Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 65 -
होम ब्लॉग पेज 65

गहलोत ने दी 9 जिलों में 10 अल्पसंख्यक छात्रावास संचालन प्रस्ताव को मंजूरी

अजमेर जिले में होगी बायोलॉजिकल पार्क की स्थापना
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 9 जिलों में 10 अल्पसंख्यक छात्रावासों के संचालन और नवीन पदों के सृजन तथा बीकानेर एवं अजमेर जिले में बायोलॉजिकल पार्क की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के बीकानेर, बूंदी, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनूं, नागौर, सवाईमाधोपुर, सीकर एवं उदयपुर जिले में अल्पसंख्यक छात्रावास संचालित किए जाएंगे। इसकी स्वीकृति से उदयपुर में 100 और अन्य सभी जिलों के छात्रावासों की क्षमता 50-50 सीट की रखी गई है।

जैसलमेर में बालक एवं बालिका छात्रावास (कुल दो) एवं बीकानेर के खाजूवाला, बूंदी, सीकर में बालक छात्रावास तथा जालोर, झुंझुनूं, नागौर, सवाई माधोपुर और उदयपुर में बालिका छात्रावास संचालित होंगे। साथ ही, जैसलमेर, झुंझुनूं और जालोर बालिका छात्रावासों में महिला छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-द्वितीय और जैसलमेर के बालक छात्रावास में पुरूष छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-द्वितीय के एक-एक पदों का भी सृजन किया गया है।

बीकानेर और अजमेर में बायोलॉजिकल पार्क

राज्य के बीकानेर एवं अजमेर जिले में बायोलॉजिकल पार्क की स्थापना की जाएगी। साथ ही जयपुर जंतुआलय को पक्षी विहार तथा बीकानेर जंतुआलय को पक्षी विहार एवं रेस्क्यू सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा।

गहलोत ने इन कार्यों के लिए 20 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इस स्वीकृति से वन्यजीवों के संरक्षण एवं संवर्द्धन को बढ़ावा मिल सकेगा। रेस्क्यू सेंटर से घायल पशु-पक्षियों का त्वरित उपचार किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की थी।

राजस्थान में इस बार नहीं होंगे छात्र संघ चुनाव, छात्र नेता बिफरे

जयपुर। राजस्थान में इस वर्ष छात्र संघ चुनाव नहीं कराए जाएंगे। इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न घटकों को लागू करना चुनौतीपूर्ण कार्य है, इस दिशा में अभी व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच जयपुर समेत प्रदेशभर में छात्र संगठनों में आक्रोश फैल गया। चुनाव की तैयारियों में जुटे छात्र नेताओं को इस आदेश से बड़ा धक्का लगा। रविवार को सुबह राजस्थान यूनिवर्सिटी के सामने छात्रों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने 36 से अधिक छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया।

एकेडमिक बैक आफ क्रेडिट में छात्रों का पंजीकरण, सेमेस्टर व्यवस्था लागू करने, इंस्टीट्यूशनल डवलपमेंट प्लान, नैक द्वारा प्रत्यापन एवं शिक्षा की गुणवत्ता आदि कार्य प्रगति पर है। विश्वविद्यालयों की विभिन्न परीक्षाओं के परिणामों में देरी, नए महाविद्यालयों के खोले जाने एवं प्रवेश प्रक्रिया में देरी के कारण न्यूनतम 180 दिन अध्यापन कार्य करवाना चुनौतीपूर्ण हैं।

उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार छात्रोें की 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता है। ऐसे में राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों की बैठक में कुलपतियों द्वारा बताया गया कि इस सत्र में छात्रसंघ के चुनाव नहीं कराए जाने चाहिए।

सभी कुलपतियों के व्यक्त किए गए मन्तव्यों को दृष्टिगत रखते हुए तथा व्यापक छात्रहितों में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में सत्र 2023-24 में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने का निर्णय लया गया है। इसके बाद राज्य सरकार ने प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में सत्र 2023-24 में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया।

प्रदेश में 2004 से 2009 तक छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए गए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2010 से छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर हरी झंडी दी। हालांकि कोरोना काल में वर्ष 2020 और 2021 में भी छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए।

मीडिया के छात्र संघ चुनाव को लेकर सवाल करने पर शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि जब छात्र संघ चुनाव बंद हो गए थे, तब मैं ही वह मुख्यमंत्री हूं, जिसने फिर से चुनाव शुरू करवाए थे। हमसे बड़ा कमिटमेंट चुनाव को लेकर किसी और का नहीं हो सकता।

गहलोत ने कहा कि आज चुनाव से पहले ही छात्र इस तरह पैसे खर्च कर रहे हैं, जैसे एमएलए-एमपी के चुनाव लड़ रहे हो। आखिर कहां से पैसा आ रहा है और इतने पैसे क्यों खर्च किए जा रहे हैं जबकि यह सब लिंगदोह समिति की सिफारिशों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि छात्र नेता लिंगदोह समिति की धज्जियां उड़ा रहे हैं, यह ठीक नहीं है।

उधर छात्र संघ चुनाव नहीं कराए जाने के आदेश के बाद छात्र नेताओं ने इसके खिलाफ प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है और सुबह राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन करने आए कुछ छात्रों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया। इसके मद्देनजर उच्च शिक्षण संस्थानों में पुलिस बल तैनात किया गया।

किशनगढ़ को मिल सकेगी राज्य की तीसरी वंदे भारत ट्रेन सुविधा

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ के लोगों को राज्य की तीसरी वंदे भारत ट्रेन सुविधा मिल सकेगा।

उत्तर पश्चिमी रेलवे के जयपुर मंडल के किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर पर 13 अगस्त से ट्रायल पर दौड़ने वाली उदयपुर-जयपुर वंदे भारत की सौगात में किशनगढ़ में ठहराव रखा गया है। किशनगढ़ स्टेशन पर उदयपुर से आते समय ट्रेन 12.33 पर पहुंच कर 12.35 पर रवाना होगी। जबकि वापसी में जयपुर से सायं 17.05 पहुंच कर 17.07 पर रवानगी लेगी। इस ट्रेन का लाभ सामान्य नागरिकों के अलावा मार्बल व्यवसायी, केन्द्रीय विश्वविद्यालय बांदरसिंदरी का स्टाफ एवं छात्र बड़ी संख्या में उठा सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि किशनगढ़ मूल के अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी की मांग पर अजमेर-दिल्ली कैंट संचालित हो रही है। संचालन के समय चौधरी ने इसे किशनगढ़ में ठहराव की मांग की थी। तब केवल जयपुर से बढ़ाकर इसे अजमेर तक किया गया था। राजस्थान की तीसरी वंदेभारत में किशनगढ़ में ठहराव को रखकर चौधरी की मांग को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूरा किया है।

सुलतानपुर में पति ने की पत्नी की गला घोंटकर हत्या

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र अंतर्गत सेऊर गांव के पास एक व्यक्ति के पत्नी का गला घोंटकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार उन्नाव जिले के सफीपुर निवासी राहुल मिश्र (37) ने अपनी पत्नी मोनिका गुप्ता (32) की गला दबाकर हत्या कर दी है। राहलु ने वर्ष 2008 में रायबरेली जिले के मील एरिया थानाक्षेत्र निवासी मोनिका से लव मैरिज की थी।

मोनिका के पिता उमाशंकर ने पुलिस को बताया कि राहुल उनकी पुत्री के चरित्र पर शुरू से ही शक करता था और इस बात को लेकर बराबर दोनों में झगड़ा हुआ करता था। राहुल परिवार को लेकर लखनऊ में रहता था। बीती रात वह इनोवा कार से पत्नी व दोनो बच्चों को लेकर लखनऊ से रायबरेली जाने के लिए निकला था। लेकिन वह गाड़ी लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर निकल पड़ा। रास्ते में वह मुजेश चौराहे के पास उतर गया।

कार को साइड में लगाकर दोनों बच्चों के सामने ही पति राहुल ने गाड़ी के अंदर अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। यह सब नजारा डर सहम कर बच्चे देखते रहे। हत्या के बाद राहुल बच्चों को लेकर गाड़ी में ही बैठा रहा।

इसी बीच उधर से गुजर रही यूपीडा की गश्ती टीम को संदिग्ध अवस्था में गाड़ी को देखकर और गाड़ी को खुलवाने को कहा लेकिन राहुल गाड़ी नहीं खोल रहा था। बाद में पहुंची पुलिस के दबाव में जब राहुल ने गोड़ी खोली तो मोनिका का शव गाडी में ही पड़ा था।

राहुल और मोनिका की 12 वर्षीय बेटी व पांच साल के बेटे ने पुलिस को पिता द्वारा मां की हत्या की घटना की सम्पूर्ण जानकारी दी। इस पर पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका का शव पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया। मोनिका के पिता मौके पर पहुंचे और राहुल के खिलाफ तहरीर पुलिस में दिया है। इस पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चौथी बार जीती एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी

चेन्नई। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी 2023 के सांस रोक देने वाले फाइनल में शनिवार को पिछड़कर वापसी करते हुए मलेशिया पर 4-3 की यादगार जीत दर्ज की।

भारत ने नौंवे मिनट में जुगराज सिंह के गोल से खाता खोला, लेकिन अबू कमाल (14वां मिनट), राज़ी रहीम (18वां मिनट) और मोहम्मद अमीनुद्दीन (28वां मिनट) ने एक-एक गोल जमाकर हाफ टाइम तक मलेशिया को 3-1 की बढ़त दिला दी। हरमनप्रीत सिंह (45वां मिनट) और गुरजंत सिंह (45वां मिनट) ने तीसरे क्वार्टर के आखिरी क्षणों में गोल जमाकर भारत की वापसी करवाई। अंततः, 56वें मिनट में आकाशदीप सिंह का गोल भारत की जीत में निर्णायक साबित हुआ।

एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी की सबसे सफल टीम भारत ने चौथी बार यह खिताब जीता है, जबकि इससे पहले वह 2011, 2016 और 2018 में भी चैंपियन रह चुका है।

मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम पर शुरुआती मिनटों की खींचातानी के बाद पहला गोल भारत ने नौंवे मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर किया। कार्ति सेल्वम द्वारा अर्जित किये गये पेनल्टी कॉर्नर का उपयोग करने के लिये हरमनप्रीत फील्ड पर नहीं थे इसलिये जुगराज की जादुई ड्रैगफ्लिक ने भारत का खाता खोला। अज़राई ने हालांकि पहला क्वार्टर खत्म होने से पहले अज़ुआन हसन की मदद से मलेशिया के लिये स्कोर बराबर कर दिया।

मैच के 16वें मिनट में गुरजंत सिंह को ग्रीन कार्ड दिखाया गया और मलेशिया ने भारतीय खेमे में 10 खिलाड़ियों का फायदा उठाकर पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। शेलो सिल्वेरियस पहली कोशिश में चूक गये लेकिन दूसरी कोशिश में उन्होंने रहीम को सटीक पास देकर मलेशिया को बढ़त की स्थिति में पहुंचाया।

बढ़त मिलते ही मलेशियाई टीम का ध्यान डिफेंस पर केंद्रित हो गया। इस बीच, अमीनुद्दीन ने 28वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मलेशिया की बढ़त 3-1 कर दी।

हाफ टाइम के बाद कुछेक मौकों पर भारतीय गोलकीपर की मुस्तैदी को आज़माया, हालांकि उसका मुख्य ध्यान भारत को अपने गोल तक पहुंचने से रोकने पर रहा। डिफेंस पर अत्यधिक केंद्रित रहना मलेशिया के लिये भारी पड़ा।

भारत ने 44वें मिनट में गोल करने के दो मौके गंवाये, लेकिन अगले ही मिनट मलेशियाई सर्किल में सुखजीत सिंह के गिरने से भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिल गया। हरमनप्रीत ने इस पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। कुछ ही क्षणों में मलेशियाई डिफेंस तितर-बितर हो गया और गुरजंत ने हरमनप्रीत की मदद से भारत को बराबरी पर लाने वाला गोल कर दिया।

मात्र 25 सेकंड के अंदर हुए इन दोनों गोलों से मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में बैठे भारतीय प्रशंसकों की जान में जान आ गयी। घरेलू दर्शकों के समर्थन के साथ भारत ने मलेशिया पर दबाव बनाना जारी रखा।

मलेशिया ने 50वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया लेकिन अमित रोहिदास ने अपनी चौकसी से उसे बढ़त नहीं लेने दी। फील्ड के दूसरे छोर पर मलेशियाई गोलकीपर ने कार्ति सेल्वम के दो प्रयास रोके, हालांकि मैच के 56वें मिनट में आकाशदीप का सनसनीखेज़ शॉट भारत को बढ़त दिलाने में कामयाब रहा।

सुखजीत ने मिडफील्ड में मलेशियाई खिलाड़ी को छकाते हुए गेंद अपने कब्जे में ली और उसे मंदीप सिंह को पास किया। मंदीप ने गेंद आकाशदीप की ओर खेली और सर्किल से दूर खड़े आकाशदीप का दनदनाता हुआ शॉट मलेशियाई नेट में जाकर ही रुका।

भारत ने इसके बाद भी आक्रमण जारी रखा और मलेशिया को सांस लेने का मौका नहीं दिया। येलो कार्ड के कारण 10 खिलाड़ियों तक सीमित हो गई मलेशियाई टीम ने आखिरी क्षणों में गोलकीपर को हटाकर सभी खिलाड़ी फील्ड पर उतार दिये, लेकिन वह स्कोर बराबर नहीं कर सकी।

अशोक गहलोत को भाजपा और आरएसएस का फोबिया : सीपी जोशी

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा का फोबिया है, इसलिए ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब वह इन्हें नहीं कोसते।

जोशी शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में 23 लोगों के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के अवसर पर पत्रकार वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुबह होते ही इन्हें कोसना शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि देश में लगातार मोदी को मिटा दो, खत्म कर दो और भारत माता की हत्या करने जैसे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है जो अशोभनीय और निन्दनीय है।

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए 1947 में कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया था। आज फिर इंडिया नाम के प्रत्येक अक्षर में डॉट लगाकर बांट रहें है, लेकिन जनता विपक्ष के समूह इंडिया के सारे डॉट निकालकर कांग्रेस पर फुल स्टॉप लगाने के लिए तैयार बैठी है।

जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि तुष्टीकरण कांग्रेस के डीएनए में समाहित है जबकि भाजपा का मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास, सबका प्रयास है। भाजपा ने इसी मूल मंत्र के साथ प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए कार्य किया है। जिस तरह पिछले नौ वर्षों में बिना भेदभाव के देश में विकास कार्य हुए वे प्रत्यक्ष देखे जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि गहलोत की घबराहट का कारण स्पष्ट है कि उनसे न तो प्रदेश की जनता संतुष्ट है और न ही पार्टी के लोग, सत्ता जाना तय है, इसी घबराहट के चलते उनको लग रहा है कि देश में माहौल खराब है। कुछ समय पहले उन्होंने खालिस्तानियों के समर्थन में बयान जारी किया था, उनकी पार्टी के लोग भी देश के टुकडे-टुकडे गैंग का नारा लगाने वाले लोगों के साथ खडे दिखाई देते है, इसलिए उन्हें मणिपुर की चिंता छोड प्रदेश की चिंता करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजाना दुष्कर्म के मामले सामने आ रहें है और राज्य सरकार इनको रोकने में विफल हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण कर उनके सम्मान को बढ़ाने का काम किया है, अम्बेडकर का सम्मान बढ़ाया जबकि कांग्रेस ने हमेशा सिर्फ गांधी परिवार के नेताओं की ही पूजा की है।

गहलोत के बयान पर वसुंधरा राजे का पलटवार

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह भाजपा में बग़ावत का भ्रम फ़ैलाकर अपनी पार्टी की बग़ावत को दबाना चाहते हैं।

राजे ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नाम की आड़ लेकर अपनी गलती दबाने का प्रयास करना गहलोत की पुरानी आदत का हिस्सा है। वह भाजपा में बग़ावत का भ्रम फ़ैलाकर अपनी पार्टी की उस बग़ावत को दबाना चाहते हैं जो शुक्रवार को कांग्रेस की पोलिटिकल अफ़ेयर कमेटी की बैठक में एक बार फिर से खुलकर सामने आ गई।

उन्होंने कहा कि मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ़ विश्व में सबसे ऊपर है और वह दुनिया के सबसे सम्मानित नेता है। एक प्रदेश का मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री के बारे में यदि ऐसी बातें करता है तो वह ग़ैर जिम्मेदाराना ही नहीं, अमर्यादित और अशोभनीय भी है। आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री की प्रशंसा कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व के लिए ऐसे हल्के बयान देना घोर निंदनीय है।

रत्नागिरी में प्रेमिका की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास

कोल्हापुर/रत्नागिरी। महाराष्ट्र में रत्नागिरी की जिला एवं सत्र अदालत ने शनिवार को 10 जनवरी 2019 को जिले के हटखंबा-तरवेवाड़ी में अपने प्रेमिका की हत्या करने के लिए एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

आरोपी एक ट्रक ड्राइवर संतोष बबन सावंत हटखंबा-तरवेवाड़ी में अपनी पत्नी सोनाली के साथ रहता था। वह ज्योति उर्फ ​​शमिका पिलंकर के साथ रिश्ते में था, जिसने उसे ब्लैकमेल किया और आपत्तिजनक स्थिति में उनकी तस्वीरें पत्नी को न दिखाने के लिए उससे पैसे की मांग की।

सरकारी वकील पीआर साल्वी ने अदालत को बताया। घटना वाले दिन जब ज्योति ने संतोष से दोबारा पैसे मांगे तो उनके बीच विवाद हो गया। इस पर गुस्साए संतोष ने ज्योति पर तेज चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद संतोष ने घटना की जानकारी अपनी पत्नी सोनाली को दी, जिसने रत्नागिरी ग्रामीण पुलिस को सूचित किया। गवाहों की जांच के बाद, सत्र न्यायाधीश विनायक जोशी ने सावंत को दोषी ठहराया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने उस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।

सबगुरु राशिफल : 13 अगस्त रविवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। सावन मास, कृष्ण पक्ष, द्वादशी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि दक्षिणायन, सुबह 08.20 बजे बाद त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज व्यापार में लाभ होगा। नौकरी में उन्नति का योग बनेगा। संतान का सहयोग प्राप्त होगा। आज अधिक से अधिक काम करने की कोशिश करें क्योकि आपको आज के अपने सब कामों में सफलता मिलेगी। आप अपने किसी करीबी से सलाह ले सकते हैं। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। नजदीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आज का दिन आपको एक मनोवैज्ञानिक अंतर्दृष्टि प्रदान करता है, जो आपको निर्णय लेने में सहायता प्रदान करेगा। आपका मित्र आज आपको एक मूल्यवान प्रतिक्रिया दे सकता है।

वृषभ :- आज व्यावसायिक स्थल पर अनुकूल वातावरण रहेगा। उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे। प्रमोशन के योग हैं। आज आपको सच बोलने से कार्य में सफलता मिलेगी। अधिकारी कार्यशैली से प्रसन्न होंगे। वैवाहिक चर्चा में सफलता मिलने से उत्साहित रहेंगे। मुहब्बत का सफर प्यारा, मगर छोटा होगा। आपकी संप्रेषण की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। परिश्रम द्वारा आर्थिक क्षेत्र में सफलता अर्जित करेंगे। भाई बंधुओं की नौकरी व्यवसाय शिक्षा आदि की चिंता का समाधान हो सकता है आपकी कार्यकुशलता और स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। आपका तेज काम आपको प्रेरित करेगा।

मिथुन :- आज आपके व्यावसायिक स्थान पर कार्य भार बढ़ेगा। व्यापार-धंधे में लाभ होने की संभावना है। आपके घरेलू जीवन में अशांति का वातावरण देखने को मिल सकता है। बेहतर प्रयासों से आपको सफलता मिलेगी और आपकी आमदनी में भी वृद्धि की संभावना है। स्वास्थ्य सामान्य रूप से मध्यम रहेगा। अपना कार्य समय पर कर ले। बुजुर्गो के व्यवहार में कमी आ सकती है। जीवन साथी के साथ हाथ से हाथ मिला के चलना होगा। आप शांत होकर विचार करें और अपने काम पर ध्यान दे। किसी दुर्घटना कि वजह से चोट न लगे इसका खास ध्यान रखें। कारोबारी प्रतिस्पर्धा में यदि आगे निकलना है तो विश्लेषण भली-भांति कर लें।

कर्क :- आज अचानक से धन लाभ होने के योग है जिस से धन की तंगी दूर होगी। पारिवारिक सदस्य भी सहयोग व समर्थ देंगे। बुरे लोगों से दूर रहने की कोशिश करें। परिवार वालों की मांगों को पूरा करने में पूरा दिन और धन खर्च होगा आपका मजाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को खुशनुमा बना देगा। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों। अपनों के साथ विनम्रता से पेश आए। आप अभी काफ़ी दबाव में होने के कारण आपको रिश्ते निभाने में मुश्किल हो सकती है। आपको सहकर्मियों की सहायता करनी पड़ेगी।

सिंह :- आज आपके दिमाग में मनोरंजन की बात छाई रहेगी। आगे कदम बढ़ाएं और आपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ मिल कर कुछ खास करें। नौकरी-व्यवसाय के जगह भी साथी कर्मचारियों का और उच्च पदाधिकारियों का व्यवहार सहयोगपूर्ण न होने से मानसिक हताशा पैदा हो सकती है। संतान के संबंध में समस्या आएंगी। विरोधियों के साथ वाद-विवाद में उतरना अच्छा नहीं है। आज आप अपने सभी कामों को एक तरफ रख कर सिर्फ मौज-मस्ती करेंगे। आज आप ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। काम-काज से तनाव बढेगा। कोई नया काम या प्रोजेक्ट मिल सकता है।

कन्या :- आज कामकाज की जिज्ञासा बढ़ेगी। सुखवृद्धि एवं पारिवारिक उन्नति होगी। परिवार में क्लेश, मनमुटाव हो सकता है। निद्रा का अभाव रहेगा। मानहानि होने की आशंका है। आर्थिक योजनाओं में धन का निवेश हो सकता है। पड़ोसियों से किसी बात पर मतभेद की संभावना है। भविष्य को लेकर बेकार में चिंता करते रहना आपको बेचैन कर सकता है। मित्रों से मुलाकात होगी। कारोबार में अच्छी खबर मिलेगी। परिश्रम से इच्छित सफलता मिलेगी। शुभचिंतकों का हार्दिक सहयोग रहेगा। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को गौर से चुनें।

तुला :- आज पैसों के संबंध में बड़े फैसले के लिए किसी से सलाह लेनी पड़ सकती है। कारोबार में इजाफा होगा। आमदनी के नए माध्यम नजर आएंगे। किसी पुराने प्रोजेक्ट या काम को शुरु करने के लिए आज का दिन शुभ है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए किसी से सिफारिश करवानी पड़ सकती है। आत्मविश्वास से कार्य सिद्ध होंगे। आर्थिक योजनाएं सफलतापूर्वक सिद्ध होंगी। मानसिक प्रसन्नता रहेगी। वस्त्राभूषण हेतु खर्च होगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग विकसित होगा।

वृश्चिक :- आज कार्यस्थल पर आपको सफलता मिलेगी। आपके ऑफिस में काम का बोझ बढ़ सकता है। व्यवसायिक प्रतिद्वंदी आज शांत रहेंगे। कार्यों में देरी होने की सम्भावना है। आज के दिन आपको थोडी बहुत प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसाय वर्ग से जुड़े हुए लोगों के लिए आज के दिन विदेश से लाभ प्राप्त हो सकते हैं। आपको इस अवसर का लाभ उठाने के लिए खुद को उसके अनुसार डालना होगा।आज के दिन आपके विरोधी भी दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे। जोखिम लेने से बचे। संयम रखे आपको सफलता जरूर मिलेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। आज आपकी सृजनात्मक शक्ति श्रेष्ठ रहेगी।

धनु :- आज परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा। मित्र भी आपके पक्ष में खड़े रहकर आपकी मदद करते नजर आएंगे। भाग्य आपके साथ है और सफलता आपके कदम चूमेगी। आज रिश्तों को समय दें। दोस्तों और परिजनों से बात करते समय सोच समझकर बोलें, किसी भी प्रकार के विवाद से बचें। आज किसी अनजान शख्स से सलाह ना लें। धन का अधिक से अधिक खर्च होगा। अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें। आपको आज अच्छे से प्रदर्शन करना होगा जिस वजह से आपको सभी लोगों से अपने काम के लिए सराहना मिलेगी। जल्द ही सफलता के द्वार खुलेंगे।

मकर :- आज आपको व्यापार-सम्बंधित कार्यों में लाभ होगा। आज का दिन आपके लिए सुखद समाचार ला सकता है। थोड़े प्रयत्न से आपको ज्यादा लाभ होगा। दिन के कामों को सेहत बाधित कर सकती है। विवाद सुलझाने का सही समय है। ऑफिस में संभलकर रहें वरना मुसीबत आएंगी। मुद्दों पर स्पष्टता से समस्याएं सुलझेगी। धैर्य से कार्य करें सफलता मिलेगी। धन का व्यय बढ़ेगा। अपनी दोस्ती सोच समझ कर करें। बुरे लोगो के संगत से बचे यह आपके लिए हानिकारक है। आज के दिन कार्यक्षेत्र में आप अपना आपा खो सकते हैं। संतान की जरूरतों पर ध्यान देना होगा।

कुंभ :- आज आप आनन्द का अनुभव करेंगे। काम पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे। मेहनत भी बहुत रहेगी। कुसंगति से बचें। कार्यक्षेत्र में अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए आप हर संभव कोशिश कर सकते हैं। जितना धैर्य रखेंगे आपके लिए उतना ही बेहतर होगा। कार्यों में भाग्य का साथ प्राप्त होगा। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। परिवार के लोगों के साथ हंसी-मजाक से दिन खुशनुमा बीत सकता है। किसी भी नये कार्यो में रूकावट पैदा हो सकती है। अतः आप इस समय नये कार्य को शुरू न करें। क्रोध को अपने उपर हावी न होंने दें अन्यथा बनी बनाई योजनाओं पर पानी फिर सकता है।

मीन :- आज अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। छोटी परेशानियां आपको घेरे रहेंगी। इस बात का विशेष ध्यान रखें की आपके फैसले से ऐसी किसी व्यक्ति को दुःख न हो जो आप पर भावनात्मक रूप से निर्भर है। आज आपका विशेष ध्यान दोस्तों पर रहेगा। आपकी सोच-विचार में असामान्य स्पष्टता रहेगी। किसी पुराने दोस्त से या तो आप मिलेंगे या उनमे से कोई आपसे मिलने आज अचानक चला आएगा। बिजनेस में नुकसान होने की आशंका है। आज का दिन सभी गलतफहमी को दूर करने और अपने रिश्ते के जीवन की शक्ति को नवीनीकृत करने के लिए एकदम सही है।

रैदास की तरह निर्मल भाव रखने वाला हर व्यक्ति हो सकता है मंदिर का पुजारी : निम्बाराम

0

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निंबाराम ने कहा कि पुजारी की कोई जाति नहीं होती। रैदास की तरह निर्मल भाव रखने वाला हर व्यक्ति भगवान के मंदिर का पुजारी हो सकता है।

निंबाराम शनिवार को घुमंतु जाति उत्थान न्यास की ओर से शनिवार को विद्याधरनगर सेक्टर चार में डीपीएस स्कूल के पीछे स्थित कालबेलिया बस्ती में अखिल विश्व गायत्री परिवार के सहयोग से अपनी बस्ती अपना हवन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि घुमंतु जातियां देश की मार्शल कोम है, जिसने स्वतंत्रता के आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इनके पूर्वजों ने मुगलों के अत्याचारों के डर से जन्मभूमि बदलना स्वीकार कर लिया लेकिन धर्म नहीं बदला।

उन्होंने घुमंतु पुजारी योजना का शुभारंभ करते हुए विद्याधरनगर, हरमाड़ा, कालवाड़ रोड, मुरलीपुरा, निवारू रोड क्षेत्र की 13 बस्तियों में स्थानीय व्यक्ति को पुजारी नियुक्त किया। सभी पुजारियों का दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन कर वेदमाता गायत्री और हनुमान जी महाराज का चित्र, घंटी, दीपक, कलश, प्रसाद सहित अन्य पूजन सामग्री भेंट की गई।

नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ में लिया बुराई छोडऩे का संकल्प

इस मौके पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी और कालवाड़ की ओर से नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। घुमंतु जाति उत्थान न्यास के जयपुर महानगर संयोजक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि व्यासपीठ से प्रहलाद शर्मा और महेन्द्र कुमार ने वैदिक विधि से यज्ञ करवाते हुए उपस्थित लोगों को हवन में एक बुराई छोडऩे और एक अच्छाई ग्रहण कराने का संकल्प कराया।

कार्यक्रम में सालासर बालाजी मंदिर के विष्णु पुजारी, जयप्रकाश सरावगी, श्रीकांत भारद्वाज, संदीप अग्रवाल, डॉ. सर्वेश शरण जोशी, सर्वेश्वर शर्मा, प्रताप भानु अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शेखावाटी हॉस्पीटल की ओर से बस्ती में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

अजमेर : हैरिटेज क्विज़ कम्पटीशन की तैयारी बैठक संपन्न

0

अजमेर। इंटैक अजमेर चैप्टर की बैठक शनिवार शाम मुकुन्द गार्डन आदर्श नगर पर सम्पन्न हुई। राजेश गर्ग, कन्वीनर ने बताया कि बैठक में इंटैक मुख्यालय से प्राप्त मार्गदर्शन अनुसार विद्यालयों में गठित हेरिटेज क्लबों में हैरिटेज क्विज़ कम्पटीशन आयोजित कराया जाना है। जिसमें कक्षा 7 से 10 तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।

बैठक में तय किया कि क्विज कम्पटीशन 27 अगस्त 23 रविवार को आयोजित होगा। स्थान चयन के लिए टीम का गठन किया है। स्कूलों के ‘हैरिटेज क्लब’ की गतिविधियों को गति देने के सम्बन्ध में और विरासत कला क्षेत्र में प्रतिभावान विद्यार्थियों का पता कर उन्हें प्रोत्साहित करने के सम्बंध में भी विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में प्रहलाद सिंह पीह, सोमरत्न आर्य, महेन्द्र सिंह चौहान, अनिल कुमार लोढ़ा, विजय शर्मा, जेपी भाटी, सूर्य प्रकाश कटारिया सहित उपस्थित रहे।