Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 56 -
होम ब्लॉग पेज 56

कोटा में देशी पिस्तौल, मैगजीन सहित एक अरेस्ट

कोटा। राजस्थान में कोटा के नांता थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से देशी पिस्तौल और मैगजीन बरामद की।

पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने बताया कि नांता थाना पुलिस को मौनी बाबा के आश्रम के पास एक संदिग्ध व्यक्ति के हथियार बेचने के फिराक में खड़े होने की मुखबिर से सूचना मिली थी।

इस सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के बड़ा नया गांव निवासी एक व्यक्ति सरबजीत सिंह (35) को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी पिस्तौल और मैगजीन बरामद हुई।

पुलिस ने 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से हथियारों की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ के लिए उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया।

बच्चों पर अच्छी शिक्षा के लिए दबाव नहीं बनाएं अभिभावक : रामनाथ कोविंद

सालासर। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को कहा कि अभिभावकों को अपने सपनों को साकार करने के लिए बच्चों पर अच्छी शिक्षा के लिए दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए।

कोविंद ने यहां त्रिवेणी देवी धनुका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मां बाप अपना सपना अपने बच्चों पर थोपते हैं जिससे बच्चे तनाव में आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि पिता अपने सपने अपने बच्चों में देखते हैं जिससे बच्चे तनाव में आ जाते हैं और आत्महत्या तक की घटनाएं होती है।

उन्होंने कहा कि आधुनिक शिक्षा में इससे बचने की जरुरत है। बच्चे अपना सपना देखें। अभिभावक अपना सपना न थोपें। शिक्षा के लिए बच्चों को फ्री हैंड दिया जाना चाहिए जिससे वे अच्छे इंसान बने।

कोविंद ने तमिलनाडु की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक शिक्षण संस्थान का टॉप छात्र नीट की परीक्षा में फेल हो गया। दूसरी बार भी फेल होने पर उसने आत्महत्या कर ली। इसके कुछ दिन बाद उसके पिता ने भी आत्महत्या कर ली।

उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य अच्छे इंसान और नागरिक बनाना होता है। इससे लोगों का जीवन सुधार जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नए नए प्रयोग हो रहे हैं जिससे बेहतर मानव संसाधन तैयार होंगे। बेहतर शिक्षा से अच्छे अध्यापक, डॉक्टर, अधिकारी और अच्छे पति पत्नी भी बनते हैं। इससे अच्छे राजनेता भी बनते हैं।

उन्होंने अपने कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि विदेशों में भारत मान्यता और ख्याति बढ़ी है। उन्होंने 33 देशों की यात्रा की थी और इस दौरान उन्होंने ऐसा महसूस किया। उन्होंने कहा कि कुछ देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री उनके साथ कार में जाने के लिए संवाद देते थे। उन्होंने कहा कि हाल ही में आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री को बॉस बताया जबकि दोनों एक दूसरे के समकक्ष थे।

उन्होंने कहा कि भारत एक महाशक्ति बन चुका है। कोरोना संकट के दौरान कुछ लोग इसका टीका आयात करने को बात करते थे जबकि देश ने इसका निर्माण करने का निर्णय किया। एक साल के अंदर टीका विकसित कर लिया गया और टीकाकरण शुरु भी हो गया। इसके साथ ही विदेशों को भी यह टीका दिया गया। बड़प्पन की पहचान उदारता से होती है। उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान वहां फंसे 23 हजार मेडिकल के छात्रों को 24 घंटे के लिए युद्ध विराम कर देश में लाया गया।

जोधपुर में प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक 2000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

जोधपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जोधपुर जिले में सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक को बीएड इंटरशिप प्रमाण पत्र देने की एवज में में दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की जोधपुर इकाई को परिवादी ने शिकायत की कि बीएड इंटरशिप प्रमाण पत्र देने की एवजमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंधार ढाणा, मथानिया के प्रधानाध्यापक मनोहर सिंह दो हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।

इस पर एसीबी की टीम ने सत्यापन के बाद परिवादी से दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मनोहर सिंह एवं अध्यापक सांवरमल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के उपमहानिरीक्षक हरेन्द्र महावर के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है।

सागर में दुकान के ऊपर पलटा ट्रोला, महिला की मौत, 6 घायल

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के ग्राम रोन में आज एक मोटर साइकिल को बचाने के प्रयास में ट्राला पेड़ से टकराकर दुकान के ऊपर पलट गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है तथा छह लोग घायल हो गए हैं।

तहसीलदार ऋषि गौतम ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही लोक निर्माण मंत्री एवं स्थानीय विधायक गोपाल भार्गव मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने तत्काल घायलों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज भेजा। मंत्री भार्गव ने बताया कि सभी घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज किया जाएगा और इसके लिए में लगातार डॉक्टर से सतत संपर्क में हैं। तहसीलदार ऋषि गौतम ने बताया कि ट्राला दमोह से सागर की तरफ जा रहा था।

तहसीलदार गौतम ने बताया कि घटना में सरोज रानी निवासी कुमरई की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग घायल हैं, जिनका बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है।

धार्मिक व सामाजिक कार्यों की स्वतंत्रता को लेकर सौंपा ज्ञापन

0

अजमेर। जिले में धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों की स्वतंत्रता बनी रहने के प्रति सतर्कता बरतने की मांग को लेकर मानवाधिकार मिशन की स्थानीय ईकाई की ओर से शुक्रवार को उपखंड अधिकारी शिवाक्षी खांडल को ज्ञापन सौंपा गया।

ईकाई अध्यक्ष वीपी सिंह ने ज्ञापन में बताया कि हाल ही में हरियाणा राज्य के मेवात जिले के नूह स्थान पर धार्मिक यात्रा पर बर्बरता सर्वविदित है। मानव अधिकार मिशन मांग करता है कि अजमेर जिले में सभी नागरिकों को धार्मिक व सामाजिक कार्यों की स्वतंत्रता बनाए रखने को प्रशासन सर्तक रहे।

अजमेर जिले में सनातनी, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी सभी के धार्मिक स्थान एवं साल भर कार्यक्रम बने रहते हैं तथा अनेकों सामाजिक संस्थाएं पर्यावरण के प्रति जागरूकता आदि कार्य में लगी रहती है। भारतीय संविधान में प्रदत्त अधिकारों का अजमेर के नागरिक बिना डरे पालना कर सके।

ज्ञापन सौंपने के दौरान तरुण वर्मा, धन सिंह, सोहन सिंह, डा अशोक भारद्वाज, एडवोकेट बबिता टांक, बीना सांखला, एडवोकेट अर्चना शर्मा, मनोज पंवार मौजूद रहे।

इंडोनेशिया : होटल में आग लगने से 3 लोगों की मौत, 3 घायल

जकार्ता। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में गुरुवार देर रात एक होटल में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक स्थानीय समयानुसार रात करीब 11:50 बजे आग लगी। दमकल कर्मियों ने शुक्रवार को 2:40 बजे आग पर काबू पाया।

उप जिले के पुलिस प्रमुख त्रिबुआना रोसेनो ने मीडिया को बताया कि इस हादसे में होटल के ठहरे हुए तीन लोगों की मौत हो गई। वे एक ऐसे कमरे में फंसे हुए थे जिसमें कोई वेंटिलेशन नहीं था। इस दुर्घटना में तीन लोग झुलस गए। उन्हें नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि सिगरेट बट्स के कारण आग लगी।

डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज हुई 1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार विक्रम भट्ट की फिल्म ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज हो गई है।

कृष्‍णा भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्‍म ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ का निर्माण विक्रम भट्ट प्रोडक्‍शंस और हाउसफुल मोशन पिक्‍चर्स प्रा. लि. ने किया है। इस फिल्म में अविका गौड़ की मुख्‍य भूमिका हैं। 1920 : हॉरर्स ऑफ द हार्ट अभी सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम हो रही है। इस फिल्‍म में अविका गौड़ के अलावा बरखा बिष्‍ट, राहुल देव, केतकी कुलकर्णी, दानिश पंडोर, रूपम भाग, अमित बहल आदि भी महत्‍वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं।

कृष्‍णा भट्ट ने कहा कि 1920 फ्रैंचाइज़ प्रशंसकों की चहेती पहली हॉरर फिल्‍म फ्रैंचाइज़ रही है और इसके नये संस्‍करण 1920- हॉरर्स ऑफ द हार्ट के साथ हमने स्‍तर को उंचा करने की कोशिश की है। अपेक्षाओं पर खरा उतरना एक बड़ी जिम्‍मेदारी जैसा लगा, लेकिन हमारे पास बेहतरीन कलाकार और तकनीशियन थे, जिन्‍होंने हमारे लिए काम को आसान बना दिया।

अविका गौड़ को टेलीविजन पर काफी पसंद किया गया है और इस फिल्‍म के साथ हमने उन्‍हें बिलकुल अलग अवतार में दिखाने की कोशिश की है। अब चूंकि यह फिल्‍म डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम हो रही है, तो ज्‍यादा से ज्‍यादा दर्शक इसे देख सकेंगे।

अविका गौड़ ने कहा कि मेघना की भूमिका निभाना किसी अनजान जगह गोता लगाने जैसा था और इस भूमिका ने मेरा दायरा बढ़ाया है। मुझे हॉरर का जोनर पसंद है और बीते सालों में इसने काफी विकास किया है। मुझे 1920 फ्रैंचाइज़ की फैन फॉलोइंग का पता था और उसके साथ मिलने वाला प्रेशर भी मैंने महसूस किया, लेकिन मैं चुनौती को संभालने के लिए तैयार थी। महेश भट्ट, विक्रम भट्ट और कृष्‍णा भट्ट के साथ काम करने का मौका पाकर मैं बहुत आभारी हूँ और यह फिल्‍म अब डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम हो रही है और इसलिए यह ज्‍यादा से ज्‍यादा दर्शकों तक पहुंचेगी।

मध्यप्रदेश के खंडवा में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 5 की मौत

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पुनासा के समीप एक कार को ट्रक ने जबर्दस्त टक्कर मार दी, जिससे कार सवार पांच लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई है।

पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि यह दुर्घटना बीती रात पुनासा से दो किलोमीटर दूर दौलतपुराफाटे के समीप हुई जब खरगोन जिले के कसरावद के पांच युवक दौलतपुरा में अपने रिश्तेदारों से मिलकर वापस लौट रहे थे। तभी सामने से आते एक ट्रक से इनकी आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें किसी को संभलने का भी मौका नहीं मिला। समझा जाता है कि दोनों ही वाहनों की गति बहुत तेज थी, जिससे वे नियंत्रण से बाहर हो गए।

मृतकों में भारत (40), मनीष वर्मा (26), पुखराज नामदेव (24), आदित्य शर्मा (25) और अखिलेश शामिल है। दुर्घटना के बाद कार की हालत इतनी ख़राब हो गई कि शवों को निकालने के लिए कटर से दरवाजा निकलना पड़ा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन तब तक कार में सवार सभी पांच युवकों ने दम तोड़ दिया था।

पुलिस ने शवों को कार से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा पहुंचाया जहाँ पोस्टमार्टम के उपरांत शव खरगोन में उनके घरों पर रवाना किए जा रहे है। पुलिस दुर्घटना के सभी संभावित कारणों की गहन पड़ताल कर रही है। फ़िलहाल पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ट्रक जब्त कर लिया है।

अजमेर कलक्टर की चौखट पर पहुंचा सोमलपुर गांव का भूमि विवाद

अजमेर। समीपवर्ती सोमपुर गांव में आबादी भूमि का गैर मुमकिन में अंकन कर उसे स्कूल की बताने से उपजे विवाद ने अब विकराल रूप ले लिया है। शुक्रवार को पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत सोमलपुर के ग्रामीणों के साथ अजमेर कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें यथास्थिति से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि सोमलपुर के खसरा संख्या 2382 में 100 वर्षों से आबादी बसी हुई है। इस खसरे में रावत समाज के लोग पक्के मकान बनाकर पीढ़ियों से रहते आ रहे हैं। उक्त खसरे का अंकन त्रुटिवश गैर मुमकिन स्कूल मैदान के नाम पर कर दिया गया है। जबकि स्कूल का खेल मैदान अन्यत्र दूसरे खसरा नम्बर 621 पर बना हुआ है।

स्कूल का खेल मैदान सरकारी मद में बड़ी राशि खर्च कर विकसित किया गया है, जो आज भी स्कूल के खेल मैदान के काम आ रहा है। खसरा संख्या 2382 में कई दशकों से गहन आबादी बसी हुई है। जिसमे कुछ लोगो के पास ग्राम पंचायत के पट्टे भी हैं। गांव के कुछ भूमाफिया शिकायतें कर भोले भाले ग्रामीणों को परेशान कर रहे हैं।

उक्त खसरे में बसे ज्यादातर मकान रावत समाज के लोगों के हैं। इन लोगों के पास इन मकानों के अलावा रहने के लिए और कोई अन्य जगह नहीं है। इस कारण उक्त आबादी में बसे लोगों में ही नहीं सम्पूर्ण अजमेर जिले के रावत समाज में गहरा आक्रोश है। राजनीतिक दबाव में ग्राम पंचायत व प्रशासन ग्रामीणों पर नाजायज दबाव बनाकर तुष्टीकरण व भेदभाव की नीति अपनाते हुए उक्त क्षेत्र मे बसे लोगो के साथ अन्याय करने पर उतारू हैं।

विधायक सुरेश रावत ने प्रशासन को चेताया कि यदि उक्त खसरा संख्या 2382 को गैर मुमकिन स्कूल मैदान का अंकन निरस्त कर आबादी में दर्ज नहीं कर उक्त खसरे में बसे लोगों को जबरन हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रशासन की तानाशाही नहीं सही जाएगी।

ज्ञापन देने वालों में पुष्कर विधायक रावत के साथ मदन सिंह, अशोक सिंह, शैतान सिंह, करण सिंह, विक्रम सिंह, प्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे। ग्रामीणों ने प्रशासन की जबरन की जा रही कार्यवाही को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया। विधायक रावत के विरोध प्रदर्शन के फलस्वरुप एडीएम ने तहसीलदार और पटवारी को जन विरोधी कार्रवाई नहीं करने हेतु पाबंद किया।

सावन की तीज को जोगणिया धाम में मनेगा लहरिया उत्सव

0

पुष्कर। सावन की तीज पर शनिवार को जोगणिया धाम में लहरिया उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।

पवित्र श्रावण मास में गुरू पूर्णिमा पर जोगणिया धाम के चन्द्रेश्वर महादेव पर 51 महिलाओं द्वारा तीर्थ सरोवर पुष्कर के जल से कावड लाकर शिव का जलाभिषेक किया जाता है। श्रावण की हरियाली अमावस पर सहस्त्र धारा का आयोजन बीते 16 साल से किया जाता र​हा है।

सावन की तीज पर जोगणिया धाम पुष्कर मे स्थापित सातू बहना, बिजासन मां, बायां सा महाराज को दूज को सिजांरा अर्पण कर तीज के दिन सावन की तीज मनाई जाती है। माता जी के लहरिया अर्पण कर कावड लाने वाली 51 महिलाओं को एक लहरिये की साडी, मेहंदी का कोन, घेवर व फल वितरित किए जाते हैं। इस मौके पर गरीब परिवार की 31 महिलाओं को लहरिया, घेवर, फल, हरी सब्जियां भी वितरित की जाती है।