Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 53 -
होम ब्लॉग पेज 53

पाकिस्तान : बस में आग लगने से 20 लोगों की मौत, 15 झुलसे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के हफीजाबाद जिले में रविवार को एक पिकअप वैन से टकराने के बाद एक बस में आग लग गई जिससे 20 से अधिक लोगों की जलकर मौत हो गई और 15 अन्य झुलस गए।

बचाव एवं स्वास्थ्य सेवा अधिकारियों ने कहा कि फैसलाबाद टोल प्लाजा पर एक बस ईंधन के ड्रम ले जा रह रहे एक पिकअप वैन से टकरा गई, जिसके बस में आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 अन्य झुलस गए।

सूचना मिलने पर बचावकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे।
हादसे के समय बस कराची से इस्लामाबाद जा रही थी।

बम धमाके में 11 मजदूरों की मौत

पाकिस्तान में उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में बम विस्फोट से कम से कम 11 मजदूरों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। बचाव एवं राहत सेवा ने रविवार को यह जानकारी दी।

रिपोर्टस के मुताबिक यह विस्फोट जिले के शवाल इलाके में हुआ, जिसमें मजदूरों को ले जा रहे एक वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन में कुल 16 मजदूर सवार थे।

बचाव सेवा ने कहा कि विस्फोट के बाद कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​घटनास्थल पर पहुंचीं और इलाके की घेराबंदी कर दी। बचाव सेवा ने कहा कि दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं तीन लोग लापता बताए गए हैं।

लद्दाख में सड़क हादसे में नौ जवानों की मौत

श्रीनगर। लद्दाख में शनिवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से नौ सैनिकों की मृत्यु हो गई। यह जानकारी रक्षा अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों के मुताबिक यह दुर्घटना लेह जिले के क्यारी शहर से लगभग सात किलोमीटर दूर हुई। हादसे के समय सेना के तीन वाहनों का एक छोटा काफिला इलाके में जा रहा था।

रक्षा अधिकारियों ने कहा कि जब वाहन गहरी खाई में गिरा, तो उसके अंदर सेना के 10 जवान थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में नौ सैनिकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तत्काल नहीं हो सकी है।

धनखड़, मोदी ने लद्दाख हादसे पर दुख जताया

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में सड़क दुर्घटना में सेना के नौ जवानों की मौत की घटना पर गहन दुख जताया है। धनखड़ ने अपने शोक संदेश में कहा कि लद्दाख में सड़क दुर्घटना में हमारे बहादुर सेना के जवानों की जान जाने से बहुत दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

मोदी ने ट्वीट किया कि लेह के पास दुर्घटना से दुख हुआ जिसमें हमने भारतीय सेना के कर्मियों को खो दिया है। राष्ट्र के प्रति उनकी समृद्ध सेवा सदैव याद रखी जाएगी। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएँ। जो लोग घायल हैं वे जल्द से जल्द ठीक होने की कामना।

नार्को टेरर में वांछित आरोपी जावेद दिल्ली से अरेस्ट

जम्मू। राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) जम्मू के अधिकारियों ने शनिवार को पुंछ थाना के नार्को आतंकी मामले में वांछित एक मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार 30 मई 2023 को नार्को टेरर मॉड्यूल के चार सहयोगियों द्वारा पुंछ में सीमा बाड़ के पार भारत में ड्रग्स और विस्फोटकों की तस्करी करने का प्रयास किया गया था। घुसपैठियों को सिख एलआई द्वारा रोका गया और हथियार, गोला-बारूद, अति शक्तिशाली विस्फोटक (आईईडी) और हेरोइन के साथ पकड़ लिया गया।

जांच करने पर पता चला कि चार लोगों के समूह (जिनमें से एक मौके से फरार हो गया था) की निगरानी मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद द्वारा की जा रही थी, जो खुद भी फरार था। प्रवक्ता ने कहा कि यह पता चला था कि मोहम्मद जावेद दिल्ली में छिपा हुआ है, जहां निरीक्षक लखवीर के नेतृत्व में निरीक्षक विनोद, निरीक्षक अनिल शर्मा के साथ एसआईए की एक टीम भेजी गई थी और उस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया।

एकता कपूर ने अजमेर दरगाह में की ड्रीम गर्ल-2 की कामयाबी की दुआ

अजमेर। फिल्म निर्माता एवं निर्देशक एकता कपूर ने शनिवार को राजस्थान के अजमेर में विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजरी लगाई।

एकता कपूर कड़ी सुरक्षा में जब दरगाह पहुंची तो उनके प्रशंसकों की भीड़ लग गई। लोग मोबाइल से सेल्फी लेने के लिए मशक्कत करते रहे। एकता कपूर ने गरीब नवाज की बारगाह में मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश कर दुआ मांगी।

उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल-2 की कामयाबी के लिए भी दुआ की। एकता कपूर ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि मैं यहां जब भी मौका मिलता है, आती हूं। और यहां पर मांगी मुराद पूरी होती है।

मैनें ड्रिमगर्ल-2 की सफलता के लिए दुआ भी की है साथ ही मुल्क में अमन, चैन, शांति के लिए भी दुआ की है, मुझे उम्मीद है मेरी दुआ हर बार की तरह कबूल होगी। बालीवुड खादिम कुतुबुद्दीन सकी ने उन्हें दरगाह में चादर पेश कराई।

सबगुरु राशिफल : 20 अगस्त रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। सावन मास , शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि दक्षिणायन, सुबह 12.55 बजे बाद पंचमी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है। कामकाज में सफलता मिलेगी। आज आपको प्रतियोगिता में आशाजनक परिणाम प्राप्त होंगे। बेवजह किसी से विवाद परेशानी उत्पन्न कर सकते है। नवीन लोगों के साथ मित्रता होगी। नौकरी और बिजनेस में अचानक बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है। घर-परिवार के सभी सदस्यों की खुशियां बढ़ेंगी। पिछले दिनों से चल रही लेन-देन की कोई बडी डील तय हो जाने की खुशी होगी। आज अगर आप किसी की गोपनीय बातें जान गए हो तो वे बातें किसी को भी न बताएं।

वृषभ :- आज धन का अधिक से अधिक खर्च होगा। ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुंचे। कुछ कामों में फालतू पैसा भी खर्च हो सकता है। आज आप न कोई बड़ा खर्चा करें, न ही ऐसा कोई वादा करें। किसी से किया गया कोई बड़ा वादा आपको परेशानी में भी डाल सकता है। आज लोग आपको विश्वास भरी निगाहों से देखेंगे। आपके निरंतर किए जा रहे कामों की प्रशंसा करेंगे। आज आपका सामाजिक रूप से मानहानि का प्रसंग उपस्थित न हो इसका ध्यान रखना होगा। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ अनुभव करेंगे।

मिथुन :- आज का दिन आपके लिए लाभदायी रहेगा। खानपान का ध्यान रखें। समस्याओं का निराकरण होगा। व्यापार में प्रगति होगी। राजकाज से लाभ होगा। कार्य में सफलता प्राप्त होगी। रोजगार को लेकर चल रही बातचीत एक नाजुक दौर में है, धैर्य रखें, और बहुत सोच-समझकर ही कदम आगे बढ़ाएं। जो चीज आपके लिए शौक भर थी, वह भी धनोपार्जन का मार्ग बन सकती है, लेकिन वहीं धन आने का कोई पुराना और भरोसेमंद जरिया धीरे-धीरे अपना ठिकाना बदल लेगा। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है।

कर्क :- आज परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें। धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी। विरोधी परास्त होंगे। सामाजिक दायित्व का निर्वाह करना पड सकता है। मित्रों व अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। रोजी व रोजगार में किया गया निवेश लाभप्रद रहेगा। कुछ लोगों के जीवन में नए अवसर आएंगे जिन्हें नजरअंदाज न करें अन्यथा बाद में आत्मग्लानि होगी। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी। आज दूसरों की बातों को इधर से उधर करने से बचें। महत्वपूर्ण कार्य में विलंब संभव है। परिजनों का सहयोग करना पडेगा। मन चलायमान रहेगा।

सिंह :- आज नौकरी और व्यापार में लाभ के संकेत हैं। आय के साधनों में वृद्धि होगी। आकस्मिक धन मिलेगा। सम्बन्धों के प्रति त्याग से ही मधुरता आयेगी। परिवार में माहौद सुखद रहेगा। मन परेशान रहेगा, परन्तु कोई गलत निर्णय नहीं हो पायेगा। किसी अच्छे व्यक्ति की सलाह प्राप्त होगी। समस्या का निराकरण होगा। घर परिवार में वैचारिक मतभेद कम होने से जीवन का भरपूर आनंद उठाएंगे। पहले की अपेक्षा आर्थिक स्थिति में मजबूती आयेगी। महिलायें सन्तान के प्रति अति संवेदनशीलता न रखें।

कन्या :- आज का दिन आपके लिए फायदेमंद है। मित्रों एवं स्वजनों से भेंट होगी। बौद्धिक चर्चा में विवाद टालकर समाधानकारी व्यवहार ही करना होगा। नौकरी-पेशे वाले लोगों के लिए आज का दिन ऑफिस में दिन चुनौती भरा हो सकता है। काम का दबाव बढ़ने के साथ ही गलतियां हो सकती है। आपको काम की गुणवत्ता को बनाये रखना होगा। टीमवर्क के साथ काम आसानी से पूरा हो जायेगा। पराक्रम में वृद्धि होगी। परिजनों का सहयोग प्राप्त होगा। कोई उल्लेखनीय सफलता प्राप्त होगी। आज शाम का वक्त बच्चों के साथ गुजारना बेहतर रहेगा।

तुला :- आज परिवार में किसी से चल रहा मन-मुटाव खत्म हो जायेगा। संतान पक्ष की सफलता आज आपकी खुशियों को दोगुना कर देगी। किसी कीमती वस्तु की खरीददारी हो सकती है। घरेलू समस्याओं का निराकरण होगा। मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य आज पहले से बेहतर रहेगा। आज आप स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं। आज आपको मन में आए नकारात्मक विचार परेशान कर सकते हैं। आज का दिन बढ़िया रहेगा। मान-सम्मान और पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। किसी नये कार्य की शुरूआत हो सकती है।

वृश्चिक :- आज आप अपने नये काम में किसी करीबी जानकार की मदद ले सकते हैं, आपको फायदा जरूर होगा। कोई रूका हुआ कार्य पूरा होगा। मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा। राजकाज में सफलता मिलेगी। मुकदमे में विजय के प्रबल योग हैं। काफी दिनों से चली आ रही किसी समस्या का समाधान होगा। आप जिस काम को काफी दिनों से टाल रहे हैं, उस अधूरे काम को आज पूरा करने के लिये भी दिन ठीक है। उगाही के लिए अच्छा दिन है। मित्रों और परिवारजनों के साथ आनंद प्राप्त होगा। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फायदेमंद साबित होंगे।

धनु :- आज आप कम समय में काम को पूरा करने की कोशिश में कामयाब होंगे। आज बड़ा लाभ होगा। दुष्ट जन हानि पहुंचा सकते हैं। दिन की शुरुआत में थोडा समय धर्म में दें। आज किसी असहाय की मदद जरूर करें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें, अन्यथा उलझ सकते हैं। जिम्मेदारियों का बोझ उठाना पडेगा। कठिन परिश्रम से लाभ होगा। स्वास्थ्य में हीनता रहेगी। स्वजनों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाएगा। नौकरी में संभलकर रहें। साथियों का सहयोग कम मिलेगा। ननिहाल पक्ष की तरफ से चिंताजनक समाचार आएगा।

मकर :- आज आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। परिजनों के साथ होने वाली गलतफहमी से बचें। व्यर्थ में धन खर्च होगा। दिन सामान्य रहेगा। संतान का सहयोग प्राप्त होगा। बुद्धि के द्वारा कार्यों में सफलता मिलेगी। राजपक्ष से संतुष्टि होगी। मानसिक उचाट और दुविधा के कारण महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले सकेंगे। रोमानी नजरिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है। आत्मसम्मान में वृद्धि होगी। संतान से शुभ समाचार मिलेंगे। परिवारिक कार्य में भागदौड़ रहेगी। जरुरत से ज्यादा जज्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है।

कुंभ :- आज आपको काफी आरक्षित और सावधान रहने की जरूरत है। क्योकि कुछ लोग आपके रास्ते में बाधा बनने की कोशिश कर सकते हैं। रूके हुए कार्य में प्रगति होगी। व्यापार से लाभ होगा। नये मित्र बनेंगे। प्रसन्नता का समाचार मिलने का योग है। वैवाहिक जीवन का सुख प्राप्त होगा। आज आपको अपनी विशेषता के लिए खूब तारीफ मिलेगी। आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाजुक रहेंगे। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं।

मीन :- आज प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताजा करने का दिन है। दिनचर्या अच्छी रहेगी। धन का लाभ होगा। कोई रूका हुआ कार्य पूरा हो सकता है। प्रियजन से मुलाकात होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आज आपके कामकाज में कुछ परेशानियां उत्पन्न हो सकती है। घर में किसी को स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कते हो सकती है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

एसओजी की रिपोर्ट के आधार पर गजेन्द्र शेखावत को कहा मुल्जिम : गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि संजीवनी घोटाले मामले को लेकर उन्होंने कभी हस्तक्षेप नहीं किया है और एसओजी की रिपोर्ट के आधार पर ही केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को मुल्जिम बताया है।

गहलोत ने शनिवार को यहां प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अगर मानहानि के मामले में मुझे जेल भेजने की तैयारी हो रही है तो डेढ लाख जो गरीब लोग है जिनका पैसा डूब गया है और इस मामले में शेखावत का परिवार मुल्जिम है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में वह मुल्जिम है, यह एसओजी की रिपोर्ट के आधार पर कहा गया था। जब इस मामले के पीड़ित लोग उनसे मिलने आए और गरीब लोगों के पैसे डूब गए जब मालूम किया गया तो पता चला कि वास्तव में शेखावत मुल्जिम है, तब कहा गया कि इस मामले में वह मुल्जिम है, इससे पहले कभी नहीं कहा गया कि वह मुल्जिम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में केन्द्रीय मंत्री है उनका नाम आ रहा है, उन्हें हस्तक्षेप करते हुए गरीबों के पैसा लौटाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए था, पैसा वापस लौटाना सुनिश्चित करने की बजाय कि कह रहे हैं कि यह कैसे कह दिया गया कि मुल्जिम है। उन्होंने कहा कि मैं हस्तक्षेप करता तो कभी के गिरफ्तार हो जाते। मैंने पांच साल में किसी संस्था, कहीं भी किसी मामले में हस्तक्षेप नहीं किया हैं। उन्होंने कहा कि अगर शेखावत मुल्जिम नहीं है तो उन्हें जोधपुर हाईकोर्ट से जमानत क्यों लेनी पड़ी।

एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि वह जातिगत जनगणना कराना चाहेंगे लेकिन प्रोसेज तो प्रोसेज है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को शीघ्र ही जनगणना कराई जानी चाहिए और उसमें जातिगत जनगणना का कॉलम रखा जाना चाहिए।

उन्होंने भाजपा को लफाजी वाली पार्टी करार देते हुए कहा कि इनमें कोई दम नहीं है इनके पास कोई न तो पन्ना प्रमुख है और न ही कोई बूथ है, केवल हौव्वा ऐसा खड़ा करेंगे कि आगे निकल गए लेकिन वास्तव में आगे कांग्रेस निकल गई है।

अजमेर में आस्था और विश्वास के साथ मनायी गई हरितालिका तीज

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में हरितालिका तीज का पर्व शनिवार को आस्था और विश्वास के साथ मनाया गया। स्नान ध्यान के साथ महिलाओं ने व्रत धारण किया। इस दौरान श्रृंगार कर महिलाओंं ने शिव मंदिर पहुंच कर भगवान शिव व माता पार्वती का विधि विधान पूर्वक दर्शन पूजन किया।

सनातन धर्म में महिलाओं के लिए हरतालिका तीज का व्रत बेहद खास है। यह व्रत सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र, सुखद वैवाहिक जीवन और उनके कल्याण के लिए रखती हैं, वहीं कुवांरी कन्याएं हरतालिका तीज व्रत सुयोग्य और मनचाहा वर प्राप्ति के लिए रखती हैं। इसी आस्था और विश्वास के साथ शनिवार को प्रातः काल स्नान ध्यान कर महिलाओं ने निराजल व्रत का संकल्प लिया। शिवालयों में पहुंचकर महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजन किया। शिवालयों पर लगभग दिनभर दर्शन पूजन का क्रम चलता रहा।

मान्यता है कि देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति के रुप में प्राप्त करने के लिए हरतालिका तीज व्रत किया था। भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को व्रत धारण करने वाली महिलाएं दूसरे दिन प्रातःकाल दर्शन पूजन करने के उपरांत व्रत का पारण करेगी। शिवालयों पर जुटी इस आस्था की भीड़ के चलते मेले जैसा माहौल दिखाई दिया। मंदिरों के परिसर में बढ़ी भारी भीड़ के मद्देनजर मेले सा माहौल रहा।

जोगणिया धाम पुष्कर में मनाया लहरिया उत्सव

तीर्थनगरी पुष्कर में माधवनगर स्थित जोगणिया धाम में आज सावन की छोटी तीज के अवसर पर लहरिया उत्सव मनाया गया। धाम के उपासक महंत भंवरलाल ने बताया कि पवित्र श्रावण मास पर धाम में स्थापित चन्द्रश्वर महादेव में गुरु पूर्णिमा पर 51 महिलाओं ने तीर्थ सरोवर पुष्कर के जल से कावड लाकर जलाभिषेक किया था। धाम में सावन की तीज पर सातू बहना, बिजासन मां, बायां सा महाराज के दूज को सिंजारा अर्पण कर तीज मनाई गई। महिला श्रद्धालुओं को लहरिये की साडी, मेहंदी कोन, घेवर व फल का प्रसाद प्रदान किया गया।

जल्द हार मानने वालों में नहीं हूं मैं : गीतांजलि मिश्रा

लखनऊ। छाेटे पर्दे की सदाबहार एक्ट्रेस गीताजंलि मिश्रा का कहना है कि नई चुनौतियां उनके अभिनय को और सशक्त बनाती है और वे जल्द हार मानने वालों में नहीं है।

एण्डटीवी में घरेलू कॉमेडी शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में नई राजेश सिंह (रज्जो) की भूमिका को स्वीकार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में जब ये शो शुरू हुआ था तब भी रज्जाे के किरदार के लिए उनके पास आफर था मगर समय की कमी के चलते वे इसे स्वीकार नहीं कर सकी थी मगर अब तब घर घर में यह किरदार स्थापित हो चुका है तब इसके रिप्लेसमेंट के तौर पर काम करना चुनौती भरा है। मगर यह काम वे पहले भी कर चुकी है और भरोसा है कि वह अपने किरदार के प्रति न्याय कर सकेंगी।

गीतांजलि ने शनिवार को कहा कि एक स्थापित भूमिका को निभाना कभी आसान नहीं होता है, क्योंकि दर्शकों का एक्टर और किरदार, दोनों से गहरा लगाव रहता है। हालांकि मैं पूरे दिल से इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हूं। मुझे यह किरदार बखूबी निभाने की अपनी काबिलियत पर भरोसा है, क्योंकि मुझे यह रोल काफी पसंद है और मैंने इस शो को बहुत करीब से फॉलो किया है। मैं इस किरदार की बारीकियों और इसे ज्यादा दिलकश बनाने पर ध्यान दे रही हूँ और साथ ही इसके लुक्स और तौर-तरीकों पर खरा रहना चाहती हूं।

वाराणसी की मूल निवासी गीतांजलि ने क्राइम पेट्रोल, कुंडली भाग्य, बालिका वधू, नागिन, रंगरसिया, सावधान इंडिया और अघोरी जैसे सीरियल में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। उन्होंने 2020 में अनुराग बसु की फिल्म लूडो में भी काम किया।

अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अभिनय के लिए कोई ट्रेनिंग नहीं ली है और न ही किसी थियेटर में काम किया। उन्हें एक परिचित के जरिये टीवी में काम करने का आफर मिला और उनका अभिनय का सफर शुरू हो गया, जिसमें साल दर साल उन्होंने निखार लाने का प्रयास किया है और काफी हद तक सफलता मिली है।

श्रीराम की नगरी अयोध्या में शुरू हुआ सावन झूला महोत्सव

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में प्रसिद्ध सावन झूला महोत्सव आज से शुरू हो गया। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि मणिपर्वत से शुरू हो रहे सावन झूला मेला श्रावण पूर्णिमा रक्षाबंधन तक चलेगा। बारह दिनों तक चलने वाला सावन झूला मेले का मुख्य केन्द्र मणिपर्वत रहता है। इस दौरान रामजन्मभूमि, कनक भवन समेत रामनगरी के दो हजार से अधिक मंदिरों से भगवान श्रीराम निकलकर मणिपर्वत पर झूला झूलने आते हैं। मणिपर्वत मेेले में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा का प्लान तैयार किया गया है।

उन्होंने बताया कि मणिपर्वत मेले में लाखों श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में टीले पर विराजमान भगवान सीताराम के दर्शन समूह में करना खतरा भरा होता है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा मणिपर्वत तक काफी हद तक मरम्मत करायी जा चुकी है। खतरे जैसी कोई स्थिति नहीं है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र को सात जोन में बांट कर सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गयी है तथा बैरियर को भी चिन्हित स्थानों पर लगा दिया गया है एवं सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

नगर निगम अयोध्या के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष विद्याकुण्ड अयोध्या में मणि पर्वत पर मणि महोत्सव का भी आयोजन हुआ है। उन्होंने बताया कि श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन आज मणिपर्वत विद्याकुण्ड में मणि महोत्सव के आयोजन में सांस्कृतिक संध्या के भी कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इस कार्यक्रम में नगर निगम के आयुक्त विशाल सिंह सहित कई पदाधिकारी, भाजपा नेता एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था देना हमारी प्रतिबद्धता है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा तथा भीड़ नियंत्रण के लिए प्रवेश से लेकर निकासी मार्ग तक पांच बैरियर लगाये जा रहे हैं। भीड़ बढऩे की स्थिति में बैरियर की संख्या बढ़ाई जा सकती है। मणिपर्वत पर जत्थे में श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा है तथा उनके उतरने के बाद दूसरा जत्था जायेगा। उन्होंने बताया कि एक बार में 15 से 20 श्रद्धालु को भेजा जाएगा।

श्रद्धालु मणिपर्वत के प्रवेश मार्ग से टीले पर जाएंगे, फिर दर्शन-पूजन के बाद टीले के पीछे के रास्ते से मनमुनि कुंड होते हुए वापस मुख्य मार्ग पर आएंगे। अयोध्या में प्रारम्भिक सावन मेला होता है जो मणिपर्वत पर भगवान के प्रमुख विग्रहों पर अपने-अपने मंदिर से लेकर श्रद्धालु आते हैं और झूलनोत्सव में श्रद्धालु लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि अति संवेदनशील और संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती करके पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

विधानसभा चुनाव में जिताऊ प्रत्याशी को दिया जाएगा टिकट : अशोक गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशी को कांग्रेस का टिकट दिया जाएगा।

गहलोत ने शनिवार को यहां प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि टिकट देने का मापदंड चुनाव जीतने वाले को टिकट देना होगा। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज कार्यकर्ता एवं कमेटी के माधयम से पहुंच जाती है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोच के अनुसार पंचायत समिति में प्रधान, सदस्य, पार्षद, महापौर आदि जो भी लोकप्रिय है वे दावेदारी कर सकते हैं और उनको अवसर मिलेगा। जिनकी संभावना है और लगता है कि अवसर दिया जाना चाहिए, उन्हें अवसर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो जिताऊ हैं उन्हें मौका मिलेगा। कर्नाटक में 90 साल के व्यक्ति ने चुनाव जीता है।

उन्होंने कहा कि बैठक शानदार रही है और सब लोग मैदान में उतर चुके हैं तथा घर घर संदेश जा चुका है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली के नेता अगर चुनाव में राजस्थान आएंगे तो उनसे जनता पूछेगी कि राज्य में जो फैसले होंगे, शिक्षा सहित अन्य जो भी फैसले होंगे, क्या वे दिल्ली से बैठकर करेंगे। उन्होंने कहा कि ये लोग यह नहीं बता सके है कि प्रदेश में चुनाव में इनका नेता कौन हैं। इससे तो यह इनकी चुनाव से पहले ही हार मानने वाली स्थिति बन गई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सुशासन हुआ है और राज्य सरकार की एक से बढ़कर एक अनेक जनहित की योजनाओं के कारण राजस्थान अन्य राज्यों को दिशा दिखा रहा है। चाहे पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) स्वास्थ्य का अधिकार, शहरी रोजगार योजना, सोशल सेक्युरिटी सहित इन सब मामलों के अंदर राजस्थान सरकार ने जो काम किया है, वह राजस्थान के बाहर चर्चा का विषय बना हुआ है, यह बहुत बड़ी विजय है।

उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में उतरने जा रहे हैं और अवश्य ही भारी मतों से विजय होगी। उन्होंने कहा कि जनता माई बाप एवं सर्वोधारी होती है। जनता ने मन बना लिया है और जो फीड बैक आ रहा है, उससे स्पष्ट है कि इस बार सरकार रिपीट होगी।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 25 से 27 अगस्त तक समिति के सदस्य दो-दो के समूह में जिलों में जाएंगे और जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल होंगे जहां भी टिकट दावेदार अपने आवेदन दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये तीन और ज्यादा से ज्यादा पांच लोगों के बारे में राय देंगे। इसके बाद इन नामों पर चर्चा होगी।

डोटासरा ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई जयपुर आएंगे और 28 से 31 अगस्त तक चार दिन वह राजस्थान में रहेंगे। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नामों को रखा जाएगा। उसके बाद जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देने पर अंतिम फैसला किया जाएगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में सुशासन से जो माहौल बना है और पार्टी में कोई मतभेद नहीं है तथा राज्य सरकार की योजनाओं का जनता को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि जो फीड बैक मिल रहा है वह इतना उत्साहवर्धक है, जिसका लाभ मिलेगा।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखायेगी क्यों कि केवल नौ साल में जुमले एवं झूठ ही सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज की सफल बैठक हुई है, सबमें जज्बा और जुनून हैं, सबके पास जनता को बताने के लिए एक रिपोर्ट कार्ड है। उन्होंने कहा कि पहली बार है कि कांग्रेस ने रिपोर्ट कार्ड बनाकर मीडिया के सामने किताब बनाकर रखा है और 2023 में हम जीतेंगे और 2024 का रास्ता खुला होगा।

कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में जुटे महारथी

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रदेश चुनाव समिति के चेयरमेन गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन एवं अमृता धवन, स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य गणेश गोडियाल, अभिषेक दत्त सहित प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक के बाद डोटासरा ने मीडिया को बताया कि बैठक में सभी सदस्यों से आगामी चुनाव के लिए रणनीति बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए तथा विभिन्न विषयों पर वृहद चर्चा के पश्चात् निर्णय लिया गया कि 21 से 23 अगस्त तक प्रदेश की सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठक आयोजित होगी जिसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के बैठक में विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनने के इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां प्राप्त आवेदनों की सूची ब्लॉक अध्यक्ष की टिप्पणी के साथ व बैठक की कार्यवाही रजिस्टर की फोटो कोपी सहित जिला कांग्रेस कमेटियों को जमा करवाएगी। उन्होंने बताया कि 25 से 27 अगस्त तक प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य दो-दो के ग्रुप में आवंटित दो से तीन जिलों में जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठक लेंगे।

बैठक में यदि कोई प्रत्याशी बनने का इच्छुक व्यक्ति चाहे तो अपना आवेदन जिला कांग्रेस कमेटी एवं समिति के सदस्यों के साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भी प्रस्तुत कर सकता है। आवेदन के साथ विधानसभा क्षेत्र से संबंधित जानकारियां भी तयशुदा प्रोफार्मा में देनी आवश्यक होगी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्राप्त आवेदनों पर अपनी राय व्यक्त करते हुए सभी आवेदनों को प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों को सौंप कर प्राप्त आवेदनों पर चर्चा करेंगे।

जिला कांग्रेस कमेटियों में बैठक करने के पश्चात प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के सदस्य अपने क्षेत्राधिकार में पडऩे वाले विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लडऩे के इच्छुक व्यक्तियों का तीन से पांच लोगों का एक पैनल अपनी राय के साथ बनाकर प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमेन गौरव गोगई एवं कमेटी के सदस्य 28 से 31 अगस्त तक राजस्थान दौरे पर रहेंगे तथा प्रदेश के महत्वपूर्ण नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर फीडबैक प्राप्त करेंगे जिसके पश्चात् प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी।