Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7111 -
होम ब्लॉग पेज 7111

क्रिस हेम्सवर्थ, मैट डेमन की पत्नियों ने एक जैसे टैटू बनवाए

Elsa Pataky Opens Up About Her Matching Tattoo with Luciana Damon

लॉस एंजेलिस। आस्ट्रेलियाई अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ और अमरीकी अभिनेता मैट डेमन की पत्नियों ने क्रिसमस साथ में मनाने के बाद एक जैसे टैटू बनवाए हैं। हेम्सवर्थ की पत्नी एल्सा पैटेकी ने इस बात का खुलासा किया कि उनमें और लुसियाना डेमन में अपने पतियों के जरिए हुई मुलाकात के बाद गहरी दोस्ती हो गई है और हाल ही में दोनों ने एक जैसा टैटू बनवाने का फैसला किया।

हॉकी 4-नेशन्स इन्विटेशनल के पहले चरण के फाइनल में हारा भारत

0
Hockey: 4-nation Invitational's first phase final defeat in India

Hockey: 4-nation Invitational’s first phase final defeat in India

टौरंगा (न्यूजीलैंड) : भारत की पुरुष हॉकी टीम को रविवार को 4-नेशन्स इन्विटेशनल टूर्नामेंट के पहले चरण के फाइनल में बेल्जियम से हार का सामना करना पड़ा। ब्लेक पार्क में खेले गए इस फाइनल और रोमांचक मैच में भारत ने बेल्जियम को 2-1 से मात दी।

इस मैच के बारे में भारतीय टीम के कोच शुअर्ड मरेन ने कहा, “हम इस मैच के ड्रॉ भी कर सकते थे, लेकिन बेल्जियम के गोलकीपर विंसेंट वानेस्क ने शानदार प्रदर्शन किया और हमारे कई लक्ष्यों को नाकाम किया।”

बेल्जियम ने मैच की अच्छी शुरुआत की। चौथे मिनट में टॉम बून ने गोल कर बेल्जियम का खाता खोला और उसे बढ़त दी। इस बीच भारतीय टीम को पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करने का अवसर मिला था, लेकिन वह इसमें असफल रहा।

इसके बाद, दूसरे क्वार्टर में भारत ने अवसर को भुनाया। 19वें मिनट में रुपिंदर सिंह पाल की ओर से मिले पास को मनदीप सिंह ने शानदार तरीके से बेल्जियम के पाले में पहुंचाया और स्कोर 1-1 से बराबर किया।

VIDEO: बॉयफ्रेंड के ब्लैकमेल करने पर लड़की ने किया सुसाइड

तीसरे क्वार्टर में बेल्जियम ने अपने डिफेंस को मजबूत किया और 36वें मिनट में सेबेस्टियन डेकियर की ओर से किए गए गोल के दम पर एक बार फिर भारत के खिलाफ 2-1 की बढ़त ले ली।

VIDEO: 5 टॉप वाटर प्रूफ स्मार्टफोन अपकमिंग 2017

चौथे और अंतिम क्वार्टर में भारत ने खेल में वापसी की अच्छी कोशिश की, लेकिन बेल्जियम के गोलकीपर विंसेंट वानेस्क ने भारतीय खिलाड़ियों की हर कोशिश को नाकाम किया और टीम को 2-1 से जीत दिलाई।

VIDEO: दुनिया की 10 टॉप फास्टेस्ट कार

कोच मरेन ने कहा, “इस टूर्नामेंट के पिछले मैच में हमने बेल्जियम के खिलाफ इस मैच की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया था। बेल्जियम जैसी विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ हमारे युवा खिलाड़ी अच्छा काम कर रहे हैं। इससे हमें भविष्य में काफी मदद मिलेगी।”

भारत का सामना 24 जनवरी को 4-नेशन्स इन्विटेशनल टूर्नामेंट के दूसरे चरण के पहले मैच में न्यूजीलैंड से होगा।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

काबुल में होटल पर हमला, 10 मरे, 151 मेहमानों को बचाया

0
Kabul attacks hotel, 10 dead
Kabul attacks hotel, 10 dead

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर आतंकवादी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई। कई घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने सभी चार आतंकवादियों को मार गिराया। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने ‘एफे’ को बताया कि इस हमले में सात लोग घायल हुए हैं।

घटना शनिवार की है जब कुछ बंदूकधारियों ने काबुल के पश्चिम में एक पहाड़ी पर स्थित इस लग्जरी होटल पर धावा बोल दिया।

प्रवक्ता ने कहा कि हमले के खिलाफ चलाया गया अभियान खत्म हो चुका है और सभी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। रहीमी ने कहा कि इस हमले में छह नागरिकों की मौत हो गई और सात घायल हो गए।

गृह मंत्रालय ने मीडिया को बताया कि सुरक्षा बलों ने 41 विदेशियों सहित 151 मेहमानों व होटल कर्मियों को बचाया। मरने वालों में एक विदेशी भी शामिल है।

VIDEO: 5 टॉप सैमसंग स्मार्टफोन अपकमिंग 2017-18

अधिकारी के अनुसार होटल के सभी कमरों की एक-एक कर तलाशी ली गई। होटल को पूरी तरह साफ कर दिया गया है और अभियान खत्म हो गया है। होटल में कोई भी आतंकवादी जिंदा नहीं बचा है।

VIDEO: प्रियंका चोपड़ा कार में हॉट SCENE करते हुए

फिलहाल किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। काबुल में अमरीकी दूतावास द्वारा शहर के होटलों के बारे में चेतावनी जारी किए जाने के कुछ दिनों बाद ही यह हमला हुआ है।

दूतावास ने गुरुवार को एक सार्वजनिक सुरक्षा चेतावनी पत्र में लिखा था कि हमें ऐसी जानकारी मिली है कि आतंकवादी संगठन काबुल के होटलों में हमले की योजना बना रहे हैं। पत्र में हालांकि काबुल हवाईअड्डे के पास के होटल पर हमले की आशंका जताई गई थी।

 

VIDEO: लड़की को घर से निकाला बाहर फिर भी बनी IAS अफसर

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

पाकिस्तान ने गोलीबारी को लेकर भारतीय राजदूत को तलब किया

Pakistan summons Indian diplomat over 'unprovoked firing'
Pakistan summons Indian diplomat over ‘unprovoked firing’

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारत द्वारा ‘युद्ध विराम का उल्लंघन’ करने की निंदा करने के लिए रविवार को फिर भारत के उप उच्चायुक्त जेपी सिंह को तलब किया।पाकिस्तान ने कहा कि इस कारण दो नागरिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

Jio ने लॉन्च किया मात्र 153 रूपए में नया प्लान

Xiao launches new plan launch in just Rs 153
Xiao launches new plan launch in just Rs 153

मुंबई : Reliance Jio ने अपने Rs 153 की कीमत वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किए हैं। यह प्लान सिर्फ Jio Phone यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। अब इस प्लान के तहत Jio Phone यूजर्स को रोजाना 1GB 4G डाटा मिलेगा साथ ही अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स की सुविधा भी मिलेगा। इसके अलावा यूजर JIO ऐप्स का इस्तेमाल भी कर सकता है।

पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल 2 और जवान शहीद, 19 जनवरी के बाद 11 मौत

two more jawan dies, death toll in pakistan border firing in jammu and kashmir climbs to 11
two more jawan dies, death toll in pakistan border firing in jammu and kashmir climbs to 11

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल हुए दो और जवानों की रविवार को मौत हो गई। इससे जम्मू क्षेत्र की सीमा पर चल रही लड़ाई में मरने वाले लोगों का आंकड़ा 11 पहुंच गया।

UP पुलिस में 41 हजार पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्दी Online करें आवेदन

UP bomber recruitment, up to 41 thousand posts in UP police, apply online early
UP bomber recruitment, up to 41 thousand posts in UP police, apply online early

लखनऊ : पुलिस में कॉन्स्टेबल पदों पर निकली 41 हजार 520 पदों पर भर्ती। आवेदन 22 जनवरी से लिए जाएंगे। इन पदों में से 23 हजार 520 पद सिविल पुलिस के और 18 हजार पद पीएसी कॉन्स्टेबल के हैं। महिलाएं पीएसी कॉन्स्टेबल के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगी।

योग्यता: शैक्षिक योग्यता 12वीं पास

आवेदन की दिनांक : 22 जनवरी से 22 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन के लिए 400 रुपये शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 23 फरवरी है। आवेदन के लिए एक जुलाई 2018 को पुरुष अभ्यर्थी की उम्र 18 से 22 वर्ष रखी गई है। वहीं, महिलाओं के लिए उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्गों के लिए उम्र सीमा उनके लिए तय छूट के मुताबिक होगी।

25 मिनट में दौड़ना होगा 4.8 किमी

23520 पद/ सिविल पुलिस

18000 पद/ पीएसी

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

झारखंड : ट्रक-जीप में आमने-सामने भिडंत, 8 स्टूडेंट की मौत

truck and jeep collision : 8 students died in road accident in Dumka
truck and jeep collision : 8 students died in road accident in Dumka

दुमका। झारखंड के दुमका जिले में रविवार को ट्रक और जीप में आमने-सामने हुई भिडंत में आठ स्टूडेंट की मौत हो गई। जीप में सवार 9 में से 7 का मौके पर ही दम टूट गया। जबकि एक की हॉस्पिटल में मौत हुई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। एक घायल को दुमका सदर हॉस्पिटल भेजा गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शवों को जेसीबी की मदद से बाहर निकालना पड़ा।

आखिर कौन है ये खूबसूरत लडकी जो एक एक कर दे रही सभी स्टार्स को मात, जानें

After all, this beautiful girl who is giving one by one, beat all the stars, go
After all, this beautiful girl who is giving one by one, beat all the stars, go

मुंबई : आप सभी को टीवी का फेमस शो ‘शक्तिमान’ तो याद ही होगा ? इसी शो में अभिनेता सुरेंद्र पाल ने खलनायक तमराज किलविश का रोल निभाया था। यह रोल इतना प्रभावशाली था कि अब भी कई लोग उस कैरेक्टर का पॉपुलर डायलॉग ‘अंधेरा कायम रहे…’ याद करते है। सुरेंद्र पाल ने कई टीवी सीरियल्स के अलावा फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। और उनकी बेटी हैं ऋचा पनई, जो एक्ट्रेस और एयर होस्टेस हैं। और वह बेहद खूबसूरत है

जी हां, ऋचा पनई नवाबों के शहर लखनऊ से हैं। उनका जन्म 24 फरवरी को हुआ। और उन्होंने अपनी सारी पढ़ाई लखनऊ से ही की है.

ऋचा ने 12वीं पास करने के बाद ही मिस लखनऊ का टाइटल जीता। इसी के बाद उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाने की सोची।

https://www.instagram.com/p/BbjYf5enHa7/?taken-by=richapanai

VIDEO: पति के आदमियों से शारीरिक संबंध पत्नी ने की खुदकुशी

दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के बाद ऋचा ने एक एयर होस्टेस के तौर पर किंगफिशर एयरलाइंस में काम किया।

https://www.instagram.com/p/Bd6ub4UnT9o/?taken-by=richapanai

फिल्मों में आने से पहले ऋचा ने एड फिल्म्‍स से भी काम किया। इसके बाद ऋचा की सबसे पहली फिल्म 2011 में Vaadamalli नाम की मलयालम फिल्म की.

ऋचा ने मलयालम फिल्मों के बाद कन्नड़ फिल्मों में काम करना शुरू किया। उन्होंने साल 2015 में Buguri कन्नड़ फिल्म की।

BJP की महिला लीडर का VIDEO वायरल

https://www.instagram.com/p/BZc52k0ntcE/?taken-by=richapanai

मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सिनेमा के अलावा ऋचा ने तेलुगू सिनेमा भी अपना हाथ आजमाया। वह 6 तेलुगू भाषी फिल्म में काम कर चुकी हैं। बीते साल रिलीज हुई Rakshaka Bhatudu में भी वह नजर आई थीं।

https://www.instagram.com/p/BaoimulHXEK/?taken-by=richapanai

VIDEO: 5 टॉप वाटर प्रूफ स्मार्टफोन अपकमिंग 2017

ऋचा पनई सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं। वह अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों को देखकर यह जरूर पता चल जाता है कि वह एक बहुत खूबसूरत मॉडल हैं। इस्टां पर उनके 1 लाख 31 हजार चाहने वाले हैं। और अब उससे भी अधिक हो गए है.

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

शहनाज हुसैन ग्रुप ने लॉन्च किया हर्बल डिओडरन्ट

0
Shahnaz Husain Group Launches Herbal Deodorant in indian market

नई दिल्ली। आयुर्वेद उत्पादों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराने वाली शहनाज हुसैन ग्रुप ने जंगली जड़ी बूटियों तथा प्राकृतिक फूलों के सत से बनाया गया डियोडरेन्ट भारतीय बाजार में उतारा है।