Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 52 -
होम ब्लॉग पेज 52

राजगढ़ धाम पर रविवारीय मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

0

अजमेर। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवारीय मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं का आगमन शनिवार शाम से ही प्रारम्भ हो गया जो कि रविवार शाम तक चलता रहा। धाम पर भारी भीड़ के चलते मैले जैसा माहौल नजर आ रहा था।

शनिवार रात्रि में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं आवक देखते हुए सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने को नसीराबाद सदर थाना अधिकारी मय जाब्ते मौजूद रहे। मेले में भीड़ का आलम यह था की श्रद्धालुओं की संख्या तीस हजार के आंकडे को पार कर गई।

रविवारीय मेले में चम्पालाल महाराज की प्रेरणा से धाम पर पिछले कई वर्षो से चलाए जा रहे नशामुक्ति महाअभियान में रविवार को देश-प्रदेश से आई महिलाओं, छोटे बच्चों व पुरूषों ने नशे की लत को त्यागने के लिए बढ़-चढ़कर नशामुक्ति का संकल्प लिया। लगभग तीन हजार श्रद्धालुओं ने जीवन में दोबारा नशा नहीं करने का प्रण लिया।

धाम पर आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा भैरव, मां कालिका के दर्शन कर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा की तथा चमत्कारी चिमटी प्राप्त की। रविवार को धाम पर व्यवस्था संभालने के लिए राजगढ के प्रेम सिंह गौेड़, व्यवस्थापक ओमप्रकाश सेन, रमेश सेन, अविनाश सेन, राहुल सेन, मुकेश सेन, पदम जैन, राजकुमार चावडा, विजय सिंह रावत, सुनील मेहता, विनय, श्याम शर्मा, कैलाश सेन, कमल शर्मा, कुलदीप, सलीम, पुनित, धर्मेन्द्र, महेन्द्र रावत, मनीष केकडी भी मौजूद रहे।

इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस का गंगरार में ठहराव का शुभारंभ

अजमेर। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 14802/14801 इंदौर- जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अजमेर मंडल के गंगरार स्टेशन पर दिया गया है जिसके शुभारंभ के अंतर्गत आज गाड़ी संख्या 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस का आज गंगरार स्टेशन पर जनप्रतिनिधियों भिखाभाई विधायक पालिताना (गुजरात), दिनेश ओझा सचिव, सांसद चित्तौड़गढ़, रघुवीर शर्मा सांसद प्रवक्ता, ज्योतिष पुरोहित मण्डल अध्यक्ष गंगरार, देवीसिंह राणावत व देवीलाल जाट पूर्व प्रधान, संजय वैष्णव मण्डल अध्यक्ष साडास की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना कर किया गया। इस अवसर पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक विवेकानंद शर्मा जी सहित रेलवे के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि गाडी संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 20.08.23 से गंगरार स्टेशन पर 15.48 बजे आगमन एवं 15.50 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 20.08.23 से गंगरार स्टेशन पर 10.53 बजे आगमन एवं 10.55 बजे प्रस्थान करेगी।

सिरोही जिले में यहां हुई MRI सेंटर की शुरुआत, जिले से बाहर नहीं जाना होगा

0
आबूरोड में एमआरआई सेंटर की शुरुआत करते अतिथि।

परीक्षित मिश्रा

आबू रोड। आबूरोड के तलहटी स्थित राधामोहन महरोत्रा ग्लोबल हॉस्पिटल ट्रॉमा सेंटर में रविवार को एमआरआई सुविधा शुरू हो गई। शांतिवन के कॉन्फ्रेंस हाल में आयोजित कार्यक्रम में दादी प्रकाशमणि एमआरआई सेंटर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया जाएगा। यह सेंटर इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, आरोग्यम और ब्रह्माकुमारीज़ के सहयोग से शुरू किया गया है।

कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने कहा कि इंडियन ऑइल कार्पोरेशन इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है। यह हमारे विहांड बिजनेस का क्षेत्र है जिसके तहत हम मेडिकल सुविधाओं के लिए हेल्प करते हैं। इसी उद्देश्य को लेकर हमने यहां एमआरआई मशीन की सुविधा के लिए यह सहयोग किया है। यहां से गरीब लोगों को रियायती दरों पर एमआरआई की सुविधा प्रदान की जाएगी।

जालौर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने कहा कि यहां स्वास्थ्य सुविधाओं की बहुत जरूरत थी। अफीम का नशा छुड़ाने में ग्लोबल हॉस्पिटल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ब्रह्माकुमारीज़ सामाजिक क्षेत्र में बहुत कार्य कर रही है। सरकार संसाधन और साधन देती है, लेकिन जो मैनेजमेंट ब्रह्माकुमारीज़ कर रही है वह काबिले तारीफ है।

सांसद ने आहृान किया कि जालौर और सांचोर में यदि ब्रह्माकुमारीज़ हॉस्पिटल लेकर आती है तो इसके लिए जमीन से लेकर धन की व्यवस्था की जाएगी। हमारे पास धन की कमी नहीं है। मैनेजमेंट की कमी है। ब्रह्माकुमारीज़ का मैनेजमेंट अदभुत है। सबका साथ और सबका विकास और सबका विश्वास। उन्होंने आग्रह कि आप यदि व्यवस्था संभालने के लिए तैयार हों तो हम सभी सुविधाएं देने को तैयार हैं।

ग्लोबल हॉस्पिटल के ट्रस्टी व ब्रह्माकुमारीज़ के महासचिव राजयोगी बीके निर्वैर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि लोगों को मन के स्वास्थ्य के साथ तन के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाए। ग्लोबल हॉस्पिटल में स्थापना से लेकर न्यूनतम शुल्क या जरूरतमंदों को निशुल्क रूप से सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।अतिरिक्त महासचिव राजयोगी बीके बृजमोहन भाई ने कहा कि एमआरआई मशीन लगने से अब जिले के लोगों को इलाज में सुविधा होगी।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के एजीएम अमरदीप सिंह ने कहा कि मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है कि आज हमारे छोटे से सहयोग के कारण यहां के नागरिकों को बड़ी सुविधा मिल सकेगी। अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका बीके राजयोगिनी मुन्नी दीदी ने कहा कि आज का दिन बहुत शुभ और महान है। आज हॉस्पिटल में एमआरआई मशीन का उद्घाटन हुआ। 32 साल पहले माउंट आबू में हॉस्पिटल की स्थापना की गई थी।

संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके डॉ. मृत्युंजय भाई ने कहा कि एमआरआई की सुविधा मिलने से लोगों को बड़ी सुविधा होगी। ग्लोबल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. प्रताप मिड्‌ढा ने हॉस्पिटल द्वारा की जा रही सेवाओं की जानकारी दी। इससे पहले रिबन काटकर इस सेंटर का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, नगर पालिका अध्यक्ष मगनदास चारण भी  विशेष रूप से मौजूद रहे। संचालन बीके विशाल भाई और शिक्षा प्रभाग की मुख्यालय संयोजिका बीके शिविका बहन ने किया। डॉ. सतीश गुप्ता, डॉ. आनंद और सीनियर नर्स पुष्पा बहन ने अतिथियों का स्वागत किया। मधुरवाणी ग्रुप के कलाकारों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बच्चों ने पधारो म्हारो देश गीत पर सुंदर प्रस्तुति दी। इस दौरान ट्रामा सेंटर के बीके धर्मेंद्र सहित पूरा स्टाफ, नर्स और कर्मचारी मौजूद रहे।

सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय जाग्रति मंच ने धूमधाम से मनाया सावन महोत्सव

अजमेर। सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय जाग्रति मंच की ओर से रविवार को आदर्श नगर सात पीपली स्थित मनुहार गार्डन में सावन महोत्सव 2023 धूमधाम से मनाया गया।

इस मौक पर लहरिया ड्रेस कोड में महिलाओं ने शिरकत कर देर शाम तक चली विभिन्न मनोरंजक स्पर्धाओं में भाग लेकर आनंद उठाया। मेहंदी प्रतियोगिता में घर से ही मेहंदी रचाकर आने वाली महिलाओं में से निर्णायकों ने सर्वश्रेष्ठ का चुनाव किया।

संस्था अध्यक्ष सुनीता चौहान ने बताया कि एकल व सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने 3 मिनट की समय सीमा में संगीत की धुन पर नृत्य की एक से बढकर एक प्रस्तुति दी। डीजे की धुन पर सभी महिलाओं ने डांस कर लुत्फ उठाया।

सावन क्वीन की थीम सोलह श्रृंगार रखी गई थी। दुल्हन की तरह सज संवर कर आईं 20 से अधिक महिलाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। स्टेज पर केट वाक कर रहीं दुल्हनों का सभी ने तालियों की गडगडाहट कर उत्साहवर्धन किया।

महोत्सव के दौरान विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। सेल्फी पाइंट पर बेस्ट क्लीक करने की होड मची रही। सावन झूला आकर्षण का केन्द्र रहा। झूले में नन्हे राधा कृष्ण को भक्ति भाव से ओत प्रोत होकर झुलाया गया। सहभोेज के साथ महोत्सव का समापन हुआ।

महोत्सव में ममता चौहान, रामकन्या गहलोत, सुमन भाटी, मंजू अजमेरा, सुशीला चौहान, मधु चौहान, नंदा चौहान, मंजू बलाई, जयश्री शर्मा, सुनीता सैनी, नीतू गहलोत, रेखा गहलोत, राधा शर्मा, आशा सांखला, कविता सैनी, रेनू चौहान, अंजू गहलोत, बबिता टांक, प्रतिभा गहलोत, मधु सैनी, नंदा भाटी, दिशा प्रकाश किशनानी, दृष्टि राय, डा अर्चना, डा रितु शिल्पी, डा अल्का शर्मा, विजयलक्ष्मी सिसोदिया समेत 150 से अधिक महिलाओं ने शिरकत की।

भारतीय जीवन दृष्टि कर्तव्य प्रधान है न कि पुरुष या स्त्री प्रधान : भाग्यश्री साठे

जयपुर। स्त्री शक्तिस्वरूपा है क्योंकि उसमें सृजन की क्षमता है। हमारी जीवन दृष्टि कर्तव्य प्रधान है न कि पुरुष या स्त्री प्रधान। ये उद्गार आज जयपुर के मानसरोवर स्थित दीप सभागार में आयोजित महिलाओं के महासम्मेलन संवर्धिनी में महिला समन्वय की अखिल भारतीय सह संयोजिका भाग्यश्री साठे ने व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों में बहुत समय तक यह बहस चली कि स्त्री में आत्मा है या नहीं। इस भेदभाव के चलते स्त्री आंदोलन हुए, जिनमें बराबरी की मांग की गई। इस्लामिक आक्रमणों के दौरान भारतीय समाज में भी कई विकृतियां आईं। सती प्रथा, बाल विवाह, रात में विवाह, पर्दा प्रथा , कन्या भ्रूण हत्या आदि इसी के परिणाम हैं। लेकिन अब समय बदल चुका है। स्त्रियां हर क्षेत्र में बड़ी बड़ी भूमिकाएं निभा रही हैं।

पिपलांगी गांव में कन्या जन्म पर उत्सव मनाया जाता है। हर कन्या जन्म पर 1100 पेड़ लगाए जाते हैं। चंद्रयान प्रक्षेपण टीम में भी महिलाओं ने प्रमुख भूमिका निभाई है। सत्र की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुमित्रा शर्मा ने की। कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ. मंजु शर्मा ने रखी।

महिलाओं से सम्बंधित सामाजिक विषयों पर चर्चा

समापन सत्र में मुख्यवक्ता के रूप में बोलते हुए पुष्पा जांगिड़ ने कहा कि यह हमारा अमृतकाल चल रहा है। यह नए संकल्पों के साथ उदीयमान भारत है। 2018 के एक सर्वे के अनुसार ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में भारत की 78% महिलाओं के पास पैन कार्ड हैं। 90% महिलाओं के पास वोटर/ आधार कार्ड हैं। उनमें आत्मविश्वास बढ़ा है। स्व का भाव जागृत हुआ है।

वे शिक्षा से लेकर उद्योग तक हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। लेकिन उनमें यह बदलाव अभी तक स्वयं व परिवार तक सीमित है। उन्हें समाज व देश के लिए अपनी भूमिका तय करनी होगी। इस सत्र की अध्यक्षता डॉ. सुनीता गुप्ता ने की।

महासम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांधा। कलाकार कविता राय का शिव तांडव मंत्र मुग्ध करने वाला था। लोक नृत्य पधारो म्हारे देश राजस्थानी संस्कृति के भावों से ओत प्रोत था। मीरा बाई और रानी हाड़ा पर प्रस्तुत नाटिका अत्यंत प्रेरक व भाव विह्वल करने वाली थी।सम्मेलन का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ। महासम्मेलन में 2000 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। सभी के बीच सेल्फी प्वाइंट्स आकर्षण के केंद्र रहे।

रूस का लूना-25 अंतरिक्ष यान चंद्रमा से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त

माॅस्को। रूस का लूना-25 अंतरिक्ष यान अनियंत्रित कक्षा में घूमने के बाद चंद्रमा से टकराकर रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लगभग 50 वर्ष बाद इस देश का यह पहला चंद्र अभियान था।

यह जानकारी बीबीसी ने अधिकारियों के हवाले से दी। मानवरहित यह अंतरिक्ष यान सोमवार को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ करने वाला था।

इस अंतरिक्ष यान को चंद्रमा के एक भाग का पता लगाने के लिए सोमवार को चांद की सतह पर साफ़्ट लैंडिंग करना था, जिसके बारे में वैज्ञानिकों का मानना है कि यहां पर जमे हुए पानी और कीमती तत्व हो सकते हैं। रूस के सरकारी अंतरिक्ष कॉर्पोरेशन, रोस्कोस्मोस ने कहा कि समस्याग्रस्त होने के कुछ ही देर बाद उनका संपर्क लूना-25 से टूट गया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस कार्यसमिति का किया गठन

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी की बहुप्रतीक्षित सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति का गठन कर दिया है।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज यहां बताया कि समिति में 39 सदस्यों के साथ ही 18 स्थायी आमंत्रित सदस्य, 14 प्रभारी, नौ विशेष आमंत्रित सदस्य तथा चार पार्टी की विभिन्न संगठनों की अध्यक्ष शामिल हैं जिन्हें पदेन सदस्य के रूप में कार्यसमिति में जगह दी गई है।

उन्होंने बताया कि समिति में 39 प्रमुख सदस्य हैं जिनमें खड़गे के अलावा पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, एके एंटोनी, आधीर रंजन चौधरी को शामिल हैं।

कांग्रेस महासचिव के अनुसार समिति के अन्य सदस्यों में अंबिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम, तारीक अनवर, लाल थनवला, अशोक चौहाण, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अजय माकन, कुमारी सैलजा, गैखनगम, एन रघुवीर रेड्डी, शशि थरूर, ताम्रध्वज साहू, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, दीपक बावरिया, सचिन पायलट, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जितेंद्र सिंह, जगदीश ठाकुर, जीए मीर, अविनाश पांडे, दीपा दास मुंशी, केसी वेणुगोपाल, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, गौरव गोगोई, सैयद नासिर हुसैन और कमलेश्वर पटेल शामिल हैं।

वेणुगोपाल ने बताया कि कार्य समिति में वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली, हरीश रावत, पवन कुमार बंसल, मोहन प्रकाश, रमेश चेन्निथला, बीके हरिप्रसाद, प्रतिभा सिंह, मनीष तिवारी, तारिक हामिद कारा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, गिरीश चडोनकर, सुब्बी रमारेड्ड़ी, के राजू, चंद्रकांत हंडोरे, मीनाक्षी नटराजन, फूलोदेवी नेताम, डीआर नरसिम्हा और सुदीप रॉय बर्मन, डॉ ए चेल्ला कुमार, भक्त चरण दास, डा अजय कुमार, हरीश चौधरी, राजीव शुक्ला, माणिक टैगोर, सुखविंदर सिंह रंधावा, माणिक राव ठाकरे, रजनी पटेल, कन्हैया कुमार, गुरदीप सिंह सप्पल, सचिन राव, मनीष चैतरथ तथा देवेंद्र यादव को शामिल किया गया है।

विशेष आमंत्रित सदस्यों में पल्लमराजू, पवन कुमार खेड़ा, गणेश गोदियाल, के सुरेश, यशोमती ठाकुर, सुप्रिया श्रीनेत, प्रणीति शिंदे, अलका लांबा और वी चंद रेड्डी शामिल हैं। पार्टी ने अपने चारों संगठनों युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास वीबी, एनएसयूआई के अध्यक्ष नीरज कुंदन, महिला कांग्रेस की प्रमुख नित्ता डिसूजा तथा सेवा दल के प्रमुख लालजी देसाई को समिति का पदेन सदस्य बनाया है।

भीलवाड़ा में बुजुर्ग दंपती के शव तालाब में उतराते मिले

0

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के सोनियाणा ग्राम से एक दिन पहले घर से खेत गये बुजुर्ग दंपती के शव आज गांव के तालाब में तैरते मिले।

पति-पत्नी के शव मिले तब दोनों ने हाथ में लकड़ी से एक-दूसरे को थाम रखा था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि भैंस को तालाब से निकालने के प्रयास में बुजुर्ग गहराई में चला गया और उसे लकड़ी का सहारा देकर बाहर निकालने की कोशिश में उसकी पत्नी भी तालाब में गिरकर डूब गई और इसी के चलते दंपती की मौत हो गई। उधर, इस घटना से सोनियाणा में शोक की लहर छा गई। पुलिस ने दंपती के शवों का गंगापुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए।

कारोई थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने बताया कि सोनियाणा निवासी जीतमल जाट जाट एवं उनकी पत्नी रूकमणी 65 मवेशियों के लिए घास लेने के लिए घर से खेत के लिए निकले थे। दंपती देर शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों एवं ग्रामीणों ने दंपती की तलाश शुरु की। कारोई पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गई। पुलिस एवं ग्रामीण खेत पर गए, जहां बाइक खड़ी मिली वहीं पशुओं के लिए काटकर रखा गया चारा भी मिला। लेकिन दंपती का पता नहीं चला।

इस बीच, रविवार सुबह सोनियाणा गांव के तालाब में दंपती का शव तैरता नजर आया। पति-पत्नी लकड़ी के जरिये एक-दूसरे को थामे हुए थे। इसकी सूचना कारोई पुलिस को दी। इस पर थाना प्रभारी सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकलवाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए गंगापुर अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिए गए, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

लद्दाख हादसे में मृत 9 भारतीय सेना के जवानों की शिनाख्त

श्रीनगर। सेना ने रविवार को उन 9 सैनिकों की पहचान की है जो शनिवार को लद्दाख में एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से अपनी जान गंवा बैठे।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक हादसे में मृत जवानों की पहचान नायब सूबेदार रमेश लाल, हवलदार महेंद्र सिंह, हवलदार विजय कुमार, नायक एन चंद्र शेखर, नायक तेजपाल, ग्रेनेडर मन मोहन, ग्रेनेडर अंकित, ग्रेनेडर तरणदीप सिंह और ग्रेनेडर भोइट वैभव के रूप में हुई है।

इस बीच जनरल ऑफिसर कमांडिंग फायर एंड फ्यूरी क्रॉप ने लद्दाख हादसे में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने शोक संदेश में कहा कि लद्दाख में सड़क हादसे में सेना के जवानों की जान जाने से बेहद दुखी हूं। राष्ट्र के प्रति उनके सर्वोच्च बलिदान और निस्वार्थ सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मृत सैनिकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि लद्दाख में दुखद सड़क दुर्घटना से बहुत दुखी हूं।

हादसा शनिवार को लद्दाख में लेह जिले के क्यारी शहर से सात किलोमीटर दूर उस समय हुआ, जब सेना के तीन वाहनों का एक छोटा काफिला इलाके में जा रहा था और इसी दौरान एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे में नौ सैनिकों की मौत हो गई।

मुरैना : घरेलू विवाद में पत्नी, साले और साली की गोली मारकर की हत्या

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते आज एक युवक ने अपनी पत्नी सहित साले और साली की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके फरार हो गया।

नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता ने यहां बताया कि बागचीनी बस स्टैंड निवासी तिरलोकी परमार और उसकी पत्नी राखी के बीच शनिवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद को सुलझाने के लिए उसका साला पुष्पराज तोमर और साली जुली भिंड जिले के ग्राम सोरा-मोरा से उसके घर आए हुए थे, लेकिन आज उन्ही दोनों के सामने फिर विवाद बढ़ गया।

इसी विवाद के चलते उसका साला और साली तिरलोकी की पत्नी रखी को घर से लेकर बस स्टैंड आए और बस का इंतजार कर रहे थे तभी तिरलोकी परमार ने वहां आकर अपनी पत्नी सहित साले और साली की देशी तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी ओर मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें उसके ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।