Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7106 -
होम ब्लॉग पेज 7106

OMG: ये है भारत के भूतिया हाईवे, जिनपर है भूतों का कब्ज़ा

0
OMG: This is India's 10 ghosts highway, which has possession of ghosts
OMG: This is India’s 10 ghosts highway, which has possession of ghosts

आपने बॉलीवुड फिल्मों में ये सीन तो देखा ही होगा जिसमें अचानक रात को गाडी के सामने सफ़ेद साड़ी पहने कोई औरत आ जाती हैं। ऐसा असल जिंदगी में भी होता हैं जब आप कभी किसी रास्ते से जा रहे होते हैं तो अचानक से आपको कंपकपी छुटने लग जाता है। हमारे भारत में ऐसे कई हाईवे है जिन पर भूत का साया माना जाता हैं। तो आइये जानते हैं उन हाईवे के बारे में।

कसारा घाट मुंबई- नासिक हाईवे : मुंबई नासिक का ये हाईवे काफी डरावना है जहां भूतों को दिखने के किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं । बताया जाता है कि यहां लोगों कई प्रकार की अजीब से आवाजें भी सुनने को मिलती हैं

दिल्ली कंटोनमेंट रोड : इस रास्ते पर भी सफेद साड़ी वाली औरत दिखती है। दिल्ली के लोगों के लिए यह रास्ता पहले से ही भूतिया है। ऐसा कोई नहीं जो इस रास्ते से गुज़रा हो और उसे यह महिला न दिखाई दी हो।

रांची-जमशेदपुर NH-33 : दिन के समय तो ये हाईवे बहुत ही अच्छा नजर आता है पर रात के समय में इस हाईवे के परिदृश्या कुछ बदल सा जाता है । इस हाईवे को लेकर भी कई तरह की अजीबो गरीब किस्से सामने आए हैं ।

मुंबई-गोआ हाईवे : यहां अब सैकड़ों हादसे हुए हैं और कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जो लोग जिंदा बच गए या किसी तरह बच निकलें, वे बताते हैं कि रात के वक्त चलती गाड़ी के सामने अचानक एक व्यक्ति आ जाता है और गाड़ी रोकने का इशारा करता है, जिससे संतुलन बनाए रखना काफी मुश्किल हो जाता है।

मार्वे-मड आइलैंड रोड : मुंबई का मड आइलैंड जितना खूबसूरत है, उस तक पहुंचने का रास्ता उतना ही डरावना। कई लोगों का मानना है कि इस रास्ते पर रात में एक शादी का जोड़ा पहने महिला दिखाई देती है।

दिल्ली-जयपुर हाइवे : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रात के वक्त डरावने किस्से अक्सर सुनने मिलते हैं। यहां से गुज़रने वाले ड्राइवरों का कहना है कि वे बता नहीं सकते कि उन्होंने असल में क्या अनुभव किया खासकर तब जब वे भानगढ़ किले के आसपास होते हैं।

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

अजब-गजब : यहां डोली पर नहीं, बल्कि गाय पर बैठकर आई दुल्हन

0
Aaj-gajab: Not at the doli, but the bride sitting here on the cow
Aaj-gajab: Not at the doli, but the bride sitting here on the cow

आमतौर पर लडकी की विदाई कार या पालकी में होती है, लेकिन क्या आपने कभी ऐसी किसी शादी के बारे में सुना है, जहां पर लडकी गाय पर बैठकर अपने ससुराल में आई हो। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा, चीनी लोककथा की एक खूबसूरत नायिका की कहानी से प्रभावित 37 साल की झेग फू की दिमाग की यह ख्वाहिश थी कि उसकी दुल्हन कहानी की नायिका की तरह गाय पर बैठकर उसके घर आए। चीन में वैंलेटाइन डे में गाय पर बैठी एक खूबसूरत लड़की की तस्वीर काफी बिकती है। झेग फू की इस सोच को पूरा करने के लिए उसकी दुल्हन यिन यांग सफेद गाउन में काली गाय पर बैठकर अपनी ससुराल पहुंची।  यिन यांग ने अपनी पति की इच्छा की पूर्ति के लिए उसकी पसंद के अनुसार ही गाय पर बैठकर ससुराल पहुंचीं। चीन में गाय पर बैठकर दुल्हन पहुंची ससुराल , उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Video:HOT NEWS UPDATE: 5 बॉलीवुड हीरोइन जो शादी से पहले ही माँ बन गई

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

रितिक रॉशन व टीम को सच्चाई खुद खोजनी चाहिए’, बोले ‘super 30’ के सह-संस्थापक

0
Hrithik Roshan and team should find the truth themselves', co-founder of 'Super 30'

Hrithik Roshan and team should find the truth themselves’, co-founder of ‘Super 30’

जबसे आनंद कुमार की बायोपिक की घोषणा की गई है, तब से यहां एक ही बहस ही चल रही है, यह आधे सच पर आधारित है। बताया जा रहा है कि यह बायोपिक ‘सुपर 30: चेंजिंग द वर्ल्ड 30 स्टूडेंट्स ऐट ऐ टाइम’ बुक पर आधारित है जिसमें अभयानंद का कोई उल्लेख नही है जो कि ‘सुपर 30’ के सह-संस्थापक है। यह संस्थान समाज के 30 सुविधवंचित छात्रों को एक मंच मुहैया कराती है जहाँ वो देश के सर्वाधिक कठिनाई माने जाने वाली प्रवेश परीक्षा आईआईटी की तैयारी करते है।

अब विकास बहल ने रितिक रॉशन को डायरेक्ट करने के लिए खुद को तैयार कर लिया है जो कि इस बायोपिक (सुपर 30) में आनंद का रोल अदा करंगे परंतु इस फ़िल्म में अभयानंद का कही कोई जिक्र नही आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक ‘इस फ़िल्म में अभयानंद का कही भी उल्लेख नही है। आनंद इस फ़िल्म में खुद का ही चित्रण करवाना चाहते हैं क्योंकि ना तो कभी उन्होंने अभयानंद को क्रेडिट देना तो दूर की बात है आज तक उन्होंने उनके योगदान का जिक्र भी नही किया है जबकि हम सभी बिहारवासी ने ‘आनंद और अभयानंद’ के रूप में अपने दोनों ही आंखों से आईआईटी जाने का सपना देखा था। महानता दिखा कर अमर होने की बजाय क्षणिक प्रसिद्धि के लिए वो यह कैसे भूल गए कि शिक्षक समाज को जोड़ता,एक सूत्र में पिरोता है। हम तो उनसे अभयानंद जैसा सोच, व्यवहार और सादगी उम्मीद भी नही कर सकते।
‘सुपर 30’ एक महागाथा है जो किसी एक अकेले की कामयाबी हो ही नही सकती, इस महागाथा में विषयवार उत्कृष्ट शिक्षकों का समूह, पढ़ाने की अनूठी शैली, छात्र व शिक्षक का अद्भुत संयोजन है। कैसे कोई कह सकता है कि किसी एक व्यक्ति की कहानी है, वो भी तब जब आप प्रायः प्रदेश, देश-विदेशों के दौरे पर होते है। क्या आपके साथ कोई और शिक्षक नही होते? क्या अन्य शिक्षकों को इस कामयाबी और प्रसिद्धि का अंश मात्र श्रेय भी नही मिलना चाहिए?
खैर छोड़िए, आनंद के बारे में जितनी बाते की जाय काम ही है, सोशल मीडिया, लोकल मीडिया पर उनके विरुद्ध एक मुहिम जैसा दिख रहा है, जो धीरे-धीरे अपना आकर ले रहा है। लोग खुलकर उनके खिलाफ सामने आ रहे है। प्रायः अखबारों में उनके बारे में कुछ न कुछ नकारात्मक खबरे छपती ही रहती है, कभी धड़ा-धड़ जमीन की रजिस्ट्री, तो कभी उनकी कार्यशैली ओर प्रश्न चिन्ह। इतना कुछ होने के बाबजूद सरकार भी उन्हें अपना ब्रांड-एम्बेसडर के तरह प्रदर्शित करती है।

