Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 6 -

कैटरीना कैफ फिर बनी एतिहाद एयरवेज की ब्रांड एंबेसडर

0

आबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एयरलाइन एतिहाद एयरवेज ने बॉलीबुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाने की आज घोषणा की।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह साझेदारी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि एतिहाद भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत कर रही है। इसलिए भारत की लोकप्रिय अभिनेत्री के साथ फिर से जुड़ा है।

अपनी वैश्विक अपील और खूबसूरती के लिए मशहूर कैटरीना एतिहाद के साथ फिर से जुड़कर उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता को स्थापित करेगी। एयरलाइन के साथ उनके जुड़ाव का खुलासा एतिहाद और कैटरीना के सोशल चैनलों पर दिखाए जाने वाले वीडियो की एक श्रृंखला के माध्यम से किया जाएगा।

कैटरीना कैफ ने इस पर कहा कि मैं एतिहाद एयरवेज के साथ वापस आकर रोमांचित हूं, जो विश्व स्तरीय यात्रा अनुभवों का पर्याय है। उत्कृष्टता के प्रति एयरलाइन की प्रतिबद्धता और लोगों को एक साथ लाने के प्रति उसका समर्पण मेरे अपने मूल्यों से मेल खाता है। मैं उस टीम का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं जिसका लक्ष्य विचारशील संबंध और यादगार अनुभव बनाना है। मैं एतिहाद का प्रतिनिधित्व करने और उनकी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं।

एतिहाद एयरवेज में ब्रांड, मार्केटिंग और प्रायोजन की उपाध्यक्ष अमीना ताहेर ने कहा कि हम अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में एतिहाद एयरवेज परिवार में कैटरीना का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। कैटरीना के साथ हमारी साझेदारी सामान्य से बहुत दूर है, यह संस्कृतियों और समुदायों को एकजुट करने की हमारी प्रतिबद्धता का जश्न मनाते हुए हमारी एयरलाइन द्वारा प्रस्तुत नवाचार और परिष्कार की भावना का प्रतीक है।

उनकी उल्लेखनीय यात्रा और वैश्विक मान्यता के साथ, हम न केवल एतिहाद की पेशकशों का प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि प्रामाणिक संबंधों को भी बढ़ावा दे रहे हैं जो वास्तव में भारतीय यात्रियों के साथ मेल खाते हैं और भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का जश्न मना रहे हैं।

नई साझेदारी 2010 में एतिहाद के साथ कैटरीना के सहयोग पर आधारित है जब उन्हें एतिहाद के यात्रा अनुभव को प्रदर्शित करने वाली एक समझदार यात्री के रूप में चित्रित किया गया था। उनकी पूर्व साझेदारी ने आराम और उच्चतम सेवा के प्रति एयरलाइन की प्रतिबद्धता के लिए उनकी सराहना को दर्शाया। फिर से साझेदारी में लौटते हुए, कैटरीना और एतिहाद घरेलू और संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक बाजारों में भारतीय समुदायों के साथ एतिहाद के मजबूत संबंधों का प्रदर्शन कर रहे हैं।

विवाद वही पैदा करते हैं जिनका ट्रेक रिकॉर्ड खराब हो : पवन खेड़ा

जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने सनातन धर्म विवाद पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि विवाद वही लोग पैदा करते हैं जिनका ट्रेक रिकॉर्ड खराब हो और उनके बहीखाते में दिखाने के लिए कुछ नहीं हो।

खेड़ा मंगलवार को यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने एक सप्ताह पहले ही कहा था कि दो हजार साल से सामाज में खामियां और त्रुटियां है, यही बात डीएमके के लोग किसी और जुबान में कहे तो हायतौबा मच जाती है।

उन्होंने कहा कि जब यही बात भागवत कहते हैं तो कहा जाता है कि बहुत अच्छी बात कह दी और इसी बात को डीएमके कह देता है तो बुरा लग जाता है। दोनों बात समाज की त्रुटियों की बात हैं और सामाजिक विषमताओं को दूर करने की बात कही गई हैं। ऐसे में विवाद किस आधार पर बनाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि त्रुटियों का समापन होना चाहिए, इसमें क्या बुराई हैं।

उन्होंने कहा कि यह विवाद पैदा करने की कोशिश उन्हीं तत्वों द्वारा की जाती है जिनके पास बही खातों मे दिखाने के लिए कुछ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आप अन्य पार्टियों एवं दलितों के खिलाफ हो, किसके खिलाफ हो, यह विवाद क्यूं है, विवाद वही करते है जिनके ट्रेक रिकॉड में खराबी है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकारों को अपना बहीखता साझा करते रहना चाहिए, जिस सरकार के पास बही खाते में दिखाने को होता है वह घबराती नहीं है जिसके पास कुछ नहीं होता है वह रोज नया विवाद खड़ा करती है, जैसे केन्द सरकार है। इसमें बहीखाता सार्वजनिक करने की हिम्मत नहीं है। भाजपा नेताओं के कांग्रेस पर लगातार आरोप लगाने के सवाल पर कहा कि पहले भाजपा यह तो तय कर ले कि उनका दूल्हा कौन हैं।

डीजल वाहनों पर 10 प्रतिशत जीएसटी का प्रस्ताव नहीं : नितिन गडकरी

नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि डीजल वाहनों पर दस प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी लगाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

गडकरी ने इन खबरों का खंडन करते हुए एक्स कर कहा कि डीजल वाहनों की बिक्री पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी का सुझाव देने वाली मीडिया रिपोर्टों को लेकर स्पष्टीकरण की तत्काल आवश्यकता है और इस संदर्भ में यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि देश में 2070 तक कार्बन उत्सर्जन को नेट जीरो करने के लक्ष्य और डीजल जैसे खतरनाक ईंधन के कारण होने वाले वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के साथ ही वाहन बिक्री में तेजी लाने की हमारी प्रतिबद्धता है और इसके लक्ष्य को हासिल करने के लिए सक्रिय रूप से स्वच्छ और हरित वैकल्पिक ईंधन अपनानाने की जरूरत है और यह ईंधन आयात के विकल्प, कम लागत, स्वदेशी और प्रदूषण मुक्त होना चाहिए।

इससे पहले गडकरी ने सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की 63वीं वार्षिक बैैठक में आज सुबह कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम में उनके आवास पर मिलने आने वाली है जिसमें वह डीजल वाहनों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी लगाये जाने का प्रस्ताव करेंगे। हालांकि मीडिया में इस खबर के आने के बाद श्री गडकरी ने माइक्र साइट एक्स पर स्पष्टीकरण दिया।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने लॉन्च की 2023 सीबी300एफ

0

नई दिल्ली। दोपहिया बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने ओबीडी-2 ए कम्प्लायन्ट 2023 सीबी300एफ का लॉन्च करने की घोषणा की है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1.70 लाख रुपएये है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इंटरनेशनल बिग-बाईक डिज़ाइन से प्रेरित स्पोर्टी परफोर्मेन्स और बेजोड़ व्यक्तित्व का शानदार संयोजन सीबी 300 एफ सही मायनों में स्ट्रीट फाइटर है। उपभोक्ता अब अपने नज़दीकी बिगविंग डीलरशिप पर 2023 होंडा सीबी300एफ के लिए बुकिंग कर सकते हैं।

उसने कहा कि लॉन्च के बाद से होंडा सीबी300एफ ज़बरदस्त हैड टर्नर रही है। सही मायनों में स्ट्रीट फाइटर के जोश तथा परफोर्मेन्स, बहुमुखी प्रतिभा एवं आधुनिकता के बेहतरीन तालमेल से युक्त सीबी300एफ ने अपने बेजोड़ स्टाइल, आराम और ताकत के साथ नेक्स्ट-जैन राइडरों की महत्वाकांक्षाओं को पूरा किया है।

नया 2023 मॉडल ओबीडी-2 ए इंजन एवं अन्य आधुनिक तकनीकों के साथ और भी अडवान्स्ड है जो सड़क पर शानदार परफोर्मेन्स और ज़बरदस्त फुर्ती के साथ राइडर के अनुभव को और भी बेहतर बना देगी।

पंची परफोर्मेन्स के लिए इसमें 293 सीसी, ऑयल-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर बीएस4 ओबीडी 2 ए कम्प्लायन्ट पीजीएम एफआई इंजन है, जो 18 के डब्ल्यू की पावर है। सड़कों के कॉर्नर और शहर के ट्रैफिक के बीच आसानी से निकल जाने वाली सीबी300एफ 6-स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट स्लिपर क्लच के साथ आती है जिससे गियर शिफ्ट जल्दी से हो जाता है, जो डाउन शिफ्ट के समय पिछले पहिए को उछलने से रोकता है।

श्रीगंगानगर : मोटरसाइकिल पर निकली महिला का जला हुआ शव बरामद

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ सिटी थाना क्षेत्र में आज सुबह एक महिला का जला हुआ शव बरामद होने से सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल की गहन जांच पड़ताल करने और आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर मृतक महिला की पहचान निर्मला (30) निवासी होमलैंड सिटी बड़ोपल रोड सूरतगढ़ के रूप में हुई। पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने पर निर्मला के परिवारजन मौके पर पहुंचे। तब पता चला कि परिवारजन निर्मला को कल शाम से तलाश कर रहे थे।

निर्मला कल शाम अपने भाई गांव संघर निवासी राजकुमार का मोटरसाइकिल लेकर गई थी। वह रात 8 बजे तक वापस नहीं आई परिवारवाले उसे तलाश करने लगे। उन्होंने कल रात को रेलवे स्टेशन के पास गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों को भी निर्मला के गुम होने की जानकारी थी। आज सुबह सूरतगढ़ से भोजेवाला को जाने वाले मार्ग पर भारत गैस एजेंसी के गोदाम के पीछे बुरी तरह से जली हालत में उसका शव मिला। मोटरसाइकिल भी पास में ही खड़ा था।

श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय से घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल), एमओबी और डॉग स्क्वायड की टीमों को बुलाया गया। इन टीमों द्वारा अपनी कार्यवाही कर लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर को भिजवाया गया।

पुलिस ने निर्मला की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या किए जाने की आशंका से इनकार नहीं किया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर सारे घटनाक्रम की जांच करने में लगी है। निर्मला के भारत गैस एजेंसी के गोदाम के पीछे तक पहुंचने तक के रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को पुलिस द्वारा चेक किया जा रहा है।

13-14 को सांकेतिक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, लगने लगी लंबी लाइने

0

अजमेर। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (आरपीडीए) की ओर से सोमवार को प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वेट की दरें पंजाब के समान करने की मांग को लेकर क्रमिक आंदोलन की घोषणा के बावजूद राज्य सरकार की चुप्पी बरकरार है। फ्यूल ना मिलने का सर्वाधिक असर किसानों पर होगा, क्योंकि इस समय सीजन चल रहा है। डीजल उपलब्ध ना होने पर उन्हें भारी नुकसान उठाना पडेगा।

आरपीडीए की अजमेर ईकाई के अध्यक्ष दीपक ब्रहम्वर के नेतृत्व में राजेश अंबानी, मनीष वैश्य, बॉबी खान आदि ने कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि आंदोलन के प्रथम चरण के तहत 13 व 14 सितंबर को प्रदेशभर में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक पेट्रोल पंप सांकेतिक बंद रहेंगे। इन दोनों दिन कोई डीलर कंपनी के डीपों से फ्यूल की खरीद भी नहीं करेगा। फिर भी राज्य सरकार ने मांगे नहीं मानी तो प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके बारे में ग्राहकों की जानकारी के लिए पेट्रोल पंपों पर पोस्टरों के जरिए सूचना चस्पा कर दी गई है। हालांकि आपातकालीन सेवाओं, एम्बूलेंस, फायर ब्रिगेड को फ्यूल दिया जाएगा।

पेट्रोल पंप पर लगने लगी वाहनों की लंबी लाइन

आगामी 13 व 14 सितंबर को पेट्रोल पंपों के सीमित समय के लिए खुलने और बाद में अनिश्चिकलीन बंद को देखते हुए आमजन अलर्ट हो गए हैं। बाद में लंबी कतार लगने की आशंका के चलते अपने वाहनों की टंकी फुल भरा रहे हैं ताकि बाद में भटकना ना पडे। सरकारी तेल कम्पनियों के डीलर्स अपने पंप बंद रखेंगे लेकिन कम्पनियों द्वारा संचालित कोको पंप खुले रहेंगे। रिलायंस और नायरा जैसी निजी कंपनियों के पंपों पर भी बिक्री जारी रहेगी। इसका विपरीत असर आंदोलन पर पडने की आशंका से नकारा नहीं जा सकता। इस बीच आरपीडीए इस बार आंदोलन को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत के साथ जुटी है। तहसील स्तर तक पेट्रोलपंप संचालकों से संपर्क साधकर सहमति ली जा चुकी है।

राजस्थान में अन्य राज्यों की तुलना में वैट बहुत ज्यादा

राजस्थान में अन्य राज्यों की तुलना में वैट बहुत ज्यादा है। इस कारण जनता त्रस्त है। पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाए जाने की मांग समय समय पर उठती रही है। क्योंकि पडोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गुजरात व अन्य जगह राजस्थान से पेट्रोल व डीजल संस्ता है। इस कारण इसकी तस्करी बढ रही है। राजस्थान में वेट अधिक लगने से वाहन चालक अन्य राज्यों से फ्यूल भराकर आते हैं। इससे प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों के पेट्रोल पंपों का व्यवसाय चौपट हो गया है। इससे राज्य सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है। आरपीडीए ने गत मई माह में भी चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की थी। हालांकि यह घोषणा दिखावा साबित हुई।

कहीं यह शह और मात का चुनावी फंडा तो नहीं

बतादें कि पेट्रोल पंप संचालकों की एसोसिएशन की ओर से आंदोलन तब किया जा रहा है जब राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महंगाई राहत शिविर के जरिए आमजन को लुभाने में लगे हैं। उनकी ताबडतोड घोषाणाओं का तोड फिलहाल विपक्ष को भी नहीं सूझ रहा। इस आंदोलन को गहलोत सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति माना जा रहा है, पर्दे के पीछे से आंदोलन को कौन हवा दे रहा है यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है। इस बीच लोगों का भी कहना है कि मुख्यमंत्री गहलोत राहत के रूप में पेट्रोल डीजल पर वेट घटा कर जनता को बडी राहत दे सकते हैं। इसका सकारात्मक असर महंगाई राहत शिविरों से कहीं अधिक होगा। जनता को पेट्रोल डीजल सस्ता मिलेगा तो गहलोत की ही जयजयकार होगी।

राज्य सरकार को घेरने के पीछे केन्द्र सरकार का हाथ!

दूसरी तरफ राजनीति के जानकारों को मानना है कि पेट्रोल पंप आवश्यक सेवाओं के तहत आते हैं। इसके बाकायदा कानून भी बने हुए है। पेट्रोलियम कंपनियां कभी भी हडताल या बंद रखने की अनुमति नहीं देती। कोई ऐसा करता है तो कंपनी उसके खिलाफ कडा कदम उठा सकती है। लेकिन इस बार देखा जा रहा है कि कंपनियों की ओर से अब तक इस बारे में अधिकारिक बयान नहीं आया है। इसके पीछे पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी का यह बयान मायने रखता है कि वेट कम करने का मामला राज्य सरकार का विषय है। केन्द्र का इससे कोई सरोकार नहीं। यानी कांग्रेस शासित राजस्थान में पेट्रोल पंप बंद रहेंगे तो जनता राज्य सरकार से नाराज होगी। केन्द्र की मोदी सरकार भी कब चाहेगी कि गहलोत सरकार रीपीट हो। इसलिए अधिकार क्षेत्र में होते हुए वह पेट्रोल पंपों को बंद ना रखने की चेतावनी पेट्रोलियम कंपनियों को नहीं दे रही।

शाहरूख खान की फिल्म जवान 300 करोड़ के क्लब में शामिल

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की फिल्म जवान 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है। एटली के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को ओपनिंग डे पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी थी। जवान ने 75 करोड़ की कमाई की थी।

फिल्म जवान रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। जवान ने कई फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जवान ने चार दिनों में 287 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जवान ने पांचवे दिन 30 करोड़ की कमाई की है। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 316.16 करोड़ रुपए तक जा पहुंची है।

गौरी खान और शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म जवान को प्रोड्यूस किया गया है। जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और रिद्धि डोगरा भी शामिल है।

सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम बापू की याचिका की खारिज

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रहे स्वयंभू धर्मगुरु आसाराम बापू की जमानत याचिका मंगलवार को खारिज कर‌ दी। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की पीठ ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद कहा कि याचिकाकर्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकता है।

पीठ ने कहा कि अगर निचली अदालत द्वारा याचिकाकर्ता के दोषसिद्धि के खिलाफ अपील पर शीघ्र सुनवाई नहीं की जाती है तो वह सजा निलंबित करने के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय के समक्ष नई याचिका दायर कर सकता है। शीर्ष अदालत के राहत से इनकार के बाद आसाराम के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता देवदत्त कामथ ने पीठ से याचिका वापस लेने की गुहार लगाई, जिसे मंजूर कर लिया गया।

आसाराम ने जुलाई 2022 के राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत में अपील की थी। उच्च न्यायालय ने उसे जमानत देने और सजा निलंबित करने की याचिका खारिज कर दी थी।

आसाराम को 2013 में अगस्त में जोधपुर के मनाई गांव में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में 2018 में निचली अदालत ने उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई थी। सजा के खिलाफ उन्होंने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जहां मामला लंबित है।

इस बीच आसाराम ने 83 साल की उम्र, बीमारी और लंबे समय से (2013 से) जेल में बंद रहने का हवाला देते हुए जमानत की गुहार लगाई थी, लेकिन उच्च न्यायालय ने उनकी यह याचिका भी खारिज कर दी थी।

कोटा में शांति धारीवाल में चंबल रिवर फ्रंट का किया लोकार्पण

कोटा। राजस्थान के कोटा में मंगलवार को विश्व स्तरीय चंबल रिवर फ्रंट का प्रदेश के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने लोकार्पण किया।

इस अवसर पर चंबल रिवर फ्रंट पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। चंबल रिवर फ्रंट के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भाग लेना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी सहित राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित विभिन्न आयोगों के अध्यक्ष और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। जिन्होंने बाद में पूरे रिवर फ्रंट क्षेत्र का अवलोकन भी किया।

चम्बल रिवर फ्रन्ट भारत में विकसित प्रथम हैरिटेज रिवर फ्रन्ट है, इससे कोटा में देशी-विदेशी पर्यटकों का आवागमन बढेगा। कोटा शहर में कोटा बैराज से नयापुरा पुलिया तक 2.75 किमी की लम्बाई में चम्बल नदी के दोनों तटों पर 1400 करोड़ की लागत से चम्बल रिवर फ्रन्ट विकसित किया गया है। इसके बनने से चम्बल नदी के किनारे बसी सभी बस्तियां बाढ़ से मुक्त हो चुकी है। रिवर फ्रन्ट के दोनों तटों पर 27 घाटों का निर्माण किया गया है।

चम्बल रिवर फ्रन्ट में चम्बल माता घाट, गणेश पोल, मरू घाट, जंतर-मंतर घाट, विश्व मैत्री घाट, हाड़ौती घाट, महात्मा गांधी सेतु, कनक महल, फव्वारा घाट, रंगमंच घाट, साहित्य घाट, उत्सव घाट का निर्माण किया गया हैं। साथ ही सिंह घाट, नयापुरा गार्डन, जवाहर घाट, गीता घाट, शान्ति घाट, नन्दी घाट, वेदिक घाट, रोशन घाट, घंटी घाट, तिरंगा घाट, शौर्य घाट, राजपूताना घाट, जुगनु घाट, हाथी घाट और बालाजी घाट का भी इस मौके पर लोकार्पण किया गया है।

कोटा में विकसित चम्बल रिवर फ्रंट आर्किटेक्ट का देशभर में अद्वितीय नमूना है। इस पर विकास के साथ पर्यटन, रोजगार, पर्यावरण संरक्षण के साथ नदी के सौंदर्यकरण जैसे कार्य किए गए हैं। यहां पर चम्बल माता की 225 फुट ऊंची संगमरमर की मूर्ति भी स्थापित की गई है। चम्बल रिवर फ्रंट के जवाहर घाट पर पं. जवाहर लाल नेहरू का विश्व का सबसे बड़ा गन मेटल का मुखौटा बनाया गया है। साथ ही, दुनिया का सबसे बड़ा नन्दी भी यहां बना है।

इसी प्रकार एक बगीचे में 10 अवतारों की मूर्ति लगाई गई है तथा बुलन्द दरवाजे से ऊंचा दरवाजा बनाया गया है। राजपूताना घाट पर राजस्थान के नौ क्षेत्रों की वास्तुकला एवं संस्कृति को दर्शाया गया है। मुकुट महल में 80 फ़ीट ऊँची छत है तथा यहां पर सिलिकॉन वैली भी है। ब्रह्मा घाट पर विश्व की सबसे बड़ी घण्टी बनाई गई है जिसकी आवाज आठ किमी दूर तक सुनी जा सकेगी। साहित्यिक घाट पर पुस्तक, प्रसिद्ध लेखकों की प्रतिमाएं भी स्थापित की गई है।

ईडी ने नुसरत से कथित फ्लैट घोटाले के संबंध में 6 घंटे तक पूछताछ की

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां से साल्ट लेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स कार्यालय में लगभग छह घंटे तक पूछताछ की।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि उनसे यह पूछताछ अग्रिम भुगतान करने वाले खरीदारों के पैसों की हेराफेरी के संबंध में की गई, जिन्होंने शहर के न्यू टाउन इलाके में फ्लैट खरीदने के लिए सेवन सेंसेज इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को अग्रिम भुगतान किया।

केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा तलब किए जाने के बाद नुसरत जहां ईडी कार्यालय पहुंची। बंगाली सिनेमा की 33 वर्षीय अभिनेत्री, जो उत्तर 24 परगना जिले की बसीरहाट लोकसभा सीट से सांसद हैं और उन्हें लगभग छह घंटे बाद सीजीओ कॉम्प्लेक्स से बाहर आते देखा गया। उन्होंने सीजीओ कॉम्प्लेक्स परिसर में मीडियाकर्मियों से कहा कि जो कुछ भी पूछा गया मैंने पहले ही ईडी को बता दिया था और उन्हें सभी बातों का जवाब दिया गया।

ईडी ने नुसरत जहां के खिलाफ एक संदिग्ध वित्तीय कंपनी के निदेशकों में से एक होने के संबंध में मामला दर्ज किया था, जिसने कथित रूप से न्यू टाउन में आवासीय फ्लैट का वादा करके कई वरिष्ठ नागरिकों को धोखा दिया था।

सूत्रों ने कहा कि एक अन्य आरोपी राकेश सिंह भी कंपनी के निदेशक हैं लेकिन वह सोमवार को ईडी के समन के अनुसार पेश नहीं हुए। नागरिकों के एक समूह ने शिकायत दर्ज की थी, जिसमें रियल एस्टेट कंपनी पर न्यू टाउन में फ्लैट देने का वादा करके धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया था।

नुसरत ने इस महीने की शुरुआत में एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि उन्होंने कंपनी का कर्ज चुकान के बाद 2017 में इसके निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को स्कूल भर्ती घोटाला मामले में ईडी से एक बार फिर पेश होने का समन मिला है, लेकिन समन की तारीख ने पार्टी के दूसरे सबसे बड़े नेता को नाराज कर दिया है।

ईडी पूरे राज्य में सरकार द्वारा प्रायोजित स्कूलों में कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में पैसे के लेन-देन की जांच कर रही है और उसने टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को 13 सितंबर को पूछताछ के एक अन्य दौर के लिए उपस्थित होने के लिए कहा है। गौरतलब है कि इसी दिन यानी बुधवार को नयी दिल्ली में विपक्षी दलों के आईएनडीआईए गठबंधन की समन्वय समिति की पहली निर्धारित बैठक होने वाली है।