Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7126 -
होम ब्लॉग पेज 7126

सीरीज हारने के बावजूद भारतीय टेस्ट टीम से खुश महेन्द्र सिंह धोनी

Mahendra Singh defends India's Test series defeat in South Africa, lauds bowlers
Mahendra Singh defends India’s Test series defeat in South Africa, lauds bowlers

चेन्नई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से मिली हार के बावजूद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम की सराहना की है। धोनी ने कहा कि टीम के प्रदर्शन के सकारात्मक पहलूओं को देखना जरूरी है।

बदायूं में गर्भवती से सामूहिक दुष्कर्म, हालत नाजुक

pregnent woman gangraped in Badaun, condition delicate
pregnent woman gangraped in Badaun, condition delicate

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में उझानी थाना क्षेत्र के कछला गांव में शुक्रवार की सबह बदमाशों ने एक गर्भवती महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। बेहोश पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फेसबुक पर 60 लाख भारतीयों ने खुद को रक्तदाता के रूप में पंजीकृत किया

Facebook's blood donations feature has seen six million Indians sign up
Facebook’s blood donations feature has seen six million Indians sign up

नई दिल्ली। भारत में 60 लाख से ज्यादा फेसबुक उपयोगकर्ताओं ने ब्लड डोनेशन फीचर के माध्यम से खुद को रक्तदाता के रूप में पंजीकृत करके फेसबुक को देश में सबसे बड़ा ऑनलाइन रक्तदाता पंजीकरण मंच बना दिया है।

विधायकों को अयोग्य करार देने को आप ने ‘साजिश’ बताया

AAP cries conspiracy as 20 MLAs face disqualification
AAP cries conspiracy as 20 MLAs face disqualification

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को लाभ का पद धारण करने का दोषी करार दिए जाने के बाद पार्टी ने आरोप लगाया कि इन विधायकों को अयोग्य करार देने की सिफारिश के पीछे राजनीतिक साजिश है।

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 251 अंक ऊपर

Sensex up 251 points in early trade
Sensex up 251 points in early trade

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 251.29 अंकों की तेजी के साथ 35,511.58 पर और निफ्टी 77.70 अंकों की तेजी के साथ 10,894.70 पर बंद हुए।

ब्राजील : रियो तट पर भीड़ में घुसी कार, बच्चे की मौत

Rio de Janeiro car incident : Vehicle plows into Copacabana beach crowds, killing baby and injuring 16 people
Rio de Janeiro car incident : Vehicle plows into Copacabana beach crowds, killing baby and injuring 16 people

ब्रासीलिया। ब्राजील में रियो डी जनेरियो के प्रसिद्ध कोपाकाबाना समुद्र तट के पास सैर करने आए लोगों पर एक शख्स ने कार चढ़ा दी जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। घटना के बाद जारी हुई तस्वीरों में पीड़ित सड़क पर गिरे नजर आ रहे हैं और उन्हें आपातकालीन चिकित्सा दी जा रही है।

कांग्रेस, भाजपा ने अरविन्द केजरीवाल से इस्तीफा मांगा

Office of Profit case: BJP, Congress seek Delhi CM Arvind Kejriwal's resignation after EC's recommendation
Office of Profit case: BJP, Congress seek Delhi CM Arvind Kejriwal’s resignation after EC’s recommendation

नई दिल्ली। दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका देते हुए निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को संसदीय सचिव के रूप में लाभ के पद धारण करने के लिए आप के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने की सिफारिश की। आप ने इस निर्णय पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है। जबकि, कांग्रेस व भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है।

ISL-4 : घर में भी घर से बाहर जैसा प्रदर्शन करना चाहेगा पुणे

ISL-4: Home at home as well as want to perform

ISL-4: Home at home as well as want to perform

मुंबई : राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को मुंबई के पूर्व सलामी बल्लेबाज जुबिन बारुचा को अपने क्रिकेट प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है। बारुचा को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए रॉयल्स टीम के साथ जोड़ा गया है।

जयपुर की टीम के सभी प्रारूपों पर नजर रखना पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेट खिलाड़ी बारुचा की जिम्मेदारी होगी।

रॉयल्स के सह-मालिक मनोज बदाले ने कहा, “मेरा मानना है कि बारुचा का अनुभव टीम में नई प्रतिभा की खोज और विकास के लिए अहम होगा। क्रिकेट प्रमुख के रूप में उनका चयन विश्लेषक कौशल और मार्गदर्शन के लिए मददगार होगा।”

बारुचा ने कहा, “मेरे लिए रॉयल्स जैसी फ्रैंचाइजी के साथ शामिल होना बड़े सम्मान की बात है। इस टीम की धारणा हमेशा से भारत के स्टार खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी की खोज करना है। हम अपने खिलाड़ियों को जानने के लिए काफी समय बिताते हैं।”

यहाँ रहती हैं दुनिया की सबसे हॉट लड़की

बारुचा इस टीम के साथ आईपीली की शुरुआत से ही जुड़े हुए हैं। आईपीएल के पहले संस्करण का आयोजन 2008 में हुआ था।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

होंडा 22800 कारों को वापस मंगाएगी

Honda will recall 22,800 cars
Honda will recall 22,800 cars

नई दिल्ली : वाहन निर्माता होंडा कार्स इंडिया (एचसीआईएल) ने आगे के यात्री की तरफ वाले एयरबैग में खराबी को ठीक करने के लिए ‘एहतियादी वैश्विक रिकॉल’ के तहत शुक्रवार को 22,834 वाहनों को वापस लेने की घोषणा की है। कंपनी ने एक बयान में कहा, “एचसीआईएल ने एकार्ड, सिटी और जैज के 2013 के मॉडल में टाकाटा पैसेंजर फ्रंट एयरबैग इंफ्लेटर्स में खराबी के कारण ‘एहतियादी वैश्विक रिकॉल’ के तहत शुक्रवार को 22,834 वाहनों को वापस मंगाने की घोषणा की है।”

बयान में कहा गया है, “गाड़ियों में यह सुधार कंपनी अपने खर्च पर करेगी और देश भर के एचसीआईएल के डीलरों द्वारा चरणबद्ध तरीके से 19 जनवरी से इन खराबियों को ठीक करने की प्रक्रिया शुरू होगी। कंपनी इसे लेकर अपने ग्राहकों से सीधे संपर्क करेगी।”

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

कैलिफोíनया में एप्पल व गूगल कर्मचारियों की बसों पर हमले

California and Apple employees attack on new buses
California and Apple employees attack on new buses

सैन फ्रांसिस्को : दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनियों एप्पल और गूगल के कर्मचारियों के वाहनों पर हमलों के बाद दोनों कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को कार्यालय आने-जाने की सेवा मुहैया करवाने वाली बसों के मार्गो में परिवर्तन किया है। कर्मचारियों के वाहनों पर या तो छर्रे (पेलेट गन से) या पत्थर से हमले किए गए हैं। स्लेट मैगजीन की शुक्रवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, इन प्रौद्योगिकी कंपनियों के कर्मचारियों को उनके दफ्तर ले जाने वाली छह बसों पर पिछले सप्ताह राजमार्ग पर हमले किए गए।

सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि फेंकी गई वस्तुओं से एप्पल की चार और गूगल की एक बस की खिड़कियां चूर-चूर हो गईं। एक अन्य एप्पल बस पर भी हमला किया गया। एप्पल ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, हमले में इस्तेमाल की गई वस्तु या तो पैलेट गन से चलाई गई गोली होगी या पत्थर।

बदले गए मार्ग से आवागमन में कर्मचारियों को 30 से 45 मिनट ज्यादा लगते हैं।

फेसबुक ने कहा है कि उसकी बसों पर कोई हमला नहीं हुआ है।

काम वाली बाई के साथ मालिक ने करा रोमांस, और उसके बाद करा कुछ ऐसा जिसे आप अकेले में ही देखें

गूगल बसों पर लोगों के हमले करीब चार साल पहले शुरू हुए। यह सैन फ्रांसिस्को के आसपास बसने वाले उन उच्च मध्यमवर्गीय मध्यमवर्गीय इलाकों के विरोध में शुरू हुए जिन्होंने इलाके के गरीबों को उनके उन इलाकों से उजाड़ दिया जहां यह आबादियां बसीं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE