Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7107 -
होम ब्लॉग पेज 7107

सर्दियों के दौरान साड़ी में खुद को यूं रखें गर्म

0
how to Keep yourself warm in saree during winter
how to Keep yourself warm in saree during winter

नई दिल्ली। अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है, लेकिन सर्द मौसम के चलते आप इसे नहीं पहन पा रही हैं, तो फिर आप इसके साथ लॉन्ग कोट, जैकेट पहनकर खुद को गर्म रख सकती हैं और साथ ही स्टाइलिश लुक भी पा सकती हैं। शॉप क्लूज (कैटेगरीज) की वरिष्ठ निदेशक रितिका तनेजा ने सर्दी के मौसम में साड़ी पहनने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं :

कानपुर : महिला का शव सूटकेस में मिला, किराएदार और उसका प्रे​मी अरेस्ट

Kanpur : woman murdered, body found in suitcase
Kanpur : woman murdered, body found in suitcase

कानपुर। कानपुर जनपद के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव से शनिवार सुबह लापता हुई महिला का क्षत-विक्षत शव देर रात किराएदार के कमरे में रखे सूटकेस में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और किराएदार महिला व उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।

काबुल हमला : मृतकों की संख्या 18 हुई, 14 विदेशी नागरिकों की भी मौत

Kabul attack : 14 foreign nationals and five afghans dead after taliban assault on Intercontinental Hotel
Kabul attack : 14 foreign nationals and five afghans dead after taliban assault on Intercontinental Hotel

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के इंटरकॉन्टिनेंटल होटल में हुए घातक हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि 18 मृतकों में से 14 विदेशी नागरिक हैं।

VIDEO ये हैं आस-पास बुरी आत्मा होने के संकेत, पढ़ें पर डरें नही

ghost sabguru.com/18-22
ghost sabguru.com/18-22

आज हम आपको बताएंगे 5 बातें जो आपको बताती हैं कि आस पास कहीं ना कहीं आत्मा हैं। कहतें हैं की अगर भगवान हैं तो धरती पर शैतान का भी अस्तित्व हैं। अगर किसी जगह जाने पर आपको POSSITIVE ENERGY मिलती हैं तो कहीं कहीं NEGETIVE ENERGY का भी अहसास होता हैं। भूत है या नहीं इसके बारे में सबके अपने अपने विचार हैं कोई इन्हें सिर्फ कल्पना कहता है तो कोई इन पर हद से ज्यादा विशवास भी करता हैं।

 

VIDEO: क्या होता है काला जादू, जानिए इससे जुड़े पहलु

आज हम बताने जा रहें हैं कुछ ऐसे संकेत जिससे आप ये पता कर सकते हैं कि आपके आस पास आत्मा का साया तो नहीं हैं –

c
c
  • कभी-कभी बल्ब का अजीबो गरीब तरीके से जलना या बुझना या बिना किसी कारन आपके कमरे की बत्तियां अजीबो गरीब ढंग से जलने भुजने लगे तो ये भी एक तरह का संकेत हैं की शायद आपके पास कोई आत्मा हैं। धार्मिक गुरुओ और मनोवैज्ञानिको का मानना हे कि ऐसा(बल्ब का अजीबो गरीब तरीके से जलना या बुझना) तबी होता हैं जब आपके पास कोई आत्मा हैं।
  • कभी कभी आपने महसूस करा होगा की घड़ी की आवाज रात के अँधेरे में हमें ज्यादा महसूस होतीं हैं। कई फिल्मो में भी टिक टिक की आवाज डराने के लिए करा जाता हैं। अगर आपकी घडी भी एक निश्चित समय पर आकर अक्सर रुक जाती हैं तो समझ जाइये आपके आस पास कुछ गड़बड़ हे।
  • फिर कभी-कभी आपको अजीबो गरीब आवाजे सुनाई देंगी अपने घर में। अगर जैसे आपको अजीबो गरीब जैसे किसी के चलने की, कुछ खुरचने की, पायल की, दरवाजा खुलने या बंद होने की आवाज या कुछ गिरने की आवाज सुनाई दे तो ये किसी NEGETIVE ENERGY के आस पास होने का संकेत हैं।
  • फिर कभी आपको अचानक से कभी ख़ुश्बू या बदबू आ सकती हैं। आपके आस पास इत्र, परफ्यूम, या खुश्बुदार चीज होने के बाद भी आपको दुर्गन्ध आए तो ये भी एक इशारा हे कि आप के आस पास कोई हैं।
  • अगर आपके आस पास का तापमान अचानक से कम या ज्यादा होने लगे तो समाज जाईये की आस पास कोई आत्मा हैं। या आपको अचानक से गर्मी या सर्दी लगने लगे तो समझ जाये की आपके आस पास कोई बुरी आत्मा हैं।
  • अगर आप भी इसी तरह की परेसानी से गुजर रहें हैं तो ये बात किसी से साझा करें और हिम्मत रखें क्योंकि हर आत्मा बुरी नहीं होती कुछ अच्छी आत्मा भी होती हैं। भगवान पर भरोसा रखें और इन बातों को अपने दिलो दिमाग पर हावी न होने दें।

यह भी पढ़ें-

1.  क्या होता है काला जादू, जानिए इससे जुड़े पहलु

2. गुरुवार के दिन करें ये छोटा सा उपाय, हर परेशानी से मिलेगा छुटकारा

VIDEO क्या आप भी परेशान हैं किसी भटकती आत्मा से क्या पहुंचाना चाहते हैं उसे परमात्मा तक

0
GHOST SABGURU.COM

क्या आप भी परेशान हैं किसी भटकती आत्मा से क्या पहुंचाना चाहते हैं उसे परमात्मा तक, आज के स्मार्ट भरे लाइफ में अगर हम भूत-प्रेत की बातें करें तो बहुत अजीब बात होती है लेकिन कई लोगों के लिए यह सच भी होता है क्योंकि वह लोग जानते हैं कि उसका किस प्रकार सामना कर रहे होते हैं| आपने तो सुना ही होगा अगर आप परमात्मा में विश्वास रखते हैं तो आत्मा में भी आपको रखना होगा, भटकती आत्मा की मौजूदगी है या नहीं उसका पता सीधा नहीं चलता है|

यह केवल महसूस हो सकता है अगर आपको आपके दिनचर्या में कुछ परिवर्तन आया है जिसमें खास तौर पर आपके अकेले होने पर आसपास आपको कुछ महसूस होता है जरूरत से ज्यादा शोर महसूस होता है जरूरत से ज्यादा शांति महसूस होती है तो हो सकता है आपके आस पास कोई आत्मा हो आपके आसपास आत्मा होना कोई बुरी बात नहीं है जरूरी है कि आपको पता हो कि महात्मा अच्छी है या बुरी या उस आत्मा का मकसद क्या है आत्मा का मकसद एक सवाल बनकर रह जाता है|

VIDEO: क्या होता है काला जादू, जानिए इससे जुड़े पहलु

क्योंकि जब भी किसी को यह लगता है कि उनके आस-पास कोई आत्मा भटक रही है तो मकसद जानने के बजाय उस से पीछा छुड़ाने की सोचने लग जाते हैं और कभी नहीं जान पाते कि उनके पास क्यों भटक रही थी कई बार ऐसा भी होता है कि आत्मा जो आपको संदेश देना चाहते हैं वह किसी ना किसी इशारे द्वारा आपको दे देती है बस जरूरी है क्या आपने उसे इशारे को कितना समझा और कितना नहीं अगर आप को इस प्रकार की चीजें महसूस होती है तो से डरिए मत इसे अच्छी चीज मानिए क्योंकि आप में कुछ खास बात है तभी आपके पास आप इस तरह के आत्माएं भटक रही हैं या आपको महसूस हो रहे हैं और जरूर आप किसी बड़े कार्य के लिए बने हैं जो आपके कर्म को बहुत बढ़ा सकता है|

इस तरह होगा पृथ्वी का अंत, देख काप उठेंगे

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो