Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 54 -
होम ब्लॉग पेज 54

गुर्जर समाज ने किया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का अभिनंदन

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस पर वोट की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने पिछले विधानसभा चुनाव में गुर्जर समाज के नाम पर वोट मांगे लेकिन बाद में उन्हें चाय से मक्खी की तहत निकाल के फ़ेंक दिया था।

जोशी शनिवार को जयपुर में गुर्जर समाज की ओर से आयोजित उनके अभिनंदन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज अगर गुर्जर समाज को प्रतिनिधित्व देने का कार्य किसी पार्टी ने किया है तो वह भाजपा ने किया है।

राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से आये गुर्जर जनप्रतिनिधियों ने श्री जोशी का माला पहना कर अभिनंदन किया और विश्वास दिलाया की आगामी चुनावों में गुर्जर समाज भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिला कर कमल खिलाने का कार्य करेगा।

इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर ने कहा कि आज भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसने गुर्जर समाज को प्रतिनिधित्व देने का कार्य किया है। मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को राष्ट्रीय टीम में मौक़ा दिया और प्रदेश में भी महत्वपूर्ण पदों पर गुर्जर समाज के कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी देने का कार्य भाजपा ने किया है।

केंद्रपाड़ा : नाबालिग लड़की के साथ रेप के दोषी को 10 साल की सजा

केंद्रपाड़ा। ओड़िशा के केन्द्रपाड़ा की एक अदालत ने शनिवार को एक युवक को नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का दोषी ठहराते और उसे 10 साल के कठोर कारावास (आरआई) और 4,000 रुपए के जुर्माना की सजा सुनाई।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-विशेष न्यायाधीश (पोस्को) प्रणति पटनायक ने सबूतों की पुष्टि करने और गवाह से जिरह करने के बाद यह फैसला सुनाया। न्यायाधीश ने आदेश दिया कि अगर दोषी जुर्माना राशि का भुगतान करने में विफल रहा तो उसे छह महीने की कठोर कारावास की सजा भुगतनी होगी।

औल थाना के अंतर्गत गोपालपुर गांव के मुस्तफ़र खान के रूप में पहचाने जाने वाले 26 वर्षीय आरोपी को 5 जुलाई, 2017 को अपने गांव की एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने और उसके साथ कई बार बलात्कार करने के लिए 10 साल की सश्रम कारावास और 4000 रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई गई थी।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, आरोपी स्थानीय हाई स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की का पीछा करता था। पीड़ित लड़की ने आरोपी के प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था। पांच जुलाई 2017 को जब पीड़िता अपनी साइकिल से ट्यूशन से लौट रही थी तो आरोपी ने जबरन लड़की का अपहरण कर लिया और उसे इंदुपुर इलाके के एक घर में ले गया।

आरोपी बाद में वह लड़की को विशाखापत्तनम ले गया और एक किराए के मकान में उसके साथ रहा। उसने लड़की को हैदराबाद भी स्थानांतरित कर दिया जहां वह एक किराए के घर में रहा और कई बार उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां ने 6 जुलाई, 2017 को औल पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया था।

कांग्रेस का गढ़ रहे अमेठी में राहुल का स्मृति ईरानी से होगा चुनावी मुकाबला

अमेठी। कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय के पार्टी का गढ़ रहे अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लडने के बयान के बाद राजनीतिक बहस तेज हो गई है।

राजनीतिक हलकों में आगामी लोक सभा चुनाव में राहुल गांधी एवं स्मृति ईरानी का दिलचस्प मुकाबला होने की चर्चाएं गरमाने लगीं है। जहां भारतीय जनता पार्टी स्मृति ईरानी के चुनाव जीतने का दावा कर रही है वही कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष की इस घोषणा को संजीवनी के रूप में देख रहे है। राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की खबर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश हाई हो गया है।

अमेठी में कांग्रेस का अतीत बहुत ही सुंदर था। अमेठी और कांग्रेस एक दूसरे का पर्याय थी। विगत आम चुनाव में राहुल गांधी को स्मृति ईरानी ने शिकस्त देकर कांग्रेस के किले को ढहा दिया था।चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी का अमेठी में आवागमन ना के बराबर हो गया।

अब कांग्रेस ने अजय राय को यूपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है और राय ने अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते ही मीडिया में बयान देकर राहुल गांधी को अमेठी से आगामी लोक सभा चुनाव लडने का एलान कर दिया। राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि यह बयान अजय राय का निजी बयान नही है। राहुल गांधी के बारे में उन्होंने बिना किसी बात के चुनाव लडने की बात नही कर दी है।उनके इस बयान के बाद कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने भी उनके बयान के समर्थन में बयान जारी किया।

दीपक ने कहा कि अजय राय ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की बात कही है, निश्चित ही इसके पहले से अमेठी का जन-जन उसकी तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि अमेठी के लोग राहुल गांधी को अपना परिवार मानते हैं और राहुल गांधी अमेठी के लोगों को अपना परिवार मानते हैं। अमेठी इस बार राहुल गांधी को रिकॉर्ड मतों से जीता कर अपनी भूल सुधार करना चाहती है।

उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी वायनाड से सांसद है तब भी अमेठी वासियों से उतना ही मोहब्बत करते हैं जब वह अमेठी से सांसद थे। पूरा देश इस बात को जानता है लेकिन अमेठी इस बात को मानती है। राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा निकाले तो उसके पहले वह अमेठी आए थे। उन्होंने कहा था कि किसी भी अच्छे काम की शुरुआत जब हम करते हैं तो अमेठी आते हैं। जगदीशपुर से जामो तक उन्होंने पदयात्रा निकाली थी जिसमें हजारों हजार लोग उनके साथ चले थे।

राहुल गांधी का जुड़ाव लगातार अमेठी से है। अमेठी की आम जनता, कार्यकर्ता और नेता राहुल गांधी के चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। अमेठी की जनता अपनी भूल का सुधार करना चाहती है। बंद पड़े विकास को पुनः चालू करना चाहती है। झूठ के व्यापार और दुकानों को बंद करना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि अमेठी की जनता राहुल गांधी को अमेठी से सांसद चुनकर देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहती है।

कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव हारने के बाद भी हर सुख दुख में अमेठी के साथ में है। कोरोना जैसी महामारी में भी राहुल गांधी ने अमेठी ही नहीं अमेठी के आसपास के लोगों के सुख-दुख में साथ में थे। राहुल गांधी का अमेठी से तीन पीढ़ियों का रिश्ता है। राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे और स्मृति ईरानी की जमानत जप्त हो जाएगी ।कांग्रेसी हर समय शासन और प्रशासन की नीतियों से लड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आएंगे और चुनाव जीत कर जाएंगे। देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर हमला करते हुए कहा कि स्मृति जिस मंत्रालय की मंत्री रही उस मंत्रालय की एक भी ईट 17 ब्लॉकों में रखी गई हो तो बताएं।

उन्होंने कहा कि गौरीगंज अमेठी जिले का मुख्यालय है । प्रदेश सरकार को पांच पांच बार पत्र लिखा गया जिले में आवागमन के लिए एक भी बसें नहीं चलती है। अनिल सिंह ने स्मृति पर तंज कसते हुए कहा कि गांव की कहावत है। वह केवल छाछंद करती हैं। संसद में फ्लाइंग किस के मुद्दे पर स्मृति को घेरते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने क्या किया और सांसदों नहीं देखा। स्मृति ईरानी ने ही देखा। उन्होंने आगे कहा कि स्मृति ईरानी हमेशा अमेठी के लोगों का अपमान करती हैं।

वहीं भाजपा के जिला प्रवक्ता चंद्रमौली सिंह ने कहा कि आज स्मृति के मुकाबले में कोई नहीं है। जिस प्रकार से दीदी 2014 से अमेठी के लोगों की सेवा कर रही है। कोरोना काल में जिस तरीके से उन्होंने सेवा की, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है स्मृति ने उस परिवार को गले लगाया। अमेठी उन्हें अपनी बहन के रूप में अपना चुका है। इसलिए यहां कोई वर्सेज नहीं है। यदि राहुल गांधी इस बार यहां आते हैं तो जो उन्होंने 15 वर्ष तक अमेठी वासियों का बर्बाद किया है। उसका बदला यहां का नौजवान किसान सारे लोग लेने वाले हैं।

उन्होंने राहुल गांधी की तुलना बरसाती मेंढक से कर डाली।उन्होंने कहा कि हर 5 वर्ष पर पहले भी आते थे। टाटा बाय बाय कर चले जाते थे लेकिन अब अमेठी की जनता जाग चुकी है और अब गुलामी की मानसिकता को छोड़ चुकी है। अब आजाद अमेठी है। यह नरेंद्र मोदी, योगी और दीदी को चुनने वाली अमेठी है। इनके अलावा यहां कोई नहीं आएगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदैव से ही आंख में धूल झोंकने का काम करती है। गांधी परिवार या कांग्रेसी अमेठी को कब से अपना घर बताते चले आ रहे हैं। उनका घर कैसे हो सकता है, जब अमेठी में एक भी छत नहीं है तो उनका घर कैसे हो सकता है। दूसरी बात अमेठी को अपना घर बताने वाले बताएं कि इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नहीं पढ़ाई के लिए स्कूल नहीं किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र नहीं था। इन सभी की व्यवस्था नहीं थी।

यह सब विकास 2014 में दीदी जी के आने के बाद हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में अमेठी की बायपास की क्या स्थिति थी और आज क्या स्थिति है। विकास कार्य को लेकर नेता के साथ जनता भी बोल रहे हैं। चारों तरफ रोड एक्सप्रेसवे चमचमां रहे हैं। स्मृति ईरानी इस बार रिकार्ड मतों से चुनाव जीतेंगी।

विमुक्त, घुमन्तु, अर्द्ध घुमन्तु वर्ग की छात्राओं को अब 50 प्रतिशत अंक पर ही मिलेगी स्कूटी

जयपुर। राजस्थान सरकार ने विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु वर्ग की छात्राओं को स्कूटी प्राप्त करने के लिए पात्रता में राहत दी है और अब वे उच्च माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर ही कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए पात्र होंगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने योजना के तहत ऐसी छात्राओं के प्राप्तांक सीमा में शिथिलता प्रदान कर प्राप्तांक में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अभी तक इन वर्गों की छात्राओं के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक अथवा समकक्ष परीक्षा में 60 प्रतिशत एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक अथवा समकक्ष परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की अनिवार्यता थी।

अब देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना की तर्ज पर इन वर्गों की छात्राओं के लिए 50 प्रतिशत अंक की पात्रता निर्धारित की गई है। योजना के तहत विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु वर्ग की विशेष योग्यजन छात्राओं के लिए छह स्कूटी आरक्षित भी रखी जाएंगी। पात्र छात्राओं की अनुपलब्धता की स्थिति में इन वर्ग की ही सामान्य छात्राओं को स्कूटियां मिलेंगी।

सपा के सोशल मीडिया हैंडलर मनीष जगन के खिलाफ छेडखानी का केस दर्ज

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष डॉ. ऋचा सिंह ने सपा के ट्विटर हैंडल संचालक मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ छेड़खानी का शिवकुटी थाने में शुकवार की शाम मकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने अग्रवाल के गिरफ्तारी की भी मांग की है। उन्होंने अपने तहरीर में आरोप लगाया है कि मनीष ने ट्विटर पर उनके बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की।

उन्होंने बताया कि ऋचा सिंह ने अपने तहरीर में आरोप लगाया है कि 17 अगस्त को समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल ने उनके एक ट्वीट का उत्तर लिखते हुए अत्यंत अशोभनीय, अपमानजनक टिप्पणी की। इसकी भाषा निंदनीय एवं महिलाओं को अपमानित करने वाली है।

ऋचा ने यह भी आरोप लगाया है कि मनीष पूर्व में भी इसी तरह की टिप्पणी के संदर्भ में जेल काट चुका है। वह खुलेआम सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से उनके निजी जीवन को अपमानित करने और देख लेने की धमकी दे रहा है।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने अपने तहरीर में लिखा है कि अगर आने वाले दिनों में उनकी सुरक्षा या गरिमा के साथ खिलवाड़ या कोई आपराधिक घटना होती है तो उसकी जिम्मेदार समाजवादी पार्टी और उसका सोशल मीडिया अकाउंट हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि कभी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की करीबी नेताओं में शुमार रहीं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की पहली महिला अध्यक्ष रहीं ऋचा सिंह ने भी ‘रामचरितमानस’ को लेकर अनर्गल स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का विरोध किया था।

सपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में ऋचा सिंह और रोली तिवारी मिश्रा को फरवरी में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। सपा से निष्कासित ऋचा सिंह ने सपा से अपने निष्कासन को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अपने निष्कासन को लेकर शिकायत की है।

300 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म गदर 2

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ वर्ष 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सनी देओल, अमीष पटेल और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभाई थी। ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के सीक्वल गदर 2 में एक बार फिर से सनी और अमीषा की जोड़ी है। ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है।

‘गदर 2’ पहले दिन से ही ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन कर रही है। ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में सनी देओल (तारा सिंह) और अमीषा पटेल (सकीना) की जोड़ी ने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। ‘गदर 2’ में भी दर्शकों ने इस जोड़ी को प्यार दिया है।

‘गदर 2’ ने पहले सप्ताह में 284 करोड़ की कमाई की थी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार गदर 2 ने दूसरे शुक्रवार यानी आठवें दिन 20.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म की कुल कमाई 305.13 करोड़ रुपए हो गई है। गदर 20 में सनी और अमीषा के साथ उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका है।

रेप पीड़िता के गर्भपात की याचिका टालने पर गुजरात हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट खफा

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने एक बलात्कार पीड़िता की गर्भपात कराने की उसकी याचिका को 12 दिनों तक टालने पर गुजरात हाईकोर्ट की शनिवार को कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे मामले में किसी प्रकार की लापरवाही न करते हुए इससे तत्परतापूर्वक निपटा जाना चाहिए।

न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने गुजरात के एक मामले में विशेष सुनवाई करते हुए भ्रूण को हटाने की संभावना का पता लगाने के लिए भरूच की एक मेडिकल बोर्ड से एक नई रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। पीठ ने कहा कि वह इस मामले में सोमवार को अगली सुनवाई कर इस मसले पर विचार करेगी।

पीड़िता के अधिवक्ता ने पीठ के समक्ष कहा कि उच्च न्यायालय ने मामले की तारीख 23 अगस्त तय की है, जिससे उसकी गर्भावस्था 28 सप्ताह की हो जाएगी। अधिवक्ता ने हालांकि कहा कि याचिका सात अगस्त को दायर की गई थी और 11 अगस्त को सुनवाई हुई थी।याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने शीर्ष अदालत की पीठ के समक्ष यह भी कहा कि इस मामले में हाईकोर्ट का आदेश रिकॉर्ड पर भी उपलब्ध नहीं था।

उत्तर प्रदेश : प्रतापगढ़ में पेट्रोल पंप के सामने कार में लगी आग

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कोतवाली थाना क्षेत्र में आज सुबह उस समय भगदड़ मच गई जब तेल भराने के बाद कार को स्टार्ट करते ही कार में आग लग गई। इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों और मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई। इस बीच कार का चालक कार छोडकर भाग निकला। लोगों ने जैसे तैसे कार को धक्का मारकर पेट्रोल पंप से बाहर किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

सड़क पर धू धू करती जलती कार को देखते हुए दोनों ओर यातायात ठप हो गया। लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर जैसे तैसे आग पर काबू पाया और आग कार की पेट्रोल टंकी तक पहुंचने से पहले ही बुझा ली गई। इस तरह एक बड़ी दुर्घटना टल गई आग पर लगभग काबू पाए जाने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची।

इस दुर्घटना ने पेट्रोल पंप पर सुरक्षा के दावों की भी पोल खाेल दी। पेट्रोल पंप पर दुर्घटना के समय आग बुझाने की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी और लोगों ने पानी तथा मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया। इस तरह की दुर्घटनाएं पेट्रोल पंप पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी और इस अनदेखी पर संबंधित विभागों की लापरवाही को रेखांकित करतीं हैं।

अजमेर में सिंधुपति महाराजा दाहिर सेन जयंती पर निकाली साइकिल रैली

0

अजमेर। सिंधु पति महाराजा दाहरसेन की 1354वीं जयंती पर शनिवार को एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में स्कूली और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ महिला पुरुष और बुजुर्गों ने उत्साह के साथ भाग लेकर साइकिल रैली को यादगार बनाया। रैली सुबह 7.30 बजे अर्णराज उद्यान आनासागर जेटी से प्रारंभ होकर दाहरसेन स्मारक पर संपन्न हुई।

रैली के संयोजक विनीत लोहिया के अनुसार दाहिरसेन जयंती के सात दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ साइकिल रैली से किया गया। इसमें भारी संख्या में भाग लेने पहुंचे छात्र छात्राओं को राजस्थान धरोहर एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के पूर्व सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ललित नागरानी और अमर सिंह राठौड़ ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली पुरानी चौपाटी से रवाना होकर वैशाली नगर रीजनल कॉलेज तिराया पुष्कर रोड होते हुए करीब 5 किलोमीटर दूरी तय कर दाहिर सेन स्मारक पहुंचकर संपन्न हुई। रैली का मार्ग में अनेक सामाजिक संस्थाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। दाहिर सेन स्मारक पर सभी प्रतिभागियों को विशेष एवं स्वास्थ्यवर्धक अल्पाहार दिया गया। इस अवसर पर लकी ड्रॉ के माध्यम से द साइकिल वाले ललित नागरानी की ओर से प्रथम पुरस्कार साइकिल व 11 सांत्वना पुरस्कार निकाले गए। यह सभी पुरस्कार जयंती के मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान 25 अगस्त को सुबह 9 बजे प्रदान किए जाएंगे।

इस अवसर पर तुलसी सोनी, गौरव मीरवानी, राजा सोनी, आनंद परवानी, संजय खानवानी, मुकेश आहूजा, दुर्गा प्रसाद शर्मा, रामस्वरूप कुड़ी, सुमन, योगी अमर सिंह, अंजलि हरवानी, रुक्मणी वाधवानी, अमन कौर, राजकुमार एवं अनिल कुमार का सहयोग सराहनीय रहा। सभी वक्ताओं ने पर्यावरण को शुद्ध बनाने प्राकृतिक संपदा पेट्रोल डीजल की बचत कर सप्ताह में दो दिन साइकिल चलाने एवं स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देने का आह्वान किया।

लकी ड्रॉ प्रथम पुरस्कार सुमित पवार व सांत्वना पुरस्कार रिषभ अग्रवाल हितेश मीणा, विनय धनवानी, कपिल विजयवर्गीय, गोविंद नागोरा, दीपक खारोल, लकी नाथ, योगेश शर्मा, गुरदेव सिंह जसपाल, निखिलेश सैनी एवं कपिल के नाम रहा।

ये रहे साइकिल रैली के विजेता

छात्र वर्ग : जितेंद्र कासलीवाल, डीआर गौड़ एवं मिखिलेश सैनी
छात्रा वर्ग : मितिशा देवनानी, कुसुम कंवर एवं दिव्या शर्मा
पुरुष वर्ग : नीरज चौधरी, जितेंद्र शर्मा एवं कपिल विजयवर्गीय
महिला वर्ग : अंजलि हरवानी

हवाई प्रांत के जंगलों में भीषण आग से मरने वालों की संख्या बढकर 114

लॉस एंजिल्स। अमरीका में हवाई प्रांत के माउई जंगल में लगी आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

माउई पुलिस विभाग ने एक अपडेट में पुष्टि की कि गुरुवार को जंगल की आग में मरने वालों की कुल संख्या 111 थी जो शुक्रवार को बढ़कर 114 हो गई। हवाई के गवर्नर जोश ग्रीन ने कहा कि आपदा में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

गवर्नर ने कहा कि माउई में तबाही के दायरे को शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है। भीषण आग से करीब 2,200 से अधिक इमारतें नष्ट हो गई हैं। अब, हम जीवित बचे लोगों की तलाश करने, अलग हुए परिवारों को फिर से मिलाने और जिन्हें हमने खो दिया है उनके अवशेषों की पहचान करने के कठिन काम में लगे हुए हैं।

गवर्नर के अनुसार अब लगभग 470 खोज एवं बचाव कर्मी और 40 खोजी कुत्ते सैकड़ों जली हुई इमारतों की तलाशी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लाहिना का पुनर्निर्माण करेंगे। इसमें वर्षों का काम और अरबों डॉलर खर्च होंगे, लेकिन हम इस प्रयास के लिए प्रतिबद्ध हैं और साथ मिलकर इस चुनौती का सामना करेंगे।

ग्रीन ने कहा कि जंगल की आग ने माउई के एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल और कभी हवाई साम्राज्य की राजधानी रहे, ऐतिहासिक शहर लाहिना का अधिकांश भाग झुलसा दिया है। यह लगभग 13 हजार लोगों का घर है। उन्होंने कहा कि उन्होंने माउई में आग पर आपातकालीन प्रतिक्रिया के हर विवरण का व्यापक मूल्यांकन करने का आदेश दिया है।

स्थानीय समाचार आउटलेट हवाई न्यूज नाउ की रिपोर्ट के अनुसार करीब एक हजार लोग अभी भी लापता हैं। व्हाइट हाउस ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक बयान में बताया था कि अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आग पीड़ितों और स्थानीय अधिकारियों से मिलने के लिए सोमवार को माउई जाएगे।