Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 49 -
होम ब्लॉग पेज 49

अजमेर भाजपा का गढ, संभाग में होगी ऐतिहासिक विजय :​ दिया कुमारी

अजमेर। भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं अजमेर संभाग प्रभारी दिया कुमारी ने अजमेर प्रवास के दौरान अजमेर संभाग शहर एव देहात जिला अजमेर की बैठक ली और विशेष सदस्यता अभियान 2023 के अंतर्गत एक निजी महाविद्यालय में नव मतदाताओं को निशुल्क नंबर 8140-200-200 पर मिस्ड कॉल करवाकर भाजपा परिवार से जोड़ा।

इस मौके पर दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस के जंगलराज, कुशासन और भ्रष्टाचार से मुक्ति पाने के लिए विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनें। प्रदेश में कांग्रेस के कुशासन से सर्वाधिक त्रस्त युवा वर्ग ही हुआ है। पेपर लीक के माध्यम से युवाओं के सपनों को कुचलने का काम इस कांग्रेस सरकार ने किया है। प्रदेश का युवा कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का मन बना चुका है। ऐसे में युवा भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर जुड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी से सर्वाधिक खुश युवा वर्ग है। अजमेर तो वैसे भी भाजपा का गढ़ रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में हम अजमेर संभाग की ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेंगे।

दिया कुमारी ने कहा कि संगठन सर्वोपरि है। गर्व है कि आज वे भाजपा संगठन का हिस्सा हैं जो एक राष्ट्रवादी दल है। आम जन मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा से जुड़ रहा है। किसान, व्यापारी, मजदूर, महिला सभी केन्द्र की योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं। घर घर शौचालय योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल जीवन मिशन योजना, उज्ज्वला योजना समेत केंद्र सरकार की ऐसी अनेक योजनाएं है जिससे आमजन को लाभ हुआ है। लाभार्थियों का जीवन आसान हो गया।

उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं। रीट पेपर लीक कर युवाओं को प्रतडित किया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और सरकार मस्त है। सत्ता के नशे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मदहोश हैं। उन्हें महिलाओं की चिंता ही नहीं है। अब इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। सरकार के मुखिया महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षा देने में पूर्णतः विफल साबित हुए हैं। गूंगी-बहरी हो चुकी गहलोत सरकार को न्याय मांगती अबला की पुकार भी सुनाई नहीं दे रही है।

स्वागत भाषण शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी और धन्यवाद देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने दिया। सांसद भागीरथ चौधरी, अनिता भदेल, रामस्वरुप लाम्बा, प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश भड़ाना, जिला प्रभारी वीरमदेव सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भारती श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष महेंद्र जादम, सदस्यता अभियान के जिला सहसंयोजक रछित कच्छावा, विधानसभा सदस्यता अभियान के संयोजक विनीत कृष्ण पारीक, राजू कुमावत, गजेन्द्र शर्मा, राहुल मेहरा, ऋषि माथुर, निक्की जैन समेत पार्टी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

चीन के शानक्सी में कोयला खदान में विस्फोट, 11 की मौत

बीजिंग। चीन के पश्चिमोत्तर प्रांत शानक्सी के यानचुआन क्षेत्र में स्थित एक कोयला खदान में विस्फोट होने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा सोमवार को हुआ।

अधिकारियों के मुताबिक विस्फोट रात 8:26 बजे यानचुआन काउंटी में यानान शहर के हेजियाया गांव में ज़िनताई कोयला खदान में हुआ। यानान आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो के अनुसार सोमवार को हुए हादसे के समय 90 लोग भूमिगत काम कर रहे थे।

ब्यूरो के मुताबिक 81 खनिक बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन आपातकालीन उपचार के बाद गंभीर चोटों के कारण उनमें से दो की मौत हो गई। ब्यूरो ने कहा कि मंगलवार की सुबह तक फंसे हुए शेष 9 श्रमिकों के शव बरामद कर लिए गए।

राहत एवं बचावकर्मियों ने कहा कि अन्य 11 को मामूली चोटें आईं और उनकी हालत स्थिर है। विस्फोट के तुरंत बाद, स्थानीय आपातकालीन प्रबंधन कार्यकर्ता, अग्निशामक, खदान बचाव दल और पुलिस अधिकारी राहत एवं बचाव अभियान में जुट गए।

चित्तौड़गढ़ में 34 पेटी नकली शराब एवं 350 लीटर स्प्रिट बरामद, एक अरेस्ट

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में एक फार्म हाउस पर पुलिस ने छापा मारकर 34 पेटी नकली शराब एवं 350 लीटर स्प्रिट बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन ने बताया कि आगामी चुनावों के मद्देनजर शराब की अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त प्रदेश स्तर पर पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम लगातर संदिग्धों की निगरानी कर रही है। इसी के अंतर्गत पुलिस ने गांव मान जी का गुड़ा में लाल सिंह के फार्म हाउस पर मंगलवार अल सुबह छापा मारा। आरोपी लाल सिंह ने अपने खेत पर नकली शराब की फैक्ट्री बना रखी थी। जहां राजस्थान और मध्य प्रदेश मार्का की अवैध देशी शराब बनाई जा रही थी।

पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश सप्लाई के लिए तैयार की गई 16 पेटी और स्थानीय स्तर पर सप्लाई के लिए कॉटन काउंटी नाम की 18 देशी शराब के पव्वों की पेटियां बरामद की। इसके अतिरिक्त दो बड़े ड्रमों से करीब 350 लीटर स्प्रिट के साथ करीब 20-20 हजार रैपर, ढक्कन औऱ खाली पव्वे बरामद किए। मौके पर पकड़े गए आरोपी लाल सिंह को थाना भदेसर पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है।

प्रदेश की दुर्दशा के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार : दीयाकुमारी

अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी अजमेर संभाग प्रभारी सांसद दीयाकुमारी ने प्रदेश की दुर्दशा के लिए कांग्रेस सरकार की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया है। अजमेर में संगठन सदस्यता अभियान सिलसिले में पहुंची दीयाकुमारी ने कहा कि राज्य में महिलाओं एवं बच्चियों की हालत सबसे ज्यादा खराब है, वे सुरक्षित नहीं है। अकेले कहीं आ जा नहीं सकती।

महिला उत्पीड़न एवं बलात्कार की 20 से 30 घटनाएं प्रतिदिन हो रही है। विधानसभा चुनाव में टिकिट के सवाल पर उन्होंने कहा कि संगठन प्लानिंग के साथ काम कर रहा है, फीडबैक बेस्ड पार्टी होने से तय है कि अच्छे और जीतने वाले लोगों को ही टिकिट दिया जाएगा। संगठन में इस दिशा में टीमवर्क के साथ काम चल रहा है। मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने राज्य में भाजपा राज आने की बात भी कही।

इससे पहले सिविल लाइंस स्थित एक प्राईवेट कालेज में दीयाकुमारी ने युवाओं को भाजपा का सदस्य बनने का पाठ पढ़ाया। उनके साथ विधायक वासूदेव देवनानी, शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, प्रभारी बीरमदेव सिंह, महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। संभाग प्रभारी दीयाकुमारी ने भूणाबाय भाजपा कार्यालय पहुंच कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा चुनाव की तैयारियां का फीडबैक लिया।

अलवर में रेप के आरोपी एएसआई को 10 वर्ष का कारावास

अलवर। राजस्थान में अलवर की पोक्सो अदालत नंबर 4 ने दुष्कर्म के एक मामले में अरावली विहार पुलिस थाने में कार्यरत रहे सहायक पुलिस निरीक्षक को 10 साल की सजा से दंडित किया है।

पीड़िता के वकील राजेश गुप्ता ने बताया कि एक विवाहिता ने 2 मार्च 2021 को अलवर के महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि रामजीत सहायक पुलिस निरीक्षक अरावली विहार थाने में तैनात है। मेरे पति से मेरे तलाक का केस चल रहा है। इस सिलसिले में मैं अलवर आती थी। उसी दौरान रामजीत से मुलाकात हो गई और मुझे कहा गया कि मैं तेरे पति को जेल करा दूंगा।

इस तरह उनसे संपर्क हुआ और मुझ से संबंध स्थापित कर लिए और मुझे बताया गया कि मैं तुझसे शादी करूंगा। शादी का झांसा देकर वह लगातार मेरे साथ दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आज पॉक्सो अदालत नंबर 4 ने आरोपी सहायक पुलिस निरीक्षक रामजीत सिंह को धारा 376(2)ए और 506 में 10 साल का कारावास की सजा सुनाई है।

चंद्रयान-3 का मजाक उड़ाने पर अभिनेता प्रकाश राज के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट

बेंगलूरु। विभिन्न हिन्दू संगठनों ने देश के महत्वाकांक्षी चंद्रयान-3 मिशन का मजाक उड़ाने के लिए अभिनेता प्रकाश राज के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बागलकोटे जिले के बानाहट्टी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।रिपोर्ट में कहा गया है कि माइक्रोब्लागिंग साइट एक्स पर एक कार्टून की साझेदारी और उस पर कमेंट किए जाने से विक्रम की सफल लैंडिंग की उम्मीद कर रहे लोगों की भावनाएं आहत हुई है। शिकायतकर्ताओं ने अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कार्टून में शर्ट और लुंगी पहने एक आदमी को चाय डालते हुए दिखाया गया है। तस्वीर को संलग्न करते हुए, प्रकाश राज ने लिखा कि पहला दृश्य अभी चंद्रयान से आया है। विक्रमलैंडर, जस्ट टास्किंग। इसके बाद लोगों ने इसे लेकर अभिनेता की यह कहते हुए आलोचना की कि चंद्रयान-3 मिशन देश के गौरव से जुड़ा है।

लोगों के गुस्से पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रकाश राज ने एक्स पर स्पष्ट किया कि उनका कमेंट केवल एक मजाक के रूप में था। उन्होंने कहा कि नफरत केवल नफरत देखती है। मैं हमारे केरल चायवाला का जश्न मनाते हुए आर्मस्ट्रांग के समय के एक चुटकुले का जिक्र कर रहा था। ट्रोल्स ने कौन सा चायवाला देखा? अगर आपको चुटकुला नहीं मिलता है, तो चुटकुला आप पर है। बड़े हो जाओ जस्ट टास्किंग।

अशोक गहलोत ने राजस्थान ‘विजन 2030 का किया शुभारंभ

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान को देश में अग्रणी राज्य की श्रेणी में लाने के मकसद से मंगलवार को यहां विजन-2030 का शुभारंभ किया।

गहलोत ने वर्ष 2030 तक राजस्थान को हर क्षेत्र में भारत का सिरमौर बनाने की दिशा में महत्वाकांक्षी ‘राजस्थान मिशन-2030‘ का बटन दबाकर शुभारंभ किया। उन्होंने जयपुर के बिड़ला सभागार में मिशन के उद्घाटन समारोह में कहा कि प्रदेश की प्रगति को 10 गुना गति देने में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। राज्य सरकार एक करोड़ लोगों से उनके सपनों के राजस्थान के लिए सलाह और सुझाव लेगी। इन्हीं के आधार पर विजन-2030 दस्तावेज तैयार कर जारी किया जाएगा।

गहलोत ने कहा कि राजस्थान सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, महिला सशक्तिकरण, रोजगार, आर्थिक विकास, आधारभूत सरंचना विकास, सोलर ऊर्जा, अनाज उत्पादन सहित हर क्षेत्र में देश का मॉडल स्टेट बन गया है। अब हमें वर्ष 2030 के राजस्थान के सपने को विजन-2030 डॉक्यूमेंट के जरिए साकार करना है। उन्होंने कहा कि इसमें युवाओं की सबसे बड़ी भूमिका रहेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी ने मिलकर पिछले पांच साल में राजस्थान की प्रगति को चार गुना बढ़ाया है। अब इसे वर्ष 2030 तक 10 गुना तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए आम आवाम से आह्वान है कि वे विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए बहुमूल्य सुझाव-विचार साझा करें।

उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में पक्ष-विपक्ष, धर्मगुरूओं, पुलिसकर्मियों, चिकित्सकीय समूहों और आमजन ने जिस तरह मिलकर राजस्थान में देश का सर्वश्रेष्ठ कोविड प्रबंधन किया। अब उसी एकजुटता से मिशन-2030 के लिए प्रदेश की प्रगति को गति देनी होगी। उन्होंने कहा कि विजन-2030 डॉक्यूमेंट प्रदेशवासियों की प्रगति का संकल्प बनेगा।

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने वादों और इरादों के जरिए प्रदेशवासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया है। कुशल वित्तीय प्रबंधन से राज्य की आर्थिक प्रगति को गति दी है, अब इसे तीव्र गति से आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का अधिकार, राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी, गिग वर्कर्स वेलफेयर एक्ट लाने वाला राजस्थान एकमात्र राज्य है। अब राजस्थान एक विकसित राज्य बने, प्रति व्यक्ति आय, हैप्पीनेस इंडेक्स और निवेश अधिक से अधिक बढ़े, यही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में विशेषज्ञों, अधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों, युवाओं, महिलाओं, विद्यार्थियों और आमजन से संवाद किया। सभी ने प्रदेश की प्रगति में अपनी अपेक्षाएं, विचार और सुझाव बताए। बालिकाओं ने राजस्थान को महिला/बालिका सुरक्षा की दृष्टि से अग्रणी बनाने, उड़ान योजना के विस्तार, आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था, ई-मार्केटिंग को बढ़ावा देने, विद्यालयों और महाविद्यालयों में करिअर ओरिएंटेड ट्रेनिंग कराने, उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों की अधिकाधिक उपस्थिति अनिवार्य कराने, यूपीएससी की तरह आरपीएससी का कैलेंडर जारी कराने, एग्री टूरिज्म, एग्री फार्मिंग के प्रोत्साहन सहित अनेक सुझाव दिए। सभी 50 जिलों से जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन वीसी से जुड़े।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने उदयपुर के राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय को स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत करने की घोषणा भी की। विजन डॉक्यूमेंट की यात्रा में वेबसाइट मिशन 2030डाट राजस्थानडाटजीओवीडाटइन, टोल फ्री नंबर, वीडियो मैसेज, कॉन्टेस्ट, निबंध प्रतियोगिताओं के जरिए सुझाव और विचार लिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री स्वयं भी विभिन्न हितधारकों और विशेषज्ञों के साथ संवाद करेंगे। सम्भाग और जिला स्तर पर भी कार्यक्रम होंगे। विभागीय अधिकारियों को भी सुझाव देने होंगे। राजीव गांधी युवा मित्र और महात्मा गांधी प्रेरकों द्वारा फेस टू फेस सर्वे किया जाएगा। इसके बाद पहले विभागीय डॉक्यूमेंट जारी किया जाएगा। फिर मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद के नेतृत्व में राज्य का विजन-2030 डॉक्यूमेंट देश के सामने होगा। इसमें व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित होगी।

इस अवसर पर आयोजना मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि मिशन-2030 में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसी से डॉक्यूमेंट तैयार होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य अपनी जनहितैषी योजनाओं से देश का मॉडल स्टेट बना हुआ है, यह प्रगति निरंतर रहेगी।

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि राजस्थान हैल्थ इन्श्योरेंस प्रदान करने, सबसे अधिक नए मेडिकल सब-सेंटर, पीएचसी, सीएचसी, मेडिकल कॉलेज, नए महाविद्यालय खोलने, देश में सबसे पहले शांति एवं अहिंसा विभाग शुरू करने, ओपीएस बहाली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने, सौर ऊर्जा, दूध, ऊन अनाज, तिलहन, दलहन, बाजरा, चना उत्पादन, महात्मा गांधी नरेगा में सर्वाधिक रोजगार देने, पर्यटन क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ, जन अभाव-अभियोग निराकरण करने, आरटीएच, गिग वर्कर्स वेलफेयर एक्ट लागू करने, उडान योेजना, इंदिरा रसोई योजना, 500 रुपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराने सहित विभिन्न क्षेत्रों में पहला राज्य बन गया है। साथ ही, 11.04 प्रतिशत की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर में राज्य देश में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील, पारदर्शी एवं जबावदेह सुशासन के साथ राज्य ने विकास के नए आयाम स्थापित कर अनूठी पहचान बनाई है।

कार्यक्रम में मिशन-2030 के विजन पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस अवसर पर विशिष्ट शासन सचिव अर्चना सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मिशन-2030 के बारे में विस्तार से बताया।

इस मौके पर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी, राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा, राज्य अल्पसंख्यक बोर्ड अध्यक्ष रफीक खान, राजस्थान हज कमेटी अध्यक्ष अमीन कागजी, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, रीको अध्यक्ष कुलदीप रांका, प्रमुख शासन सचिव आयोजना भवानी सिंह देथा विभिन्न विभागों के प्रमुख शासन सचिव, उच्चाधिकारी, विशेषज्ञ, महिला, विद्यार्थी, गैर सरकारी संगठनों के सदस्य सहित आमजन मौजूद थे। कार्यक्रम में सभी 50 जिलों से जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

हक है, खैरात नहीं नारे के साथ देसूरी पहुंची सामाजिक न्याय यात्रा

0

देसूरी। अनुसूचित जाति अधिकार अभियान, राजस्थान (अजार) द्वारा प्रदेश भर में हक है, खैरात नहीं नारे के साथ पहुंची सामाजिक न्याय यात्रा मंगलवार को पाली जिले के देसूरी पहुंची। इस अभियान में राजस्थान के अनुसूचित जाति वर्ग की समस्याओं पर विचार विमर्श हेतु मसौदा प्रस्तुत किया गया।

इस मौके पर अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में अभियान के संरक्षक एवं पूर्व महानिरीक्षक पुलिस सत्यवीर सिंह ने कहा कि हम अपनी खूबियों और खामियों को पहचानें तथा हमारे वर्ग की क्षमताओं, जरूरतों और चुनौतियों पर व्यापक विचार विमर्श करें। उन्होंने कहा कि संविधान में समता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुता तथा व्यक्ति की गरिमा और अवसरों की समानता का वादा किया गया, परन्तु ये वादे आजादी के 77 वर्ष बाद भी अधूरे हैं आज भी अनुसूचित जाति वर्ग हाशिये पर है और न्याय व समानता से वंचित होकर हिंसा, जातिगत भेदभाव, छुआछूत तथा उत्पीड़न झेल रहा है।

अभियान के सह संयोजक भंवर मेघवंशी ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के संवैधानिक अवसर हासिल नहीं कर पाया है। आज हमारी भागीदारी हर क्षेत्र में नगण्य होती जा रही है। ऐसी विकट परिस्थिति में यह जरूरी हो गया है कि हम लोकतंत्र में अपने संवैधानिक अधिकारों की प्राप्ति के लिए अपने वर्ग की समस्याओं पर खुलकर चिन्तन करें तथा उसके समाधान के लिए एकजुट हो।

अजाक के महासचिव विनोद रलावता ने कहा कि प्रस्तुत मसौदा सभी साथियों के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत है। सभी से अपेक्षा है कि सभी स्तरों पर इस मसौदे पर बात करें तथा अपने सुझाव दें, ताकि राज्य व्यापी विचार-विमर्श के पश्चात यह दस्तावेज विभिन्न राजनीतिक दलों नीति निर्माताओं, जनप्रतिनिधियों, संस्थानों तथा मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके तथा इसमें उठाये मुद्दों को समुचित जगह और समाधान प्राप्त हो सके।

कार्यक्रम के बीच डॉ.मोहनलाल सोनल मनहंस की पुस्तक रोशनी के मायने का विमोचन किया। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ(अजाक) के प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त रोहिल,अजाक देसूरी शाखा अध्यक्ष ललित कुमार भटनागर इत्यादि ने भी आजादी के बाद अनुसूचित जाति के हालात बताए।

कार्यक्रम में बीसीएमओ डॉ.राजेश राठौड़, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल, अम्बेडकर परिसंघ के अध्यक्ष टेकाराम, उपाध्यक्ष ललितेश मेघवाल, सचिव सुरेश भाटी, मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान देसूरी के अध्यक्ष देदाराम वाघोणा, कोषाध्यक्ष प्रकाश मोबारसा, रानी के अध्यक्ष हंसाराम हटेला, पदाधिकारी खीमाराम पंवार, रमेश भाटी, तुलसीराम बोस, वरिष्ठ नागरिक जोराराम आदरा, गोमाराम मोबारसा, पुखराज वाघोणा, ताराचंद मोबारसा, भानाराम मोबारसा, कार्यकर्ता नारायण मोबारसा, छगन दहिया, मीठालाल, हजारीलाल भील, नरेन्द्र कुमार, भूराराम मोबारसा, बस्तीमल सोनल, उत्तम गौड़, चुन्नीलाल गहलोत, एडवोकेट प्रेम भटनागर, पंकज कुमार, मांगीलाल सोलंकी, जसाराम सोलंकी, छोगाराम मोबारसा, मनोहर लोंगेशा इत्यादि मौजूद थे।

वैश्य प्रीमियर लीग डे नाईट क्रिकेट मैच का आयोजन 4 सितंबर से

0

अजमेर। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से अजमेर शहर के 25 हजार वैश्य परिवारों को प्रतिनित्व व समाज की खेल प्रतिभावओं को अवसर प्रदान करने के उदेश्य से वैश्य प्रीमियर लीग डे नाईट क्रिकेट मैच का आयोजन 4 सितम्बर से 10 सितम्बर तक जीएलओ ग्राउन्ड अजमेर में आयोजित किया जाएगा।

क्रिकेट टूनामेंट की जानकारी देते हुए नीतेश बिन्दल ने बताया कि टूनामेंट में विजेतओं को आकर्षक पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमें प्रथम प्ररस्कार 1,11,111 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 55,555 रूपए, मैन ऑफ द मैच 11,000, बेस्ट बॉलर 5100, बेस्ट बैटर 5100 रुपए प्रमुख है।

पुष्पेन्द्र पहाडिया एवं अनुज गांधी ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेन्ट में लगभग 16 टीमें भाग लेंगी जिसमें 12 पुरूष जिनके कप्तान, अमित अग्रवाल, नीतेष बिन्दल, अनील जैन, कुशाल जैन, करण जैन, चैत्यन गर्ग, अभिनव बाल्दी, आशीष जैन, पीयूष जैन, मनीष खण्डेलवाल, मनीष जैन, अमीत नवाल, एवं 4 महिला टीमें भाग लेंगी। कार्यक्रम का सम्मेलन कर रहे साकेत काबरा एवं अभिनव नाहर ने बताया कि क्रिकेट टूनामेंट रात्रि में फ्ल्ड लाईट की रोशनी में आयोजित किया जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि सफल संयोजन के लिए सुभाष काबरा के नेतृत्व में 32 सदस्य समिति कालीचरण खण्डेलवाल, प्रेम विजयवर्गीय, रमाकांत बाल्दी, रमेश चंद अग्रवाल, कृष्णवतार भंसाली, विजय जैन, ओमप्रकाश विजय (घेवर), नितिन जैन, नीरज जैन, राकेश विजय, अमित भंसाली, अंकित फतेहपुरीया, अमित जैन, विमल गर्ग, गिरधारी मंगल, प्रदीप पाटनी, हेमेन्त जैन, महेन्द्र गुप्ता, डॉ कमलेश रावत, प्रवीण जैन, सुबोध जैन, पुखराज पहाडीया, राजीव मालू, शेलेन्द्र अग्रवाल, अशोक पंसारी, आनंद गोयल, अशोक जैन, अशोक गांधी, लोकेश मुंशी, सुभाष खण्डेलवाल, सुनील दत्त जैन का गठन किया गया है।

थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा को 8 साल की सजा

बैंकॉक। वर्षों से निर्वासित थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की वतन वापसी के तुरंत बाद मंगलवार को हिरासत में लिया गया क्योंकि थाईलैंड के सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आठ साल तक हिरासत में रखने का आदेश दिया है।

राजनीतिक पदों पर आसीन लोगों के लिए अदालत के आपराधिक प्रभाग ने एक बयान में कहा कि 74 वर्षीय थाकसिन को उनकी अनुपस्थिति में तीन मामलों में आठ साल के कारावास की सजा सुनाई गई है।

खबरों के अनुसार उन्हें लॉटरी परियोजना में भ्रष्टाचार के लिए दो साल की सजा, म्यांमार मामले में निर्यात-आयात बैंक ऋण में शामिल होने के लिए तीन साल की सजा और मोबाइल फोन रियायत संशोधन मामले में उनकी भूमिका के लिए तीन साल की सजा शामिल है।

पूर्व दूरसंचार टाइकून सिंगापुर में एक निजी विमान में सवार होकर आज सुबह नौ बजे बैंकॉक के डॉन मुआंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे। उन्होंने राजा और रानी की फोटो को सम्मान दिया और फिर उन्हें पुलिस के काफिले में अदालत ले जाया गया और फिर जेल भे दिया गया।

थाकसिन 2001 से 2006 तक थाईलैंड के प्रधानमंत्री रह चुके हैं लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरने के बाद 2008 से वह देश से स्वनिर्वासित हो गए थे। थाईलैंड की संसद में मंगलवार को नए प्रधानमंत्री के लिए मतदान होना है क्योंकि थाकसिन से जुड़ी फीयू थाई पार्टी के नेतृत्व में नई सरकार बनाने की कोशिश की जा रही है और पूर्व प्रॉपर्टी कारोबारी श्रेथा थाविसिन उसकी ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।