Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7113 -
होम ब्लॉग पेज 7113

भंसाली ने करणी सेना को ‘पद्मावत’ देखने के लिए किया आमंत्रित

Sanjay Leela Bhansali invites Karni Sena to watch Padmaavat?
Sanjay Leela Bhansali invites Karni Sena to watch Padmaavat?

जयपुर। फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने श्री राजपूत करणी सेना और अन्य राजपूत संगठनों को फिल्म ‘पद्मावत’ देखने के लिए आमंत्रित किया है।

पैडमैन अब अय्यारी और ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ से भिड़ेगी

Box office : Padman to clash with Ayyarie and Sonu ki tittu ki sweety
Box office : Padman to clash with Ayyarie and Sonu ki tittu ki sweety

मुम्बई। अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ 9 फरवरी को ‘अय्यारी’ और ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ से भिड़ेगी। लम्बे संघर्ष के बाद 25 जनवरी को रिलीज हो रही ‘पद्मावत’ फिल्म को किसी टकराव से दूर रखने के लिए फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के आग्रह पर अक्षय कुमार ने इसी दिन रिलीज होने जा रही अपनी फिल्म ‘पैडमैन’ को 9 फरवरी को रिलीज करने का फैसला किया है।

22 जनवरी 2018 : बंसत पंचमी और ऋतुराज बसंत

सबगुरु न्यूज। माघ मास की शुक्ल पंचमी का ऋतुराज बसंत के आगमन का दिन है। बंसत पंचमी के आगमन के साथ ही प्रकृति इस धरा पर सौंदर्य बिखरने लगती है और सर्वत्र प्रसन्नता मादकता व प्रेम का आगमन शुरू हो जाता है। बंसत ऋतु को आनंद ही नहीं वरन् ज्ञान, बुद्धि व स्मरण शक्ति तथा मेघा शक्ति का भी प्रतीक माना जाता है।

एक ऐसा गांव जहां महिला को बुलाना है तो बजानी पड़ेगी सीटी

0
A village where a woman needs to call, whistle will play
A village where a woman needs to call, whistle will play
अक्सर लड़कियां सीटी की आवाज सुनकर चौंक जाती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बता रहे है जहां लड़को द्वारा सीटी मारने पर ही लड़किया सुनती है और ऐसे ही जवाब भी देती है। जहां दुनियाभर में अलग-अलग भाषाओ में बात की जाती है वही इस देश में सीटी की भाषा में बात की जाती है। इस भाषा को ‘बर्ड लैंग्वेज’ कहा जाता है। उत्तरी तुर्की में काले सागर के पास ही ‘कुसको’ नामक लोगो की ये खास भाषा है। यहाँ सभी गांव वालो ने एक दूसरे के नाम अलग-अलग सीटी के नाम पर रखे है। जब भी किसी को बुलाना होता है तो यहाँ अलग-अलग सीटी बजाकर किसी व्यक्ति को बुलाया जाता है। यहाँ आपस में बातचीत करने के लिए भी सांकेतिक सीटी की भाषा का ही उपयोग किया जाता है।

अरुण जेटली ने अधिकारियों को बजट पूर्व हलवा परोसा

Arun Jaitley offers pre-Budget 'halwa' to Finance Ministry officials
Arun Jaitley offers pre-Budget ‘halwa’ to Finance Ministry officials

नई दिल्ली। किसी शुभ कार्य की शुरुआत मिष्ठान्न से करने की भारतीय परंपरा को निभाते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने हर वर्ष की भांति इस साल भी शनिवार को वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को ‘हलवा’ बांटकर आगामी बजट 2018-19 के प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू की।

करें सैर दो महासागरों के संगम पॉइंट की

0
Tours of the confluence of two oceans
Tours of the confluence of two oceans

लोगों को घूमने के लिए अकसर ऐसी जगहें पंसद होती हैं जहाँ  खूबसूरत पहाड़, झीलें, हरियाली और समुद्र हो| इन जगहों पर आपको नेचर के खूबसूरत नज़ारे नज़दीक से देखने को मिलते हैं| और यही कारण है की हर कोई ऐसी जगहों पर जाना चाहते हैं| पर आज हम आपको दो ऐसे महासागरों के बारे में बताने जा रहे है जो दूर से बहते हुए आकर एक साथ मिलते है पर फिर भी  इनका पानी आपस में नहीं मिलता है| हम बात कर रहे हैं  हिंद महासागर और प्रशांत महासागर की| ये  दोनों ही  महासागर ऐसे हैं जिनकी सीमा एक साथ नहीं मिलती है| और मिलने के बाद भी इनका पानी अलग-अलग ही दिखाई देता है| एक महासागर का पानी हल्का नीला और दूसरे महासागर का पानी  गहरा नीला है| जब ये दोनों महासागर आपस में मिलते है तो इनके बीच में  झाग की एक दिवार सी बन जाती है| जो दूर खड़े लोगों को जब ये महासागर मिलते हैं तो  दो रंगों का पानी और झाग की दीवार किसी अजूबे से कम नहीं लगती|

जानिए दुनिया के इन अजीबोगरीब शहरों के राज

नेचर के नजारों से भरपूर है दुनिया की सबसे बड़ी वियतनाम की ये गुफा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

 

 

ऑनर स्मार्टफोन्स : 4,000 से 16000 रुपए तक की भारी छूट

0
great indian sale : Amazon, Flipkart offer discounts on Honor smartphones
great indian sale : Amazon, Flipkart offer discounts on Honor smartphones

नई दिल्ली। चीन की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी हुआवेई के ई-ब्रांड ऑनर ने गणतंत्र दिवस पर सेल की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी के ई-कॉमर्स भागीदार -अमेजन और फ्लिपकार्ट पर ऑनर स्मार्टफोन्स पर कई आर्कषक डील उपलब्ध हैं, जिनमें भारी छूट, नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर्स प्रमुख हैं। कुछ मॉडलों पर 4 हजार से 16000 तक की छूट दी जा रही है।

जानें उदासी भगाने के राज

0
Learn the Secrets of Slander

Learn the Secrets of Slander

आशा जहां जीवन में ऑक्सीजन की तरह है, उदासी जानलेवा और दमघोटू लेकिन लोग हैं कि उदासी ही ओढ़े रहना चाहते हैं। जरा सी कोई समस्या हुई नहीं कि खुशियों के परिंदे हवा में उड़ जाते हैं। ऐसा क्यों होता है?  कितना सुंदर कितना अद्भुत है यह संसार और मनुष्य जीवन एक करिश्मा ही तो है। खुशियां हमारे चारों ओर बिखरी हैं। बस समेटने की कला आनी चाहिए।

अकेला व्यक्ति पागलपन की कगार पर पहुंच सकता है, इसलिए सामाजिक बनें। किसी संस्था से जुड़ जाएं जहां आपको विभिन्न प्रकृति के लोग मिलेंगे। आपके पास करने को जब सोशल वर्क होगा तो यह आपका सेल्फ कॉनफिडेंस बढ़ाएगा और आपको संतुष्टि प्रदान करेगा। किसी भी भीड़ भरे स्थान पर जा सकते हैं। किसी मंदिर, गुरूद्वारे या कहीं भीड़ भरे पार्क में बैंच पर आसन जमा लें।

FASHION: दिखना है स्टाइलिश तो चूज करें ये ट्रेंडिंग एंकलेट्स

 लेखन ध्यान की तरह मस्तिष्क को स्थिरता प्रदान करता है। तनाव कम करता है। जिंदगी सतत संघर्ष है।  रिश्तों में मिठास कम, कड़वाहटें ज्यादा हैं मगर रिश्ते जिंदगी में अहम हैं। यही रिश्ते अक्सर तनाव का कारण बन जाते हैं। आप किसी से अच्छा व्यवहार करती हैं लेकिन फिर भी वो जाने किन कुंठाओं, गलतफहमियों या ईर्ष्या के कारण बेवजह आपको आहत करने पर तुला रहे तो आपकी नाराजगी जायज है लेकिन आप जानते हैं कि नाराजगी प्रगट करने से बात और बिगड़ जाएगी। ऐसे में आप अपनी सारी कड़वाहट, शिकायतें, मलाल किसी कागज पर लिख डालें और पढ़कर तुरंत उसे नष्ट कर दें।

FASHION TRICKS : आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में मिलेगी काफी मदद

कई बार हम लोगों को शिकायत करते सुनते हैं कि लोग उनके सीधेपन का फायदा उठाते हैं। अक्सर होता यह है कि कई लोगों को दूसरों को नीचा दिखाने में बहुत आनंद आता है या बेवजह आलोचना करना भी कइयों का शगल होता है। अब ऐसे में कुछ निरीह प्राणी सफाई देते-देते थक जाते हैं। कंपलेन और एक्सप्लेन का यह गेम एक्सप्लेन करने वाले पर कुछ ज्यादा भारी पडऩे लग जाता है। उसका हौसला इसलिए बुलंद था कि आप सुरक्षात्मक रवैय्या अपना रहे थे यानी कि वो आपके सीधेपन का फायदा उठा रहा था। आप भी जरा टेढ़े होकर देखें। सामने वाला लाइन पर आ जाएगा। अब आप के मन में भी न कोई दंश पलेगा, न कोई टीस आपको तकलीफ देगी।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

 

पेनकिलर के ओवरडॉज ने ली संगीतकार टॉम पैटी की जान

Tom Petty died from an accidental drug overdose involving painkiller
Tom Petty died from an accidental drug overdose involving painkiller

लॉस एंजिलस। संगीतकार टॉम पैटी की अधिक मात्रा में दर्द निवारक दवाइयां लेने के कारण मौत हो गई। बीबीसी ने पैटी के परिवार द्वारा जारी बयान के हवाले से कहा है कि पैटी कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे, खासकर उनके शरीर में कमर से नीचे वाला भाग टूट गया था।

भावनाओं का भी हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है प्रभाव

0
Emotions also affect our health

Emotions also affect our health

आशावादी इंसान दुख सुख, खुशी-गमी के दायरों में रहते हुए अपने आप को स्वस्थ रखते हैं। जीवन का भरपूर आनन्द उठाने के लिए कुछ समस्याओं का सामना तो करना ही पड़ता है। निराशावादी इसे अलग तरीके से सोचते हैं। थोड़े से दु:ख गम आने पर वे महसूस करते हैं कि सारे दु:ख और गम मेरे लिए ही हैं। इस प्रकार के व्यक्ति अप्रसन्न और खिन्न रहने पर अक्सर बीमार पड़ जाते हैं।

अच्छी भावनाओं के होते मन प्रफुल्लित रहता है, बुरी भावनाओं के होते हुए मन उदास रहता है। अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए भावनाओं पर नियत्रंण रखें। दूसरों से नाराज होना, उन पर गुस्सा करना, ईर्ष्या करना, दूसरों की गलतियां चुनते रहना, मन की बात मन में रखकर कुढ़ते रहना, दूसरों की निंदा करना, बुराई करना और अपनी आलोचना सुनकर तिलमिलाना, ये सब बातें हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालती हैं।

जानिए रेड वाइन से होने वाले के फायदों के बारे में

कभी कभी किसी बात पर क्रोध आए तो घर से बाहर टहलने चले जाना चाहिए या फिर अपने को किसी काम में व्यस्त कर लें। थोड़े समय बाद क्रोध दूर हो जायेगा। कभी परिवार में या मित्रों से किसी बात पर मन-मुटाव या गलतफहमी हो जाये तो खुलकर बात करने से मन हल्का हो जाता है।

कैंसर जैसे रोग के लिए मक्खन है बहुत लाभकारी

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो