Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7112 -
होम ब्लॉग पेज 7112

शहनाज हुसैन ग्रुप ने लॉन्च किया हर्बल डिओडरन्ट

0
Shahnaz Hussain Group Launches Herbal Deodorant
Shahnaz Hussain Group Launches Herbal Deodorant

नई दिल्ली : आयुर्वेद उत्पादों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराने वाली शहनाज हुसैन ग्रुप ने जंगली जड़ी बूटियों तथा प्राकृतिक फूलों के सत से बनाया गया डियोडरेन्ट भारतीय बाजार में उतारा है।

प्राकृतिक फूलों तथा जंगली जड़ी बूटियों से तैयार किए गए डियोडरेन्ट को नारियल तेल तथा जैतून के तेल के सम्मिश्रण से 4 विभिन्न सुगन्धों में पुरुषों तथा महिलाओं के लिए विशिष्ट रूप से तैयार किया गया है।

कम्पनी की सी.एम.डी. शहनाज हुसैन ने बताया कि अन्य भारतीय डियोडरेन्ट के मुकाबले इस डियो में किसी प्रकार के कोई रासायनिक या अन्य गैस के तत्व विद्यमान नहीं हैं तथा यह पूरी तरह प्राकृतिक उत्पादों से बनाया गया है।

शहनाज हुसैन ने बताया कि प्रीमियम श्रेणी में पुरुषों के लिए 130 मिलीलीटर प्रीमियम ब्लैक डीओ 269 रुपये में तथा महिलाओं के लिए 130 मिलीलीटर बैगनी डियो मात्र 269 रुपये में उपलब्ध है जबकि पुरुषों तथा महिलाओं के लिए रेगुलर 120 मिलीलीटर डिओडरेन्ट की कीमत 189 रुपये रखी गई है।

VIDEO: COMPETITION EXAM की तैयारी कर रहे छात्र इसे जरूर देखे

शहनाज हुसैन ने बताया कि यह उत्पाद देशभर में 50000 रिटेल रिटेल शॉप पर उपलब्ध करवाया गया है तथा कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट तथा प्रतिष्ठित ई-कामर्स कम्पनियों फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्नैपडील पर भी उपलब्ध है ताकि ग्राहकों को खरीदारी में सुविधा मिल सके।

VIDEO: 5 टॉप सैमसंग स्मार्टफोन अपकमिंग 2017-18

उन्होंने बताया कि हर्बल डियोडरेन्ट बाजार में जारी करने वाली शहनाज हुसैन ग्रुप दुनिया की पहली आयुर्वेदिक कम्पनी है। उन्होंने कहा कि कम्पनी ने 2017-18 में 10 करोड़ रुपये के डियोडरेन्ट उत्पादों की बिक्री का लक्ष्य रखा है। जबकि आगामी 5 वर्षो में लगभग 50 करोड़ रुपये डियोडरेन्ट व्यापार का लक्ष्य तय किया गया है। इस उत्पाद को कम्पनी की अनुसंधान तथा विकास विभाग के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है तथा बाजार में उतारने से पहले इसकी पुरुष, महिलाओं तथा बच्चों पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

हिमाचल की पहाड़ियों में इस सप्ताह बर्फबारी, बारिश की संभावना

Himachal hills may get snow, rain this week
Himachal hills may get snow, rain this week

शिमला। अगर आप हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो कुछ दिन और इंतजार कर लीजिए क्योंकि मौसम विभाग ने रविवार को अपने पूर्वानुमान में लंबे अर्से बाद 23 जनवरी को बर्फबारी होने की संभावना जताई है। वर्तमान में शुष्क मौसम के कारण राज्य में तापमान में थोड़ी वृद्धि देखने को मिल रही है।

आस्ट्रेलियन ओपन : तीसरे दौर में हारकर बाहर हुए पेस-राजा

0
Australian Open: Paes-King out in the third round
Australian Open: Paes-King out in the third round

मेलबर्न : भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार पूरव राजा साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए हैं।

पुरुष युगल वर्ग में रविवार को खेले गए मैच में पेस-राजा की जोड़ी को कोलंबिया के रॉबर्ट फराह और जुआन सेबेस्टियन कबाल की जोड़ी ने मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।

पुरुष युगल वर्ग के तीसरे दौर में फराह और सेबेस्टियन ने पेस-रजा को एक घंटे और नौ मिनट तक चले मैट में सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से मात देकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है।

पेस और रजा ने शनिवार को उलटफेर करते हुए दूसरे दौर में ब्रिटेन के जेमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस की जोड़ी को मात दी थी।

VIDEO: प्रियंका चोपड़ा कार में हॉट SCENE करते हुए

इस भारतीय जोड़ी ने मरे और सोआरेस की जोड़ी को दो घंटे और 54 मिनट तक चले मैच में 7-6 (7-3), 5-7, 7-6 (8-6) से मात दी थी।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

दिल्ली अग्निकांड : फैक्ट्री मालिक अरेस्ट, 17 में से 11 शवों की पहचान

Bawana warehouse fire : 17 killed, factory owner manoj jain arrested by delhi police
Bawana warehouse fire : 17 killed, factory owner manoj jain arrested by delhi police

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बवाना में स्थित उस फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें शनिवार को लगी आग में 17 लोग मारे गए थे। इन 17 लोगों में से 11 के शवों की पहचान कर ली गई है। पुलिस उपायुक्त रजनीश गुप्ता ने कहा कि बवाना इलाके की आग में मारे गए लोगों में से 11 के शवों की पहचान कर ली गई है, इनमें नौ महिलाएं व दो पुरुष हैं।

बवाना आग हादसा : बीजेपी और कांग्रेस में बयानों की जंग शुरू

Bawana fire accident: police arrest godown owner
Bawana fire accident: police arrest godown owner

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के बवाना औद्योगिक इलाके में शनिवार देर शाम अवैध पटाखा गोदाम में आग लगने से 17 लोगों की मौत के बाद अब इस पर राजनीति गरमाने लगी है। आग हादसे को लेकर नॉर्थ एमसीडी की मेयर प्रीति अग्रवाल ने अपने आसपास खड़े नेताओं से कुछ जो कुछ कहा उसका वीडियो वायरल हो गया।

इस वीडियो में वे कहते सुनाई दे रही हैं कि फैक्ट्री की लाइसेंसिंग हमारे पास है इसलिए हम कुछ नहीं बोल सकते। इधर, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने आरोप लागाया है कि अवैध फैक्ट्रियां सिस्टम की मिलीभगत से चल रही थीं और वह नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे थे।

दीगर बात है कि जिस ‌इलाके में आग लगी है उस क्षेत्र की नगर निगम पर बीजेपी का शासन है। इसी कारण आप और बीजेपी के बीच खींचतान का दौर शुरू हो गया है। आप के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि यह दिल्ली सरकार का औधोगिक क्षेत्र है और यहां की फैक्ट्रियां उन्हीं के अधिकार क्षेत्र में आती हैं। ऐसे में यहां जो भी काम हो रहा है उसकी जवाबदेही भी दिल्ली सरकार की ही बनती है।

VIDEO: कातिल ने मारने से पहले बनाया माँ-बेटी का आखिरी वीडियो

उधर, इस मामले में अपने बचाव में उत्तरी दिल्ली की मेयर प्रीती अग्रवाल ने कहा कि यह औद्योगिक क्षेत्र डीएसआईडीसी के अंतर्गत है और भूमि आवंटन दिल्ली सरकार द्वारा किया गया है। उन्हें देखा जाना चाहिए कि वहां क्या काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक नकली वीडियो को वायरल कर पब्लिक को गुमराह किया जा रहा है। यह सही नहीं है, मैं इसकी निंदा करती हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि अरविंद केजरीवाल को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

VIDEO: दिल्ली में है ऐसी जगह जहां महिलाएं लगाती है आदमियों की बोली

प्रीती अग्रवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर मेरा एक वीडियो का वायरल हो रहा है जिसपर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रीट्वीट किया है। मैं केवल अपने सहकर्मियों से इस जगह के बारे में कुछ पूछताछ कर रही थी। मैंने कहा था कि इस समय इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में हमें कुछ बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।

VIDEO: 10 ऐसे बॉलीवुड एक्टर जो कभी थे बैकग्रॉउंड आर्टिस्ट

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

कैलिफोर्निया में हेलीकॉप्टर दुर्घटना, सेना के 2 पायलटों की मौत

2 pilots killed in helicopter crash as US military records 1st fatalities of 2018

लॉस एंजेलिस। कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में नियमित अभ्यास के दौरान एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से अमेरिी सेना के दो पायलटों की मौत हो गई।

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों ने मनाया अपना 46वां स्थापना दिवस, मोदी ने दी बधाई

PM Modi congratulates manipur, tripura, meghalaya Foundation Day

अगरतला/शिलांग/इंफाल। पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय ने रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों और समारोह के साथ अपना 46वां स्थापना दिवस मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर तीनों राज्यों के लोगों को बधाई दी और कहा कि उन्हें आशा है कि वे चौतरफा विकास में नई ऊचाईंयों को छूना जारी रखेंगे।

अमरीका में ट्रंप प्रशासन की पहली वर्षगांठ पर महिला मार्च

Women's March in US on first anniversary of Trump administration
Women’s March in US on first anniversary of Trump administration

न्यूयॉर्क। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यभार संभालने के विरोध में आयोजित मार्च में लाखों महिलाएं शामिल हुई थीं। इसके ठीक एक वर्ष बाद ट्रंप और उनके प्रशासन की नीतियों के खिलाफ समूचे अमरीका के शहरों में प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए।

हॉकी : 4-नेशन्स इन्विटेशनल के पहले चरण के फाइनल में हारा भारत

0

टौरंगा। भारत की पुरुष हॉकी टीम को रविवार को 4-नेशन्स इन्विटेशनल टूर्नामेंट के पहले चरण के फाइनल में बेल्जियम से हार का सामना करना पड़ा। ब्लेक पार्क में खेले गए इस फाइनल और रोमांचक मैच में भारत को बेल्जियम को 2-1 से मात दी।

‘ऑनर’ स्मार्टफोन के किन-किन मॉडलों पर भारी छूट?

Honor Mobile Online at Discounted Prices and Offers in India

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनियों की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न उत्पादों पर भारी छूट दी जा रही है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों से लेकर कपड़े, जूते, एक्सेसरीज और किराना उत्पाद तक शामिल हैं। लेकिन सबसे ज्यादा छूट स्मार्टफोनों पर मिल रही है।