Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 43 -
होम ब्लॉग पेज 43

मोदी की डिग्री विवाद : मानहानि केस में उलझे केजरीवाल, संजय सिंह

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री से संबंधित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मानहानि की कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगाने से शुक्रवार को इनकार कर दिया।

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की पीठ ने मानहानि की कार्यवाही पर रोक लगाने की केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि गुजरात हाईकोर्ट के समक्ष लंबित इस मामले में वहां 29 अगस्त को सुनवाई होनी है। ऐसी स्थिति में वह इस मामले में फिलहाल इस याचिका पर विचार करने के इच्छुक नहीं है।

पीठ ने कोई आदेश पारित करने से इनकार करते हुए उम्मीद जताई कि उच्च न्यायालय अगली सुनवाई की तारीख पर कोई फैसला सुनाएगा। पीठ ने अपने आदेश में कहा कि हम इस स्तर पर नोटिस जारी करने के इच्छुक नहीं हैं, क्योंकि यह मामला उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित है और 29 अगस्त को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। हमें भरोसा और उम्मीद है कि मामले का निपटारा अगली तारीख को हो जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति समीर दवे की पीठ द्वारा पारित आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत के समक्ष अपील की थी। गुजरात विश्वविद्यालय ने आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल और सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया गया था। विश्वविद्यालय द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री का खुलासा नहीं करने के बाद दोनों नेताओं ने कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।

गुजरात के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट जयेशभाई चोवतिया की अदालत ने इस साल 17 अप्रैल को पारित एक आदेश में केजरीवाल और सिंह के बयान को प्रथम दृष्टया मानहानिकारक करार दिया था।

गुजरात के सत्र न्यायालय ने मानहानि कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगाने की दोनों नेताओं की अपील पांच अगस्त को अस्वीकार कर दी थी। इसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा आया था। यहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी और उच्च न्यायालय ने भी अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

बड़वानी में अवैध हथियारों के साथ राजस्थान दो लोगों समेत 3 अरेस्ट

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की जुलवानिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज राजस्थान निवासी दो व्यक्तियों समेत तीन लोगों को अवैध रूप से निर्मित 40 हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने आज शाम पत्रकार वार्ता में बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने जुलवानिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक ढाबे के समीप एक कार से तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली। तलाशी में उनके पास से अवैध रूप से निर्मित 15 देशी पिस्टल और 25 देशी रिवाल्वर मिले।

आरोपियों की शिनाख्त राजस्थान के चुरू निवासी नरेंद्र राठौड़ और झुंझुनू जिला निवासी राहुल मेहंदिया तथा बड़वानी जिले के पलसूद थाना क्षेत्र के अवैध हथियार निर्माण के लिए कुख्यात ग्राम उंडी खोदरी निवासी हथियार निर्माता सतपाल बरनाला के रूप में हुई। राजस्थान निवासी आरोपियों ने बताया कि वे सतपाल से हथियार खरीद कर अपने क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचते थे।

जुलवानिया के थाना प्रभारी रामकृष्ण लोवंशी ने बताया कि राजस्थान के आरोपियों ने हथियार खरीदने के लिए भी सोशल मीडिया का सहारा लिया और वह इसी प्लेटफार्म के जरिए अपने क्षेत्र में हथियारों को बेचते हैं। उन्होंने बताया कि वह पूर्व में भी इस क्षेत्र से हथियार ले जा चुके हैं। उन्हें शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में तिहरे हत्याकांड के दोषी को मृत्युदंड

बहरामपुर। पश्चिम बंगाल में बहरामपुर की फास्ट ट्रैक अदालत ने राज्य के मुर्शिदाबाद जिले में पांच साल पहले एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के मामले में दोषी युवक को मृत्युदंड की सजा सुनाई है। फास्ट ट्रैक अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद आरोपी उत्पल बेहरा को दोषी ठहराया था और मंगलवार को उसे मृत्युदंड की सजा सुनाई।

अभियोजन पक्ष के मुताबिक पेशे से राजमिस्त्री 30 वर्षीय बेहरा ने 08 अक्टूबर-2018 को जियागंज के लेबुबागन गांव में बंधु प्रसाद पाल (35), उनकी गर्भवती पत्नी ब्यूटी पाल (30) और उनके सात साल के बेटे अंगन की बेरहमी से हत्या कर दी थी। बेहरा ने पाल को दो बीमा पॉलिसियों के लिए प्रीमियम के रूप में 48,000 रुपए का भुगतान किया था, जिन्होंने केवल पहली पॉलिसी की रसीद दी थी।

उन्होंने दूसरी पॉलिसी की रसीद देने से इनकार कर दिया, जिसके लिए बेहरा ने 24,000 रुपए का प्रीमियम भुगतान किया था। इस बात को लेकर पाल और बेहरा में अक्सर झगड़ा होता रहता था जिसके कारण उसने हत्या का इरादा किया। उसे फरवरी- 2022 में सागरदिघी के साहपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया था।

धौलपुर में सदर थाने के एएसआई का अपहरण कर मोबाइल एवं नकदी लूटी

एएसआई का अपहरण कर मोबाइल एवं नकदी लूटी, मुरैना में छोडा।

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में बदमाशों द्वारा सदर थाने में तैनात पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक का अपहरण कर उससे मोबाइल फोन एवं नकदी लूट लिये जाने का मामला सामने आया है।

बदमाशों ने अपह्रत थानेदार की कार में भी तोड़फोड़ की। मारपीट एवं लूटपाट के बाद बदमाशो ने थानेदार को आज अलसुबह मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बाबा देवपुरी के मंदिर के पास छोड़ दिया और फरार हो गए। बदमाशों की इस वारदात के शिकार सहायक उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह मध्यप्रदेश से बस पकड़कर अलसुबह धौलपुर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी दी।

वारदात की जानकारी के बाद सीओ सिटी सुरेश सांखला और साइबर सैल के हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार मीणा मध्य प्रदेश पहुंचे। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश अपनी स्कॉर्पियो को मुरैना जिले में छोड़कर फरार हो गए। थानेदार के अपहरण में काम मे ली गई स्कॉर्पियो को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

इसी दौरान झगड़े की सूचना पर जैसे ही वे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर नारायण ढाबे के पास पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद स्कॉर्पियो सवार नकाबपोश बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें अपनी स्कॉर्पियो में डालकर एमपी की ओर भाग गए। अपहरण करने से पहले नकाबपोश बदमाशों ने एएसआई की कार में तोड़फोड़ कर उसे वाटर वर्क्स चौराहे पर खड़ा कर दिया जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

कंपनी सचिव परीक्षाओं के परिणाम घोषित, मयंक लोढ़ा की 5वीं रैंक

कंपनी सचिवों की जून 2023 में आयोजित परीक्षाओं के प्रोफेशनल प्रोग्राम और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम का परिणाम आज नई दिल्ली में घोषित कर संस्थान के देश के सभी कार्यालयों में जारी कर दिया गया। ICSI ने संस्थान की वेबसाइट www.icsi.edu पर विषयवार ब्रेक-अप के साथ-साथ परिणाम उपलब्ध कराने के अलावा, एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा के परीक्षार्थियों द्वारा ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट डाउनलोड करने की सुविधा भी दी है।

प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा के मॉड्यूल-I में 9.07 प्रतिशत अभ्यर्थी, मॉड्यूल-II में 7.86 प्रतिशत और मॉड्यूल-III में 13.11 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कोल्हापुर परीक्षा केंद्र से राशी अम्रत पारख ने प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा में ऑल-इण्डिया फर्स्ट रैंक प्राप्त किया है।

एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा में 5.85 प्रतिशत अभ्यर्थी मॉड्यूल-I में और 13.05 प्रतिशत अभ्यर्थी मॉड्यूल-II में उत्तीर्ण हुए हैं। मेरठ परीक्षा केंद्र से भूमिका सिंह ने एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की परीक्षा में ऑल-इण्डिया फर्स्ट रैंक प्राप्त किया है।

प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा में अजमेर शहर से 3.23 प्रतिशत अभ्यर्थी मॉड्यूल-l में उत्तीर्ण हुए मॉड्यूल – II में 10.71 प्रतिशत और मॉड्यूल–III में 8.11 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

इसी प्रकार एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा अजमेर शहर में 8.82 प्रतिशत मॉड्यूल-l और 19.61 प्रतिशत अभ्यर्थी मॉड्यूल-II में उत्तीर्ण हुए हैं। ब्यावर परीक्षा केंद्र से मयंक लोढ़ा ने एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की परीक्षा में ऑल-इण्डिया पांचवा रैंक प्राप्त किया है।

कंपनी सचिवों के प्रोफेशनल प्रोग्राम और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम की अगली परीक्षाएं गुरूवार 21 दिसंबर 2023 से शनिवार 30 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन 26 अगस्त 2023 से जमा किया जा सकता है। दिसम्बर 2023 से परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढने के लिए 15 मिनट अतरिक्त समय दिया जाएगा। अधिक जानकारी वे साइट www.icsi.edu पर जाकर ली जा सकती है।

झूलेलाल चालीहो पूजन : आनासागर तट पर दीपदान व महाआरती

0

अजमेर। सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के सहयोग से 22वें झूलेलाल चालीहो के समापन के अवसर पर अनासागर जेटी पर दीपदान व महाआरती की गई।

मान्यता है कि चालीहे के व्रत रख श्रद्धालुओं धर्म रक्षा की प्रार्थना की थी। आकाशवाणी कर ईष्टदेव झूलेलाल ने दर्शन देकर इच्छा पूर्ण की और सनातन धर्म की रक्षा का आशीर्वाद दिया। तब से चालीहो के निरंतन आयोजन से इसका घर घर तक प्रसार हो रहा है।

इस अवसर पर ईश्वर मनोहर उदासीन अ्राश्रम के महन्त स्वरूपदास उदासीन, श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम के महंत हनुमानराम, प्रेम प्रकाश आश्रम के स्वामी राजूराम, स्वामी ईसरदास, निर्मलधाम दरबार के स्वामी आत्मदास, श्रीराम धाम के स्वामी अर्जुनदास, जतोई दरबार के फतनदास, सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी, भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, सिन्धी सेन्ट्रल महासमिति के महासचिव गिरधर तेजवाणी ने पंच महाज्योत प्रज्जवलन कर पूजन किया।

मन्दिरों से आईं मण्डलियों का जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत सत्कार किया गया। शहर की 30 कॉलोनियों से 11 बहिराणे साहिब व ज्योत थाल में लेकर आनासागर पर विशाल संगम पर सम्मिलित हुए। महामण्डलेश्वर हंसराम साहिब ने ऑनलाइन संदेश में आराध्यदेव झूलेलाल चालीहो समापन व सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन जयंती पर अपने शुभाशीष देते हुए कहा कि सनातन धर्म में आराध्य की पूजा व महापुरूषों को उनके दिवस पर याद कर नई पीढी को जागृत करना हम सबका कर्तव्य है।

सामूहिक छेज के साथ धार्मिक आयोजन

नरेन्द्र बसराणी ने बताया कि धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रकाश मोटवाणी, ललित भगत, अशोक सोनी, धर्मदास, ढोलण शर्मा, सांस्कृतिक सचिव कलाकार घनश्याम भगत दीपक तेजावत व बंटी एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुतियां पर सभी श्रद्धालुओं को झुमाया। मण्डली ने झूलेलाल सांई के भजन रख त मुहिंजे लाल ते.., सांई झूलेलाल मुखे पहिंजी चादर में ढकजां.., के साथ शहनाई वादन पर सभी ने सामूहिक छेज की।

अलग अलग मन्दिरों से आई बहिराणा मण्डली

समिति के अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी ने बताया कि इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के साथ पूज्य लाल साहब मन्दिर नसरपुर दरबार, श्री झूलेलाल मन्दिर चौरसियावास रोड, पूज्य सिंधी पंचायत सिन्धु भवन पंचशील नगर, श्री झूलेलाल मन्दिर अजयनगर, पूज्य उडेरो लाल मन्दिर आशागंज, श्री झूलेलाल मन्दिर सिन्धुवाडी, श्री झूलेलाल मन्दिर (साओ बहिराणो) केसरगंज,एवं पूज्य झूलेलाल मन्दिर जेपी नगर सेक्टर-1, झूलेलाल मन्दिर, यूआईटी कॉलोनी, माकडवाली रोड, आदर्श सिन्धी पंचायत, आदर्श नगर सहित अलग अलग मन्दिरों में युवाओं की टोली छेज के साथ नाचते हुए व पूजा अर्चना के साथ बहिराणा साहब ज्योत लेकर समारोह में सम्मिलित हुए। मदिंर अध्यक्ष राम बालवाणी ने सभी का स्वागत सत्कार किया। मंदिर बाबा गागूमल व बाली फेरवाणी ने पूजन करवाया। मंच का संचालन महेश टेकचंदाणी ने किया। सभी मन्दिरों से आई बहिराणा साहिब मण्डली द्वारा सामूहिक आरती के साथ दीपदान किया गया।

समिति के हरकिशन टेकचंदाणी ने कहा कि 16 जुलाई से निरंतर 40 दिवस तक शहर की विभिन्न कॉलोनियों व मंदिरों पर धार्मिक आयोजन किए गए जिसका समापन आज हुआ। समापन पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जीव सेवा समिति की ओर से जल व शर्बत की सेवा की गई।

कार्यक्रम में मदिर सेवाधारी गोविन्दराम, मोतीराम, घनश्यामदास चंदनाणी, भगवान साधवाणी, खेमचंद नारवाणी, माधव बच्चाणी, महेश ईसराणी, अजीत पमनाणी, किशन केवलाणी, महेश मूलचंदाणी, नरेन शाहणी भगत, प्रकाश जेठरा, रमेश लखाणी, मोहन तुलस्यिाणी, दीदी पुुष्पा साधवाणी, कमला विधाणी, मोहन कोटवाणी, जयप्रकाश मंघाणी, सेवक पंजवाणी, जीडी वृदांणी, केजे ज्ञानी, जसवंत गनवाणी, हरीश केवलरामाणी, मनोज मेंघाणी, मुकेश आहूजा, सहित अलग अलग संस्थाओं के सेवाधारी उपस्थित थे।

अजमेर में सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन 1354वीं जयंती का भव्य समापन

अजमेर। किसी भी राष्ट्र की प्रगति में उसकी मातृभाषा का संरक्षण जरूरी है विश्व के प्रमुख देशों में अंग्रेजी के स्थान पर अपनी अपनी मातृभाषाओं में पढाई कराई जाती है। यह बात महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति रहे प्रो. मोहनलाल छीपा ने शुक्रवार को हरिभाउ उपाध्याय नगर स्थित सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन 1354वीं जयंती के अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतितिथ के रूप में बोलते हुए कही।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में पाश्चात्य संस्कृति का प्रचार प्रसार हो रहा था जिसे वर्तमान सरकार ने रोकते हुए भारतीय संस्कृति का प्रमुखता प्रदान की है। अपनी भाषाओं को आगे बढाने के लिए जरूरी है कि हम उन्हें उचित स्थान व सम्मान दें। उन्होंने कहा कि राजस्थान धरोहर एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे ओंकार सिंह लखावत ने प्रदेश में 74 स्मारक बनवाकर हमारी संस्कृति को आने वाली पीढी के लिए संजोया है। ऐसी धरोहर का हमें देश भर में विस्तार करना होगा। संस्कृति की रक्षा की प्रेरणा दाहरसेन के जीवन से मिलती है।

समारोह के अध्यक्षता करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि पिछले 27 वर्षों से राष्ट्रभक्ति के साथ महापुरूषों को याद किया जा रहा है। हमें अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए अपनी जडों को मजबूत करना होगा। पृथ्वीराज स्मारक के बाद दाहरसेन स्मारक बनाने का निर्णय आज देश भर में चर्चा का विषय है। उन्होंने कहा कि यदि महाराजा दाहरसेन नहीं होते तो 712 ई. से पूर्व ही हम गुलाम हो जाते। देश की चुनौतियों में आज भी कमी नहीं है लेकिन राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा लेकर देश की अक्षुणता बनाए रखने का संकल्प लेना होगा।

समारोह में जयपुर स आए भारतीय सिन्धु सभा के अध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने कहा कि संगठन की ओर से राज्यभर में देशभक्ति गायन के साथ विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है जिससे विद्यार्थियों व युवाओं को प्रेरणा मिल रही है।

इससे पूर्व समारोह के संयोजक कवंलप्रकाश किशनानी ने कहा कि महाराजा दाहरसेन, उसकी पत्नी लाडी बाई, दो पुत्रियों का बलिदान प्रेरणादायी है। स्मारक पर 1857 की क्रांति से 1947 तक स्वतंत्रता संग्राम में बहुत से महापुरूष शहीद हुए जिनमें रूपलो कोल्ही, हेमू कालाणी, राणा रतन सिंह की मूर्तियां स्मारक पर स्थापित हैं। यहां लगातर कार्यक्रमों से युवा पीढी के साथ विद्यार्थियों को जोडकर आयोजन कर रहे हैं और जयंती पर भी सात दिवसीय आयोजन किए गए हैं।

सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि महाराजा दाहरसेन के स्मारक बनने के बाद निरंतर अजमेर के साथ देश भर में अलग अलग स्थानों पर ईकाईयों की ओर से देशभक्ति के कार्यक्रम हो रहे हैं और महाराजा दाहरसेन व अन्य सिन्ध के विषयों पर शोध कराने का कार्य जारी है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मयंक कोटवाणी के तबला वादन हुआ। कल्पिता कलसी ने सूरज पर करे हम सवारी गीत के साथ वहां उपस्थित अपार जन समूह में जोश भरा। अजमेर संगीत कला केन्द्र के कलाकारों मेरे देश की अजीब कहानी… गीत की प्रस्तुति दी। स्वामी सर्वानन्द विद्यालय, संत कवंरराम विद्यालय के छात्र छात्राओं ने झांसी की रानी पर आधारित नृत्य नाटिका ने समारोह में नई उचाईयां प्रदान की।

ओम योगा स्टूडिया द्वारा योग मुद्राओं ने सभी स्वास्थ्य के प्रति जागृत किया। कार्यक्रम में आदर्श विद्या निकेतन, हरी सुन्दर बालिका विद्यालय, एचकेएच स्कूल की ओर महाराजा दाहरसेन का नाटक मंचन किया गया। राउमा सिन्धी विद्यालय देहली गेट की पेरोडी, मुकेश आर्य, घनश्याम भगत, मोहन कोटवाणी ने देश भक्ति गीतों के अलावा कलाकार राजेश टेकचंदाणी दाहरसेन की वेशभूषा में प्रस्तुति दी। समारोह में रंगभरो प्रतियोगिता, साईकिल रैली, प्रश्नोतरी के विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ हिंगलाज माता पूजन, जगद्गुरू श्रीचन्द्र भगवान पूजन, महाराजा दाहरसेन व महापुरूषों की मूर्तियों पर श्रृद्धासुमन अर्पण के साथ राष्ट्र रक्षा सूत्र बाधंकर किया गया। मंच का संचालन पुरूषोतम तेजवाणी ने किया। स्वागत भाषण विनीत लोहिया ने किया व आभार मोहन तुलस्यिाणी ने जताया।

इस अवसर पर विधायक वासुदेव देवनाणी, ललित नागराणी, गिरधर तेजवाणी, हरीश झामनाणी, नरेन्द्र बसराणी, नारायण सिंह, लेखराज राजोरिया, शिवप्रसाद गौतम, दुर्गाप्रसाद, शैलेन्द्र सिंह परमार, रामस्वरूप चौधरी, प्रकाश जेठरा, मुकेश आहूजा, रमेश मेंघाणी, कमलेश शर्मा, शुभम नाथ, राजेन्द्र कूढी, योगेश कुमार खत्री, तुलसी सोनी, अमित बजाज, घीसूलाल माथुर मामा, रमेश एच.लालवाणी, अनिल आसनानी, रूकमणी वतवाणी, अंजलि हरवाणी, केशवनाथ, राजा सोनी, महेश मूलचंदाणी सहित अलग अलग संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मेरठ में पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे पर दिल्ली की युवती से रेप का आरोप

मेरठ। दिल्ली की रहने वाली एक युवती ने मेरठ में पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश पर बलात्कार का आरोप लगाया है। पीड़िता दिल्ली की युवती ने शुक्रवार को मेरठ के एसएसपी कार्यालय में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के मुताबिक आरोपी और पीड़िता के बीच जान-पहचान इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए हुई थी। उसका आरोप है कि दानिश कुरैशी ने खुद को एक सम्मानित परिवार से और अविवाहित बताया। युवती ने कहा कि वह दानिश की बातों में आ गई। इसके बाद 20 अगस्त 2023 को दानिश अखलाक उससे मिलने के लिए दिल्ली पहुंचा। जहां पर हौज खास रेस्टोरेंट में दोनों की बातचीत हुई। इस दौरान दानिश ने पीड़िता को बताया कि वह मेरठ में अच्छे परिवार से है। उसके पिता शाहिद अखलाक पूर्व सांसद भी रह चुके हैं।

पीड़िता के बयान के मुताबिक दानिश ने उसे 22 अगस्त को मेरठ के एक होटल में बुलाया। दोपहर करीब तीन बजे जब युवती होटल पहुंची तो कुछ देर बाद दानिश उसके रूम में आया और बातचीत करने लगा। इसके बाद दानिश ने शराब पीनी शुरू कर दी। बाद में दानिश प्रार्थनी के साथ जबरदस्ती करने लगा।

जहां उसने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस घटना का उसने चोरी छिपे एक वीडियो भी बना लिया और मामले की शिकायत करने पर इसे वायरल करने की धमकी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मामले की जांच कर आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी

वाशिंगटन। अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो वर्ष से भी अधिक समय के प्रतिबंध के बाद जानी मानी सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आखिरकार वापसी कर ली है। ट्रंप ने गुरुवार रात अपना एक मग शॉट पोस्ट किया और कैप्शन दिया: चुनाव हस्तक्षेप, कभी समर्पण न करें।

मग शॉट गुरुवार की शुरुआत में लिया गया था जब उन्होंने जॉर्जिया चुनाव हस्तक्षेप मामले में अटलांटा में अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। सिर्फ दो घंटों के भीतर उनकी पोस्ट को लगभग 4,85,000 लाइक, 1,42,000 रीपोस्ट और 47,300 कोट्स प्राप्त हुए।

गौरतलब है कि अमरीका में 6 जनवरी 2021 को कैपिटल दंगे के बाद पूर्व राष्ट्रपति का टि्वटर एकाउंट बंद कर दिया गया था। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने नवंबर 2022 में ट्रम्प का अकाउंट बहाल कर दिया। हालांकि, ट्रम्प ने तुरंत कुछ भी पोस्ट नहीं किया। ट्रम्प, जो फिर से चुनाव की मांग कर रहे हैं। वह फॉक्स न्यूज के पूर्व होस्ट टकर कार्लसन को दिए साक्षात्कार के प्रसारित होने के एक दिन बाद एक्स पर लौट आए।

पूर्व राष्ट्रपति के प्रतिबंधित होने से पहले ट्विटर पर 8.60 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स थे। ट्विटर पर प्रतिबंध के बाद, ट्रम्प ने अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ट्रुथ सोशल शुरू किया, जिस पर उनके फॉलोअर्स टि्वटर अकाउंट की तुलना में कम हैं।

करीना कपूर की फिल्म ‘जाने जान’ का टीजर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर की आने वाली फिल्म ‘जाने जान’ का टीजर रिलीज हो गया है। करीना कपूर फिल्म ‘जाने जान’ से ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू कर रही हैं। जाने जान’ का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत नज़र आ रहे हैं।

नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस फिल्म का टीजर करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।टीजर में करीना एक अंधेरे कमरे में हाथ में माइक लिए पुराना गाना ‘आ जाने जान’ गाती हुई नज़र आ रही हैं।

टीजर में जयदीव अहलावत एकदम अलग लुक में नज़र आ रहे हैं। विजय वर्मा पुलिस की कार से निकलते दिख रहे हैं, हालांकि उन्होंने वर्दी नहीं पहनी। विजय वर्मा के साथ करीना काफी खुश दिख रही हैं।

जाने जान को सुजॉय घोष के निर्देशन में बनाया गया है। इस फिल्म की कहानी एक जापानी उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ से ली गई है। ‘जाने जान’ 21 सिंतबर को रिलीज होगी।