Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 4 -

फिल्म जवान ने की वर्ल्डवाईड 600 करोड़ रूपए की कमाई

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की फिल्म जवान ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है।

एटली के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को प्रदर्शित हुई थी। फिल्म जवान रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। जवान ने कई फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत में जवान का कुल कारोबार करीब 345 करोड़ रूपए हो गया है। जवान न सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी खूब धमाल मचा रही है। जवान ने वर्ल्ड वाइड 600 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है।

गौरी खान और शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म जवान को प्रोड्यूस किया गया है। जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और रिद्धि डोगरा भी शामिल है।

तब्बू और शाहिद कपूर के साथ काम करना चाहती है सान्या मल्होत्रा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा, तब्बू और शाहिद कपूर के साथ काम करना चाहती है।सान्याा मल्होत्रा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में काम किया है। इससे पूर्व सान्या, आमिर खान के साथ फिल्म दंगल में काम कर चुकी है।

सान्या मल्होत्रा ने बताया है कि अब किन सितारों के साथ काम करना चाहती हैं। सान्या मल्होत्रा ने बताया कि वह तब्बू के साथ और शाहिद कपूर के साथ डांस फिल्म में काम करना चाहती हैं।

सान्या मल्होत्रा ने बताया कि वह विक्की कौशल और राजकुमार राव के साथ दोबारा काम करना चाहती हैं, क्योंकि वे शानदार एक्टर हैं। विक्की-सान्या जल्द ही सैम बहादुर फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। सान्या, राजकुमार राव के साथ लुडो और हिट: द फर्स्ट केस में नजर आ चुकी हैं।

मोरक्को में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढकर 2900 के पार पहुंची

मराकेश। मोरक्को में आये विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,901 हो गई है और घायलों की संख्या 5,530 हो गई है। मोरक्को सरकार द्वारा मंगलवार को जारी नवीनतम बयान में यह जानकारी दी गई।

पहाड़ी इलाकों में सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों में से एक, उइर्गेन में, शिन्हुआ के संवाददाताओं ने देखा कि सभी घर जमींदोज हो गए हैं और बचाव दल मलबे को हटाने के लिए उत्खननकर्ताओं का उपयोग कर रहे हैं।

मोरक्को ने स्पेन, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात और कतर से सहायता की पेशकश स्वीकार कर ली है, जबकि अन्य देशों से सहायता की पेशकश को मंजूरी मिलनी बाकी है।

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस एंड रेड क्रिसेंट सोसाइटीज़ (आईएफआरसी) ने मंगलवार को मोरक्को में भूकंप के पीड़ितों के समर्थन के लिए 11 करोड़ 20 लाख अमरीकी डॉलर की आपातकालीन अपील शुरू की।

आईएफआरसी के संचालन के वैश्विक निदेशक कैरोलिन होल्ट ने जिनेवा में संवाददाताओं से कहा, इस समय सबसे बड़ी जरूरतें पानी, स्वच्छता और आश्रय हैं। उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि हम आपदा की दूसरी लहर से बचें।

मोरक्को में चीनी मेडिकल टीम की अगाडिर इकाई के प्रमुख झांग फीगॉन्ग ने शिन्हुआ को बताया कि मेडिकल टीम ने स्थानीय अस्पतालों को फिंगर पल्स ऑक्सीमीटर, इलेक्ट्रॉनिक स्फिग्मोमैनोमीटर और जीवाणुरोधी हैंड सैनिटाइज़र जैसी तत्काल आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति दान की है।

संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि उत्तरी अफ्रीकी देश में शुक्रवार को स्थानीय समय रात 11:11 बजे 6.8 तीव्रता का भूकंप आया और इसका केन्द्र 18.5 किमी की गहराई पर था।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ धार्मिक यात्रा में सुरसुरा तथा सलेमाबाद आएंगे

0

अजमेर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी धार्मिक यात्रा में  14 सितंबर को अजमेर संभाग के सुरसुरा तथा सलेमाबाद आएंगे। उपखंड प्रशासन ने उपराष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम शुरू कर दिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ दोपहर तीन बजे विशेष हैलीकॉप्टर से रूपनगढ़ आयेंगे और वहां से लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की निर्वाण स्थली सुरसुरा पहुंच कर तेजाजी के दर्शन करेंगे।

धनखड़ इसके बाद अखिल भारतीय श्री निम्बार्क पीठ सलेमाबाद पहुंचेंगे और वहां मंदिर में वंदना कर श्रीजी महाराज से मुलाकात करेंगे। धनखड़ जाट समाज के प्रतिनिधियों के अलावा किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।

उपराष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। घासलों की ढाणी में अस्थाई हैलीपेड विकसित किया गया है तथा उपखंड अधिकारीयों के साथ अजमेर जिला एवं पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है।

खास बात ये है कि उपराष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षा कारणों से कल दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओं के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

भरतपुर जिले में ट्रैलर के बस से टकराने पर गुजरात के 12 श्रद्धालुओं की मौत

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले में लखनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के ट्रैवल के एक खड़ी बस से टकरा जाने पर सात महिलाओं सहित 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गए।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गुजरात के भावनगर से एक निजी बस से ये श्रद्धालुओं मथुरा वृंदावन के दर्शन करने के लिए जा रहे थे और भरतपुर के लखनपुर थाना क्षेत्र में हन्तरा गांव के नजदीक हंतरा पुलिया के पास बस में कुछ खराबी आ जाने पर रुके हुए थे। इस दौरान कुछ यात्री बस में थे और कुछ बस के आसपास खड़े थे।

तभी तेज गति से आया एक ट्रैलर बस से टकरा गया। हादसा इतना तेज था कि इसमें ग्यारह श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि इसमें गंभीर रूप से घायल एक महिला श्रद्धालु ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।

सभी मृतक एवं घायल गुजरात के भावनगर में डिहोर निवासी बताते जा रहे हैं जिनमें अन्तु भाई, नंदराम भाई, लल्लू भाई , भरत भाई, लाल जी भाई, आम्बवेन, कम्युवेन, रामू वेन , मधुबेन दागी, अंजुबेन, मधुबेन एवं कम्बू बेन शामिल है।

हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरा दुख जताया हैं। प्रधानमंत्री ने हादसे के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख एवं प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने को मंजूरी दी हैं।

केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार को बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दो घंटे तक बंद रखा

बांकुड़ा/कोलकाता। पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार को मंगलवार को उनके निर्वाचन क्षेत्र बांकुरा के एक पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगभग दो घंटे तक बंद रखा और उन पर केवल अपने करीबी लोगों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आखिरकार स्थानीय पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा कर्मियों ने सरकार को बाहर निकाला। एक बैठक को संबोधित करने के लिए पार्टी कार्यालय में प्रवेश करते ही स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले उनका घेराव किया और फिर मंत्री को कार्यालय में बंद कर बाहर से दरवाजे पर ताला लगा दिया।

प्रदर्शनकारी कमरे के बाहर इकट्ठा होकर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उन्होंने अपने स्थानीय सांसद पर आरोप लगाया कि सरकार ने अपने करीबी लोगों का पक्ष लिया और 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं की अनदेखी की।

पुलिस को पार्टी कार्यालय में बंद मंत्री और उनके करीबी समर्थकों को बचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सरकार ने बाहर आने पर कोई टिप्पणी नहीं की क्योंकि वह बाहर निकलने के बाद भी प्रदर्शनकारियों का सामना कर रहे थे, जो सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर रहे थे। पुलिस ने इस संबंध में दो प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। राज्य भाजपा नेतृत्व ने अब तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

खबरों के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री के सुरक्षा गार्डों के साथ झड़प की। बांकुड़ा के भाजपा संगठनात्मक जिलाध्यक्ष सुनील रुद्र मंडल कथित रूप से सरकार को बचाने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे लेकिन उन्हें भी पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा।

स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार किया। मंडल ने कथित रूप से कहा कि प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ता नहीं थे। उन्होंने यह भी कहा कि उन लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि यह दर्शाता है कि भाजपा अंदरूनी कलह के कारण राज्य में बिखर रही है। टीएमसी ने कहा कि प्रत्येक गुजरते दिन के साथ बंगाल में भाजपा बिखर रही है क्योंकि अंदरूनी लड़ाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है! बांकुड़ा में हिंसक झड़पें हुईं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार को पार्टी कार्यालय में बंद कर दिया। पार्टी के अंदर एकता की बात एक मिथ्या है और भाजपा वास्तव में कमजोर नींव और गलत प्राथमिकताओं का एक शानदार उदाहरण है।

सबसे तेज 150 एक दिवसीय विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बने कुलदीप यादव

0

कोलंबो। अपनी कातिलाना गेंदबाजी की बदाैलत भारत को आसानी से एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने में मदद करने वाले कुलदीप यादव एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज गति से 150 विकेट के आंकड़े को छूने वाले भारतीय स्पिनर बन गए हैं।

चाइनामैन गेंदबाज ने मंगलवार को एशिया कप के सुपर फोर मुक़ाबले में श्रीलंका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। मैच में कुलदीप ने 9.3 ओवर में 4.52 की इकोनॉमी रेट से 43 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने मध्यक्रम के बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा और चैरिथ असलांका के महत्वपूर्ण विकेट लिए। बाद में उन्होंने कासुन राजिथा और मथीशा पथिराना को भी सस्ते में निपटा कर भारत की जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया।

अब तक 88 एकदिवसीय मैचों में, कुलदीप के नाम 25.64 की औसत से 150 विकेट हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/25 है। उन्होंने एकदिवसीय में भारत के लिए सात बार चार विकेट और दो बार पांच विकेट लिए हैं।

वह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय हैं, जिन्होंने 80 मैचों में 150 विकेट हासिल किए। साथ ही, कुलदीप इस मुकाम को छूने वाले सबसे तेज भारतीय स्पिनर बन गए हैं।

कुलदीप 150 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विकेट तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज स्पिनर हैं, उनसे ऊपर श्रीलंका के अजंता मेंडिस (84 मैच), राशिद खान (80 मैच) और सकलैन मुश्ताक (78 मैच) हैं। चार मैचों में नौ विकेट के साथ, कुलदीप मौजूदा टूर्नामेंट में अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में सोमवार को पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भी पांच विकेट लिए थे।

सबगुरु राशिफल : 13 सितम्बर बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

0

सबगुरु न्यूज। भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि, वार बुधवार, सम्वत 2080, शरद ऋतु, रवि दक्षिणायन, सुबह 02.21 बजे बाद चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज आप धार्मिक या शुुुभ प्रसंग में शामिल हो सकते हैं। रिस्की कार्यों से दूर रहें। आपके कार्य सरलतापूर्वक पूर्ण होते रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों को प्रोत्साहन मिल सकता है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है। प्रभावशाली लोगों के सहयोग आपका उत्साह दोगुना होगा। विवाद, मतभेद और दूसरों की आप में कमियाँ निकालने की आदत को नजरअंदाज करें।

वृषभ :- आज उधार मांगने वाले लोगों को नजरअंदाज करें। अपनी बातों पर काबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े बुजुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। आज आप अपने आसपास के लोगों के इरादे आसानी से समझ सकते हैं। कोई करीबी व्यक्ति आज आपको बात-बात में खास जानकारी दे सकते हैं। हर चुनौती को अलग करते हुए लगे रहने का समय है। अपने कामकाजी जीवन में अपने संपर्कों का फायदा उठाने में सफल हो सकते हैं। कफ्यूजन की स्थिति कार्यक्षेत्र में निर्मित हो सकती है।

मिथुन :- आज मन चिंतामुक्त रह सकता है। कार्यों में विघ्न आने से कार्यपूर्ति में विलंब हो सकता है। सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त करने में असफल रह सकते है। दांपत्य जीवन में तकरार का वातावरण रह सकता है अतः जीवनसाथी से सम्मानजनक तरीके से आचरण रखें। शाम के समय सफलता मिल सकती है। आपके हंसने-हंसाने का अंदाज आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे। कार्यक्षेत्र में हिम्मत न हारें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं। आपके खर्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं।

कर्क :- आज आपके व्यापार-धंधे में खूब सफलता मिलेगी। आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। किसी के साथ पैसों की लेन-देन को लेकर सफल रहेंगे। देश-विदेश में व्यवसाय करने वालों को फायदा होगा। सब कुछ दोबारा जांचें और दूसरी राय प्राप्त करें, यह गलत समय और भ्रम की स्थिति के रूप में कुछ भी नया शुरू करने का एक अच्छा समय नहीं है, लेकिन पुराने मुद्दों को खत्म करने के लिए यह अच्छी अवधि है।

सिंह :- नौकरी पेशा के लोगों लिए समय अनुकूल है। आज के दिन आप अत्यधिक संवेदनशील रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र की बात की जाए तो आज का दिन कार्यक्षेत्र को लेकर आपके लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। किसी की वाणी तथा बर्ताव की वजह से आपके मन को चोट लग सकती है तथा माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आज आप बौद्धिक शक्ति से लेखनकार्य और सृजन कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे। आपका विचार किसी एक बात पर स्थिर नहीं रहेगा तथा उसमें लगातार परिवर्तन होता रहेगा। मित्रों से सहयोग मिल सकता है। यात्रा-प्रवास हो सके तो न करें।

कन्या :- आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है। नकारात्मक विचारों को अपने पर प्रभावी न होने दें। आकस्मिक व्यय होने के संकेत हैं। मध्याह्न के बाद परिस्थिति में कुछ सुधार आ सकता है। स्वभाव में उग्रता रह सकती है। आज के दिन आपको मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा। परिवार का माहौल बिगड़े नहीं, इसके लिए वाद-विवाद टालें। माता का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। धन-प्रतिष्ठा की हानि होगी। स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। व्यापार धंधे के लिए भावी योजना सफलतापूर्वक संपन्न होगी।

तुला :- आज के दिन आप चिंता के बोझ से मुक्ति पा लेंगे बहुत अधिक रह सकती है। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अत्यधिक लाभदायक सिद्ध होगा। आज के दिन आप परिजनों की तरफ से विशेष ध्यान देने की कोशिश करेंगे। इस समय आपके आर्थिक आयोजन भी पूरे होंगे आपकी इच्छा शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में कामयाब रहेंगे। भावुक फैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। अनुमान नुकसानदेह साबित हो सकता है, इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें। आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी।

वृश्चिक :- कभी कभी वैवाहिक जीवन वाकई काफी खीझ पैदा कर सकता है लगता है कि आपके लिए आज कुछ कुछ वैसा ही दिन है। शारीरिक-मानसिक सुख बने रहेंगे। मित्रों और स्वजनों के साथ आज का दिन खूब आनंद और उल्लास से व्यतीत करेंगे। आज मन खुश और शांत रहेगा। जीवनसाथी के प्रति विशेष आकर्षण अनुभव करेंगे, जिससे मधुरता रहेगी। प्रवास की संभावना और आर्थिक लाभ के योग हैं। आज के दिन किसी से छेड़छाड़ या किसी से झगड़ा, वाद-विवाद करने से बचे, इससे भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु :- आपको आज के दिन विशेष रुप से हर प्रकार के कार्य में सफलता प्राप्त होगी लेकिन थोड़ा विलंब भी हो सकता है। धैर्य से काम करें आप अपने तमाम कार्य को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे आर्थिक आयोजनों में अवरोध दूर होगा। किया गया हर कार्य सफलतापूर्वक पूरा होगा। घर परिवार और निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खास काम आज आपके हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग है। कफ्यूजन दूर करने के लिए दिमाग में नया तरीका आ सकता है। विद्यार्थी के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा। आज आपको अचानक कही यात्रा करने के लिए जाना पड़ सकता है। इसलिए आज तैयार रहे।

मकर :- आज साधारण सी बात दांपत्य जीवन में कलह का कारण बन सकती है। सांसारिक विषयों पर अपने व्यवहार को उदासीन बनाए रखें। वाद-विवाद से बचें। सामाजिक दृष्टि से अपमानित हो सकते हैं। चिंता के भार से स्वास्थ्य को हानि पहुंचेगी। वाद-विवाद से किसी के साथ संघर्ष हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सावधानीपूर्वक कदम उठाएं। भावनाओं के प्रवाह में बहकर आप कोई अविचारी कार्य न कर बैठें, इसका ध्यान रखें। वाणी और व्यवहार में संयम तथा विवेक बनाए रखने की सलाह है। अपने अतिरिक्त खर्चों पर रोक लगाए नहीं तो आपको भविष्य में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

कुंभ :- अपनी दीर्घकालीन योजनाओं के साथ आगे बढ़ो, जैसा कि पहलुओं का दृढ़ संकल्प और संरचना का पक्ष है नई चीजों की कोशिश करने से डरो मत, खासकर जब आप अपने पसंदीदा लोगों के साथ हों। कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है। इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें। आपकी लगन और मेहनत पर लोग गौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी खुशी की वजह साबित होगा। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें।

मीन :- आज वही होगा जो आप चाहेंगे। आर्थिक मामलों में मजबूती मिलेगी। आज आप खुद में बदलाव महसूस करेंगे। नौकरी की दिशा में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। नए अवसर पर खुले मन से विचार करना होगा। खुद को किसी भी गलत और गैर जरूरी चीज से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फंस सकते हैं। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है। लेकिन सब्र का बांध न टूटने दें। स्त्री वर्ग अपनी वाणी पर काबू रखें।

माउंट आबू: कांग्रेसी चाहें CM गहलोत को मिले उपलब्धि का श्रेय, SDM कार्यालय भाजपा पर मेहरबान!

जिला कलेक्टर से मिलते स्वघोषित रूप से माउंट आबू के हितों की रक्षार्थ गठित आबू संघर्ष समिति के लोग जिनमे से कुछ को मोनिटरिंग कमिटी के विरोध की एवज में उपखंड अधिकारियों द्वारा नवाजने का आरोप लग रहा है।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। माउंट आबू उपखंड अधिकारी के नोडल अधिकार में बनी माउंट आबू मोनिटरिंग कमिटी के द्वारा स्वीकृत रिनोवेशन और रिपेयर की 18 पत्रावलियों में शामिल नामों ने माउंट आबू में सोशल मीडिया में हलचल मचा दी है।

आर आर केबल लिमिटेड का आईपीओ खुलेगा 13 सितंबर, 2023 को

0

• ₹5 अंकित मूल्य वाले हर इक्विटी शेयर का मूल्य दायरा ₹983 से ₹1,035 तय किया गया है

• इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य के मुकबले फ्लोर प्राइस 196.60 गुना है और कैप प्राइस इसका 207.00 गुना है

• कर्मचारी आरक्षण खंड में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर ₹ 98 की छूट की पेशकश की जा रही है

• बोली/प्रस्ताव, बुधवार, 13 सितंबर, 2023 को खुलेगी और शुक्रवार, 15 सितंबर, 2023 को बंद होगी। एंकर निवेशक बोली की तारीख, मंगलवार, 12 सितंबर, 2023 होगी

• न्यूनतम 14 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 14 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोलियां लगाई जा सकती हैं

• आरएचपी लिंक: https://www.axiscapital.co.in/wp-content/uploads/R-R-Kabel-Limited-RHP.pdf

जयपुर | आर आर काबेल लिमिटेड (“कंपनी”), बुधवार, 13 सितंबर, 2023 को इक्विटी शेयरों की अपना आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफर- प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश) खोलेगी। ऑफर में ₹180 करोड़ रुपये (₹1,800 मिलियन) तक के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इशू और 17,236,808 इक्विटी शेयर तक का ऑफर फॉर सेल  शामिल है (“ऑफर फॉर सेल” और फ्रेश इशू के साथ, “आईपीओ”) जिसके तहत मौजूदा शेयरधारकों की हिस्सेदारी बेची जाएगी । इस ऑफर में ₹10.8 करोड़ (₹108 मिलियन) तक के इक्विटी शेयरों का आरक्षण भी शामिल है जो 6 सितंबर 2023 (“आरएचपी”) मुंबई, महाराष्ट्र में कंपनी रजिस्ट्रार के पास दायर रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में वर्णित तरीके से कंपनी के कुछ पात्र कर्मचारियों (“कर्मचारी आरक्षण खंड”) के लिए आनुपातिक आधार पर आवंटन के लिए उपलब्ध होगा। कर्मचारी आरक्षण खंड में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर ₹98 की छूट की पेशकश की जा रही है। कर्मचारी आरक्षण खंड को घटाने ने बाद यह ऑफर “नेट ऑफर” है।

एंकर निवेशक बोली की तारीख, मंगलवार, 12 सितंबर, 2023 होगी। ऑफर, अभिदान (सब्सक्रिप्शन) के लिए बुधवार, 13 सितंबर, 2023 को खुलेगा और शुक्रवार, 15 सितंबर, 2023 को बंद होगा।

ऑफर का प्राइस बैंड ₹983 से ₹1,035 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 14 इक्विटी शेयरों के के लिए और उसके बाद 14 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है।

कंपनी फ्रेश इश्यू के ज़रिये जुटाई गई राशि का उपयोग, बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लिए गए उधार के पूर्ण या आंशिक भुगतान या पूर्व भुगतान के लिए करेगी, जो अनुमानित तौर पर   ₹ 136 करोड़ (₹ 1,360 मिलियन) है; और शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए होगी।

ऑफर फॉर सेल में महेंद्रकुमार रामेश्वरलाल काबरा के 754,417 इक्विटी शेयर; हेमंत महेंद्रकुमार काबरा द्वारा 754,417 इक्विटी शेयर; सुमीत महेंद्रकुमार काबरा के 754,417 इक्विटी शेयर; काबेल बिल्डकॉन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के 707, 200 इक्विटी शेयर, राम रत्न वायर्स लिमिटेड के 1,364,480 इक्विटी शेयर, और टीपीजी एशिया VII एसएफ प्राइवेट लिमिटेड के 12,901,877 इक्विटी शेयर तक शामिल हैं जो  “इन्वेस्टर सेलिंग शेयरहोल्डर” हैं।

इक्विटी शेयरों को आरएचपी के ज़रिये पेश किया जा रहा है और इन्हें बीएसई लिमिटेड (“बीएसई”) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (“एनएसई”) जैसे मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (“स्टॉक एक्सचेंज”) पर सूचीबद्ध किया जायेगा। ऑफर से जुड़े प्रयोजनों के लिए, नामित स्टॉक एक्सचेंज बीएसई है।

यह ऑफर प्रतिभूति अनुबंध (विनियमन) नियम, 1957 के नियम 19(2)(बी) के अनुसार किया जा रहा है, जो संशोधित (“एससीआरआर”) तौर पर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (पूंजी निर्गम एवं डिस्क्लोज़र अनिवार्यता) के विनियम 31 के साथ और विनियम, 2018 संशोधित (“सेबी आईसीडीआर विनियम”) से सम्बद्ध है। यह ऑफर, सेबी आईसीडीआर विनियमों के विनियमन 6(1) के अनुसार और बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के ज़रिये किया जा रहा है, जिसमें पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी”, और ऐसा भाग, “क्यूआईबी का भाग”) को आनुपातिक आधार पर आवंटन के लिए नेट ऑफर के 50% से अधिक उपलब्ध नहीं होगा। हमारी कंपनी और इन्वेस्टर सेलिंग शेयरहोल्डर, बुक रनिंग लीड मैनेजरों के परामर्श से, सेबी आईसीडीआर विनियम (“एंकर निवेशक भाग”) के अनुसार विवेकाधीन आधार पर, एंकर निवेशकों को क्यूआईबी हिस्से का 60% तक आवंटित कर सकते हैं। इनमें से कम से कम एक तिहाई, केवल घरेलू म्यूचुअल फंड में आवंटन के लिए उपलब्ध होगा, बशर्ते घरेलू म्यूचुअल फंड से एंकर निवेशक आवंटन मूल्य पर या उससे ऊपर वैध बोलियां मिलें। एंकर निवेशक भाग में कमतर अभिदान (अंडर-सब्सक्रिप्शन) मिलने, या गैर-आवंटन की स्थिति में, शेष इक्विटी शेयरों को नेट क्यूआईबी हिस्से में जोड़ा जाएगा।

इसके अलावा, नेट क्यूआईबी हिस्से का 5% केवल म्यूचुअल फंड के लिए, आनुपातिक आधार पर आवंटन के लिए उपलब्ध होगा, और नेट क्यूआईबी का शेष हिस्सा, म्यूचुअल फंड सहित एंकर निवेशकों के अलावा सभी क्यूआईबी के लिए आनुपातिक आधार पर आवंटन के लिए उपलब्ध होगा, जिनमें म्यूच्यूअल फंड शामिल होंगे, जो इस पर निर्भर करेगा कि वैध बोलियां, ऑफर प्राइस पर या उससे ऊपर हों। इसके अलावा, नेट ऑफर का कम से कम 15% गैर-संस्थागत बोलीदाताओं को आवंटन के लिए उपलब्ध होगा, जैसे: (ए) गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए उपलब्ध हिस्से का एक-तिहाई हिस्सा, ₹ 2 लाख (₹0.20 मिलियन) से ₹ 10 लाख (₹1.00 मिलियन) तक से अधिक का आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए आरक्षित होगा और (बी) गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए उपलब्ध हिस्से का दो-तिहाई हिस्सा, ₹ 10 लाख (₹1.00 मिलियन) से अधिक का आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए आरक्षित होगा, लेकिन किसी भी उप-श्रेणियों से ग़ैर अभिदान प्राप्त हिस्से को गैर-संस्थागत निवेशकों की अन्य उप-श्रेणी में आवेदकों को आवंटित किया जा सकता है, बशर्ते वैध बोलियां ऑफर प्राइस पर या उससे ऊपर हों। इसके अलावा, सेबी आईसीडीआर विनियमों के अनुसार खुदरा व्यक्तिगत बोलीदाताओं (“आरआईबी”) को आवंटन के लिए नेट ऑफर का कम से कम 35% उपलब्ध होगा, बशर्ते वैध बोलियां ऑफर प्राइस पर या उससे ऊपर प्राप्त हों। साथ ही, कर्मचारी आरक्षण खंड के तहत आवेदन करने वाले पात्र कर्मचारियों को आनुपातिक आधार पर इक्विटी शेयर आवंटित किए जाएंगे, जो ऑफर प्राइस पर या उससे ऊपर प्राप्त वैध बोलियों पर निर्भर करेगा।

एंकर निवेशकों के अलावा सभी बोलीदाताओं के लिए अपने संबंधित बैंक खाते (यूपीआई बोलीदाताओं के मामले में यूपीआई आईडी (जैसा कि इसके बाद परिभाषित किया गया है) सहित) का विवरण प्रदान करके अवरुद्ध राशि (“एएसबीए”) प्रक्रिया द्वारा समर्थित एप्लिकेशन का अनिवार्य रूप से उपयोग करना आवश्यक है, जो ऑफर में भाग लेने के लिए एससीएसबी या प्रायोजक बैंकों द्वारा, जो भी लागू हो, अवरुद्ध किया जाना चाहिए। एंकर निवेशकों को एएसबीए प्रक्रिया के ज़रिये, एंकर निवेशक खंड में भाग लेने की अनुमति नहीं है। विवरण के लिए, आरएचपी के पृष्ठ 436 पर शुरू होने वाली “ऑफर प्रक्रिया” देखें।

एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, इस ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

इस प्रेस विज्ञप्ति में उल्लिखित कैपिटल अक्षरों वाले शब्द, जिन्हें परिभाषित नहीं किया गया है, उनका वही अर्थ होगा जो आरएचपी में निर्धारित है।