Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 60 -
होम ब्लॉग पेज 60

आजादी का अमृत महोत्सव करोड़ों भारतवासियों को करता है गौरवान्वित : जोशी

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा देश आज हर्षाेल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। देश को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराने के लिए मां भारती के वीर क्रांतिकारियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। महात्मा गांधी, सरदार पटेल, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु, मंगल पांडे और लाला लाजपत राय जैसे अनेकों क्रांतिकारियों ने मां भारती की रक्षा के लिए और भारत की आजादी के लिए स्वयं को बलिदान कर दिया।

आजादी की लड़ाई में शहीद हुए अनगिनत क्रांतिकारियों और आजादी के बाद देश की सीमाओं पर शहीद हुए वीर सपूतों को आज श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन करने का दिन हैै। हम उन वीर शहीदों की आहुति को भी नमन करते हैं जिनकी गाथाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज नहीं है।

जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा के लिए देश की जनता से आह्वान किया था, आजादी के बाद पहली बार यह दृश्य दिखा कि प्रदेश के हर नागरिक ने आन, बान और शान से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को घर-घर फहराने का कार्य किया वहीं पहली बार देश की जनता ने देखा कि जो पहले राजपथ हुआ करता था वह आज कर्तव्य पथ और मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान कहला रहा है। कभी नौसेना के जहाज पर जब अंग्रेजों की पताका फहराती थी वहां आज शिवाजी महाराज की भगवा पताका लहरा रही है और सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा भी देश को गौरवान्वित कर रही है।

उन्होंने कहा कि भारत के तिरंगे की ताकत आज पूरी दुनिया देख रही है रूस-यूक्रेन युद्ध के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर तिरंगा झण्डा लगी हुई बसें, 20 हजार विद्यार्थियों को सुरक्षित भारत लेकर आई यह भारत के तिरंगे की महत्ता है। प्रधानमंत्री ने पंच प्रण दिए विकसित भारत, एकता और अखंडता, मौलिक अधिकार और कर्तव्यों की विरासत पर गर्व करने के इन पंच प्रणों के साथ देश को आज गर्व होता है।

भारत की बढ़ती हुई ताकत एवं अर्थव्यवस्था आज दुनिया की टॉप पांच में शुमार है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था सशक्त भारत, दिव्य भारत, स्वस्थ, समृद्ध भारत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास इस कल्पना के साथ जब देश आजादी का 100वां वर्ष मनाएगा, तब हिंदुस्तान दुनिया का सिरमौर राष्ट्र होगा और देश की 140 करोड़ जनता का आशीर्वाद इसमें समाहित है।

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि यह गर्व की बात है कि आजादी के अमृत महोत्सव के इन वर्षों में देश ने तरक्की के सोपान तय किए और विशेष रूप से पिछले नौ वर्षों में भारत तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था को शिरोधार्य किए हुए हैं। वही देश की बढ़ती हुई जीडीपी व आधारभूत संरचना में क्रांतिकारी परिवर्तन और मानव संसाधन सदुपयोग के कारण अब वह समय ज्यादा दूर नहीं जब हिंदुस्तान पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा।

इस अवसर परउपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, जिला अध्यक्ष राघव शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया, सरदार अजयपाल सिंह, मुकेश दाधीच, सांसद घनश्याम तिवाड़ी एवं रामचरण बोहरा, विधायक अशोक लाहोटी, जिला प्रमुख रमा चोपड़ा, महापौर सौम्या गुर्जर, उपमहापौर पुनीत कर्णावट सहित अन्य कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

स्वाधीनता दिवस पर अजमेर में विभिन्न स्थानों पर झंडारोहण

अजमेर। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न स्थानों पर राजकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में झंडारोहण किया गया। संभागीय आयुक्त कार्यालय एवं निवास पर संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने, कलेक्ट्रेट, कलक्टर निवास एवं अजमेर विकास प्राधिकरण पर कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने तथा सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय में पीआरओ संतोष प्रजापति ने ध्वजारोहण किया। जयपुर रोड स्थित स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पंप पर हर साल की तरह सजावट कर ग्राहकों को उपहार स्वरूप तिरंगा वितरण किया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल ने स्वतंत्रता दिवस मनाया

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के एडीएसए स्पोर्ट्स ग्राऊन्ड में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने ध्वजारोहण किया। समारोह में राष्ट्रगान के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल परेड का निरीक्षण किया तथा रेल कर्मियों के नाम स्वतंत्रता दिवस सन्देश पढ़ा। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पौधारोपण भी किया गया। आजादी के प्रतीक बेलून छोड़े गए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अरुणांगशु सरकार, मुख्य परियोजना प्रबंधक अनूप कुमार शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम, सभी वरिष्ठ रेलवे अधिकारी, कर्मचारी तथा महिला समाज कल्याण संगठन तथा मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रेस क्लब में जिला पत्रकार संघ ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस पर प्रेस क्लब अजमेर जिला पत्रकार संघ की ओर से ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अजमेर जिला पत्रकार संघ (प्रेस क्लब) के संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष मधुसूदन चौहान और सचिव संजय माथुर ने संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अजमेर जिला पत्रकार संघ के सदस्य रजत बंसल, राजेंद्र गोयल, रामचंद्र बिजरानी, विक्रम बेदी, याकूब खान, रज्जाक खान, नौरतमल कुम्हार, दिलीप कुमार, जितेंद्र (जीतू), मंगल सिंह रावत, अशोक कुमार कुम्हार समेत गणमान्य उपस्थित रहे।

मित्तल हॉस्पिटल में हर्षोल्लास से मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस

पुष्कर रोड स्थित मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर अजमेर में 77वां स्वतंत्रता दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। राष्ट्रध्वज हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल एवं मनोज मित्तल की उपस्थिति में बाल अतिथि नन्हीं बालिका याश्वी ने फहराया। इस मौके पर हॉस्पिटल में ही उपचार लाभ ले रहे इंटरनेशनल शूटर नरिप सिंह राठौड़ स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्यअतिथि थे। राष्ट्रध्वज तिरंगे को हॉस्पिटल के सुरक्षागार्ड की टुकड़ी ने कैप्टन शंकर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सलामी दी। मित्तल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान का गायन किया।

न्यू मैजिस्टिक व्यापारी एसोसिएशन ने फहराया तिरंगा

न्यू मैजिस्टिक व्यापारी एसोसिएशन यूथ ग्रुप ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में झंडारोहण कर तिरंगे का वितरण किया। इस मौके पर मिठाई वितरित की मुख्य अतिथि के रूप में अजमेर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल, पार्षद नकुल खंडेलवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक दुलहनी, हरीश जमतानी, दीपक पुरसानी, अशोक पुरसानी, सागर खुशहलानी, अध्यक्ष नीरज नंदा एवं यूथ ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद रहे।

गुजराती स्कूल में उत्साहपूर्वक मनाया स्वतंत्रता दिवस

गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि श्री गुजराती महामंडल के अध्यक्ष मुकेश भाई पटेल ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा ने विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष केएल शर्मा का तथा विद्यालय प्रबंध समिति सचव नितीन भाई मेहता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

नारेली विद्यालय में झण्डारोहण

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारेली में आयोजित स्वाधीनता दिवस के कार्यक्रम में पूर्व सरपंच गंगा गुर्जर, पूर्व आईएएस केके शर्मा तथा हार्डफुलनेस के प्रशिक्षक भगवान सहाय शर्मा ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्य अर्चना वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व सरपंच देवराज गुर्जर, उप सरपंच मेवा नाथ, पंचायत समिति सदस्य श्योजी राम कुर्डिया, वार्ड पंच एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

पुष्कर के जोगणिया धाम में गूंजे राष्ट्र भक्ति के गीत

पुष्कर स्थित जोगणिया धाम प्रभाती देवी चेरेटिबल ट्रस्ट ने 77वां स्वतंत्रता दिवस भील परिवारों के साथ धूमधाम से मनाया। संस्था अध्यक्ष एवं ट्रस्ट प्रमुख चन्द्रा ने कार्यालय में ध्वजारोहण किया। महिलाएं और बच्चे राष्ट्र भक्ति के गीतों पर झूम उठे। खुशी के मौके पर सभी को लडडू खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी। जरूरतमंद परिवारों को हरी सब्जियां वितरित की गई।

वैशाली नगर जी ब्लॉक में पार्षद ने फहराया तिरंगा

अजमेर। माकडवाली रोड स्थित जी ब्लॉक श्री गणपति विकास समिति की ओर से मंगलवार को सार्वजनिक उद्यान में स्वतन्त्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समिति सदस्यों और कॉलोनीवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर वार्ड 74 की पार्षद रूबी जैन ने ध्वजारोहण किया। समिति अध्यक्ष रमेश चेलानी ने देश की आजादी हेतु संघर्ष करने वाले सपूतों को याद किया। सचिव अजीत कुमार भटनागर ने कहा कि विभाजनकारी ताकतों को एकजुटता से परास्त करने का संकल्प हर भारतवासी को लेना होगा।

डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था ने बस्तियों में फहराया तिरंगा

अजमेर। डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था ने हर वर्ष की तरह इस भी ध्वजारोहण कार्यक्रम शहर की विभिन्न बस्तियों में आयोजित किया। अजमेर शहर कार्य प्रभारी विकास उबाना ने बताया कि चार बस्तियों जीसीए कॉलेज के बाहर झाड़ू वालों की बस्ती, उसरी गेट स्थित लोहार बस्ती, परबतपुरा में ढोल वालों की बस्ती, एक अन्य लोहार बस्ती में झंडारोहण के बाद बच्चों को मिठाई और चॉकलेट बांटी गई। संस्था सचिव सौम्या ने बताया कि संस्था 5 शहरों में संस्था सक्रिय रूप से काम कर रही है। सभी जगह स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

पंचशील नगर वार्ड 76 में कई जगह फहरा तिरंगा

अजमेर। पंचशील नगर वार्ड 76 में राजकीय बालिका विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चाणक्य स्मारक एवं सेक्टर-2 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी समेत विभिन्न स्थानों पर 77वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर पार्षद अतीश माथुर, शक्ति केंद्र संयोजक राजेंद्र किशोर जोशी, आईटी संयोजक वीपी सिंह, बूथ अध्यक्ष रामवीर सिंह, सर्वेश्वर विजयवर्गीय, लालटून साहू आदि मौजूद रहे।

रेलवे सुरक्षा बल अजमेर मण्डल की ओर से रक्तदान शिविर

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल में मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल अजमेर मण्डल अमिताभ के निर्देशन में स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में स्वयं मण्डल सुरक्षा आयुक्त अमिताभ व सहायक सुरक्षा आयुक्त बाल किशन मीणा ने अपनी भागीदारी दर्ज कराते हुए रक्त दान किया। रेलवे सुरक्षा बल अजमेर, ब्यावर, फालना, आबूरोड, मारवाड, भीलवाडा, डुंगरपुर व उदयपुर पोस्टों के बल सदस्यों ने स्वैच्छिक रुप से चिकित्सकों की उपस्थिति में रक्तदान शिविर में बढ चढकर भाग लिया। इस मौके पर कुल 91 यूनिट रक्तदान किया गया।

जश्न ए आजादी कार्यक्रम का भव्य आयोजन

शहीद भगत सिंह नौजवान सभा अजमेर की ओर से आनासागर रीजनल कॉलेज चौपाटी पर 15 अगस्त को शाम को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम जश्न ए आजादी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की आरती के साथ पार्षद कुंदन वैष्णव एवं पार्टी के द्वारा किया गया। महापुरुषों एवं शहीदों का भेष धारण किए स्कूली बच्चों ने प्रस्तुति प्रदान की। मेयो कॉलेज के बालकों द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। कला अंकुर के कलाकारों द्वारा भी नुक्कड़ नृत्य प्रस्तुत किया गया। शिवम पब्लिक स्कूल एवं हरि सुंदर बालिका विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुतियां दी। संस्था के सदस्यों द्वारा देशभक्ति पर आधारित गीतों के तराने पेश किए गए। स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से प्रख्यात बांसुरी वादक सरोज गर्ग ने देश भक्ति गीत पर बांसुरी वादन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विदेशी कलाकारों द्वारा देशी धुन पर तनुरा नृत्य प्रस्तुत किया गया।

डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था ने अजमेर की बस्तियों में फहराया तिरंगा

अजमेर में सम्भागीय आयुक्त ने किया ध्वजारोहण, मार्च पास्ट की ली सलामी

मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का अजमेर में शुभारम्भ

अजमेर। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का जिला स्तरीय शुभारम्भ समारोह मंगलवार 15 अगस्त को जवाहर रंगमंच में आयोजित हुआ। राज्य स्तरीय समारोह में जयपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न जिलों के लाभार्थियों के साथ संवाद किया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्पों का अभिनव प्रयोग किया गया। इसके कारण राजस्थान के उत्सव का माहौल बना है। इन कैम्पों में प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजना की पहुंच आसान हुई है। राज्य के 1.93 करोड़ परिवारों में से 1.80 करेाड़ परिवारों ने कैम्पों में पंजीयन करवाया है। महंगाई राहत कैम्पों में दस योजनाओं का शामिल किया गया है। इनमें मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना भी एक थी। इसका आज शुभारम्भ किया गया। अब एनएफएसए के समस्त लाभार्थी परिवार इससे लाभान्वित हो सकेंगे।

कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्थानीय लाभार्थियोें को फूड पैकेट किट वितरित कर योजना को जिले में आरम्भ किया गया है। इसी प्रकार के कार्यक्रम ब्लॉक तथा उचित मूल्य दुकान स्तर पर भी हुए। उचित मूल्य दुकान पर सबसे वृद्ध महिला द्वारा ध्वजारोहण भी किया गया। इन कार्यक्रमों में पोस मशीन के माध्यम से एन्ट्री कर फूड पैकेट वितरित किए गए। समस्त स्थानों पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती एवं डॉ. राजकुमार जयपाल, पूर्व प्रधान मेहरात खान, द्रोपदी, गजेन्द्र सिंह रलावता, नौरत गुर्जर, महेन्द्र सिंह रलावता, सौरभ बजाड़, शैलेन्द्र अग्रवाल, मोहित मल्होत्रा, लक्ष्मी बुन्देल, भरत यादव, उमेश शर्मा, हरि प्रसाद जाटव, चेतन पंवार, सम्भागीय आयुक्त सीआर मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल, अतिरिक्त कलक्टर राजेन्द्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी शिवाक्षी खाण्डल, आयोजन अधिकारी रूद्रा रेणू सहित लाभार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अजमेर में सम्भागीय आयुक्त ने किया ध्वजारोहण, मार्च पास्ट की ली सलामी

77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
अजमेर। 77वें स्वाधीनता दिवस समारोह में अजमेर के पुलिस लाइन मैदान में सम्भागीय आयुक्त सीआर मीणा ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने मार्चपास्ट की सलामी लेने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 78 व्यक्तियों, संस्थाओं व अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजेन्द्र सिंह ने किया।

सम्भागीय आयुक्त मीणा ने इस मौके पर कहा कि स्वाधीनता प्राप्त हुए एक पूरा अमृतकाल हो गया है। इस यात्रा को 25-25 वर्ष के 3 काल खण्ड में देखा जा सकता है। प्रथम 25 वर्षो के दौरान भारतीय संविधान की जन-मन में स्थापना की गई। इस समय में प्रजातांत्रिक संस्थाओं ने अपनी स्थापना के साथ ही लोकतन्त्र की जमीन तैयार की। रोजगार पर विशेष ध्यान दिया गया। खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा गया। इससे भारत ने अपना मुकाम हासिल किया। अमृत महोत्सव के पश्चात नया भारत शताब्दी वर्ष मनाने की और अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि सरकारों द्वारा निर्धनता को दूर करने के लिए प्रयास किया। इस कारण देश में गरीब व्यक्तियों की संख्या तेजी से कम हुई। आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए काम किए गए। आधुनिक तकनीक को अपनाकर विकास के नए आयाम स्थापित किए गए। देश के विकास को गति देने के लिए नए उद्यम स्थापित हुए। आज भारत विश्व के अग्रणी देशों में शामिल है।

उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को अध्ययन पर ध्यान देना चाहिए। बच्चों का शैक्षिक विकास होने से देश का विकास होगा। पढ़ाई में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने से अध्ययन सुगम हो रहा है। जीवन में माता पिता के लिए गर्व करने वाले कार्य कर परिवार तथा देश का नाम रोशन करेें। समाज में प्रेम एवं सद्भावना का संदेश प्रत्येक व्यक्ति तक जाना चाहिए।

पुलिस एवं होमगार्ड की प्लाटून ने की परेड

इस समारोह में परेड कमांडर उप अधीक्षक पुलिस कार्तिकेय लाटा के नेतृत्व में परेड की। सीआरपीएफ पुरूष प्लाटून के दल का नेतृत्व इन्स्पेक्टर नरेन्द्र सिंह ने किया। राजस्थान पुलिस पुरूष प्लाटून का नेतृत्व उप निरीक्षक योगेन्द्र उबाना ने किया। इसी प्रकार उपनिरीक्षक पारूल यादव ने राजस्थान पुलिस महिला प्लाटून, उप निरीक्षक होमगार्ड धर्मीचन्द ने होमगार्ड पुरूष प्लाटून का नेतृत्व, होमगार्ड महिला प्लाटून का नेतृत्व उप निरीक्षक होमगार्ड विकास ओजवानी, हरिसुन्दर बालिका स्कूल की प्लाटून का नेतृत्व खुशबु तथा रोवर्स रेन्जर्स प्लाटून का नेतृत्व मयंक सिंह नेगी ने किया।

राजस्थान पुलिस के बैंड ने अशोक थापा के निर्देशन में देशभक्ति पूर्ण धुनें प्रस्तुत की। हरिसुन्दर बालिका स्कूल बैण्ड का नेतृत्व रीना, गुरूकुल स्कूल बैण्ड का नेतृत्व हर्ष सोनी एचकेएच स्कूल बैण्ड का नेतृत्व विश्वेन्द्र कुमावत, सोफिया स्कूल के बैण्ड का नेतृत्व तमन्या एवं सेन्ट स्टीफन बैण्ड का नेतृत्व हीर अनुरागी ने किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य ने मन मोहा

राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की डॉ. शारदा देवड़ा के निर्देशन में सामूहिक नृत्य का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें देशभक्ति गीतों के समुच्च पर 350 बालिकाओं ने शानदार प्रस्तुति दी। इसमें सावित्री राजकीय बालिका विद्यालय, केन्द्रीय बालिका विद्यालय, ईस्ट पॉइन्ट, महाराजा अग्रसेन विद्यालय, ख्वाजा मॉडल स्कूल, हरीसुन्दर बालिका विद्यालय एवं एचकेएच की बालिकाओं ने भाग लिया। मीना वर्मा एवं दीनेश्वर के समूह ने राष्ट्रगान गाया। स्वीप गतिविधि का गीत हम भारत के मतदाता हैं नृत्य के साथ प्रस्तुत किया गया।

विद्यार्थियों ने किया सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन

समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त इन्हीं विद्यार्थियों द्वारा डम्बल एवं वलय व्यायाम का प्रदर्शन भी किया गया।

78 व्यक्तियों एवं संस्थाओं का सम्मान

मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 78 व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट इंदिरा रसोई संचालकों का भी सम्मान हुआ। संभाग स्तर पर इंदिरा रसोई सालासर एण्ड कम्पनी को प्रथम आने पर 15 हजार, जवाहर फाउण्डेशन गुलाबपुरा भीलवाड़ा एवं शिशु एवं मातृत्व सेवा संस्थान भीलवाड़ा को द्वितीय आने पर 11-11 हजार तथा एन्थ्रोपोसेन्टि्रक विजनरी ऑर्गेनाईजेशन बासनी को तृतीय आने पर 5 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन रामकली, विमला देवी, जानकी टी गोकलानी, ताहिरा खानम, चन्दा अग्रवाल एवं लेखा गुप्ता का भी सम्मान किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, विधायक वासुदेव देवनानी एवं अनिता भदेल, गांधी दर्शन समिति के संयोजक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, पुलिस महानिरीक्षक लता मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक चूना राम जाट, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्रीनिधि बीटी, नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार, डीएफओ अभिमन्यु सारण, दैनिक नवज्योति के प्रदान सम्पादक दीनबन्दु चौधरी, महेन्द्र सिंह रलावता, सौरभ बजाड़ सहित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

रिक्त पदों पर 601 चिकित्सकों को राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में किया गया नियुक्त

जयपुर। राजस्थान के विभिन्न राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में रिक्त पदों पर 601 चिकित्सकों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर पोस्ट ग्रेजुऐशन, पीसीपीएनडीटी कोर्स आदि उच्च प्रशिक्षण पूरा कर चुके और विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत चिकित्सकों को राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला अस्पतालों, उप जिला अस्पतालों, ट्रोमा सेंटरों, क्रमोन्नत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सैटेलाइट अस्पतालों, फर्स्ट रैफरल युनिट वाले स्वास्थ्य केन्द्रों व सिटी डिस्पेंसरीज पर यह चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।

सिंह ने बताया कि अब चिह्नित 160 फर्स्ट रैफरल युनिट वाले 97 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और 63 अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक कार्यरत होंगे। इन केन्द्रों पर स्त्रीरोग, शिशु रोग और निश्चेतना विशेषज्ञ नियुक्त करने की आवश्यकता पूरी हो गई है साथ ही 23 विशेषज्ञ चिकित्सकों को ट्रोमा सेंटरों पर भी नियुक्त किया गया है।

बड़ी संख्या में विशेषज्ञ चिकित्सकों जिनमें मातृ-शिशु सेवाएं, रेडियोलॉजिस्ट, सोनोलॉजिस्ट, विशेषज्ञ चिकित्सकों के एकसाथ पदस्थापन से प्रदेश में आमजन को और अधिक सुदृढ़ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी।

रूस : कार पार्किंग में धमाका, करीब 35 लोगों की मौत

माॅस्को। दक्षिणी रूस में एक पेट्रोल स्टेशन के पास कार पार्किंग में धमाका होने से करीब 35 लोगों की मौत हो गयी है और कई लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

धमाका सोमवार रात को स्थानीय समायनुसार करीब 9:40 पर हुआ कैस्पियन समुद्र के तट पर दागेस्तान क्षेत्रीय राजधानी मखचकाला में हुआ। मीडिया के अनुसार आग पेट्रोल स्टेशन के पास एक कार मरम्मत केंद्र में लगी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर कई दमकल पहुंच गए। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

क्षेत्रीय प्रमुख सर्गेई मेलिकोव के अनुसार दागिस्तान के कुमटोरकालिंस्की जिले में आपातकाल लगा दिया गया। आपातकालीन मंत्रालय के मुताबिक लगभग 260 आपातकालीन कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को हवाई मार्ग से यहां लाया गया है। रूस की इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने डॉक्टरों के हवाले से बताया कि मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। आग 600 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैल गई है और आगे विस्फोटों का खतरा है।

रूसी अखबार इज़वेस्टिया के हवाले से एक अनाम गवाह ने कहा कि आग पेट्रोल स्टेशन के सामने एक कार पार्क में लगी थी। विस्फोट के बाद सब कुछ हमारे सिर पर गिर गया। हम और कुछ नहीं देख सके। रूस की जांच समिति ने कहा कि कार के रखरखाव के कुछ काम के दौरान आग लग गई, जिसके बाद जोरदार एक धमाका हुआ। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक बचाव अभियान जारी था।

सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का निधन

नई दिल्ली। सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का मंगलवार को निधन हो गया है। वह 80 वर्ष के थे। नई दिल्ली स्थित एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली।

बताया जा रहा है कि सुलभ इंटरनेशनल के केंद्रीय कार्यालय में झंडोत्तोलन के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी और उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था। वह दो दिनों पहले ही पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने भी पहुंचे थे।

गौरतलब है कि दिवंगत बिंदेश्वर पाठक ने वर्ष 1970 में सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन की स्थापना की थी। बिंदेश्वर पाठक की पहचान बड़े भारतीय समाज सुधारकों में से एक है। उन्होंने सुलभ इंटरनेशनल की स्थापना की, जो मानव अधिकारों, पर्यावरण स्वच्छता, ऊर्जा के गैर-पारंपरिक स्रोतों, अपशिष्ट प्रबंधन और सामाजिक सुधारों को बढ़ावा देने के लिए काम करती है।

उन्होंने सुलभ शौचालयों को किण्वन संयंत्रों से जोड़कर बायोगैस निर्माण का अभिनव उपयोग किया, जिसे उन्होंने तीन दशक पहले डिजाइन किया था। अब दुनिया भर के विकासशील देशों में स्वच्छता के लिए एक पर्याय बन रहे हैं। उनके अग्रणी काम, विशेष रूप से स्वच्छता और स्वच्छता के क्षेत्र में, उन्हें विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं।

पाठक का जन्म बिहार के वैशाली जिले के रामपुर बाघेल गांव के दो अप्रैल 1943 को हुआ था। पाठक एक भारतीय समाजशास्त्री और सामाजिक उद्यमी थे। वह सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक थे, जो एक भारत-आधारित सामाजिक सेवा संगठन है जो शिक्षा के माध्यम से मानव अधिकारों, पर्यावरण स्वच्छता, ऊर्जा के गैर-पारंपरिक स्रोतों, अपशिष्ट प्रबंधन और सामाजिक सुधारों को बढ़ावा देने के लिए काम करता है।

वह भारतीय रेलवे के स्वच्छ रेल मिशन के ब्रांड एंबेसडर थे। उनके काम को सामाजिक सुधार में अग्रणी माना जाता है, खासकर स्वच्छता और साफ-सफाई के क्षेत्र में। इस संगठन के साथ उनके काम के लिए उन्हें विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिले। उन्हें वर्ष 2017 के लिए लोक प्रशासन, शैक्षणिक और प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्हें1991 में भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

पाठक ने 1964 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने 1980 में अपनी मास्टर डिग्री और 1985 में पटना विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। एक विपुल लेखक और वक्ता डॉ. पाठक ने कई किताबें भी लिखी हैं, जिनमें से सबसे प्रसिद्ध है ‘द रोड टू फ्रीडम’ और दुनिया भर में स्वच्छता, स्वास्थ्य और सामाजिक प्रगति पर सम्मेलनों में लगातार भाग लेते रहे थे।

पाठक को पहली बार 1968 में सफाईकर्मियों की दुर्दशा का एहसास हुआ जब वह बिहार गांधी शताब्दी समारोह समिति के भंगी-मुक्ति (सफाईकर्मियों की मुक्ति) सेल में शामिल हुए। उस दौरान, उन्होंने अपनी पीएचडी के हिस्से के रूप में पूरे भारत की यात्रा की और मेहतर परिवारों के साथ रहे। उस अनुभव के आधार पर उन्होंने कार्रवाई करने का संकल्प लिया, न केवल मैला ढोने वालों के प्रति सहानुभूति के कारण, बल्कि इस विश्वास के साथ कि मैला ढोना एक अमानवीय प्रथा है जिसका अंततः आधुनिक भारतीय समाज पर विनाशकारी प्रभाव पड़ेगा। वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में भागलपुर के सांसद भी रहे थे।

उन्होंने तकनीकी नवाचार को मानवीय सिद्धांतों के साथ जोड़ते हुए 1970 में सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन की स्थापना की। संगठन शिक्षा के माध्यम से मानव अधिकारों, पर्यावरणीय स्वच्छता, ऊर्जा के गैर-पारंपरिक स्रोतों, अपशिष्ट प्रबंधन और सामाजिक सुधारों को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। संगठन की गिनती 50,000 स्वयंसेवकों से है। उन्होंने बायोगैस का अभिनव प्रयोग किया हैउन्होंने सुलभ शौचालयों को किण्वन संयंत्रों से जोड़कर तीन दशक पहले डिजाइन किया था और जो अब दुनिया भर के विकासशील देशों में स्वच्छता का पर्याय बन रहे हैं।

पाठक की परियोजना की एक विशिष्ट विशेषता इस तथ्य में निहित है कि गंध-मुक्त बायो-गैस का उत्पादन करने के अलावा, यह फॉस्फोरस और अन्य अवयवों से भरपूर स्वच्छ पानी भी छोड़ता है जो जैविक खाद के महत्वपूर्ण घटक हैं। उनका स्वच्छता आंदोलन स्वच्छता सुनिश्चित करता है और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को रोकता है।

पाठक को इंडिया लीडरशिप कॉन्क्लेव के संस्थापक सत्य ब्रह्मा से इंडियन अफेयर्स सोशल रिफॉर्मर ऑफ द ईयर 2017 का पुरस्कार मिला। वह भारत सरकार से पद्म भूषण प्राप्तकर्ता हैं। वर्ष 2003 में, उनका नाम ग्लोबल 500 रोल ऑफ ऑनर में जोड़ा गया।

पाठक को एनर्जी ग्लोब अवार्ड और सर्वोत्तम प्रथाओं के लिए दुबई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। वर्ष 2009 में उन्हें स्टॉकहोम वाटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जून 2013 में विश्व पर्यावरण दिवस से पहले उन्हें पेरिस में फ्रांसीसी सीनेट से लीजेंड ऑफ प्लैनेट पुरस्कार भी मिला। पोर्ट लुइस में चौथे विश्व भोजपुरी सम्मेलन में उन्हें अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी सम्मान प्रदान किया गया।

जनवरी 2011 में, पाठक को इंग्लैंड में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की एक वाद-विवाद सोसायटी, द कैम्ब्रिज यूनियन में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था। व्याख्यान को छात्रों ने खूब सराहा, जहां डॉ. पाठक ने छात्रों से स्वच्छता के क्षेत्र में स्वैच्छिक कार्यों में शामिल होने का आग्रह किया।

वर्ष 2014 में, उन्हें ‘सामाजिक विकास के क्षेत्र में उत्कृष्टता’ के लिए सरदार पटेल अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। अप्रैल 2016 में, न्यूयॉर्क शहर के मेयर बिल डी ब्लासियो ने 14 अप्रैल 2016 को बिंदेश्वर पाठक दिवस के रूप में घोषित किया।

गत 12 जुलाई 2017 को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर पाठक की पुस्तक द मेकिंग ऑफ ए लीजेंड को नई दिल्ली में लॉन्च किया गया था। वर्ष 2020 में ‘नमस्ते, बिंदेश्वर पाठक!’ एक सामाजिक नवप्रवर्तक के रूप में उनके काम का विवरण देने वाली एक प्रेरक पुस्तक प्रकाशित हुई थी।

पाठक को आठवें वार्षिक इंडिया लीडरशिप कॉन्क्लेव में इंडियन अफेयर्स सोशल रिफॉर्मर ऑफ द ईयर, 2017 नामित किया गया था। जून 2018 में उन्हें जापान की राजधानी टोक्यो में निक्केई इंक द्वारा संस्कृति और समुदाय के लिए निक्केई एशिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

राजस्थान सरकार ‘मिशन 2030‘ के लिए एक करोड़ लोगों से लेगी सुझाव

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान को देश के अग्रणी राज्यों में लाने के लिए राज्य सरकार ने ‘मिशन 2030‘ का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसके लिए मुहिम चलाकर एक करोड़ प्रदेशवासियों से सुझाव लिए जाएंगे।

गहलोत ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने कुशल वित्तीय प्रबंधन कर जनकल्याणकारी योजनाओं से हर व्यक्ति को लाभान्वित किया है और अब राजस्थान को देश के अग्रणी राज्यों में लाने के लिए सरकार ने ‘मिशन 2030‘ का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसके लिए मिशन 2030 की मुहिम चलाकर अर्थशास्त्रियों, लेखकों, पत्रकारों, विद्यार्थियों, सरकारी कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं, बुद्धिजीवियों, खिलाड़ियों सहित एक करोड़ प्रदेशवासियों से सुझाव लिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन्हें समाहित कर मिशन 2030 का विजन डॉक्यूमेंट जारी करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2018-19 में प्रदेश की अर्थव्यवस्था करीब 9 लाख 11 हजार करोड़ रुपए थी। यह आज करीब 14.14 लाख करोड़ रुपए है। इसे वर्ष 2030 तक करीब ढाई गुना बढ़ाकर 35.71 लाख करोड़ रुपए ले जाने का हमारा लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक राजस्थानी संकल्प ले कि वे वर्ष 2030 तक राजस्थान में प्रगति की गति 10 गुना बढ़ाकर हर क्षेत्र में देश का प्रथम राज्य बनाने में अहम योगदान निभाएंगे।

डोटासरा ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में किया ध्वजारोहण

गर्भपात विवाद के कारण अमरीकी नौसैनिक संचालन प्रमुख ने अपना पद छोड़ा

0

वाशिंगटन। अमरीकी नौसैनिक संचालन प्रमुख ने पेंटागन गर्भपात नीति पर एक सीनेटर के साथ गतिरोध के कारण सोमवार को पद छोड़ दिया। इसके साथ ही देश की सेना के तीनों अंग बिना नेतृत्व के हो गए।

रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर टॉमी ट्यूबरविले उन सैनिकों की सहायता के लिए रक्षा विभाग के उस नीति का विरोध कर रहे हैं, जो सैनिक बॉर्डर पर तैनात हैं और उन्हें प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल के लिए अपने घर जाना है।

सेना, नौसेना और मरीन कॉर्प्स का नेतृत्व करने के लिए चुने गए अधिकारी उन नामांकित व्यक्तियों में से हैं जिन्हें ट्यूबरविले सर्वसम्मति से सीनेट द्वारा शीघ्र अनुमोदित किए जाने से रोक रहे हैं।

विधायक अभी भी नामांकन पर व्यक्तिगत रूप से मतदान कर सकते हैं, लेकिन अब तक इतनी अधिक समय लेने वाली प्रक्रिया का उपयोग नहीं किया गया है। नौसेना सचिव कार्लोस डेल टोरो ने उसी समारोह में बोलते हुए सीनेट से रुके हुए नामांकनों पर कार्रवाई करने का आह्वान किया।

वर्तमान में नौसेना संचालन के उप प्रमुख एडमिरल लिसा फ्रैंचेटी को सेवा का नेतृत्व करने के लिए नामांकित किया गया है वह अपनी वर्तमान स्थिति के अलावा कार्यकारी शीर्ष प्रभारी का कार्य भी करेंगी।

लोकतंत्र की रक्षा करना हम सभी की बड़ी जिम्मेदारी : अशोक गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकतंत्र की रक्षा करना हम सभी की बड़ी जिम्मेदारी बताते हुए कहा है कि भारतीय संविधान के अनुरूप राज्य सरकार प्रदेश में सामाजिक एवं आर्थिक समानता को बढ़ावा देने और आमजन के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर नीति निर्देशक तत्वों की पालना करते हुए कार्य कर रही है।

गहलोत मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस-2023 के अवसर पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्यस्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने अमर शहीदों को नमन किया और प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की रहनुमाई में अहिंसा के पथ पर आगे बढ़कर देश ने अपना मजबूत लोकतंत्र कायम रखा है। अब इसकी रक्षा करना हम सभी की बड़ी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अनुरूप राज्य सरकार प्रदेश में सामाजिक, आर्थिक समानता को बढ़ावा देने और आमजन के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार नीति निर्देशक तत्वों की पालना करते हुए कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य की जनहितैषी योजनाओं से हर व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है। महंगाई से प्रदेशवासियों को आजादी मिली है। अब हमारा लक्ष्य वर्ष 2030 तक प्रदेश को देश का अग्रणी और सर्वोत्तम राज्य बनाना है। इसमें समाज के सभी वर्गों का योगदान बेहद जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार का स्वाधीनता दिवस राजस्थान के लिए एक नई उम्मीद वाला दिन है। हम सभी 17 नए जिलों के निर्माण के साथ 50 जिलों के राज्य के रूप में पावन दिवस मना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल दुनिया का सबसे बड़ा खेल आयोजन है। इसमें 60 लाख खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय पदक जीतने वाले खिलाड़ी तैयार होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के लिए राजस्थान देश में मॉडल स्टेट बन गया है। प्रदेश अब राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी एक्ट के साथ हर परिवार की न्यूनतम आय तय करने, गिग वर्कर्स वेलफेयर एक्ट व फंड बनाने और ओपीएस पुनः लागू करने वाला भी एकमात्र राज्य बन गया है।

उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैम्पों की अभिनव पहल से प्रदेशवासियों को 10 योजनाओं का सीधा लाभ सुनिश्चित हुआ है। कैम्पों में लगभग 1.95 करोड़ परिवारों में से 1.82 करोड़ परिवार पंजीकरण करा चुके हैं।

गहलोत ने कहा कि कुशल वित्तीय प्रबंधन से जनहितैषी बजट घोषणाएं लागू की गई। राज्य सरकार आमजन के टैक्स को उन्हीं के हितों में समर्पित कर रही है। कोविड काल में भी चिकित्सा व्यवस्था में कमी नहीं रखी गई, जिससे प्रदेश कोविड प्रबंधन में मॉडल साबित हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ट्रस्टी के रूप में प्रदेश को शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा एवं इंफ्रास्ट्रक्चर में अग्रणी बनाने के लिए संकल्पित है।

गहलोत ने कहा कि हमारी योजनाओं की देश में सराहना हो रही है। इनमें स्वास्थ्य का अधिकार, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निरोगी राजस्थान योजना, राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी कानून (महात्मा गांधी नरेगा और इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन रोजगार की गारंटी), लगभग एक करोड़ लोगों को न्यूनतम 1000 रुपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिए जाने की सराहना हो रही है।

साथ ही गिग वर्कर्स वेलफेयर एक्ट, प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी, पेपर लीक करने पर उम्रकैद की सजा के प्रावधान करने, तीन लाख से अधिक सरकारी नौकरी एवं निजी क्षेत्र में लाखों अवसर प्रदान करने, उड़ान योजना में प्रतिमाह 12 सैनिटरी नैपकिन देने, इंदिरा रसोई योजना में आठ रुपए में भोजन, गौशालाओं को नौ और नंदीशालाओं को 12 माह अनुदान देने, 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने, लम्पी रोग में मृत गौवंश पर 40000 रुपए की आर्थिक सहायता देने, कामधेनु बीमा योजना लाने, इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में स्मार्टफोन दिए जाने, राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस में 500 बच्चों को प्रतिवर्ष विदेश में पढ़ने का अवसर प्रदान करने पर देशवासी राजस्थान की सराहना कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में आरटीआई, आरटीई, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा एक्ट लागू कर देशवासियों को एक समान अधिकार दिए गए। उसी तरह अब प्रधानमंत्री को भी राइट टू सोशल सिक्योरिटी कानून बनाना चाहिए।

गहलोत ने किसानों को अनाज, तिलहन, दलहन, चना, बाजरा, सरसों उत्पादन और पशुपालकों को दूध एवं ऊन उत्पादन में राज्य को देश में प्रथम बनाने के लिए बधाई दी। उन्होंने देश में पहली बार स्वास्थ्य का अधिकार लागू कराने, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निरोगी राजस्थान योजना के लिए चिकित्सकों और मेडिकल फ्रेटर्निटी को, केंद्र सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग की रेटिंग में राजस्थान को देश में जनसमस्या निराकरण में सबसे आगे लाने के लिए राज्य कार्मिकों को, मजबूत आधारभूत संरचनाओं के लिए इंजीनियर्स, आर्किटेक्ट्स और मजदूरों को धन्यवाद दिया।

गहलोत ने कहा कि बालिकाओं एवं महिलाओं का मान-सम्मान बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए उनसे छेड़छाड़, दुर्व्यवहार करने वाले मनचलों का पुलिस थानों में हिस्ट्रीशीटर की तरह रिकॉर्ड रखा जाएगा। उन्हें सरकारी नौकरियों से वंचित करने के लिए नियमों में बदलाव कर रहे है। गहलोत ने जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वितों के जीवन में आए बदलाव के बारे में भी अपने विचार साझा किए।

डोटासरा ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में किया ध्वजारोहण