Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 68 -
होम ब्लॉग पेज 68

कोटा : नाबालिग से रेप के आरोपी को 20 साल की सजा

कोटा। राजस्थान में कोटा की पॉक्सो कोर्ट क्रम-5 ने एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी मंडराना निवासी दीपू उर्फ दीपक को 20 साल का कठोर कारावास एवं 30 हजार के अर्थदंड से दंडित किया है।

लोक अभियोजक की ओर से न्यायालय में पेश आरोप पत्र के अनुसार पीड़िता के भाई ने 15 सितंबर 2021 को मंडाना थाने में शिकायत दी थी जिसमें बताया था कि वो मूल रूप से मध्य प्रदेश के झाबुआ के रहने वाले है और मंडाना थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री के पीछे टापरी में रहते है। तीनों भाई-बहिन मजदूरी करते हैं।

घटना वाली सुबह 10 बजे करीब 16 साल की छोटी बहिन शौच के लिए रेल की पटरी की तरफ गई थी। वहां दीपू उर्फ दीपक नाम का लड़का आया और बहिन को उठाकर साथ ले गया। जंगल मे सुनसान जगह पर ले जाकर बहिन से दुष्कर्म किया। ये बात टापरी पर आने पर छोटी बहिन ने दोनों भाई बहिन को बताई।

दीपू उर्फ दीपक भी फैक्ट्री के पास टापरी में रहता है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार किया। कोर्ट में आरोपी के खिलाफ चालान पेश किया। 13 गवाहों के बयान कराए गए। 34 दस्तावेज पेश किए।

जानलेवा हमले के आरोपी को 10 साल की सजा

कोटा में जानलेवा हमले के आरोपी पूनम कॉलोनी निवासी लक्ष्मीकांत उर्फ गरीबा (40) को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। न्यायालय में पेश अभियोजन के अनुसार आरोपी लक्ष्मीकांत ने आपसी रंजिश के चलते अपने साथियों के साथ मिलकर मुकेश एवं विनोद पर तलवारों से हमला किया था। इलाज के दौरान विनोद की मौत हो गई थी। इस मामले कोर्ट दो आरोपियों को पहले ही सजा सुना चुका जबकि दो आरोपी लक्ष्मीकांत व रिंकू जाट फरार थे।

अभियोजक पक्ष के अनुसार फरियादी राकेश कुमार ने 8 जून 2006 को रेलवे कॉलोनी थाना में में शिकायत दी थी जिसमें बताया था गोपू उसकी मीट की दुकान में काम करता था। किसी बात को लेकर 7 जून को रिंकू जाट से लड़ाई झगड़ा हुआ था। जिसकी रिपोर्ट गोपू ने थाने पर कराई थी।

इसी बात की रंजिश रखकर 8 जून रात 10 बजे करीब रिंकू जाट, गोपू, नरेश गुर्जर, लक्ष्मीकांत उर्फ गरीबा एवं अन्य ने मिलकर नहर के पास मुकेश एवं विनोद पर तलवारों से हमला कर दिया। हमलावर दोनों मुकेश व विनोद को लहूलुहान हालात में छोड़कर भाग गए जिन्हे बाद में इलाज के लिए कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।

इलाज के दौरान विनोद की मौत हो गई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया। 17 गवाहों के बयान करवाए। 21 दस्तावेज पेश किए।

महिला आईटीआई में महिलाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण का सुनहरा मौका

0

अजमेर। राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, माखुपुरा में एनसीवीटी योजनान्तर्गत इलैक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, इन्टीरियर डेकोरेशन डिजाईन, बेसिक कॉसमेटोलोजी(ब्यूटीशियन कोर्स), फैशन डिजाइन टेक्नोलोजी, स्विांईग टेक्नोलोजी (सिलाई कोर्स), कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेन्ट, आईसीटीएसएम व्यवसायों में केन्द्रीकृत ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया के प्रथम एवं द्वितीय सीट आवंटन पश्चात रिक्त रहे स्थानों पर प्रवेश पोर्टल के माध्यम से सीधे ही संस्थान स्तर पर प्रवेश लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र 29 अगस्त तक आमंत्रित किए गए हैं।

संस्थान के सहायक निदेशक शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि सभी व्यवसायों में रिक्त स्थानों के लिए राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल के माध्यम से इस संस्थान में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन फार्म भरकर आवश्यक दस्तावेजों की फोटो प्रति सहित संस्थान में निर्धारित 29 अगस्त को शाम 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रवेश के लिए 14 वर्ष से अधिक आयु की कोई भी महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। प्रवेश सम्बन्धी विस्तृत सूचना एवं जानकारी के लिए वेबसाईट का अवलोकन कर नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

स्वाधीनता दिवस 2023 : संदिग्ध वस्तुओं की पुलिस को दें सूचना

0

अजमेर। स्वाधीनता दिवस 2023 के कार्यक्रमों के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना रोकने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि आंतकवादी एवं बम विस्फोट जैसी घटनाओं के सम्बन्ध में पूर्व सावधानी महत्वपूर्ण होती है। किसी भी लावारिस एवं संदिग्ध ब्रिफकेस जैसी वस्तु को छुने से बचें। इस प्रकार की किसी भी वस्तु की जानकारी निकटतम पुलिस थानों की देनी चाहिए। इस सम्बन्ध में पुलिस नियन्त्रण कक्ष अजमेर (0145-2629166, 2621349, 100, 1090) पर भी अविलम्ब सूचित किया जा सकता है।

हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वाधीनता दिवस

अजमेर जिले में स्वाधीनता दिवस 2023 का आयोजन समारोह पूर्वक सम्पूर्ण जिले में किया जाएगा। कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त को सम्पूर्ण जिले में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। जिले के समस्त राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। ध्वजारोहण के लिए प्रभारी मंत्री का मनोनयन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

राष्ट्रीय पर्व को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इसमें पुलिस, एनसीसी, होमगार्ड एवं स्काऊट की टुकडियां भाग लेंगी। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं सामूहिक नृत्य, देशभक्त के गीत गाए जाएंगे। राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की भावनाओं को प्रेरित किए जाने वाले कार्यक्रम तथा संगीत समारोह को आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिले के मुख्य समारोह में राज्यपाल का संदेश पढ़ा जाएगा। शिक्षण संस्थाओं में समारोह के अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान भी होगा। समस्त स्थानीय संस्थाओं और जनसाधारण के द्वारा भी राष्ट्रीय ध्वज अपने भवनों, निवास स्थानों पर फहराया जाएगा।

नवगठित जिलों में भी मुख्यालय पर कार्यक्रम होंगे। स्थानीय सांसदों, विधायकों एवं जिले के स्वतंत्रता सैनानियों, जिलों में निवास कर रहे शहीदों के परिवार के सदस्यों को जिला मुख्यालय, उपखण्ड एवं तहसील मुख्यालय पर आयोजित समारोह से आमंत्रित किया गया है। साथ ही 14 से 16 अगस्त की रात्रि को राजकीय भवनों पर रोशनी करवाई जाएगी। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन तथा आतिशबाजी कार्यक्रम रखा जाएगा।

उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तर के समारोह में सब-डिविजनल मजिस्टे्रट द्वारा राष्ट्रीय झण्डा फहराने का कार्य किया जाएगा। उपचुनाव वाले क्षेत्रों में उच्चतम विद्यालयों में कार्यक्रम होंगे। यहां स्थानीय संस्था प्रधान द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। पंचायत मुख्यालय पर सरपंचों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

जयपुर एवं अजमेर संभाग के 785 वृद्धजन करेंगे तिरूपति की तीर्थ यात्रा

0

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023
अजमेर। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के अन्तर्गत विशेष रेलगाडी जयपुर से तिरूपति के लिए 6 सितम्बर दोपहर 1.30 बजे से जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। जयपुर स्टेशन से जयपुर एवं अजमेर संभाग के 785 यात्री रेलगाड़ी में सवार होंगे। इन 785 यात्रियों को जयपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए सूचित किया जा रहा है।

जयपुर एवं अजमेर संभाग के यात्रियों को जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सुबह 7 बजे से रिपोर्ट करना है। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि तीर्थयात्रा के लिए सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिशः दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है।

यात्री को अपने साथ ऑनलाईन भरे गए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सालय प्रमाण पत्र), मूल जनआधार अथवा आधार कार्ड तथा दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर अनिवार्य रूप से लाना होगा।

साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री, आवश्यक औषधियां, व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए नगदी, कपड़े आदि लाने होंगे। ट्रेन में 8 दिन तक यात्रियों के आवास, भोजन इत्यादि की समस्त व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग द्वारा की जाएगी। फलतः यात्रियों के लिए यात्रा पूर्णत निःशुल्क रहेगी।

आप सांसद राघव चढ्ढा निलंबित, संजय सिंह का निलंबन बढ़ा

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सदस्य राघव चढ्ढा को राज्यसभा की कार्यवाही के नियमों के उल्लंघन के आरोपों में विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट मिलने तक के लिए आज सदन से निलंबित कर दिया गया जबकि आप के निलंबित सदस्य संजय सिंह के निलंबन को भी विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट मिलने तक बढ़ा दिया गया।

सदन के नेता पीयूष गोयल ने भोजनावकाश के बाद कार्यवाही शुरू होने और मणिपुर मामले पर विपक्षी सदस्यों के वाकआउट करने के बाद चढ्ढा को निलंबित करने और सिंह के निलंबन को बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा कि चढ्ढा ने दिल्ली सेवा विधेयक को प्रवर समिति को भेजने के लिए जो प्रस्ताव दिया था उसमें भारतीय जनता पार्टी, अन्नाद्रमुक और बीजू जनता दल के सदस्यों की अनुमति के बगैर कथित तौर पर उनके फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे जो सदन की कार्यवाही के नियमों के साथ ही सदस्यों के विशेषाधिकार के हनन का मामला है।

उन्होंने कहा कि चढ्ढा ने बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा, अन्नाद्रमुक के सदस्य एवं पूर्व लोकसभा के उपाध्यक्ष एम थंबीदुरई के साथ ही भाजपा के नरहरि अमीन, सुधांशु त्रिवेदी और नगालैंड से भाजपा सदस्य एवं पीठासीन उप सभापति फांगनोन कोन्याक के फर्जी हस्ताक्षर कर विधेयक को प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव पेश किया था।

उल्लेखनीय है कि इन पांचों सदस्यों ने दावा किया था कि दिल्ली सेवा विधेयक को उनकी सहमति के बगैर ही प्रवर समिति को भेजने के प्रस्ताव पर उनके नाम का उल्लेख कर दिया गया था। यह प्रस्ताव चढ्ढा ने सदन में पेश किया था। गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी जांच की मांग की थी। सिंह को गत 24 जुलाई को सदन में अमर्यादित व्यवहार करने के आरोप में निलंबित किया गया था।

गोयल ने कहा कि चढ्ढा को फर्जी हस्ताक्षर के मामले में सदस्यों के विशेषाधिकार हनन के अारोपों को लेकर विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित कर दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिंह को अमर्यादित व्यवहार के लिए गत 24 जुलाई को निलंबित किया गया था लेकिन उसके बाद से ही वह विभिन्न माध्यमों से लगातार सदन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसके साथ ही चढ्ढा के मामले में भी उनके पक्ष में प्रति दिन बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिंह का यह कार्य सदन के नियमों के साथ ही सदस्यों के विशेषाधिकार के हनन का भी मामला है। इसलिए उनके निलंबन को भी विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक बढ़ा दिया जाना चाहिए।

इसके बाद सभापति ने इन दोनों सदस्यों को समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित किए जाने का मामला सदन में रखा जिसे विपक्षी सदस्यों की अनुपस्थिति में ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया गया।

हवाला कारोबार : सुप्रीम कोर्ट ने नवाब मलिक को दी दो महीने की अंतरिम जमानत

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने हवाला कारोबार मामले में चिकित्सकीय आधार पर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता नवाब मलिक को दो महीने के लिए अंतरिम जमानत दे दी।

न्यायामूर्ति अनिरुद्ध बोस तथा न्यायामूर्ति बेला एम त्रिवेदी की दो सदस्यीय पीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए पूरी तरह से स्वास्थ्य के आधार पर मलिक को अंतरिम जमानत प्रदान कर दी।

शीर्ष अदालत की ओर से फैसला सुनाए जाने के बाद मलिक के वकील अमित देसाई ने बताया कि वह बहुत खुश है कि शीर्ष अदालत ने उन्हें (मलिक) को स्वास्थ्य आधार पर अंरिम जमानत दे दी।

उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मेरा मुवकिल को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अंतरिम जमानत मिल गई। सॉलिसिटर जनरल ने चिकित्सकीय आधार पर अंतरिम जमानत दिए जाने का विरोध नहीं किया। कागजी कार्यवाही पूरा करने के बाद मलिक एक या दो दिन में जेल से रिहा हो जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय की ओर से न्यायालय में उपस्थित हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने चिकित्सकीय आधार पर मलिक को अंतरिम जमानत दिए जाने का विरोध नहीं किया।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री मलिक हवाला कारोबार मामले में मार्च 2022 से न्यायिक हिरासत में हैं। मलिक ने चिकित्सकीय आधार पर जमानत की याचिका बॉम्बे उच्च न्यायालय से खारिज होने के बाद शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

मलिक की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल न्यायालय में दलील पेश की और कहा कि मलिक किडनी सहित विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हैं और उनके दाहिने तरफ की किडनी की स्थिति बिगड़ रही है। उन्होंने बताया कि मलिक पिछले 16 महीने से किडनी का इलाज करवा रहे हैं।

इसके बाद मेहता ने कहा कि अगर मलिक को निश्चित समय के लिए चिकित्सकीय आधार पर अंतरिम जमानत दी जाती है, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

इसके बाद अदालत ने अपने फैसले में कहा कि याचिकाकर्ता मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में किडनी तथा अन्य अंग संबंधी बीमारियों का इलाज करवा रहा है। उन्हें उपचार करवाने हेतु दो महीने के लिए रिहा किया जा रहा है। जहां तक मुख्य याचिका का संबंध है, जवाबी हलफनामा पांच सप्ताह में दाखिल किया जाए, उसके बाद तीन सप्ताह के भीतर प्रत्युत्तर दाखिल किया जाए, जबकि 10 सप्ताह बाद सूची जमा की जाए।

अहमदाबाद में सड़क हादसे में 10 की मौत, 9 घायल

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद जिले के बगोदरा क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई तथा नौ लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद-बगोदरा राजमार्ग पर आज अपराह्न मीठापुर पाटिया के पास एक होटल के निकट सड़क पर खड़े ट्रक को तेज रफ्तार बेकाबू मिनी ट्रक (छोटा हाथी वाहन) अचानक पीछे से जा टकराया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई तथा नौ अन्य लोग घायल हो गए। जिनमें पांच महिलाएं, तीन बच्चे और दो पुरूष शामिल हैं।

घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी सुरेन्द्र नगर जिले के चोटीला में माता जी के दर्शन करके एक मिनी ट्रक मे सवार होकर खेड़ा जिला में अपने-अपने घरों की ओर वापस जा रहे थे।

मृतकों की पहचान प्रह्लादभाई म झाला (30), विशालभाई हि झाला (12), माधाभाई झाला की पत्नी रईबेन (40), हिंमतभाई झाला की पत्नी गीताबेन (35), उनकी पुत्री वृष्टीका (7), खेड़ा जिले के कपडवंज निवासी कान्ताबेन जु झाला (45), अभेसंग भे सोलंकी (55), अभेसंगभाई सोलंकी की पत्नी शांताबेन (50), जेसंगभाई सोलंकी की पुत्री जानकीबेन (9) बालाजीभाई परमार की पत्नी लीलाबेन (55) के रूप में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

कोटा में एक ओर कोचिंग छात्रों ने की सुसाइड, 10 दिन में तीसरी मौत

0

कोटा। राजस्थान का कोचिंग सिटी कहे जाने वाला कोटा अभी नीट की तैयारी कर रहे रामपुर (उत्तर प्रदेश) से आए कोचिंग छात्र मनजोत सिंह छाबड़ा की संदिग्ध मौत के सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि गुरुवार रात को कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।

कोटा में गुरुवार रात जिस छात्र मनीष प्रजापति (17) ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की, वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला था और करीब छह माह पहले ही कोचिंग के लिए कोटा आया था। कल रात को करीब आठ बजे अपने कमरे में लौटा था।

इसके पहले उसके पिता संतोष प्रजापति कोटा आए हुए थे और उससे मिलने के बाद गुरूवार तीसरे पहर ही रेलगाड़ी से आजमगढ़ के लिए रवाना हुए थे। इसी बीच कल रात फांसी का फंदा लगाकर पुत्र के आत्महत्या कर ली तो इस बारे में सूचना मिलने पर उसके पिता बीच रास्ते से ही वापस कोटा लौट आए।

इसके एक सप्ताह पहले बीते शुक्रवार की रात को किसी समय बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले एक कोचिंग छात्र बार भार्गव मिश्रा (17) ने कोटा के महावीर नगर तृतीय में एक निजी आवास में पेइंग गेस्ट की हैसियत से रहने वाले कोचिंग छात्र भार्गव मिश्रा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली इस घटना का पता बीते सप्ताह में शुक्रवार रात उस समय लगा जब इस छात्र ने रात को करीब नौ बजे उसकी मां का फोन कॉल नही उठाया।

कोटा में कोचिंग छात्रों के लगातार आत्महत्या करने के बावजूद कोटा पुलिस ने दो-तीन दिन पहले ही यह दावा किया था कि कोटा में जिन भी कोचिंग छात्रों ने अपनी शिकायतें पुलिस के पोर्टल पर की है, उनमें से दो को छोड़कर बाकी का निस्तारण कर दिया गया है।

राजस्थान में सरकार गिराने के षड़यंत्र का जनता देगी जवाब : अशोक गहलोत

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा है कि बार बार राजस्थान में सरकार गिराने के प्रयास में कामयाब नहीं होने से बदले की आग लगी हुई और षड़यंत्र रचे जा रहे हैं, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी और कांग्रेस सरकार को रिपीट की मोहर लगाकर भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाएगी।

गहलोत ने चुनाव पर्यवेक्षक एवं पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में सरकारें गिराईं गई लेकिन राजस्थान में उनकी नहीं चली। राजस्थान में सरकार गिराने का षड़यंत्र विफल कर दिया गया, यहां प्रदेशवासियों के आशीर्वाद से मोदी और शाह की इच्छा पूरी नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि एक बार सरकार गिराने में कामयाब नहीं हुए तो बाद में और प्रयास किया गया, लेकिन फिर भी सफल नहीं हो पाए। इस कारण आज भी उनके दिलों में आग लगी हुई है, इसलिए वो चुनाव में इसका बदला लेने का प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कारण मोदी राजस्थान के छह दौरे कर चुके हैं और शाह भी कोई कमी नहीं रख रहे हैं और गृह मंत्रालय में बैठकर षड़यंत्र रचे जा रहे हैं, हमें मालूम है, इस बात की हमें जानकारी है। ये तमाम बातें हमारे जेहन में है, हम बता देंगे कि राजस्थान में सरकार गिराने का प्रयास किया गया था, गिरा नहीं पाए हो। प्रदेश की जनता ने हर वक्त हमारा साथ दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में भी प्रदेशवासियों ने साथ दिया।

उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों ने तय कर लिया है कि सरकार गिराने के लिए जिस रूप में इन्होंने षड़यंत्र किया जिसे विफल कर दिया गया और इस बार जनता सरकार को रिपीट पर मुहर लगाएगी ताकि इनको सबक मिले। गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है, इसलिए सबक सिखाने का मौका राजस्थान में आया है और मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार प्रदेशवासी इन्हें सबक सिखाएंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता चाहे कितनी ही लच्छेदार बातें कर ले या अन्य प्रयास कर ले लेकिन हमारी सरकार के स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, सोशल सेक्युरिटी में जो काम हुए हैं। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा में जो महंगाई, बेरोजगारी, प्रेम एवं भाईचारा सहित जो मुद्दे थे, उनको लेकर हम चल रहे हैं और चुनाव में अवश्य कामयाब होंगे। यह संकल्प बैठक में लिया गया और इसी आधार पर आगे बढ़ेंगे और सरकार रिपीट होगी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी और इस बार 156 सीटें जीतने का लक्ष्य है और हम सब एकजुट हैं और सब मिलकर मिशन 156 को पूरा करेंगे।

अजमेर : 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंगकर्मियों ने निकाली रैली

0

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज नर्सिंग संयुक्त कर्मचारी संघ के बैनर तले नर्सिंग कर्मियों ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से कलक्टर कार्यालय तक अपनी मांगों के समर्थन में गगनभेदी नारों के बीच रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंप कर अपनी 11 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की।

अजमेर में कर्मचारी संघ के जिला संयोजक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि नर्सिंग कर्मियों का पिछले 25 दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है लेकिन सरकार के कानों पर जरा सी जूं भी नहीं रेंग रही है। उन्होंने बताया कि आज मजबूरन हमें धरना प्रदर्शन के साथ विशाल रैली का आयोजन करना पड़ रहा है। हमारी मांगों में संविदा कर्मचारियों का स्थाई करने, वेतन विसंगति से निजात दिलाने, सीनियर नर्सिंग कर्मियों का पदनाम बदलकर उन्हें राजपत्रित श्रेणी के समकक्ष लाने सहित 11 मांग है।

उन्होंने बताया कि सरकार अब भी नहीं चेती तो 23 अगस्त को जयपुर कूच के साथ महारैली का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी नर्सिंग स्टाफ छुट्टी पर जाएगा और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को इस दिन वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी। किसी भी स्थिति के लिए स्वयं सरकार और प्रशासन जिम्मेदार होगा।