Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 71 -
होम ब्लॉग पेज 71

भीलवाड़ा में बस यात्री से दो किलो अफीम दूध बरामद

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में प्रतापगढ़ से जौधपुर जा रही वीडियो कोच बस के एक यात्री से बदनौर पुलिस ने दो किलो अफीम दूध बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि थाना प्रभारी रामकिशन सैनी नाकाबंदी के दौरान आई एक निजी ट्रावेल्स को रूकवाकर बस चालक नीमचल में आमलीखेडा निवासी अमृतसिंह राजपूत से पुछताछ की।

पुलिस को देखकर बस की सीट संख्या 10 पर सवार यात्री घबराया। शंका होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो खुद को बाड़मेर जिले के लापुन्दड़ा बारठान निवासी चूनाराम जाट 23 बताया। उसके पास एक बैग मिला, जिसकी पुलिस ने तलाशी ली तो तीन थैलियों में अफीम दुग्ध भरा मिला।

पुलिस ने यात्री को बस से उतारा। बस में बीमार मरीज होने से बस को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। वहीं चूनाराम के पास मिले अफीम दुग्ध का वजन करने पर 2 किलो ग्राम पाया गया। चूनाराम के पास बैग में उसका आधार कार्ड भी मिला।

पुलिस ने अफीम दुग्ध बरामद कर चूनाराम को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच बर थाना प्रभाी राज दीपेंद्र सिंह को सौंपी गई है।

सिर काटने की धमकी देने का मामला, दो मुस्लिम युवक अरेस्ट

यादगिर। कर्नाटक पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद को अपमानित करने वालों के सिर काटने की धमकी देने के मामले को लेकर दो मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान यादगिर निवासी अकबर सैयद बहादुर अली तथा मोहम्मद अयाज के तौर पर हुई है।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो में वे लोग बच्चों को पैगंबर मोहम्मद का अपमान बर्दास्त नहीं करने और उन्हें अपमानित करने वालों का सिर कलम करने की बात कर रहे हैं।

इस वीडियो में आरोपी यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अखिल भारतीय मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष अकबरुद्दी ओवैसी 15 मिनट के लिए पुलिस सुरक्षा हटा लें और इसके बाद हम देख लोगों की कौन शक्तिशाली है। आरोपियों ने यह टिप्पणी 2012 में की थी।

दोनों मुस्लिम युवकों ने दावा किया कि जो लोग मुसलमानों पर अत्याचार करते हैं और उन्हें निशाना बनाते हैं, वे इस दुनिया में जितना चाहें उतना ऊपर उड़ सकते हैं, लेकिन कुरान में कहा गया है कि एक काफिर (काफिर) का अंतिम गंतव्य जहन्नम (नरक) है।

पुलिस अधीक्षक सीबी वेदमूर्ति ने मंगलवार को कहा था कि आरोपियों ने सोशल मीडिया में इस वीडियो को अपने समाज के लोगों को उकसाने के लिए इस वीडियो को डाला था। इस सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की धारा 153 तथा 505/2 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक एक आरोपी अकबर सैयद ने कथित तौर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उत्तेजक वीडियो को डाला था और इसके नौ हजार फॉलोअर्स हैं। वेदमूर्ति ने कहा कि अकबर सैयद कोहिनून ऊर्जा कंपनी में काम करता था, जबकि मोहम्मद अयाज की चिकेन की दुकान है।

जैसे ही उक्त आपत्तिजनक और घृणित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हिंदू जन जागृति समिति सहित हिंदू संगठनों ने पुलिस से प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने और नफरत फैलाने वालों को गिरफ्तार करने का आग्रह किया।

नूंह हिंसा के दो आरोपी मुठभेड़ में अरेस्ट, एक के पैर में लगी गोली

नूंह। हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल शोभा यात्रा के दौरान भड़की साम्प्रदायिक हिंसा के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए राज्य पुलिस ने बड़ा अभियान छेड़ रखा है और इसी कड़ी में उसने गुरुवार को एक मुठभेड़ के बाद दो आराेपियों को गिरफ्तार कर लिया।

हिंसा के बाद फरार हुये अथवा छिप गए ऐसे ही दो आरोपियों को पकड़ने के लिए निरीक्षक संदीप मोर के नेतृत्च में अपराध शाखा टीम ने सूचना मिलने पर तावड़ू के सिलकाे गांव की पहाड़ी के निकट धावा बोला।

दोनों तरफ से हुई फायरिंग में पुलिस दो आरोपियों गवारका निवासी मुनफेद और सैकुल को पकड़ लिया गया। फायरिंग के दौरान सैकुल के पैर में गोली लगी है तथा उसे नल्हड़ मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा, एक मोटरसाइकिल और अन्य सामान भी बरामद किया है।

इससे पहले पुलिस ने बुधवार को ड्रोन की मदद से नूंह में अरावली की पहाड़ियों से नौ हिंसा आरोपियों को हिरासत में लिया था। ये सभी नल्हड़ और मेवली गांवों के रहने वाले हैं तथा संदिग्ध तौर पर हिंसा में शामिल थे। वहीं गत मंगलवार को हिरासत में लिये गये आठ आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि नूंह हिसा में शामिल लोग पुलिस कार्रवाई के डर से अब आसपास की पहाड़ियों पर जाकर छिप गये हैं। पुलिस को इन पर पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस काम में पुलिस ड्रोन की भी मदद ले रही है। उल्लेखनीय है कि नूंह हिंसा में होम गार्ड के दो जवानों और बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं समेत छह लोगों की मौत हो गई थी।

कोलकाता के क्रिकेट मैदान ईडन गार्डन के ड्रेसिंग रूम में लगी आग

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित क्रिकेट मैदान ईडन गार्डन के ड्रेसिंग रूम में बुधवार रात आग लगने से छत और कुछ फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

फायर ब्रिगेड के सूत्रों ने कहा कि बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) में टीम के ड्रेसिंग रूम में झूठी छत के कुछ हिस्से और कुछ फर्नीचर बुधवार को लगभग 11:40 बजे वायरिंग में संदिग्ध शॉर्ट-सर्किट से लगी आग में क्षतिग्रस्त हो गए।

जो लोग ड्रेसिंग रूम में काम कर रहे थे, उन्होंने सबसे पहले आग पर ध्यान दिया। तीन अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचने के बाद आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले एकदिवसीय विश्व कप की तैयारी में ईडन गार्डन में नवीनीकरण का काम चल रहा है। पिछले सप्ताहांत आईसीसी की एक टीम ने इस प्रतिष्ठित स्टेडियम की तैयारियों का निरीक्षण किया और संतुष्टि व्यक्त की। यह मैदान विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी करेगा।

अजमेर मण्डल पर बढी यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की लोकप्रियता

अजमेर। रेलवे अजमेर मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS On Mobile App) की सुविधा उपलब्ध है। रेल टिकट लेने का यह साधन रेल यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने लगा है। कई लोग इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं, जिससे ऐप से अनारक्षित रेल टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई। मण्डल पर जुलाई माह में 50 हजार से अधिक यात्रियों द्वारा यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से अनारक्षित टिकट बुक किए गए हैं।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सुनील कुमार महला के अनुसार अजमेर रेल मंडल में यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS On Mobile App) का उपयोग करते हुए जुलाई 2023 मे मोबाइल टिकटिंग के माध्यम से अनारक्षित टिकट के रूप में 51,316 यात्रियों ने टिकट बुक किया जिससे 11,64,060 रुपए की आय अर्जित की गई, जबकि गत वर्ष 2022 में जुलाई माह में मात्र 10,512 यात्रियों ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का उपयोग करते हुए ऑनलाइन अनारक्षित टिकट बुक किए थे और 3,94,596 रुपए कुल रेल राजस्व प्राप्त हुआ था। इस प्रकार गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष जुलाई माह में लगभग 5 गुना अधिक रेल यात्रियों ने यूपीएस ऑनलाइन ऐप का उपयोग करते हुए टिकट बुक किए वही लगभग 3 गुना अधिक रेल राजस्व की प्राप्ति हुई।

आज के डिजीटल युग में जहाँ अधिक कार्य व्यक्ति अपने मोबाईल फोन से संचालित कर लेता है, ऐसी स्थिति में अनारक्षित टिकटों की बुकिंग स्मार्ट फोन द्वारा होना आम आदमी के लिए एक बड़ी सुविधा है। यूटीएस मोबाईल एप पर टिकट बुक करने से यात्रियों को टिकट खिड़की की लम्बी लाइनों में लगने से छुटकारा मिलता है। इससे ना सिर्फ यात्रियों को अनारक्षित टिकट लेने के लिए स्टेशन पर लम्बी कतारों से मुक्ति मिलती है बल्कि टिकट काउण्टर पर भीड़ में जेब कटने या अधिक नगद साथ रखने की समस्या से भी निजात मिलती है।

मोबाइल एप से टिकट बुक करने पर अनावश्यक रूप से जल्दी स्टेशन पहुचने की आवश्यकता नहीं रहती, जिससे यात्रियों का समय बचता है तथा ट्रेन में चढ़ने से पहले टिकट के फेर में गाड़ी छूटने की चिंता से मुक्ति मिलती है कागज की कम खपत होने से हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

मोबाइल ऐप का विवरण

1- गूगल प्ले स्टोर, विन्डों स्टोर एवं एप्पल स्टोर पर यूटीएस नाम से ऐप उपलब्ध है।
2- उपरोक्त किसी भी स्टोर से ऐप डाउनलोड करें।
3- ऐप पर रजिस्ट्रेशन हेतु साइन अप करें।

मोबाइल ऐप का उपयोग कैसे करें

1- टिकिट बुक करने हेतु लॉगिन करें।
2- लागिन आई.डी. मोबाइल नम्बर में रजिस्टर करें।
3- मेसेज के द्वारा प्राप्त चार अंको के पासवर्ड का उपयोग करें।
4- टिकिट बुक करने हेतु आर-वालेट का उपयोग करें।
5- आर-वालेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, यूपीआई अथवा यू.टी.एस. काउन्टर द्वारा रिचार्ज करें।

मोबाइल ऐप के लाभ

1- आपका मोबाइल ही आपका टिकिट है।
2- मोबाइल आफ लाइन मोड में होने पर भी टिकिट दर्शाया जा सकता है।
3- त्वरित टिकिट बुक करें।
4- लम्बी कतार से बचें एवं समय की बचत करें।
5- पेपर की बचत, किराये मे आकर्षक छूट।

मोबाइल ऐप पर उपलब्ध सुविधाएं

1- अनारक्षित टिकिटों की बुकिंग।
2- सीजन टिकिट जारी एवं नवीनीकरण करें।
3- पेपर टिकिट एवं पेपरलेस टिकिट दोनों प्रकार के टिकिट प्राप्त किये जा सकते हैं।
4- आर-वालेट की शेष रकम चेक करें।
5- आवश्यकतानुसार प्रोफाइल उपयोग करें।
6- बुक किए टिकिटों का विवरण चेक करें।

इस सुविधा का अधिकाधिक उपयोग करने के लिए मंडल में वाणिज्य रेल कर्मियों द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही ऑडिओ/ वीडिओ के माध्यम से सभी रेलवे स्टेशनों पर प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सुनील कुमार महला नें अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे मोबाइल टिकटिंग ऐप यूटीएस ऑन मोबाइल एप के उपयोग को बढ़ावा दें और उपयोग से जुड़े हितों का लाभ उठाएं। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप शुरू करने का मकसद डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना और यह सुनिश्चित करना है कि यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें।

शीघ्र मिल सकेगी फिक्स्ड दरों पर ऋण लेने की सुविधा

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने कर्जदारों को राहत पहुंचाने एवं उन्हें अपने ऋण के लिए ब्याज दरों के विकल्प के चयन में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से फिक्स्ड दरों पर कर्ज लेने की सुविधा प्रदान करने जा रहा है।

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक के बाद गवर्नर शक्तकांत दास ने आज बयान जारी करते हुए कहा कि केन्द्रीय बैंक द्वारा की गई पर्यवेक्षी समीक्षा और जनता से मिली प्रतिक्रिया एवं संदर्भों से उधारकर्ताओं को उचित सहमति और संचार के बिना उधारदाताओं द्वारा फ्लोटिंग रेट ऋणों की अवधि को अनुचित रूप से बढ़ाने के कई मामले सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए सभी ऋण देने वालों द्वारा लागू किए जाने वाले एक उचित आचरण ढांचे को स्थापित करने का प्रस्ताव है जिसमें ऋणदाताओं को अवधि या ईएमआई को रीसेट करने के लिए उधारकर्ताओं के साथ स्पष्ट रूप से संवाद करना चाहिए, फिक्स्ड दर ऋण पर स्विच करने या ऋणों को बंद करने का विकल्प प्रदान करना चाहिए।

इन विकल्पों के प्रयोग के लिए प्रासंगिक विभिन्न शुल्कों का पारदर्शी खुलासा करना चाहिए और उचित संचार करना चाहिए। उधारकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी जारी की जानी चाहिए। इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश शीघ्र ही जारी किए जाएंगे।

छोटे डिजिटल भुगतान की सीमा बढ़कर 500 रुपए : आरबीआई

मुंबई। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए छोटे डिजिटल भुगतान की सीमा 200 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन कर दी है।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को मौद्रिक नीति समिति की चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक बैठक के बाद कहा कि नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) और यूपीआई लाइट सहित ऑफलाइन मोड में छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान के लिए आरबीआई ने प्रति लेनदेन 200 रुपए की सीमा और 2000 रुपए की समग्र सीमा निर्धारित की है। इस मोड से लेनदेन का चलन तेजी से बढ़ने के बाद से लगातार ट्रांजेक्शन सीमा में बढ़ोतरी किए जाने की मांग होती रही है।

भुगतान के इस तरीके को व्यापक रूप से अपनाने को प्रोत्साहित करने और अधिक उपयोग के मामलों को इस मोड में लाने के लिए अब प्रति ट्रांजेक्शन सीमा को बढ़ाकर 500 रुपए करने का प्रस्ताव है। हालांकि, दो-कारक प्रमाणीकरण में छूट से जुड़े जोखिमों को रोकने के लिए कुल सीमा 2000 रुपए पर बरकरार रखी गई है। इस संबंध में जल्द ही निर्देश जारी किए जाएंगे।

दास ने कहा कि यूपीआई-लाइट के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) तकनीक का उपयोग करके ऑफलाइन लेनदेन की सुविधा प्रदान करने का प्रस्ताव है। यह सुविधा न केवल उन स्थितियों में खुदरा डिजिटल भुगतान को सक्षम करेगी जहां इंटरनेट और दूरसंचार कनेक्टिविटी कमजोर है या उपलब्ध नहीं है बल्कि यह गति भी सुनिश्चित करेगी। इस संबंध में एनपीसीआई को जल्द ही निर्देश जारी किए जाएंगे।

इसके अलावा यूपीआई पर एक नया भुगतान मोड यानी ‘बातचीत भुगतान’ सेवा लॉन्च करने का प्रस्ताव है। यह यूजरों को सुरक्षित वातावरण में लेनदेन शुरू करने और पूरा करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)-संचालित प्रणाली के साथ बातचीत में शामिल होने में सक्षम करेगा।

यह सुविधा स्मार्टफोन और फीचर फोन आधारित यूपीआई चैनल दोनों में उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे देश में डिजिटल पैठ को मजबूत करने में मदद मिलेगी। शुरुआत में यह सुविधा हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगी और बाद में इसे और अधिक भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में एनपीसीआई को जल्द ही निर्देश जारी किए जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना में मिला 1,080.1 कैरेट का हीरा

गैबोरोन। दक्षिण अफ्रीकी देश बोत्सवाना में 1,080.1 कैरेट का एलएलए सफेद रत्न-गुणवत्ता वाला हीरा खोजा गया है। कनाडाई हीरा उत्पादक लुकारा डायमंड ने मंगलवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया कि 82.2 x 42.8 x 34.2 मिमी का हीरा बोत्सवाना की राजधानी गैबोरोन से लगभग 512 किमी दूर उत्तर-मध्य बोत्सवाना में कारोवे हीरा खदान में मोटे एक्सआरटी इकाई में पाया गया। यह 2015 के बाद से करोवे खदान से खोजा गया, एक हजार कैरेट से अधिक का चौथा हीरा है।

लुकारा डायमंड बोत्सवाना में करोवे डायमंड खदान का मालिक है। यह खदान 2012 से उत्पादन में है और कंपनी के संचालन एवं विकास गतिविधियों का केंद्र बिंदु है।

नीतिगत दरें यथावत, किस्तों में नहीं होगी वृद्धि, रेपो दर 6.5 प्रतिशत

मुंबई। महंगाई को लक्षित दायरे में रखने के लक्ष्य पर नजर टिकाये रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने आज विकास अनुमान को यथावत बनाये रखने और महंगाई के अनुमान को बढ़ाते हुए नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया, जिससे आम लोगों के घर, कार और अन्य प्रकार के ऋणों की किस्तों में बढोतरी नहीं होगी। समिति ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखने का निर्णय लिया है।

चालू वित्त वर्ष में तीसरी द्विमासिक तीन दिवसीय बैठक के बाद आज जारी बयान में यह घोषणा की गयी है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह घोषणा करते हुए कहा कि वैश्विक और घरेलू अर्थव्यवस्था का उल्लेख करते हुए कहा कि फिलहाल नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं की जा रही है लेकिन नीतिगत दरों को यथावत बनाए रखने के बीच समिति ने समयोजन वाले रूख से पीछे हटने का निर्णय लिया है।

समिति के इस निर्णय के बाद फिलहाल नीतिगत दरों में बढोतरी नहीं होगी। रेपो दर 6.5 प्रतिशत, स्टैंडर्ड जमा सुविधा दर (एसडीएफआर) 6.25 प्रतिशत, मार्जिनल स्टैंडिंग सुविधा दर (एमएसएफआर) 6.75 प्रतिशत, बैंक दर 6.75 प्रतिशत, फिक्स्ड रिजर्व रेपो दर 3.35 प्रतिशत, नकद आरक्षित अनुपात 4.50 प्रतिशत, वैधानिक तरलता अनुपात 18 प्रतिशत पर यथावत है।

दास ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था और वित्तीय क्षेत्र वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में आई सुस्ती के बीच सशक्त और मजबूत बना हुआ और यह महंगाई को काबू में करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में विकास अनुमान को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखा गया है। इसके आधार पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 8.1 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 6.5 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में छह प्रतिशत और चौथी तिमाही में यह 5.7 प्रतिशत रह सकती है। अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 6.6 प्रतिशत रह सकती है।

उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक पूरा ध्यान महंगाई को चार प्रतिशत के लक्षित दायरे में लाने का है। उन्होंने कहा कि टमाटर की कीमतों में उछाल के साथ ही अनाज और दालों की कीमतों में आयी तेजी से महंगाई बढ़ी है लेकिन अब सब्जियों की कीमतों में कमी आने का पूरी उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर चालू वित्त वर्ष में खुदरा महंगाई के अनुमान को 5.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.4 प्रतिशत कर दिया गया है। दूसरी तिमाही में यह 6.2 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 5.7 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 5.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 5.2 प्रतिशत रह सकती है।

दास ने कहा कि समिति ने आम सहमति से रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर रखने का निर्णय लिया है। दास ने कहा कि यह निर्णय खुदरा महंगाई को रिजर्व बैंक के चार प्रतिशत के दायरे में रखने के लक्ष्य के अनुरूप लिया गया है। यह निर्णय विकास को गति देने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक महंगाई और विकास पर करीबी नजर रखे हुए है।

उन्होंने कहा कि खरीफ की बुआई में तेजी आई है और मानसून सामान्य रहने पर महंगाई आगे लक्षित दायरे की ओर आ सकती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजमर्रा की उपभोक्ता वस्तुओं की मांग आने लगी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमतों में नरमी आने का अनुमान है लेकिन अगस्त में अलनीनो के प्रभाव भी देखने को मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि 2023-24 की पहली तिमाही में खुदरा मुद्रास्फीति में 4.6 प्रतिशत की कमी आयी है लेकिन खाद्य मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी के कारण जून में मुद्रास्फीति 4.8 प्रतिशत हो गई। हालांकि सकारात्मक पक्ष यह रहा है कि खाद्य और ईंधन को छोड़कर मुद्रास्फीति 100 आधार से अधिक कम हो गई है। मुख्यतः सब्जियों के कारण खाद्य मुद्रास्फीति में वृद्धि हुई। टमाटर की कीमतों उछाल और अनाज तथा दालों की कीमतों में और वृद्धि ने महंगाई को बढ़ाने का काम किया। परिणामस्वरूप, निकट अवधि में खुदरा मुद्रास्फीति में वृद्धि होने का अनुमान है।

कश्मीर में लश्कर ए तैयबा के 6 सहयोगी आतकंवादी अरेस्ट

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के दो मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए संगठन के छह आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरूवार को यह जानकारी दी है। पुलिस ने आज यहां बताया कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला और बडगाम जिलों के सीमावर्ती शहर उरी में आतंकवादी संगठन के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया।

पुलिस ने यहां जारी बयान में कहा कि बारामूला पुलिस और सेना की 16 सिखली के संयुक्त बलों ने चुरुंडा उरी में संयुक्त गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को इलाके में घूमे हुए देखा और उसने गश्ती दल को देखते हुए भागने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि संयुक्त बलों ने चतुराई से उस व्यक्ति पकड़ लिया गया। उसकी निजी तलाशी के दौरान उसके पास से दो ग्रेनेड बरामद हुए है जिसके बाद उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान चुरुंडा उरी के शौकत अली अवान के रूप में हुई।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने अपने साथियों अहमद दीन और मोहम्मद सादिक खटाना के नामों का खुलासा किया, जो कि चुरुंडा के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि दोनों संदिग्ध के पास से दो ग्रेनेड, एक चीनी पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन और चार जिंदा राउंड बरामद हुए।

पुलिस ने कहा कि आरोपी पाकिस्तान स्थित आकाओं के इशारे पर सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए लश्कर के आतंकवादियों को इसकी जानकारी देने में शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि एक अलग अभियान में, पुलिस और सुरक्षा बलों ने बडगाम में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सेना की 62 आरआर के साथ मिलकर जिला बडगाम के खानसाहब इलाके में तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तान आतंकवादी सहयोगियों की पहचान कैसर अहमद डार, ताहिर अहमद डार और अकीब राशेद गनी के रूप में हुई है और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से एक चीनी हैंड ग्रेनेड, दो मैगजीन और 57 जिंदा राउंड सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।