अभयानंद ने कहा ही नही बल्कि कर के दिखाया कि ‘सुपर 30’ की धारणा उनके दिमाग की उपज है। पिछले साल उन्होंने आईआईटी के नतीजे आने के पूर्व ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बता और जता भी दिया, उन्होंने अपने सारे 22 प्रतिभागियो को मीडिया के सामने सिर्फ प्रस्तुत ही नही किया बल्कि दावा भी किया कि गुवहाटी जोन का टॉप रैंकर ‘अभयानंद सुपर 30’ का होगा और ऐसा हुआ। क्या हम आनंद से ऐसा उम्मीद कर सकते है? आज तक उनके तरफ से सिर्फ यह सूचना दी जाती है कि उनके से संस्थान के 30 बच्चों का आईआईटी में चयन हुआ है, आज तक कभी सूची नही आयी, कौन सी आईआईटी? कौन से 30 बच्चे? वो सिर्फ समाज को ही नही बल्कि मीडिया को भी दिग्भ्रमित कर अपना महिमामंडन करवाना चाहते है। उनके इस फरेब की गाथा सोशल व लोकल मीडिया से होते हुए राष्ट्र से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुँच गया है।

उन पर आधारित बायोपिक भी इसी महिमामंडन का परिणाम है। अगर यह फ़िल्म सत्य पर आधरित होती तो हम बिहारवासियों के लिए गौरव की बात होती, राज्य की अलग छवि बनती, पूरे विश्व मे इसे लेकर चर्चे होते किंतु एक इंसान के स्वार्थ मात्र ने पूरा जायका ही खराब कर दिया है। हम तो यही चाहेंगे कि फ़िल्म के निर्माता/निर्देशक तथ्यों को समझदारी पूर्वक जांचे-परखे तब फ़िल्म को आगे बढ़ाएं।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

TIPS: ऐसे सजाएं अपने आॅफिस डेस्क को

0
TIPS: Such decorations to your office deskTIPS: Such decorations to your office desk
TIPS: Such decorations to your office desk

लोग अपने घरों को तो हमेशा ही सजाकर रखते हैं लेकिन आॅफिस डेस्क की ओर उनका ध्यान ही नहीं जाता। जबकि वास्तव में आॅफिस एक ऐसी जगह होती है, जहां पर आप अपना काफी सारा वक्त गुजारते हैं। तो चलिए जानते हैं आॅफिस डेस्क को सजाने के कुछ टिप्स के बारे में-

  • आॅफिस डेस्क को सजाना एक अच्छा आईडिया है लेकिन ऐसा करते समय कोशिश करें कि आपकी सजावट बेहद सादगी भरी हो।
  • डेस्क बोर्ड पर जरूरत से ज्यादा कोटेशन लिखने से बचें। आप इस बात पर ज्यादा ध्यान दें कि जिस कोटेशन को आपने लगाया है, वह प्रासंगिक है कि नहीं और यह आपको किस हद तक प्रभावित कर रहा है।
  • अपने डेस्क पर आप अच्छी किताबों को स्पेस दे सकते हैं। आप सीनियर लेवल पर हैं तो ऐसा जरूर करें। ऐसा करके आप एक अच्छा मैसेज देते हैं और दूसरों को प्रभावित भी करते हैं।
  •  डेस्क बोर्ड पर फैमिली पिक्चर लगाने से बचें। ऑफिस से संबंधित जरूरी पिक्चर को ही स्पेस दें। अगर आपको फैमिली पिक्चर लगाने का मन हो, तो एक से ज्यादा न लगाएं।

समंदर किनारे बिकिनी पहने वर्कआउट करती नज़र आई दिशा पटानी

Video:HOT NEWS UPDATE: देखिये सनी लियॉन का हॉट पोल डांस

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

क्या आप जानते है कि बालों में कितनी बार शैंपू करना चाहिए

0
Do you know how often shampoo should be in the hair

Do you know how often shampoo should be in the hair

कितनी बार आप अपने बालों शैंपू करें, यह एक सवाल है जो हर किसी के दिमाग में रहता है यह प्रत्येक व्यक्ति की हर किसी एक अलग शैम्पू लगाने की दिनचर्या अलग अलग होती है।  सबसे पहले, आपको अपने बालों की देखभाल करने के लिए शैम्पू की भूमिका को समझना होगा। शैम्पू खोपड़ी से गंदगी और अतिरिक्त तेल की परत को हटा देती है नतीजतन, जिससे बाल चिकने और सुन्दर दीखते हैं। लेकिन बहुत ज्यादा शैम्पू का प्रयोग करने से यह सिर में प्राकृतिक बालों के तेल को निकाल सकते हैं।

शैंपू करना  वास्तव में आपके बालों के लिए हानिकारक है जब आप हर दिन अपने बाल धोते हैं, तो शैम्पू बालों के प्राकृतिक तेलों को हटा देता है। और आपके सिर को तेल जरुरत होती है और यही कारण से आपके बालों में रुसी की समस्या हो जाती है। अगर आपके सिर में ज्यादा आयल बनता है और तो आप हफ्ते में 3 बार शैम्पू का प्रयोग कर सकते हैं।

Video:HOT NEWS UPADTE: देखिये अनुष्का शर्मा को हॉट ऑउटफिट में

अगर आप किसी मार्केटिंग फील्ड से हैं या आपका काम ज्यादा भाग दौड़ का है और आपके बाल ज्यादा चिकनाईदार है तो आप बाल धोने के लिए आप हर दिन या दो दिन के अंतर में शैम्पू का प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपके बाल ज्यादा रूखे रहते हैं तो यह बेहतर है कि आप अपने बाल हफ्ते में 2 बार धोएं।

Video:HOT NEWS UPDATE: माधुरी दीक्षीत हुई सरेआम शर्मसार, साफ दिखा प्राइवेट पार्ट

जब भी आप अपने बाल शैम्पू से नहीं धोते हो तो आपके बालों में तेल और चिकनाई बढ़ जाती है, बालों में गंदगी बढ़ जाती है। नतीजतन, इससे आपके बालों की चिकनाई तेल में बदल जाती है।

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

NIT MEGHAIAYA में परियोजना इंजीनियर और वरिष्ठ प्रोजेक्ट तकनीशियन के पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0
Recruitment to the post of project engineer and senior project technician at NIT MEGHAIAYA

Recruitment to the post of project engineer and senior project technician at NIT MEGHAIAYA

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान मेघालय ने परियोजना अभियंता, वरिष्ठ प्रोजेक्ट तकनीशियन और परियोजना तकनीशियन के रिक्त पदो पर युवा और अनुभवी उम्मीदवारो से आवेदन मांगे है। यदि आपके पास संबधित विषय में बी.टेक डिग्री है और डिप्लोमा है तो आप इन पदो के लिए आवेदन कर सकते है।

आवेदन की अंतिम तिथि

अंतिम तिथि- 31-1-2018

महत्वपूर्ण  सूचनाएं 

पद का नाम- परियोजना अभियंता, वरिष्ठ प्रोजेक्ट तकनीशियन और परियोजना तकनीशियन

कुल पद – 5

अंतिम तिथि- 31-1-2018

स्थान-मेघालय

पद का नाम                                   पद संख्या             योग्यता         आयु सीमा              वेतन
परियोजना अभियंता                        1                    बी.टेक                 28 वर्ष                 23000/-
वरिष्ठ प्रोजेक्ट तकनीशियन परियोजना तकनीशियन   1    इजीनियरिंग में डिप्लोमा   26 वर्ष           12000/-
परियोजना तकनीशियन                     3               आई.टी.आई            24 वर्ष                 9000/-

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां click करें

जॉब्स की और अधिक जानकारी  के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

एक्सक्लूसिवःमुख्यमंत्री जल संरक्षण में तबाह कर दी सिरोही की ऐतिहासिक विरासत, झेलनी पड सकती है सीएम कीे नाराजगी

original historic form of wall of sarjavaav of sirohi

परीक्षित मिश्रा-सिरोही। मुख्यमंत्री जल संरक्षण अभियान के तहत सिरोही नगर परिषद द्वारा बावडियों के जीर्णोद्धार कार्य में सिरोही की ऐतिहासिक विरासत से इतिहास का नामो निशान मिटा दिया गया है। राजस्थान की पुरातत्विक संपदा और धरोहरों के प्रति संजीदा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा ही पारित राजस्थान धरोहर संरक्षण अधिनियम 2015 की कहीं पालना नहीं की गई।

ऐतिहासिक सरजवाव के इतिहास के पत्थरों को सीमेंट के पलास्टर के अंदर दफन कर दिया गया है। इतना ही नहीं सिरोही के पूर्व राजघरानों द्वारा करवाए गए काम पर अपने नाम की मोहर लगाने की होड में सिरोही के नेताओं और अधिकारियों ने इस बावडी पर किया गया अराइश पलास्टर भी सीमेंट की परत के नीचे दबा दिया है।

distited wall of sarjavav during mja in sirohi

-मूल स्वरूप का ही करना था जीर्णोद्धार
मुख्यमंत्री जल संरक्षण अभियान के तहत बावडियों का जो जल संरक्षण करना था उसमें उसकी साफ सफाई करके उसके मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए इसमें पानी की आवक खोलने और इसका ऐतिहासिक गौरव लौटाना था।

सिरोही नगर परिषद ने इस पूरी बावडी के मूल स्वरूप को तबाह करते हुए इसके पत्थरों को सीमेंटेड पलास्टर के नीचे दफन कर दिया है।

मुख्यमंत्री जल संरक्षण अभियान के तहत जयपुर, श्रीमाधोपुर और राजसमंद में बावडी संरक्षण के काम में यही किया गया है और जहां टूट-फूट थी वहां पर अराइश पलास्टर किया गया है।

sign of recent layering of arish plaster at the joints of stones of sarjavav of sirohi

-पुरातत्व विभाग ने अभी करवाया था काम
सिरोही की कनक बावडी समेत सरजवाव बावडी और अन्य तीन बावडियों में राजस्थान पुरातत्व विभाग ने अराइश पलास्टरिंग करवाई थी। सरवावाव बाब में भी पत्थरों के जोडों पर ताजा अराइश पलास्टर साफ दिख रहा है। बावडियों के मामले में यही करना था।

बावडियों में जहां अराइश पलास्टर था वहां अराइश पलास्टर और पत्थरों के जोडों पर अराइश पलास्टर से मजबूती देनी थी।

cement mixture outside the sarjavav baav of sirohi

-पुरातत्व विभाग व जिला प्रशासन से मार्गदर्शन नहीं
सिरोही नगर परिषद ने मुख्यमंत्री जल संरक्षण अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत रविवार को की। इसके तहत पांच बावडियों को लिया गया है। नगर परिषद द्वारा इसकी पलास्टरिंग के बाद इसमें पेंटिंग करवाया जाना प्रस्तावित है।

करीब 30 लाख से ज्यादा के इस काम को करने के लिए सिरोही नगर परिषद ने जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग से मार्गदर्शन तक नहीं मांगा और न ही अन्य शहरों में किए गए बावडी संरक्षण कार्यों का अवलोकन किया। दूसरे चरण की शुरूआत के दिन सिरोही भाजपा के कई नेता सिरोही के इतिहास की इस धरोहर को दफन करने के साक्षी बने रहे।
-इनका कहना है…
नगर परिषद ने बावडी संरक्षण का काम अपने स्तर पर शुरू किया है। कोई मार्गदर्शन नहीं मांगा। इसमें सिर्फ बावडियों की साफ-सफाई व पानी को पीने योग्य बनाना था। न कि ऐतिहासिक बावडी को सीमेंट से पलास्टरिंग करनी थी। सीमेंट की पलास्टरिंग की जा रही है तो अभी नगर परिषद अधिकारी से बात करता हूं।
संदेश नायक
जिला कलक्टर सिरोही।
बावडियों पर अराइश पलास्टर होना चाहिए। सीमेंटेड पलास्टर नहीं होना चाहिए। हाल ही में सिरोही की पांच बावडियों में जयपुर पुरातत्व विभाग ने अराइश पलास्टर से पत्थरों को जोडों को मजबूती दी थी।
आशुतोष पटनी
प्रतिनिधि, इंटेक चैप्टर, सिरोही।

सर्दी-खांसी से छुटकारा पाने के लिए अपनाये ये घरेलू तरीकों

0
These home methods adopted to get rid of cold-cough
These home methods adopted to get rid of cold-cough

सर्दी के मौसम में सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार, सिर दर्द और पेट इंफैक्शन की गंभीर समस्या अब पूरी तरह आम सुनने को मिलती है।  कुछ आसान घरेलू तरीकों से आप इन गंभीर समस्याओं को शरीर से पूरी तरह दूर रख सकते है।  इन चीजों का सेवन कैंसर से लेकर डायबिटीज जैसी गंभीर समस्याओं को भी दूर करता है।

हल्दी
रात को सोने से पहले नट्स और हल्दी वाला दूध पीने से भी आप कई गंभीर बीमारियों से भी पूरी तरह बच सकते है।

चिया के बीज
चिया के बीज को रात में बादाम वाले दूध में पूरी तरह भिगो दें और सुबह उठकर इसका सेवन जरूर करें। इससे आप कब्ज, डायबिटीज, कैंसर, मोटापा और दिल की गंभीर बीमारियों से पूरी तरह बचे रहते है।

 शहद
रात्रि को सोने से पहले शहद की कुछ बूंदों का अवश्य सेवन करें। इसके अलावा अदरक, नींबू का रस और शहद को पूरी तरह मिक्स करके रोजाना पीने से आपका इम्यून सिस्टम पूरी तरह बूस्ट होता है।

HOT VIDEO: बीच रोड ही लड़ पड़ी दो महिलाऐं, फाड़े एक दूसरे के कपडे

Video:HOT NEWS UPDATE: बाथरूम में ही लड़ पड़ी दो लड़कियां, वीडियो हो रहा वायरल

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

 

सर्दियों में गर्म मसालों का उपयोग सेहत के लिए है बहुत फायदेमंद

0
The use of hot spices in winter is very beneficial for health
The use of hot spices in winter is very beneficial for health

भीषण सर्दियों के मौसम आप ऐसी चीजों का सेवन स्टार्ट कर देते है, जिससे शरीर को अंदर से बहुत गर्मी मिलें। ऐसे मौसम में शरीर को अंदर से गर्म रखने के लिए सबसे बेहतरीन तरीका है गर्म मसाले। सर्दियों में इन गर्म मसालों का उपयोग आपके खाने को टेस्टी बनाने के साथ-साथ आपको पूरी तरह स्वस्थ भी रखेंगा। खाने में पूरी तरह स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ काली मिर्च कई गंभीर बीमारियों को भी दूर करती है। सर्दियों में इसका इस्तेमाल आपको सर्दी, खांसी, जुकाम, पेट इंफेक्शन और बुखार से भी बचाता है। इसके अलावा इसे शहद में मिलाकर खाने से याददाश्त पूरी तरह तेज होती है।

– औषधीय गुणों से पूरी तरह भरपूर जायफल का भोजन में चुटकीभर इस्तेमाल खाना पचाने, भूख न लगना, पेट के रोग और पाचक रसों में कमी जैसी गंभीर समस्याओं को दूर करता है।

Video:HOT DANCE: इस लड़की ने अपने डांस से जीता लाखों का दिल, दिखने में बेहद हॉट

– भोजन में सोंठ का इस्तेमाल दिल के रोग, गठिया, पाचन समस्याएं, कब्ज, दस्त, और खांसी की परेशानियों से हमें पूरी तरह बचाता है।

Video:HOT NEWS UPDATE: देखिये श्रुति हसन का ये हॉट वीडियो, अकेले में देखें

– इसका सेवन खांसी, कफ, बुखार, जुकाम, यूरिन रोग, बवासीर, बड़ी आंत की सूजन, सिरदर्द और एनिमिया के रोगों को पूरी तरह दूर करता है।

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

TSSPDCL में 153 सहायक इंजीनियर के पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0
Recruitment to 153 Assistant Engineer in TSSPDCL;

Recruitment to 153 Assistant Engineer in TSSPDCL;

तेलंगाना लिमिटेड की दक्षिणी विद्युत वितरण कंपनी ने 153 सहायक इंजीनियर के रिक्त पदो पर युवा और अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। यदि आपके पास संबधित विषय में बी.टेक डिग्री है और अनुभव है। तो आप इन पदो के लिए आवेदन कर सकते है।

आवेदन की अंतिम तिथि

अंतिम तिथि – 19-2-2018

महत्वपूर्ण सूचनाएं 

पद का नाम- सहायक इंजीनियर

कुल पद – 153

अंतिम तिथि – 19-2-2018

स्थान- हैदराबाद

पद का नाम                      पद संख्या            योग्यता               आयु सीमा                          वेतन
सहायक अभियंता (विद्युत)     133           इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री                                                            18-44 वर्ष                   41155-44555/-
सहायक अभियंता (सिविल)       20        सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री 18-44 वर्ष      54480-63600/-

 

ऐसे करें आवेदन
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तारीख और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों को स्वयं की प्रतिलिपि प्रतियों के साथ पूर्ण विवरण और नियत तारीख से पहले भेज दें।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां click करें

जॉब्स की और अधिक जानकारी  के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो