकर ऊपर से कूदकर अपनी जान दे दे।

शहर में कोचिंग छात्र के आत्महत्या करने की अगस्त महीने में यह पांचवीं घटना है जबकि इस साल के अब तक बीते आठ महीनों में कोटा में 22 कोचिंग छात्रों ने आत्महत्या कर ली है या उनकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई।

जयपुर : आर्थिक तंगी से परेशान परिवार ने विषाक्त सेवन किया, महिला एवं बच्चे की मौत

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में आर्थिक तंगी से परेशान एक परिवार ने खुदकुशी के लिए सामूहिक विषाक्त सेवन किया जिसमें महिला एवं उसके पांच वर्षीय पुत्र की मौत हो गई जबकि महिला के पति एवं पुत्री की हालत गंभीर बनी हुई है।

थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया मूलतः मानसरोवर निवासी मनोज शर्मा (30) प्रताप नगर में सेक्टर-26 स्थित मकान में किराए से परिवार सहित रहता है। उसके परिवार में पत्नी साक्षी (28) बेटी निया (5) और पांच माह का बेटा अथर्व है। मनोज निजी कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन कुछ समय से वह बेरोजगार चल रहा था।

बताया गया है कि मनोज ने आर्थिक तंगी के चलते कल देर रात अपनी पत्नी, बेटा-बेटी के साथ मिल कर जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर मनोज कैब से पत्नी और बच्चों को लेकर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचा। यहां चिकित्सकों ने साक्षी और अथर्व को मृत घोषित कर दिया वहीं मनोज को सवाईमान सिंह और बेटी निया को जेके लोन रेफर किया गया है। फ़िलहाल दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

संस्कृत भारती की ओर से संस्कृत सप्ताह शुरू, होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

0

अजमेर। संस्कृत को जन जन तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प संस्कृत भारती अजमेर प्रन्यास की ओर से हर साल की तरह विश्व संस्कृत दिवस पर 27 अगस्त से आगामी 2 सितंबर तक चलने वाले संस्कृत सप्ताह की शुरुआत हुई। सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं तथा आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम संयोजिका रीना चौधरी व सहसंयोजिका बबली चौहान ने बताया कि इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 व वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 12 के बच्चे भाग ले सकेंगे। एकल प्रतियोगिताओं मंत्र, श्लोक पाठ, श्लोकाधारित चित्र निर्माण में प्रत्येक वर्ग में एक स्कूल से दो दो प्रतियोगी भाग ले सकेंगे जिन्हें अलग अलग प्रस्तुति देनी होगी।

समूह प्रतियोगिताओं नृत्य एवं गीत में प्रत्येक वर्ग में एक स्कूल से एक समूह भाग लेेगा जिसमें प्रतिभागियों की संख्या न्यूनतम 3 और अधिकतम 5 हो सकेगी। प्रतियोगियों के नाम संस्कृत सप्ताह हसंयोजक को प्रतियोगिता के एक दिन पहले तक उपलब्ध कराने होंगे। प्रतियोगिताएं सुबह 9 बजे से प्रारंभ होंगी।प्रतियोगियों को 30 मिनट पूर्व उपस्थित होना होगा।

31 अगस्त को संस्कृत समूहगीत प्रतियोगिता, 1 सितंबर को मंत्र व श्लोकाधारित चित्र निर्माण तथा संस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी तरह 2 सितंबर को संस्कृत समूह नृत्य प्रतयोगिता होगी। इन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वालों को पुरस्कार 2 ​सितंबर को समापन समारोह में प्रदान किए जाएंगे।

ब्यावर : धोखाधड़ी के मामले में फायनेंस कम्पनी के दो निदेशक अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर रेंज के नवगठित ब्यावर जिले में पुलिस ने आज प्रारम्भिक साक्ष्यों के आधार पर एक फायनेंस कम्पनी को बेनकाब कर उसके दो निदेशक को गिरफ्तार कर लिया।

अजमेर रेंज आईजी लता मनोजकुमार ने ब्यावर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र चौधरी तथा एएसपी मनीष चौधरी की मौजूदगी में पत्रकारों को इस प्रो एक्टिव पुलिसिंग कार्यवाही की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्यावर में एक कम्पनी ज्यादा पैसा कमाने की ललचाई स्कीमों में भोलीभाली जनता का पैसा नियोजित करा भागने की फिराक में थी।

उस कम्पनी का सत्यापन करवाने के बाद जानकारी में आया कि यह राज्य में वित्तीय कार्य के लिए पंजीकृत नहीं है और अवैधतौर पर कारोबार कर रही है। स्कीम भी ऐसी हैं जिसमें 200 से 400 प्रतिशत रिटर्न का लालच दिया गया है। कम्पनी की ओर से आठ स्कीमों में जनता के करोड़ों रुपए इन्वेस्ट कराए गए हैं। कम्पनी ने करीब दो सौ जमाकर्ताओं से निवेश हासिल किया है।

उन्होंने बताया कि कम्पनी भागे और लोगों का पैसा डूबे इससे पहले ही ब्यावर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कम्पनी के दो निदेशक रोहित कुमार दवे तथा अमरीश मेहता को गिरफ्तार कर लिया है। खास बात ये है कि ब्यावर थाना एसएचओ की ओर से कम्पनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

प्रारम्भिक पड़ताल में कम्पनी में करोड़ों के निवेश में 130 लोग राजस्थान के तथा 70 से 80 लोग राज्य से बाहर के हैं। फाइनेंस कम्पनी एक्वा वांटो कान्ट्रेट के कार्य स्थल को भी पुलिस ने सील कर दिया है। मामले में पुलिस अनुसंधान में जुटी है।

अश्विनी पाठक 30 सितम्बर को अजमेर में करेंगे भव्य सुंदरकांड पाठ

0

अजमेर। पंडित आत्माराम व्यास जन्म शताब्दी वर्ष समारोह समिति, सुरेश शर्मा स्मृति, केशव माधव परमार्थ मण्डल अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 30 सितम्बर को अश्विनी पाठक का भव्य सुंदरकांड पाठ आयोजन किया जाएगा।

मंयक दाधिच ने बताया कि आज एक बैठक कार्यक्रम स्थल हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) स्थित सिंधुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर रखी गई जिसमें अहमदाबाद वाले पूज्य गुरूजी अश्विनी पाठक का विशाल सुंदरकांड का पाठ आयोजित किए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई। आने वाले समय में आसन बुक करने का स्थान निर्धारित किया जाएगा।

कंवल प्रकाश ने बताया कि 23 वर्षों से भी अधिक 8522 दिन से लगातार निरंतर पाठ करने वाले अश्विनी पाठक का अजमेर में 8680वां पाठ का आयोजन होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कमेटियां बनाई जाएंगी व हर घर में इस पाठ का प्रचार प्रसार किया जाएगा।

बैठक में पुनीत दाधिच, ज्ञान सारस्वत, विजय प्रकाश तत्वेदी, सुभाष काबरा, शंकर सिंह राठौड़, दिलीप विष्णु, मनोज कुमार सैन, विमल काबरा, श्याम सुन्दर सांखला, अनिल कुमार जोशी, भंवर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

महेंद्र लोंगेशा श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

0

देसूरी। श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा देसूरी के चुनाव में घाणेराव के महेंद्र लोंगेशा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। लोंगेशा पंचायत समिति के सदस्य रह चुके हैं। वर्तमान में घाणेराव ग्राम सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष व देसूरी भाजपा मंडल महामंत्री भी हैं। इसी के साथ पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध चुनी गई।

सोनाणा खेतलाजी जूनीधाम प्रांगण में रविवार को संस्थान सरंक्षक पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल, केंद्रीय पर्यवेक्षक मगाराम सोनल, चुनाव अधिकारी मदनलाल बामनिया, सहायक चुनाव अधिकारी भानाराम जयपाल एवं केसाराम अनकिया, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद पाल सिंह मेघवाल, जिला सचिव नारायणलाल तंवर, जिला कार्यकारिणी सदस्य रमेश भाटी की मौजूदगी में आयोजित चुनाव बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश मोबारसा, नारलाई, उपाध्यक्ष प्रेमाराम मेघवाल नाड़ोल, मूलाराम परमार, आना, छोगाराम बडौद, तुलसाराम बागरेचा अटाटिया व लिखमाराम चौहान नयागांव, कोषाध्यक्ष नेमाराम राठौड़ डायलाना कलां, सहकोषाध्यक्ष पंकज मकवाना डायलाना कला, सचिव भूराराम मोबारसा राजपुरा व सहसचिव नेनाराम सोलंकी देसूरी को निर्विरोध चुना गया। इसी के साथ बैठक में भवन निर्माण समिति अध्यक्ष पूर्व सरपंच प्रवीण कुमार सोलंकी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया हैं।

बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष देदाराम वाघोणा, निवर्तमान सचिव ताराराम भादरू, निवर्तमान कोषाध्यक्ष प्रकाश मोबारसा, पूर्व सचिव मांगीलाल गहलोत, पूर्व कोषाध्यक्ष तुलसीराम बोस, मेघवाल समाज 14 गांव परगना अध्यक्ष श्रीपाल मेघवाल, वरिष्ठ नागरिक गोमाराम मोबारसा, रामलाल मोबारसा, ताराचंद मोबारसा सहित बड़ी संख्या में संस्थान सदस्य मौजूद रहे। बैठक संचालन ललितेश मेघवाल ने किया।

श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर नशा मुक्ति के लिए उमड़े श्रद्धालु


अजमेर।
समीनवर्ती सर्वधर्म धार्मिक स्थल श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवारीय मेले के साथ पवित्र श्रावण मास एवं तेज गर्मी व उमस के बीच श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि धाम पर चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान का उद्देश्य न सिर्फ जनसाधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जनआन्दोलन का रूप देना है ताकि इस नशामुक्ति महाअभियान में हर आदमी जुड़कर अपना योगदान दे सके।

उन्होंने कहा कि देश में राजगढ़ मसाणिया भैरव धाम की पहचान नशा मुक्ति भैरव धाम के रूप में हो चुकी है। श्रद्धालुओं में यह धारणा बन रही है कि धाम पर आने के पश्चात बाबा भैरव व मां कालिका के आशीर्वाद से स्वतः ही नशा त्यागने की भावना जागृत हो जाती है जिससे श्रद्धालु नशा मुक्ति अभियान का हिस्सा बन जाता है।

पिछले कई वर्षों से नशा मुक्ति महाअभियान अनवरत जारी है जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने स्वैच्छा से सभी प्रकार के नशे का त्याग कर चुके हैं। राजगढ धाम से मिलने वाली चमत्कारी चिमटी का सेवन करने के पश्चात् नशे की प्रवृत्ति त्यागने का मन स्वतः ही बन जाता है।

धाम पर पहुंचे लगभग 35000 श्रद्धालुओं में से लगभग 2500 श्रद्धालुओं ने अपने दोनों हाथ उठाकर जीवन में दोबारा नशा नहीं करने का संकल्प लिया जिसमें पुरूषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक रही। नशा त्यागने वाले पुरूषों व महिलाओं ने नशे करने वाली वस्तुओ को बाबा के श्री चरणों में छोड़ा।

धाम आए हुए श्रद्धालुओं ने बाबा भैरव व मां कालिका के दर्शन कर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त की। धाम के कार्यकर्ताओं व नसीराबाद सदर थाना अधिकारी के साथ आए जाप्ते भीड को नियंत्रित कर व्यवस्था को संभाला।

शुद्ध के लिए युद्ध : अजमेर में मिठाई का कारखाना सील

अजमेर। रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर 25 से 31 अगस्त तक चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत रविवार को खाद्य पदार्थों के 10 नमूने लिए गए। अजय नगर के पास अभिषेक कॉलोनी स्थित मिठाई के एक कारखाने को सील किया गया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील चोटवानी ने बताया कि सूचना के आधार पर टीम उक्त कारखाने पर पहुंची। मौके पर 10 भ​ट्टियों में बॉयलर से बड़े पैमाने पर आटा, सूजी, लिक्विड ग्लूकोज, मिल्क पाउडर आदि से मिठाई तैयार की जा रही थी। वहां मौजूद राजकुमार मेंघानी ने पूछताछ करने पर बताया कि वे डोडा बर्फी और मिल्क केक तैयार करते हैं जोकि 140 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बेचते हैं।

फर्म का नाम और फूड लाइसेंस के बारे में जानकारी चाहने पर कहा कि मेरे बेटे को मालूम है जो फिलहाल अजमेर से बाहर गया हुआ है। किसी प्रकार की बिल बुक या अन्य कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं था। फूड लाइसेंस उपलब्ध नहीं होने और मौके की संदिग्ध परिस्थितियों के मद्देनजर डोडा बर्फी का नमूना लिया गया।

मौके पर लगभग 400 किलो सूजी, आटा, लिक्विड ग्लूकोज, मिल्क पाउडर आदि को सीज किया गया। बॉयलर को बंद करवाकर भट्टी में तैयार की जा रही लगभग 200 किलो मिठाई के निर्माण कार्य को अग्रिम आदेशों तक बंद करवाया गया।

टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों से भी मिठाइयों एवं अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए साथ ही साफ सफाई से कार्य करने तथा अच्छी क्वालिटी की खाद्य सामग्री उपयोग में लेने के लिए निर्देशित किया गया।

नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं ड्रग कंट्रोल राजस्थान के निर्देशानुसार त्यौहार के मद्देनजर निरीक्षण एवं नमुनीकरण की कार्यवाही नियमित रूप से जारी रहेगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील चोटवानी, केसरीनंदन शर्मा, डेयरी प्रतिनिधि दीपक वैष्णव शामिल रहे।