Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7120 -
होम ब्लॉग पेज 7120

अनुपम खेर एसएजी अवॉर्ड कार्यक्रम में शामिल होंगे

0
Anupam Kher will join SAG award program

Anupam Kher will join SAG award program

मुंबई| दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर लॉस एंजेलिस में होने वाले 24वें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड (एसएजी) अवॉर्ड्स में शामिल होने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा, वह अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘द बिग सिक’ की टीम से मुलाकात को लेकर भी उत्साहित हैं। ‘द बिग सिक’ को दो श्रेणियों के तहत नामित किया गया है। यह समारोह रविवार को आयोजित होगा।
फिल्म में अनुपम एक पाकिस्तानी पिता की भूमिका में हैं।अनुपम ने ट्वीट किया, एक रोमांचक फिल्म (512वीं) की शूटिंग के लिए लॉस एंजेलिस की यात्रा पर और यकीकन साथ ही एसएजी पुरस्कारों के लिए भी। ‘द बिग सिक’ की अद्भुत टीम से दोबारा मिलने के लिए उत्साहित हूं।

माइकल शोवाल्टर द्वारा निर्देशित ‘द बिग सिक’ हास्य अभिनेता कुमैल नानजियानी के वास्तविक जीवन पर आधारित है।फिल्म में अनुपम के अलावा, जो काजन, हॉली हंटर, रे रोमानो और अदील अख्तर जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।इसके अलावा, बॉलीवुड में अनुपम ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’, ‘अय्यारी’ और ‘होटल मुंबई’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

पाकिस्तानी गोलीबारी में 2 दिनों में 9 मरे, 40 घायल

Pakistani martyrs in the firing on the Line of Control
Pakistani martyrs in the firing on the Line of Control

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में गत दो दिनों से पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर की गई गोलीबारी व गोलाबारी में नौ लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सीबीआई पर अंगुली उठाने वाले तेजस्वी जनता से माफी मांगें : जदयू

Seeks apology from the stunning people who take finger on the CBI: JDU
Seeks apology from the stunning people who take finger on the CBI: JDU

पटना| केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन हत्या मामले में बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव को आरोपमुक्त करने के बाद जनता दल (युनाइटेड) ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उन नेताओं से देश की जनता से माफी मांगने को कहा कि जिन्होंने सीबीआई पर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर काम करने का आरोप लगाया था।

जद (यू) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने शनिवार को कहा, देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई पर अंगुली उठाने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित राजद के उन सभी नेताओं को अब राज्य और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने राजद के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें यह जानना चाहिए कि देश संविधान के अनुसार चलता है जिसमें कई संवैधानिक पद और कई एजेंसियां काम करती हैं, ऐसे में ऐसी संस्थाओं पर अंगुली उठाना कभी भी लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।

नीरज ने कहा, सीबीआई ने सीवान में दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन हत्या मामले में पूर्व मंत्री तेजप्रताप को आरोप मुक्त कर दिया है। ऐसे में तेजस्वी सहित उन राजद नेताओं को अब सीबीआई को धन्यवाद देना चाहिए और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए, कि उन्होंने गलती से सीबीआई पर अंगुली उठाई थी।

देश की वर्तमान शासन व्यवस्था में सीबीआई द्वारा पूर्वाग्रह से काम नहीं करने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआई कानून सम्मत कार्रवाई करती है, ऐसे में राजद नेताओं को अपने स्वार्थ के लिए संवैधानिक संस्थाओं और जांच एजेंसियों की निंदा नहीं करनी चाहिए।

राजद नेताओं पर तंज कसते हुए जद (यू) नेता ने कहा कि राजद के नेताओं को अब यह भान (एहसास) हो गया होगा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद सही में देश के सबसे बड़े घोटाले ‘चारा घोटाले’ में शामिल थे और तभी उन्हें इस घोटाले के दो मामलों में सजा हुई है।

उन्होंने कहा कि लालू और उनके पुत्र तेजस्वी की नियति ही बेनामी संपत्ति अर्जित करने की रही है। यही कारण है कि उन्हें जांच एजेंसियों और अदालतों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। उन्होंने सलाह देते हुए कहा, “धर्मनिरपेक्षता का लबादा ओढ़कर बेनामी संपत्ति बनाने का जमाना चल गया। अब समय ‘करनी का फल भोगने’ का आ गया है, इसलिए दूसरों पर अंगुली उठाने से पहले खुद आत्मचिंतन कीजिए।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

20 जुलाई को रिलीज होगी जाहन्वी कपूर की ‘धड़क’

0
Jahnavi Kapoor's 'beats' will be released on July 20
Jahnavi Kapoor’s ‘beats’ will be released on July 20

मुंबई| शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाहन्वी कपूर के अभिनय से सजी फिल्म निर्माता करण जौहर की ‘धड़क’ 20 जुलाई को रिलीज होगी। ‘धड़क’ मराठी फिल्म ‘सैराट’ का रूपांतरण है। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले होगा। उन्होंने ट्विटर पर शानिवार को फिल्म रिलीज की घोषणा की।उन्होंने ट्वीट किया, ‘धड़क’ की रिलीज को छह महीने, 20 जुलाई, 2018 को रिलीज होगी। शशांक खैतान द्वारा निर्देशित फिल्म में पेश हैं जाहन्वी और ईशान। धर्मा मूवीज, जी स्टूडियोज, अपूर्वा मेहता।

‘धड़क’ जाहन्वी की पहली फिल्म है, जबकि ईशान ईरानी फिल्म निर्माता माजिद माजिदी की भारत की पृष्ठभूमि में निर्मित ‘बियोन्ड द क्लाउड्स’ के साथ अभिनय की शुरुआत कर रहे हैं।मूल फिल्म ‘सैराट’ में रिंकू राजगुरू और आकाश ठोसार थे। यह नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित और निर्मित थी।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

महाराष्ट्र में ऑनर किलिंग मामले में 6 को मृत्युदंड

0
Honor killings in Maharashtra kill 6

Honor killings in Maharashtra kill 6

नासिक (महाराष्ट्र)| महाराष्ट्र के अहमदनगर में 2013 में तीन दलित युवकों के ऑनर किलिंग मामले में स्थानीय अदालत ने सभी छह दोषियों को मृत्युदंड की सजा सुनाई है। नासिक जिला सत्र अदालत ने सोमवार को बहुप्रतीक्षित फैसले में छह को दोषी माना था जबकि एक को बरी कर दिया था। विशेष सरकारी अभियोजक उज्‍जवल निकम ने कहा कि प्रत्येक दोषी को 20,000 रुपये का जुर्माना भरने और सरकार को पीड़ितों के परिवारों को यह मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, मुआवजे की कुछ राशि पहले ही पीड़ित परिवार को दी जा चुकी है।

इस मामले में जिन लोगों को मृत्युदंड की सजा सुनाई गई है। उनमें पोपट वी.दरांडाले, गणेश पी.दरांडाले, प्रकाश वी.दरांडाले, रमेश वी.दरांडाले, अशोक नवागिरे और संदीप कुरहे हैं।

सचिन घारू सहित दलित युवकों को पोपट वी.दरांडाले ने सोनई गांव में मौत के घाट उतार दिया था। सचिन, पोपट वी.दरांडाले की बेटी से प्यार करता था। अन्य दोषियों में लड़की का भाई गणेश और परिवार के अन्य लोग और दोस्त शामिल थे। मामले में एक सहओरापी अशोक आर.फाल्के को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

घर पर बनाएं गाजर का मुरब्बा

0
Make at home carrot marmalade

Make at home carrot marmalade

सर्दी के मौसम में काफी मात्रा में गाजर आती हैं आप गाजर की सब्जी और हलवा बनाने के साथ ही इसका मुरब्बा भी बना सकती हैं। आइए आपको बताते हैं गाजर का मुरब्बा बनाने की विधि…………

बनाने की सामग्री

गाजर – 1 किलो
चीनी – आधा किलो
केसर – 30 – 40 धागे
नीबू – 2

बनाने की विधि 

सबसे पहले गाजर को छीलकर धो लें और छोटे -छोटे टुकड़ों में काट लें। और गाजर को उबाल लें। जब गाजर हल्की मुलायम हो जाएं तो गैस बंद कर दें और पानी निकालकर इन्हें सूखने दें। अब गाजरों को कडाही में डालें और इसमें चीनी मिलाएं। इन्हें कम से कम सात, आठ घंटे तक ऐसे ही रखा रहने दें। अब इसे गैस पर रखकर चाशनी को गाढ़ा होने दें। जब चाशनी गाढ़ी हो जाए तो गैस बंद कर दें। ठंडा होने के बाद इसमें नीबू का रस डाल कर मिला दें, गाजर का मुरब्बा तैयार है।

स्नैक्स में बनाए कुरकुरे गोभी मंचूरियन

घर पर बनाए पिज़्ज़ा डोसा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

जंगलों के बीच में बना है ये गायब हो जाने वाला घर

0
It's made in the middle of the forest
It’s made in the middle of the forest

आज एक ऐसी ही जगह के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जहां जाते तो सभी लोग हैं लेकिन वहां आपको शायद ही कोई देख पाएगा क्योंकि जिस घर में आप ठहरेंगे वो घर जल्दी किसी को दिखेगा ही नहीं। Sweden में Tham और Videgard ने मिलकर एक ऐसा घर बनाया है जो किसी को दिखाई ही नहीं देता है। Sweden में Arctic Circle के दक्षिन में 40 मील दूर एक “Tree hotel” को बनाया है जो की घायब हो जाता है।

4 मीटर के शिशे सा यह घर बना है जिसमें चारों ओर से सभी चीजें दिखाई देती हैं। यह एक आइने की तरह है जिसमें आसमान, बादल, आस-पास के पेड़ सही इसमें दिखाई देते हैं जो इसे लोगों की नजरों से बचा कर रखता है।

टैटू हैं या तस्वीरें, देखकर हो जायेंगे CONFUSE

चिड़ियों को इस घर से समस्या होने लगी थी, वो इससे टकरा जाते थे फिर इन लोगों ने इसे एक इंफ्रारेड फिल्म से कनर कर दिया जिसे सि्र्फ चिड़िया ही देख सकते हैं। इसके अंदर बहुत ही सुंदर और बेहद ही खूबसूरत कमरा बनाया गया है।

जानिए, गंगाजल क्यों खराब नहीं होता, रहता है हमेशा पवित्र

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

ईरान फिल्मोत्सव की मेजबानी करेगा मुंबई

0
Mumbai to host Iran Film Festival
Mumbai to host Iran Film FestivalMumbai to host Iran Film Festival

मुंबई| भारत और ईरान की सिनेमा व संस्कृति का जश्न मनाने के लिए मुंबई में पांच दिवसीय ईरानी फिल्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव की शुरुआत 22 जनवरी से हो रही है और यह 26 जनवरी तक चलेगा।फिल्मोत्सव में प्रदर्शित होने के लिए पांच फिल्मों का चयन किया गया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा और लोकप्रिय ईरानी अभिनेता मोहम्मद रेजा गोजलर की भारत-ईरान सहयोग से बनी फिल्म ‘हैलो मुंबई’ भी शामिल है। ‘कल्चर हाउस ऑफ द इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान’ के निदेशक महदी जारे ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, इस महोत्सव को आयोजित करने का मकसद भारत और ईरान दोनों देशों के बीच संस्कृति का आदान-प्रदान करने के लिए मंच तैयार करना है।फिल्मों की स्क्रीनिंग रविंद्र मिनी थिएटर में होगी।

इस महोत्सव का आयोजन ‘कल्चर हाउस ऑफ द इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान’ और ‘फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटीज ऑफ इंडिया’ द्वारा की जा रहा है।

ईरान में भारतीय फिल्मों के प्रति लोगों के रुख के बारे में पूछे जाने पर युवा फिल्मकार अजर फरामर्जी ने कहा कि किसी अन्य देश की तरह आम ईरानी जनता ईरान में मसाला फिल्म देखना पसंद करती है और इसलिए वे बॉलीवुड फिल्में पसंद करते हैं। वे भारतीय सिनेमा को नाच-गाने की मौजूदगी के चलते देखना पसंद करते हैं।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

रिहाना ग्रैमी 2018 में प्रस्तुति देंगी

0
Rihanna Grammy will be presenting in 2018

Rihanna Grammy will be presenting in 2018

लॉस एंजेलिस| गायिका रिहाना ग्रैमी अवॉर्डस 2018 में डीजे खालिद और ब्रायसन टिलर के साथ प्रस्तुति देंगी।  यह तिगड़ी ‘वाइल्ड थॉट्स’ पर प्रस्तुति देगी। खालिद ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। खालिद ने पोस्ट किया, प्रशंसकों को प्यार। मैं रिहाना और ब्रायसन के साथ ग्रैमी में ‘वाइल्ड थॉट्स’ पर प्रस्तुति देने जा रहा हूं। मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं। इस पुरस्कार समारोह का आयोजन 28 जनवरी को न्यूयॉर्क में होगा।

हॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ जवान, 3 नागरिक घायल

BSF jawans, 3 civilians injured in Pakistani firing on International Border

BSF jawans, 3 civilians injured in Pakistani firing on International Border

जम्मू| जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा की गई ताजा गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान और तीन नागरिक घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “अखनूर से लेकर आर.एस. पुरा तक पाकिस्तानी रेंजरों ने भारतीय नागरिकों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए अंधाधुंध गोलाबारी और गोलीबारी की।अधिकारी ने बताया कि परगवाल इलाके में एक बीएसएफ जवान घायल हो गया, जबकि अखनूर के कानाचक में एक नाबालिग लड़की सहित तीन नागरिक घायल हो गए।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवान इन जगहों पर पाकिस्तानी गोलीबारी का करारा जवाब दे रहे हैं।

अंतिम खबर आने तक अर्निया, हीरा नगर, रामगढ़ और सांबा सेक्टरों में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी और गोलीबारी जारी थी। पिछले दो दिनों में सीमा पर बसे गांवों के 10,000 से ज्यादा बाशिंदों को अपने मवेशियों, खेतों और घरों को छोड़कर गांवों से पलायन करना पड़ा है।

पुलिस ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा शुक्रवार को की गई गोलीबारी में दो सुरक्षाकर्मी और दो नागरिक मारे गए थे। दो बीएसएफ जवानों और 22 नागरिकों सहित कुल 24 लोग घायल भी हुए थे।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो