Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7127 -
होम ब्लॉग पेज 7127

जियो ओपन सोर्स टेक्नॉलजीज के इस्तेमाल को प्रतिबद्ध

Brisbane ODI: England beat Australia by 4 wickets
Brisbane ODI: England beat Australia by 4 wickets

मुंबई : रिलायंस जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि जियो ग्राहकों को बेहतर सेवा का अनुभव दिलाने के लिए ओपन सोर्स टेक्नॉलजीज में योगदान करने व उसका उपयोग करने को लेकर प्रतिबद्ध है। इंडिया डिजिटल ओपन समिट के उद्घाटन भाषण में अंबानी ने कहा, “जियो के लिए ओपन सोर्स बहुत महत्वपूर्ण है। चाहे अंशदाता के रूप हो या फिर उपयोगकर्ता के रूप में, दोनों हमारे व्यवसाय की जरूरत हैं। लोग जब एलवाईएफ डिवाइस (रिलायंस लाइफ मोबाइल फोन), जियो फोन या जियो एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो उनके पास ओपन सोर्स टेक्नॉलजीज होती है और इससे उनकी जीवन पद्धति समृद्ध होती है।”

यह सम्मेलन यहां रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में हो रहा है और रिलायंस जियो इसका प्रमुख भागीदार है।

आकाश ने कहा, “हमारे चेयरमैन (मुकेश अंबानी) का मानना है कि भारत प्रौद्योगिकी संबंधी नवाचार में अग्रणी और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सुपरपावर बनने की ओर अग्रसर है और ओपन सोर्स कम्युनिटी में प्रेरक शक्ति का काम करेगा।”

अश्लीलता से भरा डांस अपलोड हुआ यूट्यूब पर, अकेले में देखें

अंबानी के मुताबिक, हाल के दिनों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) हम सम सबकी जिंदगी की मुख्यधारा बन गई है। उन्होंने कहा, “भारत में एआर/वीआर अर्थात संवर्धित वास्तविकता/आभासी वास्तविकता को जहां तक ग्रहण करने की बात है तो यह अभी आरंभिक चरण में ही है। लेकिन अगले पांच सालों में इसका बाजार में 50 फीसदी से भी ज्यादा संयोजित सालाना विकास दर रहेगा।”

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

ब्रिस्बेन वनडे : इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया

0
Brisbane ODI: England beat Australia by 4 wickets
Brisbane ODI: England beat Australia by 4 wickets

ब्रिस्बेन : अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को चार विकेट से मात दी। ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड पर जारी मैच को जीतकर इंग्लैंड ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने पारी की शुरुआत अच्छी की। डेविड वॉर्नर (35) ने एरॉन फिंच (106) के बीच पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन मोइन अली ने वॉर्नर को जोए रूट के हाथों कैच आउट करा दिया।

इसके बाद, फिंच ने कप्तान स्टीव स्मिथ (18) के साथ मिलकर टीम को 100 के आंकड़े के पार पहुंचाया। स्मिथ 110 के स्कोर पर रूट की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। इसके बाद आए ट्रेविस हेड केवल सात रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। उन्हें रूट ने ही कैच आउट किया।

फिंच ने इसके बाद इसके बाद मिशेल मार्श (36) के साथ मिलकर 85 रन जोड़े और टीम को 200 के पार पहुंचाया। यहां आदिल राशिद आस्ट्रेलिया टीम की अड़चन बने। उन्होंने मिशेल को विकेट के पीछे खड़े जोस बटलर के हाथों कैच आउट करा दिया। 213 के स्कोर पर फिंच भी लियाम प्लंकट की गेंद पर जेसन रॉय के हाथों लपके गए।

फिंच के आउट होने के बाद टीम की पारी बिखर गई और निर्धारित 50 ओवरों में आस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाए। फिंच ने 114 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्का लगाया।

फिंच इसके साथ वनडे में सबसे तेज 10 शतक लगाने वाले आस्ट्रेलियाई बन गए हैं। उन्होंने इस क्रम में डेविड वॉर्नर को पछाड़ा है। फिंच ने 83 पारियों में अपने वनडे करियर के 10 शतक पूरे किए हैं, वहीं वॉर्नर ने 85 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया।

अश्लीलता से भरा डांस अपलोड हुआ यूट्यूब पर, अकेले में देखें

इंग्लैंड के लिए इस पारी में रूट और राशिद ने दो-दो विकेट लिए, वहीं क्रिस वोक्स, प्लंकट, मोइन अली को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने रॉय (2) का विकेट पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही गंवा दिया, लेकिन इसके बाद जॉनी बेयस्र्टा (60) और एलेक्स (57) की 117 रनों की शतकीय साझेदारी से टीम ने अपनी लय हासिल की।

अगर लड़की आपको बार बार देख रही हैं तो इसका मतलब ये हैं…..

झे रिचर्डसन ने 119 के कुलयोग हेल्स को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। वह यहीं नहीं रुके। इंग्लैंड की पारी को कमजोर करने में लगे रिचर्डसन ने 129 के स्कोर पर बेयस्र्टा को वॉर्नर के हाथों कैच आउट करा पवेलियन का रास्ता दिखाया।

यहां से रूट (46) ने टीम की पारी को संभाला। कप्तान इयोन मोर्गन (21) के साथ रूट ने 28 रन ही जोड़े थे कि मिशेल स्टॉर्क ने मोर्गन को बोल्ड कर इंग्लैंड का चौथा विकेट भी गिरा दिया।

इस तरह मांगे लड़की से नंबर, वो ना नहीं कह पाएगी

रुट ने हार नहीं मानी। उन्होंने जोश बटलर (42) के साथ 68 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 225 तक पहुंचाया। यहां स्टॉर्क ने बटलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने अगले बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे अली (1) को 227 के स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।

इंग्लैंड को जीत के लिए 43 रनों की जरूरत थी और रूट अब भी मैदान पर एक छोर पर टीम की पारी को संभाले हुए थे। उन्होंने क्रिस वोक्स (39) के साथ 47 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत हासिल करवाई।

अपनी गर्लफ्रेंड को दें इनमें 5 में से कोई भी एक गिफ्ट, होगी बहोत इम्प्रेस

आस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में स्टॉर्क ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। रिचर्डसन को दो सफलता हासिल हुई।

इंग्लैंड को जीत तक पहुंचाने वाले रूट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच सिडनी में 21 जनवरी को खेला जाएगा।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ जवान शहीद, 2 नागरिक भी मरे

BSF jawan killed in Pakistani firing, 2 civilians die
BSF jawan killed in Pakistani firing, 2 civilians die

जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार को पाकिस्तानी रेंजरों की अंधाधुंध गोलबारी व गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया। दो नागरिक भी मारे गए, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने कहा कि सांबा जिले में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।

जम्मू जिले के आर.एस. पुरा सेक्टर के अर्निया में नागरिकों और सैन्य ठिकानों को निशाना बना कर की गई पाकिस्तानी गोलाबारी और गोलीबारी में दो नागरिक भी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए।

घायल नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस तरह दे अपनी गर्लफ्रेंड को डेट, होगी बहोत इम्प्रेस

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजरों ने शुक्रवार को जम्मू, सांबा और कठुआ में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ लगी बीएसएफ की 20 चौकियों पर अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी की।

एक पुलिस सूत्र ने कहा, “गोलीबारी व गोलाबारी सुबह 6.40 बजे शुरू हुई और चार घंटे से ज्यादा समय तक चलती रही। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।”

इस तरह जाने लड़कियों के गुप्त इशारे

प्रशासन ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास के इलाकों में स्थित सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।

खबरों में कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे तीन जिलों के गांवों के निवासियों में दहशत का माहौल है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

अंडर-19 विश्व कप : पाकिस्तान ने 3 विकेट से मारी बाजी

Under-19 World Cup: Pakistan win by 3 wickets
Under-19 World Cup: Pakistan win by 3 wickets

वांगारेई(न्यूजीलैंड) : अली जारयाब आसिफ (59) की बल्लेबाजी और सुलेमान शफकत (3/29) की गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट में शुक्रवार को श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया। कोबहाम ओवल मैदान पर जारी मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 188 रनों का स्कोर बनाया। इसे पाकिस्तान ने सात विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाकर हासिल कर लिया।

श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत खराब रही। 72 के कुलयोग पर उसने अपने पांच विकेट गंवा दिए। टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले जेहान डेनियल (53) ने किसी तरह टीम को 148 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर डेनियल का विकेट भी गिर गया।

डेनियल के आउट होने के साथ ही श्रीलंका की पारी बिखर गई और 188 रनों पर ऑल आउट हो गई।

श्रीलंका की पारी को समेटने में शफाकत के अलावा, शाहीन शाह अफरीदी (2/41) ने भी अहम भूमिका निभाई।

इस तरह दे अपनी गर्लफ्रेंड को डेट, होगी बहोत इम्प्रेस

पाकिस्तान के लिए भी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन आसिफ ने मोहम्मद ताहा (24), कप्तान हसन खान (24) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।

इस तरह जाने लड़कियों के गुप्त इशारे

इस पारी में श्रीलंका के लिए थिसारु रश्मिका ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

अली जारयाब को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

पटना में 9वीं कक्षा के छात्र की अपहरण के बाद हत्या

After abduction of 9th grade student in Patna murder
After abduction of 9th grade student in Patna murder

पटना : बिहार की राजधानी के अगमकुआं थाना इलाके से गुरुवार को अगवा एक प्रॉपटी डीलर सुधीर कुमार के बेटे रौनक कुमार का शव पुलिस ने शुक्रवार को उसी इलाके की एक दुकान से बरामद किया। रौनक नौवीं कक्षा का छात्र था। पुलिस के अनुसार, 15 साल के किशोर रौनक का गुरुवार को अपराधियों ने उस समय अपहरण कर लिया था, जब वह अपने घर से निकलकर स्कूल जा रहा था। अपहर्ताओं ने रौनक को मुक्त करने के बदले 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने शुक्रवार को बताया कि नौवीं कक्षा के छात्र रौनक का शव सुबह एक दुकान से बरामद किया गया है। अपहर्ताओं ने इसकी हत्या कर शव को यहां छिपा दिया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हीं में से एक व्यक्ति ने हत्या की बात स्वीकार की थी। पुलिस ने बताया कि जिस दिन बच्चे का अपहरण किया गया। उसी दिन हत्या कर दी गई। अपहर्ताओं को इस बात का डर था कि कहीं उनकी पहचान उजागर न हो जाए।

यहाँ रहती हैं दुनिया की सबसे हॉट लड़की

पुलिस के अनुसार, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले को उजागर कर दिया जाएगा। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।

यह हैं दुनिया की सबसे खूबसुरत लड़की, अकेले में देखें यह वीडियो

इधर, विपक्ष इस हत्या के बाद सरकार पर निशाना साध रही है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा, “राज्य में 14 वर्षीय छात्र रौनक का अपहरण कर अपराधियों द्वारा उसकी निर्मम हत्या कर दी गई है। अपराधी बेशर्मी से नंगा नाच रहे हैं, हर गांव-शहर में दनादन गोलियों की बरसात हो रही है। नीतीश सरकार कानून व्यवस्था पर उतनी ही बेशर्मी से चुप है। मीडिया भी चुप है, क्योंकि मंगलकारी भाजपा सरकार में है।”

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

आस्ट्रेलियन ओपन : अंतिम-16 में पहुंचे दिमित्रोव

Australian Open: Dimitrov in Final-16
Australian Open: Dimitrov in Final-16

मेलबर्न : बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने शुक्रवार को अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम-आस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। दिमित्रोव ने तीसरे दौर में अपने ही देश के आंद्रे रुब्लेव को मात दी।

दिमित्रोव ने आंद्रे को तीन घंटे चार मिनट तक चले मैच में 6-4, 4-6, 6-4, 6-4 से मात दी।

मैच के बाद दिमित्रोव ने कहा, “जब मेरे साथ मेरा भाग्य नहीं होता, तो मेरे लिए इस प्रकार के मैच काफी महत्वपूर्ण बन जाता है। मैं किसी तरह रास्ता तलाश लेता हूं।”

दिमित्रोव ने कहा, “मैं जानता हूं कि क्या उम्मीद होती है। मैं जानता हूं कि मुझे क्या करना है, लेकिन कुछ चीजें मेरे खेल में उस वक्त काम नहीं कर रही थीं। मैं इस मैच को जीत कर काफी खुश हूं।”

ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला राष्ट्रपति, हुस्न में देती हैं सभी बॉलीवुड हसीनाओ को टक्कर

बुल्गारिया के 26 वर्षीय खिलाड़ी दिमित्रोव का सामना अंतिम-16 में आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस या फ्रांस के जो-विलफ्रेड सोंगा में से किसी एक खिलाड़ी से होगा।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

संयम लोढा ने वसुंधरा सरकार को फिर दिया न्यायालय से झटका, अटल सेवाकेंद्र फिर होंगे राजीव सेवाकेंद्र

vasundhara raje and sanyam lodha

सबगुरु न्यूज-जयपुर/सिरोही। सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढा ने राजस्थान हाई कोर्ट के माध्यम से वसुंधरा सरकार को एक और झटका दिया है। वसुंधरा राजे सरकार ने सत्ता में आते ही राजस्थान के सभी राजीव गांधी सेवा केंद्रों के नाम बदलकर अटल सेवाकेंद्र कर दिया था, सिरोही में कांग्रेस के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा की याचिका पर शुक्रवार को राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ के वरिष्ठ न्यायाधीपति एम.एन. भण्डारी ने भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में बनाये गये राजीव गांधी सेवा केन्द्र का नाम बदलकर अटल सेवा केन्द्र करने के आदेश दिनांक 28.12.2014 को निरस्त फरमाया गया है।

टाटा स्टील ने बांड के जरिए 1.3 अरब डॉलर जुटाए

0
Tata Steel raised $ 1.3 billion through bonds
Tata Steel raised $ 1.3 billion through bonds

मुंबई : टाटा स्टील ने शुक्रवार को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सिंगापुर की सहयोगी कंपनी अबजा इंवेस्टमेंट को पीटीई लि. ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 1.3 अरब डॉलर के असुरक्षित बांड जारी किए हैं। इन बांड्स में 30 करोड़ डॉलर के बांड्स की परिपक्वता अवधि 24 जुलाई, 2023 है, जिसकी ब्याज दर 4.45 फीसदी है तथा एक अरब डॉलर के बांड्स की परिपक्वता अवधि 24 जनवरी, 2028 है, जिसकी ब्याज दर 5.45 फीसदी है।

टाटा स्टील के मुख्य वित्तीय अधिकारी और कार्यकारी निदेशक कौशिक चटर्जी ने कहा, “इन बांड्स से मिले निवेश का उपयोग कंपनी के यूरोप में प्रस्तावित संयुक्त उद्यम की स्थायी वित्तीय संरचना तैयार करने के लिए किया जाएगा।”

इन बांड्स की रेटिंग एसएंडपी ने बीबीमाइनस की है और इसे सिंगापुर एक्सचेंज (एसजीएक्स) पर सूचीबद्ध किया गया है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

टूथपेस्ट में होते हैं मलेरिया-रोधी तत्व

Toothpaste contains anti-malarial elements
Toothpaste contains anti-malarial elements

लंदन : लंदन में हाल ही में हुए एक शोध में पता चला है कि टूथपेस्ट, साबुन और डिटरजेंट में एक ऐसा तत्व पाया जाता है, जो मलेरिया के कीटाणुओं से लड़ने में सक्षम है। रोबोट वैज्ञानिक ईव की अगुआई में हुए शोध के मुताबिक, टूथपेस्ट में पाया जाने वाला ट्राइक्लोजन नामक तत्व मलेरिया परजीवी विशेषकर डीएचएफआर नामक एक एंजाइम पर हमला कर उसकी वृद्धि को रोकता है।

मलेरियारोधी दवाई पिरिमेथामाइन मुख्यत: डीएचईआर पर हमला करती है। अफ्रीका में इस दवाई का मलेरिया परजीवियों पर सामान्य असर पड़ता है।

शोधकर्ताओं ने साबित किया कि ट्राइक्लोजन मलेरिया के उन परजीवियों पर भी कारगर साबित हुआ जो पिरिमेथामाइन से लड़ने में सक्षम थे।

ब्राजील स्थित विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर और मुख लेखक एलिजाबेथ बिल्सलैंड ने साइंटिफिक रिपोर्ट्स नामक एक अखबार से कहा कि रोबोट वैज्ञानिक ईव की खोज कि ट्राइक्लोजन मलेरिया से लड़ने में सक्षम है, के बाद हमें यह उम्मीद जागी है कि इसे विकसित कर एक नई दवाई बनाई जा सकती है।

VIDEO: देखें दुनिया का सबसे बेहतरीन मोटिवेशनल वीडियो….

उन्होंने कहा कि यह एक सुरक्षित यौगिक है और मलेरिया परजीवियों के जीवनचक्र के दो बिंदुओं पर हमला करने की इसकी क्षमता से पता चलता है कि मलेरिया परजीवी के लिए इसका प्रतिरोध करना मुश्किल हो जाएगा।

टूथपेस्ट में ट्राइक्लोजन होने पर यह यकृत में वसा अम्ल को बनाने में सहायक इनोयल रिडक्टेज (ईएनआर) नामक एक एंजाइम को निष्क्रिय कर प्लेग के जीवाणु को बनने से रोकता है।

VIDEO: ग्रैंड मास्टर शिफुजी ने नरेंद्र मोदी के बारे में रहे ये विचार

शोधकर्ताओं ने कहा कि जैसा कि ट्राइक्लोजन ईएनआर और डीएचईआर को सीधे प्रभावित करता है। इसलिए इसका यकृत और रक्त पर भी प्रभाव पड़ने की संभावना है।

VIDEO: सनी लियोन ने अपनी फिल्म के हीरो का करवाया था HIV टेस्ट, जानें उनके बारे में 10 अनसुनी बातें

अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशिया में मलेरिया के कारण प्रतिवर्ष 5 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है।

इस बीमारी से लड़ने के लिए जहां कई प्रकार की दवाइयां मौजूद हैं, तो मलेरिया परजीवियों में भी इन दवाइयों से लड़ने की क्षमता तेजी से बढ़ने लगी है। इससे भविष्य में मलेरिया के लाइलाज होने की आशंका बढ़ गई है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

केजरीवाल के पूर्व मुख्य सचिव आज अदालत में पेश हुए

0
Kejriwal's former chief secretary appeared in court today
Kejriwal’s former chief secretary appeared in court today

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार एवं अन्य शुक्रवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में यहां की एक अदालत में पेश हुए। कुमार दिसंबर 2017 में उनके खिलाफ जारी समन के आधार पर केंद्रीय जांच ब्यूरो के न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष उपस्थित हुए।

1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजेन्द्र कुमार पर अपने पद का दुरुपयोग कर दिल्ली सरकार के 9.5 करोड़ रुपये के ठेके को एक निजी कंपनी इंडेवर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड(ईसीपीएल) को देने का आरोप है।

भ्रष्टाचार के इस मामले में उन्हें चार जुलाई, 2016 को गिरफ्तार किया गया था और 26 जुलाई, 2016 को उन्हें जमानत मिल गई थी।

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल से पहले के इस मामले में सभी आरोपों से इंकार किया है।

मामले के अन्य आरोपियों में इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम इंडिया लिमिटेड(आईसीएसआईएल) के प्रबंध निदेशक आर. एस. कौशिक और पूर्व प्रबंध निदेशक जी.के. नंदा, कुमार के सहयोगी अशोक कुमार, इंडेवर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संदीप कुमार और दिनेश कुमार गुप्ता, वैट विभाग के पूर्व सहायक निदेशक तरुण शर्मा और माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारी जयदेव राठ और मुकेश मेहता के नाम शामिल हैं। ये सभी शुक्रवार को अदालत के समक्ष पेश हुए।

Video: लाइव TV शो में ही हो गयी ऐसी गलती

अदालत ने माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारी जयदेव राठ और मुकेश मेहता को यह देखते हुए जमानत दे दी कि दोनों को मामले की जांच के दौरान गिरफ्तार नहीं किया गया था और जब भी जरूरत पड़ी, उन्होंने जांच में सहयोग किया।

VIDEO: सनी लियोनी के पति भी थे पोर्न स्टार, ऐसे शुरू हुई दोनों की LOVE STORY

अदालत ने दोनों को एक लाख रुपये के निजी मुचलके और उतनी ही राशि की जमानत जमा करने के आदेश दिए और बिना आज्ञा देश नहीं छोड़ने के आदेश दिए।

VIDEO: देख कर आप भी होजाएगे हैरान जब जाने गे रोबोट्स पशु के बारे में

अदालत ने आरोपियों को आरोपपत्र की प्रति मुहैया कराने के सीबीआई को आदेश दिए और इस मामले की अगली सुनवाई 28 फरवरी मुकर्रर कर दी।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE