Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 59 -
होम ब्लॉग पेज 59

कांग्रेस दिल्ली में गठबंधन नहीं करती है तो ‘इंडिया’ में रहने का औचित्य नहीं: आप

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस अगर दिल्ली में उनके साथ गठबंधन नहीं करती है तो उनका ‘इंडिया’ गठबंधन में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है।

आप की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बुधवार को कहा कि अगर कांग्रेस दिल्ली में गठबंधन नहीं बनाना चाहती हैं तो उनकी पार्टी का ‘इंडिया’ गठबंधन में जाने का कोई मतलब नहीं है। यह समय की बर्बादी है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की अगली बैठक में शामिल होना है या नहीं।

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा इस तरह की बातें तो आती रहेंगी। जब ‘इंडिया’ के सभी दल एक साथ बैठेंगे, सीट शेयरिंग पर चर्चा करेंगे, सभी पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व आमने-सामने बैठकर चर्चा करेंगे, तब पता चलेगा कौन सी पार्टी को कौन सी सीटें मिलती हैं।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की यहां हुई एक अहम बैठक के बाद अलका लांबा ने कहा कि बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए यहाँ की सभी सात सीटों पर काम करेगी। एआईसीसी दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने हालांकि इस मामले में सफ़ाई देते हुए कहा कि बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बैठक में चुनाव या गठबंधन के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई। इंडिया गठबंधन की कोई भी चर्चा केवल पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में ही होगी।

भिवाड़ी की अंजू नए शोहर नसरूल्ला के साथ पाकिस्तान भ्रमण पर निकली

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी की अंजू अब पाकिस्तान में अपने नए शोहर नसरूल्ला के साथ पाकिस्तान भ्रमण अनेकों लोगों से मुलाकात की।

मुलाकात में अंजू ने कहा कि जब भी वह भारत जाएंगी तो अपने नए शौहर नसरुल्ला के साथ भारत जाएंगी और फिर उन्हीं के साथ वापस लौट आएं। पाक पहुंची अंजू ने कहा कि उन्होंने देश के साथ कोई गद्दारी नहीं की। आप बच्चों के साथ कुछ हुआ है वह इस चीज को कबूल करती हैं। वह अपने बच्चों से मिलेंगी या नहीं इस पर वो कुछ नही कहती।

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में स्थित एक ब्लॉगर के रिसोर्ट में अंजू और उसके पाकिस्तानी शौहर नसरुल्लाह पहुंचे और ब्लॉगर ताहिर खान के साथ उन्होंने बातचीत की। जहां एक वीडियो शूट किया गया। इस वीडियो में अंजू का मुख्य रूप से इंटरव्यू था। ब्लॉगर ब्लॉगर ताहिर खान से बात करते हुए वह कहती हैं कि मैने देश के साथ गद्दारी नहीं की बच्चों से की। लेकिन इतनी नहीं की।

जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान आपको कैसा लग रहा है तो अंजू ने जवाब दिया कि यहां सब पॉजिटिव हैं। खूबसूरत जगह है और नसरुल्लाह भी मेरे प्रति पूरी तरह पॉजिटिव है। उसने कहा कि भारत के लोग यह कहते हैं कि वहां जाकर हुए पाकिस्तान की तारीफ कर रही है लेकिन पाकिस्तान की तारीफ करनी चाहिए और दोनों देशों के बीच कोई नफरत नहीं है। पहले भारत और पाकिस्तान एक ही थे एक ही जमीन थी। बॉर्डर बाद में बने हैं। जो इंसानों ने बनाए हैं।

अंजू ने कहा कि मुझे इंडिया से प्यार है और वह भारत जाएंगी । नसरुल्ला के साथ जाएंगी। उन्होंने भारत के देशवासियों से भी अपील की मेरे लिए पॉजिटिव सोचें। मैं इंडिया की दुश्मन नहीं हूं मैं भी इंसान हूं। मुझे भी जीने का हक है।

बड़वानी में भाजपा का पूर्व पदाधिकारी यौन शोषण मामले में अरेस्ट

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पदाधिकारी को उसके रिश्तेदार की शिकायत पर रेप का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरी और पुलिस ने रिश्तेदार व उसके मित्र के विरुद्ध ब्लैकमेलिंग का प्रकरण भी दर्ज किया है।

बड़वानी कोतवाली प्रभारी बलदेव मुजाल्दा ने बताया कि 34 वर्षीय महिला की शिकायत पर संतोष मुलेवा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मुलेवा भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल का पूर्व जिला संयोजक है, जिसे कुछ महीनों पहले पद से हटा दिया गया था।

शिकायत के मुताबिक आरोपी ने महिला का करीब 9 वर्ष तक यौन शोषण किया था। दूसरी ओर संतोष मुलेवा की शिकायत पर उक्त महिला तथा एक उसके अन्य परिचित जयप्रकाश सोनी के विरुद्ध कथित तौर पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो प्रसारित करने के नाम पर दो लाख रुपए की मांग किएजाने पर ब्लैकमलिंग संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों प्रकरण 12 अगस्त को दर्ज हुए थे।

वाजपेयी ने पीएम रहते जो देश को दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता : जोशी

जयपुर। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्यतिथि पर आज यहां उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

जोशी ने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की स्मृति में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी न केवल राजनेता थे वरन प्रखर व्यक्ति, कवि और राजनीति में अजातशत्रु के नाम से जाने जाते थे। वह ऐसे नेता थे जिनकी विपक्ष भी सराहना करता था और जिनके व्यक्तित्व और कृतित्व की प्रशंसा सभी करते थे।

उन्होंने कहा कि हम सब एक ऐसे व्यक्तित्व की बात कर रहे हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन होने के बाद इस देश को जो दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि छोटे गांव तक सड़क पहुंचेगी। 250 की आबादी से लेकर 1000 तक की आबादी के छोटे गांवों को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़कों से जोड़ने का श्रेष्ठ कार्य हुआ।

वाजपेयी का यह सोचना कि जब तक गांव समृद्ध नहीं होगा तब तक देश समृद्ध नहीं हो सकता। उनके कार्यकाल में सर्व शिक्षा अभियान में शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ। किसान को खाद बीज लाने के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़े इसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना चलाई।

किसानों के लिए फसल बीमा योजना की शुरुआत सबसे पहले उन्हीं के कार्यकाल में हुई। भारत को विश्व स्तर की गोल्डन कॉरिडोर जैसी छह लेन हाईवे सड़क देने का कार्य अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने किया।

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ही थे, जिन्होंने पोखरण में परमाणु परीक्षण करके भारत की परमाणु शक्ति का लोहा पूरे विश्व में मनवाया। इससे भारत का गौरव सभी दुनियाभर में बढ़ा।

कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने की सुसाइड, 8 माह में 21वीं घटना

कोटा। राजस्थान में कथित कोचिंग सिटी के रूप में पहचान होने का दावा करने वाले कोटा शहर में एक और कोचिंग छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार महावीर नगर थाना क्षेत्र में एक निजी मकान में पेइंग गेस्ट के रुप में रहने वाले कोचिंग छात्र वाल्मीकि प्रसाद जांगिड़ (18) ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जिसका शव कल रात्रि को उसके कमरे से बरामद किया गया। मृतक छात्र वाल्मीकि प्रसाद जांगिड़! के शव को आज पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवारजनों को सौंप दिया गया।

उसके सेना से रिटायर्ड सूबेदार पिता दिनेश का कहना है कि 14 अगस्त को उनकी दो बार वाल्मीकि प्रसाद से बात हुई है और उसने कहीं भी तनाव जैसी किसी बात का जिक्र नहीं किया। पुलिस को उसके कमरे से मृत्यु पूर्व लिखा कोई पत्र भी बरामद नहीं हुआ है। उसकी मौत का कारण का खुलासा मंगलवार को रात उस समय हुआ जब 15 अगस्त का अवकाश होने के बावजूद वाल्मीकि प्रसाद दिन भर अपने कमरे से बाहर नहीं निकला।

देह होने पर उसके पास के कमरे में रहने वाले छात्र ने मकान मालिक को सूचना दी, जिनके सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया तो छात्र फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला।

इस महीने के पहले नौ दिन में ही तीन कोचिंग छात्रों की मृत्यु में से एक की संदिग्ध मृत्यु जिसे हत्या में मामले के रूप में दर्ज किया गया है, सहित दो अन्य कोचिंग छात्रों के आत्महत्या करने के बाद कोटा के कोचिंग संस्थानों के संचालकों और पोस्टर के साथ हुई एक बैठक में कोटा के प्रशासन के पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी की ओर से मीडिया को यह सलाह दी गई थी कि वह कोचिंग छात्रों की मृत्यु के मामलों में संयम बरते हैं जबकि तथ्य यह है कि पिछले आठ महीनों में कोटा में कोचिंग के लिए 21 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं और लगातार हो रही इन आत्महत्याओं की घटनाओं को रोक पाने में प्रशासन पूरी तरह विफल रहा है।

हॉस्टल कक्षों में पंखों के लिए लगानी होगी स्प्रिंग डिवाईस

कथित कोचिंग सिटी कहे जाने वाले कोटा शहर में छात्रों की बढ़ती आत्महत्याओं की घटनाओं के बीच बुधवार को जिला प्रशासन ने हॉस्टल संचालकों को हॉस्टलों के कक्षों के पंखों में स्प्रिंग डिवाइस लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

कोटा में अकेले इस अगस्त महीने में चार कोचिंग छात्रों की मृत्यु की घटनाओं के बाद जिला मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश बुनकर ने बुधवार को हॉस्टलों के सभी कक्षों में पंखों पर स्प्रिंग डिवाइस लगाने अन्यथा सख्त कार्रवाई का सामना करने की हॉस्टल संचालकों को चेतावनी जारी की हैं।

जिला मजिस्ट्रेट बुनकर ने कोटा जिले में संचालित कोचिंग संस्थानों पर कथित रूप से प्रभावी नियंत्रण तथा इनमें अध्ययनरत व निवासरत छात्रों को मानसिक सम्बल एंव सुरक्षा प्रदान करने एवं कोचिंग छात्रों में बढ़ने वाली आत्महत्याओं को रोकने के क्रम में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए समस्त हॉस्टल, पेईंग गेस्ट संचालकों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने हॉस्टल, पेईंग गेस्ट के रूप में उपलब्ध मकानों के प्रत्येक कमरों में पंखों को लटकाने के लिए स्प्रिंग डिवाईस का उपयोग किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

गत दिनों आयोजित बैठक में यह निर्णय किया गया था जिसके क्रम में निर्देश दिए गए हैं कि उक्त आदेश की पालना में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित हॉस्टल, पेईंग गेस्ट आवासों को नियमानुसार सीज किए जाने की आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

महादेव मंदिर तोडने पहुंचा ADA का अमला, उपमहापौर जैन बोले ये तुष्टीकरण की पराकाष्ठा

0

अजमेर। नगर निगम अजमेर के उपमहापौर नीरज जैन राजस्थान सरकार को कठघरे में खडा करते हुए उसकी तुष्टीकरण की नीति की कडी आलोचना ​की है।

जैन ने कहा कि सरकार अजमेर विकास प्राधिकरण की जमीनों पर कब्जा करने वालों को पट्टे दे रही है। सड़क पर बनी समुदाय विशेष के स्थान जो अतिक्रमण की श्रेणी में आते हैं उनकी और आंखे मूंदे बैठी है। वहीं मंदिरों को तोड़ने और हटाने में लगातार षड्यंत्र प्रयास कर रही है।

जैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज भी महाराणा प्रताप नगर में अति प्राचीन महादेव जो कि ज़मीन से प्रकट हुए हैं उनका मंदिर गिरने एडीए का आ गया। स्थानीय निवासियों और जन प्रतिनिधियों के विरोध करने के बाद उसे बैंरग लौटना पड़ा।

जैन ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी एडीए ने देव नारायण मंदिर और रावत समाज की लोहगल स्थित प्राचीन धूनी को तोड़ने की कोशिश की और उन्हें मुंह की खानी पड़ी। स्थानीय निवासियों और सामाजिक संगठनों के विरोध के बाद एडीए को ख़ाली हाथ लौटना पड़ा। जैन ने कहा कि कांग्रेस सरकार का सीधे सीधे हिंदू आस्था के केंद्रों को नष्ट करने का षड्यंत्र है जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा।

जयपुर में महिलाओं के महासम्मेलन ‘संवर्धिनी’ का आयोजन 20 को

0

जयपुर। भारतीय अभ्युत्थान समिति के तत्वावधान में 20 अगस्त को जयपुर के मानसरोवर स्थित दीप सभागार में महिलाओं के महासम्मेलन संवर्धिनी का आयोजन होगा। यह सम्मेलन अपने आप में अनूठा होगा। यह जानकारी बुधवार को सेवा सदन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में समिति के अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल ने दी।

सम्मेलन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रांत समन्वय संयोजिका डॉ. मंजु शर्मा ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य समाज की महिलाओं को जागृत करना है। आज हम सभी देख रहे हैं महिला उत्पीड़न या स्त्री अपराध बढ़ते जा रहे हैं। इसका प्रमुख कारण है हमारा भारतीय जीवन मूल्यों व संस्कृति से विमुख होना। हमारे जीवन मूल्य सम्पूर्णता पर आधारित हैं, जिनका आधार पारस्परिकता है। स्त्री और पुरुष को पृथक पृथक ना देखकर हम सम्पूर्णता अर्थात परिवार के रूप में देखते हैं। परिवार का केंद्र बिंदु स्त्री है।

उन्होंने कहा कि इतिहास के पन्नों में भारत को विश्व गुरु और सोने की चिड़िया कहा गया है। यानि एक समय था जब हमारा देश परम वैभवशाली व शक्ति सम्पन्न था। समाज में महिलाओं की स्थिति उन्नत थी। एक कालखंड में विदेशी आक्रमणकारियों के आने से कुछ विसंगतियां आईं, जिन्हें हम सबको मिलकर दूर करना है। हनुमान जी की तरह ही हम अपनी शक्ति को भूल चुके हैं, जिसे पहचानकर, अपनी गरिमा, गौरव और स्त्रियोचित गुणों के प्रति गर्व एवं सम्मान का भाव रखते हुए हमें पुनः अपनी सोच और भूमिका को विस्तार देते हुए समाज और देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना है।

इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए महिलाओं के इस महासम्मेलन संवर्धिनी का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में भारतीय दर्शन में महिला व भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका जैसे विषयों पर उद्बोधन होंगे। कार्यक्रम के कुल तीन सत्रों में से पहले सत्र में मुख्य अतिथि सुमित्रा शर्मा व मुख्यवक्ता भाग्यश्री साठे होंगी। दूसरा सत्र चर्चात्मक होगा। तीसरे सत्र में मुख्य अतिथि डॉ सुनीता गुप्ता व मुख्यवक्ता पुष्पा जांगिड़ होंगी। सम्मेलन में महिला विषयक प्रदर्शनी, स्वदेशी स्टॉल्स व सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होंगे। कुछ सेल्फी प्वांइट भी बनाए गए हैं।

सबगुरु राशिफल : 16 अगस्त बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। सावन मास, कृष्ण पक्ष, अमावस्या तिथि, वार बुधवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि उत्तरायण, दोपहर 03.08 बजे बाद प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ।

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। धन संबंधी मामले में लाभ हो सकता है। मातापिता या घर वालों के साथ समय बिताने का समय मिलेगा। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें, नहीं तो यह घर की शांति पर असर डाल सकता है। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिलेगा। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वु ,वी , वे, वो)
आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। स्वास्थ्य बेहतरीन रहेगा।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हंसने-हंसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज व्यस्त दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज सेहत बढ़िया रहेगी। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज कारोबारियों को उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं।बाहरी खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुंचाएंगे। बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे- लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। अगर आप व्यवसाय में किसी नए भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज सूझ-बूझ से आप अतिरिक्त धन कमाएंगे। दूसरों की इच्छाएं आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। अगर अपने प्रेमी को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपका ऊर्जा-स्तर ऊंचा रहेगा। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएंगे।

अशोक गहलोत ने किया मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारम्भ

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारम्भ किया।

गहलोत ने बिड़ला सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन को अधिक से अधिक राहत देने की मंशा के मद्देनजर फैसले कर रही है। इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राज्य में मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत राज्य में 1.04 करोड़ से अधिक परिवारों को हर महीने निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण किया जाएगा।

उन्होंने लाभार्थियों को फूड पैकेट का वितरण कर योजना का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीब को केन्द्र में रखकर फैसले ले रही है, जिसकी देशभर में चर्चा है। राज्य सरकार ने सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार कर आमजन को राहत देने का कार्य किया है। जनहित में लाई गई योजनाएं रेवड़ी ना होकर लोकतांत्रिक सरकार का आमजन के प्रति दायित्व है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भूखा न सोए के संकल्प को साकार करने की दिशा में पोस मशीन के माध्यम से वितरित किए जाने वाले इस अन्नपूर्णा फूड पैकेट में एक-एक किलो चना दाल, चीनी एवं आयोडाइज्ड नमक, एक लीटर सोयाबीन रिफाइण्ड खाद्य तेल, 100-100 ग्राम मिर्च पाडडर व धनिया पाउडर तथा 50 ग्राम हल्दी पाउडर निःशुल्क मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) में अधिकतम लाभार्थियों की सीमा निश्चित करने से कई जरूरतमंद परिवार इसके लाभ से वंचित हैं। कोविड के दौरान निराश्रित परिवारों का सर्वे कर लगभग 32 लाख एनएफएसए एवं नान-एनएफएसए परिवारों को 5500 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई थी। उन्होंने कहा कि जिन नान-एनएफएसए परिवारों को कोविड में आर्थिक सहायता दी गई थी, उन्हें भी अन्नपूर्णा राशन किट योजना में निःशुल्क राशन किट उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने केन्द्र सरकार से भी आग्रह किया है कि राशन वितरण की अवधि 6-6 माह बढ़ाने के स्थान पर इसे नियमित रूप से लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण पर राशन डीलर्स को मिलने वाले कमीशन को चार रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए प्रति पैकेट कर दिया गया है। साथ ही, मुख्यमंत्री ने राज्य में राशन डीलर्स को टेलिस्कोपिक रेट के आधार पर कमीशन देने एवं पोस मशीन के पेटे राशन डीलर्स से कोई शुल्क नहीं लिए जाने की घोषणा की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने योजना के पोस्टर का विमोचन किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट के वितरण के लिए समारोह स्थल के पास बनाई गई अस्थाई उचित मूल्य की दुकानों का अवलोकन किया। कार्यक्रम में अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना पर आधारित शॉर्ट वीडियो फिल्म भी प्रदर्शित की गई।

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने अभिनव पहल करते हुए महंगाई राहत कैम्प लगाकर 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को दिया। प्रदेश के 1.84 करोड़ परिवार इन कैम्पों में अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा योजना में 25 दिवस का अतिरिक्त रोजगार, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिवस के रोजगार एवं किसानों को 2000 यूनिट तक प्रतिमाह निःशुल्क बिजली जैसी योजनाओं से लोगों का जीवन सुगम हुआ है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना से 1.04 करोड़ घरों का बिजली बिल शून्य हो गया है। अब राज्य सरकार ने फ्यूल सरचार्ज भी समाप्त कर दिया है, जिस पर होने वाला 2500 करोड़ रुपये का खर्च सरकार वहन करेगी। इन्दिरा रसोई योजना के माध्यम से राज्य सरकार जरूरतमंद लोगों को महज आठ रुपए में ससम्मान भोजन उपलब्ध करवा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नए जिले बनाए गए हैं, जिससे प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्य तेज गति से होंगे। राज्य में न्यूनतम आय की गारंटी एवं स्वास्थ्य का अधिकार सम्बन्धी कानून बनाए गए हैं, जो देश में अन्यत्र कहीं नहीं है। गिग वर्कर्स के कल्याण एवं सुरक्षा के लिए भी कानून बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिये जाने की पूरे देश में चर्चा है। प्रदेश में 1 करोड़ लोगों को प्रतिमाह न्यूनतम 1000 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। साथ ही, इसमें प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत स्वतः वृद्धि का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 40 लाख बालिकाओं- महिलाओं को निःशुल्क स्मार्टफोन दिए जाने की शुरुआत हो चुकी है। आगामी 20 अगस्त से शेष एक करोड़ महिलाओं के लिए पंजीकरण की शुरूआत होगी। उन्होंने कहा कि बेहतर वित्तीय प्रबंधन से यह सब संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि शान्ति और भाईचारे के माहौल में ही विकास संभव है। प्रदेश में इसके लिए शान्ति और अहिंसा विभाग की स्थापना की गई है, ताकि आमजन में गांधीवादी दर्शन का अधिक से अधिक प्रसार हो सके।

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार 2030 तक राजस्थान को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शुमार करने का विजन लेकर चल रही है। इसमें सभी प्रदेशवासियों की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मिशन 2030 को विधिवत रूप से लॉंच कर इसका विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सभी क्षेत्रों में आगे बढे़ यह हमारा लक्ष्य है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है जहां सरकारी योजनाएं जनहित को ध्यान में रखकर लागू की गई हैं। राज्य सरकार की मंशा आमजन को महंगाई की मार से बचाने की है। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि महंगाई से त्रस्त जनता को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने महंगाई राहत शिविर लगाकर गारंटी कार्ड के माध्यम से 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ की गारंटी दी। अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

पूर्व शिक्षा मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि इस योजना से महंगाई की मार कम होगी। राज्य सरकार गुड गवर्नेंस की मिसाल कायम कर रही है। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि यह राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसका विशेष रूप से महिलाओं को लाभ मिलेगा और उन्हें घर चलाने में आसानी होगी। उन्होंने पंजीकरण से शेष रहे लाभार्थियों से भी शीघ्र रजिस्ट्रेशन करवाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में बाड़मेर के मांगणियार लोक कलाकारों द्वारा राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं पर आधारित मनमोहक लोक प्रस्तुति दी गई।

डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था ने अजमेर की बस्तियों में फहराया तिरंगा

0

अजमेर। डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था ने हर वर्ष की तरह इस भी ध्वजारोहण कार्यक्रम शहर की विभिन्न बस्तियों में आयोजित किया। अजमेर शहर कार्य प्रभारी विकास उबाना ने बताया कि चार बस्तियों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया।

जीसीए कॉलेज के बाहर झाड़ू वालों की बस्ती में वर्धमान महावीर खुला विश्विद्यालय रीजनल सेंटर अजमेर के निदेशक अनुरोध गोधा ने ध्वजारोहण कर बच्चों को मिठाई और चॉकलेट बांटी। उसरी गेट स्थित लोहार बस्ती में भाजपा मंडल सदस्य ने ध्वजारोहण किया। बस्ती में बच्चों ने देशभक्ति गीत भी सुनाए। सभी बच्चों को चॉकलेट वितरित की गई।

परबतपुरा में ढोल वालों की बस्ती में झंडारोहण के बाद बच्चों ने देशभक्ति के गानों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। भारत माता के खूब जयकारे लगाए। इसके बाद एक अन्य लोहार बस्ती में ध्वजारोहण किया गया। जहां बच्चों को मिठाई और चॉकलेट बांटी गई। संस्था सचिव सौम्या ने बताया कि संस्था 5 शहरों में संस्था सक्रिय रूप से काम कर रही है। सभी जगह स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अलग अलग जगह पर हुए कार्यक्रमों में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के अनुभाग अधिकारी मनोज खत्री, गीता झा, सुनीता भार्गव, मधुसूदन दाधीच, हर्ष, ज्योति, निशा, अंजली, श्रुति, स्वाति, अन्नु, अनीता, निरमा, मनीषा, तुषार, मेघा, योगिता, ललित खत्री, मोनिका, महिमा, नेहा, कोमल, पायल, पूजा इत्यादि मौजूद रहे।