Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7131 -
होम ब्लॉग पेज 7131

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में 18 और 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने गुरुवार को त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में फरवरी में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की। चुनाव तिथि की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त एके जोति ने कहा कि त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान होगा, जबकि नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को मत डाले जाएंगे। इन राज्यों में केवल एक दिन ही मत डाले जाएंगे।

टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली ने हासिल किए 900 अंक

Virat Kohli Becomes Second Indian Batsman to Reach 900 Mark in ICC Rankings
Virat Kohli Becomes Second Indian Batsman to Reach 900 Mark in ICC Rankings

दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 900 अंक हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। कोहली से पहले टेस्ट रैंकिंग में 900 अंक की उपलब्धि भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने हासिल की थी।

‘भाजपा के 4 साल में लिए गए फैसलों ने बढाया देश का मान’

ajmer by-election 2018 avinash rai khanna addressing bjym meeting in ajmer
ajmer by-election 2018 avinash rai khanna addressing bjym meeting in ajmer

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी में विगत 4 सालों में विकास और देश की आन, बान और शान के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए। देश को पहले ऐसे प्रधानमंत्री मिले जिनके प्रयासों से विदेशों में भारत का मान सम्मान बढ़ा। इन 4 साल में करीबन 190 जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया जिनका का सीधा लाभ जनता को मिला। यह कहना है बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना का। वे उपचुनाव के संदर्भ में गुरुवार को आयोजित भाजयुमो की बैठक को संबोधित कर रहे थे।