Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7114 -
होम ब्लॉग पेज 7114

अमरीकी सरकार ठप, भारतीय निर्यात को झटका : ईईपीसी

US government shutdown to hit Indian exports : EEPC
US government shutdown to hit Indian exports : EEPC

कोलकाता। भारतीय अभियांत्रिकी निर्यात संवर्धन परिषद ने शनिवार को कहा कि अमरीका की संघीय सरकार के ठप हो जाने से देश का निर्यात प्रभावित होगा, क्योंकि अमरीका सबसे ज्यादा निर्यात किए जाने वाले देशों में से एक है। सीनेट के डेमोक्रेट सांसदों द्वारा संघीय सरकार के एक अल्पकालिक व्यय उपाय पर रोक लगाने के बाद अमरीकी सरकार ने चार सालों बाद पहली बार शनिवार को बंदी की घोषणा की।

भारत ने दृष्टिबाधित विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराया

0
blind cricket world cup : India beat Pakistan by two wickets in thrilling final to retain title

शारजाह। भारत ने शनिवार को यहां खेले गए दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान को दो विकेट से हराते हुए अपने खिताब की सफलतापूर्वक रक्षा की है। शारजाह स्टेडियम में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में आठ विकेट पर 307 रनों का स्कोर खड़ा किया।

गाजर, दूध, केसर से तैयार गाजर का हलवा है सर्दियों का खास डेजर्ट

0
Carrot, milk, saffron prepared carrot pudding is the special dessert of winter
Carrot, milk, saffron prepared carrot pudding is the special dessert of winter

गाजर, दूध, केसर और सूखे मेवों से तैयार गाजर का हलवा इस मौसम का एक खास डेजर्ट है। इसे बनाना भी बहुत आसान है। अगर आपके घर में मेहमान आने वाले हैं तो आप उन्हें यह डेजर्ट सर्व कर सकती हैं।

सामग्री :

– 250 ग्राम कंडेंस्ड मिल्क
– 25 ग्राम काजू
– 2 कप दूध
– 5 धागे केसर के
– एक किलोग्राम कसा हुआ गाजर
– 20 ग्राम किशमिश
– दो चम्मच घी

बनाने की विधि:

एक छोटी सी कटोरी में दूध ले लें और इसमें केसर मिलाकर रख दें। अब गाजर और दूध को मिलाकर कढ़ाई में चढ़ा दें। आंच धीमी रखें और उबाल आने दें। जब दूध में उबाल आने लगे तो केसर वाला दूध इसमें मिला दें। इसे तब तक उबालें जब तक पूरा दूध सूख न जाए। जब दूध सूख जाए तो इसमें कंडेंस्ड मिल्क मिलाएं और लगातार हिलाते रहें। इसे पूरी तरह से सूख जाने दें। अब इसमें घी मिलाएं और अगले 10 मिनट और पकाएं। काजू और किशमिश से सजाकर गर्मागर्म सर्व करें।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

मध्यप्रदेश : 19 नगरीय निकायों में भाजपा व कांग्रेस ने जीतीं 9-9 सीटें

madhya pradesh local body election results 2018
madhya pradesh local body election results 2018

भोपाल। मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकाय चुनावों के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए। यह चुनाव सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर वाला रहा। 19 नगरीय निकायों में अध्यक्ष पद पर 9 भाजपा और 9 कांग्रेस के प्रत्याशी जीते। वहीं एक स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी।

संता-बंता जोक्स

0
Santa banta jokes
Santa banta jokes

एक युवती दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंची।
डॉक्टर ने पूछा- आपको कहां दर्द है ?
युवती ने कहा- सब जगह दर्द है। प्लीज मेरी मदद कीजिये।
डॉक्टर ने पूछा- सब जगहXhellip;। क्या मतलब ? जरा साफ साफ बताइये।
युवती ने अपनी तर्जनी से घुटने को छुआ और चिल्लाई- ओह, यहां दर्द है।
फिर उसने उंगली से ही अपने गाल को छुआ और बताया- आउच, यहां भी दर्द है।
फिर उसने अपने कान को छुआ और चीखी- यहां भी दुखता है। प्लीज मेरा इलाज कीजिये।
डॉक्टर ने कुछ देर तक ध्यानपूर्वक उसका परीक्षण किया, फिर कहा- आपकी उंगली टूट गई है !!!

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

साली तो आधी घर वाली होती है

0
The bride is half-house
The bride is half-house

औरतें इतनी चालाक होती जा रही हैं

कल मैंने अपनी साली से
मजाक में कहा –

“साली तो आधी घर वाली होती है”

अब कमीनी आधी सैलरी मांग रही है 🙂 😉

हये राम कुड़ियों का है जमाना….

————–

UP वालों ने तो

मोदी जी से बंदूक मांगी थी

उन्होंने तो…

तोप थमा दी

हर हर मोदी…हर हर योगी…

 आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

दिल्ली में प्लास्टिक गोदाम में आग, 17 जिंदा खाक

Fire at plastic factory in outer Delhi's Bawana industrial area, 17 dead
Fire at plastic factory in outer Delhi’s Bawana industrial area, 17 dead

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के बवाना क्षेत्र में एक प्लास्टिक गोदाम में शनिवार को आग लगने से 17 लोग की मौत हो गई। इसमें 10 महिला समेत 17 की मौत हो गई, जबकि जान बचाने पहली मंजिल से कूदी एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

पार्टी कार्यकर्ता चुनाव प्रचार से ज्यादा नेताओं संग ‘सेल्फी’ में बिजी

अजमेर संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं को इन दिनों सेल्फी बुखार ने घेरा हुआ है। चुनाव प्रचार के साथ साथ वे खुद के प्रचार का मौका नहीं गंवा रहे। गली गली घूम रहे दोनों पाटियों के आला के बडे नेताओं के साथ छुटभैय्ये कार्यकर्ता सेल्फी लेने से नहीं चूक रहे। नेताजी भी मजबूर है, मना भी नहीं कर सकते।

धनु राशि RASHIFAL रविवार 21 JANUARY 2018 का दिन किसी अनुभवी व्यक्ति से लाभ उठाएं लेकिन उस पर धन खर्च होगा

धनु राशि RASHIFAL रविवार 21 JANUARY 2018 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़े आज का भविष्यफल।

धनु राशि :-आज का दिन आपके लिए श्रेष्ठतम रह सकता है। राजनैतिक गतिविधियां बढ़ेंगी। किसी अनुभवी व्यक्ति से लाभ उठाएं लेकिन उस पर धन खर्च होगा। जीवन की दिशा नया मोड़ लेगी।

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

मकर राशि RASHIFAL रविवार 21 JANUARY 2018 का दिन अधिक मेहनत करेंगे और अपने व्यवहार में सुधार करेंगे तो फायदे में रहेंगे

मकर राशि RASHIFAL रविवार 21 JANUARY 2018 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़े आज का भविष्यफल।

मकर राशि :-आज का दिन आपके लिए साधारण रह सकता है। छोटे-मोटे झगड़े दिन के पहले हिस्से में सिर उठाएंगे लेकिन आपकी सूझबूझ से जल्द ही नष्ट हो जाएंगे। अधिक मेहनत करेंगे और अपने व्यवहार में सुधार करेंगे तो फायदे में रहेंगे।

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो