Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7123 -
होम ब्लॉग पेज 7123

सेंसेक्स 35,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार बंद

0
Sensex closes at 35,000 psychological level
Sensex closes at 35,000 psychological level

मुंबई : बीते सप्ताह शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इस हफ्ते रिकार्ड ऊंचाइयों पर पहुंच गए और सेंसेक्स 35,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया, जिसमें वैश्विक बाजारों की तेजी की प्रमुख भूमिका रही। साथ ही उद्योग जगत की तीसरी तिमाही के उत्साहजनक नतीजों का भी इस तेजी में योगदान रहा। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 919.19 अंकों या 2.65 फीसदी की तेजी के साथ 35,511.58 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 213.45 अंकों या 1.99 फीसदी की तेजी के साथ 10.894.70 पर बंद हुआ। वही, बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 2.05 फीसदी की तथा स्मॉलकैप सूचकांक में 2.68 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

दैनिक आधार पर, सोमवार को शेयर बाजारों में अच्छी तेजी देखी गई और सेंसेक्स 251.12 अंकों या 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 34,843.51 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स में 72.46 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 34,771.05 पर बंद हुआ।

बुधवार को बाजार में फिर तेजी लौटी और सेंसेक्स 310.77 अंकों या 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 35,081.82 पर बंद हुआ। गुरुवार के कारोबार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा और सेंसेक्स 178.47 अंकों या 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 35,260.29 पर बंद हुआ। जो कि अब तक कि रिकार्ड तेजी थी। शुक्रवार को सेंसेक्स 251.29 अंकों या 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 35,511.58 पर बंद हुआ।

VIDEO: आनंदपाल की बेटी ने की फरार की प्लानिंग देखिये उसकी फैमिली

बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे – इंफोसिस (6.01 फीसदी), टीसीएस (6.56 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.4 फीसदी), एक्सिस बैंक (6.21 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (4.59 फीसदी), कोटक महिंद्रा बैंक (3.98 फीसदी), एचडीएफसी (7.9 फीसदी), एलएंडटी (3.22 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (2.51 फीसदी) और आईटीसी (2.37 फीसदी)।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.74 फीसदी), सन फार्मा (2.1 फीसदी), मारुति सुजुकी इंडिया (1.47 फीसदी), टाटा स्टील (2.52 फीसदी) और भारती एयरटेल (2.29 फीसदी)।

VIDEO: मुंबई का महाबली शेरा बना WRESTLER

व्यापक आर्थिक आंकड़ों के मोर्चे पर, देश का औद्योगिक उत्पादन 2017 के नवंबर में 25 महीनों के उच्च स्तर पर 8.4 फीसदी पर पहुंच गया, जबकि अक्टूबर में यह 2 फीसदी पर था।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर 2017 के दिसंबर में 17 महीनों के उच्च स्तर पर 5.21 फीसदी रही, जबकि नवंबर में यह 4.88 फीसदी पर थी।

VIDEO: अक्षय कुमार और सोनाक्षी पहुंचे अजमेर शरीफ

सरकार ने थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों में कहा कि डब्ल्यूपीआई 2017 के दिसंबर में 3.58 फीसदी (अनंतिम) पर रही, जबकि नवंबर में यह 3.93 फीसदी थी।

VIDEO: 10 दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स जिसमे इंडिया के आगे

देश के निर्यात में दिसंबर में 12.36 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 27.03 अरब डॉलर रहा। वहीं, आयात में दिसंबर में 21.12 फीसदी की तेजी रही जोकि 41.91 अरब डॉलर रही। व्यापार घाटा 2017 के दिसंबर में 14.88 अरब डॉलर रहने का अनुमान है, जबकि साल 2016 के दिसंबर में यह 10.54 अरब डॉलर थी।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

सीएम वसुंधरा राजे के दौरे से बदली अजमेर उपचुनाव की फिजा

ajmer by-election 2018 : Chief minister Vasundhara Raje started her campaign from Kekri for Ajmer bypolls
ajmer by-election 2018 : Chief minister Vasundhara Raje started her campaign from Kekri for Ajmer bypolls

अजमेर। अजमेर संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार गति पकडता जा रहा है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी इस सीट को जीतने के लिए एडी से चोटी तक का जोर लगा रही है। भाजपा के लिए इस सीट को जीतना प्रतिष्ठा का प्रश्न है वहीं कांग्रेस इस सीट पर जीत के जरिए सीधे मोदी सरकार को बताना चाह रही है कि उनके दिन लद गए हैं।

अर्जुन कपूर को पसंद नहीं रोमांस खातिर लॉन्ग ड्राइव

Arjun Kapoor likes romance for Long Drive
Arjun Kapoor likes romance for Long Drive

नई दिल्ली : ‘2 स्टेट्स’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘तेवर’ और ‘की एंड का’ जैसी फिल्मों में लवरबॉय का किरदार निभा चुके अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि उन्हें कार चलाना पसंद है, लेकिन रोमांस के लिए लॉन्ग ड्राइव पर जाना उनके भाता नहीं। यहां गुरुवार को ऑडी क्यू5 का अनावरण करने आए अर्जुन (32) ने कहा कि वह लक्जरी कारों के शौकीन हैं और सेडान से ज्यादा एसयूवी कार को पसंद करते हैं।

अर्जुन ने पूछे जाने पर कि क्या रोमांस के लिए लॉन्ग ड्राइव पर जाना उनके विचार में रहा है, तो उन्होंने बताया, “नहीं, क्योंकि मैं बहुत ज्यादा सोचता हूं और अगर वह कार चला रही होगी, तो फिर मैं उसके साथ रोमांस कैसे करूंगा, तो यह एक तरह से इनकार किए जाने लायक है। वह भी खासकर मुंबई की ट्रैफिक में तो बिल्कुल नहीं।”

ज्यादातर बॉलीवुड हस्तियों को बाइक चलाना पसंद है, लेकिन अर्जुन को कार चलाना ज्यादा पसंद है।

VIDEO: AUDI R8 से हेलीकॉप्टर कार बनाए देखिये

फिल्मों की बात करें, तो अर्जुन ने हाल ही में फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ की शूटिंग पूरी की है। वह अगले महीने से ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की शूटिंग शुरू करेंगे।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

मैं फिल्म जगत को कई लोगों से बेहतर जानती हूं : नेहा धूपिया

0
I know the film industry better than many people: Neha Dhupia
I know the film industry better than many people: Neha Dhupia

नई दिल्ली : अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है कि वह फिल्म उद्योग को कई लोगों से ज्यादा बेहतर जानती हैं, क्योंकि हर किसी के साथ उनकी अच्छी दोस्ती है। अभिनेत्री ‘बीएफएफ्स विद वोग’ की मेजबानी करने को लेकर उत्साहित हैं। शो का प्रीमियर शनिवार को कलर्स इन्फीनिटी पर होगा।

नेहा ने बताया, “मैं इस बारे में उत्साहित हूं। दरअसल, बात यह है कि मैं फिल्म उद्योग को कई लोगों से बेहतर जानती हूं और मेरी हर किसी से अच्छी दोस्ती है।”

उन्होंने कहा कि वह हाजिरजवाबी और गर्मजोशी से भरी शख्सियत हैं और वह इसे अपने शो में भी लाने की कोशिश करेंगी।

नेहा ने 2003 में फिल्म ‘कयामत : सिटी अंडर थ्रेट’ से बॉलीवुड में आगाज किया था।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

मुंबई महोत्सव का शुभारंभ 26 जनवरी को

0
Mumbai Festival to be inaugurated on 26th January

Mumbai Festival to be inaugurated on 26th January

मुंबई : मुंबई में संगीत, नृत्य, कला, भोजन और अभिनय का संगम मुंबई महोत्सव 26 जनवरी को शुरू होगा। इसका आयोजन बांद्रा-कुर्ला परिसर में स्थित एमएमआरडीए ग्राउंड्स में किया जाएगा। ‘देवदास’, ‘1942-ए लव स्टोरी’ और ‘इश्क’ जैसी फिल्मों के लिए सेट डिजायन करने वाले कला निर्देशक नितिन कुलकर्णी ने महोत्सव का मंच डिजाइन किया है।

तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ 300 से भी ज्यादा कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक जुलूस में लेजिम, गरबा, गोंधल, भांगड़ा और गिद्दा की प्रस्तुति करके किया जाएगा।

इस दौरान ड्रम कैफे नामक ढोल बजाने वाली एक कंपनी एक साथ 2100 ढोल बजाकर विश्व रिकार्ड बनाने की कोशिश करेगी।

हास्य कलाकार कीकू शारदा अपने अभिनय से सबको हंसाएंगे। महोत्सव में एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल भी आयोजित किया जाएगा।

VIDEO: 7 ऐसी पाकिस्तानी हस्तिया जिन्होंने की बहन से शादी

महोत्सव के पहले दिन की शुरुआत में डिजायनर जोड़ी फाल्गुनी और शेन पीकॉक एक फैशन शो का आयोजन करेंगे, जबकि गाड़ियों के शौकीन लोगों के लिए विंटेज कार और मोटरसाइकल रैली का आयोजन किया जाएगा।

VIDEO: 7 दिन से आनंदपाल की लाश हॉस्पिटल में

आयोजन स्थल पर नृत्य के शौकीन लोगों के लिए संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

‘द गोल्डफिंच’ में शामिल हुए ल्यूक क्लेनटेंक

0
Luke Clintank joins 'The Goldfinch'
Luke Clintank joins ‘The Goldfinch’

लॉस एंजेलिस : हॉलीवुड अभिनेता ल्यूक क्लेनटेंक ‘द गोल्डफिंच’ नामक किताब के फिल्म रूपांतरण में कलाकारों के साथ शामिल होने के लिए तैयार हैं। वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, अभिनेता एन्सल एल्गॉर्ट थियो और ‘डंकिर्क’ अभिनेता एनीरिन बर्नाड को फिल्म में बोरिस के रूप में दिखेंगे। यह जॉन क्रॉले द्वारा निर्देशित है। क्लेनचेंक प्लैट बारबोर की भूमिका में दिखेंगे, वह थियो के दोस्त एंडी के बड़े भाई हैं।

डोना टार्ट के पुलित्जर पुरस्कार विजेता किताब पर आधारित ‘द गोल्डफिंच’ थियोडोर डेकर नामक एक युवक का अनुसरण करता है, जो कला संग्रालय में हुए आतंकवादी बमबारी से बच जातता है। इसमें उसकी मां की मौत हो जाती है।
यह एंटरटेंमेंट कंपनी वार्नर ब्रदर्स और अमेजॅन स्टूडियोज द्वारा निर्मित है।

VIDEO: 7 ऐसी पाकिस्तानी हस्तिया जिन्होंने की बहन से शादी

वार्नर ब्रदर्स दुनिया भर के सिनेमाघरों में फिल्म वितरित करेगा। अमेजॅन स्टूडियोज इसे होम एंटरटेनमेंट प्लेटफार्मो पर लॉन्च करेगा।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

मैं फिल्म उद्योग को कई लोगों से बेहतर जानती हूं : नेहा धूपिया

I know the film industry better than many others : Neha Dhupia
I know the film industry better than many others : Neha Dhupia

नई दिल्ली। अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है कि वह फिल्म उद्योग को कई लोगों से ज्यादा बेहतर जानती हैं, क्योंकि हर किसी के साथ उनकी अच्छी दोस्ती है। अभिनेत्री ‘बीएफएफ्स विद वोग’ की मेजबानी करने को लेकर उत्साहित हैं। शो का प्रीमियर शनिवार को कलर्स इन्फीनिटी पर होगा।

मोदी नहीं, टीम इंडिया बेहतर काम कर रही : PM मोदी

Modi, Team India is working better: Modi
Modi, Team India is working better: Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि प्रशासन बेहतर तरीके से काम कर रहा है, जिसकी वजह से तीन करोड़ 30 लाख गैस कनेक्शन बांटे गए, नीम कोटिंग यूरिया को अमली जामा पहनाया गया, स्वास्थ्य क्षेत्र में स्टेंट की कीमत कम करने में सफलता हासिल की गई। यह सब मोदी की वजह से नहीं, नौकरशाही के बेहतर तरीके से काम करने और टीम इंडिया की वजह से संभव हुआ है।

एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में मोदी ने कहा कि बजट पहला हो और आखिरी बार हो, मोदी का एक ही मंत्र है बजट विकास पर केंद्रित होगी। मोदी ने कहा कि मेरे साथ सवा करोड़ देशवासियों की शक्ति है, यही शक्ति मुझे ऊर्जावान बनाए रखती है। देश के प्रति काम करने के जज्बे से हौसला बढ़ता है। यही इच्छा है कि गरीब की जिंदगी में बदलाव देखें, जो भी काम करें जी-जान से करें।

VIDEO: कपिल शर्मा में इसने की लोट पॉट कर देने वाली कॉमेडी

दावोस में होने वाले आर्थिक शिखर सम्मेलन के मुद्दे पर मोदी ने कहा कि दावोस एक तरह से अर्थजगत की बड़ी पंचायत बन गया है। अर्थजगत के सब लोग वहां इकट्ठे होते हैं। अर्थजगत का ध्यान भारत पर केंद्रित है। एक तो भारत की आर्थिक स्थिति बहुत तेजी से विकास की ओर बढ़ रही है। दुनिया ने स्वीकार किया है। दुनिया की सभी रेटिंग एजेंसियां कह रही हैं कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत के लिए बहुत बड़ा अवसर है। भारत एक बहुत बड़ा मार्केट तो है ही। लेकिन भारत एक बहुत बड़ा जनसांख्यिकी लाभांश वाली शक्ति है। आजादी के बाद एफडीआई का इतना बड़ा जंप कभी नहीं हुआ। स्वाभाविक है कि विश्व भारत से सीधा संवाद करना चाहता है। सवा सौ करोड़ देशवासियों ने लगातार प्रगति की है। देशवासियों की सिद्धियों को दुनिया के सामने रखने में गर्व होगा। भारत की पहचान बनी है। उसका लाभ लेने की बात करनी चाहिए।

VIDEO: यह क्रिकेटर 19 साल की उम्र में ही बन गए थे करोड़पति

विदेशी निवेश 36 अरब से 60 अरब पहुंच जाने के मुद्दे पर मोदी ने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि भारत में 30 साल के बाद एक पूर्ण बहुमत की सरकार है। विश्व इसलिए स्वीकार कर रहा है, क्योंकि भारत घर में अच्छा कर रहा है। आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से नीतियों, गुड गवर्नेस की दृष्टि से हर क्षेत्र में ठोस कदम उठा रहे हैं। इसका प्रभाव दुनिया पर जरूर होता है। आपने देखा कि जब ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हम अच्छा करते हैं, तो दुनिया इसे समझती है।

VIDEO: ताजमहल के वारिस आज जी रहे है गरीबी में

पुतिन, ट्रंप के साथ खड़े होने पर किसी प्रकार के तनाव में होने के सवाल के जवाब में मोदी ने कहा कि मैं दुनिया के कितने ही बड़े ताकतवर नेता के बगल में खड़ा हूं। मैं दुनिया के कितने ही संपन्न देश के मुखिया के बगल में खड़ा हूं। हर पल मेरे दिमाग में यही होता है कि यह जो खड़ा है, वह मोदी नहीं है, इस सवा सौ करोड़ देशवासियों का प्रतिनिधि है। और मैं हर बार सवा सौ करोड़ देशवासियों की ताकत को अपने में भरकर जीता हूं। इसलिए यही मिजाज में रहता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

7.74 लाख गरीबों को मिला रसोई गैस कनेक्शन

0
7.74 lakh poor got gas connection
7.74 lakh poor got gas connection

रायपुर : छत्तीसगढ़ में चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अब तक 7 लाख 74 हजार 573 गरीब महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन जारी किया है। इन्हें मिलाकर राज्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के शुरू होने के बाद से अब तक (लगभग 19 माह में) 17 लाख 74 हजार महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
योजना के तहत पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 में दस लाख रसोई गैस कनेक्शन जारी किया गया। प्रदेश में इस योजना की शुरुआत 13 अगस्त 2016 को हुई थी।

सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 की सूची में शामिल प्रत्येक चयनित परिवार को सिर्फ 200 रुपये के पंजीयन शुल्क पर रसोई गैस कनेक्शन, डबल बर्नर चूल्हा और पहला भरा हुआ सिलेंडर मुफ्त दिया जा रहा है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत इस वर्ष अब तक 11 लाख 21 हजार आवेदन प्राप्त हुए है। इनमें से जांच के बाद सात लाख 74 हजार 573 महिलाओं को कनेक्शन जारी किया जा चुका है। इनमें इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन के चार लाख 10 हजार 890 कनेक्शन, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन के दो लाख 31 हजार 708 कनेक्शन और भारत पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन के एक लाख 31 हजार 975 कनेक्शन शामिल हैं।

अधिकारियों ने कहा कि अब तक रायगढ़ में 68 हजार 553 कनेक्शन, महासमुंद में 56 हजार 217 कनेक्शन, राजनांदगांव में 51 हजार 557 कनेक्शन, बिलासपुर में 49 हजार 223 कनेक्शन और जांजगीर-चांपा में 48 हजार 752 कनेक्शन जारी किए गए हैं।

जशपुर में 47 हजार 831 कनेक्शन, बलौदाबाजार-भाटापारा में 42 हजार 280 कनेक्शन, बस्तर में 41 हजार 252 कनेक्शन, बलरामपुर-रामानुजगंज में 40 हजार 631 कनेक्शन, कोरबा में 38 हजार 276 कनेक्शन, सूरजपुर में 32 हजार 108 कनेक्शन, सरगुजा में 31 हजार 616 कनेक्शन और कबीरधाम में 25 हजार 770 कनेक्शन जारी हो चुके है।

लड़कियों के ये गुप्त राज देख आप पागल हो जाओगे

इसी तरह कोण्डागांव में 25 हजार 187 कनेक्शन, मुंगेली में 24 हजार 074 कनेक्शन, गरियाबंद में 23 हजार 231 कनेक्शन, उत्तर बस्तर (कांकेर) में 21 हजार 336 कनेक्शन, बालोद में 20 हजार 865 कनेक्शन, बेमेतरा में 19 हजार 800 कनेक्शन, कोरिया में 19 हजार 137 कनेक्शन, रायपुर में दस हजार 965 कनेक्शन, धमतरी में 12 हजार 435 कनेक्शन, दुर्ग में नौ हजार 449 कनेक्शन, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) में चार हजार 920 कनेक्शन, सुकमा में तीन हजार 306 कनेक्शन, बीजापुर में तीन हजार 240 कनेक्शन और नारायणपुर में दो हजार 562 कनेक्शन जारी हो चुके हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

राशिफल मीन राशि का राशिफल, शनिवार, 20 JANUARY 2018 का दिन आय की अपेक्षा खर्च की मात्रा अधिक होगी

राशिफल मीन राशि का राशिफल, शनिवार, 20 JANUARY 2018 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़े आज का भविष्यफल।

राशिफल मीन राशि :- शेयर-सट्टे की प्रवृत्ति से आज आपको आर्थिक लाभ होगा। विवाहोत्सुकों को योग्य साथी मिलने की संभावना है। व्यावसायिक क्षेत्र में भी लाभ होगा। पारिवारिक जीवन में सुख-शांति छाई रहेगी। किसी मनोहर स्थल पर प्रवास हो सकता है। मित्रों से भी लाभ मिलेगा। मध्याह्न के बाद मानसिक रूप से चिंतित रहेंगे। धार्मिक कार्यों के पीछे धन का खर्च अधिक होगा। आय की अपेक्षा खर्च की मात्रा अधिक होगी। परिवार में शांतिदायी वातावरण रहेगा।

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो