अजमेर। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवारीय मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं का आगमन शनिवार शाम से ही प्रारम्भ हो गया जो कि रविवार शाम तक चलता रहा। धाम पर भारी भीड़ के चलते मैले जैसा माहौल नजर आ रहा था।
शनिवार रात्रि में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं आवक देखते हुए सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने को नसीराबाद सदर थाना अधिकारी मय जाब्ते मौजूद रहे। मेले में भीड़ का आलम यह था की श्रद्धालुओं की संख्या तीस हजार के आंकडे को पार कर गई।
रविवारीय मेले में चम्पालाल महाराज की प्रेरणा से धाम पर पिछले कई वर्षो से चलाए जा रहे नशामुक्ति महाअभियान में रविवार को देश-प्रदेश से आई महिलाओं, छोटे बच्चों व पुरूषों ने नशे की लत को त्यागने के लिए बढ़-चढ़कर नशामुक्ति का संकल्प लिया। लगभग तीन हजार श्रद्धालुओं ने जीवन में दोबारा नशा नहीं करने का प्रण लिया।
धाम पर आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा भैरव, मां कालिका के दर्शन कर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा की तथा चमत्कारी चिमटी प्राप्त की। रविवार को धाम पर व्यवस्था संभालने के लिए राजगढ के प्रेम सिंह गौेड़, व्यवस्थापक ओमप्रकाश सेन, रमेश सेन, अविनाश सेन, राहुल सेन, मुकेश सेन, पदम जैन, राजकुमार चावडा, विजय सिंह रावत, सुनील मेहता, विनय, श्याम शर्मा, कैलाश सेन, कमल शर्मा, कुलदीप, सलीम, पुनित, धर्मेन्द्र, महेन्द्र रावत, मनीष केकडी भी मौजूद रहे।