Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7122 -
होम ब्लॉग पेज 7122

विविधता-रोधी मेमो लिखने वाले शख्स को बर्खास्त करने का खेद नहीं : पिचाई

0
Sorry to sack a person who wrote anti-dual memo: Pichai

Sorry to sack a person who wrote anti-dual memo: Pichai

सैन फ्रांसिस्को| प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई का कहना है कि उन्हें कंपनी की विविधता नीति की आलोचना करने वाले कर्मचारी को पिछले साल बर्खास्त करने के फैसले पर खेद नहीं है। पिचाई से एक साक्षात्कार के दौरान डेमोर को गूगल से निकाले जाने के सवाल के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, मुझे इसका खेद नहीं है। वह सही फैसला था।पिचाई ने कहा, जब हम इस तरह का कोई फैसला करते हैं तो उसे राजनीतिक लिहाज से बिल्कुल नहीं देखते।

डेमोर को पिछले साल कंपनी की विविधता नीति के बारे में 10 पेज का विविधता विरोधी मेमो लिखने की वजह से बर्खास्त कर दिया गया था, जिसके बाद डेमोर ने इस महीने कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है। उसका कहना है कि कंपनी में श्वेतों के साथ भेदभाव होता है।

डेमोर ने कैलिफोर्निया की एक अदालत में दायर मुकदमे में कहा कि गूगल ने उन्हें और उनके साथी को अपमानित, दंडित और निष्कासित किया। गूगल के इस पूर्व कर्मचारी ने पिछले साल अगस्त में वॉल स्ट्रीट जर्नल में ‘वाय आई वॉज फायर्ड बाय गूगल’ शीर्षक से ओप-एड भी लिखा था। पिचाई पहले ही डेमोर के मेमो को ‘अपमानजनक’ कह चुके हैं।

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

सलमान के साथ सपनीली शुरुआत हुई : जरीन खान

0
Dreamliner started with Salman: Zarine Khan

Dreamliner started with Salman: Zarine Khan

नई दिल्ली| अभिनेत्री जरीन खान का कहना है कि सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में कदम रखना उनके लिए सपनीली शुरूआत रही। जरीन ने मुंबई से फोन पर बताया, सलमान ऐसे शख्स हैं जो हमेशा मेरे प्रिय, मेरे खास, और मेरे दिल के करीब रहेंगे क्योंकि अगर मैंने उनके लिए काम नहीं किया होता, तो मैंने कभी इस उद्योग का हिस्सा बनने के बारे में नहीं सोचा होता क्योंकि यह मेरी योजना नहीं थी और अब मैं फिल्म उद्योग में हूं। मुझे जिस तरह की शुरुआत मिली वह सपनीली शुरुआत थी।जरीन (30) ने सलमान के साथ फिल्म ‘रेड्डी’ में भी काम किया है। वह उनकी आभारी हैं।

जरीन ने कहा कि सलमान ऐसे शख्स हैं, जिनका वह हमेशा सम्मान करेंगी। वह उनकी बेहद आभारी हैं। अभिनेता ने उनके लिए बहुत कुछ किया है। जरीन की नई फिल्म ‘1921’ है और फिल्म ‘वन डे’ में वह एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगी।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

असम में भूकंप के हल्के झटके, तीव्रता 5.2

Lightning shocks in Assam
Lightning shocks in Assam

गुवाहाटी| असम में शनिवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 5.2 दर्ज की गई। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने या कोई नुकसान होने की खबर नहीं है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप सुबह 6.45 बजे धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में आया। भूकंप का केंद्र कोकराझार जिले के पास था।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

बिहार : महाबोधि मंदिर परिसर के पास विस्फोटक बरामद

0
Bihar: Explosives recovered near Mahabodhi Temple complex Bihar: Explosives recovered near Mahabodhi Temple complex

Bihar: Explosives recovered near Mahabodhi Temple complex

गया| बौद्घ संप्रदाय के महत्वपूर्ण तीर्थस्थल बिहार के बोधगया को एक बार फिर से विस्फोट कर दहलाने की साजिश पुलिस ने नाकाम कर दी है। बोधगया में स्थित महाबोधि मंदिर परिसर के समीप दो स्थानों से सुरक्षाकर्मियों ने विस्फोटक बरामद किए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की देर शाम महाबोधि मंदिर के द्वार के पास से एक लावारिस थैला मिला। इसकी जांच के बाद इसमें विस्फोटक होने की पुष्टि हुई।

मगध प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विनय कुमार ने आईएएनएस को बताया कि दो संदिग्ध वस्तुएं मिलने के बाद उसकी जांच कराई गई जिसमें विस्फोटक होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटकों को अपने कब्जे में लेते हुए उसे वहां से तत्काल हटा दिया। यह कितना शक्तिशाली विस्फोटक है, इसकी जांच की जा रही है।

विस्फोटक मिलने की घटना के बाद आसपास के इलाके में सघन तलाशी ली गई। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी थी जिसे और बढ़ा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा भी बोधगया प्रवास में हैं और स्थानीय कालचक्र मैदान में उनका प्रतिदिन प्रवचन चल रहा है। दलाई लामा के प्रवास को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही बोधगया में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने का दावा कर रही थी। इस बीच शुक्रवार को बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी बोधगया के दौरे पर थे।

गौरतलब है कि विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर परिसर सहित बोधगया के कई हिस्सों में जुलाई 2013 में एक आतंकी संगठन द्वारा श्रृंखलाबद्घ विस्फोट किया गया था। इसके बाद से ही यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

जानिए दुनिया के इन अजीबोगरीब शहरों के राज

0
Know the secret of these strange cities of the world

Know the secret of these strange cities of the world

आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत ही अजीबोगरीब हैं| इन शहरों के बारे में आज तक आपने कभी नहीं सुना होगा| आज हम आपको ऐसे ही कुछ खास शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं| कालून सिटी चीन का एक शहर है जिसे दुनिया की सबसे घनी आबादी वाला शहर माना जाता है|  इस शहर में करीब 50 हजार लोग रहते थे, पर आज इस शहर की आबादी दुनिया में सबसे ज़्यादा है| डिज्नी वर्ल्ड फॉर ओल्ड पीपल्स शहर को ओल्ड एज के लोगों का डिज्नीलैंड माना जाता है, ये शहर अमेरिका में न्यूयॉर्क के पास बसा हुआ है| यहाँ पर सिर्फ 55 साल से अधिक उम्र के लोग ही रहते हैं| इसीलिए यहाँ पर बुज़ुर्ग लोग रिटायरमेंट के बाद रहना पसंद करते हैं|

Video:छोटे परदे की छोटी बहु हिना खान ने करा अपने बॉयफ्रेंड को किस, वीडियो हुआ वायरल

स्लम सिटी मिस्र में मौजूद है| जब 2009 में मिस्त्र की राजधानी के लिए इस शहर को कूड़ेदान में बदल दिया गया था तबसे काहिरा का सारा कचरा यही फेंका जाने लगा|

Video:अकेले में देखें राखी सावंत का यह डर्टी योगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

 

नेचर के नजारों से भरपूर है दुनिया की सबसे बड़ी वियतनाम की ये गुफा

0
This cave of the world's greatest Vietnam
This cave of the world’s greatest Vietnam

आजतक आपने बहुत सी रहस्मयी गुफाओं बारे में सुना या देखा होगा पर आज हम आपको एक ऐसी गुफा के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया की सबसे बड़ी गुफा है| ये गुफा दुनियां की सबसे बड़ी गुफा तो है ही पर साथ में ये बहुत ही खुबसूरत भी है|  आइए जानते है इस गुफा के बारे में कुछ और इंरस्टिंग बातें|

इस गुफा का नाम सन डूंग गुफा है, ये वियतनाम के जंगलों की गहराई में छुपी हुई है| नेचर से भरपूर इस गुफा की खोज एक किसान ने 1991 के आस-पास की थी| इसे दुनिया की सबसे बड़ी गुफा माना जाता है| ये गुफा जमीन से करीब 490 मीटर नीचे बनी है|

Video:पति पत्नी से डरता क्यों हैं, जाने इस वीडियो की मदद से

इस गुफा के अंदर एक नदी बहती है जिसकी आवाज पूरी गुफा में हमेश गूंजती रहती है| इस गुफा में जाने का रास्ता बहुत ही कठिन है| इस गुफा की खोज होने से पहले मलेशिया में स्थित बोर्नो टापू की डीर केव को सबसे बड़ी गुफा माना जाता था, प्राकृतिक नज़ारों से भरपूर इस इस गुफा में आप रोमांच का मजा भी ले सकते है| इस गुफा को देखने के लिए सिर्फ आठ टूरिस्ट आ सकते है वो भी चार आग अलग टूर में|

Video:अगर आप भी यूट्यूब चॅनेल से पैसे कमा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं बेहद जरुरी

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

फिल्मों की वजह से मशहूर हुई ये जगह है घूमने के लिए बेस्ट

0
This place is famous due to the films, Best to roam
This place is famous due to the films, Best to roam

हमारे देश में पर्यटन की कई जगहें हैं, जो काफी मशहूर हैं| लेकिन कुछ जगहों को बॉलीवुड फिल्मों ने मशहूर कर दिया है| ऐसी ही जगहों के बारे में आज बताने जा रहे हैं| बॉलीवुड की वजह से मशहूर हुई इन जगहों पर घूम सकते हैं|

दार्जिलिंग

दार्जीलिंग एक ऐसा हिल स्‍टेशन है, जिसे बॉलीवडु फिल्‍मों में खूब पसंद किया गया है| आज ये हनीमून मनाने वाली जगहों में सबसे ज्‍यादा मशहूर है| मैं हूं ना, जग्‍गा जासूस,  परीणिता जैसी फिल्‍मों की शूटिंग यहां हो चुकी है|

गुलमर्ग

गुलमर्ग का मतलब होता है फूलों का मार्ग| जम्‍मू एंड कश्‍मीर पश्चिमी हिमालय में स्थित गुलमर्ग विंटर स्‍पोर्ट्स के लिए फेमस स्‍थलों में से एक है| डायरेक्‍टर्स और एक्‍टर्स के लिए गर्मियों में शूटिंग की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है|यहां पर बॉबी, जब तक है जान, हैदर, ये जवानी है दीवानी जैसी कई फिल्‍मों की शूटिंग हो चुकी है|

मुन्‍नार चाय के बागान

केरल के चाय के बागानों वाली जगह पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है| चेन्‍नई एक्‍सप्रेस में शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण के साथ यहीं रोमांस किया था| यहां पर लाइफ ऑफ पाई, गुप्‍त आदि फिल्‍मों की शूटिंग हो चुकी है|

2018 में आमने सामनें होंगी China-india की सेना, इस योजना से शान से जीतेगा हिंदूस्तान

रोहतांग पास

हिमालय की बर्फीली पहाड़ियों में ऊंचाई पर स्थित रोहतांग पास पर तीन दशकों से फिल्‍मों की शूटिंग होती आ रही है| रोहतांग पास में जब वी मेट, देव डी और हाइवे जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है|

देखिये कैसे आर्मी कुछ मिनटों में बना देती है नदी पर पुल

उदयपुर

राजस्‍थान में ऐतिहासिक फिल्‍म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड उदयपुर को ही चुनता है| उदयपुर में कई किले, इमारतें और शाही महल हैं| गाइड, एकलव्‍य, खुदा गवाह गोलियों की रासलीला-रामलीला जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई है|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

 

जानिए रेड वाइन से होने वाले के फायदों के बारे में

0
Know about the benefits of red wine

Know about the benefits of red wine

रेड वाइन एक अलग तरह का पेय पदार्थ है जो काले अंगूर से बनाया जाता है। इसमें विटामिन B6,आयरन, मैग्निशियम के अलावा और भी बहुत से आवश्यक तत्व शामिल होते हैं जो स्वास्थय लाभ पहुंचाते हैं। रेड वाइन सिर्फ सेहत ही नहीं बल्कि स्किन और हेयर के लिए अत्यधिक फायदेमंद है । आइए जानें इसके सभी फायदों के बारे में:

  • इसका सेवन करने पाचन शक्ति बहुत मजबूत होती है। इससे पेट के बैक्टिरिया खत्म हो जाते हैं और पेट का अल्सर भी पूरी तरह कम हो जाता है।
  • नियमित मात्रा में इसका सेवन करने से बॉडी में कैंसर की कोशिकाएं पनपने की आशंका पूरी तरह कम हो जाती है।
  • डायबिटीज के रोगियों के लिए भी रेड वाइन अत्यंत लाभकारी है। यह खून से रक्त शर्करा के स्तर को कम करती है। जिससे शूगर के रोगी को बहुत लाभ मिलता है।
  • यह शरीर में मेटाबॉलिज्म का लेवल पूरी तरह सही रखता है। रेड वाइन में मौजूद रेस्वेराट्रोल शरीर में वसा कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है।

Video:5 सवाल जो बताएँगे आप कितने बुद्धिमान है

Video:जब भी हिम्मत टूटे, इस लड़की के बातो को याद रखना

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

कैंसर जैसे रोग के लिए मक्खन है बहुत लाभकारी

0
Butter is very beneficial for diseases like cancer

Butter is very beneficial for diseases like cancer

आजकल की भागदौड़-भरी जीवनशैली में लोग मक्खन आदि खाने में कम रूचि लेते है। मक्खन केवल स्वाद अच्छा बनाने के लिए ही उपयोगी नहीं होता है बल्कि शरीर की पौष्टिकता को बढाने के लिये भी मक्खऩ बेहद आवश्यक होता है। आइये जानते है मक्खन से होने वाले फायदों के बारे में…

मक्खन में आयोडीन अच्छी मात्रा में होता है जो थायरॉइड के मरीजों के लिए फायदेमंद है। इसके अलावा इसमें मौजूद विटामिन ए भी थायरॉइड ग्लैंड को मजबूत बनाता है।

Video:OMG…यह लड़की बिना आपके नाम बताए आपका नाम बता सकती हैं, देखें वीडियो

मक्खन में विटामिन्स, मिनिरल्स और कैल्शियम की मात्रा भरपूर होती है जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करती है। दांतों और हड्डियों से जुड़े रोगों, खासतौर पर ओस्टियोपोरोसिस के उपचार में इसका सेवन फायदेमंद है।

Video:हिम्मत है तो इन 5 सवालों का सही जवाब दीजिये , 99% Failed

मक्खन कैंसर जैसे रोग से बचाव करने में आपकी मदद करता है। दरअसल मक्खन में मौजूद फैटी एसिड कौंजुलेटेड लिनोलेक प्रमुख रूप से कैंसर से बचाव में मदद करता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

सेहत का खजाना है गुलाब का फूल

0
The Treasure of Health is the Flower of Gulab

The Treasure of Health is the Flower of Gulab

गुलाब को यूं ही फूलों का राजा नहीं कहा जाता। दिखने में यह फूल बेहद खूबसूरत हैं और इसकी हर पंखुड़ी में समाए हैं अनगिनत गुण। गुलाब जल का इस्तेमाल फेस मास्क में भी होता है और यह खाने को लज्जतदार बनाता है। गुलाब विटामिन ए,बी3,सी, डी और ई से भरपूर है। इसके अलावा इसमें कैल्शियम, जिंक और आयरन की भी मात्रा होती है। अस्थमा, हाई ब्लड प्रेशर, ब्रोकाइटिस, डायरिया, कफ, फीवर, हाजमे की गड़बड़ी में गुलाब का सेवन बेहद उपयोगी होता है। पेट दर्द, यूरिन से जुड़ी दिक्कतों में भी गुलाब की पंखुडिय़ों का पानी कारगर साबित होता है। गुलाब से बना गुलकंद एक आयुर्वेदिक टॉनिक है। गुलकंद को नियमित खाने पर पित्त के दोष दूर होते हैं तथा इससे कफ में भी राहत मिलती है। गर्मियों के मौसम में गुलकंद कई तरह के फायदे पहुंचाता है। हाजमा दुरूस्त रखता है और आलस्य दूर करता है। गुलकंद शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है। सुबह-शाम एक-एक चम्मच गुलकंद खाने पर मसूड़ों में सूजन या खून आने की समस्या दूर हो जाती है। महिलाओं मे ंपीरियड के दौरान गुलकंद खाने से पेट दर्द में आराम मिलता है।

नींद न आती हो, मानसिक थकावट हो तो सिरहाने के पास गुलाब रखकर सोने से नींद आयेगी। गुलाब से बने गुलकंद में गुलाब का अर्क होता है जो शरीर को ठंडक पहुंचाता है। यह शरीर को डीहाइडेऊशन से बचाता है और तरोताजा रखता हे।

गुलकंद में विटामिन सी,ई और बी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। भोजन के बाद गुलकंद का सेवन भोजन को पचाने के लिए फायदेमंद है और इसके सेवन से पाचन संबंधी समस्याएं दूर रहती है।

रोजाना चम्मच भर गुलकंद खाने से आंखों की रोशनी ठीक रहती है गर्मी के दिनों में घबराहट,बेचैनी के साथ जब दिल की धड़कने तेज हो जाती हैं, तब गुलाब को प्रात: चबाकर खाने से आराम मिलता है।

Video:ट्रेन में अगर आप सफर करते है, तो यह वीडियो ज़रूर देखे

गुलाब के साथ-साथ गुलाब जल भी बहुत गुणकारी होता है। गुलाब जल थकी हुई आंखों को तुरंत आराम प्रदान करने में बहुत मददगार होता है और गुलाब जल को आंखों में डालने से एक नई सी चमक आती है। अगर आप अधिकतर समय कंप्यूटर पर ही काम करते हैं तो गुलाब जल को अपनी आंखों में डालना न भूलें।

इसके अलावा अगर आप रोजाना गुलाबजल का उपयोग करती हैं तो त्वचा में मौजूद लालिमा और रूखेेपन का यह एक बहुत अच्छा क्लींजर है। गुलाबजल चेहरे में मौजूद तेल और गंदगी को हटाकर, त्वचा के रोमछिद्रों को खोलने का काम करता है, जिस कारण एक्ने और मुंहासों नहीं होते।

Video:फांसी की सजा के बाद पेन की निब क्यों तोड़ दी जाती है ? जाने इस वीडियो की मदद से

आधा सीसी के दर्द में 10 मिली ग्राम गुलाबजल में पिसा हुआ एक ग्राम नौसादर मिला लें। फिर 2-2 बूंदें नाक में टपका कर सांस जोर से खींचें। कुछ ही देर में आधा सीसी का दर्द दूर हो जाएगा। वजन घटाने के लिए गुलाब की पंखुडिय़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाब में न केवल एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण हैं बल्कि यह लैक्जेटिव और डयूरेटिक गुणों से भी भरा है। मेटाबालिज्म तेज होने के कारण शरीर में कैलोरी लॉस तेजी से होता है और वजन पर नियंत्रण रखने में मदद मिलती है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो