Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7 -

सांगोद MLA भरत सिंह ने कराया मुंडन, मुख्यमंत्री को भेंट करेंगे केश

कोटा। राजस्थान में कोटा जिले की सांगोद विधानसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने खान मंत्री प्रमोद जैन भाया के कथित भ्रष्टाचार और उसके प्रति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अनदेखी के खिलाफ मंगलवार को यहां मुंडन कराया।

सिंह ने चंबल रिवर फ्रंट एवं सिटी पार्क के लोकार्पण के अवसर पर गहलोत के कोटा आगमन पर जैन और गहलोत के खिलाफ कोटा में गुमानपुरा स्थित अपने आवास ‘भीम निवास’ पर आज तीसरे पहर उस समय प्रदर्शन करने और भ्रष्टाचार के प्रतीक स्वरूप रावण के पुतला दहन करने के कार्यक्रम की घोषणा की थी। जब मुख्यमंत्री चंबल रिवर फ़्रंट का उद्घाटन करने के लिए आएंगे लेकिन मुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम रद्द होने के बाद सिंह ने आज अपना मुंडन संस्कार करवा लिया।

सिंह ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा है कि आपका ‘ईमान मर जाने पर’ मैं मुंडन करवा कर अपने केश आपको भेंट कर रहा हूं। कृपया यह तुच्छ भेंट स्वीकार करें एवं महात्मा गांधी को याद कर उनके बताए सात पाप पर चिंतन करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद स्थाई नहीं होता है।

भरत सिंह ने कहा कि प्रतीक के रूप में मैंने मुंडन करवाया है। कुछ मुद्दे बहुत लंबे समय से मुख्यमंत्री के सामने में रख रहा था। हमारे मुख्यमंत्री गांधीवादी जाने जाते हैं। मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने बेहतरीन काम किया है। मैंने कई बार महत्वपूर्ण मुद्दे पर उनका ध्यान दिलवाया और उनकी मजबूरी रही कि उन्होंने उन बातों पर ध्यान नहीं देकर कुछ भ्रष्ट लोगों को संरक्षण दिया।

राजनीति में शासन करने वालों के सामने कई मजबूरियां हो सकती हैं। मगर मुख्यमंत्री गांधीवादी बात करते हैं। गांधी जी का पूरा जीवन सत्य पर आधारित है। मैने सीधा मुख्यमंत्री जी से कहा है आपका ईमान मर चुका है। हमारी संस्कृति में है कि जब कोई मरता है तो मुंडन करवाया जाता है। मुख्यमंत्री का ईमान मुझे मरता हुआ दिखता है। इसीलिए मैंने मुंडन करवाया है।

अब इस माथे पर दोबारा बाल नहीं उगेंगे, मैं मेरे माथे को ऐसे ही रखूंगा। जब भी मेरा चेहरा देखेंगे तो पूरे प्रदेश में संदेश जाए कि भरत सिंह ने इन मुद्दों को लेकर मुंडन करवाया था। वो मुख्यमंत्री रहे या ना रहे। उनको ये बोझ लेकर चलना पड़ेगा। उन्होंने सही को सही नहीं कहा और गलत बात को संरक्षण दिया।

हमारी एक वर्ग इंच जमीन पर भी चीन का कब्जा नहीं है : लद्दाख उपराज्यपाल

जम्मू। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के यह कहने के कुछ दिन बाद कि चीन ने लद्दाख में जमीन के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा ने सोमवार को कहा कि उन्होंने खुद जमीन पर देखा है कि चीन ने एक वर्ग इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं किया है।

लद्दाख उपराज्यपाल ने यहां आईआईटी जम्मू में नॉर्थ टेक संगोष्ठी के दौरान संवाददाताओं से कहा कि मैंने खुद देखा है कि हमारी जमीन का एक वर्ग इंच भी चीनियों के कब्जे में नहीं है।

राहुल गांधी की टिप्पणी पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि मैं इस तथ्य को कहूंगा कि हमारी जमीन का एक भी वर्ग इंच चीनियों के कब्जे में नहीं है और अगर कोई किसी भी दुस्साहस में शामिल हो रहा है, तो सशस्त्र बल जवाब देने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे सशस्त्र बल किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं और बलों का मनोबल बहुत ऊंचा है। इस बढ़ावा का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।

चंबल रिवर फ्रंट के लोकार्पण : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कोटा दौरा रद्द

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मंगलवार का कोटा दौरा रद्द हो गया और वह चंबल रिवर फ्रंट के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे हालांकि बुधवार के उनके कार्यक्रम यथावत रहेंगे।

गहलोत ने स्वयं सोशल मीडिया पर यह जानकारी देते हुए कहा कि हमारे वरिष्ठ साथी स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा रिवर फ्रंट के रूप में हाड़ौती को एक ऐतिहासिक सौगात दी है। हाड़ौती क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में पिछड़ा रहा है परन्तु यह रिवर फ्रंट यहां पर्यटन बढ़ाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा एवं कोटा के विकास की नई इबारत लिखेगा।

उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में धारीवालजी ने कोटा को सेवन वंडर्स की सौगात दी थी जिस पर अब फिल्मों की शूटिंग तक होती है। उन्होंने कहा कि 12-13 सितंबर को कोटा के लोकार्पण मेरे द्वारा प्रस्तावित थे जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था परन्तु अपरिहार्य कारणों से मैं 12 सितंबर के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाउंगा। 13 सितंबर के कार्यक्रम यथावत रहेंगे। सभी हाड़ौतीवासियों को बधाई।

उल्लेखनीय है कि कोटा में छह किलोमीटर लंबा रिवर फ्रंट और आक्सीजन सिटी पार्क का निर्माण कर अंतरराष्ट्रीय स्तर के विकास कार्य कर कोटा मॉडल पेश किया गया है और आज रिवर फ्रंट का गहलोत लोकार्पण करने वाले थे। गहलोत सिटी पार्क का बुधवार को लोकार्पण करेंगे जहां राज्य कैबीनेट की बैठक भी होगी।

बांदीकुई में में सचिन पायलट ने राजेश पायलट की प्रतिमा का किया अनावरण

दौसा। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को दौसा जिले के बांदीकुई में अपने पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की प्रतिमा का अनावरण किया एवं किसान सम्मेलन को संबोधित किया।

इस दौरान मंत्री मुरारी लाल मीणा, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक खिलाडी लाल बैरवा, राकेश पारीक, पीआर मीणा, वेद प्रकाश सोलंकी, गजराज खटाना, दौसा जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओड एवं बड़ी संख्या में किसान एवं नौजवान मौजूद थे।

सचिन पायलट ने बांदीकुई राजकीय कॉलेज में ‌राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण के बाद अपने संबोधन में कहा कि आप एक बटन दबाते हैं तो दो विधायक मिल जाते हैं। एक गजराज खटाना दूसरे मुरारी लाल मीणा।

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग पांच साल से कहां गायब थे, पांच साल में किस भाजपा नेता को आपने सड़क पर देखा, पांच साल तो इन्होंने आपसी खींचतान में निकाल दिए।अब चुनाव आ गए हैं तो रथों पर चढ़ गए हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1986 में जब सुबह इस कॉलेज का शिलान्यास होना था, उस समय हम रात 11 बजे पहुंचे। उस समय अमिताभ बच्चन भी साथ थे। हम लेट हो गए। लेकिन लोगों में उत्साह दिखा। आज भी अमिताभ बच्चन के बिना भी लोगो में वो ही उत्साह है। राजेश पायलट कहते थे कि कृषि को उद्योग का दर्जा मिलना चाहिए। उनको क्रेडिट कार्ड मिलने चाहिए।

दिल्ली की सरकार लोगों की पीड़ा नहीं सुनती है। भाषण देने और ज्ञान बांटने के अलावा केन्द्र सरकार ने कोइ काम नही किया है। गरीबों के लिए योजना हमारी सरकार ने बनाई। मनरेगा हमारी सरकार लेकर आई, शिक्षा का अधिकार हमारी सरकार लेकर आई।मोदी सरकार ने नोटबंदी कर दी, जीएसटी लगाई, हमारी सरकार मिलिजुली सरकार थी। उसमें सहयोगी दलों का दवाब होता था। लेकिन केन्द्र सरकार के पास पूर्ण बहुमत होने के बाद किसानों के खिलाफ तीन कानून बना दिए।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के साथ धोखा किया गया। चुनाव आते ही अलग अलग तारीखे आ जाती है। राम मंदिर के उद्घाटन के लिए हम तो कहते है। आज ही कर दो और कोई यह पूछ लें कि टमाटर 200 रुपए किलो क्यों बिका तो उसको यह लोग पाकिस्तान चले जाने की कहते हैं। सरकारी संपत्तियो को औने-पौने दामों पर बेच दिया। लोगों का ध्यान भटकाने के लिए देश का नाम बदलने की चर्चा छेड़ दी।

उन्होंने कहा कि काला धन वापिस लाने अवैध बांग्लादेशियों को बाहर निकालने की बात कही थी लेकिन एक भी काम नहीं हुआ। उन्होंने भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को विफल बताते हुए कहा कि यह सिर्फ ध्यान भटकाना और लोगों को भड़काना, धर्म एवं जाति की बात करना और सत्ता हासिल करना इनका काम है।

भीलवाड़ा में बदमाशों ने पेट्रोल पम्प पर हमलाकर कांच तोडे

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना इलाके में बदमाशों के गिरोह ने एक पेट्रोल पंप पर धावा बोलकर चौकीदार पर हमला कर पंप के कांच तोड़ दिए।

मांडल पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना सर्किल में प्रताप नगर, चक्की चौराहा पर स्थित तुलसी पेट्रोलियम पर रात में मीठूलाल गुर्जर 60 चौकीदारी कर रहा था। रात 2.50 बजे एक कार, इस पेट्रोल पंप पर आई। उस पर नंबर प्लेट नहीं थी। कार में 7 बदमाश सवार थे। इनमें से एक बदमाश कार में बैठकर कार चालू रखे हुए था। छह बदमाश कार से बाहर आये और बिना कारण बताये और बात किए चौकीदार पर लकड़ी, पाइप से वार किया, जो उसके हाथ पर लगा। चौकीदार का हाथ टूट गया।

इसके बाद बदमाशों ने चौकीदार को यह धमकी देते हुए कहा कि यहां पैसे कहां पड़े हैं। साथ ही यह धमकी भी दी कि अगर चिल्लाया तो तुझे जान से मार देंगे। इससे चौकीदार दहशत में आ गया। तीन बदमाश, चौकीदार के पास खड़े रहे, ताकि वह विरोध नहीं कर सके। इन बदमाशों के पास लाठियां और पाइप थे। बाकी 3 बदमाश पंप के ऑफिस रूम की तरफ गए और लाठियों एवं पाइप से ऑफिस का कांच तोड़कर अन्दर घुसे।

जैसे ही कांच टूटा। ऑफिस में सो रहे दांता निवासी पुखराज शर्मा, मांडल चौराहा निवासी बलवन्त लुहार जाग गए और बदमाशों को रोका तो वे, इन कर्मचारियों से धक्का मुक्की कर वहां से कार में बैठकर बागोर रोड़ की तरफ भाग गए।

चौकीदार का कहना है कि ये बदमाश आठ मिनिट तक उत्पात मचाते रहे। बदमाशों के भागने के बाद पुलिस को सूचना दी। मांडल पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात का जायजा लिया। चौकीदार ने इस वारदात को लेकर रिपोर्ट के साथ सीसी टीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस को दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वारदात टल जाने से पंप के गल्ले में रखे 50 हजार रुपए बच गए।

सबगुरु राशिफल : 12 सितम्बर मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

0

सबगुरु न्यूज। भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि, वार मंगलवार, सम्वत 2080, शरद ऋतु, रवि दक्षिणायन।

मेष राशि: आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आज आप खूब मनोरंजन करेंगे। मित्रों के साथ आज का दिन बहुत अच्छी तरह से बीतेगा। वस्त्र, भूषण तथा भोजन का अच्छा सुख प्राप्त होगा। आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आर्थिक लाभ के भी संयोग हैं। कार्यस्थल पर मित्रों से भरपूर सहयोग मिल सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें।

वृषभ राशि: आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आज सारे कार्य आपके अनुकूल होंगे। घर का वातावरण आनंदप्रद रहेगा। शारीरिक रूप से स्वस्थता और मानसिक रूप से प्रफुल्लितता का अनुभव करेंगे। नौकरी और व्यावसायिक स्थल पर वातावरण अनुकूल रहेगा। आपका अपेक्षित सहकार मिलेगा। मायके से अच्छे समाचार आएंगे। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी। स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरतें।

मिथुन राशि: आपके लिए आज का दिन प्रतिकूल रहने के आसार बने हुए हैं। स्वभाव में रहा हठीलापन छोडऩा आपके हित में रहेगा। अधिक भावुकता के कारण मन में अस्वस्थता का अनुभव होगा। सामाजिक रूप से सम्मान का भंग न हो इसका ध्यान रखिएगा। घर और संपत्ति से जुड़े कार्यों में आज संभलकर चलें। माता से लाभ होगा। विद्याप्राप्ति के लिए आज का दिन अनुकूल है। आर्थिक आयोजन भी अच्छी तरह से होंगे।

कर्क राशि: आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आज आप आवश्यक निर्णय ले सकते हैं। सृजनात्मक शक्ति में वृद्धि होगी। विचारों में स्थिरता तथा मन में दृढ़ता रहने से आप अपना कार्य बहुत अच्छी तरह से कर सकेंगे। मित्रों के साथ आयोजन करेंगे। भाई-बंधुओं के साथ संबंधों में निकटता आएगी। सामाजिक रूप से मान-सम्मान में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

सिंह राशि: आपके लिए आज का दिन ठीक नहीं रहेगा, इसलिए संभलकर चलने की आवश्यकता है। आपको आज अपनी वाणी और वर्तन के कारण भ्रांति खड़ी न हो, इसका विशेष ध्यान रखना होगा। आवेश और उग्रता के कारण किसी से तकरार न हो जाए इसका ध्यान रखें। स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा। खासकर आंखों की पीड़ा हो सकती है। अकस्मात का योग है। परिवारजनों के साथ कलह होने की संभावना है। आज आय कम और खर्च अधिक होगा। ईश्वर का ध्यान और आध्यात्मिकता से मन शांत होगा।

कन्या राशि: आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा। आज आपको अपने निजी विचारों को छोडक़र सगे-संबंधियों के परिचितों की सलाह लेकर काम करने की आवश्यकता है। घर के तथा परिजनों के कार्य करते समय समाधानकारी व्यवहार अपनाना उचित रहेगा। वाणी पर संयम बरतिएगा, नहीं तो किसी से वाद-विवाद या मनमुटाव हो सकता है। समयानुसार, भोजन भी मिलने की संभावना कम है। खर्च पर संयम रखने से निरर्थक खर्च टाल सकेंगे। आर्थिक विषयों में सावधानी बरतिएगा।

तुला राशि: आज का दिन आपके लिए शुभ है। आज आपके कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव आज पड़ेगा। उच्च अधिकारियों के पर आपके कार्य का सकारात्मक असर होने से आप पर प्रसन्न रहेंगे। आप आज अपना कार्य दृढ़ मनोबल और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ संपन्न करेंगे। पिता के साथ सम्बंध प्रेमपूर्ण रहेंगे और उनसे लाभ भी होगा। जमीन, वाहन, संपत्ति से जुड़े कार्य करने के लिए आज का दिन अनुकूल है। मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा।

वृश्चिक राशि: आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आज आप आर्थिक जिम्मेदारियों के प्रति ध्यान देंगे तथा उसका आयोजन भी कर सकेंगे। आर्थिक लाभ होने की संभावनाएं बन रही हैं। मन में उत्साह तथा विचारों की स्थिरता के कारण सभी कार्य आप अच्छी तरह से कर सकेंगे। आज मनोरंजन, सौंदर्य-प्रसाधन, आभूषण आदि के पीछे खर्च होगा। परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे।

धनु राशि: आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा। किसी के साथ वाद-विवाद या झगड़ा करने से आपको बचना होगा। क्रोध करने से आप आपको बचना होगा और वाणी तथा वर्तन पर संयम बरतना आपके हित में रहेगा। हितशत्रुओं से भी सावधान रहिएगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखिएगा। रहस्यमय विषय तथा गूढ़ विद्या के प्रति आप आकर्षित होंगे और आध्यात्मिक चिंता के द्वारा मानसिक शांति प्राप्त कर सकेंगे।

मकर राशि: आज का दिन आपके लिए लाभकारी है। नौकरी और व्यापार में भी लाभ के संकेत हैं। आकस्मिक धनलाभ होने की संभावना है। मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय बिता सकते हैं। जो लोग अपरिणित है उनके लिए आज विवाह का योग है। आय के साधनों में वृद्धि होगी। आकस्मिक धन मिलेगा। आर्थिक योजनाएं भी सफलतापूर्वक संपन्न कर सकेंगे। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें।

कुंभ राशि: आपका आज का दिन प्रतिकूलताओं से भरा रहने के संयोग बन रहे हैं, इसलिए किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले योजना बनाएं और जरा संभलकर आगे बढ़ें। मन चिंता से व्यग्र रहेगा। शारीरिक रूप से स्फूर्ति का अभाव रहने से थकान और अशक्ति का अनुभव होगा, जिससे कार्य में मंदता रहेगी। नौकरी या व्यावसायिक स्थल पर सहकर्मचारी और ऊपरी अधिकारियों का व्यवहार नकारात्मक रहेगा। संतानों के स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी और उनके साथ मतभेद भी हो सकता है। प्रतिस्पर्धियों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

मीन राशि: आज के दिन शारीरिक रूप से आप में आलस्य, थकान, अशक्ति रहने के कारण अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। मानसिक रूप से भी आपको चिंता सताएगी। व्यावसायिक क्षेत्र में भाग्य का साथ नहीं मिलेगा। उच्चाधिकारी को आपके कार्य से संतोष नहीं होगा। मन में दुविधा रहने के कारण निर्णय लेने में बाधा आएगी। संतानों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। खर्च भी अधिक होने की संभावना है। अत सतर्कता से काम लें।

सिरसा में आशा वर्कर्स ने घेरा दुष्यंत चौटाला का आवास

0

सिरसा। हरियाणा में विभिन्न मांगों को लेकर आशा वर्कर्स यूनियन का संघर्ष जारी है। सिरसा में सोमवार को आशा वर्कर्स लघु सचिवालय से प्रदर्शन करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास पहुंची। इस दौरान उन्होंने खूब नारेबाजी की।

डिप्टी सीएम की अनुपस्थिति में प्रतिनिधि ज्ञापन लेने के लिए आए, लेकिन कार्यकर्ता डिप्टी सीएम को ज्ञापन देने की मांग पर अड़ी रही। समझाने के बाद आदोंलनरत्त आशा वर्कर्स एसडीएम को ज्ञापन देेने पर सहमति हुईं। एसडीएम राजेंद्र कुमार ने मौका पर पहुंचकर ज्ञापन लिया।

यूनियन की जिला प्रधान दर्शना व कलावती माखोसरानी ने बताया कि आज धरने का 34वां दिन है। आशाओं का मानदेय 2018 के बाद नहीं बढ़ाया गया है, परंतु काम पांच गुना बढ़ा दिया गया है। सरकार की इस नीति को लेकर आशा वर्कर्स में बहुत ज्यादा रोष है।

सोमवार को किसानों ने भी आशा वर्कर्स के धरने को समर्थन दिया। यूनियन की नेता शिमला, पिंकी ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार आशा वर्कर्स की मांग मानने की बजाय गुंडागर्दी पर उतारू है, जिसके कारण आशा वर्करों में रोष है। सरकार कहती है कि आम जनता को हड़ताल के कारण कोई नुकसान नहीं हो रहा है। जबकि जब से आशा वर्कर्स हङ़ताल पर आई है, तब से आशा वर्कर से संबंधित सभी कार्य बंद पड़े हए हैं।

स्टेट कमेटी ने निर्णय अनुसार 27 सितंबर तक आशा वर्कर की हड़ताल को बढ़ा दिया गया है। इसके बावजूद भी सरकार कोई भी बात नहीं मानती है तो आगे हड़ताल लंबी बढ़ाई जाएगी। इस दौरान जो भी जनहित में नुकसान होगा, उसकी जिम्मेदार राज्य सरकार व संबधित अधिकारी होंगे।

अजमेर में lords ऑटोमेटिक प्राइवेट लिमिटेड का शोरूम खुला


अजमेर।
महिला सशक्तीकरण और पर्यावरण संरक्षण के अदभुत समन्वय की दिशा में एक कदम ओर बढ़ाते हुए EVs की नई जनरेशन की गाड़ियों के स्वदेशी निर्माता मुंबई की कंपनी lords ऑटोमेटिक प्राइवेट लिमिटेड ने जयपुर रोड घूघरा घाटी में नए शो रूम का सोमवार को भव्य शुभारंभ किया। कमल लक्ष्मी आटोमोटिव के डीलर हेमराज सिसोदिया आगंतुक मेहमानों का स्वागत किया।

मेड़ता के एक छोटे से गांव जारोड़ा से आई महिला एंटरप्रेन्योर KSM एंटरप्राइजेजज की संचालक कमला देवी ने तकनीकी विकास को प्राकृतिक संतुलन और संरक्षण के बिना अधूरा मानते हुए इस साहस की शुरुआत की है।

LORD’S ऑटोमेटिक कंपनी 22 राज्यों में प्रदूषण रहित उत्पादन के साथ मौजूद है। इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के प्रति जनता के बढ़ते रुझान और प्रतिदिन बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तीन उत्पादक यूनिट्स में रात दिन कार्यरत है।

शोरूम के उद्घाटन समारोह में जवाहर फाउंडेशन के रजनीश वर्मा, शिव बंसल, पार्षद द्रौपदी कोली, एडवोकेट बबीता टांक, पार्षद सुनीता चौहान,  विजय मौर्य, हुकमसिंह सिंह भाटी, शिव प्रताप इंदौरा, माखनलाल मारोठिया, हनुमानप्रसाद कछावा, पार्षद नरेन्द्र तूनवाल, विजय लक्ष्मी सिसोदिया, मामराज सेन, विनोद गढवाल समेत बडी संख्या में गणमान्यज मौजूद रहे।

होंडा कार्स इंडिया ने राजस्‍थान में लॉन्‍च किया होंडा एलिवेट

जयपुर। भारत में प्रीमियम कारों की अग्रणी निर्माता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने अपनी नई ग्लोबल एसयूवी होंडा एलिवेट लॉन्च की है।

इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख 99 हजार 900 रुपए (एक्सशोरूम जयपुर) से लेकर 15 लाख 99 हजार 900 रुपए तक (एक्सशोरूम जयपुर) है और आज ही से देश के सभी डीलर्स इन कारों की डिलिवरी शुरू कर दी गई।

इस अवसर पर कंपनी के मार्केटिंग एण्ड सेल्स निदेशक युचि मुराता ने सोमवार को यहां मीडिया को बताया कि यह एलीवेट कार खूबसूरती, आकर्षण और जिंदादिली, बोल्ड स्टाइल, सुविधा और सुरक्षा की सभी जरूरी विशेषताओं से सुसज्जित है। इसकी विश्वव्यापी पेशकश इसी साल जून में की गई थी।

मुराता ने कहा कि आज का दिन उनके लिए काफी उत्साहवर्द्धक है। हमने आज राजस्‍थान में मिड-साइज की एसयूवी होंडा एलिवेट को लॉन्च किया है। राजस्‍थान भारत में होंडा की कारों के लिये एक महत्‍वपूर्ण बाजार है। एलिवेट का विकास व्‍यापक शोध और ग्राहकों के मूल्‍यवान फीडबैक को साबित करता है। यह क्रमश: 15.31 किमी प्रति लीटर और 16.92 किमी प्रति लीटर की औसत माइलेज देती है और ईंधन की बचत करती है।

एलिवेट ई-20 मटीरियल (20 प्रतिशत तक एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल) के अनुकूल है। उपभोक्ताओं की अलग-अलग प्राथमिकताओं और पसंद को देखते हुए एलिवेट को सिंगल टोन और डूअल टोन में कई रंगों के प्रभावशाली विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इस रेंज में फीनिक्स ऑरेंज पर्ल (नया रंग), ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडिएंट रेड मैटेलिक, प्लेटिनम वाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, लूनर सिल्वर मैटेलिक और मेटियोरॉइड ग्रे मैटेलिक रंग उपलब्ध हैं।

सुरक्षा की दृष्टि से इसमें होंडा सेंसिंग का एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट्स सिस्टम (एडीएएस) है। इसमें एयरबैग्स, लेनवॉच कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर्स से भी लैस किया गया है।

इसमें तीन साल तक असीमित किलोमीटर की वॉरंटी उपभोक्ताओं को स्टैंडर्ड बेनिफिट के तौर पर दी जाएगी। इसके अलावा उपभोक्ता कार की खरीद की तारीख से पांच साल की बढ़ी हुई वॉरंटी, 10 साल की एनी टाइम वॉरंटी और रोड साइड असिस्टेंस का विकल्प चुन सकते हैं।

विधानसभा चुनाव की तैयारी, कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति की बैठक

जयपुर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए गठित प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रचार समिति की सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

समिति के अध्यक्ष गोविन्द राम मेघवाल की अध्यक्षता में यह बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वार रूम पर सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य में पार्टी प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक में सभी सदस्यों द्वारा प्रदत्त सुझावों पर चर्चा करते हुए प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में प्रचार-प्रसार के लिए रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया तथा प्रदेश में राजस्थान सरकार द्वारा किए जा रहे लोककल्याणकारी कार्यों के आधार पर प्रचार अभियान चलाते हुए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना( ईआरसीपी) जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केन्द्र की भाजपा सरकार विशेषकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई वादाखिलाफी को जनता के बीच उजागर किया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वार रूम में विधानसभा चुनाव के लिए गठित स्ट्रेटेजिक कमेटी की बैठक होगी। चतुर्वेदी ने बताया कि डोटासरा 12 एवं 13 सितम्बर को दो दिवसीय कोटा दौरे पर रहेंगे।