अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य बनने बाद पहली बार अजमेर आये राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का आज यहां गर्मजोशी से स्वागत किया। खास बात ये रही कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक लेकिन टिकिटों के दावेदार भी पायलट का स्वागत करते नजर आए।
अजमेर सर्किट हाऊस में कांग्रेस कायकर्ताओं ने बैण्डबाजों एवं आतिशबाजी के साथ पायलट का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में विधायक राकेश पारीक, पूर्व विधायक डा. श्रीगोपाल बाहेती, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, पिछले चुनावों में पराजित और फिर से दावेदार महेंद्र सिंह रलावता, हेमंत भाटी, अजमेर देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व महापौर कमल बाकोलिया, किशनगढ़ के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, नसीराबाद के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, हाल ही में क्रीड़ा परिषद सदस्यता से इस्तीफा देने वाले सौरभ बजाड़ सहित अनेक पार्षद, महिला कांग्रेस पदाधिकारी, युवा कांग्रेसी मौजूद रहे।
सचिन पायलट के स्वागत में सर्किट हाउस परिसर खचाखच भरा रहा तथा धक्का मुक्की होती रही। पायलट ने अपने चिरपरिचित अंदाज में सभी की मालाएं एवं अभिवादन स्वीकार किया।
अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि देश को बचाने के लिए इंडिया एलायंस का गठन किया, ऐसे में कांग्रेस की देश के प्रति ज्यादा जिम्मेदारी है।
पायलट आज अजमेर सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश कि संवैधानिक संस्थाओं को चुनौती मिल रही है। ऐसी चुनौतियों को बेनकाब करना होगा। हम सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा कुछ मुद्दों के साथ चुनाव में आती है लेकिन अब जनता समझने लगी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा तेलंगाना में भाजपा को हराकर कांग्रेस सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि चारों राज्य के सकारात्मक चुनाव परिणाम आने पर 2024 के लोकसभा चुनाव में देश में आई एन डी आई ए एलायंस की सरकार बनेगी।
पायलट ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि राजस्थान में भाजपा विपक्षी भूमिका में सदन के अंदर तथा सदन के बाहर नाकाम रही है। भाजपा की खींचतान उनका अन्दरूनी मामला है। भाजपा के लोग जनसाधारण को बरगलाने का काम करती आई है और कर रही है। ये लोग भटकाने का काम करते हैं। आक्रोश और तनाव पैदा करना, इनकी फितरत में हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का परिवार संगठित है। चुनाव के दिनों में कुछ लोग आयेंगे, कुछ जायेंगे। उन्होंने कांग्रेस में गुटबाजी से इंकार करते हुए कहा कि कांग्रेस संगठन का मतलब सोनिया जी, राहुल जी, खड़गे जी है, सबकी प्राथमिकता चुनाव जीतने की है।
उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में सरकार बनानी है, गुगबंदी का कोई मतलब नहीं। कांग्रेस और हाथ को चुनाव लड़ना है और सभी को एकजुटता से काम कर चुनाव जीतना है। चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस आलाकमान एवं विधायक दल का निर्णय सर्वमान्य होता है।
अजमेर के पूर्व सांसद पायलट ने अजमेर को राज्य का महत्वपूर्ण जिला बताते हुए कहा कि यहां धरातल के कार्यकर्ताओं की भावना की चिंता करनी होगी लेकिन केवल जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकिट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव की चुनौती बड़ी है लेकिन कांग्रेस का पैमाना जीतना है। इससे कम पर कोई समझौता नहीं होगा।
अजमेर में पनपती गुटबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पायलट ने दावा किया कि सब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, चूंकि मैं यहां का सांसद रह चुका हूं मेरी यहां के प्रति और कार्यकर्ताओं के प्रति ज्यादा जिम्मेदार है। उम्मीदवारों की पहली सूची के सवाल पर पायलट ने कहा कि निरन्तर बैठकें हो रही है, नामों पर विचार व मंथन चल रहा है, समय पर उम्मीदवारों की सूची आएगी।
अजमेर में राजस्थान लोकसेवा आयोग के खिलाफ अपने विरोध प्रदर्शन के सवाल के जवाब में पायलट ने कहा कि पेपरलीक पर सरकार संशोधित कानून लाई है, मापदंड का दायरा भी बढ़ाया है। आयोग में सदस्यों की नियुक्ति पारदर्शी तरीके से योग्य व्यक्ति की होनी चाहिए।
हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में मेगा हाईवे पर आज शाम बोलेरो और लोक परिवहन बस में भीषण टक्कर हो जाने से एक किशोर और एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए।
टाउन थाना पुलिस के अनुसार टाउन रावतसर मार्ग पर लक्खूवाली-नौरंगदेसर के बीच हनुमान मंदिर के पास बोलेरो तथा लोक परिवहन सेवा की बस में एक गाय को बचाने के प्रयास में टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि बोलेरो हनुमानगढ़ से रावतसर की तरफ और बस रावतसर से हनुमानगढ़ आ रही थी।
अचानक गाय के हाईवे पर आ जाने से बोलेरो चालक ने बचने का प्रयास किया तो बस से भिड़ंत हो गई। बोलेरो में एक किशोर तथा एक महिला सहित पांच व्यक्ति सवार थे। इनमें नंदलाल जाट (45) निवासी भैरूसरी,नीतूदेवी(60) और दीपू (15) की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। जयमल राम (45) तथा अर्जुनराम (40) को अत्यंत घायल अवस्था में हनुमानगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सभी मृतक और घायल आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को टाउन के सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखवाया गया है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही कल होगी।
भीलवाड़ा। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस पार्टी में कोई गुट नहीं बताते हुए कहा है कि इसमें एक ही गुट हैं वह राहुल-खड़गे गुट है। पायलट मंगलवार को भीलवाड़ा में कांग्रेस सचिव धीरज गुर्जर की दादी के निधन पर शोक जताने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मे कोई गुट नहीं है सिर्फ खडगे और राहुल गुट हैं इसमें सब लोग मिले हुए हैं, कोई और गुट नहीं है, सिर्फ हाथ का निशान और हमारा संगठन कांग्रेस है और उसके माध्यम से हम चुनाव लड़ेंगे और जो उम्मीदवार चुनाव में उतारे जाएंगे और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार होंगे वे कांग्रेस का होगा और कोई गुट का नही होगा।
कांग्रेस नेता ज्योति मिर्धा के भाजपा में शामिल हो जाने को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर किसी को कांग्रेस छोड़नी है, किसी को जाना है तो वे उनका व्यक्तिगत निर्णय है।
पायलट ने केंद्र सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि वह लोगों को गुमराह करने के लिए बार-बार नए सगूफे छोड़ती है। उन्होंने कहा कि कोई भाजपा का नेता नहीं बोल रहा है कि टमाटर दो सौ रुपए किलो क्यों बिक रहे थे। उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि यह मुद्दा इसलिए छेड़ दिया गया ताकि लोग इसमें उलझ़े रहे और महंगाई, बेरोजगारी, किसान, नौजवान, उद्योग एवं रोजगार की चर्चा ना हो, अगर चर्चा होगी तो रिपोर्ट मांगी जाएगी और रिपोर्ट है नहीं सिर्फ नारे हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसीलिए मंदिर, मस्जिद, हिंदू एवं मुसलमान पर चर्चा करके लोगों का ध्यान भटकाया जो रहा है वास्तविक मुद्दों को भुलाया जा चुका हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा के चुनाव होने हैं और राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्यप्रदेश में कांग्रेस जीतेगी और इसके बाद 2024 में जो लोकसभा के चुनाव होंगे उसमें इंडिया एयरलाइंस मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में अजमेर रोड स्थित रिलायंस स्मार्ट बिल्डिंग में संचालित रॉयल हिलिंग स्पॉ सेंटर पर पुलिस ने आज छापा मारकर चार युवतियों एवं एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि अजमेर रोड़ पर रिलायंस स्मार्ट के सैकंड फ्लोर पर स्थित रॉयल हिलिंग स्पॉ सेंटर में मसाज की ओट में देह व्यापार की सूचना मिलने के बाद डीएसपी सदर लक्ष्मणराम भाखर ने बोगस ग्राहक को भिजवाया।
शिकायत सही पाए जाने पर डीएसपी ने मय जाब्ता दबिश दी। जहां से चार युवतियों के साथ ही नागौर जिले के महेंद्रसिंह को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि महेंद्र सिंह स्पॉ सेंटर में ग्राहकों से रुपए लेकर उन्हें युवतियों के पास भेजता था।
अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भाजपा समर्थित सरपंच, पूर्व पार्षद तथा टिकिट के दावेदार सुभाष काबरा ने आज हल्लाबोल प्रदर्शन किया।
अजमेर उत्तर में हाथीखेड़ा पंचायत समिति के सरपंच लालसिंह रावत, पूर्व पार्षद कुन्दन वैष्णव तथा अजमेर उत्तर से भाजपा टिकट के लिए दावेदारी कर रहे माइनिंग व्यवसायी सुभाष काबरा ने विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर के सैकडों महिला पुरुषों के साथ कलेक्ट्रेट पर हल्लाबोल प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन देकर क्षेत्र की जनता से जुड़ी बिजली, पानी , सड़क तथा पट्टों की मांग की।
तीनों ने जनसमूह के बीच यूं तो कांग्रेस राज को कोसा लेकिन 20 साल से विधायक चले आ रहे देवनानी को भी नहीं बक्शा। इसमें व्यवसायी सुभाष काबरा की टिकिट के लिए महत्वाकांक्षा सामने आई है। काबरा वैश्य महासम्मेलन के जरिये वोटों का आंकड़ा बता टिकिट का दावा कर रहे हैं।
हालांकि पूर्व पार्षद कुन्दन वैष्णव हाथीखेड़ा के अलावा अजयसर, माकड़वाली, कच्चीबस्तियों की समस्याओं का जिक्र करते आरोप लगा रहे हैं कि देवनानी के ढीले व्यवहार के कारण क्षेत्रवासियों को पानी नहीं मिल रहा है। बीसलपुर भरा है, पानी अजमेर को न मिलकर जयपुर भेजा जा रहा है।
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से एकत्रित महिला एवं पुरूषों का नेतृत्व कर रहे तीनों नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने गरीबों को मकान और भूमि के पट्टे देने की घोषणा की है। लेकिन अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा पट्टे नहीं दिए जा रहे हैं। सरकार की यह घोषणा थोथी साबित हुई है जिसका रिजल्ट लगभग जीरों रहा है। पट्टे नहीं मिलने से पेराफेरी क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
शहरी क्षेत्र में चार दिन में एक बार पेयजल की सप्लाई हो रही है। गर्मी में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली के बिल भी ज्यादा आ रहे हैं। इस संबंध में जब शिकायत की जाती है तो निजी कंपनी टाटा पावर में कोई सुनवाई नहीं होती। कंपनी के अधिकारियों का कहना रहता है कि राज्य सरकार ने जो दिशा निर्देश दिए हैं उसी के अनुरूप उपभोक्ताओं को बिल भेजे जा रहे हैं। तीनों नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से लोग परेशान हैं। जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया है।
ज्ञापन में हाल ही कोटडा क्षेत्र में अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा नाजायज तरीके से मदन मेघवंशी का मकान तोडने पर पुनः निर्माण कराने पर जोर दिया गया। जिला प्रशासन ने पानी की सप्लाई 48 घण्टे में देने का आश्वसान दिया। पट्टे बनाने के लिए जल्द ही कैम्प लगाने का भरोसा दिया। टूटी फूटी सडकों का पेचवर्क भी जल्द शुरू होगा साथ ही अन्य मांगे उचित कार्रवाई के लिए राजस्थान सरकार भेज दी गई है।
इससे पहले ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग सुबह 11 बजे जवाहर रंगमंच पर एकत्रित हुए तथा जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। कलक्ट्रेट के बाहर जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। बाद में अतिरिक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जयपुर। विद्याधरनगर के पापड़वाले हनुमान जी मंदिर के पास वन विभाग की ओर से बनाए जा रहे नाहरगढ़ अभ्यारण्य(मायलाबाग) के प्रवेश द्वार को अन्यत्र बनाने अथवा पापड़ेश्वर महादेव मंदिर तक श्रद्धालुओं की निर्बाध आवाजाही के लिए अलग से मार्ग बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को पापड़वाले हनुमानजी मंदिर में महंत रामसेवकदास महाराज के सान्निध्य में धर्म सभा का आयोजन किया गया।
त्रिवेणी पीठाधीश्वर खोजीचार्य रामरिछपालदास महाराज, अग्र पीठाधीश्वर डॉ. राघवाचार्य महाराज ने एक स्वर में कहा कि वन विभाग ढाई हजार से अधिक प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं को जाने से रोक रहा है। यह हिंदू आस्था पर आघात है, इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. गोपाल शर्मा ने कहा श्रद्धालुओं को मंदिर तक जाने से रोकना पूरी तरह गलत है। सरिस्का और रणथम्भोर अभ्यारण में भी मंदिर है लेकिन वहां तक श्रद्धालुओं को आने जाने में किसी तरह की रोक टोक नहीं है। वन विभाग को हठधर्मिता छोडक़र भक्तों के लिए एक अलग से रास्ता देना चाहिए। भक्तों के अभ्यारण्य में जाने से अभ्यारण्य की ही शोभा बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए केन्द्र और राज्य सरकार के स्तर पर वार्ता कर कोई न कोई रास्ता निकाला जाएगा।
हीरापुरी महाराज, हरिशंकरदास वेदांती, बाहुबलदेवाचार्य बलदेवदास महाराज, अरणिया धाम के हरिदास महाराज, श्री रामानंदापीठाधीश्वर प्रहलाददास महाराज, योगीराज रघुनंदनदास महाराज, चेतराम शरण, हरिदास, रामसेवकदास, ईश्वरदास, रामचरितदास, मनु महाराज सहित अन्य संतों ने एक स्वर में घोषणा की कि यदि दस दिन में मांगें नहीं मानी गई तो प्रदेश के संत समाज को साथ लेकर विधानसभा कूच करेंगे।
मंदिर बचाओ-सनातन बचाओ के आह्वान पर हजारों की संख्या में पापड़ वाले हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के जयकारों से माहौल का गुंजायमान कर दिया। संत प्रकाशदास महाराज ने देशभक्ति गीतों और भजनों से वातावरण में जोश भर दिया। इसके बाद सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
हेमंत सेठिया ने आगामी कार्य योजना पर प्रकाश डाला। कि मौके पर स्थानीय विधायक नरपत सिंह राजवी ने अभयारण्य का मुख्य द्वार अन्यत्र बनाने अथवा मंदिर में श्रद्धालुओं को जाने के लिए अलग से रास्ता सुनिश्चित करने की मांग करते हुए वन विभाग के अधिकारियों को लिखा पत्र संत समाज को सौंपा।
बीकानेर/अजमेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के विभिन्न मांग पत्रों पर कार्यवाही नहीं होने के विरोध में सविनय अवज्ञा आन्दोलन के तहत शिक्षा निदेशालय परिसर के कर्मचारी मैदान में मंगलवार को शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर ने एक दिवसीय धरना दिया।
इससे पूर्व संघ ने शिक्षा निदेशक को धरने का 5 तारीख को दिया था। नोटिस की प्रति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री बीडी क़ल्ला, मुख्य सचिव उषा शर्मा सहित उच्चाधिकारियों को दे दी गई थी। नोटिस में स्पष्ट कर दिया गया था कि 11 सितम्बर तक कार्यवाही सम्पन्न कर संघ को सूचित कराएं अन्यथा संघ के द्वारा चरणबद्ध तरीके से सविनय अवज्ञा आन्दोलन प्रारम्भ कर दिया जाएगा। इसी क्रम में प्रथम चरण में मंगलवार को मजबूर होकर एक दिवसीय धरना शिक्षा निदेशालय परिसर के कर्मचारी मैदान में धरना दिया।
अजमेर संभागाध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि धरना कमल नारायण आचार्य प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दिया गया। धरने के दौरान मांगों के लिए नारेबाजी एवं प्रदर्शन भी किया गया।
धरना स्थल पर राजेश व्यास, गिरजा शंकर आचार्य, ओम विश्नोई, विष्णु दत्त पुरोहित,कमलेश हर्ष, बंशीलाल जोशी, शिव कुमार सारस्वत, नीरज भटनागर, राजेश दैया, उमेश आचार्य, मुरारी ठाकुर, कैलाश सिंह कविया, शरद् चौधरी, मदनमोहन व्यास, राजा राम यादव, राकेश पुरोहित, शिव कुमार कल्ला, ब्रजेश मिश्रा आदि ने संबोधित किया। इस धरने में प्रदेश के सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने उपस्तिथि दर्ज की। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य ने बताया कि यह धरना इन मांगों को लेकर दिया गया वे इस प्रकार है।
1.अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक, सहायक कर्मचारी से कनिष्ठ सहायक) की रिव्यू एवं नियमित डीपीसी 2023-24 सम्पन्न करने के संबंध में (राजस्थान लोक सेवा आयोग से 1986 में चयनित कनिष्ठ लिपिकों तथा दो या दो से अधिक सन्तान प्रकरणों एवं विभिन्न कारणों से वंचित रहे मामलों को शामिल करते हुए।
2.पीईईओ एवं यूसीईईओ कार्यालयों में प्रशासनिक स्तर पर सुदृढ करने एवं सुचारू रूप से संचालन हेतु मंत्रालयिक संवर्ग के पदों का अतिरिक्त सृजन करने हेतु।
3.क्रमोन्नत समस्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पद सृजन/स्वीकृत करने हेतु।
4.शालाओं के कार्यरत मंत्रालयिक एवं सहायक कर्मचारियों के लिए 5 दिवसीय कार्य सप्ताह घोषित करने
5.शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ का 11सूत्रीय मंाग पत्र दिनांक 20.04.2022 में की गई मांगों के सम्बन्ध में
6.जीपीएस, गैर सरकारी स्कूल प्रकोष्ठ, नियुक्ति प्रकोष्ठ, विभागीय जांच, गुणवता एवं नवाचार प्रकोष्ठ आदि के आदेशों को प्रत्याहरित करने के सम्बन्ध में।
7.राजस्थान में स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विद्या समीक्षा केन्द्र (वीएसके) की स्थापना शिक्षा निदेशालय परिसर बीकानेर में करने एवं संचालित करने के सम्बन्ध में।
8.स्व. दिनेश कुमार शर्मा वरिष्ठ सहायक राजकीय मावि दांतिल कोठपुतली के आत्महत्या सम्बन्धी प्रकरण में आत्महत्या में संलग्नता/अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के आरोपियों की विभागीय जांच 16 सीसीए में करवाने के सम्बन्ध में।
अजमेर। भारत विकास परिषद अजमेर मुख्य के सदस्यों ने महारानी लक्ष्मीबाई की प्रिय सहेली और दुर्गा दल की सेनानायक वीरांगना झलकारी बाई स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी अद्वितीय वीरता को नमन किया।
परिषद द्वारा चलाए जा रहे संस्कृति सप्ताह के दूसरे दिन आयोजित इस कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि झलकारी बाई से हमें देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। महिला संयोजक भारती कुमावत ने कहा कि झलकारी बाई ने अंग्रेजों के खिलाफ महारानी लक्ष्मीबाई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मोर्चा खोला और नारी शौर्य की एक अमिट गाथा लिखी।
उन्होंने कहा कि झलकारी बाई झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की सेना में महिला शाखा दुर्गा दल की वे रानी की हमशक्ल होने के कारण शत्रुओं को धोखा देती हुई युद्ध करती थीं। इस अवसर पर प्रांतीय संरक्षक डॉ कमला गोखरु, राधेश्याम अग्रवाल, दिलीप पारीक, डॉ सुरेश गाबा, सुरेश गोयल, कांति कुमार बचलस, सविता अग्रवाल, रेनु सारस्वत, सुषमा शर्मा, हितेश मंगरोला सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
राजमुंदरी। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की पत्नी एन भुवनेश्वरी ने मंगलवार को यहां अपने पति की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की।
एन भुवनेश्वरी ने अपने बेटे नारा लोकेश और बहू ब्राह्मणी के साथ आज चंद्रबाबू नायडू से सेंट्रल जेल में मुलाकात की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जेल में श्री नायडू के लिए पर्याप्त सुरक्षा नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह उनके परिवार के लिए कठिन समय है। उन्होंने तेदेपा कार्यकर्ताओं से अन्याय के खिलाफ लड़ने का भी आह्वान किया। भुवनेश्वरी ने कहा कि मुझे लगता है कि जेल में नायडू को आवश्यक सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है।
उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि उनके पिता एनटी रामा राव ने तेलुगू देशम पार्टी की स्थापना की थी और उनका परिवार पार्टी की रक्षा करना जारी रखेगा। उन्होंने दावा किया कि नायडू ने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान आंध्र प्रदेश राज्य को प्रगति में नंबर एक बनाए रखने का प्रयास किया था।