Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 41 -
होम ब्लॉग पेज 41

सबगुरु राशिफल : 27 अगस्त रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। सावन मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि दक्षिणायन, सुबह 12.08 बजे बाद एकादशी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज आप धार्मिक या मांगलिक प्रसंग में शामिल हो सकते हैं। रिस्की कार्यों से दूर रहें। आपके कार्य सरलतापूर्वक पूर्ण होते रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों को प्रोत्साहन मिल सकता है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है। प्रभावशाली लोगों के सहयोग आपका उत्साह दोगुना होगा। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियां निकालने की आदत को नजरअंदाज करें।

वृषभ :- अपनी दीर्घकालीन योजनाओं के साथ आगे बढ़ो, जैसा कि पहलुओं का दृढ़ संकल्प और संरचना का पक्ष है नई चीजों की कोशिश करने से डरो मत, खासकर जब आप अपने पसंदीदा लोगों के साथ हों। कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है। इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें। आपकी लगन और मेहनत पर लोग गौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी खुशी की वजह साबित होगा। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें।

मिथुन :- आज मन चिंतामुक्त रह सकता है। कार्यों में विघ्न आने से कार्यपूर्ति में विलंब हो सकता है। सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त करने में असफल रह सकते है। दांपत्य जीवन में तकरार का वातावरण रह सकता है अतः जीवनसाथी से सम्मानजनक तरीके से आचरण रखें। शाम के समय सफलता मिल सकती है। आपके हंसने-हंसाने का अंदाज आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे। कार्यक्षेत्र में हिम्मत न हारें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आपके खर्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं।

कर्क :- आज आपके व्यापार-धंधे में खूब सफलता मिलेगी। कानूनन न फंसे, इसका ध्यान जरूर रखें। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक्कत महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। किसी के साथ पैसों की लेन-देन को लेकर सफल रहेंगे। देश-विदेश में व्यवसाय करने वालों को फायदा होगा। सब कुछ दोबारा जांचें और दूसरी राय प्राप्त करें, यह गलत समय और भ्रम की स्थिति के रूप में कुछ भी नया शुरू करने का एक अच्छा समय नहीं है, लेकिन पुराने मुद्दों को खत्म करने के लिए यह अच्छी अवधि है।

सिंह :- नौकरी पेशा के लोगों लिए समय अनुकूल दिखाई दे रहा है। आज के दिन आप अत्यधिक संवेदनशील रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र की बात की जाए तो आज का दिन कार्यक्षेत्र को लेकर आपके लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। किसी की वाणी तथा बर्ताव की वजह से आपके मन को चोट लग सकती है तथा माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आज आप बौद्धिक शक्ति से लेखनकार्य और सृजन कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे। आपका विचार किसी एक बात पर स्थिर नहीं रहेगा तथा उसमें लगातार परिवर्तन होता रहेगा। मित्रों से सहयोग मिल सकता है। यात्रा-प्रवास हो सके तो न करें।

कन्या :- आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है। नकारात्मक विचारों को अपने पर प्रभावी न होने दें। आकस्मिक व्यय होने के संकेत हैं। मध्याह्न के बाद परिस्थिति में कुछ सुधार आ सकता है। स्वभाव में उग्रता रह सकती है। आज के दिन आपको मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा। परिवार का माहौल बिगड़े नहीं, इसके लिए वाद-विवाद टालें। माता का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। धन-प्रतिष्ठा की हानि होगी। स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। व्यापार धंधे के लिए भावी योजना सफलतापूर्वक संपन्न होगी।

तुला :- आज के दिन आप चिंता के बोझ से मुक्ति पा लेंगे बहुत अधिक रह सकती है। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अत्यधिक लाभदायक सिद्ध होगा। आज के दिन आप परिजनों की तरफ से विशेष ध्यान देने की कोशिश करेंगे। इस समय आपके आर्थिक आयोजन भी पूरे होंगे आपकी इच्छा शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में कामयाब रहेंगे। भावुक फैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। अनुमान नुकसानदेह साबित हो सकता है, इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें। आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी।

वृश्चिक :- शारीरिक-मानसिक सुख बने रहेंगे। मित्रों और स्वजनों के साथ आज का दिन खूब आनंद और उल्लास से व्यतीत करेंगे। आज मन खुश और शांत रहेगा। जीवनसाथी के प्रति विशेष आकर्षण अनुभव करेंगे, जिससे मधुरता रहेगी। आर्थिक लाभ के योग हैं। आज के दिन किसी से छेड़छाड़ या किसी से झगड़ा, वाद-विवाद करने से बचे, इससे भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अपने अतिरिक्त खर्चों पर रोक लगाए नहीं तो आपको भविष्य में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु :- आपको आज के दिन विशेष रुप से हर प्रकार के कार्य में सफलता प्राप्त होगी लेकिन थोड़ा विलंब भी हो सकता है। धैर्य से काम करें आप अपने तमाम कार्य को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे आर्थिक आयोजनों में अवरोध दूर होगा। किया गया हर कार्य सफलतापूर्वक पूरा होगा। घर परिवार और निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खास काम आज आपके हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग है। कफ्यूजन दूर करने के लिए दिमाग में नया तरीका आ सकता है। विद्यार्थी के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा। आज यात्रा टालनी होगी।

मकर :- आज साधारण सी बात दांपत्य जीवन में कलह का कारण बन सकती है। सांसारिक विषयों पर अपने व्यवहार को उदासीन बनाए रखें। वाद-विवाद से बचें। अदालती कार्यवाही के संकेत है। सामाजिक दृष्टि से अपमानित हो सकते हैं। चिंता के भार से स्वास्थ्य को हानि पहुंचेगी। उग्र दलीलों या वाद-विवाद से किसी के साथ संघर्ष हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सावधानीपूर्वक कदम उठाएं। भावनाओं के प्रवाह में बहकर आप कोई अविचारी कार्य न कर बैठें, इसका ध्यान रखें। वाणी और व्यवहार में संयम तथा विवेक बनाए रखने की सलाह है।

कुंभ :- आज पूरी तरह किसी काम के परिणाम आपके अनुसार मिल सकते हैं। आज वही होगा जो आप चाहेंगे। आर्थिक मामलों में मजबूती मिलेगी। आज आप खुद में बदलाव महसूस करेंगे। नौकरी की दिशा में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। नए अवसर पर खुले मन से विचार करना होगा। खुद को किसी भी गलत और गैर जरूरी चीज से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फँस सकते हैं। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है। लेकिन सब्र का बांध न टूटने दें। स्त्री वर्ग अपनी वाणी पर काबू रखें।

मीन :- आज आउटडोर गतिविधियां काफी थकावटी और तनाव देने वाली साबित होंगी। उधार मांगने वाले लोगों को नजरअंदाज करें। अपनी बातों पर काबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े बुजुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। आज आप अपने आसपास के लोगों के इरादे आसानी से समझ सकते हैं। कोई करीबी व्यक्ति आज आपको बात-बात में खास जानकारी दे सकते हैं। हर चुनौती को अलग करते हुए लगे रहने का समय है। अपने कामकाजी जीवन में अपने संपर्कों का फायदा उठाने में सफल हो सकते हैं। कफ्यूजन की स्थिति कार्यक्षेत्र में निर्मित हो सकती है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने किया अजमेर स्टेशन का निरीक्षण

0

अजमेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा शनिवार को अजमेर मंडल के दौरे पर जयपुर- उदयपुर इंटरसिटी से अजमेर स्टेशन पहुंचे और अजमेर स्टेशन का निरीक्षण किया।

अजमेर स्टेशन के निरीक्षण के अंतर्गत महाप्रबंधक ने सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के ईआई टावर का सघन निरीक्षण किया। महाप्रबंधक शर्मा ने विजुअल डिस्प्ले यूनिट पैनल, रिले रूम, डीसी ट्रैक सर्किट इंडिकेशन पैनल इत्यादि का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा।

इसके बाद महाप्रबंधक शर्मा ने स्टेशन पर स्थित रेलवे ट्रैक का भी गहन निरीक्षण किया जिसके अंतर्गत ट्रैक इत्यादि की माप, ट्रैक पॉइंट आदि को देखा तथा संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए।

महाप्रबंधक ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर पुनीत चावला, मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़, अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम सहित अन्य शाखा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

नारेली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत

0

अजमेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारेली में शनिवार को नवप्रवेशित विद्यार्थियों का माला पहनाकर स्वागत कर पढ़ाई जारी रखने की बात कही गई। इसमें उषा फाउण्डेशन और हार्टफुलनेस संस्थान ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

हार्टफुलनेस संस्थान के प्रशिक्षक भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि सेवानिवृत्त आईएएस केके शर्मा ने उषा फाउण्डेशन की ओर से विद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का माला पहनाकर स्वागत किया। उन्हें आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरणा दी। विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों की सफलता की कहानियां भी बताई गई।

हार्टफुलनेस संस्थान के द्वारा विद्यालय में 3 दिवसीय ध्यान शिविर भी आयोजित किया गया। इसमें विद्यालय के स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया। ध्यान के माध्यम से व्यक्तित्व में आए सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से ग्रामीणों के लिए भी तीन दिवसीय ध्यान शिविर का शुभारम्भ किया गया था।

शिविर पंचायत भवन में आयोजित हुआ। इसमें पंचायत सदस्य श्योजीराम, देवराज गुर्जर, गिरदावर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राशन डीलर, यतीश पालीवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

बोराज गांव में 60 लाख रुपए की लागत से बदली स्कूल की दशा, प्रफुल्लित हुए बच्चे

0

अजमेर। समीपवर्ती गांव बोराज में स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में 60 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने शनिवार को फीता काटकर किया। स्कूल में अध्ययनरत 600 छात्र-छात्राओं के लिए पांच कमरों, शौचालय, स्टेज, बरामदा, खेल मैदान समेत कई सुविधाओं के उपलब्ध हो जाने से ग्रामीण प्रफुल्लित हो उठे।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि आशीष कुमार जैन, मनीष अरोड़ा, सुबोध जैन, विजय गुप्ता, विष्णु चौधरी का बोराज चामुण्डा माता मन्दिर कमेटी सदस्य महावीर सिंह रावत, गुलाब सिंह रावत, रतन सिंह रावत, कान सिंह रावत, शक्ति सिंह रावत, कालू सिंह रावत, बीरम सिंह रावत, एवं अर्जुन सिंह रावत एवं शमशेर सिंह, महेंद्र सिंह रावत, मदन सिंह रावत, रूपसिंह रावत, विवेक सिंह रावत ने माला व साफा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।

इस मौके पर बोराज चामुंडा माता कमेटी तथा ग्रामीणों ने समाजसेवी सुभाष काबरा को लड्डुओं से तोलकर सम्मानित किया गया। बाद में लडडू का प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक सुमन चौहान ने बताया कि समाजसेवी काबरा ने स्कूल की दयनीय स्थिति को देखकर मुंबई के भामाशाह ipca foundation के डायरेक्टर पीसी गोधा का सहयोग लेकर स्कूल का नवनिर्माण करवाया।

मुख्य अतिथि सम्भागीय आयुक्त मीणा ने बताया की वे स्कूल के विकास के लिए स्कूल केे नाम भूमि करवाने को लेकर कार्रवाई करेंगे ताकि स्कूल के विकास कार्य में कोई भी रूकावट ना आए। समाजसेवी काबरा बताया कि प्रिंसिपल के आग्रह के अनुरूप आगामी समय में भामाशाहों से सम्पर्क करके एक करोड़ रूपए सहयोग संग्रिहित कर विद्यालय के विकास कार्य में लगाया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन रूपसिंह रावत व विवेक सिंह रावत ने किया। अध्यक्ष हाथीखेडा सरपंच लाल सिंह रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत संदर प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में सोहन सिंह रावत, गुलाब शर्मा, सुभाष दत्त शर्मा, सम्मान सिंह का स्वागत किया गया। विमल काबरा, दिनेश खण्डेलवाल समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

मंदिर स्थापना महोत्सव : देवी देवताओं की मूर्तियों को कराया नगर भ्रमण

0

अजमेर। काशी विश्वनाथ मंदिर मित्र नगर शिवसागर कॉलोनी में तीन दिवसीय मंदिर स्थापना महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को मंदिर में स्थापित की जाने वाली देवी देवताओं की मूर्तियों को शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा के माध्यम से नगर भ्रमण कराया गया।

प्रतिमा स्थापना उत्सव के आचार्य पंडित पुष्कर नारायण शास्त्री के सान्निध्य में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्र की लगभग 151 महिलाओं ने कलश यात्रा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा का कॉलोनी में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। रविवार को मंदिर प्रांगण में प्रात: हवन होगा तथा शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा।

शोभा यात्रा में मंदिर समिति अध्यक्ष विकास कटियार, धर्मेंद्र चौहान, केके शर्मा, प्रदीप जांगिड़, विनोद खतोड़, मनीष वर्मा, दीपक शर्मा, मनोज वर्मा, कांता भटनागर, नीरज पारीक, अशोक मित्तल, लक्ष्मण सिंह, बलवीर सिंह, मान सिंह, तरुण कटियार समेत क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

भारत को जानो प्रतियोगिता : 600 स्कूलों के 82000 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

अजमेर। भारत विकास परिषद् राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से स्कूली बच्चों के लिए देश और संस्कृति की विशेषताओं, भारत की गौरव गाथा आदि के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूली स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता में विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढचढकर हिस्सा लिया।

अजमेर, भीलवाड़ा और राजसमंद जिले के 600 स्कूलों के 82000 से अधिक विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित हुई। इसमें कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 के 36000 और वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 12 के 46000 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव गोविंद अग्रवाल ने बताया कि इस बार ओएमआर शीट के जरिए परीक्षा आयोजित की गई। प्रश्न पत्र की द्विभाषी रूप हिन्दी व अंग्रजी में उपलब्ध कराया गया। भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रांतीय संयोजक डॉ हरीश बेरी के अनुसार इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति, इतिहास आदि के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करना है।

विद्यार्थियों ने पहली बार भरी ओएमआर शीट

आजकल अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में ओएमआर का ही प्रयोग होता है। कक्षा 6 से 8 के अधिकतर विद्यार्थियों ने पहले बार ओएमआर शीट भरी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से उन्हें ओएमआर शीट भरने का अवसर मिला।

प्रतियोगिता परीक्षा परिणाम मोबाइल पर

भारत को जानो के प्रांतीय सहसंयोजक व तकनीकी विशेषज्ञ पंकज अग्रवाल ने बताया कि परीक्षार्थियों को उनके परिणाम मोबाइल पर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह एक नवाचार है और उम्मीद व्यक्त की कि आने वाले समय में बोर्ड और विश्वविद्यालय भी अनुसरण करेंगे।

परीक्षा परिणाम सितंबर में

विद्यालय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता के परिणाम सितंबर के प्रथम सप्ताह में घोषित कर दिए जाएंगे। प्रत्येक विद्यालय में वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्ग में प्रथम और द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा उन्हें शाखा स्तरीय अंतर्विद्यालय प्रतियोगिता हेतु आमंत्रित किया जाएगा।

चार स्तर पर और होगी प्रतियोगिता

प्रत्येक विद्यालय से प्रथम व द्वितीय आने वाले दो विद्यार्थियों का एक दल बनेगा जो शाखा स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा। शाखा स्तरीय विजेता दल प्रांत स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगा। इस प्रकार इस प्रतियोगिता का आयोजन शाखा, प्रांत, रीजन एवं राष्ट्रीय स्तर पर होगा।

परिषद के सदस्यों की सामूहिक मेहनत रंग लाई

संस्कार प्रकल्प की इस प्रतियोगी परीक्षा में एकीकृत अजमेर जिले की 13, एकीकृत भीलवाड़ा जिले की 14 और राजसमंद जिले की एक शाखा के 3000 युगल सदस्यों का संगठित और सामूहिक रुप से योगदान रहा।

एकीकृत अजमेर जिले की 13 शाखाओं की सहभागिता रही

जिला समन्वयक दिलीप पारीक ने बताया कि अजमेर मुख्य, अजमेर आदर्श, अजमेर अरावली, ब्यावर, विवेकानंद ब्यावर, केकड़ी, किशनगढ़, प्रताप किशनगढ़, विवेकानंद किशनगढ़, विजयनगर, बांदनवाड़ा, नसीराबाद, तथा सावर शाखाओं के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 300 विद्यालयों के 38 हज़ार से अधिक प्रतियोगियों ने परीक्षा दी।

आबूरोड में पर्यवेक्षकों ने किया प्री डीएलएड परीक्षा केंद्र का निरीक्षण

0
आबूरोड में परीक्षा केंद्र का अवलोकन करते पर्यवेक्षक।

आबूरोड। सोमवार को होने वाली राज्य स्तरीय प्री डीएलएड परीक्षा 2023 सिरोही ज़िला हेतु प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों ने आबूरोड तहसील के 10 केंद्रों पर जाकर परीक्षा पूर्व व्यवस्थाओं का निरक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दानवाव में जिला पर्यवेक्षण अधिकारी प्रथम बजरंग लाल कड़वासरा, जिला पर्यवेक्षण अधिकारी सुन्दर लाल खीचड़ एवं सहायक सदस्य मनोज टांक द्वारा निरक्षण किया गया।

प्रधानाचार्य रजनी श्रीवास्तव ने केंद्र पूर्ण व्यवस्थाओं की जानकारी दी बताया कि 240 परीक्षार्थी बैठने की व्यवस्था है। निदेशक टीम द्वारा सभी व्यवस्थाओं को देख प्रसंसा की गई साथ ही परीक्षा दिवस पर किए जाने वाले कार्य के आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक ज्योतिर्मय शर्मा, अशोक राजपुरोहित, संजय झवेरी उपस्थित रहे।

सिरोही जिला कांग्रेस की बैठक में वो हुआ जो डेढ दशक में नहीं दिखा

सिरोही जिला कॉन्ग्रेस की बैठक में मौजूद कॉन्ग्रेस जन।

परीक्षित मिश्रा

सिरोही। जिला कांग्रेस की सिराही जिले की तीनों विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के आवेदन के लिए शनिवार को हुई बैठक में वो हुआ जो पिछले डेढ दशक में देखने को नहीं मिला। 2008, 2013 और 2018 में विधानसभा के टिकिटों के वितरण के लिए सिरोही में आए प्रदेश पर्यवेक्षकों की बैठक में पहली बार किसी भी तरह का हंगामा नही हुआ।

विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्री शामिल

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए तीन मंत्रियों को शामिल किया, जिसमें गौरीशंकर बिसेन और राजेंद्र शुक्ल कैबिनेट मंत्री और राहुल सिंह लोधी राज्य मंत्री बनाए गए हैं।

राजभवन में आयोजित संक्षिप्त एवं गरिमामय समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने तीनों नवनियुक्त मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान के अलावा अनेक जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

विधानसभा चुनाव के ठीक पहले क्षेत्रीय, जातीय और राजनैतिक संतुलन के उद्देश्य से नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है। मंत्रिमंडल में अब मुख्यमंत्री के अलावा मंत्रियों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। इसमें 25 कैबिनेट मंत्री और आठ राज्य मंत्री शामिल हैं। दो सौ तीस सदस्यीय राज्य विधानसभा में तय मापदंड के अनुरूप मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 35 मंत्री हो सकते हैं। इस तरह अब भी एक पद रिक्त है।

विंध्य अंचल से आने वाले राजेंद्र शुक्ल रीवा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं और वे पहले भी मंत्री रह चुके हैं। महाकौशल अंचल से आने वाले लगभग 70 वर्षीय गौरीशंकर बिसेन बालाघाट विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और वे पहले भी मंत्री रह चुके हैं।

इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के नजदीकी रिश्तेदार राहुल लोधी बुंदेलखंड की खरगापुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और वर्ष 2018 में पहली बार ही विधायक बने हैं। उन्हें राज्य मंत्री बनाकर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय को साधने की कोशिश की गई है। राज्य में आगामी नवंबर दिसंबर माह में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। हालांकि अभी चुनाव कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।

इसरो वैज्ञानिकों से मुलाकात में खुशी के आंसुओं को रोक नहीं पाए मोदी

बेंगलूरु। चंद्रयान-3 के 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग की गौरवशाली उपलब्धि के आलोक में शनिवार की सुबह एक आल्हादित क्षण नजर आया जब यहां भारतीय अंतरिक्ष संगठन (इसरो) टीम के वैज्ञानिकों से मुलाकात करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंखे हर्षातिरेक में छलछला सी गई और वह अपने आंसुओं को नहीं रोक सके।

मोदी ने आज यहां चंद्रयान-3 टीम और इसरो के अन्य वैज्ञानिकों से मुलाकात और बातचीत की। इसरा अध्यक्ष एस सोमनाथ ने उन्हें विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर के अपडेट के बारे में जानकारी दी। रूंधी आवाज में मोदी ने कहा कि मैं दक्षिण अफ्रीका में था लेकिन मेरा मन वैज्ञानिकों के साथ था। मैं सबसे पहले वैज्ञानिकों से मिलना चाहता था।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने यहां एचएएल हवाई अड्डे के बाहर जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान के नारे लगाते हुए जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जो तस्वीर उन्होंने बेंगलूरु में देखी, वही तस्वीर यूनान और जोहान्सबर्ग में भी देखी। यह वास्तव में आश्चर्य की बात है कि आप सभी यहां हैं और यहां तक कि बच्चे भी सुबह-सुबह यहां हैं।

इस मौके पर स्थानीय कलाकार हवाई अड्डे के सामने सड़कों पर नृत्य करते और ढोल बजाते नजर आए। लोगों ने चंद्रयान-3 मिशन की चंद्रमा पर सफलता का जश्न मनाने और प्रधानमंत्री के आगमन पर राष्ट्रीय ध्वज और पोस्टर लहराये।