Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 62 -
होम ब्लॉग पेज 62

टूंडला में तीन तलाक की धमकी देकर विवाहिता को घर से निकाला

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के टूंडला में शादी के बाद अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पति समेत ससुरालियों ने तीन तलाक की धमकी देकर विवाहिता को घर से निकाल दिया। विवाहिता ने पति पर आप्रकृतिक संभोग करने एवं जेठ पर जबरन दुराचार के प्रयास का आरोप लगाते हुए सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया।

टूंडला थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू शिव नगर निवासी रेहाना परवीन पुत्री गयासुद्दीन अली का विवाह साल साल पूर्व न्यू आदर्श नगर 100 फुटा रोड कालिंद्री बिहार आर बी डिग्री कॉलेज के पास आगरा निवासी फारुख खान पुत्र राज मोहम्मद उर्फ मुल्लाजी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। शादी के दौरान वधू पक्ष ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज भी दिया था।

शादी के कुछ समय तक वैवाहिक जीवन शांतिपूर्ण ढंग से व्यतीत होता रहा। इस बीच विवाहिता को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। जिसके बाद से ही ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग के रूप में विवाहिता पर दस लाख रुपए एवं स्कॉर्पियो कार लाने का दवाब बनाने लगे। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने उसका उत्पीड़न करना शुरु कर दिया।

पीड़िता के अनुसार उसका पति पढ़ाई के बहाने अक्सर कहीं बाहर रहता है। उसने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ आप्रकृतिक रूप से संभोग भी किया। विवाहिता का आरोप है जेठ कि नीयत उस पर खराब थी। उसने गत 24 फरवरी को कपड़े बदलने के दौरान उसे दबोच लिया और गलत हरकतें करने लगा। जब पीड़िता ने इसका विरोध करते हुए पूरी घटना अपने पति को बताई तो उसने उसे ही दोषी ठहराते हुए तीन तलाक देकर बाहर निकालने की धमकी दी।

पीडि़ता ने बताया कि कुछ दिनों बाद ही सास नूरजहां, ससुर राजमोहम्मद, पति फारुख, जेठ हबीब खां एवं देवर अब्दुल रज्जाक ने उसे और उसके बच्चे को घर से निकाल दिया। पीड़िता ने सोमवार को इस मामले में ससुरालीजनों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

पंजाब में आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश, दो पिस्तौलों समेत 5 अरेस्ट

अमृतसर। पंजाब पुलिस द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के साथ साझे ऑपरेशन के दौरान एक और आतंकवादी मॉड्यूल जो अमरीका आधारित वांछित गैंगस्टर हरप्रीत उर्फ हैप्पी द्वारा चलाया जा रहा था, का पर्दाफाश करते हुए पांच व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से दो विदेशी नौ एमएम पिस्तौलों समेत गोला-बारूद बरामद किया है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि गैंगस्टर हरप्रीत हैप्पी पाकिस्तान आधारित वांछित आतंकवादी हरविन्दर उर्फ रिन्दा और अमरीका आधारित वांछित आतंकवादी गोल्डी बराड़ के संपर्क में है।

यह सफलता स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर पंजाब पुलिस द्वारा चेक गणराज्य (चैक्किया) के गुरदेव सिंह उर्फ जैसल द्वारा चलाए जा रहे आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए तरन तारन से उसके तीन साथियों को गिरफ़्तार करके तीन पिस्तौलों समेत गोला-बारूद बरामद करने के एक दिन बाद मिली है।

गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान गुरिन्दर सिंह निवासी लक्खूवाल अमृतसर, गुरपिन्दर सिंह उर्फ लाहौरिया निवासी अजनाला अमृतसर, लवप्रीत सिंह निवासी अजनाला अमृतसर, नरिन्दर सिंह निवासी सुन्दल रियाली गुरदासपुर, और सुखमनप्रीत सिंह उर्फ जीवन निवासी अजनाला अमृतसर के तौर पर हुई है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आतंकवादी हरविन्दर रिन्दा और गोल्डी बराड़ के निर्देशों पर गैंगस्टर हरप्रीत हैप्पी द्वारा राज्य की शांति और सदभावना को भंग करने के लिए नए बनाए गिरोह के द्वारा राज्य के प्रमुख राजनैतिक और सामाजिक-धार्मिक नेताओं को निशाना बनाने की योजना बनाने सम्बन्धी सूचना पर कार्रवाई करते हुए काउन्टर इंटेलिजेंस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ तालमेल करके एक विशेष ऑपरेशन चलाया।

एआईजी एसएसओसी अमृतसर सुखमिन्दर सिंह मान ने बताया कि गैंगस्टर हरप्रीत हैप्पी के मॉडयूल के हथियारबंद संचालकों द्वारा अमृतसर में मीटिंग करने की भरोसेमन्द सूचना के आधार पर एसएसओसी अमृतसर की विशेष टीम ने तुरंत इलाके में पहुंचकर योजनाबद्ध तरीके से घेराबन्दी करके इस मॉड्यूल के पांच संचालकों को गिरफ़्तार किया और उनके कब्ज़े से हथियार बरामद किए। उन्होंने बताया कि काबू किए गए अपराधी राज्य में टारगेट किलिंग करने की घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।

प्राथमिक पड़ताल के विवरण साझे करते हुए एआईजी ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों द्वारा हाल ही में गैंगस्टर हरप्रीत हैप्पी द्वारा हरविन्दर रिन्दा की मदद से भारत-पाक सरहद के द्वारा ड्रोन द्वारा भेजी गई हथियारों की खेप प्राप्त की थी। उन्होंने बताया कि मुलजि़मों को हरप्रीत हैप्पी द्वारा अलग-अलग चैनलों के द्वारा भेजी गई वित्तीय सहायता भी मिलती रही है।

उन्होंने कहा कि यह बात भी सामने आई है कि मुलजि़मों द्वारा गैंगस्टर हरप्रीत हैप्पी द्वारा निर्धारित किए गए पंजाब के टारगैट्स की रेकी भी की गई है। उन्होंने कहा कि पूरे आतंकवादी नेटवर्क का पता लगाने और उन चैनलों का पता लगाने के लिए और जांच की जा रही है, जिनके द्वारा हरप्रीत हैप्पी ने हथियारों की खेप और अपने साथियों के लिए वित्तीय सहायता का प्रबंध किया था।

इस सम्बन्ध में 12 अगस्त को गैर-कानूनी गतिविधियों (निवारक) एक्ट की धारा 13,17,18 और 20, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 115 और 120-बी और आर्म्ज़ एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत थाना स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर में मामला दर्ज किया गया है।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने क्रिकेट को अलविदा कहा

0

लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने सोमवार को क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लेने की घोषणा की। फिन घुटने में चोट लगने के कारण पिछले 12 महीनों से क्रिकेट से दूर थे, जिसके कारण उन्होंने सिर्फ 34 साल की उम्र में ही संन्यास ले लिया। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट, 69 एकदिवसीय और 21 टी20 मैच खेले और राष्ट्रीय टीम के लिये 29.05 की औसत से कुल 254 विकेट चटकाए।

फिन ने अपने काउंटी क्लब ससेक्स द्वारा साझा किए गए एक बयान में कहा कि मैं पिछले 12 महीनों से अपने शरीर के साथ लड़ाई लड़ रहा हूं और मैंने हार मान ली है। साल 2005 में मिडिलसेक्स के लिए पदार्पण करने के बाद से मैं अपने पेशे के तौर पर क्रिकेट खेलने में सक्षम होने के लिए अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली महसूस करता हूं। यात्रा हमेशा आसान नहीं रही है, लेकिन फिर भी मैंने इसका आनंद लिया है।

उन्होंने कहा कि मैं इंग्लैंड, मिडिलसेक्स और ससेक्स में शानदार लोगों के संग बनाई गई कुछ अदभुद्भुत यादों के साथ संन्यास ले रहा हूं। यह मेरे साथ सदैव जीवित रहेंगी। फिन के करियर का सबसे यादगार प्रदर्शन 2015 एशेज शृंखला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था, जब उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट में 79 रन देकर छह विकेट लिए थे। इंग्लैंड ने यह सीरीज 3-2 से जीती थी और यह आखिरी मौका था जब एशेज़ का कलश इंग्लैंड के पास गया था।

फिन ने कुल मिलाकर तीन एशेज़ सीरीज जीतीं और वह 2010 में ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार एशेज़ जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा भी रहे थे। फिन एकदिवसीय विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के एकमात्र गेंदबाज हैं। यह कारनामा उन्होंने 2015 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन गेंदो पर ब्रैड हैडन, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल जॉनसन को आउट करके किया था।

उन्होंने अपने सभी प्रशंसकों और अभिभावकों को समर्थन के लिएधन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के खेल ने उन्हें बहुत कुछ दिया है और वह भविष्य में किसी न किसी रूप में इस खेल का कर्ज़ अदा करना चाहेंगे। फिन ने कहा कि क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में इस खेल को कुछ हद तक वापस लौटा पाऊंगा। लेकिन अभी मैं इसे देखने का आनंद लूंगा, यह सोचे बिना कि क्या मेरा शरीर दूसरे दिन के क्रिकेट को झेलने में सक्षम होगा या नहीं।

पेटीएम ने लॉन्च किया मेक इन इंडिया पॉकेट साउंडबॉक्स और म्यूजिक साउंडबॉक्स

नई दिल्ली। पेटीएम ने इन-स्टोर पेमेंट्स के लिए उपयोगी स्वदेश निर्मित दो नए डिवाइस-पेटीएम पॉकेट साउंडबॉक्स और पेटीएम म्यूजिक साउंडबॉक्स लॉन्च करने की घोषणा की है।

पेटीएम के ऑफलाइन भुगतान के मुख्य कारोबार अधिकारी रिपुणजय गौर ने यहां यह घोषणा करते हुए कहा कि पेटीएम साउंडबॉक्स के माध्यम से ऑडियो पेमेंट अलर्ट की सुविधा दी जाती है। ये दोनोंं उत्पाद भारत में विकसित और निर्मित हैं।

उन्होंने कहा कि पॉकेट साउंडबॉक्स उन कारोबारियों के लिए अपनी तरह का अनोखा डिवाइस है, जिसे अकसर सफर पर रहना पड़ता है। यह लाइटवेट, पोर्टेबल डिवाइस कारोबारियों की पॉकेट में बिल्कुल फिट आ जाता है, जिससे वह उन्हें घर से बाहर भी पेमेंट मिलने के बारे में अलर्ट करता रहता है।

यह डिवाइस 4जी कनेक्टिविटी और पांच दिन की बैटरी लाइफ के साथ मिलती है। इसमें टॉर्च भी है। यह फिलहाल 7 भाषाओं, अंग्रेजी, हिंदी, बंगला, उड़िया, मराठी और पंजाबी में उपलब्ध है। जल्द ही यह 14 भाषाओं को सपोर्ट करेगा।

उन्होंने कहा कि एक और घरेलू उपकरण पेटीएम म्‍यूजिक साउंडबॉक्स कारोबार को मनोरंजन से जोड़ता है। इस 4जी- इनेबल्‍ड डिवाइस को उपभोक्ता ब्लूटूथ के माध्यम से अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं और संगीत, म्यूजिक कॉमेंट्री और समाचार सुन सकते हैं। इसका वॉयस ओवरले फीचर यह सुनिश्चित करता है कि कारोबारियों को म्यूजिक सुनते समय भी पेमेंट के नोटिफिकेशन सुनाई दें।

यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और टाइप सी चार्जर के साथ आता है। सभी पेटीएम साउंडबॉक्स डिवाइसेस भारत में बनाई गई हैं। इसके दूसरे फीचराें में 7 दिन की बैटरी लाइफ और 4वॉट का स्पीकर शामिल है। इसमें 4जी कनेक्टिवटी है और यह अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, मलयालम, बंगला, गुजराती, पंजाबी और उड़िया आदि 14 भाषाओं को सपोर्ट करता है।

जियो ने शुरू की 5जी एमएम वेव स्पेक्ट्रम आधारित सेवा

नई दिल्ली। रिलायंस जियो इंफ़ोकॉम लिमिटेड ने स्पेक्ट्रम बैंड से जुड़े सभी लाइसेंस सर्विस क्षेत्रों में रोल आउट की न्यूनतम ज़रूरतों को पूरा करने की घोषणा की।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि स्पेक्ट्रम लेते समय जियो ने वादा किया था कि वह 17 अगस्त 2023 तक इस लक्ष्य को पूरा कर लेगा, लेकिन तय समय से पहले ही जियो ने अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। 19 जुलाई 2023 को जियो ने फ़ेज़-1 इन ज़रूरतों को पूरा कर लिया था और 11 अगस्त को दूरसंचार विभाग ने इसे सभी सर्कलों में टेस्ट भी कर लिया था।

जियो ने लो बैंड, मिड बैंड और एमएम वेव स्पेक्ट्रम के कोम्बिनेशन को हासिल कर लिया है और डीप-फ़ाइबर नेटवर्क और स्वदेशी टेक्नोलोजी से बने प्लेटफ़ॉर्म को साथ जोड़ते हुए जियो को हर नागरिक तक 5जी पहुँचाने में सहायता मिलेगी। मिलीमीटर वेव बैंड (26 गीगा हर्ट्ज़) में जियो के पास 1000 मेगाहर्ट्ज़ सभी 22 सर्कल में उपलब्ध है। इनके बल पर जियो एंटरप्राइज़ के लिए बेहतर सेवा दे सकता है और साथ ही ये स्ट्रीमिंग सेवाएं भी दे सकता है।

उसने कहा कि जियो भारत के 77वें स्वाधीनता दिवस पर आज़ादी के अमृतकाल में एमएम-वेव पर आधारित जियो ट्रू 5जी की बिज़नेस कनेक्टिविटी देश को सौंप रहा है। कंपनी के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने कहा कि भारत सरकार, दूरसंचार विभाग और देश के 140 करोड़ लोगों से हमने तेज़ी से 5जी रोल आउट करने का वादा किया था। आज हम गर्व के साथ ये कह सकते हैं कि दुनिया का सबसे तेज़ रोल आउट करते हुए हमने भारत को अग्रणी श्रेणी में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। साथ ही हमने 5जी की न्यूनतम शर्तें पूरा करने के लक्ष्य को भी पूरा कर लिया है।

पिछले साल, 5 अगस्त को हमें 5जी स्पेक्ट्रम मिला था। तभी से हमारी टीम दिन-रात मेहनत करके ये कोशिश कर रही है कि इस साल के अंत से पहले देश के कोने-कोने में बसे सभी लोगों तक 5 जी सेवाएं पहुंचाईं जा सकें। ये दुनिया का सबसे तेज़ 5जी रोलआउट है जो विश्व के 5जी मैप पर भारत को अग्रणी स्थान दिलाएगा।

5जी एमएम वेव का मतलब है ज़्यादा बैंडविड्थ और कम लेंटेंसी। कुल मिलाकर एक बेहतरीन इंटरनेट अनुभव। एमएम वेव सोल्यूशंस से लीज़ लाइन सेवाओं के व्यवसाय में भी बढ़ोतरी देखी जाएगी क्योंकि जियो बेहतर फ़िक्सड लाइन सेवाएं देते हुए लाखों छोटे और मंझोले उद्योगों को दमदार कनेक्टिविटी और शानदार प्रदर्शन की सौगात देगा।

अजमेर में 3 वाहन चोर अरेस्ट, चोरी की मोटरसाईकिले बरामद

अजमेर। राजस्थान में अजमेर की क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मांगलियावास निवासी राजेश मेघवंशी ने गत दिनों क्रिश्चियन गंज थाने पर आनासागर पाथवे के निकट बने सेवन वंडर्स से मोटरसाइकिल चोरी का प्रकरण दर्ज कराया था। इस मुकदमे में तफ्तीश के दौरान तीन वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

गिरफ्तार आरोपी अजमेर में आदर्शनगर थानाक्षेत्रान्तर्गत हटूंडी गांव से जुड़े शाहरूख चीता, समीर चीता तथा फजलुद्दीन चिता है। इनकी निशानदेही पर चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

डोडा चूरा एवं अवैध शराब के मामले में अरेस्ट

अजमेर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देश पर अवांछित गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ एरिया डोमिनेंस के तहत अलग अलग कार्यवाही को अंजाम दिया गया। अजमेर में आरपीएस आयुष वशिष्ठ ने बताया कि सिविल लाइंस थानाक्षेत्रान्तर्गत घूघरा घाटी से 6 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ आरोपी कालू गुर्जर (73) को गिरफ्तार किया। बेटा हेमराज गुर्जर (26)
फरार हो गया।

गंज थानाक्षेत्रान्तर्गत 4 जुआरियों को गिरफ्तार कर 8050 रूपएजब्त किए गए। एक अन्य कार्यवाही में पांच पेटी में 240 अवैध देशी शराब बरामद की। आरोपी फरार हो गए। अजमेर की जीआरपी पुलिस ने भी 22 किलो डोडाचूरा बरामद किया। साथ ही भीलवाड़ा, थाना कोटड़ी निवासी फौजी नाथ (20) तथा ब्यावर, थाना मसूदा निवासी प्रकाश नाथ (19) को गिरफ्तार किया।उन्होंने बताया कि पुलिस की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

चेन्नई : नीट परीक्षा में असफल होने पर छात्र और उसके पिता ने की आत्महत्या

चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के क्रोमपेट इलाके में राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) में दो बार असफल रहने पर छात्र ने खुदकशी करने और उसके सदमे में बाद में पिता के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने आज यहां बताया कि दो बार नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल रहने पर एस जगदीश्वरन (19) ने रविवार को अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अपने बेटे को पंखे की छत से लटका हुआ देख उसके पिता सेल्वसेकर ने बेटे की मौत के लिए एनईईटी परीक्षा को दोषी ठहराते हुए सोमवार की सुबह अपने आवास में फांसी लगा ली।

इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर दुख जताते हुए नीट उम्मीदवारों से इस तरह के अतिवादी कदम न उठाने की भावनात्मक और भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि 2024 में होने लोकसभा चुनाव के संदर्भ में कहा कि कुछ महीनों में एक राजनीतिक परिवर्तन के बाद नीट में आ रही सभी बाधाओं को दूर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवार के सदस्यों, उनके दोस्तों और रिश्तेदारों को सांत्वना देने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। जगदीश्वरन का नीट के कारण होने वाली मौतों की सूची में शामिल होना एक नृशंस घटना है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नीट से संबंधी बाधाओं को दूर करने के लिए सभी कानूनी कदम उठा रही है। तमिलनाडु को नीट में छूट देने की मांग करने वाला विधेयक राज्य विधानसभा में दो बार पारित किया गया था और राज्यपाल आरएन रवि को उनकी सहमति के लिए भेजा गया था। उन्होंने कहा कि कई दबावों के कारण विधेयक राज्य सरकार को वापस लौटा दिया गया था लेकिन विधानसभा में दूसरी बार एक और विधेयक पारित किया गया था और राज्यपाल को इसके लिए अपनी सहमति देनी होगी।

स्टालिन ने कहा कि ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि केवल संपन्न वर्ग के लोग ही लाखों पैसे खर्च करके निजी कोचिंग सेंटरों से जुड़कर चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

जीसीए व एमडीएस विश्वविद्यालय पर छात्रसंघ चुनावों को लेकर किया प्रदर्शन

अजमेर। राजस्थान में अजमेर में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय पर आज छात्र संघ चुनावों को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया गया।

अजमेर सिविल लाइंस थाना क्षेत्रान्तर्गत विश्वविद्यालय के बाहर छात्र संगठन लामबंद हो गए। राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग पर एक नजर आए।

सभी ने विश्वविद्यालय में घुसकर कुलपति को ज्ञापन देने की कौशिश की, लेकिन पुलिस ने छात्रों की भीड़ को विश्वविद्यालय में घुसने नहीं दिया, जिसके चलते छात्र नेताओं तथा पुलिस के बीच झड़प भी हुई और पुलिस ने छात्रों को पकड़कर खदेड़ने का काम किया।

बाद में छात्रों के शिष्टमंडल की ओर से कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ला को ज्ञापन देकर छात्र संघ चुनाव की मांग की गई। साथ ही कुलपति पर इस बात के लिए दबाव बनाया गया कि वे सरकार को विश्वविद्यालय की ओर से अनापत्ति पत्र लिखे ताकि छात्रसंघ चुनाव कराये जाने का रास्ता खुल सके। कमोबेश सभी छात्रनेताओं ने छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने के सरकारी फैसले का विरोध किया।

जीसीए के बाहर विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन

छात्रसंघ चुनाव बंद किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कालेज के बाहर जमकर हंगामा मचाया। छात्र नेताओं ने कक्षाओं को खाली कराकर कालेज परिसर से बाहर आकर मुख्य सडक पर जाम लगा दिया। छात्र नेेताओं का कहना था कि छात्रसंघ चुनाव की बहाली नहीं हुई तो ​एबीवीपी बडा आंदोलन करेगी। इस मौके पर आसुराम डुकिया, विकास गोरा, नंदू गुर्जर, सीताराम चौधरी, मोनू प्रजापात, रवि गैना, पुलकित सोलंकी, कमल रावत, लक्ष्य सैनी, संकादिक, देवराज गुर्जर, आदेश चौधरी, अस्तित्व तिवारी, आकाश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गहलोत निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का स्वतन्त्रता दिवस को करेंगे शुभारंभ

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का मंगलवार को शुभारंभ करेंगे।

राज्य सरकार जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए लगातार एक से बढ़कर एक योजनाएं संचालित कर रही है और इसी कड़ी में महंगाई से राहत देने के लिए 15 अगस्त को बिड़ला ऑडिटोरियम में अपराह्न साढ़े तीन बजे गहलोत इस योजना की शुरुआत करेंगे।

योजना का शुभारंभ समारोह प्रदेश के नवगठित सहित सभी जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों के साथ उचित मूल्य की 25 हजार से अधिक दुकानों पर भी आयोजित किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिला एवं ब्लॉक स्तर पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर तथा उचित मूल्य की दुकानों पर आयोजित होने वाले शुभारंभ समारोह में पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण किया जाएगा।

जिला एवं ब्लॉक स्तरीय समारोह स्थल पर एक एफपीएस कियोस्क स्थापित किया जाएगा जहां जन प्रतिनिधियों द्वारा पोस मशीन के माध्यम से लाभार्थियों को निःशुल्क फूड पैकेट का वितरण किया जाएगा। आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) से जुड़े परिवारों को प्रतिमाह राशन की दुकान से अन्नपूर्णा फूड पैकेट मिलेगा। इस पैकेट में एक-एक किलो चना दाल, चीनी एवं आयोडाइज्ड नमक, एक लीटर सोयाबीन रिफाइण्ड खाद्य तेल, 100-100 ग्राम मिर्च पाडडर एवं धनिया पाउडर तथा 50 ग्राम हल्दी पाउडर निःशुल्क मिलेगा। प्रदेश में कोई भूखा न सोए के संकल्प को साकार करने की दिशा यह योजना मील का पत्थर साबित होगी।

उल्लेखनीय है कि गहलोत ने प्रदेश के एनएफएसए परिवारों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए इस योजना की घोषणा इस वर्ष के बजट में की थी। राज्य सरकार इस योजना पर प्रतिवर्ष करीब 4500 करोड़ रूपए व्यय करेगी।

मुख्यमंत्री की इस पहल से महंगाई के इस दौर में एक करोड़ से अधिक जरूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। महंगाई राहत कैम्प में अब तक एक करोड़ चार लाख 93 हजार से अधिक लोगों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराया है तथा स्थाई कैम्पों में पंजीयन की प्रक्रिया लगातार जारी है।

इसरो की चंद्र मिशन के बाद आदित्य-एल1 सूर्य मिशन की तैयारी

चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) चंद्रयान-3 मिशन के बाद श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केन्द्र से सूर्य के अध्ययन के लिए आदित्य-एल1 सौर अन्वेषण मिशन के प्रक्षेपण की तैयारी कर रहा है।

इसरो के सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि सूर्य मिशन के लिए वह अपने विश्वसनीय और शक्तिशाली ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) का उपयोग करेगा। पीएसएलवी-सी57/आदित्य-एल1 मिशन सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली अंतरिक्ष-आधारित भारतीय वेधशाला आदित्य-एल1 के प्रक्षेपण की तैयार की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सूर्य मिशन के उपग्रह को यू आर राव सैटेलाइट सेंटर (यूआरएससी) बेंगलुरु में तैयार किया गया और यह एसडीएससी-एसएचएआर श्रीहरिकोटा में पहुंच गया है।

सूत्रों ने बताया कि आदित्य-एल1 सूर्य का अध्ययन करने वाला पहला अंतरिक्ष आधारित भारतीय मिशन होगा। अंतरिक्ष यान को सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के लैग्रेंज प्वाइंट-1 (एल1) के चारों ओर एक प्रभामंडल कक्षा में रखा जाएगा जोकि पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर है।

उन्होंने बताया कि एल1 बिंदु के चारों ओर प्रभामंडल कक्षा में रखे गए उपग्रह को बिना किसी अंधेरे/ग्रहण के सूर्य की लगातार निगरानी की सुविधा है। इससे वास्तविक समय में सौर गतिविधियों और अंतरिक्ष मौसम पर इसके प्रभाव का विशलेषण करने का अधिक फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष यान विद्युत चुम्बकीय और चुंबकीय क्षेत्र डिटेक्टरों का उपयोग कर प्रकाशमंडल, सौर तूफान तथा सूर्य की सबसे बाहरी परतों (कोरोना) के अध्ययन करने के लिए सात पेलोड ले जाएगा।

आदित्य एल1 के साथ सात पैलोड में से चार पैलोड लगातार सूर्य पर नजर रखेंगे और शेष तीन पैलोड परिस्थितियों के हिसाब से कल और चुंबकीय क्षेत्र का अध्ययन करेंगे। आदित्य एल1 के पैलोड से सूरज में होने वाली गतिविधियों के अंतरिक्ष के मौसम पर पड़ने वाले असर के बारे में अहम जानकारी मिलेगी।